Posts

Showing posts with the label Shajapur

मक्सी पुलिस को चोरी हुयी मोटर सायकल बरामद करने में मिली बडी सफलता

Image
मोटर सायकल चोरी करने वाले अज्ञात आरोपीयों का मक्सी पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर उनके के कब्जे से दो मोटर सायकल कीमती 105000/- रूपये की की गई जप्त भारत सागर न्यूज/शाजापुर।  पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर यशपालसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टी.एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) गोपाल सिंह चैहान के निर्देशन में चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी मक्सी निरी. भीमसिंह पटेल के नेतृत्व में थाने पर एक टीम गठीत की गई। दिनांक 06.07.2024 को थाना मक्सी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मक्सी मे पाटीदार हार्डवेयर दुकान के सामने एबी रोड़ मक्सी से अज्ञात आरोपी द्वारा बजाज डिस्कवर 125 सीसी मोटर सायकल क्र.MP42 MA4302 चोरी की वारदात की थी, जिस पर से थाना मक्सी पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप क्र 285/24 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। चोरी की वारदात्त को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु मुखवीर लगाये गये तथा पुराने बदमाशो से लगातार पूछताछ की गई। आज दिनांक 07.07.2024 को मुखवीर द्वारा बताया कि कल मक्सी से बजाज मोटर सायकल चो

हिंदू जागरण मंच ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

Image
  भारत सागर न्यूज/शाजापुर।  संसद में राहुल गांधी के द्वारा हिंदू समाज को हिंसक बताने को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार शाम को शाजापुर के बड़ा चौक में हिंदू जागरण मंच के द्वारा नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका गया। साथ ही तहसीलदार मधु नायक को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता समाप्त कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।         इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के अनूप किरकिरे ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत के हिंदूओं का अपमान किया है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास करने वाले राहुल गांधी पर शीघ्र ही एफआईआर दर्ज की जाए और लोकसभा सदस्यता भी समाप्त की जाए। पुतला दहन के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

बेरछा में आगामी त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया

Image
भारत सागर न्यूज/शाजापुर/ईश्वर सिंह भिलाला की विशेष रिपोर्ट। जिले के बेरछा में आगामी त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। गुरुवार को बेरछा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर, नगर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।  इसे भी पढे -  बिजली गुल होने का चोरों ने उठाया फायदा,घर को बनाया निशाना, लाखो रूपय के जेवर सहित 4 लाख नकदी चोरी इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा तैयारियां की जा रही है। इसे भी पढे -  चलती बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू

अखिल भारतीय बलाई समाज ने साइकिलिस्ट दिलीप सौराष्ट्रीय का किया अभिनंदन

Image
20 राज्यों की 10 हज़ार किमी सायकल यात्रा कर लौटे   भारत सागर न्यूज़/शाजापुर/रायसिंह मालवीय । अखिल भारतीय बलाई समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष। दिलीप सिंह बामनिया एवं समाज सेवी श्री रामचंद्र धानुक के नेतृत्व में आज मां राज राजेश्वरी माता परिसर में भव्य स्वागत किया गया,ज़िला मुख्यालय के नज़दीक छोटे से गांव पिंदोनिया निवासी युवक ने सायकल से 20 राज्यों की 10 हज़ार किलोमीटर से अधिक यात्रा कर रिकार्ड बनाया है। भारत दर्शन यात्रा पर निकले युवक ने अपनी यात्रा के दौरान तमाम कठनाईयों के बावजूद हौंसला नही हारा और यात्रा पूरी कर सोमवार को शाजापुर पहुंच गया। जहां उसका भव्य स्वागत कर अभिनन्दन किया गया। इसे भी पढे -  गौ तस्करी व गोकशी की बढ़ती घटनाओं के विरोध में विहिप बजरंग दल का ज्ञापन कल भारत की संस्कृति और उसके लोग अनोखे हैं। कोस-कोस पर बदलती भाषा, रहन सहन के साथ अपनी परम्पराओं से लगाव यहां के लोगों की पहचान है। इसके साथ सबसे खूबसरत बात ये है कि देश के किसी भी राज्य के लोग एक दूसरे को अपनाने में पीछे नही रहते। अतिथि देवो भवः भारत की रगों में दौड़ता है। इस तरह के अनुभव लेकर लौटे ग्राम पिंदोनिया के दिलीप

