Posts

Showing posts from January, 2019

किसानों द्वारा भरे गये एक लाख 80 हजार आवेदन

देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जय किसान ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा में बताया गया कि जिले में ऋण माफी हेतु हरे, सफेद व गुलाबी रंग सहित कुल मिलाकर एक लाख 80 हजार आवेदन भरे गये हैं। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने किसानों से प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर एन्ट्री कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने विकासखण्ड वार किसानों से प्राप्त आवेदनों के ऑनलाइन एन्ट्री की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उप संचालक कृषि को निर्देश दिये कि आवेदनों की ऑनलाइन एन्ट्री समय सीमा में पूर्ण करने के लिए जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित करें। बैठक में राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा आरआरबी द्वारा किसानों के ऋण खातों में आधार सीडिंग की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने एलडीएम को आधार सीडिंग कार्य जल्दी पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग न हो पाने के कारण कोई भी किसान योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार दिनांक 22 फरवरी 2019 से किसानों

गुमशुदा युवती का पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस पर उतारा गुस्सा, रोड जाम किया, टायरों में लगाई आग

Image
• बड़वानी शहर के देवीसिंह मार्ग स्थित एक युवती 12 दिन पहले घर से बिना बताए कही चली गई थी, जिसका अब तक कोई पता नहीं चला सका है। युवती के परिजनों ने 18 जनवरी को युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती का अब तक पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस पर गुस्सा निकला और सोमवार को देवीसिंह मार्ग पर करीब एक घंटे चक्काजाम किया। टायरों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा होता देख बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। टीआई राजेश यादव ने युवती को जल्द तलाशने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ और रोड से महिलाएं उठी। जानकारी के अनुसार 12 दिन पहले युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के विरोध में युवती के परिजनों ने विरोध जताते हुए सोमवार शाम करीब 3 बजे रोड पर हंगामा करना शुरू कर दियाइन्हें शांत करने पहुंची पुलिस के साथ ही धक्कामुक्की हुई। जैसे-तैसे परिजनों को शांत किया गया। मामला शांत होने के बाद महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गई। जो करीब एक घंटे बैठी रही। मामले की जानकारी लगते ही समाज के वरिष्ठ लोग पहुंचे और पुलिस ने अब तक क्या-क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी देने के बाद महिलाएं स

3 गिलास में भरा था जहर, मां-बेटे रोए तो बच गया मुखिया

खंडवा। पंजाब कॉलोनी में कर्ज से परेशान मां-बेटे ने जहर पी लियाप्रारंभिक पुलिस जांच में आत्महत्या के ये कारण सामने आए हैं। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैपंजाब कॉलोनी में मां-बेटे के साथ परिवार के मुखिया ने भी मरने की तैयारी की थी, लेकिन उसके जहर से भरा गिलास उठाते ही मां-बेटे रो पड़े। परिवार के मुखिया बाथरूम में चले गए और इसी बीच मां-बेटे ने जहर पी लिया। जसवाड़ी रोड की पंजाब कॉलोनी में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया। फुटवेयर व्यवसायी की पत्नी और बेटे ने सोमवार को जहर पी कर जान दे दी। दोनों ने दोपहर में घर के अंदर जहर पीया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों की मौत हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के पंजाब कॉलोनी की है। प्रारंभिक जांच में कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा मामला जांच में लिया गया। सोमवार दोपहर पंजाब कॉलोनी में फटवेयर व्यवसायी कमलजीत सिंह कौर की पत्नी और बेटे के जहर पी लेने की घटना से हड़कंप मच गया। दोपहर में घर पर कमलजीत सिंह अपनी पत्नी अरविंदर कौर सचदेव (45) और पुत्र जगप्रीतसिंह कौर सच

20 हजार से ज्यादा किसानों के खाते आधार से लिंक नहीं

Image
खरगोन। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर किसानों की मुश्किलें दूर होने के बजाय उल्टे बढ़ रही हैजिन किसानों के खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं है उनको बैंक से आधार केंद्र तक के चक्कर काटना पड़ रहे हैंकिसानों के नाम सोसायटियों में अलग है तो आधार कार्ड में अलगखाते व आधार कार्ड में नाम अलग- अलग होने से किसान प्रक्रिया पूरी करने में जूझ रहे हैं। ऑनलाइन के बाद 5 फरवरी तक ऑफलाइन आवेदन सोसायटी, बैंक या स्थानीय निकाय में जमा करना जरूरी हैप्रक्रिया पूरी न होने पर ऋण माफी योजना का लाभ मिलने में संदेह है। जिले में योजना में 1.81 लाख से ज्यादा किसानों ने हरे, सफेद और गुलाबी आवेदन जमा किए हैं। इसमें 20 हजार से ज्यादा आवेदनों का आधार लिंकअप नहीं है। ऐसे किसान कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। किसानों ने कहा कि ऋण माफी योजना में कई परेशानी आ रही है। ऐसे में लगता है कि लाभ मिलेगा या नहीं। सोमवार को कई किसान पंजाब नेशनल बैंक, डीडीए कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने समस्याएं रखी। इसके बाद किसान विधायक रवि जोशी से मिले। विधायक ने अफसरों से चर्चाकर तीन दिन का आश्वासन दिया है। विधायक

छले जाने हेतु अभिशप्त हैं किसान

Image
राजू पाण्डेय अर्थव्यवस्थाओं के आकलन की वर्तमान विधियों के अनुसार कृषि क्षेत्र की जीडीपी में घटती हिस्सेदारी विकसित अर्थव्यवस्था का द्योतक है। यह कहा जाता है कि ऐसा नहीं है कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं में कृषि क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो जाता है बल्कि उद्योग, निर्माण और सेवा क्षेत्र में तीव्र गति से उन्नति होने के कारण कृषि क्षेत्र की भागीदारी जीडीपी में कम हो जाती है। स्वतंत्रता प्राप्ति के समय कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी जीडीपी में 50 प्रतिशत थी जो वर्तमान में घटकर 17.32 प्रतिशत रह गई है। जबकि अब औद्योगिक क्षेत्र की हिस्सेदारी 29.02 प्रतिशत है। आज जीडीपी में सर्वाधिक 53.66 प्रतिशत योगदान सेवा क्षेत्र का है। आर्थिक विकास के इस मॉडल को कृषि और ग्रामीण विकास विरोधी तथा बेरोजगारी बढ़ाने वाला कहने का साहस हममें से शायद किसी के पास नहीं जब से हिंदी पट्टी के तीन राज्यों-छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हुआ है और इसके लिए किसानों में व्याप्त असंतोष तथा गुस्से को एक प्रमुख कारण माना गया है तब से किसानों की समस्याओं के प्रति राजनीतिक दल न केवल गंभीर हुए हैं बल्कि पहली बार किसान

राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं

Image
कहा जाता है कि राजनीति में कोई किसी का सगा नही होता । देवास के नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान भी अंततः राजनीति की भेंट चढ़ ही गये । कांग्रेस नेताओं की आँख की किरकिरी बन रहे चौहान की देवास निगम से तुरंत निगम स तुरत बिदाई का आदेश आया है । मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में आहूत मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक में शिकायत के बाद मुख्यमंत्री के आदेश के बाद चौहान की देवास से रवानगी हो गई है और उन्हें भोपाल में सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ किया गया है। चौहान लम्बे समय से कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर थे और इस बिदाई को देवास में कांग्रेस के पर्व महापौर जयसिंह ठाकर से उनके कछ माह पहले हुए विवाद से भी जोड़ा जा रहा है जिसके चलते आयुक्त द्वारा जयसिंह ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की नौबत आई थी । सिंहस्थ में उनकी पदस्थापना के समय कथित रूप से भ्रष्टाचार की शिकायतों की भी चर्चा सामने आई है । हालांकि चौहान की शैली हालांकि चौहान की शैली से वे लोग तो नाखुश थे जिनके हित प्रभावित हो रहे थे मगर शहर में उनके काम करने के तरीके और शहर की सूरत बदलने के उनके अथक प्रयासों की तारीफ करने वाले भी कम

