Posts

Showing posts from June, 2019

सफाई मजदूर कांग्रेस उज्जैन एवं इंदौर संभाग की बैठक संपन्न 

Image
देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांगे्रस शहर शाखा देवास द्वारा आयोजित उज्जैन एवं इंदौर संभाग की बैठक 29 जून को मल्हार स्मृति मंदिर देवास में संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ बाबा सा. डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत मांगीलाल फतरोड, पारस कलोसिया, राजेश गौसर, विक्की सांगते, महेश लोट, राजकुमार कल्याणे, लक्षमण वेद, बसंत कल्याणे, विरेन्द्र शिंदे, पारस सिहोते, विजय सांगते आदि ने किया।  बैठक में सफाई कर्मचारियो की विभिन्न समस्याओं पर अलग अलग शहरों से उपस्थित राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं शहर शाखाओं के पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेेश में विधानसभा चुनाव के पहले कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा सफाई कर्मचारियों के मंच पर सबके सामने यह आश्वासन दिया था कि प्रदेश में कांगे्रस की सरकार बनेगी तो समस्त कर्मचारियोंं को एक माह के अंदर नियमित किया जाएगा, और उन्होंने इस मांग को उनके वचनपत्र में शामिल किया। आज वर्तमान में प्रदेश में कांगे्रस की सरकार है और कमलनाथ मुख्य

अमानक खाद-बीज की शिकायत पर पहुंचा जांच दल दस्तावेज पूर्ण नहीं मिले, 2 वेयरहाउस व 1 गोदाम सील

खातेगांव/कन्नौद। खातेगांव व कन्नौद में विक्रय हो रहे अमानक खाद-बीज की शिकायत पर रविवार को देवास से जांच दल पहुंचा। दल ने दस्तावेज पूर्ण नहीं होने पर खातेगांव व कन्नौद के एक-एक वेयरहाउस व खातेगांव में एक गोदाम सील किया। दोनों जगह के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। सभी प्रतिष्ठानों से सेंपल लिए। कुछ प्रतिष्ठानों का पंचनामा भी बनाया गया। खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र के किसान संगठनों द्वारा लगातार क्षेत्र में विक्रय हो रहे अमानक बीज और खाद के खिलाफ आवाज उठाई जा रही थी। व्यापारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बावजूद स्थानीय अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक देवास, उज्जैन और भोपाल में बैठे प्रशासनिक और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली गई थी कि उनके विभाग के स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण में इन क्षेत्रों में अमानक बीज और खाद का धड़ल्ले से विक्रय हो रहा है। इसलिए कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने देवास एसडीएम जीवन रजक के नेतृत्व में एक दल गठित कर औचक निरीक्षण के लिए भेजा। जांच दल में कृषि सहायक संचालक डीएस मुजालदार, एसडीओ कृषि आरके वर्मा, एसडीओ टीएस परि

भागें नहीं, राह निकालें

केंद्र और राज्यों के चुनाव एकसाथ कराने को लेकर राजनीतिक नेतृत्व में आम सहमति तो क्या, व्यापक संवाद भी अभी नहीं बन पा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'एक देश, एक चुनाव' पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई जिसमें जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल, बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी और सीपीआई के डी राजा ने हिस्सा लिया। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, डीएमके, टीडीपी और टीएमसी की इस बैठक से गैरहाजिरी यह बताती है कि विपक्ष इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। बहरहाल, लगभग लगातार चुनाव हमारे सिस्टम का एक अहम मसला है जिसे फौरी राजनीति से ऊपर उठकर देखा जाना चाहिए। अरसे से महसूस किया जा रहा है कि हमारी चुनाव प्रणाली में कुछ बुनियादी बीमारियां घर कर गई हैं। चुनावों का आलम यह है कि दो-चार महीने भी ऐसे नहीं गुजरते जब देश चुनावी मोड में न दिखता हो। लोकसभा चुना

बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम जामनेर पहुंची, सीएमएचओ का दावा- चमकी नहीं, दिमागी बुखार था

देवास। देवास जिले की खातेगांव तहसील के गांव जामनेर के 9 वर्षीय असलम को चमकी बुखार जैसे लक्षणों के चलते शनिवार को इंदौर में भर्ती कराया था। उसने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। असलम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और खातेगांव से डॉक्टरों की टीम जामनेर पहुंची। यहां परिजनों सहित 36 बच्चों की रक्त पट्टिका बनाकर जांच की तो सभी सामान्य पाई गई। दोपहर में सीएमएचओ विजयकुमारसिंह भी पहुंचेपरिजनों से पूछताछ व बारीकी से जांच के बाद उन्होंने बताया असलम की मौत चमकी बुखार नहीं दिमागी बुखार के कारण हुई है। यदि चमकी बुखार होता तो उसके भाई, बहन व डेरे में रहने वाले बच्चे भी संक्रमित पाए जाते। नेमावर थानाक्षेत्र के गांव जामनेर में डेरे पर रहने वाले घुमंतू जनजाति के नौ वर्षीय असलम पिता इब्राहिम शाह को 21 जून शुक्रवार को रात 11 बजे तेज बुखार आया। शरीर ठंड से कांपने लगा। दो से तीन बार उल्टी व दस्त हुए व झटके भी आए। बच्चे ने बोलना बंद कर दिया। शनिवार सुबह परिजन उसे लेकर खातेगांव के शासकीय अस्पताल पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज कर डॉक्टरों ने हरदा रैफर कर दिया, जहां शासकीय अस्पताल से परिजनों को उसे इंदौर ले ज

सरहदों से अच्छी समाजसेवा की कोई पाठशाला नही हो सकती: मंत्री वर्मा

Image
  • देवास शहर सीनियर काजी रहे मरहूम निसार अहमद साहब के बरसी मौके पर सृष्टि क्लब मे सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मामहाराज विक्रमसिंह पवार, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अश्विनी उपाध्यायमहापौर सुभाष शर्मा, दूरदर्शन पूर्व अधिकारी डॉ. मजहर मेहमूदशहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, जाकीर उल्ला शेखअफजल खान प्रकाश, पत्रकार मदनसिंह धाकड़, जुबेर मदनीभाजपा महामंत्री फूलसिंह चावड़ा उपस्थित थे। अतिथियो का स्वागत काजी निसार अहमद एकेडमी अध्यक्ष नजर मेहमूद, सुल्तान अहमद अशरफी, सैय्यद जफर अली, शोएब अशरफी, फूलसिंह चावड़ा, भालचंद्र तिवारी, अशोक पेशवानी, नजीर सर अशरफी, सईद अशरफी, शाकीर ठेकेदार, सैय्यद मकसूद अली, जुबेर लाला, अखलाक अहमद हाथीवाले, नफीस खान आदि ने किया। अपने स्वागत भाषण मे शहरकाजी मौलाना इरफान अशरफी ने कहा कि 21 सालो से लगातार मेरे पिताजी की बरसी पर समाजसेवियो का सम्मान कर आने वाली पीढ़ी को नई दिशा दी जा रही है। इससे समाज मे जागरूकता आएगी। अपने अतिथि उद्बोधन मे महाराज विक्रमसिंह पवार ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम समाजसेवियो का सम्मान कर समाज मे एकत

कांग्रेस सरकार के खिलाफ हाटपीपल्या, सोनकच्छ के किसानों ने निकाली रैली

Image
  देवास। मध्य प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी एवं किसानों एवं आमजन से किए गए वादों को पूरा न करने के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी देवास जिला के किसान भाइयों के द्वारा वर्तमान कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में हजारों की संख्या में एकत्रित होकर रैली के रूप में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर उनके द्वारा किए गए वादों की याद दिलाते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया जिसमें प्रमुख रूप से किसान कर्ज माफी बिजली बिल में मनमानी बढ़ोतरी कृषि उपज मंडी में अनियमितताएं एवं सरकार द्वारा गए सभी वादों को जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया साथ ही सरकार को यह चेतावनी दी कि अगर किसानों को एवं आम जनों को किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो यह आंदोलन आगे और उग्र रूप से किया जाएगा इस आंदोलन में प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री दीपक जी जोशी ] बागली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पहाड़ सिंह जी कन्नौज सोनकच्छ विधानसभा के पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जी वर्मा खातेगांव कन्नौद के पूर्व विध

जैन समाज के राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन मे युवक-युवतियो ने खुले मंच से दिया परिचय

Image
  देवास। भारतीय जैन संगठना द्वारा प्रथम बार समाज का एक अभिनव परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। संगठना अध्यक्ष अरविंद पाणोत एवं सुलभ जैन ने बताया कि उज्जैन रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन में सम्पन्न हुए सम्मेलन मे जैन समाज के 250 युवक-युवतियो ने खुले मंच से अपना परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रफुल्ल पारख, अनिल राका, दिलीप डोषी, राज्य महासचिव वीरेन्द्र नाहर, पूर्व महिला राज्य अध्यक्ष साशा जैन, समाज के सहयोगी रवि जैन, नीतिन जैन, अभिषेक डोसी, संजय जैन, मनीष मार्बल, आशीष धारीवाल, नीलेश छाबड़ा, संजय कटारिया आदि ने दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियो का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर एवं शील्ड भेंटकर किया गया। तत्पश्चात अतिथियो द्वारा युवक- युवती परिचय सम्मेलन की पुस्तिका का विमोचन मंच से किया गया। अतिथि व प्रत्याक्षियो को पुस्तक वितरीत की गई। अतिथि उद्बोधन के बाद इंदौर, भोपाल, उज्जैन, अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर, मंदसौर, सूरत, होशंगाबाद, जबलपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सो से आए युवक- युवतियो ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। भारतीय जैन संगठना का परिचय जिलाध्यक्ष एवं संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कराया

