Posts

Showing posts with the label Sagar

कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलटी !

Image
सागर - जिले के खुरई खिमलासा रोड पर शुक्रवार को एक कार पलटी । जिसमे मौजूद स्वर लोग कई घायल हुवे और कुछ की मौत ओ गई । बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार में कार का टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ । इस कार सवार महिला की मौत हो गई । पति और दो बेटी गंभीर रूप से घायल है । घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज करवाया गया । कार सवार लोग भोपाल से ललितपुर जिले के महरोनी जा रहे थे । धांगर गाँव के पास कार का नियंत्रण बिगड़ा वो अनियंत्रित होकर पास के खेत में जाकर पलट गई ।  राज पिता मनोहर लाल सेन  अपनी कार से अपनी पत्नी प्रीति पति राज सेन हनी पिता राज सेन कशिश पिता राज सेन सभी भोपाल जो कार से महरोनी जा रहे थे ।   रई के धांगर गांव के पास कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से कार में बुरे तरीके से फंसे लोगों को निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पायलट सूर्यकांत गौतम, जननी एक्सप्रेस के पायलट राहुल कुमार, डॉ पुरुषोत्तम पाल मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद कार सवार लोग करीब आधा घंटे तक कार में फंसे रहे। लोगों ने उन्हें निकाल

नवजात बच्ची को माता-पिता ने एक घर के सामने छोड़ा ! The parents left the newborn girl in front of a house!

Image
सागर - जिले के गाँव पिपरिया करकट में आज सुबह एक नवजात बच्ची मिली । लावारिसो की तरह एक बच्ची मिली जिसे उसके ही माता-पिता ने शायद छोड़ दिया । इस बात के फैलने के बाद पुरे गाव में सनसनी फैल गई । उस मासूम बच्ची को कोई एक घर के सामने छोड़ गया । नवजात बच्ची को अस्पताल में भारती करवाया गया । जहा उसका इलाज चल रहा है । डाक्टर ने कहा कि बच्च्ची अब स्वस्थ है । पुलिस को सुचना दी गई । जानकारी में बताया गया कि पिपरिया करकट में आज सुबह 5 बजे एक घर के बाहर नवजात बच्ची के रोने की आवाज़ सुने दी घर में रह रहा युवक बाहर आया और देखा तो बाहर एक नवजात बच्ची रो रही थी ।  इसे भी पढ़े -  सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद ने आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हेतु दिया ज्ञापन ! कुछ ही देर में आस पड़ोस के लोग भी वहां जमा हो गए। ग्रामीणों ने नवजात बच्‍ची को उठाकर संभाला और इसकी सूचनाअस्पताल और पुलिस को दी । एम्बुलेंस  में तैनात ईएमटी वारे लाल सेन और पायलट सूर्यकांत गौतम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची का प्राथमिक उपचार किया। बच्ची को चम्मच से दूध भी पिलाया और तुरंत ही बच्ची को आक्सीजन सपोर्ट पर जिला अस्पता

शादी समारोह से लौट रहे पिता और पुत्र को कार ने टक्कर मारी : पिता- पुत्र की मौत 4 लोग घायल !

Image
सागर -   गढ़ाकोटा मार्ग पर स्थित गाँव चनौआ के पास तेज रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी । टक्कर में बाइक सवार पिता और दो पुत्रो की दर्दनाक मौत हो गई । वही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई । जिसमे सवार चार लोग घायल हुए है । इस हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और जाँच शुरू की । पुलिस के अनुसार गाँव नरेटा निवासी अशोक बंसल अपने बेटे राहुल बंसल और विशाल बंसल साथ रविवार को चनाटोरिया में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे । वे सब शादी कार्यक्रम में  बाजे बजाकर वापस बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर ग्राम चनौआ के पास बरसाना ढाबा से कुछ ही दूरी पर गढ़ाकोटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सवार पिता और दोनों पुत्र उछलकर सड़क पर जा गिरे। टक्कर के बाद अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पलट गई ।  सुचना मिलते ही पुलिस हादसे की जगह पहुची और घायल हुवे लोगो को अस्पताल पहुचाया ।   जहा डॉक्टर ने चेक करने के बाद पिता अशोक बंसल और बेटे राहुल व् विशाल को मृत बताया ।   घटनाक्रम कि सुचना मिलते

बाइक चालक को पिकअप वाहन ने टक्कर मारी, मौके पर मौत !

