Posts

Showing posts with the label Ratlam

बजरंग सेना द्वारा पंकज पाटीदार को रतलाम जिला अध्यक्ष नियुक्त किया

Image
भारत सागर न्यूज़/रतलाम। बजरंग सेना द्वारा नियुक्ति की गई जिसमें पंकज पाटीदार को रतलाम जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जो की निवासी रतलाम से है। उनको बधाई राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया जी ने और प्रदेश संगठन महामंत्री अजय पटेल मितवाल जी ने और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजन सिंह जी ठाकुर ने और युवा मोर्चा संभाग अध्यक्ष मोहित जाट ने बधाई दी।

कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी : महिला और एक बच्चे की मौत !

Image
रतलाम - भेरू जी का कार्यक्रम करने गये परिजन की ट्राली पलटी ।    बिलपांक थाना क्षेत्र के ईटावा माताजी व रामपुरिया रोड पर रेलवे फाटक के समीप मान कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई साथ ही 7 लोग घायल हो गए । घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया गया । घायल हुवे लोगो ने बताया कि विनोद भाभार निवासी गाँव सेवरिया के पांच वर्ष के बेटे संदीप भाभर की मान का कार्यक्रम गाँव करमदी में स्थित भेरूजी के यहाँ रखा था । संदीप और उसके माता-पिता, रिश्तेदार आदि 4 मई को ही भेरू जी के परिसर पहुच गये थे ।  वहां रात में रातजगा कार्यक्रम रखा। शुक्रवार दोपहर में मान उतारने का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद 15 से 20 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर सेवरिया जा रहे थे, तभी रास्ते में ईटावा माताजी-रामपुरिया रोड पर रेलवे फाटक पार करने के बाद शाम करीब पौने छह बजे मोड पर ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। इससे उसमें सवार संदीप की ताईजी दुर्गाबाई पत्नी मोतीलाल भाभर, ढोल बजाने वाले बालक 10 वर्षीय उमंग पुत्र मंगलसिंह, अंदूबा

बाइक पर सवार युवक ने घर जा रहे युवक को टक्कर मारी इलाज के समय मौत !

Image
रतलाम - बाजना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 45 साल के युवक की मौत हो गई। सड़क हादसे में युवक ज्यादा घायल हो गया और फिर उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक खेत से  पैदल घर जा रहा था। एक अन्य घटना में सालाखेड़ी चौकी के अंतर्गत बीती रात अज्ञात बदमाश ट्रैक्टर-ट्राली चुरा कर ले उड़े। ये ट्रैक्टर-ट्राली ठेकेदार की निर्माण साइट पर खड़ी थी। बाजना थाने के एएसआई केएल रजक ने कहा कि घटना 18 मार्च को रात के 8 बजे की है। गड़ीकटारकला निवासी शंकर पिता दित्या डोडियार शनिवार को शाम को खेत पर गया था। खेत से रात को पैदल घर लौट रहा था कि आंबा घाटा के पास अज्ञात बाइक पर सवार युवक ने उसे टक्कर मर दी। वहा के आसपास के लोगो जेसे पता चला तो पहले उसे बाजना ले जाया गया फिर घयल युवक को जिला अस्पताल रैफर किया गया। रात दस बजे शंकर की इलाज के दोरान मौत हो गई। रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।  इस खबर को पढ़े -  पावागढ़ से दर्शन करके लौट रहे तीर्थयात्रियों का वाहन ट्रक से टकराया, 2 की मौत !

जावरा में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर दस लाख रुपये की धोखाधड़ी !