इंदौर के ऑटो चालक की लाश पुनासा मार्ग के जंगल में मिली, सिर में गोली मारकर की हत्या

Image
  भारत सागर, देवास सतवास-पुनासा मार्ग पर पुनर्वास स्थल के सामने जंगल में चुना भट्टी में शनिवार सुबह अफजल सरकार के खेत के पास एक युवक की खून में सनी लाश मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारियों की मीटिंग ले रहे एडिश्नल एसपी नीरज चौरसिया, एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा 6 से अधिक थानों के टीआई के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के जेब से निकले मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सूचना दी तो पता चला मृतक का नाम राजू उर्फ भूरा 35 पिता हबीब खान निवासी दौलतगंज थाना क्षेत्र इंदौर है। उसके सिर में किसी ने गोली मारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ___ एसडीओपी अलावा व कांटाफोड़ थाना टीआई वीपी शर्मा ने बताया मृतक इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 5 के बाहर ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था। उसकी पी 7 ने कहा रात में वह सतवास तरफ जाने का कहकर निकला था, सुबह पता चला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। शॉर्ट पीएम में मृतक के सिर में ही इंजरी की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सतवास क्षेत्र में अकसर जुआ व सट्टा खेलने के लिए आता था,

अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन एवं संग्रहण पर कार्यवाही

Image
देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में सोमवार को आबकारी वृत सोनकच्छ में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही ग्राम बुधासा, सादीखेडा, ओड, गंधर्वपुरी एवम् पुष्पगिरी के पास सवेरा ढाबा में की गई। कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें 04 ज्ञात तथा 02 प्रकरण अज्ञात पंजीबद्ध किये गये। प्रकरणों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर छोड़ा गया। कार्यवाही में 55 लीटर हाथभट्टी मदिरा 300 किलो ग्राम महुआ लहान, 14 बोतल बियर, 24 पाव देशी प्लेन मदीरा बरामद किया गया। बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 29260 रुपये है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डी. पी. सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम नारायण यादव, आबकारी आरक्षक गोविंद बड़ावदिया, दिपक टटवाडे, अशोक कुमार सेन, राजेश जोशी, संगीता यादव एवं न.से. किशोर सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

सहकारी समितियों के कर्मचारी को नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेगा लाभ, समिति गठित

Image
सहकारिता विभाग की भोपाल मे बैठक सम्पन्न, देवास जिले से भी पहुंचे कर्मचारी देवास। मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी की कई वर्षो से चली आ रही मांग जल्द ही पूरी होने वाली हैं, राज्य शासन के वचन पत्र की कंडिका 7.2 श्श्सहकारी संस्थाओं के कर्मियों हेतु पृथक कैडर का गठन कर उनके नियमितीकरण, वेतन में समानता तथा सरकारी कर्मियों की तरह सुविधाओं को बढायेगें्य्य के क्रियान्वयन हेतु नियम बनाने के लिये मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय भोपाल ने दिनांक 19 जुन को आदेश जारी कर सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के हित का ध्यान रखते हुये सुझाव कमेटी का गठन किया गया था, गठित सुझाव कमेटी में 1. श्री भगवान सिंह जी यादव ग्वालियर 2. श्री यादवेन्द्र सिंह जी टीकमगढ, 3. श्री नन्हें सिंह जी धुर्वे जबलपुर, 4. श्री रामेश्वर जी पटेल इन्दौर 5. श्री उदय प्रताप सिंह जी भिंड 6. श्री चंद्रिका द्विवेदी जी छतरपुर 6. श्री दीपक सक्सेना जी छिन्दवाडा एवं अपर पंजीयक महोदय सहकारी संस्थाऐं भोपाल, प्रबंध संचालक महोदय म.प्र. राज्य सहकारी बैंक भोपाल, संयुक्त आयुक्त महोदय सहकारी संस्थाऐं भोपाल द्वारा 22 जून को गठित समिति की ब

साक्षरता शिविर में महिलाओ को बताया कानून का महत्व

Image
देवास। श्रीजी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेवा समिति एवं विधिक सेवा प्राधिकरण जिला देवास के संयुक्त तत्वाधानमे माँ क्षिप्रा के तट पर महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे देवास के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश समरोज खान मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थी। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओ और बेटियो को कानून का महत्व बताते हुए जीवन मे उसका पालन एवं उपयोग समझाया। उन्होंने कहा कि जीवन मे अपने हितो की रक्षा करने का सबसे बड़ा हथियार कानून है एवं हम सभी को कानूनी सलाह एवं कानूनी शिक्षा निशुल्क प्रदान कर रहे है। इस कार्यक्रम सलाह एवं कानूनी शिक्षा निशुल्क प्रदान कर रहे है। इस कार्यक्रम के लिए माननीय अतिरिक्त न्यायाधीश ने समिति सचिव घनश्याम मोदी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर प्रोफेसर समीरा नईम खान ने गांव मे पुरानी परम्पराओ और कुरीतियो को छोड़कर नए युग मे बेटियो को पढ़ाने एवं प्रोत्साहित करने की बात कही। समिति समन्वयक सैयद अरशद ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नही होती एवं बेटी और महिलाओ को समाज मे अपना महत्व समझाते हुए कहा कि हर धर्म मे माँ को देवी का रूप एवं माँ के कदमो के नीचे ही जन्नत रख

जे आर अकेडमी में योग संपन्न 

Image
देवास।पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाचार्य विकास गिरी ने जे.आर अकादमी  प्रांगण में योग सम्पन्न कराया इस अवसर पर विद्यालय के सलाहकार संजय जाजोदिया जी ने योग गुरु का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक लखन जावरिया जी प्राचार्य सीमा सक्सेना जी उपस्थित थे ।योगाचार्य विकिस गिरी ने बताया कि योग से हमारा शरीर,मस्तिष्क स्वस्थ रहता है योग भारत की संस्कृति है और हर व्यक्ति को योग करना चाहिए । योग दिवस के अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षकों द्वारा योग किया गया । अंत मे आभार प्राचार्य सीमा सक्सेना ने माना।

ग्राम पंचायत बैरागढ़ के सीईओ ने लगाई रात्रि चौपाल, सुनी समस्याएं

Image
देवास। आम नागरिको के जनहित की समस्याओ को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा विगत दिनों सरकार आपके द्वार अभियान प्रारंभ किया गया। अभियान के अंतर्गत सरकार के नए नियमो के अनुसार ग्राम बैरागढ़ मे जिला पंचायत सीईओ शीतल पाटले ने रात्रि मे सभी अधिकारियो के साथ ग्राम पंचायत पर चौपाल लगाई और ग्रामीणो की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने सीईओ के समक्ष वृद्धावस्था पेंशन, राशनकार्ड बनवाने, गांव मे नया ट्रांसफार्मर लगवाने, खेतो के रास्तो का निराकरण, बिजली और पेयजल की समस्या, ग्राम मे मुख्य मार्गों की सड़क निर्माण आदि विभिन्न समस्याएं सुनाई। श्रीमती पाटले ने अधिकारीयो को समस्याओं को मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिपं सदस्य तंवरसिंह चौहान, जिला महामंत्री नरेन्द्रसिंह जादौन, सरपंच सांईदास, सचिव शिवाजी, सुभाष जोशी, मोदीराम जाट, शंकरलाल पटेल, पप्पूसिंह जादौन सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन व विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

भजनों ने भक्ति से भाषाओं की सीमाओं को तोड़ दिया, वारंगल (तेलंगाना) में द्वारका मंत्री के भजनों पर झूम उठे श्रोता

Image
देवास। रुक्मणी विठ्ठल मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर नागोरिया पीठाधीश्वर श्री विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम देवास से एक हजार  किलोमीटर दूर तेलांगना राज्य में हैदराबाद के पास वारंगल शहर में रुक्मणी विठ्ठल मन्दिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न हुवा। गणेश वंदना के साथ ही भक्तो का रुझान भगवत भक्ति में होने लगा था।  हनुमान जी के भजन फेरे है माला राम की.... पर हनुमान जी के स्वरूप में राजू सुले ने गजब की कलाकारी दिखाई भक्त भाव विभोर हो गए। भजन ये प्रार्थना दिल की बेकार नही होगी पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी ...जब बिन मांगे मिलता तो बोल के क्यो मांगे पर द्वारका मंत्री ने खूब तालिया बटोरी। गुरु देव के आगमन पर भजन  एक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है..... से माहौल गुरु भक्ति से ओतप्रोत हो गया। गुरुदेव श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज ,स्वामी श्री वासुदेवाचार्य विधाभास्कर जी माहराज ,वेंकटेश परपन्नाचार्य जी महाराज की उपस्थिति में एकली खड़ी रे मीरा बाई भजन पर पूरे हाल में मौजूद हजारो भक्तों ने

अमर शहीद संदीप की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी कई युवाओं को प्रेरणा मिलती रहेगी उनकी शहादत से  -    दुर्गा दीदी

