सीएम शिवराज ने किसानों को दिया भरोसा, ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार !

बी ना/सागर - ओलावृष्टि से ख़राब हुई फसलों का जायजा लेने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तहसील बीना का दौरा किया । उन्होंने चुनावी साल में फसलों का निरीक्षण करते हुए किसानों के लिए राहतभरी घोषणाएं की। रुसल्ला गाँव में किसान के खेत में जाकर नुकसान हुई फसल आकलन किया । इसे ही अन्य किसानो के खेत में जाकर फसलो का आकलन किया और घोषणा कि जिन किसानो को फसल में 50% से अधिक नुकसान हुआ उन्हें प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। ऋण वसूली स्थगित करने के साथ ही ब्याज माफ किया जाएगा। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे रिफाइनरी के पास बने हेलीपेड पर उतरे। कठाई, देहरी, सेमरखेड़ी, निवोदा होते ही रुसल्ला गांव पहुंचे। उन्होंने किसान वीरेंद्र पटेल के खेतों में सबसे पहले मसूर की फसल का जायजा लिया। फसल देखते समय उन्होंने किसान ने कहा कि फसल पककर तैयार थी, लेकिन घर में आने से पहले ही प्राकृतिक आपदा से खराब हो गई। हाथ जोडकर मदद कि गुहार लगा रहे किसान से उन्होंने कि हाथ जोड़ने कि जरूरत नही है । ओलावृष्टि में जो नुक्सान हुआ उसकी भरपाई हम करेंगे । इसके बाद उन्होंने खरीब 10 एकड़ में खड़ी रायडा (सरसों)