एक कदम आगे राहुल

Image
देश की राजनीति में गरीब और गरीबी एक बार फिर हाशिए से उठकर मुख्यधारा में दिखने लगे हैं। यूं हिंदुस्तान जैसे देश में गरीबों को देखने के लिए किसी खास चश्मे की जरूरत नहीं होती। अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक को जाति, धर्म के संदर्भो से अलग हटकर समझें तो अमीर अल्पसंख्यक 27 मंजिला महलनुमा निवासों में बसते हैं और बहुसंख्यक गरीब हर गली, हर मोड़, हर नुक्कड़, हर चौराहे पर जिंदा रहने के लिए संघर्ष करते देखे जा सकते हैं। आंकड़े भले ही कुछ भी कहें, लेकिन सामने यही नजर आता है कि हिंदुस्तान की आजादी के साल जैसे-जैसे बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सुविधाविहीन आबादी भी बढ़ती जा रही है। भोजन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन हर क्षेत्र में जनसंख्या का बड़ा तबका बड़ी मुश्किलों से या तो अपना हक प्राप्त कर रहा है, या फिर इन अधिकारों से वंचित ही रह जा रहा है। इस वंचना को ही राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र में प्रमुखता से स्थान देते हैं और इनके आधार पर चुनावी बाजियां जीतते हैं। 1971 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, कांग्रेस को तब आम चुनावों में 518 में से 352 सीटों पर जीत मिली थी। इस नारे का प्रयोग 5 वीं पंच

शहर का सबसे पुराना विद्यालय श्री नारायण विद्या मंदिर क्रं. 1 आज भी सुविधाओ से वंचित

Image
देवास  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 विभिन्न समस्याओ को पूर्ण करने की मांग को लेकर मंगलवार को प्राचार्य आरएस जर्दा को प्राचार्य कक्ष मे ज्ञापन सौंपा। अभाविप विद्यालय अध्यक्ष अनुज प्रजापति एवं मंत्री दिलीप नायक राज ने बताया कि हमारा विद्यालय शहर का सबसे पुराना विद्यालय है, लेकिन उसके बावजूद भी विद्यार्थियो को यहां पर पर्याप्त सुविधाएं नही मिल रही है। विद्यालय में छात्रो के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था नही है, कम्प्यूटर ट्रेनिंग के लिए शिक्षक व कम्प्यूटर उपलब्ध नही है, विद्यालय मे सीसीटीवी केमरे नही लगे है, कैमरे न होने के कारण कभी भी आसामाजिक तत्व विद्यालय को क्षति पहुंचा सकते है, आए दिन विद्यालय से सामान चोरी होता रहता है। विद्यालय मे पीछे की तरफ स्थित मैदान मे पीने के पानी की व्यवस्था नही है। विद्यालय के विद्यार्थी दिवसीय खेलकूद की गतिविधियो से पूरी तरह वंचित रहते है, एक ओर तो सरकार खेलकूद को बढ़ावा दे रही है और नं. 1 विद्यालय मे कई वर्षों से बच्चो के लिए खेलकूद की व्यवस्था नही है और ना ही खेलकूद के शिक्षक है। स्वच्छ भारत अभियान के लिए सर्वत्र साफ-सफाई की

शहीदो की प्रतिमाओ को क्षतिग्रस्त करने वाले आसामाजिक तत्वो पर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

Image
देवास। शहीदो की प्रतिमाओ को क्षतिग्रस्त करने वाले आसामाजिक तत्वो पर कार्यवाही की मांग को लेकर युवा भगतसिंह क्लब ने सोमवार को सिटी कोतवाली टीआई को पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। उक्त जानकारी देते हुए संयोजक अशोक कहार, सह संयोजक दीपेश कहार एवं अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि विगत दिनो स्टेशन रोड़ स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान पर लगी महापुरूष राजगुरू की प्रतिमा को आसामाजिक तत्वो ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिस पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। शहर मे आसामाजिक तत्वो द्वारा शहीदो की प्रतिमाओ से की जा रही छेड़छाड़ की वारदाते बढ़ती जा रही है। कुछ दिनो पहले भी इसी उद्यान मे लगी शहीद भगतसिंह की प्रतिमा की केप व सुखदेव की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया था, जिस पर भी कोई कार्यवाही नही गई और ना ही आरोपी को आज तक पकड़ा गयास्थानीय चौराहे पर सीसीटीवी केमरे लगे होने के बावजूद भी आसामाजिक तत्वो द्वारा इस तरह के कृत्य को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। विगत महीनो से इस प्रकार की वारदाते बढ़ने लगी है। युवा भगतसिंह क्लब ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि ऐसे आसामाजिक तत्वो को जल्द गिर

ऋण माफी योजना में प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

राजस्व लोक अदालत की तैयारियां सनिश्चित की जाएं- कलेक्टर डॉ. पाण्डेय देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा संबंधी लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए किसानों से ऑफ लाइन प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन एंट्री किए जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 26 जनवरी से आयोजित चरणबद्ध ग्रामसभाओं में फसल ऋण माफी योजना में चिंहित पात्र किसानों की सूचियों के वाचन की समीक्षा की तथा छुट किसानों से आवेदन भरने के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे जनपदों के निर्देशित किया कि वे जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री में तेजी लाएं। उन्होंने 50 हजार आवेदन आज ही ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए। बैठक में आधार सीडिंग कार्य की भी समीक्षा की तथा एलडीएम को आधार सीडिंग कार्य 22 फरवरी से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि आधार सीडिंग के अभाव में कोई पात्र किसान लाभ से वं

महिला सशक्तीकरण राष्ट्र के स्वर्णिम भविष्य का नया सूत्र है

Image
देवास। महिला सशक्तीकरण केवल एक नारा नहीं, अपितु यह तो आज की नारी के जीवन में आत्मविश्वास, आत्मसम्मान तथा आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की एक क्रांति है। पहले कहा जाता था कि प्रत्येक सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है किंतु अब यह परिभाषा बदल गई है। अब कहा जाने लगा है कि प्रत्येक सफल कार्य के पीछे एक महिला का हाथ होता है। अब महिला सशक्तिकरण राष्ट्र के स्वर्णिम भविष्य का नया सूत्र है। विकास का अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां महिलाओं ने अपनी योग्यता का परचम न लहराया हो। शासकीय महारानी चिमनाबाई कन्या उमावि में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी आकांक्षा बिछोटे ने उपस्थित छात्राओं को गांव की बेटी, किशोरी बालिका शक्ति योजना, लालिमा योजना सहित शासन की सभी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उद्योगपति व न्यू चिल्ड्रेन होम स्कूल की संचालिका डॉ. सुषमा अरोरा ने छात्राओं से आग्रह किया कि वो इतनी योग्यता प्राप्त कर लें कि अपने भाग्य की निर्माता स्वयं बन सकें। साहस और सूझबूझ से जीवन की प्रत्येक कठिनाई पर विजय प्राप्त की जा सकती ह

ट्रेफिक अमला कर रहा है कैलादेवी चौराहे पर बड़े हादसे का इंतजार

देवास। देवास का कैलादेवी चौराहा हादसों का चौराहा बनता जा रहा है कैलादेवी चौराहे पर पिछले एक माह से अधिक समय से नालों,पुलियाओं और सर्विस रोड निर्माण के चलते यातायात इस कदर अस्त व्यस्त है कि राहगिरों का निकलना मुश्किल है । इस रोड के दोनों तरफ दर्जनों कालोनियां बसी है उनके यातायात का दबाव, उसपर इन्दौर,देवास के एबी रोड के यातायात का दबाव तो अपनी जगह है ही यहाँ स्थित शराब दुकान के कारण और आसपास बनी व्यवसायिक इमारतों के कारण इस चौराहे पर लोगों और वाहनों की हर समय मारामारी बनी रहती है। इस चौराहे पर न तो यातायात नियंत्रक ट्रेफिक सिपाही नजर आते है और न ही कोई बेरीकेट्स लगे है । ट्रेफिक के शहर में चल रहे प्रयोगों के चलते अभी पिछले दो तीन दिनों से इस चौराहे को बंद कर जवाहरनगर चौराहे को चालू किया गया है । कहने को यहाँ पुलिस चौकी भी है मगर अधिकांश समय वो खाली ही नजर आती है । इधर मिश्रीलाल मेन रोड पर भी यातायात का दबाव और रोड पर पार्क किये गये वाहनों से आये दिन लोग एक दूसरे से उलझते नजर आते है । इस चौराहे पर ट्रेफिक सिग्नल बेहद जरूरी हो गया है साथ ही त्वरित कदम के रूप में ट्रेफिक जवान की तैनाती और

लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया ध्वजारोहण

Image
जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस देवास जिले में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गयाराष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया गयास्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गईं तथा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। ___मुख्य अतिथि व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने विशेष रूप से सुसज्जित सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा भी उनके साथ थे। परेड के निरीक्षण उपरांत मुख्य अतिथि व मंत्री श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत परेड कमांडर श्री जगदीश पाटिल के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट में एसएएफ 32वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होम गार्ड, एनसीसी की सीनियर व जूनियर विंग, रेडक्रास स्काउ

अगर वेटी ही नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे, इसलिए भ्रूण हत्या नहीं होने दें

Image
  बड़वानी। शहर के लखन नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आंगनवाड़ी के बालिकाओं के साथ आदर्श महिला मंडल स्कूल की बालिकाएं शामिल हुई। बालिकाओं की माताओं को अभियान की जानकारी देकर उनकी पूरी पढ़ाई करवाने की बात कही गई। आंगनवाड़ी परिसर से कॉलोनी में विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार के निर्देश पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें किशोरी बालिकाओं एवं अधिकारी दुर्गा गुप्ता ने महिलाओं से कहा बेटियों को अवश्य शिक्षित करें। जिससे उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। बेटा तो एक ही परिवार का सहारा होता है लेकिन बेटी दो घरों को संवारती है। मायके में माता-पिता और भाई- बहनों का सहारा होती है। ससुराल में सांस-ससुर और पति का सहारा बनती है। बेटी दोनों घरों की शान बनती है। भ्रूण हत्या कहीं पर भी ही पर भी नहीं होने दें। अगर बेटी को मार देंगे तो बहू कहां से लाएंगे। गर्भपात का कोई मामला सामने आए तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को तुरंत इसकी सूचना दें। बेटियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। जिससे की वह परिवार के साथ देश का नाम रोशन क

लोककला की आकतियों से सजा नजर आएगा खंडवा जंक्शन

खंडवा। मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण खंडवा जंक्शन से गुजरने वाले यात्री अब निमाड़ की संस्कृति और कला से परिचित हो सकेंगे। इसके लिए स्टेशन परिसर की दीवारों पर लोककला से जुड़ी आकृतियां बनाई जा रही हैं। यहां लोकचित्रों के साथ गणगौर, सांझाफूली और जिरौती के चित्र भी नजर आएंगे। खंडवा जंक्शन से रोजाना लगभग 100 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें 20 हजार से अधिक लोग गुजरते हैं। अब ये यात्री खंडवा सहित निमाड़ की संस्कृति से परिचित हो सकेंगे। रेलवे के सिविल विभाग ने स्टेशन की दीवारों पर लोकचित्र बनवाने की शुरुआत की है। चित्रकार बैजनाथ सराफ यहां दीवारों पर चित्र उकेर रहे हैं। सबसे पहले यहां लोककलाओं को दर्शाया जा रहा है। इसके बाद यहां गणगौर, सांझाफूली और जिरौती के चित्र भी बनाए जाएंगे। पहले चरण में प्लेटफॉर्म की दीवारों पर चित्र बनाए जाएंगे। इसके बाद जंक्शन के मुख्य द्वार के पास चित्र उकेरेंगे। चित्रकार सराफ ने कहा कि लोकचित्रों के बाद निमाड़ की बहू कहां तीर्थनगरी और पर्यटन केंद्रों के चित्र भी दीवारों पर बनाए जाएंगे। इसमें मां नर्मदा के तट पर बसे ओंकारेश्वर तीर्थक्षेत्र और महेश्वर के किले को चित्रों के माध्यम

जिला अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में ताला, डेढ़ माह में 3 लोग आए चपेट में, 1 की मौत 

Image
खरगोन। जिले में स्वाइन फ्लू की दस्तक फिर से शुरू हो गई है। डेढ़ माह में तीन लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। जबकि एक व्यक्ति इलाज से ठीक हो गया। ताजा मामला अब जिले के महेश्वर का सामने आया है। इसमें 30 वर्षीय महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। वह पांच दिन से बीमार थी। परिजन उसे धामनोद अस्पताल ले गए थे। यहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया। महिला अस्पताल पहुंचे तो कोई डॉक्टर नहीं मिला। परिजनों महिला को निजी अस्पताल ले गए। परिजनों ने बताया सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। शरीर में जकड़न थी। स्थानीय डॉक्टर ने स्वाइन फ्लू के लक्षण बताए। इसके बाद मंगलवार को धामनोद अस्पताल गए। यहां भी डॉक्टरों ने लक्षण माने। इसके बाद खरगोन में निजी डॉक्टर ने स्वाइन फ्लू के लक्षण बताए। शुरुआती इलाज किया है। जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू के बनाए वार्ड में ताला लगा रहता है। नोडल अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने बताया इस साल दो लोगों में पॉजिटिव मिला है। इसमें एक लेवल-फोर बुजुर्ग की मौत हुई है। जबकि 10 से ज्यादा संदिग्ध मामले भी आए हैं। वह पॉजिटिव नहीं आए। नागझिरी के 60 वर्

जमाने भर में मिलते है आशिक कई, जमाने भर में मिलते है आशिक कई, मगर मेरे वतन से खुबसूरत कोई सनम नहीं है...

26 जनवरी हम सभी देशवाशियों के लिए बहुत ही पवित्र पर्व है जो हमें याद दिलाता है कि हम सब विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र देश के नागरिक हैं और स्वतंत्र हैं. गणतंत्र अथवा प्रजातंत्र का मतलब जिसमें राजकीय सुविधाओं के लिए सब सामान है। हम सब स्वतंत्र रहना चाहते हैं, प्रजातंत्र चाहते हैं. लेकिन यह प्रजातंत्र और स्वतंत्रता बहुत ही कठिन परिश्रम के बाद मिला है। भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की कई वर्षों के संघर्ष, कड़ी मेहनत और कई जीवन न्योछावर करने के बाद भारत को 15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिली. स्वतंत्रता के ढाई वर्ष बाद भारत सरकार ने स्वयं का सविधान लागु किया और भारत को एक प्रजातात्रिक गणतंत्र घोषित किया।  15 अगस्त 1947 में स्वतंत्रता मिलने के बाद संविधान सभा की घोषणा हुई और इसके लिए 9 दिसम्बर 1947 से कार्य आरम्भ कर दिया गया था. भारत के राज्यों की सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा संविधान सभा के सदस्य चुने गए थे. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीमराव आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे. संविधान निर्माण में कुल 22 समितीयां थी, जिसमें प्रारू

बने रहना होगा जिम्मेदार नागरिक

Image
एक गीत बहुत प्रचलित है - देश हमे देता है सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखें । हम सब घर परिवार समाज और देश से जुड़े है और इन सबके प्रति जिम्मेदार भी है। भले हमारी प्राथमिकताओं में घर परिवार पहले है मगर समाज और देश के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी कम नही है । एक नागरिक के रूप में हम अपने आसपास, और समाज में चल रही गतिविधियों को अनदेखा कर उनसे अनजान नही बने रह सकते । जिम्मेदारियों का निर्वहन और कानून का पालन भी हमारी जवाबदेही है । कई बार परिस्थितिवश नकारात्मक स्वभाव वालों की गतिविधियों को देखकर लोग निराशा से भर उठते है और होठों पर आता है - क्या हमने ही सारा ठेका ले रखा है ? मगर सतत सकारात्मक बने रहने की तरह हमे सतत जिम्मदार भा बन रहना होगा। बरसों पहले की एक घटना याद आती है । एक बार इंदौर में क्लाथ मार्किट में स्कूटर पार्क कर खरीदी करने गये और लौटकर देखा कि स्कटर पर ट्रेफिक पुलिस की एक पर्ची लगी है कि गलत पार्किंग करने पर तीस रूपये जुर्माना अन्नपूर्णा थाने पर जमा करवाईये । एक पत्रकार मित्र से सलाह ली तो उसने कहा जमा करना चाहिए । अन्नपूर्णा थाने पहुंचा तो वहाँ एक परिचित पुलिसकर्मी नजर आ गये । पूछा कै

गणतंत्र दिवस अमर रहे.........