Image
अमर शहीद संदीप यादव को गायत्री परिवार की श्रद्धांजलि सुमन व आर्थिक सहयोग से भावांजलि  परिवार जनों की वेदना कम हो इस हेतु विशेष गायत्री मंत्र से की प्रार्थना  गायत्री प्रज्ञापीठ संरक्षिका ने सहयोग राशि में अपने एक माह के मानदेय को किया अर्पित  देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा देवास द्वारा देश के खातिर अपनी जान देने वाले वीर सपूत शहीद संदीप यादव को श्रद्धांजलि समर्पित की साथ ही गायत्री साधकों द्वारा छोटी सी आर्थिक भावांजलि भी संदीप के पिताजी को अर्पित की । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार के परिजन अमर शहीद संदीप यादव के घर पहुंचे एवं अमर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन वंदन किया एवं भावभरी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात सामूहिक गायत्री मंत्र द्वारा परिवार जनों की वेदना कम हो इस हेतु विशेष प्रार्थना की गई । गायत्री परिवार की वरिष्ठ परिजन दुर्गा दीदी ने श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत माता के लाल संदीप यादव की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी इनके बलिदान को भारतवासी सदा नमन, वंदन करेगें तथा अमर शहीद की पत्नी को ढां

पटलावदा में मनायी गई स्व. पवार की पूण्यतिथि, किया पौधारोपण

Image
देवास। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री, देवास के दिवंगत महाराज श्रीमंत तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पूण्यतिथि ग्राम पटलावदा में पूर्ण श्रद्धाभाव से मनायी गई। भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया।     ग्राम पटलावदा में स्व. तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पूण्यतिथि के मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्य, व्यवहार का स्मरण करते हुए स्व. पवार को जनता के दिलो पर राज करने वाला जननायक बताया गया। यह जानकारी देते हुए भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह पटलावदा ने बताया कि  भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में स्व. पवार के चित्र पर माल्यार्पण एवं स्मरण के कार्यक्रम उपरांत समीपस्थ विजयागंज मंडी बायपास मार्ग पर त्रिवेणी के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष भारतसिंह पटलावदा, भूपेन्द्रसिंह सरपंच निपाणिया, पटलावदा सरपंच गोवर्धन चौधरी, अमरसिंह चौधरी, नंदकिशोर नागर, उदयसिंह मेंढकी धाकड़, कमलसिंह लोहाना, भरतसिंह उपड़ी, मनोहरसिंह हाड़ा सांची पाईंट, धीरज पांडे, अश्विन राठौड़, तिलकराजसिंह, दुर्गेश बना, अमित पा

जीवन में सफलता के लिए मनोविज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका- कु. जया डोडिया

Image
एक दिवसीय मनो विज्ञान (साइकोलॉजी) कार्यशाला आयोजित देवास। समाज मे फैली कुरूतियो को दूर करने एवं विद्यार्थियो के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारने के लिए एक दिवसीय मनो विज्ञान (साइकोलॉजी) कार्यशाला विजे रेवोल्यूशन द्वारा एबी रोड़ स्थित अविरत इन होटल मे आयोजित की गई। कार्यशाला मे शहर के मुख्य हायर सेकेण्डरी विद्यालय के डायरेक्टर, प्राचार्य एवं गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता कु. जया डोडिया ने कार्यशाला मे कहा मनोविज्ञान का कौशल हमें जीवन जीना सिखाता है। मनोविज्ञान का सहारा लेकर व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ें। व्यक्ति का हौसला ही उसे सफलता दिलाता है। उन्होंने कहा कि मानव संबंध भावनाओं से ही मजबूत बनता अगर खुद को समझना चाहते हैं तो खुद के साथ 100 पल बिताएं। कु. डोडिया ने वर्क लाइफ बैलेंस और मानव संबंध के बारे में बताते हुए कहा कि मनोविज्ञान हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। एकाग्रता से लक्ष्य की ओर बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी। एकाग्र मन लक्ष्य की प्राप्ति में हमेशा मददगार साबित होते हैं। जीवन के लक्ष्यों के निर्धारण की प्रक्रिया, एक उचित तथा चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की विशेषताओं की जानकारी

युवा मोर्चा सीनियर मण्डल ने रक्तदान कर स्व. महाराज को दी श्रद्धांजलि

Image
देवास। मप्र शासन के मंत्री एवं पूर्व विधायक स्व. तुकोजीराव पंवार की चतुर्थ पुण्यतिथि पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अजय पहाड़ीया के नेतृत्व में महात्मा गांधी जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित कर स्व. महाराज साहब को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे युवा मोर्चा सीनियर मण्डल के सभी पदाधिकारियो ने रक्तदान किया! इस अवसर पर महापौर सुभाष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता बहादुर मुकाती, दिलिप आवटे, राजीव खण्डेलवाल, गणेश पटेल, जुगनू गोस्वामी, युवा मोर्चा सीनियर मण्डल के पूर्व महामंत्री चिंतामण यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिलोदिया, चंचल चौहान, युवा मोर्चा सीनियर मण्डल महामंत्री विपिन बाली, अभिषेक गोस्वामी, सुरेन्द्र गायकवाड़, राहुल चौधरी, आकाश यादव, योगेश चौधरी, गौरव व्यास, रिंकू मोदी, पृथ्वीराज सिसौदिया, रजत माली, मोनु बैरागी, लखनदास बैरागी, रोहित उपाध्याय, राहुल चौहान, अभिषेक राठौड़, प्रदीप बारोड़, रवि पटेल, कैलाश मेहरा, प्रकाश पचोरी, विजय यादव सहित समस्त युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

वार्ड क्रं. 07 इटावा में बारीश के पूर्व सड़को की मरम्मत की जाए- युवक कांग्रेस

Image
देवास। बारीश के पूर्व वार्ड क्रमांक 07 की बदहाल सड़कों की मरम्मत एवं जिन कालोनियो मे सड़के नही है, वहां नई सड़को के निर्माण की मांग को लेकर युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रियाज नागौरी के नेतृत्व में निगम आयुक्त के नाम बुधवार को ज्ञापन सौंपा।      श्री नागौरी ने ज्ञापन मे बताया कि वार्ड क्रमांक 7 की विशाल नगर, विक्रमनगर, अन्नपूर्णा नगर, उत्तम नगर, पुष्पकुंज कालोनी मे कई जगहों पर सड़के नही बनी हुई है। बारीश शुरू होने वाली है और पिछले कुछ दिनो से बारीश भी रूक-रूक कर हो रही है, जिस कारण सड़को पर कीचड़ के साथ गंदगी फैल रही है। जर्जर सड़को पर पानी भराने से वार्डवासियो को घरो से निकलने के साथ कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है। टूटी-फूटी सड़को पर पानी एकत्रित होने से मच्छर भी पनपने लग गए है, जिस कारण बच्चो को मलेरिया व अन्य बीमारिया फैलने का डर लगा रहता है। बच्चो के स्कूल कुछ दिनो मे खुलने वाले है। सड़को के खस्ता हाल से स्कूली बच्चो को आने-जाने मे काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। सीवरेज के कार्य के कारण बनी बनाई अच्छी सड़को को निगम द्वारा खोद दी गई है, वहां भी सड़को की मरम्मत की जाए।      युवक

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक दिवसीय योग शिविर कल

  देवास। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे 21 जून को विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी शाखा देवास और नित्यम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नित्यम फाउंडेशन सचिव धर्मेन्द्र पंड्या ने बताया कि योग अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार बद्रीनाथ धाम नगर स्थित दिव्य सांई पैलेस पर प्रातः 7 बजे प्रारंभ होगा, जो कि 8.30 तक चलेगा। योग मे आने वाले सदस्यो के लिए कारपेट उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगाचार्य डॉ. बीके तिवारी रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप मे क्षेत्रीय संगठक विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी सुश्री रचना दीदी रहेंगे। अध्यक्षता नित्यम फाउंडेशन अध्यक्ष कैलाश नारायण पंड्या करेंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मनीष सोलंकी, विक्रम अवार्ड प्राप्त सिंकदर कुरील, खेल प्रशिक्षक अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। समस्त नागरिक बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर योग शिविर को सफल बनाने की अपील सर्वश्री नागेन्द्रसिंह, विक्रम शर्मा, अनिल चावड़ा, शक्तिसिंह डाबी, संस्था हिन्दू वाहिनी संयोजक वासुदेव परमार, उस्ताद फाउंडेशन अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़, श्री रामराज परिवार

महाराज स्व. तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पुण्यतिथि पर हुए कई आयोजन

Image
देवास। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री स्व. महाराज तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भाजपा के विभिन्न मोर्चो, प्रकोष्ठो, मण्डलो द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई। भाजपा मण्डल महामंत्री गणेश पटेल ने बताया कि सर्वप्रथम माता जी की टेकरी पर भाजपा पार्षद दल द्वारा पौधारोपण किया गया। भाजपा जुनियर एवं सीनियर मण्डल द्वारा सयाजीद्वार स्थित स्व. महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। भाजयुमो द्वारा जिला चिकित्सालय मे मरीजो को फल वितरण एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। विजय पंडित मित्रमण्डल द्वारा निशुल्क नेत्र रोग शिविर का आयोजन माता टेकरी के रपट मार्ग पर किया गया। आनंद कोठारी मित्र मण्डल द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धो को भोजन कराया गया सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओम जोशी, दिलीप आवटे, महामंत्री गणेश पटेल, मनीष डांगी, राजीव खण्डेलवाल, सत्तापक्ष नेता मनीष सेन, अशोक जाट, अजय पहाडिया, जुगनू गोस्वामी,  अनिल चावड़ा, राजेन्द्र ठाकुर, म