Image
रतलाम - जा वरा नगर में एक बुजुर्ग के साथ उनके घर पर एक कंपनी का मोबाइल टावर लगाने के नाम पर करीब दस लाख रुपये की धोखेबाजी करने का मामला सामने आया है। धोखेबाजों का पता नहीं चला है,। जावरा शहर पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी की घटना 67 वर्षीय मोइज हुसैन पुत्र इब्राहिम नंबरदार बोहरा निवासी जनता कालोनी जावरा के साथ हुई है। मोइज ने बताया कि 26 दिसंबर 2022 को उनके मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति ने काल कर कहा था कि वह दिल्ली से बोल रहा है व मोबाइल कंपनी से बात कर रहा है,  उसने कहा कि आपके घर पर मोबाइल टावर लगाना चाहते हैं। इसके लिए आपको 25 लाख रुपये जमीन के व 25 हजार रुपये महीना किराया दिया जाएगा। इसके लिए 15 वर्ष का एग्रीमेंटच करेंगे। बाकी जानकारी बाद में देंगे। वे टावर लगवाने के लिए तैयार हो गए।  कुछ समय बाद पुन: इय व्यक्ति ने फोन कर कहा कि टावर लगाने के लिए एक लाइसेंस बनवाना होगा, जिसके लिए 10 हजार 560 रुपये आरटीजीएस करना होंगे। सामने वाले ने बैंक खाता नम्बर दिया। उन्होंने उसे रुपये आरटीजीएस कर दिए। करीब 20 दिन बाद 16 जनवरी 2023 को पुन: इस व्यक्ति ने काल

रतलाम दिव्यागों ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली रैली !

Image
रतलाम - विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांगों द्वारा राघोगढ़ से गुना तक निकाली जा रही पैदल यात्रा के समर्थन में रतलाम में भी दिव्यांगों ने सोमवार को बरबड़ से दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा निकाली। वाहन रैली के रूप में वे विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे, जहां नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम 16 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा को सौंपा। मध्य प्रदेश विकलांक संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में दिव्यांग दोपहर करीब 12 बजे बरबड़ हनुमान मंदिर परिसर क्षेत्र में एकत्र हुए। वहां से उन्होंने वाहन रैली निकाली। दिव्यांग अपने दोपहिया वाहनों व ट्रायसिकलों से दोपहर करीब डेढ़ बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे व मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष राजेश परमार व अन्य पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन संघ की प्रदेश महासचिव किरण पाटीदार ने किया। पाटीदार ने बताया कि उनकी मुख्य मांग दिव्यांगों की मासिक पेंशन 600 रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाए। आवासहीन दिव्यांगों को आवास उपलब्ध कराए जाए। सभी विभागों में दिव्यांगों के रिक्त पदों को बैकलाग भर्ती के माध्यम से शीघ्र भरा जाए।

आग लगने से आबकारी विभाग के कार्यालय में रखे कंप्यूटर दस्तावेज जले !

Image
रतलाम -  शहर में स्टेशन रोड थाना  क्षेत्र के  महलवाड़ा  परिसर में स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय में आग लग गई ।  वहा उपस्थित लोगो ने  फायर  ब्रिगेड वालो को बुलवाया गया ।   फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल लेकर पहुंचे  और आग को बुझाई गई, पर फायर ब्रिगेड वाले पहुचे तब तक कार्यालय में आग फैल गई थी और काफी नुकसान भी हो गया ।  कार्यालय में लगी आग के कारण पांच कंप्यूटर, दस्तावेज और अन्य सामान जल चुका था ।   आग कैसे लगी इस बात का पता नही लग पाया है , लेकिन जानकारी के अनुसार आग शोर्ट सर्किट से लगी है ।   महलवाड़ा परिसर में रंजिश विलास पैलेस भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय के हाल में रविवार शाम अचानक आग लग गई। आग ने वहां रखे कम्प्यूटरों, दस्तेवाजों व अन्य सामानों को अपनी चपेट में ले लिया और धुआं ही धुआं हो गया। हाल से धुआं निकलते देख वहां ड्यूटी पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी कुछ ही देर में वहां पहुंचे । आग कि वजह से धुआ निकलते देख वहा उपस्थित  ड्यूटी पर चतुर्थ  श्रे णी

रतलाम के पास बांसवाड़ा हाईवे पर चलती कार में आग लगी, बड़ा हादसा टला !