जब भी हमारे देश के आजादी की बात होती है आजादी शब्द सुनते ही सभी भारतीयों के मन में एक गजब की स्फूर्ति और उर्जा का संचार हो जाता है और बात जब देश की हो भला कौन अपने देश से देशप्रेम नही करता है जब हमारा देश भारत 15 अगस्त 1947 के पहले अंग्रेजो के अधीन था तो देश के लाखो लोगो ने अपने इस प्यारे देश भारत को आजाद कराने के लिए देश की आजादी पर कुर्बान हो गये लाखो लोग अंग्रेजो के क्रूरता के शिकार हुए, समाज का हर तबका अपने देश की आजादी के लिए सक्रीय हो गया और हमारे देश भारत को 15 अगस्त 1947 आजादी मिली फिर 15 अगस्त को भारत देश का स्वंत्रता दिवस मनाया जाने लगा और फिर देश को चलाने के लिए भारत देश का सविंधान डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में लिखा जिसे लिखने में 1 साल 11 महीने 18 दिन लगे और फिर हमारा सविंधान 26 जनवरी 1950 को हमारे देश पर लागू हुआ फिर उसी दिन से हमारे देश में सविंधान लागू होने के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 7 Republic Day मनाया जाने लगा तो आईये गणतंत्र दिवस / Republic Day के बारे में जानते है और धूमधाम से हम सभी 26 जनवरी - गणतंत्र दिवस 7 Republic Day को Celebrate करते है ह

छात्रों के गणवेश के कपड़ों की गुणवत्ता की समिति गठित कर जांच कराने के निर्देश

Image
प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न देवास जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री  सज्जनसिंह वर्मा, विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक देवास गायत्रराजे पवार, खातेगांव आशीष शर्मा, विधायक बागली पहाड़सिंह कन्नौजे, महापौर सुभाष शर्मा, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा के अलावा जिला योजना समिति के अन्य सदस्यगण व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। प्रभारी मंत्री पटवारी ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि योजना में ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिले। उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी की या पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी के वि

जिले की विभिन्न शैक्षणिक समस्याओ को लेकर अभाविप ने उच्च शिक्षा मंत्री पटवारी को दिया ज्ञापन

Image
देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देवास प्रवास पर आए मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री जीत पटवारी को विभिन्न शैक्षणिक समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपाजानकारी देते हुए नगर मंत्री सावन कौशल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले की विभिन्न शिक्षा संबंधित समस्या जैसे शासकीय पुष्पमाला राजे कन्या महाविद्यालय देवास को पी.जी बनाया जाए। जिले के अधिकांश महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संचालित हो रहे है। अतः सभी महाविद्यालयो मे स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की जाए। शास. महाविद्यालय हाटपीपल्या मे बीकॉम एवं एमए विषय जनभागीदारी द्वारा संचालित किए जा रहे है, जिन्हे पारम्परिक कोर्स में शामिल किया जाए सोनकच्छ मे शास. राजाभाऊ महाँकाल महाविद्यालय की भवन बहुत ही जर्जर हो चुका है जो कि कभी गिर सकता है और बढ़ा हादसा होने की संभावना है, जिसको ध्यान में रखते हुए नवीन भवन का निर्माण कराया जाए। शा. विद्यालय भौंरासा मे कामर्स संकाय होने के कारण कई छात्र-छात्राओ को कॉमर्स की पढ़ाई हेतु देवास मे आना पढ़ता है। अतः शीघ्र ही विद्यालय मे मे छात्र अनुपात को देखते हुए कॉमर्स सं

पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे ग्राम पटलावदा, खेतो मे पहुंचकर किसानो की समस्याएं सुनी

Image
देवास ।  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार को विधानसभा के ग्राम पटलावदा में पहुंचे और किसानो के बीच पहुँचकर पाला वाली फसलो को खेत पर जाकर देखा। साथ ही महाराणा प्रताप चौराहा पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप चिंता न करें आपके हक की लड़ाई में लगा। पहले भी पाला पड़ते ही मैने आपके बीच पहुँचकर किसानों को मुआवजा दिया है। मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। कार्यक्रम का संचालन भारत सिंह पटलावदा ने कहा कि श्री चौहान ने देवास विधानसभा में बहुत सी सौगाते दी है चाहे वह 58 करोड़ का देवास विजयागंज मंडी सीमेंट कांक्रीट रोड हो या 5 करोड़ अकालिया में पुलिया स्वीकृति, कटी पालडेम आदि हो।

करनावद में निकला पथ संचलन

Image
  करनावद । रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन नगर में निकला । पथ संचलन के पूर्व कर्णेश्वर मंदिर परिसर में बौद्धिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में खंड संघचालक पुरुषोत्तम महाजन खंड कारवां कार्यवाह प्रवीण जाट वरिष्ठ समाजसेवी लीलाधर पटेल प्रकाश पाटीदार उपस्थित थे । मुख्य वक्ता प्रवीण जाट ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दिन प्रतिदिन आधुनिक बनते जा रहा है आज की पीढ़ी किस ओर जा रही है उस विषय पर चिंतन करना जरूरी है हम आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श है जिस प्रकार हमारा आचरण व्यवहार रहेगा वैसा ही कुछ आने वाली पीढ़ी सी खेगी वहीं महाजन ने संघ कार्य को ईश्वरी बताते हुए कहां यह ऐसा कार्य है जिसमें समाज का चिंतन किया जाता है उन्होंने नगर के दायित्व कार्यकर्ताओं की घोषणा की। उसके बाद प्राचीन कर्णेश्वर मंदिर परिसर से कदमताल करते हुए सैकड़ों स्वयंसेवक का पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों पर निकला। स्वयंसेवकों का कर्णेश्वर कोल्ड स्टोरेज, सरस्वती शिशु मंदिर, नगर परिषद चौराहे, मिर्ची बाजार, मुख्य बाजार, सुभाष मार्ग अंबिका चौक पर नगर वासियों द्वारा स्वागत किया गया। संचलन का समापन प्राचीन

जेएनवी सहित शासकीय तथा आशासकीय विद्यालयों में लग रहे है टीके

Image
चल रहा है मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान कांटाफोड़। नगर तथा आसपास के समस्त शासकीय तथा आशासकीय विद्यालयों के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्रों खसरा रूबेला के टीके बच्चो को लगाये जा रहे है ,इस अभियान को सफल बनाने में सभी शिक्षक अपना सहयोग दे रहे है। किसी भी विद्यालय का बच्चा छुट ना जाये क्योंकि खसरा एक जान लेवा बिमारी है जो की वायरस से फैलती है इस जान लेवा बिमारी से बचने का एक मात्र उपाय है मीजल्स रूबेला का टीका लगवाना सेक्टर अधिकारी डॉ राजीव त्रिपाठी टीकाकरण MONG नेवरीफाटा। विवेकानंद महामंडल, मांगलिया इंदौर द्वारा मां चामुण्डा ने बताया की ये एक संक्रमित रोग है जो रोगी के खाँसने छीकने तथा संम्पर्क में आने से भी फेल सकता है 15 जनवरी से सतत ये टीके प्रत्येक विद्यालय में जाकर लगाये जा रहे है। मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाना ही सभी का मुख्य लक्ष है खसरे से अपंगता अंधापन एवं मौत भी हो सकती है गर्भवती माँ को अकाल प्रसव मृत शिशु जन्म का खतरा भी हो सकता है मीजल्स रूबेला अभियान में शिक्षकों का विशेष सहयोग हो रहा है इस अवसर पर एम आर अभियान ऐ

