किसानों द्वारा भरे गये एक लाख 80 हजार आवेदन
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जय किसान ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा में बताया गया कि जिले में ऋण माफी हेतु हरे, सफेद व गुलाबी रंग सहित कुल मिलाकर एक लाख 80 हजार आवेदन भरे गये हैं। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने किसानों से प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर एन्ट्री कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने विकासखण्ड वार किसानों से प्राप्त आवेदनों के ऑनलाइन एन्ट्री की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उप संचालक कृषि को निर्देश दिये कि आवेदनों की ऑनलाइन एन्ट्री समय सीमा में पूर्ण करने के लिए जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित करें। बैठक में राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा आरआरबी द्वारा किसानों के ऋण खातों में आधार सीडिंग की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने एलडीएम को आधार सीडिंग कार्य जल्दी पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग न हो पाने के कारण कोई भी किसान योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार दिनांक 22 फरवरी 2019 से किसानों