गौवंश तस्करी रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया

Image
भारत सागर न्यूज/ शाजापुर से ईश्वर सिंह भिलाला की विशेष रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश में गोवंश तस्करी रोकने के संबंध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सोमवार दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम महोदय को ज्ञापन सोपा गया। गौ रक्षा संकल्प के सरकार मंशा के विपरीत गोवंश तस्करी तेज गति से बड़ी और गो तस्कर निडर होकर बड़ी संख्या में गोवंश तस्करी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिशोध अधिनियम की अवहेलना कर तस्कर सक्रिय है और पुलिस अनदेखी कर रही है। मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिशोध अधिनियम का शक्ति से पालन हो। विहिप गोरक्षा विभाग निम्न प्रतिबंध की मांग करता है।   इसे भी पढे -  गौ तस्करी व गोकशी की बढ़ती घटनाओं के विरोध में विहिप बजरंग दल का ज्ञापन कल पशु बाजार मेला बंद किया जाए। गोवंश तस्करी बंद हो। यदि मेले की चिट्ठी पर गोवंश नियम विरुद्ध भरा हो तो मेला समिति पर गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। आबकारी के नियम जैसे नियम विरुद्ध गोवंश परिवहन पर वाहन राजसात अनिवार्य करें। जिस थाना क्षेत्र से तस्करी होती है तो थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए। एक से अधिक बार वाहन गो तस्करी करते प

बालवीर हनुमान मंदिर से बाबा खाटू श्याम जी की निशान यात्रा निकाली गई

Image
भारत सागर न्यूज/शाजापुर से ईश्वर सिंह भिलाला की विशेष रिपोर्ट - शाजापुर के बालवीर हनुमान मंदिर से सोमवार को बाबा खाटू श्याम जी की निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में खाटू श्याम के भक्त और मातृ शक्ति शामिल रहीं। खाटू श्याम जी की निशान यात्रा बालवीर हनुमान मंदिर से शुरू होकर कंस चौराहा, सोमवारिया बाजार, छोटा चौक, आजाद चौक, नई सड़क, बस स्टैंड से होकर गांधी हॉल पहुंची। जहां बाबा खाटू श्याम जी की महा आरती के बाद भोजन प्रसादी वितरित की गई। इसे भी पढे -  मां राजेश्वरी माता मंदिर से जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन किया निशान यात्रा के दौरान भक्तजन खाटू श्याम जी की भक्ति में झूमते नाचते गाते दिखे। आज शाम को हायर सेकेंडरी मैदान में खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन होगा। जो देर शाम तक चलेगी। भजन संध्या की तैयारी को लेकर अंतिम रूप दिया गया है। इसे भी पढे -  राजपूत समाज ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर विशाल शौर्य यात्रा निकाली

मां राजेश्वरी माता मंदिर से जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन किया

Image
भारत सागर न्यूज/शाजापुर से ईश्वर सिंह भिलाला की विशेष रिपोर्ट । दिनांक 9 जून 2024 को मां राजेश्वरी माता मंदिर से  जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया जो की राजराजेश्वरी माता मंदिर से प्रारंभ होकर ट्रैफिक पॉइंट गांधी हाल होते हुए फवारा चौराहा से बस स्टैंड होते हुए पुनः राजराजेश्वरी माता मंदिर पर पहुंचकर समापन किया गया।  इसे भी पढे -  गलत जानकारी देकर कराया भूमि का नामांतरण कार्यक्रम में  विधायक अरुण भीमावद के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान एवं वृहद वृक्षारोपण हेतु विधानसभा के समस्त आम नागरिकों से अपील की गई कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए एवं जल का दोहन कम से कम करें साथ ही आज निकलने वाली रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया इस दौरान कार्यक्रम नोडल अधिकारी सहायक यंत्री सुरेंद्र सोजतिया, न पा अधिकारी कर्मचारी ,स्वाहायता समूह की महिलाए एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे। इसे भी पढे -  Video : उत्तर प्रदेश की पुलिस (UP POLICE), देवास में क्यों बजवा रही ढोल, देंखे पूरी खबर

राजपूत समाज ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर विशाल शौर्य यात्रा निकाली

