Posts

Showing posts with the label Sagar

सीएम शिवराज ने किसानों को दिया भरोसा, ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार !

Image
बी ना/सागर - ओलावृष्टि से ख़राब हुई फसलों का जायजा लेने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तहसील बीना का दौरा किया ।  उन्होंने चुनावी साल में फसलों का निरीक्षण करते हुए किसानों के लिए राहतभरी घोषणाएं की। रुसल्ला गाँव में किसान के खेत में जाकर नुकसान हुई फसल आकलन किया । इसे ही अन्य किसानो के खेत में जाकर फसलो का आकलन किया और घोषणा कि जिन किसानो को फसल में 50% से अधिक नुकसान हुआ उन्हें  प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।   ऋण वसूली स्थगित करने के साथ ही ब्याज माफ किया जाएगा। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे  रिफाइनरी के पास बने हेलीपेड पर उतरे। कठाई, देहरी, सेमरखेड़ी, निवोदा होते ही रुसल्ला गांव पहुंचे। उन्होंने किसान वीरेंद्र पटेल के खेतों में सबसे पहले मसूर की फसल का जायजा लिया। फसल देखते समय उन्होंने किसान ने कहा कि फसल पककर तैयार थी, लेकिन घर में आने से पहले ही प्राकृतिक आपदा से खराब हो गई। हाथ जोडकर मदद कि गुहार लगा रहे किसान से उन्होंने कि हाथ जोड़ने कि जरूरत नही है । ओलावृष्टि में जो नुक्सान हुआ उसकी भरपाई हम करेंगे । इसके बाद  उन्होंने खरीब 10 एकड़ में खड़ी रायडा (सरसों)

हाईवे क्रॉस करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, बाइक के उड़े परखच्चे !

Image
सागर - शहर में देवरी थाना क्षेत्र में सागर - नरसिंहपुर हाइवे पार करते समय ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में बाइक पर दो लोग थे दोनों कि मौत हो गई । सुचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची । ट्रक का ड्राईवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया । सुचना के अनुसार गजेन्द्र पिता भरत सिंह दांगी इर कमलेश पुत्र सुन्दर अहिरवार दोनों निवासी मानेगांव को सोमवार रत बाइक से रहली रोड से होते हुए देवरी की और जा रहे थे । तभी वह  देवरी के पास बीना बारह तिराहे पर पहुंचे। जहा सागर - नरसिंहपुर हाइवे पार करते समय  गौरझामर  की और से आ रहे तेजी से ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार उछलकर सड़क पर गिर गया ।  बाइक पूरी तरह से खत्म हो गई ।   दुर्घटना देखक्र आसपास के सभी लोग रुक गये और भीड़ इकट्ठी हो गई ।   पुलिस को पता चलते ही मौके पर पहुची ।   जहा घायलों को देख एम्बुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुचाया गया ।  जहा डॉक्टर ने इलाज के दोरान दोनों को मृत घोषित किया ।   पुलिस की सहायता से परिवार वालो को सूचित किया गया ।   मामले में पुलिस मंगलवार को मृतकों का पोस्टमार्टम कराएगी। देवरी थाना के एस

सर्वोदय चौराहे पर शव रखकर किया ​​​​​​​चक्काजाम, भारी पुलिस बल तैनात !

Image
बीना - बारधा गाँव में रविवार को छोटी सी बात को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद परिजनों ने सर्वोदय चौराहा पर चक्काजाम कर दिया।यह चक्काजाम 5 घंटे तक चला। इसके बाद 4 बजे एएसपी व एडीएम कि समझाइश पर लोगो ने प्रदर्शन खत्म किया। शुक्रवार को दोपहर में सचिन पिता खेमचंद अहिरवार निवासी बारधा अपने दोस्त राहुल अहिरवार के साथ गाँव से अपने घर जा रहा था। उसी समय सामने से ब्रजेश साहू ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। उसी समय सचिन कि गाडी बंद हो गई तो राहुल ने बाइक बंद होने पर गाली दी।  जिसे दोनों पक्षों में बहस हो गई।  यह सब होने के बाद सभी घर चले गए। शनिवार को सुबह 7.45 बजे वह अपने पिता खेमचंद अहिरवार व चाचा पूरन के साथ घर के बाहर खड़ा था। उसी समय ब्रजेश साहू, ओमप्रकाश साहू, राहुल साहू एवं अमन साहू वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। तभी सचिन का भाई राजकुमार पिता खेमचंद अहिरवार घर से बहार निकला, तो ब्रजेश ने उसे गोली मार दी। आरोपियों ने मृतक के पिता, मां, भाई, चाचा के साथ भी मारपीट की। राजकुमार को गोली लगने के बाद परिजनों ने एम्बुलेंस को फोन लगाकर बुलाया। लेकिन एम्बुलेंस समय पर नही पहु

चार्टड बस स्टैंड पार्किंग में लगी आग 2 कार जलकर खाक !