Image
सागर/कर्रापुर - रविवार को सुबह के समय सागर से अपने घर कर्रापुर बाइक से साथियों के साथ वापस लौट रहा था । तभी अचानक केरबना झंडा बाबा के पास तेजी से आ रही पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी और मौके से भाग गया । बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । परिजनों ने वाहन चालक को पकड़ने की मांग की और नगरवासियों ने सडक पर चक्काजाम किया । मृतक विजय अहिरवार पिता श्यामलाल अहिरवार अपने पांच बहनों मे एकलौता लड़का था जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था । पुलिस जाँच कर रही है । इस खबर को पढ़े -  बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी : अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम !   इस खबर को पढ़े -  व्यापम परीक्षा में हजारों रुपये में बैठे थे फर्जी परीक्षार्थी ! मुन्नाभाइयों को जेल ..!

लोडिंग वाहन की टक्कर में युवक की मौत !

Image
सागर - जिले के देवरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 44 पर लोडिंग वाहन और बाइक में टक्कर हो गई । इस हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई । पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर पहुची और शव का पंचनामा बनाया । मिली जानकारी के अनुसार पुनीत त्रिवेदी निवासी खंडेराव अपनी बाइक पर सवार होकर सागर की और से देवरी आ रहा था । तभी सागर नरसिंहपुर हाइवे पर स्थित मीरा ढाबे के पास लोडिंग वाहन से बाइक की टक्कर हो गई । हादसे में बाइक सवार पुनीत उछलकर सड़क पर जा गिरा । वही लोडिंग वाहन पलट गया । हादसे में सिर में गंभीर चौट लगने से पुनीत की घटनास्थल पर मौत हो गई । इस घटना के सुचना पर देवरी थाना पुलिस ने  मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम कराया। शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। इस खबर को पढ़े -  परिचित के यहाँ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग को कार ने टक्कर मारी : उपचार के दौरान मौत ! इस खबर को पढ़े -  तुकोजीराव पवार शास. महा. में व्याप्त समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा आवेदन !

रिश्तेदार के यहाँ जाते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी जीप : 1 की मौत, 4 घायल !

Image
सागर - जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार जीप अनियंत्रित होकर पलटी ।  इस हादसे में जीप में सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई ।  और चार लोग घायल हुवे है ।  इस हादसे की सुचना पुलिस को दी गई ।  पुलिस मौके पर पहुची और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुचाया गया । जानकारी के मुताबिक सानौधा थाना क्षेत्र के गाँव चंदोक नित्तु पिता कड़ोरी जाटव अपने परिवार के साथ जीप में सवार होकर रिश्तेदार के यहाँ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे ।  इसी दौरान परसोरिया पुलिया के पास जीप अनियंत्रित हुई और सड़क से नीचे पलट गई ।  जीएप में पाँच लोग सवार थे ।  जिसमे से नित्तु जाटव को घंभीर चौटे आई है ।  इस हादसे की सुचना पर एम्बुलेंस की मदद से घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया ।  जहाँ इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया ।  सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा बनाया ।  पोस्ट-मार्टम कराकर शव को परिवार को सौपा गया ।  पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।  सानोधा थाना पुलिस ने मार्ग कायम कर जाँच में लिया है ।      इस खबर को पढ़े -  सभी अधिकारी/कर्मचारियों की सामुहिक दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कड़ी मेहनत स

रानगिर माता मंदिर से लौटते समय हुआ हादसा : 4 घायल 1 की मौत !

Image
सागर - जिले के सुरखी थाना क्षेत्र में कारों की भिडंत हो गई । जिसमे एक युवक की मौत हो गई । साथ ही कारमे सवार 4 लोग घायल हो गए । इस घटना की सुचना मिलते ही  पुलिस  मौके पर पहुची । और मार्ग कायम कर मामला जाँच में लिया । पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार के चालक के खिलाफ प्रकरण   दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता अंकित पुत्र मुकेश बंसल निवासी बडतुमा ने बताया कि वह 30 मार्च को रात 10 बजे दोस्त संदीप, बिट्‌टू बंसल, रवि बसंल, शनि बंसल, दिलीप पांडे के साथ कार में साथ में थे और रानगिर माता मंदिर के दर्शन करने के लिए घर से निकले थे । कार संदीप चला रहा था ।   रानगिर में दर्शन करने बाद वह घर वापस लौट रहे थे ।  रास्ते में साईराम ढाबा पर रुके और खाना खाया। रात करीब 3 बजे खाना खाने के बाद गाड़ी में बैठकर निकले।तभी बरमान की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने हमारी कार को टक्कर मार दी। घटना में शनि, अंकित, रवि, संदीप, बिट्‌टी समेत अन्य घायल हुए। शनि को सिर में गंभीर चोट लगी। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शनि पुत्र कालूराम बंसल उम्र 23 साल निवासी ग्याद

लाड़ली बहना योजना के लिए KYC कराने गई महिला के घर में ताले तोड़ गहने ले भागे बदमाश !