आप पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मे देवास जिले से पहुंचे कार्यकर्ता

Image
देवास। आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक मे हिस्सा लेने के लिए देवास जिले से कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता आप जिलाध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर के नेतृत्व मे भोपाल पहुंचे। बैठक मे मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजयसिंह एवं राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने समस्त कार्यकर्ताओ को संबोंधित किया एवं आगामी नगर निकाय एवं पंचायत चुनाव  के बारे मे चर्चा की। साथ ही संगठन विस्तार पर विचार विमर्श कर कार्यक्रमो के बारे मे जानकारी दी। उक्त बैठक का उद्देश्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को आपसी तालमेल बैठाकर संगठन को मजबूत करना था। पार्टी के दोनो पदाधिकारियो ने प्रदेश के समस्त जिलो की जानकारी पदाधिकारियो से ली। देवास जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सचिव को देवास के लिए आमंत्रित किया। वे शीघ्र ही देवास दौरे पर आयेंगे। इस अवसर पर प्रहलाद राठौर, जाकीर खान, पुष्पेन्द्र शर्मा, दीपक मालवीय, रसीद शेख, सलमान सदर, ओमप्रकाश पटेल, मुंशी भाई पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधानसभा प्रभारी सुनील चौहान ने दी।

कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने अपनी मांगो को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ मप्र शासन के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय विभागो मे कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरो ने अपनी मांगो एवं सेवा से पृथक किए गए ऑपरेटरो को पुनरू विभाग मे रखने को लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर कार्यालय मे मप्र के मुख्य सचिव के नाम जिला प्रभारी मंत्री जीतु पटवारी को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष प्रवीण कचोले ने बताया कि 8 अप्रैल को मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री ने भोपाल मे मप्र विभिन्न संगठनो एवं गैर मान्यता प्राप्त महासंघ के साथ बैठक ली थी। जिसमे उन्होंने ऑपरेटरो को किसी विभाग से सेवा से पृथक नही करने का आश्वासन दिया था और मांगो को पूर्ण करने का निर्णय लिया था। लेकिन बैठक के निर्णय के बाद भी कम्प्यूटर ऑपरेटरो को प्रदेश के विभिन्न विभागो से ऑपरेटरो को सेवा से पृथक किया जा रहा है। श्री कचोले ने मंत्री श्री पटवारी को बताया कि महासंघ की मांग है कि किसी भी कम्प्यूटर ऑपरेटर को सेवा से पृथक न किया जाए और जिन ऑपरेटरो को अभी तक सेवा से पृथक किया गया है उन्हें पुनरू रखा जाए। साथ ही समस्त ऑपरेटरो को नियमित किया जाए। ऑपरेटरो ने अपनी मांगो से सांसद महेन्द्रसिंह

नवागत अधीक्षण यंत्री डॉ. डी.एन. शर्मा का बिजली कर्मचारी महासंघ द्वारा स्वागत

Image
देवास। विद्युत वितरण कंपनी देवास के नवागत अधीक्षण यंत्री डॉ. डी.एन.शर्मा का वृत कार्यालय में बिजली कर्मचारी महासंघ जिला देवास द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत हेतु बिजली कर्मचारी महासंघ इंदौर के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री के.के.तिवारी एवं मनोहर पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुषील पाण्डे संयुक्त महामंत्री एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन श्री व्ही.एस.बुन्देला द्वारा किया गया। अधीक्षण यंत्री शर्मा द्वारा संघ के पदाधिकारियों को उपभोक्ताओं एवं कंपनी की सेवा पूर्ण ईमानदारी और लगन से करने के साथ ही किसी भी प्रकार की श्रमिक समस्याओं के लिए सदैव बिजली कर्मचारी महासंघ के साथ खडे रहने का आष्वासन दिया गया। स्वागत हेतु देवास जिले के सभी पॉंचों संभाग के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ सैकडो कर्मचारी  उपस्थित हुए। देवास जिले के उपाध्यक्ष एस.प्रियास्वामी, क्षेत्रीय सचिव भगवास्वरूप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, शहर संभाग देवास अध्यक्ष श्री संजय सरमंडल, सचिव श्री सुमित रंगारी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चौधरी, ग्रामीण संभाग के अध्यक्ष राकेश

किर्लोस्कर सोसायटी में हुए गबन के आरोपी को तीन साल का सश्रम कारावास

आरोपी के विरूद्ध 10 हजार का जुर्माना अथवा 6 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास देवास। किर्लोस्कर कामगार सहकारी साख संस्था के प्रबंधक बाबुलाल पिता हरिशंकर रावल द्वारा पद पर रहते हुए संस्था में अनियमितता, गबन-घोटाला का अपराध किया गया था। कम्पनी द्वारा संस्था के प्रबंधक पद पर नियुक्ति से लेकर वर्ष 2007 तक आरोपी बाबुलाल रावल द्वारा लाखो रूपये की हेराफेरी कर संस्था के सदस्यों को आर्थिक नुकसान पंहुचाया गया। आरोपी के विरूद्ध फरियादी तत्कालीन संस्था उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव द्वारा सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 408, 420, 467, 468, 471 में प्रकरण दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी बाबुलाल के विरूद्ध चतुर्थ अपर सत्र न्यायालय में प्रकरण चल रहा था। इस दौरान सजा के भय से आरोपी प्रबंधक बाबुलाल रावल द्वारा हायकोर्ट से अग्रिम जमानत भी ली गई थी। उपरोक्त प्रकरण में विद्वान न्यायाधीश चतुर्थ अपर सत्र श्री विकास भटेले द्वारा समस्त सुनवाई, फरियादी एवं गवाहों के बयानों के आधार पर फैसला सुनाते हुए आरोपी बाबुलाल रावल को तीन साल का सश्

स्कूल विक्रय करने के बाद भी विक्रयकर्ता द्वारा उसी नाम से खोल लिए गए दो नए स्कूल

Image
मामले को लेकर क्रेता द्वारा शिक्षा विभाग व थाने में कई गई शिकायत देवास। स्कूल विक्रय करने के बावजूद भी उसी नाम से फिर नया स्कूल खोलकर संचालित करने के मामले में स्थानीय शिक्षा विभाग व संबंधित थाना में शिकायत की गई हैं। शिकायतकर्ता गुरुदत्त शर्मा पिता मूलचंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने देवास के संजय नगर में संचालित इनलाइट इंटरनेशनल स्कूल 2018 में खरीदा था। लेकिन जिस व्यक्ति ने उन्हें यह स्कूल विक्रय किया था उसी ने फर्जी तरीके से क्षेत्र में उस ही नाम के दो अन्य स्कूल खोल लिए हैं। मामले की जांचकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर श्री शर्मा द्वारा औधोगिक थाना व शिक्षा विभाग में शिकायत की गई हैं। गुरुदत्त शर्मा ने बालकृष्ण वर्मा नामक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया कि वर्मा ने 2018 में संजय नगर गणेश मंदिर के पास संचालित इनलाइट इंटरनेशनल स्कूल का विक्रय उन्हें किया था। जिसकी स्टाम्प व नोटरी कर क्रय- विक्रय की आवश्यक कागजी कार्यवाही भी गई हैं। उक्त समस्त दस्तावेज की प्रतियां भी मेरे पास उपलब्ध हैं। स्कूल विक्रय करने के बावजूद भी बालकृष्ण वर्मा द्वारा करीब 10 दिन पूर्व क्षेत्र के संजय

समर कप इंटर स्कूल कराते चैम्पियनशीप का आयोजन सम्पन्न

Image
देवास। स्पोर्टस डेवलपमेंट आरगनाईजेशन की ओर से समर कप इंटर स्कूल कराते चैम्पियनशीप का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर मुखर्जी नगर मे किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर मुखर्जी नगर के खेल प्रशिक्षक आतिश माली ने बताया कि चैम्पियनशीप मे विभिन्न स्कूलो व क्लबो के 60 विद्यार्थियो ने काता व फाईट की प्रतियोगिता मे अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि वार्ड 34 के पार्षद राजेश यादव, सेनथाम स्कूल के खेल प्रभारी राजीव कोठिया, स्कूल प्राचार्या इंदिरा शर्मा एवं स्कूल के व्यवस्थापक जयशंकर शर्मा उपस्थित थे। प्रतियोगिता के उद्घाटन मे कराते प्रशिक्षक, राजीव चौहान ने फाईट की जानकारी देते हुए नए नियमो के बारे मे बताया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन सेन्ट मेरी कान्वेंट के खेल प्रशिक्षक दीपक बामनिया, अक्षय हांड्गे, तरूण परमार, मयुरेश साहु, रघुवीरसिंह, यशस्वी सेन, नेहा यादव ने सहयोग किया। 