Image
सागर - गोपालगंज थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड पर चार्टड बस स्टैंड परिसर में 20 मार्च को सुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण तरह से लगी की तीन बस में आग फैल गई। साथ ही दो कार पूरी तरह से जल गई। जेसे ही तीसरी कार में आग लगी उस पर लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। सुचना मिलने पर फायर  ब्रिगेड मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया गया। आग किस वजह से लगी यह अभ तक पता नही लग पाया। जानकारी अनुसार चैतन्य हॉस्पिटल के पास में चाटर्ड बस स्टैंड परिसर में बनाई गई। अवैध पार्किंग में खड़ी कारों में एकाएक आग की लपटें उठने लगीं। सुबह 5 बजे वहा पर मोजूद कर्मचारी ने इसकी सुचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद कटरा, मोतीनगर और पुलिस लाइन से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। टरा क्षेत्र से पहुंची फायर गाड़ी ने कारों में लगी आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। इस आग से किसी भी प्रकार की जन हानि तो नहीं हुई, लेकिन दोनों कारें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। गनीमत से आग के आसपास कोई अन्य वाहन या चार्टड बस का कार्यालय नहीं था, जिसके कारण आग फैल नहीं पाई। आग किस कारण से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। चार्टड बसों के साथ ही

खेत पर जा रहे युवक को ट्रक चालक ने टक्कर मारी गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग !

Image
सागर - नेशनल हाइवे 44 सुरखी ठगना क्षेत्र में बुधवार के रात के समय खेत पर जा रहे युवक को तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। जेसे ट्रक ने युवक को कुचला उसी समय युवक की मौत हो गई। जब यह हादसा हुआ तब वहाके ग्रामीणों को घुस्सा आया और फोरलेन पर जाम लगा दिया। साथ ही ट्रक में आग लगा दी ग्रामीणों ने। पुलिस को जेसे सुचना मिली मौके पर पहुची और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। साथ ही सड़क पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाया गया और उन्हें शांत होने के लिए कहा गया। तब कहीं जाकर फोरलेन पर आवागमन सामान्य हुआ।जानकारी के अनुसार  चितौरा गाँव निवासी 22 वर्षीय जीतेन्द्र लोधी बुधवार देर रात अपनी बाइक से खेत जा रहा था। तभी राजा ढाबे के पास फोरलेन पर देवरी की ओर जा रहे महाराष्ट्र पासिंग के आलू से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। युवक कि मौत होने ग्रामीणों ने भीड़ इकठी की साथ जाम भी लगा दिया। ग्रामीणों के अन्दर इतना घुस्सा था कि ट्रक में आग लगा दीसूचना के बाद मौके पर पहुंचे सुरखी थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना द

महिला को ट्रेन से फेकने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया !

Image
  सागर/ बीना  -  अंडमान एक्सप्रेस में एक महिला के लुट की घटना हुई I महिला को  लूटकर ट्रेन से फेंकने वाले आरोपित को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को स्टेशन लगे सीसी टीवी कैमरे आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा आरोपित के पास से जीआरपी ने महिला से लूटा गया लेडीज पर्स सहित लूट की राशि बरामद कर ली है। आरोपित से अन्य मामलो में पूछताछ की जा रही है I नागपुर निवासी राजकुमारी पाठक अंडमान एक्सप्रेस के एस-1 कोच में बर्थ नंबर 65 पर सफर कर रही थीं। 25 अप्रैल की रात करीब 1 बजे ट्रेन से बीना स्टेशन से रवाना होने के बाद अज्ञात आरोपित ने महिला का लेडीज पर्स लूट लिया था। महिला के विरोध करने पर आरोपित ने महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। इससे महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी। महिला की शिकायत के आधार पर जीआरपी ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की थी। महिला द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही थी। इसके अलावा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेेज खंगाले गए थे। इसमें एक संदिग्ध की पहचान की गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीआरपी ने आरोपित

चलती ट्रेन से गिरा युवक एक हाथ कटा हालत गम्भीर !