Image
रतलाम -  बांसवाड़ा हाईवे पर धामनोद से करीब एक किलोमीटर दूर निर्माणीधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे सर्कल के पास चलती कार में आग लग गई। चालक ने कार किनारे खड़ी की और तत्काल कार से उतरकर अपने स्वजन को भी उतारकर दूर चले गए। कुछ ही देर में आग से ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। इसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी।  जानकारी के अनुसार सैलाना उप जेल में पदस्थ आरक्षक कपिल परमार अपनी पत्नी आरती को रतलाम के अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के ल‍िए ले जा रहे थे।वे कार (एमपी-09/डब्लयूए-1777) में गुरुवार दोपहर पत्नी आरती व सास माया परिहार को लेकर धामनोद से रतलाम जा रहे थे। तभी निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे सर्कल के पास शार्ट सर्किट होने से कार से धुआं निकलने लगा।कपिल ने तत्काल समझदारी का परिचय देते हुए हिम्मत से काम लिया और कार को सड़क किनारे रोका। इसके बाद वे, उनकी पत्नी व सास कार से उतरकर दूर जाकर खड़े हो गए।देखते-देखते कार में आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें निकलने लगीं। सूचना मिलने पर धामनोद नगर परिषद के कर्मचारी दमकल

होली खेलने गये बहन के घर दो भाई और उनकी बहन जीजाजी की तालाब में डूबने से मौत !

Image
रतलाम - जहा सब होली मना रहे थे। वही एक परिवार के चार लोगो की मौत हो गई। रतलाम जिले से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम देलानपुर के पास जामथुन पर एक स्कूल के पास तालाब में डूबने से 4 लोगो की मौत हो गई, जिसमे एक युवक उसकी पत्नी व पत्नी के दो छोटे भाइयो की मौत हो गई। धुलेंडी के दिन दो परिवार के चार लोगों की मौत से ग्राम ईसरथुनी व ग्राम डेलनपुर में गमगीन माहौल हो गया।बुधवार को सुबह 11 बजे होली खेलते - खेलते 12 वर्षीय लड्डू उर्फ़ लखन देवड़ा पुत्र सुखराम देवदा निवासी ग्राम डेलनपुर व उसका छोटा भाई 10 वर्षीय किशोर देवदा तालाब के पास गए थे। इनमें से किसी एक का पैर फिसलने व वह तालाब में गिर गया। दूसरा शोर मचाते हुवे उसे बचाने तालाब में गया तो वह भी पानी मे डूबने लगा। इसी बीच उनकी बहन 22 वर्षीय रूपा पत्नी विनोद कटारा निवासी ग्राम ईसरथुनी भाइयो को बचाने तालाब में उतरी तो वह भी डूब गई। इसी बीच तीनों को बचाने रूपा का पति 28 वर्षीय विनोद कटारा पुत्र नगजी कटारा निवासी ग्राम ईसरथुनी तालाब में कूदा। उसने तीनों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह भी डूब गया। खबर फैलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब के पास प

टूटा मकान ढहने से महिला दबी तो बुलडोजर से तोड़ने पड़े 17 घर, मंजूरी अटकने से काम बंद !

Image
रतलाम -  लगभग डेढ़ साल से बंद पड़े सुभाष नगर फ्लाईओवर के काम के चलते रविवार को बड़ी दुर्घटना टल गई। दरअसल ब्रिज के कारण 108 मकान और दुकान वाले प्रभावित हो रहे हैं, जिन्हें प्रशासन दो साल पहले ही लगभग 12.50 करोड़ रुपए का मुआवजा दे चुका है। बावजूद कई प्रभावित मकान नहीं छोड़ रहे थे। कुछ ने शुरुआत में थोड़ा बहुत तोड़ लिया था, उसके बाद काम बंद उसी अधूरे टूटे मकान में रह रहे थे। सुभाष नगर का ऐसा ही एक मकान रविवार सुबह लगभग 4 बजे ढह गया। इसकी पहली मंजिल डेढ़ साल पहले ही तोड़ दी थी, जिसका मलबा छत पर पड़ा था। इसके बोझ से रात में छत ढह गई, जिससे भूरि नायक नामक महिला दब गई। आसपास के रहवासियों ने लगभग डेढ़ घंटे की मेहनत से उसे निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी लगने पर एसडीएम संजीव पांडे, सेतु निगम एसडीओ रघुनाथ सूर्यवंशी, निगम इंजीनियर राजेश पाटीदार, बृजेश कुशवाह समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। आधे टूटे मकान देखकर बड़े हादसे की आशंका हुई तो तत्काल बुलडोजर बुलाकर चला दिया। शाम 4 बजे तक चली कार्रवाई में सारे 17 मकान तोड़कर गिरा दिए गए थे। बावजूद इसके ब्रिज का काम आगे बढ़ने वाला नहीं क्योंकि दो स

रतलाम में सर्वोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, अग्निशमन यंत्र से बुझाई !