एटीएम के लिए दर-दर भटक रहे हैं लोग, एक ही बैंक होने से भीड़ का करना पड़ता है सामना

कांटाफोड़। कांटाफोड़ नगर में बैंक के नाम पर एक ही बैंक है बैंक आफ इंडिया। जिसमें हमेशा भीड़ रहती है और ना ही एटीएम है । पैसे के लिये हमेशा लोगों को भटकना पड़ता है। नागरिक बस स्टेंड कांटाफोड़ जिससे की होकर करीब 40 से 50 बसें अलग-अलग मार्गों पर प्रतिदिन गुजरती है जिसमें हजारों यात्री सफर करते हैं इन बसों का 5 से 10 मिनट बस स्टैंड पर स्टाफ रहता है ताकि यात्री अपने आवश्यक काम चाय नाश्ता एवं एटीएम से पैसे निकाल सके।ज्ञात हो कि बैंक ऑफ इंडिया की शाखा कांटा फोड़ के द्वारा एटीएम की सुविधा आम नागरिकों के लिए की गई थी लेकिन अतिक्रमण के चलते दुकानें टूट गई और एटीएम हटा दिया गया 10 माह से यात्री बसों में आने जाने वाले असंख्य यात्री एटीएम का पूछकर मायूस,होकर लौट जाते हैं सोचनीय विषय यह है कि बस स्टैंड पर अधिक मात्रा में आवागमन होने के साथ ही नर्मदा परिक्रमा की गाड़िया भी इसी मार्ग से होकर निकलती है नगर का मुख्य बस स्टेंड होने से परिक्रमा में आये यात्री प्रतिदिन ठहरकर कर अपनी आवश्यकता की सामग्री खरीदते है, एटीएम जैसी मूलभूत सुविधाएं ग्राहकों को मिलना चाहिए मुख्य मार्ग पर कहीं भी एटीएम लगाना चाहिए त

रतलाम से गुजरात जा रहा केमिकल से भरा टैंकर पलटा, तेल समझकर बर्तन लेकर पहुंचे लोग

Image
बड़वानी। पलसूद से दो किलोमीटर दूर सिदडी गांव में शनिवार सुबह केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पटल गया। टैंकर रतलाम से केमिकल भरकर गुजरात जा रहा थाटैंकर पलटते ही उसमें भरा केमिकल सड़क पर बह गयालोग तेल समझकर मौके पर पहंचे और केमिकल भरकर वहां से जाने लगे। टैंकर में मिथेनॉल होने की जानकारी मिली है। यह गैस ज्वलनशील होने के कारण पुलिस ने लोगों को समझाइश देते हुए वहां से हटाया। टैंकर ड्राइवर के अनुसार सुबह करीब 9 बजे वह रतलाम से केमिलक लेकर गुजरात के अंकलेश्वर के लिए निकला था। पलसूद से दो किमी दूर सिदडी गांव के पास मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें से केमिलक का रिसाव शुरू हो गया। टैंकर पलटने की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी। वे केमिलक को तेल समझकर बर्तन लेकर मौके पर पहुंचे गए। मैंने हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर वहां से हटाया। हादसे में चालक को मामूली चोट आई है।

पतंगबाजों ने लडाए पेंच. लोगों ने गायों को खिलाया चारा

खण्डवा। शहर सहित जिले में सोमवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया। पतंगबाजों ने मैदान सहित घरों की छतों से पतंगबाजी की। वहीं दान-पुण्य करने वालों ने पाला बाजार पहुंचकर गायों को हरा चारा खिलाया। राजघाट पर भी स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु राजघाट स्नान के लिए पहुंचेंगे। मकर संक्रांति पर्व को लेकर सोमवार को दशहरा मैदान, एसबीएन पीजी कॉलेज ग्राउंड सहित शहर के अन्य ग्राउंड पर युवा व बच्चों ने पतंगबाजी की। वहीं कुछ युवाओं ने घरों की छतों के ऊपर से पतंगबाजी कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। वहीं पाला बाजार में भी देर शाम तक गायों को चारा खिलाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। शहर में मकर संक्रांति के दिन गायों का हरा चारा खिलाने की परंपरा है। इसके चलते पाला बाजार में आसपास के गांवों से 20 से ज्यादा लोग हरा चारा बेचने के लिए पाला बाजार पहुंचे थे। अंजड़-ठीकरी रोड स्थित मां नर्मदा गोशाला से गायों की शोभायात्रा मंगलवार को सुबह 10 बजे से निकाली गई। आयोजनकर्ताओं ने बताया गोयात्रा कारंजा से शुरू होकर मोटीमाता चौक, पाला बाजार, रानीपुरा सहित

डिलीवरी के बाद महिला के गर्भाशय में छोड़ा कपड़ा, चौथे दिन बेहोश हो गई, जांच में मिला 52 गुना संक्रमण

बीमार व्यवस्था डीआरपी लाइन की गर्भवती महिला इंदौर में चार दिन आईसीयू में भर्ती करना पड़ा खरगोन। जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में नॉर्मल डिलीवरी के मामलों में जानलेवा लापरवाही थम नहीं रही है। ताजा मामले में डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी के दौरान महिला के गर्भाशय में कपड़ा छोड़ दिया। तीसरे दिन छुट्टी के बाद घर पहुंची महिला चक्कर खाकर बेहोश हो गई। इंदौर के निजी अस्पताल में चार दिन तक मौत से लड़ने के बाद जान बची। जांच में 52 गुना संक्रमण फैल गया। ऐसे मामलों में सामान्यत-सात गुना तक संक्रमण शरीर सहन कर पाती है। __ परिजन ने खरगोन जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जिम्मेदार डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है।  डीआरपी क्षेत्र निवासी रूपाली पति अमित नरवरिया (27) को पेट दर्द होने पर 31 दिसंबर को जिला अस्पताल लाए। सुबह 8 बजे उसे लेबर रूम में नार्मल डिलीवरी हुई। 2 जनवरी को रूपाली को घर ले गए। पति अमित के मुताबिक रूपाली को सुविधाघर में चक्कर आए और बेहोश हो गई। तत्काल डॉक्टरों के पास ले गए। उन्होंने दर्द की गोलियां दी। घर पहुंचे तो गर्भाशय से कपड़ा निकल आया। हम निजी अस्पताल गए।

रजिश को लेकर भतीजे ने ही साथियों के साथ काका-काकी को लूटा, 5 गिरफ्तार

आवाज से पकड़े गए लुटेरे सक्तापुर में दो सप्ताह पहले हुई लूट का खुलासा, हथियार जब्त खंडवा। पुनासा पुलिस चौकी के सक्तापुर में किसान दंपती के साथ मारपीट व लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैमुख्य आरोपी ने वारदात करना कुबूल कर लिया है। आरोपी फरियादी का भतीजा ही है। उसने पुरानी रंजिश को लेकर अपने चार साथियों के साथ वारदात की। फरियादी को पहले ही अपने करीबी रिश्तेदार पर आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिर लगाकर संदेही पर नजर रख उसकी गतिविधियों को देखा। रविवार शाम एएसपी महेंद्र तारणेकर ने मामले का खुलासा कियाघटना 27-28 दिसंबर 18 की रात एक बजे फरियादी नन्नू पिता नत्थू भिलाला अपनी पत्नी कंचन बाई के साथ रात 9 बजे तक भोजन कर सो गए। रात 1 बजे मुंह पर कपड़ा बांधे नकाबपोश जिनके हाथ में कुल्हाड़ी और डंडे थे, घर की तलाशी ले रहे थे। बर्तन गिरते ही नन्नू और उनकी पत्नी की नींद खुल गई। बदमाशों ने दोनों दंपती को घेर लिया और कपास बिक्री के रुपए मांगने लगे। नहीं देने पर कुल्हाड़ी के डंडे से मारपीट की। बदमाशों ने 15 हजार रुपए नकद व सोने चांदी के करीब 50 हजार रुपए के जेवर लूटकर भा