Image
सागर - बीना जंक्शन में रेल मार्ग पर एक हादसा हुआ है। बीना-झाँसी रेलवे लाइन पर आगासौद-कंजिया रेलवे स्टेशन के बिच रेलवे गेट नम्बर 315के पास एक युवक चलती ट्रेन से अचानक निचे गिर गया। इस हादसे में युवक का बायाँ हाथ कंधे के पास से कटकर अलग हो गया। एम्बुलेंस को सुचना मिलते ही मौके पर पहुचे और घायल युवक को लाकर बीना सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। उसकी हालत गंभीर होने कि वजह से उस युवक को सागर रेफर कर दिया गया।घायल युवक की पहचान छतरपुर निवासी रामकिशोर पिता मल्लू अहिरवार (35) के रूप में हुई। बीनी सिविल अस्पताल में दौरान पुलिस ने युवक की पत्नी से फोन पर बात की है। घायल व्यक्ति कि पत्नी लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि उसका पति जम्मू में काम करता है। शुक्रवार को वह ट्रेन से अपने घर  लौट रहा था। बिना स्टेशन से घायल व्यक्ति गलत ट्रेन में च डी गया था। इस दोरान वह व्यक्ति ललितपुर पहुच गया था। ललितपुर स्टेशन पर उतराने के बाद युवक ने मुंबई की ओर जाने वाली कोई ट्रेन पकड़ी और वह वापस बीना स्टेशन पहुंचा।बीना स्टेशन से वह सुबह भोपाल-खजुराहो के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस में सवार हुआ था। यात्रा के  दौरान

गैस गोदाम परिसर में बने घर में चाय बनाते वक़्त आग लगी, एक बच्ची सहित पांच लोग आग में झुलसे !

Image
सागर - खुरई थाना क्षेत्र के  रीठौर  के पास स्थित गैस गोदाम के परिसर में बने घर में गैस सिलेंडर में आग लग गई आग लगने से एक महिला और बच्ची के सहित 5 लोग आग में झुलस गये । इनमे से छोटी बच्ची 90 फीसदी जल चुकी है जिसे भोपाल इलाज के लिए पहुचाया गया है । जानकारी दी जा रही है कि   खुरई  थाना में बिना मार्ग पर  रीठौर  के पास सुनीता गैस एजेंसी के गोदाम है ।  इसी गोदाम परिसर में गैस सिलेंडर वितरित करने वाला परिवार रहता है ।   परिसर में बने मकान में जब महिला चाय बना रही थी, तभी सिलिंडर भपक उठा ।इनमे 5 लोगो में से बची सहित तीन कि हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया है । घायल धर्मा कुशवाहा ने बताया कि गैस गोदाम परिसर में बने घर में खाना बना रही थी कि अचानक से गैस सिलेंडर से गैस लीक होने से उसके निवास सहित आसपास में आग भभक गई। आग भभकने से वह और उसकी बेटी परी कुशवाहा झुलस गई। गैस गोदाम में काम कर रहे उसके पति रेवाराम कुशवाहा, उसके देवर मनीराम कुशवाहा और सहयोगी कर्मचारी लीलाधर रजक बचाने आए तो वह भी झुलस गए। सूचना मिलते ही एजेंसी के अन्य कर्मचारियों ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कर

फूफा ने रिश्ते कर दिए तार-तार....! नाबालिक भतीजी के साथ किया कई बार दुष्कर्म

Image
नाबालिक गर्भवती हुई तो कराया गर्भपात, पुलिस को मिले थे 6 माह के दो भ्रूण, आरोपी गिरफ्तार  सागर। सागर जिले के आगासोद में कुछ दिन पूर्व दो भू्रण मिले थे। पुलिस इस मामले को लेकर जानकारी जुटज्ञ रही थी। इस मामले में पुलिस को सुराग मिले जिसके बाद उन्होनें मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि नाबालिक के फूफा ने 15 वर्षीय भतीजी के साथ कई बार दुष्कर्म किया था। जब नाबालिक गर्भवती हो गई, तो उसका गर्भपात करा दिया। पुलिस ने आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।  यह भी पढ़ें - चूहा मार दवाई, मच्छर अगरबत्ती व मॉसक्यूटो क्वाइल भंडारण/विक्रय करने के लिए लेना होगा लायसेंस जानकारी के अनुसार सागर जिले के आगासोद थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिक को उसके माता-पिता हमेशा उसके फूफा के पास छोडक़र जाते थे। जिसका फूफा ने कई बार नाजायज फायदा उठाया और रिश्तों को तार-तार कर दिया। फूफा ने किशोरी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान नाबालिक गर्भवती हो गई। आरोपी फूफा ने किशोरी को गर्भपात कराने के लिए जड़ी बूटी खाने के लिए दी। जिससे नाब