Posts

Showing posts with the label Shajapur

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 5 लोगों को कलेक्टर ने किया जिलाबदर ! The Collector did District Badar to 5 people involved in criminal activities!

Image
अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 5 व्यक्ति एक वर्ष के लिए जिला बदर! कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया! शाजापुर - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी किशोर कन्याल ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 5 व्यक्तियों को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली शाजापुर थाना क्षेत्र के चौबदारवाड़ी शाजापुर निवासी 25 वर्षीय इस्तियाक उर्फ खन्ना पिता इशाक खॉ, कोतवाली शाजापुर थाना क्षेत्र के महुपुरा शाजापुर निवासी 27 वर्षीय जानी उर्फ फरहान पिता इलियास खान, शाजापुर लालघाटी थाना क्षेत्र के ज्योति नगर शाजापुर निवासी 27 वर्षीय अरूण पिता बंशीलाल मालवीय एवं कोतवाली शाजापुर थाना क्षेत्र के काछीवाड़ा टेंशन चौराहा शाजापुर निवासी 22 वर्षीय देवेन्द्र उर्फ तक्की पिता शिवनारायण उर्फ सोहन, थाना मक्सी क्षेत्र के बजरंग मौहल्ला निवासी 23 वर्षीय आनंद पिता लाखन लावरे को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर करते हुए शाजापुर एवं सीमावर्ती जिले देवास, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़ तथा सीहोर की राजस्व सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए है।  इसे भी पढ़े -  महापौर जनसुनवाई: आवेदनों का त्वरित हुआ निराकरण ! कल

जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा--- के जयकारों के साथ निकला चार पहिया व दोपहिया वाहनों का काफिला !

Image
शाजापुर - जीव हमारी जाति है मानव धर्म हमारा है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा है जैसे जयकारों के साथ संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने शोभायात्रा निकाली शाजापुर से शुरू हुई। यात्रा गुलाना होते हुए कालापीपल पहुंची, जिन गांव से यात्रा गुजरी, वहां का माहौल कबीरमय हो गया।  इसे भी पढ़े -  पटवारियों पर की गई कार्यवाही वापस लेने एवं समस्याओं को लेकर पटवारी संघ ने दिया ज्ञापन ! Patwari Sangh gave a memorandum regarding the withdrawal of the action taken on the Patwaris and the problems! वाहन रैली में करीब 500 कार तथा 200 दोपहिया वाहनों का काफिला शाजापुर से शुरू होकर गुलाना से गुजरते हुए। सलसलाई,अकोदिया,सुजालपुर होकर कालापीपल पहुंचा। सभी गांव में 2 से 4 जून तक होने वाले महाभण्डारे का आमंत्रण जन-जन को दिया। इसे भी पढ़े -  एक और युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत ! Another young man died after being hit by a train! इसे भी पढ़े -  इटावा निवासी व्यक्ति की संदिग्ध स्थित में मौत, सौतेली माँ पर बेटे ने लगाया आरोप, महिला बोली मुझे नहीं पता में ड्यूटी पर थी !

बेटे का ठिकाना नहीं, बेटी की गारंटी लेता हूँ - शुजालपुर में लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री चौहान | CM Shivraj Singh Chouhan in Shujalpur | Ladali Bahana Yojana

Image
प्रदेश में बहनों के सशक्तिकरण के लिए हो रहे निरंतर कार्य लाड़ली बहना योजना बहनों को सशक्त और आत्म-निर्भर बनाएगी सरकार बहन-बेटियों के सम्मान के प्रति संवेदनशील हर गाँव में बनेगी लाड़ली बहना सेना ऐसे सभी बच्चे जिनके माँ-बाप नहीं, वे राज्य के बच्चे राजराजेश्वरी मंदिर को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए 4 करोड़ रूपए स्वीकृत मुख्यमंत्री श्री चौहान शुजालपुर में लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल हुए विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमि-पूजन, हितग्राहियों को बाँटे हितलाभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के इतिहास में महिला सशक्तिकरण के लिए चल रही सामाजिक क्रांति में सरकार को लाड़ली बहनों द्वारा मिल रहे अपार जन-समर्थन से मैं अभिभूत हूँ। सभी के सहयोग से हम एक नया आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाएंगे, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गौरवशाली, वैभवशाली और सशक्त, आत्म-निर्भर भारत की परिकल्पना के अनुरूप होगा। लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, संबल योजनाओं के बाद अब लाड़ली बहना योजना इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शाजापुर जिले के शुजालपुर में लाड़ली बहना म

रिश्तेदारो के यहाँ जा रहे पति-पत्नी की बाइक का संतुलन बिगड़ा : पति घायल पत्नी की मौत !