सभी को फसल ऋण माफी योजना का लाभ मिले

Image
मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश देवास। मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को दिलाना सुनिश्चित करें। शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों एवं दिशा निर्देश अनुसार योजना का जिले में क्रियान्वयन किया जाये। सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री फसल ऋण बीमा योजना की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री केएन त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री राजपूत, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश दीक्षित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बैंकर्स एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रदेश के किसानों की फसल ऋण से मुक्ति हेतु 2 लाख रूपए तक का फसल ऋण माफ किया जा रहा है। योजना के तहत किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैंक से लिया गया फसल ऋण माफ किया जाएगा। जिसमें ऐसा अल्पकालीन फसल ऋण जो

मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चल रहे सिलाई सेंटरों को किया निरीक्षण

Image
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा गठित जिला स्तरीय गणवेश समिति ने गत दिवस म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चल रहे 04 सिलाई सेण्टरों विकासखंड देवास के ग्राम सुनवानी महाकॉल, विकासखंड टोकखुर्द के ग्राम रनायर कला, विकासखंड सोनकच्छ के ग्राम अर्निया, विकासखंड बागली के ग्राम महुखेड़ा का निरीक्षण किया। उक्त सिलाई सेंटरों पर गणवेश सिलाई कार्य स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। सिलाई सेंटरों का जिला स्तरीय गणवेश समिति ने निरीक्षण कर कार्य का अवलोकन एवं गुणवत्ता परिक्षण कर सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी से 26/01/2019 तक वितरण हेतु समुचित गणवेश उपलब्ध करवाएं।

..... तो भाजपाई लगाएंगे पोछा

Image
• देवास सोनकच्छ विधायक और लोकनिर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा देवास में जमकर दहाड़े। विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने देवास पहुचे सज्जन सिंह वर्मा ने यहाँ तक कह दिया की मंत्री मंडल के रंग रोगन किए गए बंगलों में भाजपाई पोछा लगाएंगे। दरअसल सज्जन सिंह वर्मा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमे उन्होंने कहा था की कांग्रेस की सरकार के मंत्रियों के घरों का जब तक रंगरोगन होगा तब तक उनकी सरकार गिर जाएगी। सज्जन सिंह वर्मा राजोदा बाईपास स्थित जेल के पास गौशाला में मकर सक्रांति पर्व मनाने पहुंचे थे। इसके बाद कांग्रेस कार्यालय से पतंग का वितरण कर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में खसरा मीजल्स का टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की। कृषि उपज मंडी में उन्होंने सांकेतिक रूप से किसानों को कृषि ऋण माफ़ी के प्रमाण पत्र बाटे। उसके बाद हाटपिपलिया के लिए रवाना हुए। देवास लाइव से उन्होंने कहा की कांग्रेस ने कर्ज माफी का कहा था वह संकल्प पूरा किया। भाजपाई कुछ भी कहते रहें। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की आचार सहिंता लगने के पहले किसानों की कर्ज माफी का काम पूरा हो जायेगा।

लोक निर्माण मंत्री वर्मा ने देवास में मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान तथा एमआर टीकाकरण केंद्र का किया शुभारंभ

Image
देवास नववर्ष नव संदेश-एम.आर. मुक्त मध्य प्रदेश के साथ ही मीजल्सज-रूबेला को जड़ से मिटाने के लिये पोलियो की तरह ही मीजल्सस रूबेला टीकाकरण अभियान 15 जनवरी 2019 से शासन द्वारा चलाया जा रहा है। मीजल्स रूबेला अभियान का शुभारंभ लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक देवास गायत्रीराजे पवार, महापौर नगर निगम देवास सुभाष शर्मा एवं मनोज राजानी जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, कर्मचारी, चिकित्स्क, नर्सिंग छात्राएं तथा हितग्राही बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री वर्मा द्वारा मीजल्स रूबेला अभियान को सफल बनाने हेतु उपस्थित जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, स्वास्थ्रू विभाग के चिकित्सनकों, कर्मचारियों तथा उपस्थित आम नागरिकों को शपथ दिलाई गई। अतिथिगणों द्वारा एम.आर. टीका कक्ष का शुभारंभ करते हुए बच्चों को लगाये जा रहे एम.आर. टीका का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मीजल्स रूबेला को प्रदेश व देश से जड

उईके को दी आत्मीय विदाई

देवास । देवास से उमरिया स्थानांतरित हुए जिला खनिज अधिकारी आरएस उइके को आत्मीय विदाई दी गई और नवागत जिला खनिज अधिकारी धर्मेंद्रसिंह चौहान का स्वागत किया गया। स्थानीय होटल रामाश्रय में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में खनिज विभाग से जुड़े ठेकेदारों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर देवास से स्थानांतरित हुए जिला खनिज अधिकारी आरएस उइके का साफा बांधकर उन्हें आत्मीय विदाई दी गई, जबकि नवागत अधिकारी धर्मेंद्रसिंह चौहान व खनिज निरीक्षक गणेश विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री उइके ने कहा कि उन्हें अपने साढ़े 3 वर्ष के कार्यकाल में ठेकेदारों से व देवास लोगों से काफी सहयोग मिला है। मैं हमेशा देवास का ऋणी रहूंगा। इसी तरह नवागत खनिज अधिकारी चौहान ने कहा कि जिस तरह श्री उइके ने जिले में खनिज विभाग के कार्य को गति दी है उसी तरह मैं इस काम को आगे बड़ाउंगा। ठेकेदार के सहयोग से उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी, सांसद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवारल, अनिलराजसिंह सिकरवार, भरत पटेल, हेमेंद्रसिंह ठाकुर, सुमेर दरबार सहित खनिज विभाग का स्टॉफ तथा 100 से अधिक ठेकेदार

शहर सीनियर काजी द्वारा मुस्लिम समाज का भूमि घोटाला

देवास। शहर सीनियर कजात एहतमाम काजी इरफान एहमद अशरफी पिता निसार एहमद अशरफी द्वारा स्टेट से मिली कजात एहतमाम भूमि (भरण पोषण रख रखाव के लिए) जो कि देवास विकास प्राधिकरण की स्कीम में शामिल है। जिसका प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है को काजी द्वारा अपनी पैतृक भूमि बताकर करोडों में बेची जा रही है का मामला संज्ञान में आया जिस पर जागरूक नागरिक पं. अजय शर्मा ने आपत्ति लेते हुए संबंधित विभागों में शिकायत कर उक्त भूमि को रोकने का प्रयास किया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम बिलावली पटवारी हलका नं. 41 सर्वे नं. 203 रकबा 5.002 हेक्टेयर भूमि वर्ष 1930 से 39 के बीच तात्कालीन महाराज ने स्टेट भूमि शहर सीनियर काजी को भरण पोषण के लिए दान में दी थी। तब से अब तक समय समय पर काजी बदलते रहे शासकीय रेकार्ड में दर्ज हुई उक्त भूमि कजाक एहतमाम शहर सीनियर के नाम दर्ज रही है। वर्तमान काजी द्वारा जो कि काजी अधिनियम 1880 की धाराओं के तहत काजी की वैधानिक नियुक्ति नहीं है ने उक्त भूमि का इंदौर जाकर नोटरी वकील प्रदीप होल्कर इंदौर, गवाह संजय सोलंकी पिता घनश्याम सोलंकी गणेश नगर इंदौर से वर्ष 2013 में एक शपथ पत्र तैयार किया ज

रात में बसें नहीं खड़ी कर पाएंगे ताकि साफ हो सके स्टैंड , दिन में 1 घंटे से ज्यादा खड़ी रही तो जुर्माना