Image
सागर - जिले में लाडली बहना योजना चल रही है । जिसके लिए महिलाए आसपास के केन्द्रों पर जाकर  KYC  करवा रही है । ऐसी ही एक महिला  KYC  करवाने गई थी ।   सागर के बंडा थाना क्षेत्र में लाड़ली बहना योजना के लिए KYC कराने गए दंपती के सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई।  उसके घर को सुना देखकर चोरी कर ली । चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर के साथ नगद रूपए भी ले गए । इस मामले कि सुचना पुलिस को मिली तो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता तुलसाबाई पति धनीराम अहिरवार निवासी धुरमार मुकाम  बाछलोन ने थाने में जाकर शिकायत में कहा कि वह  लाड़ली बहना योजना के तहत केवाईसी कराने के लिए सुबह करीब 11.30 बजे पति धनीराम के साथ दलपतपुर गई थी। इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था। दलपतपुर में केवाईसी का काम नहीं हो पाया तो हम लोग वहीं रुक गए।  दूसरे दिन रात को घर आकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर जाकर देखा तो सामान फैला हुआ मिला।एक बैग में जेवर और नकद रखे थे। उसका भी सामान फैला मिला। बैग में रखी चांदी की पायल, चांदी की चेन, एक छोटी चांदी की चेन, सोने का मंगलसूत्र था।

अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मारी युवक की माैत !

Image
सागर - रानगिर से लौटते समय कार को शुक्रवार को अज्ञात वहां ने टक्कर मार दी । जिसे युवक की मौत हो गई । यह घटना सुरखी थाना क्षेत्र की है । घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया । लेकिन उसे पहले ही युवक की मौत हो गई थी । शुक्रवार को नरयावली  नाका मुक्तिधाम में अंत्येष्टि के लिए जाते समय माेतीनगर थाने के पास लाेगाें ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। कार काे टक्कर मारने वाले आराेपी वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई और परिवार काे उचित मुआवजे की मांग काे लेकर प्रदर्शन किया।  माेतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया 25 वर्षीय शनि धानक निवासी काकागंज कुछ लाेगाें के साथ रानगिर गए थे। लाैटते समय उनकी कार काे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिस पर सुरखी पुलिस जांच कर रही है। मृतक के परिजन की मांगाें के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियाें काे अवगत कराया है। उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कुछ देर शव रखकर प्रदर्शन किया गया। समझाइश के बाद अंत्येष्टि हुई। इस खबर को पढ़े -  ड्राइवर चालू कर बस से नीचे उतर गया : दुकान में जा घुसी बस भगदड़ मची !

उपवास में सिंघाड़े का हलवा खाने से सात की हालत बिगड़ी, अस्‍पताल में भर्ती !

Image
सागर - उपवास में सिंघाड़े का हलवा खाने से दो परिवार के 7 लोग कि तबियत ख़राब हो गई । जिन ,लोगो ने सिंगाड़े का हल्वा खाया था सबको उलटी दस्त होने से अस्पताल में ले जाकर इलाज करवाया गया । इन मरीजो में 2 बच्चे और 4 महिलाए है । घरवालो का आरोप है कि जो लोग ने सिंघाड़े के आटे का हलवा खाया है, उनको उलटी दस्त हुए है । अस्पताल में भर्ती  शास्त्री वार्ड निवासी प्रीति रिछारिया     के पति स्वदेश रिछारिया ने बताया कि उन्होंने बुधवार की रात पीएनबी बैंक के पास संचालित डब्बू किराना से सिंघाड़े का आटा खरीदा था।  शाम को इस आटे का हलवा और पुरी बनाकर उनके घर में सीमा पति धर्मेश रिछारिया, बेटा आयुष, और बेटा काव्य  ने खाई थी। रात 12 बजे से चारों को उलटी और दस्त होने लगे ।    इसी तरह पड़ोस में रहने वाले शालू पिता रमाकांत बिलगैया, शिवांगी पिता रमाकांत बिलगैया, शिवांगी पिता रमाकांत बिलगैया, और मीना पति रमाकांत बिलगैया  ने भी इसी किराना दुकान से सिंघाड़े का आटा खरीद कर पुरी बनाकर खाई थीं। इन तीनों की हालत भी रात 12 बजे बिगड़ गई। लगातार उल्टी-दस्त होने पर सभी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। समय पर इलाज मिलन

सीएम शिवराज ने किसानों को दिया भरोसा, ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार !

Image
बी ना/सागर - ओलावृष्टि से ख़राब हुई फसलों का जायजा लेने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तहसील बीना का दौरा किया ।  उन्होंने चुनावी साल में फसलों का निरीक्षण करते हुए किसानों के लिए राहतभरी घोषणाएं की। रुसल्ला गाँव में किसान के खेत में जाकर नुकसान हुई फसल आकलन किया । इसे ही अन्य किसानो के खेत में जाकर फसलो का आकलन किया और घोषणा कि जिन किसानो को फसल में 50% से अधिक नुकसान हुआ उन्हें  प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।   ऋण वसूली स्थगित करने के साथ ही ब्याज माफ किया जाएगा। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे  रिफाइनरी के पास बने हेलीपेड पर उतरे। कठाई, देहरी, सेमरखेड़ी, निवोदा होते ही रुसल्ला गांव पहुंचे। उन्होंने किसान वीरेंद्र पटेल के खेतों में सबसे पहले मसूर की फसल का जायजा लिया। फसल देखते समय उन्होंने किसान ने कहा कि फसल पककर तैयार थी, लेकिन घर में आने से पहले ही प्राकृतिक आपदा से खराब हो गई। हाथ जोडकर मदद कि गुहार लगा रहे किसान से उन्होंने कि हाथ जोड़ने कि जरूरत नही है । ओलावृष्टि में जो नुक्सान हुआ उसकी भरपाई हम करेंगे । इसके बाद  उन्होंने खरीब 10 एकड़ में खड़ी रायडा (सरसों)

हाईवे क्रॉस करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, बाइक के उड़े परखच्चे !

Image
सागर - शहर में देवरी थाना क्षेत्र में सागर - नरसिंहपुर हाइवे पार करते समय ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में बाइक पर दो लोग थे दोनों कि मौत हो गई । सुचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची । ट्रक का ड्राईवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया । सुचना के अनुसार गजेन्द्र पिता भरत सिंह दांगी इर कमलेश पुत्र सुन्दर अहिरवार दोनों निवासी मानेगांव को सोमवार रत बाइक से रहली रोड से होते हुए देवरी की और जा रहे थे । तभी वह  देवरी के पास बीना बारह तिराहे पर पहुंचे। जहा सागर - नरसिंहपुर हाइवे पार करते समय  गौरझामर  की और से आ रहे तेजी से ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार उछलकर सड़क पर गिर गया ।  बाइक पूरी तरह से खत्म हो गई ।   दुर्घटना देखक्र आसपास के सभी लोग रुक गये और भीड़ इकट्ठी हो गई ।   पुलिस को पता चलते ही मौके पर पहुची ।   जहा घायलों को देख एम्बुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुचाया गया ।  जहा डॉक्टर ने इलाज के दोरान दोनों को मृत घोषित किया ।   पुलिस की सहायता से परिवार वालो को सूचित किया गया ।   मामले में पुलिस मंगलवार को मृतकों का पोस्टमार्टम कराएगी। देवरी थाना के एस

सर्वोदय चौराहे पर शव रखकर किया ​​​​​​​चक्काजाम, भारी पुलिस बल तैनात !

Image
बीना - बारधा गाँव में रविवार को छोटी सी बात को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद परिजनों ने सर्वोदय चौराहा पर चक्काजाम कर दिया।यह चक्काजाम 5 घंटे तक चला। इसके बाद 4 बजे एएसपी व एडीएम कि समझाइश पर लोगो ने प्रदर्शन खत्म किया। शुक्रवार को दोपहर में सचिन पिता खेमचंद अहिरवार निवासी बारधा अपने दोस्त राहुल अहिरवार के साथ गाँव से अपने घर जा रहा था। उसी समय सामने से ब्रजेश साहू ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। उसी समय सचिन कि गाडी बंद हो गई तो राहुल ने बाइक बंद होने पर गाली दी।  जिसे दोनों पक्षों में बहस हो गई।  यह सब होने के बाद सभी घर चले गए। शनिवार को सुबह 7.45 बजे वह अपने पिता खेमचंद अहिरवार व चाचा पूरन के साथ घर के बाहर खड़ा था। उसी समय ब्रजेश साहू, ओमप्रकाश साहू, राहुल साहू एवं अमन साहू वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। तभी सचिन का भाई राजकुमार पिता खेमचंद अहिरवार घर से बहार निकला, तो ब्रजेश ने उसे गोली मार दी। आरोपियों ने मृतक के पिता, मां, भाई, चाचा के साथ भी मारपीट की। राजकुमार को गोली लगने के बाद परिजनों ने एम्बुलेंस को फोन लगाकर बुलाया। लेकिन एम्बुलेंस समय पर नही पहु