Image
भारत सागर न्यूज/शाजापुर/ईश्वर सिंह भिलाला। शाजापुर शहर में रविवार को राजपूत समाज ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर विशाल शौर्य यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में राजपूत सरदार युवा बुजुर्ग शामिल हुए। शौर्य यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। इसे भी पढे -  भीषण हादसा : छत भरने वाली आईसर रोड किनारे डिवाईडर से टकराकर खा गई पलटी, कई घायल, 1 की मौत शौर्य यात्रा का जगह-जगह विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने शामिल लोगों का पुष्प वर्षा का स्वागत किया। वही चल समारोह में शामिल युवाओं ने तलवारबाजी और लट्ठ बाजी के हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन भी किया। यात्रा का समापन गांधी हॉल में किया गया। जहां पर समाज के वरिष्ठ लोगों का स्वागत सम्मान भी किया गया। इसे भी पढे -  Video : उत्तर प्रदेश की पुलिस (UP POLICE), देवास में क्यों बजवा रही ढोल, देंखे पूरी खबर

हेलमेट नही पहनने पर यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के बनाए चालान

Image
146 वाहन चालकों के बनाए 61200 रुपये के चालान यातायात पुलिस ने शुरू किया हेलमेट पहनो विशेष अभियान भारत सागर न्यूज/शाजापुर। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात संबंधित विभिन्न नियमों का पालन कराए जाने को लेकर यातायात पुलिस द्वारा माह जून 2024 के लिए बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों के विरुद्ध हेलमेट पहनो विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत शहर में आने-जाने वाले दो पहिया वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष वाहन चेकिंग टीम बनाकर कार्रवाई प्रारंभ की गई। इस दौरान दो पहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठे सवार के द्वारा हेलमेट धारण नही करने पर कार्रवाई की गई।  इसे भी पढे -  सड़क दुर्घटनाएं रोकने की पहल : हादसों में कमी लाने ट्रैफिक पुलिस ने लगाई ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे रेडियम पट्टी थाना यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक पॉइंट तिराहा, गांधी हाल तिराहा एवं दुपाड़ा तिराहा पर अभियान चलाते हुए लगभग 200 से अधिक वाहनों को चेक किया तथा शहर में संचालित दो पहिया वाहनों को चेकिंग के दौरान रोक कर उनके वाहन संबंधित समस्त दस्तावेजों की जांच की गई। वाहन चेकिंग दौरान दो पहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट धारण नहीं किए जाने प

सड़क दुर्घटनाएं रोकने की पहल : हादसों में कमी लाने ट्रैफिक पुलिस ने लगाई ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे रेडियम पट्टी

Image
भारत सागर न्यूज/शाजापुर/ईश्वर सिंह भिलाला 9179573354 - पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा माननीय हाईकोर्ट जबलपुर के निर्देशों के पालन में सडक दुर्घटनाओ मे कमी लाये जाने एवं यातायात संबंधित विभिन्न नियमो का पालन कराये जाने के संबंध में समय – समय पर जारी निर्देशों के तारतम्य में आज श्रीमान यशपाल सिंह राजपूत पुलिस अधीक्षक शाजापुर एवं श्रीमान टी०एस० बघेल अति. पुलिस अधीक्षक शाजापुर के निर्देशन मे यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा लोगों में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं । यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने एवं हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने के लिए समझाइश दी जा रही हैं। इसे भी पढे -  नगरपालिका द्वारा मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में स्थित प्राचीन बावड़ी का नमामि गंगे अभियान के तहत सफाई अभियान प्रारंभ किया आज दिनांक 08.06.2024 को यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने 100 से अधिक वाहनो की चेकिंग की जाकर संबंधित चालकों को यातायात नियम बताए । साथ ही नियमों के पालन की समझाइश दी । वहीं यातायात थाना प्रभारी और उनकी टीम द्वारा नगर की कृषि उपज मंडी पहुं

नगरपालिका द्वारा मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में स्थित प्राचीन बावड़ी का नमामि गंगे अभियान के तहत सफाई अभियान प्रारंभ किया