बड़वानी। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के तहत नगर पालिका ने नया आदेश जारी किया है। अब बस स्टैंड पर रात में बस खड़ी नहीं रहेगी। स्टैंड पर सवारी लेने के लिए बस निर्धारित समय से 30 मिनट पहले आएगीजो एक घंटे से ज्यादा नहीं रुक सकेगी। इन नियम का पालन नहीं करने वाले चालक, परिचालक सहित बस मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। नपा ने स्टैंड परिसर में जगह-जगह नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं। नपा अधिकारियों ने बताया स्टैंड परिसर में बसें खड़ी होने के कारण सफाई नहीं हो पाती थीइसलिए ये नई व्यवस्था शुरू की गई। नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान और सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने बताया शहर को स्वच्छ बनाने के लिए रात 10 बजे तक शहर के मुख्य मार्गों की सफाई कराई जा रही है। साथ ही दिन में भी तीन बार सफाई हो रही है। उन्होंने बताया स्टैंड पर रात में बसें खड़ी रहती थी। इसके चलते सफाई नहीं होने के साथ ही बसों में सुधार कार्य स्टैंड पर ही कराया जाता था। साथ ही इनकी धुलाई भी स्टैंड पर की जाती थी। इस कारण से स्टैंड पर गंदगी पसरी रहती थी। अब इस तरह की समस्या दूर हो गई है। शहर में पिछले कुछ महीनों की अपेक्षा सुधार आय

वाहनों की चेकिंग के दौरान हाथ आए तीन शातिर चोर

खंडवा। खिरकिया से बाइक और गहने चुराकर खंडवा बेचने आ रहे तीन शातिर चोरों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे हरसूद नाके पर वाहनों की चेकिंग के दौरान तीनों चोर पुलिस के हाथ आए। तीनों से चोरी के सोने, चांदी के गहने और एक बाइक जब्त की गई। सोमवार को कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने चोरों को पकड़े जाने के मामले में पर्दाफाश किया। टीआई मंडलोई ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे हरसूद नाके पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। एएसआई नाना पाटीदार और प्रधान आरक्षक अत्ताउल्ला खान सहित अन्य पुलिसकर्मी वाहनों को रोककर दस्तावेज चेक कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक नाके से निकलने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई। इस दौरान युवकों ने भागने का प्रयास भी किया। तीनों की तलाशी लेने पर उनकी जेब में से सोने की चेन और चांदी के पायल सहित अन्य गहने मिले। गहनों के बारे में पूछने पर तीनों जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद बाइक के बारे में पता लगाया तो वह भी चोरी की निकली। तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। टीआई मंडलोई ने बताया कि युवकों ने अपने नाम शाकिर पिता सईद खान (21) न

सांवेर में बोरिंग पर जेलर ने किया कब्जा, सरपंच एवं ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

Image
गांव सांवेर स्थित उपजेल के जेलर पर ग्रामीणों ने सरकारी बोरिंग पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। साथ ही एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा है। इधर मामले में जेलर सुरेंद्रसिंह राणावत का कहना है बोरिंग जेल परिसर में ही है। जबसे जेल यहां बनी हुई है तब से ही उक्त बोरिंग का उपयोग जेल द्वारा लिया जाता रहा है। दरअसल सरपंच पप्पी यादव एवं ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम अंकिता जैन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के लोग 15 से 20 सालों से उक्त बोरिंग का उपयोग करते आ रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों से जेलर सुरेंद्रसिंह राणावत ने बोरिंग को अपने कब्जे में ले लिया है। एसडीएम ने ग्रामीणों से आवेदन लेकर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कशमाला कायोगा में गोल्ड मिलने पर किया सम्मान

Image
देवास। इंदौर के परमानंद इस्टीट्यूट ऑफ योगा एण्ड साईंस कॉलेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में कशमाला शेख ने 8 से 12 वर्ष की आयु वर्ग में 40 देशों के खिलाडियों को पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कशमाला की उपलब्धि पर दावल फिटनेस पाईंट पर संचालक खालिक शेख, खुमानसिंह बैस, हारिस गजधर, सलीम शेख, अशरफ गुलमोहर, शहजाद कौसर व खिलाडियों द्वारा उनका स्वागत व सम्मान किया गया। अशरफ गुलमोहर ने कशमाला को 500 रू का नकद पुरस्कार प्रदान किया। कशमाला 18 फरवरी को उज्जैन में होने जा रही राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम का संचालन सलीम शेख ने किया व आभार मलिक शेख ने माना।

<no title>

Image
आज हम सब बहुत कठिन समय से होकर गुजर रहे है । नाक की सीध में अपने ही रस्ते चलना, स्वयं और परिवार की रक्षा के साथ आत्मसम्मान से जीना मुश्किल होता जा रहा हैआप नौकरी में हों या व्यवसाय में, सामाजिक कामों में रूचि रखते हों या राजनीति, पत्रकारिता, साहित्य या ऐसा ही कुछ और करते हों । हर जगह आपका रास्ता रोकने वाले आपकी हर गतिविधि पर नजर रखे है। एक तरफ तो आजीविका की चिन्ता और दूसरी तरफ लगातार आपका रास्ता रोकने वालों के बनाये जाल काटने की चिन्ता। आज हर तरफ प्रतिस्पर्धा, ईर्ष्या और जलन दिखाई दे रही है । नकारात्मकता से भरे लोग अपने काम से हटकर हरसंभव इस कोशिश में लगे रहते है कि आपका रास्ता रोककर कैसे आपको निराशा के गहन अन्धकार में ले जाया जाए । आपकी प्रतिभा,आपके काम,आपकी ऊर्जा और आपकी सकारात्मकता को ध्वस्त करने के लिए आपका रास्ता रोकने के लिए बेताब लोग खुद नही जानते कि ऐसा करके वे खुद अपना रास्ता बंद कर रहे है । वे मानते है कि उनकी जादूगरी किसी को दिखाई नही दे रही मगर उनकी स्थिति उस शराबी की तरह है जो नशे में होने के बावजूद ये मानता है कि मै होश में हूँ। मेरी बिटिया जब सेकण्ड स्टेंडर्ड में पढती थी

कश्मीर पर नई दिल्ली का वही पुराना रवैया

.अनिल सिन्हा ...... आज भी कश्मीर में स्वायत्तता की गारंटी देने वाली धारा 370 की समाप्ति भाजपा का प्रमुख एजेंडा है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस आरएसएस के इस सिद्धांत को दोहरा ही दिया कि भाजपा तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ है। मोदी सरकार के रवैये से यही पता चलता है कि वह मान चल रही है कि कश्मीर की समस्या के हल का कोई रास्ता तुरंत निकलने वाला नहीं है। अब चुनावों तक हुर्रियत, राजनीतिक दल और पाकिस्तान- से कोई बातचीत की उम्मीद नहीं है। भाजपा 2019 के लोक सभा चुनावों में कश्मीर को जरूर एक चुनावी मुद्दा बनाएगी। इसमें कोई शक नहीं है कि बातचीत और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिए ही घाटी में आतंकवाद में कमी आ सकती है। जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लग गया है उसे संसदीय मंजूरी भी मिल गई है। मंजूरी के राज्यसभा में हुई बहस से फिर एक बार साबित हुआ कि का नेतृत्व निहायत असंवेदनशील लोगों के हाथ इससे यही साबित हुआ कि नई दिल्ली सैनिक तंत्र के ही घाटी पर शासन करना चाहती है। विपक्ष ने भी बेचारगी ही दिखाई है। सीपीएम के सांसद रंगराजन को छोड़ किसी ने वहां के नागरिकों की हत्या की जांच और इसकी जिम्मेदारी तय करने

एटीएम से चोरी करने घुसा बदमाश पकड़ाया, दहेज़ में आरोपित को सजा

एटीएम से चोरी करने घुसा बदमाश पकड़ाया • देवास पुलिस ने विकासनगर चौराहे पर लगे एक एटीएम से रुपए चुराने का प्रयास करते एक बदमाश को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार विकास नगर चौराहे पर पंजाब नेशनल बैंक का नल बैंक का एटीएम है। सोमवार रात एक बदमाश एटीएम में घुसा और सीसीटीवी कैमरा तोड़ना शुरु कर दिया। इसी दौरान बैंक को सूचना मिली कि कोई कैमरे तोड़ रहा है तो पुलिस को खबर की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम के अंदर घुसे युवक को पकड़ा। आरोपित का नाम आशु उफ यश शर्मा निवासी विकास नगर है। पुलिस ने मौके पर आरोपित की एक्टिवा भी जब्त की। औद्योगिक थाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।  ------------------------------------------------------------------------------------------ आरोपित को 10 वर्ष का कारावास ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर विवाहिता द्वारा आत्मत्या करने के मामले में विशेष न्यायालय एससीएसटी एक्ट ने आरोपित पति, सासससुर व देवर को 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है