Image
शाजापुर - जिले के पोलायकलां पति और पत्नी बाइक पर सवार होकर अपने परिवार रिश्तेदार के यहाँ  कोठरीकलां जा रहे थे । उसी समय बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक गिर गई । बाइक गिरने से दोनों पति-पत्नी घायल हो गए । घायल अवस्था में दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया । जहाँ पत्नी कि मौत हो गई । अस्पताल चौकी पुलिस पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भगवान सिंह ने कहा कि पोलायकलां निवासी राजेंद्र सिंह पत्नी कमलाबाई के साथ जा रहे थे । वाहन के बेकाबू होकर  गिर जाने से पत्नी कमलाबाई की मौत हो गई। राजेन्द्र सिंह का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस को भेजा। इस खबर को पढ़े -  तेज रफ़्तार में आ रही आयशर वाहन ने गेहू समेट रहे लोगो को टक्कर मारी ! इस खबर को पढ़े -  बंजारा समाज ने पौधारोपण कर मनाया विश्व बंजारा दिवस !

ट्रामा सेंटर की लिफ्ट में फंसे 5 लोग !

Image
शाजापुर - ट्रामा सेंटर कि लिफ्ट में सोमवार शाम को पञ्च लोग फनच गए जिसे 2 घंटे तक उनकी जान सांसत में रही । बताया जा रहा है कि ट्रामा  सेंटर की लिफ्ट शुरुआत से ही व्यवस्थित ढंग से संचालित नहीं हो सकी है। लंबे समय से लिफ्ट बंद पड़ी लिफ्ट का सोमवार ही संचालन प्रारंभ हुआ था। ऐसे में पहले ही दिन यह लिफ्ट खराब हो गई और पांच लोग इसमें फंस गए। खास बात यह भी रही कि करीब डेढ़ घंटे तक इन लोगों के लिफ्ट में फंसे रहने के दौरान स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। अस्पताल के गार्ड और इलेक्ट्रीशियन ही मशक्कत करते रहे। दूसरी और लिफ्ट में फंसे लोग घबरा रहे थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ आने की बात सामने आई है। बहरहाल लिफ्ट खराब होने और लोगों के उसमें फंसने से अस्पताल में अफरा तफरी रही। लिफ्ट में लोगों के फंसने से यहां की व्यवस्था जिम्मेदारों की गंभीरता की पोल भी खुली। इस खबर को  पढ़े -  हादसा होने के बाद भी हर्ष का हौसला बरकरार : बिस्तर पर लेटकर बताए उत्तर, सहायक ने लिखे !

निजी अस्पताल में आग लगने से हुवे सब परेशान बड़ा हादसा टला !

Image
शाजापुर -  निजी   अस्पताल में आग लगी । शहर  के हाट मैदान क्षेत्र के पास भागत सिंह मार्ग पर निजी अस्पताल में 15 मार्च को रात के समय अचानक आग लग गई । अस्पताल के केबिन मे कंप्यूटर रखे थे, उस जगह में  आगजनी से कम्प्यूटर  जल गये ।  अस्पताल में कई जगह धुँआ था ।  जहा आग लगी उसके पास एक मरीज भर्ती था । जिसे आगजनी पर काबू पाने के बाद अस्पताल के अन्य हिस्से में शिफ्ट किया गया। आग पर काफी समय के बाद काबू पाया गया । कोतवाली थाना पुलिस की टीम और नगर पालिका की टीम दमकल टीम के साथ पहुची और काफी समय के बाद आग बुझाया गया । अस्पताल में भाई नुकसान नही हुआ । अगर आग पर काबू नही पाया जाता तो भरी नुकसान हो सकता था । जिस पर मौके पर पहुंचे और नगर पालिका की दमकल टीम की मदद से आग बुझाई गई। आग लगने से अस्पताल के कम्प्यूटर आदि जले हैं। इस खबर को भी पढ़े -   माँ चामुण्डा टेकरी मार्ग पर बढ़ रही अवैध मांस, शराब बिक्री सहित अन्य अवैध गतिविधियां !