Image
भारत सागर न्यूज/शाजापुर से ईश्वर सिंह भिलाला की रिपोर्ट 9179573354।   शाजापुर में शनिवार को नगरपालिका द्वारा मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में स्थित प्राचीन बावड़ी का नमामि गंगे अभियान के तहत सफाई अभियान प्रारंभ किया गया। इस बावड़ी की देखभाल न होने से यह अपना अस्तित्व खो रही थी। बावड़ी में लोगों द्वारा कचरा फेंका जा रहा था। नगरपालिका अब इस बावड़ी की साफ-सफाई करवाकर इसकी  मरम्मत  भी करवाएगी। जिससे इसके मूल स्वरूप में लाया जा सके। इसे भी पढे -  जिला प्रशासन के सहयोग से गेल इंडिया लिमिटेड ने ऑफसाइट मॉक ड्रिल का आयोजन किया नगर पालिका सीएमओ मधु सक्सेना ने बताया पूरे देश में इस समय नमामि गंगे अभियान के तहत पानी को संरक्षित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शाजापुर में भी नगरपालिका द्वारा प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई करवाकर इसे ठीक करवाया जा रहा है। इसे भी पढे -  पिता के बाद अब पुत्र करेगा देशसेवा, बालगढ के नवयुवक विरेन्द्र का अग्निवीर में हुआ चयन

मुख्यमंत्री निवास तक पैदल यात्रा व आमरण अनशन की तैयारी, नगर परिषद की घोषणा पूर्ण नही होने से जनता आक्रोशित।

Image
भारत सागर न्यूज/शाजापुर/अवन्तीपुर बड़ोदिया/राय सिंह मालवीय -  कस्बा अवन्तिपुर बड़ोदिया को 2013 में तहसील बनाने की जायज मांग को राजनीतिक दांवपेंच में उलझाने से व्यथित हजारों क्षेत्रवासि कड़ाके की ठंड में पैदल मार्च करते हुए 5 दिन में मुख्यमंत्री निवास पहुँचे थे। जहाँ मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तहसील बनाने के अलावा आवश्यक विकास कार्यों के साथ सुंदर नगर बनाने की बात भी कही थी ।            2015 में तहसील गठन के पश्चात क्षेत्रवासी लगातार नगर परिषद बनाने की मांग विभिन्न मंचो पर उठाते रहे.. जिसे  संज्ञान में लाते हुए तत्कालीन सांसद स्व.मनोहर ऊंटवाल एवं विधायक इंदरसिंह परमार के विशेष आग्रह पर सितंबर 2018 की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने वादे को दोहराते हुए हजारों जनता के बीच कहा था कि "हमने बड़ोदिया को तहसील बनाने का काम किया है अब शीघ्र ही नगर परिषद बनाएंगे.. ताकि तहसील का बनना सार्थक हो सके।" घोषणा पर अमल भी हुआ। गठन की कार्यवाही प्रशासनिक स्तर पर प्रारंभ हो गई और राजनीतिक दांवपेंचो में उलझकर केबिनेट तक नही पहुँच पाई और आचार संहिता लग गई.. फिर पांच साल के लं

नामांकन के पट्टे व आवास योजना को लेकर मक्सी नगर के रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन।

Image
शाजापुर जिले की मक्सी तहसील की नई आबादी बस्ती के रहवासियों ने नामांकन के पट्टे व आवास योजना को लेकर जिला शाजापुर में कलेक्ट्रेट कार्यालय में धरना देकर दिया तथा ज्ञापन सौंपा| ज्ञापन  में बताया कि हम नई आबादी बस्ती मक्सी के निवासी है हम यहां पर पिछले 35 से 40 सालों से निवास कर रहे हैं हमारे बिजली बिल, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आदि सभी दस्तावेज यही के है परंतु 2017 से 2023 पूरे 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी नामांकन के पट्टे नहीं बनाए गए।  इसे भी पढे -  श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर हुआ मटकी फोड़ का आयोजन, बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां...... नगर परिषद में नामांकन के पट्टे के फॉर्म 6 से 7 बार भरवा लिए हैं जिसमें नामांकन के पट्टे का कोई निराकरण नहीं हुआ ऐसी स्थिति में आवास योजना के पूरे 6 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन नामांकन के पट्टे की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसमें मक्सी नगर के रहवासियों ने बताया कि अगर हमारे नामांकन के पट्टे का निराकरण नहीं हुआ तो हम आवास योजना से वंचित हो जाएंगे जिसके कारण हमारे कच्चे घर बने हुए हैं। हमारे कच्चे घरों में ना तो पक्की दीवार है और ना ही पक्की छत है जिसके क