सुविधाघर (मूत्रालय) के अभाव से शहर कैसे होगा स्वच्छता में नं. 1

Image
कई दिनो से फूटी पड़ी जबरेश्वर मंदिर के पास पाईप लाईन, नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान नगर के ऐतिहासिक माँ चामुण्डा टेकरी रपट मार्ग द्वार पर जबरेश्वर मंदिर के पास कुमार गंधर्व मार्ग के नीचे कई दिनो से पानी की पाईप लाईन फूटी पड़ी है, जिसके कारण हजारो गेलन पानी व्यर्थ बह रहा है। नगर निगम के जल विभाग का ध्यान इस ओर नही है। सरकार द्वारा एक ओर तो स्वच्छता व जल है तो कल है का नारा बुलंद किया जा रहा है। वहीं एक ओर पानी बहने के कारण कीचड़ भी हो रहा है और पानी भी व्यर्थ जा रहा है। नगर निगम इस ओर ध्यान देकर तुरंत ही लाईन दुरूस्त करने की मांग व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश पप्पी भूतड़ा एवं माँ चामुण्ड टेकरी ग्रुप के सदस्यो ने की है। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने दी।   नगर जनहित सुरक्षा समिति ने पूर्व में भी उठाया था यह मुद्दा • देवास स्वच्छता मे नं. 1 पर आने के लिए शहर मे स्वच्छता पर तो काफी जोर दिया जा रहा हैलेकिन नगर निगम द्वारा सुविधाघर (मूत्रालय) की व्यवस्था कहीं पर नही है। नगर जनहित सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनिलसिंह बैस ने बताया कि शहर मे सुविधाघर के अभाव होने से शहर भी अस्

प्रेमी के साथ मिलकर करवाचौथ की रात पत्नी ने की थी पति की हत्या कर

Image
पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, मृतक के माता-पिता ने जताई थी बहू पर शंका, सरव्ती की तो हुआ खुलासा, पुलिस ने गड्ढे से निकलवाया कंकाल   देवास।   करीब दो माह पूर्व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से लापता हुए युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी ने करवाचौथ की रात पूजा-अर्चना के बाद नींद की दवा दूध में मिलाकर पिलाई और प्रेमी के साथ मिलकर गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित प्रेमी मृतक के शव को बीएनपी थाना क्षेत्र स्थित अपने खेत पर गड्ढा खोदकर गाड़ आया। दो माह बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो उसके माता-पिता ने अफसरों को शिकायत की। साथ ही बहू पर शंका जताई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और बहू से सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिर्रतार कर लिया है। शनिवार को नारंजीपुर स्थित खेत पर खुदाई कर शव को निकाला गया। सीएसपी वीएस द्विवेदी ने बताया इटावा के विशाल नगर निवासी सुनील पिता मायाराम जाटव करीब दो माह पूर्व 28 अक्टूबर को लापता हो गया था। उसकी पत्नी पिंकी ने मामले में सिविल लाइंस थाने आकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि सुनील बाहर से दरवाजा बंद

चोरी की नियत से एटीएम में कर रहा था तोड़फोड़, 10 मिनट में पकड़ाया बदमाश

खंडवा। रामेश्वर रोड स्थित एसबीआई के एटीएम में सोमवार- मंगलवार की रात 3.30 बजे नकाबपोश बदमाश तोड़फोड़ कर रहा था। लोहे की रॉड और फाटक की आवाज सुन पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता रविंद्र झंवर और उनके भतीजे परख की नींद खुल गई। दोनों ने बदमाश को सीधे न पकड़ते हुए पहले गैलरी से उसकी हरकत को देखा और डायल 100 को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही 10 मिनट में डायल 100 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले बदमाश को पुलिस के पहुंचने की आहट हो गई तो वह मौके से भाग गया। जवानों ने उसे रामेश्वर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर पकड़ा और एटीएम के पास लेकर आए। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही वकील और उनके परिजन भी नीचे उतर गए। एटीएम का ताला टूटा हुआ पड़ा था। एक थैली में कुछ कागज पड़े हुए थे। पुलिस ने संदेही युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमरसिंह बामने निवासी ___पथरोटा इटारसी बताते हुए कहा कि मैं तो यहां ऐसे ही बैठ गया था। इसके बाद पुलिस सख्ती दिखाने लगी तो संदेही युवक पागलों की तरह एक्टिंग करने लगा। संदेही युवक को मोघट पुलिस ने हिरासत में लिया हैमोघट टीआई मोहनसिंह सिंगोरे ने बताया एटीएम का ताला टूटा है, और जो भी नुकसान

कपास के बीच लगाए गांजे के पौधे, सुखाकर लोहे की टंकी में भरा, पुलिस ने पकड़ा

Image
खरगोन। भीकनगांव पुलिस ने 10 किमी दूर सांगवी के नवाड़ फालिया में एक मकान से लोहे की टंकी में भरा 20 किलो सूखा गांजा पकड़ा है। आरोपी ने कपास के पौधों के बीच गांजे के पौधे लगाए थे। कुछ दिन पहले ही सूखाकर टंकी में भरे थे। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीआई हाकमसिंह पंवार ने बताया मंगलवार को सुबह आरोपी नानसिंह पिता टूइसिया(30) जाति भिलाला के घर दबिश देकर कार्रवाई की। यहां लोहे की टंकी में 20 किलो गांजा भरा था। करीब 2 लाख 90 हजारा की बाजार कीमत है। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने जुलाई में 50-60 पौधे लगाए थे। कुछ ही दिन पहले सूखाकर कोठी में भरा है। यहां से पुड़ियों में भरकर बेचा जाता। आरोपी ने बताया पिछले साल तीन-चार पौधे लगाए थे। आमदनी हुई तो इस साल ज्यादा पौधे लगाए। एसपी डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देशन में एसडीओपी पीएस राणावत ने फिरदियस टोप्पो, अभिषेक तिवारी, मीना चौहान, रमेश पंवार, भरत मिलन, मुकेश, ज्ञानसिंह रावल, इसराम आदि की टीम का गठन किया। टीआई ने बताया गांजे के पौधे पांच माह में साढ़े तीन फीट को होते हैं। पौधौं पर फल्ली लगती है। सूखने के 15 दिन पहले ही हवा चलने पर खुशब

सहनशक्ति बढ़ाकर ही कम किया जा सकता है तनाव

Image
सहनशक्ति बढ़ाकर ही कम किया जा सकता है तनाव नए वर्ष में लोग नए नए संकल्प लेते है । अपने जीवन में बेहतर बदलाव के लिए कोई रिश्तों की डोर को मजबूत करना चाहता है तो कोई टूटे रिश्तों को जोड़ना कोई शराब सिगरेट छोड़ना चाहता है तो कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर नियमित व्यायाम का संकल्प लेता है । कोई गुस्सा छोड़ना चाहता है तो कोई तनाव कम चाहता है । अगर कहा जाये कि हर मर्ज की एक ही दवा है कि आप सकारात्मक रहकर अपनी सहनशक्ति को बढाये तो कुछ भी गलत न होगा। बात दिनों दिन बिगड़ते रिश्तों की जाये तो आज माँ बाप भाई बहन और पति पत्नी जैसे नजदीकी रिश्तों से लेकर यारी दोस्ती तक सबमे हर कोई खटास महसूस कर रहा है और उसका कारण भी बहुत साफ़ है। आज घटती विनम्रता और बढ़ते अहंकार के बीच लोगों की सहनशक्ति खत्म होती जा रही है। छोटी से छोटी बात सहनशक्ति के अभाव में रिश्तों में बड़ी खाई पैदा कर रही है और सोशल मीडिया के ज्ञानी भी अपने उधार के शाब्दिक ज्ञान से कुछ भी बदल पाने में असमर्थता महसूस कर रहे है। सड़कों पर आये दिन होने वाली वाहन दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण सहनशक्ति का अभाव है । वो मुझसे आगे कैसे निकल गया, मै इसको सा