माँ क्षिप्रा नदी पर चला स्वच्छता अभियान, विधायक श्री चौधरी ने भी की सफाई

Image
देवास। रविवार को फिर भविष्य की चिंता पालने वाली सोच को लेकर माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति व अन्य संगठनों ने विधायक मनोज चौधरी, धर्मेन्द्र जयसवाल, सलीम शेख, राजेश बराना, सचिन गोयल, कमल जोशी, मुकेश जाटव, जयश्री टेलर, रामचरण नरवरिया, राजेंद्र सिसोदिया, राजेंद्र डोशी, बालकृष्ण बैरागी, बच्चा चौहान हीरा बाबा आदि के साथ मिलकर माँ क्षिप्रा नदी में फैली गंदगी को साफ किया। क्षिप्रा नदी पर स्वच्छता अभियान व श्रमदान कर नदी के घाट के आसपास सफाई की साथ विधायक ने स्वच्छता व पॉलीथिन मुक्त जलाशयों के लिए सभी को शपथ दिलवाई। ये अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, अगले दिनों में घाट पर सौंदर्यीकरण और प्राचीन मंदिर पर जाने के लिए रास्ता बनाने के लिये माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना ने क्षेत्रीय  विधायक  को अवगत करवाया। पानी की निरंतर प्रयास कर स्वच्छ रखा जाए ऐसे प्रयास करेंगे, क्योकि देवास की प्यास इसी नदी से बुझाई जाती है तो पानी को निर्मल रखने के लिए हम सब प्रयासरत है।

लायन्स क्लब ऑफ देवास सिटी की नवीन कार्यकारिणी का गठन 

Image
देवास। लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी की नवीन कार्यकारिणी 2019-20 का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष ला. ओमप्रकाश बंसल, सचिव ला. प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष ला. विशाल अग्रवाल, निवृत्तमान अध्यक्ष ला. डॉ. आर.सी. शर्मा, प्रथम उपाध्यक्ष ला. कैलाश अग्रवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष ला. भगवान गोयल, तृतीय उपाध्यक्ष ला. दिनेश भूतड़ा, सहसचिव ला. डॉ. अमित चौबे, पी.आर.ओ. ला. डॉ. जसमतसिंह यादव, टेमर ला. राजेश शास्त्री, संचालक एक वर्ष ला. रेणु शर्मा, ला. कांता खण्डेलिया, ला. दीपक गर्ग एवं ला. शरद अग्रवाल, संचालक दो वर्ष ला. वीना अग्रवाल, ला. डॉ. योगेश वालिम्बे, ला. डॉ. प्रकाश गर्ग, ला. मांगीलाल अग्रवाल को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने क्लब के इस महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व का निर्वहन लायनवाद के उद्देश्यों के अनुरूप अपनी एवं सभी सदस्यों के सहयोग से पूर्ण निष्ठा भावना से देवास नगर के उपेक्षित समाज विशेषकर महिलाओं, बालक बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण सुचारू एवं सुविधाजनक यातायात के क्षेत्र में अधिक से अधिक सुधार के लिये सभी सहयोगियों, प्रशासन एवं समान विचार वाली सामजसेवी संस्थाओं के सहयोग स

भारतीय किसान संघ ने अतिक्रमण हटाने के लिये दिया ज्ञापन 

देवास। भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने अतिक्रमण हटाने के लिये एडीएम जीवनसिंह रजक को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि  सिया क्षेत्र के गांव बड़ा मालसापुरा रोड पर सिया में हाईवे सड़क से जुड़ा है। इस मार्ग पर सिया वासियों ने अतिक्रमण कर रखा है यहां के निवासियों ने मकानों के सामने अवैध ओटले बना रखे है तथा ओटलों के आगे गाडियां खड़ी कर देतेे हैं जिससे कि आवागमन अवरूद्ध होता है। इसी विषय को लेकर पूर्व में भी जिलाधीश, बीएनपी थाना प्रभारी तथा ग्राम पंचायत सिया को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बड़ा मालसा पुरा किसान संघ ने चेतावनी दी है कि 15 दिवस में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं की गई तो सिया हायवे पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जयराम पटेल, विनोद पटेल, गेंदालाल, मनोज पटेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।     

डॉक्टर रानी मंसूरी का समाज व विधायक ने किया सम्मान

Image
देेवास। वहीद मंसूरी लेथ वाले की बेटी रानी मंसूरी देवास ने राष्ट्रीय औषधिय शिक्षा एवं अनुसंधान हाजीपुर  (पटना) से फार्मेकोइन्फोर्मेटिक्स मे पी. एच. ड़ी करने पर मंसूरी समाज विकास संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अजीज मंसूरी व जिला अध्यक्ष  हारून मंसूरी के नेतृत्व में हाटपिपलिया के विधायक मनोज चौधरी के हाथों से शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस मौके पर विधायक चौधरी ने कहा कि बेटे ही नहीं अब बेटियां भी परिवार व देश का नाम रोशन कर रही हैं।  प्रदेश अध्यक्ष हाजी अजीज मंसूरी ने कहा कि समाज व देश की तरक्की शिक्षा से ही संभव है, इनके पिता वहीद मंसूरी ने बहुत मेहनत करके लड़की को पढ़ाया है । इस मौके पर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष  हकीम मंसूरी  पार्षद, प्रदेश महामंत्री  शफी मंसूरी खातेगांव,  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहबुद्दीन मंसूरी,  प्रदेश मीडिया प्रभारी दौलत मंसूरी,  जिला सचिव शाकिर मंसूरी,  समाजसेवी  जहूर बाबा, पत्रकार नौशाद पटेल, उज्जैन शहर अध्यक्ष जाकिर मंसूरी, मुख्त्यार मंसूरी नरवर, लाइक मंसूरी व शहीद मंसूरी खातेगांव , देवास शहर अध्यक्ष नौशाद मंसूरी,  डॉक्टर अफजल मंसूर

बारीश के पूर्व वार्ड क्रं. 12 का भ्रमण करे निगम आयुक्त- एड. राजेश जायसवाल

  देवास। पिछले दिनों निगम आयुक्त मे रहवासी संघो की बैठक आयोजित कर कहा था कि शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए 10 नंबर से 1 नंबर पर लाने के लिए कभी आनंद विहार कालोनी को भी देखकर आओ तो पता लगेगा कि क्या होती है स्वच्छता? यह हम सबको अखबारो मे खबर पढ़कर अच्छा भी लगा। लेकिन क्या शहर के एक कालोनी मे साफ-सफाई होने से क्या देवास नंबर 1 पर आयेगा? कांग्रेस नेता एवं एडव्होकेट राजेश जायसवाल ने कहा कि श्रीमान आयुक्त महोदय आप भी शहर के सभी वार्डों मे भ्रमण करीए तो पता लगेगा की कहा कितनी स्वच्छता है। एक वार्ड की कालोनी मे घूमने से स्वच्छता का पता नही चलता। वार्ड क्रमांक 12 पिछले कई वर्षों से स्वच्छता और सड़क की राह देख रहा है। जहां वार्ड के राजाराम नगर, उपाध्याय नगर एवं चाणक्यपुरी कालोनी मे चारो और गंदगी का साम्राज्य है। वार्ड मे जनता को मुख्य समस्या का सामना वर्षा ऋतु मे करना पढ़ता है। रेल्वे क्रासिंग पार स्थित इस वार्ड के उपाध्याय नगर और चाणक्यपुरी के बीच खुली पड़ी भूमि मे बारीश का पानी भर जाता है, पानी निकासी का स्थायी समाधान नही होने के कारण लोगो के घरो मे पानी घूस जाता है, जिससे जनजीवन अस्त व्

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवास ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन 

Image
देवास। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की देवास ब्रांच ने जिलाधीश डॉ. श्रीकांत पाण्डेय को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केन्द्र सरकार से मांग की गई कि हास्पिटल, नर्सिंग होम्स, डॉक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों के खिलाफ होने वाले लगातार हमले, तोडफ़ोड़ एवं मारपीट के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट अगेन्स्ट वायलन्स कानून जो बना हुआ है उसे सख्ती से लागू किया जाए।  यह कानून अभी बना हुआ है लेकिन यह गैर जमानती है एवं कुछ ही राज्यों में इसे लागू किया जा रहा है। इसको देशभर में और सख्त बनाकर लागू किया जाए।  हाल ही में कोलकाता में हुई घटना में जहां एक अस्सी साल के अत्यंत गंभीर मरीज को अस्पताल मेें लाया गया था, जिसे डॉक्टरों के सतत प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका। उसके साथियों ने हास्पिटल में कई सारे युवा चिकित्सको के साथ मारपीट की एवं उसमें से एक युवा डॉक्टर की सिर की हड्डी टूट गई ओर वह गंभीर अवस्था में है जिसे लेकर आज विरोध स्वरूप देशभर के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया।देवास में आयएमए देवास ने भी जिलाधीश को ज्ञापन दिया।  इंडियन डेंटल

अजाक्स ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। पिछले कुछ दिनों सेे खातेगांव जनपद शिक्षा केन्द्र में वर्षो से जमे हुए बीआरसी राजेन्द्र सोनी द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति के कर्मचारियों के साथ शासकीय तौर पर भेदभाव पूर्ण दुर्व्यवहार कर हेमंत कचोली, रेवाराम कामले, सरदारसिंह चौहान, विजय पंवार आदि के साथ सोनी द्वारा अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया जाकर निलंबित कराने की धमकी दी गई। वहीं देवास में एम जी हास्पिटल में करे कोई भरे कोई वाली कहावत चरितार्थ हुई जिसकी शिकार नर्सिंग सिस्टर एवं समाजसेवी रश्मि पांडेकर हुई। श्रीमती पांडेकर को प्रशासकीय प्रक्रिया का पालन किये बगैर निलंबन तक कर दिया वेतन वृद्धि रोककर उनकी जगह लेबर रूम में 18 साल जूनियर स्टाफ नर्स सुधा नायर को प्रभार दिया है। देवीराम राठौर रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पलासी जनपद पंचायत कन्नौद को पंचायत के उपसरपंच राकेश मीणा द्वारा मोबाईल पर जातिसूचक शब्द एवं गंदी गालियां दी गई जिसकी रिकार्डिंग थाना प्रभारी को सौंपी। थाना प्रभारी द्वारा अजा जजा एक्ट के तहत मुकदमा दायर न करते हुए मामुली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकार की घटनाओं से अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मच