फोन पर बात कर रही महिला के हाथ से मोबाइल फोन चुरा कर भाग रहे थे दो बदमाश !

Image
शाजापुर - चोरियों की वारदात बढती जा रही है। शहर के जिला अस्पताल में 14 मार्च को रात को मोबाइल फोन पर बात रही एक युवती के हाथ से दो लोग मोबाइल चुराकर भाग गये। जेसे दोनों चोर फ़ोन लेकर भागे तब महिला ने शोर मचा दिया। और शोर मचने कि वजह से दोनों चोर पकडे गये। साथ ही जो मोबाइल फ़ोन लेजा रहे थे वो भी बरामद कर लिया। चोरी हुवे फोन कि शिकायत महिला ने कोतवाली थाने पर दी।कोतवाली पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है। महिला ने बतया कि उनके जीजाजी का एक्सीडेंट होने पर वह उनका हल चल पूछने जिला अस्पताल में आई थी। में फोन पर बात कर रही थी उसी दोरान दो बदमाश आये और हाथ से फोन चुराकर भाग रहे थे।जिला अस्पताल में चोरी का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी इस तरह की वारदातें सामने आ चुकी है।अस्पताल में और भी कई बार चोरिया हुई हैजिला अस्पताल में चोरी का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी इस तरह की वारदातें सामने आ चुकी है।  इस खबर को भी पढ़े - हैंडपंप से पानी पानी भरने की बात को लेकर विवाद हुआ : 4 घायल !  

नाबालिक के साथ जबरदस्ती की शादी फिर किया दुष्कर्म, न्यायालय ने दिया 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास Forced marriage with a minor, then raped, the court gave 20-20 years of rigorous imprisonment

Image
भारत सागर न्यूज, शाजापुर। महिलाओं के अपराधों की स्थिति को हम सभी जानते हैं। इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हमारे न्यायालय लगातार दोषियों को कठोर सजा से दंडित भी कर रहे हैं। इन्हीं में विशेष न्या‍याधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश, शाजापुर म.प्र. द्वारा आरोपी मोहनलाल पिता शभूलाल राठौर, आयु 25 वर्ष, निवासी ग्राम सरेडी थाना खामखेडा जिला झालवाडा राजस्थान को भादवि की धारा 368 में दोषी पाते हुये 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2,000/- रू के अर्थदण्ड  एवं भादवि की धारा 376(3) 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं रु. 2000 के अर्थदण्ड से दण्डित, पाक्सो एक्ट की धारा 5(र)(पप)/6 में 20 वर्ष के सश्रम कारावास और रु. 2000 के अर्थदण्ड से दण्डित, आरोपी कृपालसिंह पिता मांगीलाल आयु 30 वर्ष निवासी ग्राम देहरीपाल थाना मोहनबडोदिया जिला शाजापुर को भादवि की धारा 363, 366(क) में दोषी पाते हुये 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास और 2000/- रू के अर्थदण्ड, पाक्सो एक्ट की धारा 17 सहपठित धारा 5(र)(पप)/6 में 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं रु. 2000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। पहले दोनो

14 बीघा की नप्ती के लिए रिश्वत की मांग करने वाला पटवारी ! Patwari demanding bribe for the acquisition of 14 bighas!

Image
भारत सागर न्यूज, शाजापुर।  आये दिन पटवारियों द्वारा जमीनों की नप्ती के लिए अलग-अलग मांगों की सिफारिशों की शिकायतें सामने आती रहती है और बेचारा फरियादी काम निकलवाने के एवज में मजबूरन ऐसे कई भ्रष्टों के जाल में फंस जाते हैं। लेकिन इस बार यह खबर भ्रष्ट कर्मचारियों के लिए एक सबब बनकर सामने आई है। जहां विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम जिला शाजापुर (श्रीमती नीतूकांता वर्मा) के द्वारा आरोपी जमील खान पटवारी हल्का नंबर 17 जहांगीरपुरा, तहसील बडौद जिला आगर मालवा को दोषी पाते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 में तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000/- रू के जुर्माने तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(1)बी सहपठित धारा 13(2) में चार वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000/- रू के जुर्माने से दण्डित किया गया। भाजपा में नजर नहीं आ रहा "फील गुड", सांसद-विधायक के बीच बढ़ती दूरियों ने बढ़ाई चिंता ! जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि, आरोपी जमील खान ने वर्ष 2018 में पश्चात् पटवारी हल्का नंबर - 17 जहांगीरपुरा, तहसील बड़ौद जिला - आगर मालवा म.प्र. में लोक सेवक के पद

