कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी : महिला और एक बच्चे की मौत !
रतलाम - भेरू जी का कार्यक्रम करने गये परिजन की ट्राली पलटी । बिलपांक थाना क्षेत्र के ईटावा माताजी व रामपुरिया रोड पर रेलवे फाटक के समीप मान कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई साथ ही 7 लोग घायल हो गए । घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया गया । घायल हुवे लोगो ने बताया कि विनोद भाभार निवासी गाँव सेवरिया के पांच वर्ष के बेटे संदीप भाभर की मान का कार्यक्रम गाँव करमदी में स्थित भेरूजी के यहाँ रखा था । संदीप और उसके माता-पिता, रिश्तेदार आदि 4 मई को ही भेरू जी के परिसर पहुच गये थे । वहां रात में रातजगा कार्यक्रम रखा। शुक्रवार दोपहर में मान उतारने का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद 15 से 20 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर सेवरिया जा रहे थे, तभी रास्ते में ईटावा माताजी-रामपुरिया रोड पर रेलवे फाटक पार करने के बाद शाम करीब पौने छह बजे मोड पर ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। इससे उसमें सवार संदीप की ताईजी दुर्गाबाई पत्नी मोतीलाल भाभर, ढोल बजाने वाले बालक 10 वर्षीय उमंग पुत्र मंगलसिंह, अंदूबा