समता साहित्य अकादमी का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सिक्किम के गंगटोक में संपन्न 

Image
देवास। गत दिवस समता साहित्य अकादमी का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय 12 वां आयोजन 9 जून को सिक्किम राज्य के गंगटोक में सुमित होटल एण्ड रिसोर्ट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकनाथ शर्मा मंत्री खाद्य सुरक्षा एंव कृषि विभाग सिक्किम शासन थे। विशिष्ट अतिथि प्रो. ठा.एस.पॉवेल पूर्व मंत्री कॉलेज एण्ड फार्मर एज्युकेशन भूटान शासन रहे। विशेष अतिथि टैक बहादुर छैत्री सहायक प्रो. नेपाली नर बहादुर भंडारी शा.डिग्री कालेज तड़ोंग पूर्वी सिक्कम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समता साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी.एस. तांडेकर ने की। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन उपरांत सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन भी किया गया । कार्यक्रम में राज्य एवं देश के कई नामांकित पुरस्कार धारको को विभिन्न प्र्र्रकार केे सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें देवास जिले से राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार लीलाधर रलोती को डॉ. अम्बेडकर समता पुरस्कार, सीमा चौहान को क्र्रांंति ज्योति सावित्री बाई फूले समता पुरस्कार एवं संतोष बारोलिया को संत रविदास समता पुरस्कार से सम्मानित कि

काजी मरहूम निसार अहमद की बरसी पर समाजसेवियों का होगा सम्मान

Image
देवास। शहर सीनियर काजी रहे मरहूम निसार अहमद की बरसी पर प्रतिवर्ष हाजी हकीम निसार अहमद एकेडमी सम्मान समारोह आयोजित करती है। इस वर्ष भी यह सम्मान समारोह 24 जून को होगा। जिसमें कई प्रतिष्ठित हस्तियां शिरकत करेंगी गौरतलब है कि हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम करते हुए दोनो समाज से समाज सेवा के क्षेत्र मे अहम भूमिका निभाने वाले लोगो का सम्मान करती है। साथ ही ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बेहतर घर सजाने वाले लोगों को चांदी का गुंबदे, खिजरा की कृति भेंट करती है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर इटावा स्थित मस्जिद असरार मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता शहर सीनियर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी साहब ने की बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की। इस अवसर पर काजी नोमान अहमद अशरफी, सीरत कमेटी सदर सुल्तान अहमद अशरफी, सेंट अशरफ फाउंडेशन के सदर सैयद जफर अली, नजीर सर अशरफी विंग के सदर राजा कुरैशी, सईद अशरफी, इमरान मैकेनिक शकील पठान, शादाब अशरफी, डॉक्टर शरीफ जमाल, बब्बू अशरफी मिल वाले, रईस मंसूरी संजरी, शाकिर ठेकेदार आदि उपस्थित थे। 

बैग के नेतृत्व में वार्ड 42 का प्रतिनिधि मंडल अपर आयुक्त से मिला

Image
देवास।   वार्ड 42 का एक प्रतिनिधि  मंडल जिला महामंत्री (अ.स.विभाग )सलमान बैग के नेतृत्व में  अपर आयुक्त आर.पी.श्रीवास्तव से मिला । प्रतिनिधि मण्डल ने अपर आयुक्त को बताया कि वार्ड 42 में सिल्वर कॉलोनी व अन्य क्षेत्र में सीवरेज काम हुआ था जिससे सभी गलियों की नाली में पानी की निकासी बन्द हो गई है जिसकी वजह से  पिछले कई दिनों से रोड पर पानी निकालने से फिसलन बन गई है। कई गलियों में मात्र 1 घंटे की बारिश में बुरा हाल हो गया ओर आम जन का आना जाना मुश्किल हो गया।  इस बात को लेकर दरोगा ओर इंजीनियर से भी कई बार दूरभाष पर चर्चा की परन्तु आज तक कोई सुनवाई नही हुई । प्रतिनिधि मण्डल ने गली के रोड निर्माण और नाली के जल निकासी कार्य को बारिश के पहले करने के लिए ज्ञापन दिया।  इस अवसर पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेर खान ,सलमान मंसूरी ,नवाब शेख , सदर हाजी बब्बू शेख , नवाब भाई, आशिक भाई, इमरान शेख पूवाल्डा, कैलाश, मिर्जा कादिर बैग, तौसीफ खान, वार्ड अध्यक्ष एवं 42 वार्ड व सिल्वर कालोनी के निवासी उपस्थित थे ।

नवजात शिशु के वजन के बाराबर की निकाली गठान ,तीन डॉक्टरों ने मिलकर किया सफल आपरेशन, महिला की जान बची

देवास। आधुनिक दौर में स्वास्थ्य के प्रति सजगता को लेकर इतने जागरूक प्रचार प्रसार के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं पेट के छोटे मोटे दर्द को लेकर लापरवाही रखती हैं। झोला छाप डॉक्टरों से दर्द की दवाई लेकर अपने पेट में पल रहे रोग की ओर ध्यान नहीं देने का परिणाम जीवन और मृत्यु के बीच में खड़ा कर लिया जाता है। ऐसा ही वाकया सामने आया जब ग्राम महाकाल सुनवानी की 40 वर्षीय महिला कृष्णा बाई पति विष्णु प्रसाद पटेल को अचानक पेट में जोरों का दर्द होने लगा तो देवास के निजी नर्सिंग होम में दिखाया गया। डॉक्टर ने सोनोग्राफी करवाई तो पता चला कि बच्चादानी एवं अण्डकोष में 20 से अधिक गठानें है। डॉक्टरों ने देवास में आपरेशन होना असंभव बताया तथा इंदौर जाने की सलाह दी। गरीब परिवार के लिये इंदौर में इलाज करवाना चिंता का विषय रहता है। तब कृष्णा बाई ने श्रीराम नर्सिंग होम में डॉ. चारू तिवारी को दिखाया। डॉ. चारू तिवारी ने सभी जांचे करवाकर अन्य डॉक्टरों की सलाह लेकर 13 जून को डॉ. अशोका पंचोली, डॉ. कामिनी डोर के साथ उक्त महिला का सफलतापूर्वक आपरेशन किया। दो घंटे चले इस आपरेशन से महिला की बच्चादानी और अंडकोश

स.वि.मं. जवाहर चौक, बालगढ़ एवं विकास नगर का त्रिदिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग सम्पन्न

Image
मातृभूमि के लिए समर्पण करने वाली युवा पीढ़ी का निर्माण करना ही, शिशु मंदिरो का उद्देश्य है -श्री देवकृष्ण व्यास देवास। मातृभूमि के लिए समर्पण करने वाली युवा पीढ़ी का निर्माण करना हमारा लक्ष्य है। हमारे महापुरुर्षों, क्रंातिकारियों ने अपनी मातृभूमि के लिए अपना सर्वुसमर्पण किया है। तब हमारी मातृभमि विश्व वंदनीय रही है। हमारे देश ने विश्व का नेतृत्व किया, उक्त विचार सरस्वती विद्या मंदिर जवाहर चौक, बालगढ़, विकास नगर के आचार्य/दीदीयों का त्रिदिवसीय आवासीय आचार्य अभ्यास वर्ग के समापन अवसर पर विद्या भारती के जिला देवास के जिला प्रतिनिधि देवकृष्ण व्यास ने व्यक्त किए। समापन सत्र की अध्यक्षता गेरुलाल व्यास ने की। संचालन आचार्य राजेश मालवीय व अतिथि परिचय किशोर बैरागी ने दिया। अभ्यास वर्ग में प्राप्त प्रशिक्षण का प्रदर्शन जैसे व्यायामयोग, समता समूहशः गीत, समूहशः भजन आदि। उक्त जानकारी वर्ग मुख्य शिक्षक ललित जोशी ने दी। वर्ग सयोजक की भूमिका प्रमोद गुजांल की रही।  

म.प्र. नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक आज

देवास। म.प्र. केे नगरीय निकायों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को उनकेे वाजिब हक दिलाने हेतु संघ के प्रदेश के पदाधिकारियों निगमों के कर्मचारी संघों के अध्यक्षों, सचिवों का प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन आज 15 जून को सिंधु भवन 5 नं. बस स्टाप भोपाल में आयोजित की गई है। प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह सोलंकी एवं प्रदेश सचिव हरेन्द्रसिंह ठाकुर, निगम कर्मचारी अध्यक्ष रविन्द्रसिंह ठाकुर ने संयुुक्त रूप से बताया कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगों में निकायों में कार्यरत 30 अगस्त 2016 तक के समस्त संवर्गो केे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित, विनियमितिकरण किया जाए। दैनिक वेतन भोगियों एवं स्थाईकर्मियों का ईपीएफ काटा जावे, नगरीय निकायों के त्रुटिपूर्ण सेवाभर्ती, पदोन्नति नियमों के सुधार हेतु सात सदस्यीय कमेटी बनाई जावे। निकायों में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों व अन्य पदों का सेवा भर्ती नियम (सेटअप)में समावेश किया जाए। निकायों के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों अथवा सफाईकर्मियों को समयमान वेतनमान, क्रमोन्निति वेतनमान नियम समय सीमा में दिया जावे। निकाय कर्मियों के वाहन भत्ते अथवा चिकित्सा भत्ते में