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शाजापुर में प्रतिभावान महिलाओं का किया गया सम्मान

Image
परिवार जनों के सहयोग से ही महिलाएं उन्नति कर आगे बढ़कर देश सेवा कर रही हैं

Renew power का डिजिटल शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान, किये कंप्यूटर दान ... CSR activity

Image
रिन्यू पावर ने मध्य प्रदेश के शुजालपुर जिले में महिलाओं के लिए डिजिटल शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराया  • मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया शुजालपुर। भारत की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) कंपनी, रिन्यू पावर ("रिन्यू" या "कंपनी") (NASDAQ: RNW, RNWWW), ने आज मध्य प्रदेश के शुजालपुर में जवाहरलाल नेहरू स्मृति पीजी कॉलेज के छात्रों को कंप्यूटर लैब सुविधा समर्पित की। आधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन राज्य के शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने किया। इस अवसर पर शाजापुर के जिला कलेक्टर और रिन्यू के अधिकारी गण मौजूद थे।  कंप्यूटर लैब संस्था के छात्रों, मुख्य रूप से 6,000 ग्रामीण महिला छात्रों की डिजिटल शिक्षा तक पहुंच बनाने में मदद करेगा। रिन्यू का यह कदम भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के विस्तार के लिए किए जा रहे राज्य सरकार के प्रयास के अनुरूप है। कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करते हुए, माननीय शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि  "माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी

डिजिटल वाइस रिकार्डर से हुई थी कार्यवाही ! आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से 4 माह का वेतन मांगा पर्यवेक्षक ने, अब न्यायालय ने दी सजा Supervisor asked for 4 months salary from Anganwadi worker, now the court punished

Image
पर्यवेक्षक को रिश्वत मांगने और रूपये लेने पर चार-चार वर्ष की सजा व 20 हजार रूपये जुर्माना

बेलगाम बढ़ती मंहगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन !

Image
सरकार जनता से टैक्स ज्यादा वसूल रही, टैक्स कम हो तो महंगाई कम हो- आप शाजापुर। आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी सरकार की बेलगाम महंगाई के खिलाफ विगत दो सफ्ताह से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था। आज बस स्टैंड पर महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन करते हुये  हस्ताक्षरित पेपरों का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम नायाब तहसीलदार महोदय श्री कैलाश चन्द्र मालवीय को सौंपा।  आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से महंगाई को कम करने की मांग की है ताकि आम जनता को महंगाई की मार से राहत मिले। ज्ञापन में बताया गया कि एक तरफ तो कोरोना महामारी के इस दौर में आम आदमी की बचत अस्पतालों की भेंट चढ़ चुकी है। उनके रोजगार खोते जा रहे हैं और व्यवसाय बंद हो रहे हैं। दूसरी तरफ लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है। आज जनता को पेट्रोल लगभग 111 रुपये प्रति लीटर भरवाना पड़ रहा है और डीजल भी सेंचुरी लगा रहा है। रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 900 रुपये से ऊपर हो गयी है। इस लगातार सरकार के बढ़ते टैक्स से महंगाई बढ़ती जा रही है। महंगाई पर हमारी माताएं एवं गृहणियां अपनी परेशानियों को सबसे

कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले 12 घंटे से चल रही बारिश को लेकर निचली बस्तियों में घुसा पानी

Image
  12 घंटे से चल रही बारिश को लेकर निचली बस्तियों में घुसा पानी शाजापुर- मध्यप्रदेश सहित पिछले 12 घंटे से जिले में हो रही बारिश ने धीरे-धीरे रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, साथ ही शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम खोकराकला में निचली बस्तियों में पानी घुस गया है, वही  ग्रामीण क्षेत्र में जहां देखो वहा पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, साथ ही दुकान मोहल्ले सड़क सब जलमग्न हो गई है !   ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी बह रहा है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वही आपको बता दें कि खोकराकला वही गांव है जहां पर पिछली वर्ष बारिश में तबाही मचाई थी और ग्रामीण छतों पर पहुंच गए थे !वही क्षेत्रवासियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भोपाल से हेलीकॉप्टर के साथ बुलाई गई थी और लोगों को सुरक्षित निकाला गया था, फिर एक बार उसी गांव में  पानी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिले में अभी भी बारिश का दौर जारी है, कही बारिश इसी तरह जारी रहती है तो इस गांव के हालात खराब हो सकते हैं। खोकरा कला तालाब की राशि मंजूर हुई थी तब भाजपा-कांग्रेस में श्रेय लेने की होड़ मची थी पर किसी भी पार्

ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा आज से पूर्ण रूप से काम बंद ! प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल !

Image
 मध्य प्रदेश में 23000 ग्राम पंचायत के अधिकारियों  द्वारा आज से पूर्ण रूप से अपना काम बंद ! शाजापुर- कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भी जिस तरह से मध्य प्रदेश के 23 हजार ग्राम पंचायत के वर्कर के द्वारा हड़ताल की जा रही है उसी तरह आज कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भी लगभग 300 के करीब सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं पंचायत के कार्यकर्ताओं के द्वारा हड़ताल पर बैठकर जमकर नारेबाजी की, साथ ही हड़ताल को देखते हुए जिस तरह ग्रामीण क्षेत्र की गांवो की पंचायत के कामकाज भी काफी हद तक प्रभावित होते नजर आ रहे हैं !  वहीं शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण कड़ी माने जाने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधान साथ हीं सचिवों ने अपने वेतन वृद्धि अनुकंपा नियुक्ति साथ ही रोजगार सहायकों ने अपनी नियमनीति  के कारणों की मांगों को लेकर आज प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं के द्वारा ताला बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठना पड़ा, वही  कालापीपल जनपद में भी अपने जायज मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा ने धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की !

ईद के मौके पर...ईदगाह पर अता की गई मुख्य नमाज...नमाज के दौरान कोरोना खात्मे की, कि गई दुआ...

Image
 ईद के मौके पर...ईदगाह पर अता की गई मुख्य नमाज.. नमाज के दौरान कोरोना खात्मे की, कि गई दुआ... शाजापुर - मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मनाया जाने वाला बकरीद के त्योहार की रौनक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में आज सुबह से ही देखने को मिल रही है, मंडी तथा सिटी क्षेत्र में बकरीद की नमाज इमामो द्वारा अता करवाई गई, मंडी की जामा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना अब्दुल करीम द्वारा नमाज अदा करवाई, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नमाज अता की, हसन रजा कुरैशी ने बताया कि वैसे तो प्रतिवर्ष ईद के पर्व पर ईदगाह पर नमाज अता की जाती है लेकिन कोरोना माहमारी के चलते मस्जिद में ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज पढ़ी, इस दौरान इमाम मौलाना अब्दुल करीम ने दिल से बुराइयां खत्म करने की सीख भी दी,  साथ ही कोरोना बिमारी के खात्मे के लिए  दुआ की गई, ठीक इसी तरह सिटी स्थित ईदगाह पर भी मुफ्ती द्वारा द्वारा सुबह 8 बजे नमाज अता कराई गई, यहां भी सीमित संख्या में  मुस्लिम धर्मावलंबी नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे, इस दौरान ईदगाह के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा, नमाज अत

कालापीपल की ग्राम पंचायत पासीसर में पंच दिवसीय महायज्ञ का हुआ पूर्ण रूप से समापन....!

Image
 कालापीपल की ग्राम पंचायत पासीसर में पंच दिवसीय महायज्ञ का हुआ पूर्ण रूप से समापन शाजापुर- कालापीपल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पासीसर में ग्रामीण जनों के पिछले साल से निरंतर प्रयास के बाद  शीतला माता जी की मूर्ति की स्थापना का कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हुआ,वही ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा में रहने वाली महाराणा प्रताप सेवा समिति के कर्मठ कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी कोशिश जारी रखते हुए शीतला माता मंदिर में माता जी की मूर्ति की स्थापना की,वही ग्रामीण जनों  के साथ  समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व ग्राम के वरिष्ठ के नेटवर्क में ग्राम में पंच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन करते हुए सफल रुप से मूर्ति की स्थापना की.साथ ही यज्ञ के अंतिम दिन ग्राम में शोभायात्रा निकालते हुए महाभंडारा का आयोजन किया !  महाराणा प्रताप सेवा समिति के सचिव सौदान सिंह राजपूत ने सभी गणमान्य पंडितगण,वरिष्ठगण,ग्रामीण क्षेत्र के सभी का आभार प्रकट करते हुए तहे दिल से धन्यवाद दिया,वही सौदान सिंह राजपूत का कहना था कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में पिछले साल से प्रयास किया जा रहा था शीतला माता मंदिर की स्थापना के लिए,वह आज पूर्ण रूप

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर ने ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी !

Image
 वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर ने ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी        शाजापुर,15 जुलाई 2021/- कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कालापीपल तहसील के ग्राम ईमलीखेड़ा, कादीखेड़ी, लसुल्डियागौरी एवं धौलपुर कलाली के ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं को सुना।         कलेक्टर श्री जैन को लसुल्डियागौरी के रामचंद्र मेवाड़ा ने श्मशान भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने, पवन पाटीदार ने खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, कलाली के ग्रामीणों ने बेचिराग बस्ती को ग्राम आबादी घोषित करने, गीताबाई ने भू-ऋण पुस्तिका में नाम अलग करने, ईमलीखेड़ा के एलमसिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं सीएम किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।  धौलपुर की कोटवार ने सेवा भूमि का सीमाकंन कराने के लिए कहा। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने पटवारी द्वारा कई वर्षो से सीमांकन को लंबित रखने से पटवारी का ट्रांसफर अन्य जगह करने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिये। उन्होंने कलाली की बेचिराग बस्ती को आबादी घोषित करने के लिए एसएलआर को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने पटवारी

केंद्र की दलहन नीति का फिर एक बार विरोध...16 जुलाई को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी

Image
 केंद्र की दलहन नीति का फिर एक बार विरोध...16 जुलाई को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी दलहन नीति में बदलाव पर अड़े गल्ला व्यापारी ! शाजापुर- केंद्र सरकार द्वारा दलहन पर लगाई गई स्टाक सीमा के खिलाफ एक बार फिर व्यापारियों के शुर मुखर होने लगे हैं,16 जुलाई को गल्ला व्यापारी कृषि उपज मंडी के घोष विक्रय में भाग नहीं लेंगे,व्यापारियों की घोषणा के बाद कृषि उपज मंडी सचिव रामगोपाल कारपेंटर ने 16 जुलाई को कृषि उपज मंडी में घोष विक्रय बंद रहने की विज्ञप्ति जारी कर दी है ! विज्ञप्ति में कहा गया है कि दलहन जिंसों की खरीदी का विरोध करते हुए गल्ला व्यापारियों ने 16 जुलाई को 1 दिन के लिए दलहन जिंसों की खरीदी नहीं करने  की घोषणा की है, इसके बाद कृषि उपज मंडी 1 दिन  के लिए बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ! हम अपने दर्शकों को बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा दलहन जिंसों पर स्टाक सीमा तय करने के बाद व्यापारियों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए 5 व 6 जुलाई को कृषि उपज मंडी में खरीदी नहीं करते हुए विरोध दर्ज कराया था,इसके बाद एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम सोपते हुए दलहन जिंसों की स्टाक सीमा समाप्त करने की मांग की गई थी

बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला #कांग्रेस ! पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दाम का किया विरोध प्रदर्शन !

Image
  बढ़ती महंगाई के खिलाफ  महिला कांग्रेस  ने किया जंगी विरोध प्रदर्शन  देश-प्रदेश में  पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस  के लगातार बढ़ते दाम का विरोध मोटरसाइकिल को बैलगाड़ी पर रख सरकार के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन शाजापुर- देश व प्रदेश में पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के हर रोज लगातार बढ़ते दाम के विरोध में आमजन की पीड़ा को देखते हुए महिला कांग्रेस ने शुजालपुर सिटी में बस स्टैंड से लेकर एसडीएम कार्यालय तक जंगी विरोध प्रदर्शन किया जिसके तहत महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोलंकी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस ,युवक कांग्रेस ,NSUI व  मुख्य कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता  उपस्थित थे ! इस अवसर पर महिलाए बैलगाड़ी पर सवार होकर मोटरसाइकिल को बैलगाड़ी पर रखकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की ! ज्ञात रहे की मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल पूरे हिंदुस्तान में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे महंगा है पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल मध्य्प्रदेश की तुलना में 10 से 12 रूपये सस्ता है !  इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती स्मिता