Image
रतलाम -  अहमदाबाद से जम्मूतवी जा रही सर्वोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में शनिवार रात आग लग गई। हादसा नागदा जंक्शन से कोटा के बीच हुआ। मौके पर मौजूद लोगों, यात्रियों की सहायता से रेलकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आगजनी में किसी भी यात्री या सामान को नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी के अनुसार शनिवार रात ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-2 में पहियों के समीप आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही ट्रेन को रास्ते में ही रोक दिया गया। पहिये गर्म होने व आग लगने से यात्री भी घबरा गए और सामान लेकर बाहर उतरे। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से जैसे-तैसे आग बुझाई। इस खबर को भी पढ़े -  ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा, नसरुल्लागंज में सबसे कम बारिश हुई !

होटल में रुके व्यक्ति की मौत पुलिस द्वारा परिवार को बताया गया !

Image
रतलाम के होटल में रुके व्यक्ति का शव मिला ।  होटल का स्टाफ रूम में गया तो उन्होंने देखा कि होटल में रुका व्यक्ति का शव फर्श पर गिरा हुआ था ।  जैसे ही स्टाफ ने देखा तो पुलिस को सुचना दी इसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है ।  पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक का का नाम रविन्द्र कुमार (45) है।चोखनी, एमजी रोड इंदौर के रहने वाले हैं।रविंद्र आरओ लगाने का कार्य करते थे। 27 फरवरी को रतलाम आकर होटल अरनव में रुके थे। बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। कमरा नंबर 105 से शराब की बोतलें और सिगरेट के टुकड़े भी मिले हैं। रात‎ 8 बजे होटल के स्टाफ ने चेक आउट‎ के बारे में पूछने के लिए रवींद्र कुमार‎ को कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद‎ मिला। स्टाफ के कर्मचारी रूम‎ पर पहुंचा। अंदर देखते ही कर्मचारी के‎ होश उड़ गए। रवींद्र कुमार पलंग से‎ नीचे जमीन पर पड़े हुए थे। सूचना‎ पर जीआरपी थाना पुलिस पहुंची।‎ परिजन को सूचना दी है।मृतक व्यक्ति का फ़ोन बंद था ।  पुलिस ने फ़ोन चार्ज चालू किया तो मृतक के घर उनकी माँ का फ़ोन आया । इस पर‎ पुलिस

गांव के मुखिया को क्यों बैठाया उल्टे मुंह गधे पर ?

Image
     गांव के मुखिया को क्यों बैठाया उल्टे मुंह गधे पर ? रतलाम । मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में अभी तक पूर्व वर्षों के अनुसार बारिश नही हुई है। वहीं बारिश होने की कामना के लिए अलग- अलग स्थानों पर अलग-अलग टोटके किये जा रहे हैं। कहीं बाग रसोई तो कहीं कुछ अनोखे रीति रिवाज। बात की जाए रतलाम की तो यहां जिले के जावरा में  गांव सरसी में जहां बारिश के लिए अजीबो- गरीब -टोटके का सहारा लिया जा रहा है इतना ही नहीं भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए तमाम जतन किए जा रहे हैं।  दरअसल रतलाम जिले में सोयाबीन की बुआई के बाद मानसून की बेरुखी से परेशान ग्रामीणों ने अब टोटकों का सहारा लेना शुरू कर दिया है ? रतलाम जिले के गांव सरसी में बारिश के लिए ग्रामीणों ने गांव के सरपंच एवं गांव के मुखिया को गधे पर बैठाकर घुमाया ।  ग्रामीण क्षेत्रों में मान्यता है कि बारिश नहीं होने पर इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए गांव के मुखिया द्वारा गधे की सवारी कर देवी देवताओं का पूजन करने से अच्छी बारिश होती है गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश चत्तर एवं मुखिया विनोद पटेल को गधे की सवारी कराई गई । यह सवारी ढोल धमाके के साथ निकली इस