रक्तदान दिवस पर रक्तदान कर किया घर-घर जाकर लोगों को जागरूक

Image
देवास। संस्था युवा देवास दर्शन शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिति साल में कई बार रक्तदान शिविर आयोजित करता आया है। रक्त की आवश्यकता पढने पर संस्था द्वारा तुरंत रक्त उपलब्ध कराया जाता है। समय-समय पर लोगों को रक्तदान के लिए संस्था के सदस्य जागरूक करते रहते है। संस्था का मुख्य उद्देश्य एक-एक परिवार को रक्तदान के बारे में बताकर उन्हें जागरूक करना है। संस्था अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल ने बताया कि एक बार रक्तदान करने से 6 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। शायद यही सही मायन में सच्ची मानवता है। हमारी संस्था लगातार पांच वर्षों से रक्तदान के प्रति सदस्यों को जोड़ते हुए कार्य करती आ रही है। संस्था के सदस्य 24 घंटों में से कभी भी रक्त देने के लिए कृत संकल्पित रहते है।  संस्था उन सभी रक्त मित्रों संस्थाओं को नमन करती है जो 365 दिवस संस्था के साथ किसी पीडित परिवार को खुशियों की सौगात देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। शुक्रवार को रक्त की आवश्यकता पढने पर विपिन भोपाले, प्रवीण जी, जयप्रकाश यादव, संजय विखार, वैभव विखार, दिव्यांश सिंह अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर इमरजेंसी में तुरंत रक्तदान करने के लिए पहुंचे। वहीं ललि

भाजपा एवं कांग्रेस के राज मे बड़ रहे अपराधो के विराधे मे भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। भाजपा एवं कांग्रेस सरकार के राज में अन्य पिछड़ा वर्ग अजा, अजजा, किसान एवं कमजोर लोगो पर बढ़ रहे अत्याचार, अन्याय एवं महिला व नाबालिक बच्चियो के साथ हो रहे बलात्कार को रोकने और आरोपियो पर ठोस कार्यवाही का की मांग को लेकर भीम आर्मी- भारत एकता मिशन जिला देवास ने गुरूवार को जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।     शहर अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने ज्ञापन मे बताया कि प्रदेश मे मौजूदा शासनकाल मे देवास के पीपलरावां नगर के अजा वर्ग की 29 मई 2019 को बारात रोकी गई। जिसमे धर्मेन्द्र पिता बालाराम शिंदे की मौत हो गई एवं बीसाखेड़ी तह. सोनकच्छ गांव मे राजपाल चौहान को बाल कटवाने के समय ठाकुर समाज के लोगो द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिस कारण आज वह व्यक्ति अस्पताल मे भर्ती है। घटना की रिपोर्ट सोनकच्छ पुलिस द्वारा तोड़ मरोड़ कर लिखी गई। ग्राम बालोन तह. टोकखुर्द संतोष वाल्मिकी पिता रमेश वाल्मिकी एवं पत्नी लीलाबाई पति रमेश द्वारा मारपीट की गई। ऐसी अनेक घटनाएं देश मे रोजाना घटित हो रही है। वहीं मप्र सहित देश के विभिन्न हिस्सो मे बीते महीनो मे नाबालिक बच्चियो, महिलाओ के साथ दुष्कर्म,

किसान मित्र-दीदी संगठन के सदस्यो ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद को दिया ज्ञापन

Image
देवास। अखिल भारतीय किसान मित्र-दीदी संगठन ने अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी को उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह राजपूत जीवाजीपुरा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित किसान मित्र-दीदी संगठन के सदस्यो को आत्मा परियोजना मे 8 से 10 वर्ष से कार्यरत है। इसके बदले मे राज्य सरकार द्वारा वर्ष के मात्र 6 हजार रूपए (16 रूपए 43 पैसे प्रतिदिन) दैनिक मजदूरी दी जाती है जो कि आज के समय मे ना के बराबर है। हमें राज्य सरकार, वरिष्ठ अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा जो कार्य दिया जाता है उसे हम निष्ठा पूर्व ईमानदारी से करते है। हमारी मांग है कि ग्राम पंचायत द्वारा लगने वाला ठहराव प्रस्ताव बंद किया जाए। सरकार द्वारा निर्धारित कृषि विभाग का कर्मचारी बनाया जाए। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दी जाए आदि। हमने कई बार मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री एवं कृषि मंत्री मप्र शासन को भी उपरोक्त मांगो को लेकर पूर्व मे ज्ञापन सौंपा लेकिन अभी तक हमारी मांगो को नही पूरा किया गया। किसान मित्र-दीदी संगठन के सदस्यो ने सांसद से मांग की है कि हमारी मांगो को शीघ्र पूरा किया

15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन, प्रतिभागियो को किया पुरूस्कृत

Image
देवास। गंगा नगर वार्ड क्र. 21 में संस्था श्री विद्धेश्वर द्वारा आयोजित 15 दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का 12 जून को समापन संस्था श्री विदेश्वर मंदिर प्रांगण हुआ। आयोजक अंकित शर्मा ने बताया इस शिविर में बच्चों ने भिन्न-भिन्न गतिविधियों सीकर समर कैंप का भरपूर आनंद लिया, जिसमें बच्चों को क्रिकेट बैडमिंटन हैंडराइटिंग चित्रकला आदि सहित कई गतिविधियां सिखाई गई थी। जिसमें बच्चों ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लिया। इस शिविर में बच्चों ने गतिविधि के साथ साथ बच्चों ने प्रकृति व पर्यावरण को प्रदूषण होने से भी बचाया और साथ ही शिविर में कई बच्चो ने विद्धेश्वर उद्यान में सूखे पेड़ो को हरा भरा कर दिया। इस शिविर में बच्चों को काफी कुछ सीखने को भी मिला। 3 जून को चित्रकला प्रतियोगिता मैं प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा कैंप में जितने भी बच्चे प्रतिभागी थे। उन सभी को भी सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनंत नारायण शर्मा, जयप्रकाश मालवीय, घनश्याम बावने, पितांबर पाटील आदि अतिथि ने बच्चों को पुरस्कृत किया। बच्चों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षक द्वा

राज्य स्तरीय बैडमिंंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, देवा सके आरूष, ओम, आदर्श दूसरे दौर में पहुंचे

Image
देवास। देवास के आरूष सुपेकर, ओम यादव, आदर्श राज पटेल ने स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में स्व.ठाकुर प्रतापसिंह चावड़ा की स्मृति में गोल्ड फ्लाय बैडमिंटन एकेडमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दौर के मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए देवास विधायक गायत्री राजे पवार, ने महाराज तुकोजीराव पवार का स्मरण करते हुए कहा कि महाराज सा. ने देवास के खिलाडियों को जो स्टेडियम के रूप में सौगात दी है उसका समुचित उपयोग करते हुए देवास का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर सुभाष शर्मा ने खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी तरह के सहयोग देने की बात कही। अतिथियों का स्वागत राजीव खंडेलवाल, त्रिभुवनसिंह चावड़ा, अमरजीतसिंह खनूजा, प्रभात सिरसठ, अंकुर बांठिया, किशोर पांचाल, निलेश पटेल, उज्जवल साताल्कर, अरविंदसिंह खनूजा, ओमप्रकाश नरोलिया, जहीर कुरेशी, अर्जुनसिंह, नरेन्द्र सोनी, प्रबल जाधव ने किया। अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंंटन खिलाडी सौरभ वर्मा तथा समीर वर्मा के पिता सुधीर वर्मा का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया। प्

कु. योगेन्द्र सिंह सिकरवार स्पर्धा उज्जैन ने जीती

Image
देवास। कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम पर आयोजित कु. योगेन्द्र सिंह सिकरवार टी-20 क्रिकेट स्पर्धा उज्जैन ने जीती। जिला सचिव अरुण रघुवंशी एवं महेश सोनी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय अम्पायर सुधीर असनानी एवं डीआईजी डॉ महेन्द्रसिंह सिकरवार थे। अध्यक्षता देवेन्द्र बुंदेला रणजी खिलाडी ने की। विशेष अतिथि राजुसिंह चौहान युनुस शेख, संजीव जैन, आलोक सिंह भदौरिया थे। मकसुद अली ने जिला क्रिकेट एसो. की वार्षिक गतिविधियो की जानकारी दी। अतिथि सत्कार विकास जायसवाल, आशिष सिंह, राकेश ठाकुर, वैभव अभयंकर, शुभम सेरा ने किया। श्री असनानी ने सभी खिलाडियो को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। श्री सिकरवार ने कहा कि अगले वर्ष यह आयोजन बड़े स्तर पर आयोजित किया जायेगा। स्पर्धा के फायनल में उज्जैन टीम ने रोमांचक मुकाबले मे चामुंडा क्रिकेट क्लब को 38  रन से पराजित किया। विजेता टीम के 31,000  एवं उपविजेता को 21,000 का नकद पुरस्कार दिया गया। शुभम शर्मा को मैन आफ द सीरिज एवं मैन आफ द मैच दिया गया। इस अवसर पर राजेश लुक्कड़, इन्द्रजीत राठौड़, शोएब खान, सलीम शेख, मुजीब शेख, मिर्जा मुशाइद बैग, उपस्थित थे। संचालन

अधूरे ओवर ब्रिज के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर केन्द्रीय मंत्रीद्वय को लिखा पत्र

देवास। कई वर्षों से मेंढ़की रोड़ रेल्वे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग स्थानीय रहवासियो द्वारा की जा रही थी। तब जाकर मेंढकी रोड़ रेलवे फाटक का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य अवरूद्ध है। आवागमन में जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण मेंढ़की रोड़ पर लोगो का निकलना दुर्भर हो जायेगा। अधूरे पड़े ओवर ब्रिज के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर हाईकोर्ट एडव्होकेट रविन्द्रपालसिंह सलूजा ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं रेलवे मंत्री पीयुष गोयल को पत्र लिखा। श्री सलूजा ने बताया कि सिविल लाईन रेल्वे ब्रिज का विगत 6 से 8 महीनो से निर्माण कार्य किन्हीं अपरिहार्य कारणों से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित होकर क्षेत्रवासी व आमजन काफी परेशान है। श्री सलूजा ने केन्द्रीय मंत्रीद्वय को अलग-अलग पत्र लिखकर अधूरे निर्माण कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ कर गति प्रदान करने की मांग की।

युवा सशक्तिकरण अनुरक्षण बल का गठन

Image
  देवास। पंचमड़ी म.प्र. में तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर के आयोजन के साथ युवा सशक्तिकरण अनुरक्षण बल की स्थापना की गई। संस्थापक एवं मुख्य संचालक विजेन्द्र खरसोदिया ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी जो कि युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहे है और आज भी युवाओं के लिये उनके द्वारा कही गई एक  एक बात युवाओ में ऊर्जा भर देती है। जिसमें मुख्यत: उठो, जागो और तब तक रूको नहीं, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। हमारा कर्तव्य है कि हम किसी को उसका उच्चतम आदर्श जीवन जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें और साथ ही उस आदर्श को सत्य के जितना निकट हो सके लाने का प्रयास करें। बस यही शब्द, यही विचार और इसके भाव युवा सशक्तिकरण अनुरक्षण बल का ध्येय बन जाते हैं। युवा सशक्तिकरण, अनुसरण बल की हर गतिविधि का एक ही केन्द्र बिंदु है राष्ट्र धर्म, हमारा हर एक सदस्य इस ध्येय के लिये समर्पित है। युवा को सशक्त कर ही राष्ट सशक्त हो पाता है। युवा सशक्तिकरण अनुसरण बल राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय व राज्य से लेकर ग्राम स्तर पर हर वर्ग, तबके के लियेे ध्येय को पहुंचाने हेतु कर्तव्यबद्ध है। एक कर्मट व सशक्ट टीम बनाने के लिये युवा सशक्त

श्रीराम दरबार एवं राधाकृष्ण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ

  कलश यात्रा, मूर्ति भ्रमण एवं विशाल भण्डारा कल देवास। हर हर नर्मदा क्लब द्वारा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं बाबा दास हनुमान का रूद्र अभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। क्लब के जितेन्द्र बैरागी, अज्जू धूरिया एवं एड. निलेश वर्मा ने बताया कि विष्णु गली बड़ा बाजार मे बाबा दास हनुमान मंदिर पर श्रीराम दरबार एवं राधाकृष्ण भगवान की मूर्ति का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार से प्रारंभ हो गया है। 12 जून को बाबा दास हनुमान का रूद्राभिषेक व प्रातरू 9 बजे भव्य कलश यात्रा बड़ा बाजार स्थित मंदिर से प्रारंभ होगी जो शालिनी रोड़, जवाहर चौक, तीन बत्ती चौराहा, सुभाष चौक, गांजा भंग चौराहा होते हुए पुनरू कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। यात्रा में मंदिर मे स्थापित होने वाली मूर्ति भ्रमण करेगी जो आकर्षण का केन्द्र रहेगी। तत्पश्चात पं. अशोक चौबे एवं पं. हरिओम दीक्षित के कर कमलो द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। शाम 5.30 बजे पूर्णाहूति के साथ विशाल भण्डारा प्रारंभ होगा। समस्त भक्तो से अधिक से अधिक संख्या मे कार्यक्रम मे उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।  

बुधनी इंदौर रेल परियोजना के लिये सोलंकी को दिया ज्ञापन

नसरुल्लागंज । सेंट्रल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश सोलंकी से नसरूल्लागंज  नगर परिषद अध्यक्ष अनीता लखेरा से भेंट की और बुधनी नसरुल्लागंज रेलवे लाइन परियोजना पर चर्चा कर ज्ञापन सौंंपा । उक्त जानकारी देते हुए सिलाई कलामंडल के पूर्व अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी ने बताया कि सेंट्रल रेलवे सलाहकार समिति  जबलपुर जोन भारत सरकार के सदस्य मुकेश सोलंकी नसरूल्लागंज दौरे पर आए और बुधनी परियोजना में क्षेत्र की जनता की ओर से सुझाव मांगे जिस पर क्षेत्र क के मंडल अध्यक्ष भाजपा लखन यादव नगर परिषद के प्रतिनिधि एवं महामंत्री राजेश लखेरा उपाध्यक्ष राजेश पवार ने श्री सोलंकी को एक पत्र सौंपते हुए नसरुल्लागंज रेलवे स्टेशन को नगर से नजदीक बनाने की मांग की और नसरुल्लागंज को श्रेणी का भव्य स्टेशन जो सर्व सुविधा हो वह बनाने की मांग की इसे आगामी समय में नगर के यात्रियों और आसपास के नागरिकों को सुविधा मिल सके । साथ ही कन्नौद खातेगांंव में श्री सोलंकी का स्वागत कर सुझाव पे्रेषित किए श्री सोलंकी ने बताया कि यह परियोजना मूलत: कार्य प्रारंभ होने से 4 वर्ष के भीतर  पुर्ण किया जायेगा । इस अवसर पर सरपंच नरेंद्र कान्सल, उ

गायत्री जयंती पर्व पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन

देवास। गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर एवं गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर पर श्री वेदमाता गायत्री के प्राकट्य दिवस, माँ गंगा का अवतरण दिवस एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में 11 व 12 जून को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि बाहरी और आंतरिक पवित्रता का पर्व है, गंगा दशहरा व गायत्री जयंती। राजर्षि भगीरथ के कठोर तप व भावभरी प्रार्थनाओं के सुफल के रूप में भगवती गंगा, धरती को पावन करने के लिये अवतरित हुई। इसी शुभ तिथि को ब्रह्मऋषि विश्वामित्र के दुष्कर तप एवं करूण प्रार्थनाओं के प्रतिफल के रूप में आदिशक्ति माँ गायत्री भी अवतरित हुई। इस पावन तिथि को परम पूज्य गुरूदेव का स्वर्ग लोक में गमन हुआ। इस अवसर पर 11 जून को प्रात: 6 बजे से सायंकाल 6 बजे तक अखण्ड जप एवं सायंकाल 7 बजे से दीपयज्ञ तथा 12 जून को प्रात: 8:30 बजे से श्री वेदमाता गायत्री, परम पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी, वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा, माँ गंगा एवं देव

कांगे्रस सेवादल ने कांंगे्रस को बहुत दिया हैै अब सेवादल को देने का समय आया है- सज्जनसिंह वर्मा

Image
देवास। जिला देवास ग्रामीण सेवादल के पुनर्गठन को लेकर म.प कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र यादव द्वारा नियुक्त  प्रदेश पर्यवेक्षक अवध पांडे  एवं देवास शहर के प्रदेश पर्यवेक्षक अजय जोशी ने देवास में बैठक ली। देवास सर्किट हाउस में लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने पर्यवेक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि देवास जिला कांगे्रस सेवादल द्वारा विगत तीन वर्षो में कांगे्रस को बहुत कुछ दिया है अब समय आया है कि कांगे्रस के समस्त कार्यकर्ताओं को चाहिये कि वो सेवादल को मजबूत बनाने के लिये दृढ़ निश्चय करने का संकल्प लें। कार्यक्रम को वरिष्ठ नेतागण पूर्व विधायक कैलाश कुण्डल, भगवानसिंह चावड़ा, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, जिला कांगे्रस अध्यक्ष यशवंतसिंह राजपूत, चंदरसिंह अमलावतिया, शहर कांगे्रस अध्यक्ष जितेन्द्रसिंंह मोंटू, एजाज शेख नीलम, तंवरसिंह चौहान, छगनलाल मिस्त्री, भारतसिंह एनाबाद, श्याम मालवीय, पोपसिंह परिहार, मनीष चौधरी, सुधीर शर्मा, रोशन रायकवार, अर्जुनसिंह ठाकुर, राजेश राठौर, वंदना पांडे, महेश राजपूत ने सम्बोधित किया । अतिथियों का स्वागत एवं स्वागत भाषण ज्

ग्रीष्मावकाश कटौती सेे शिक्षकों में रोष

  देवास। म.प्र्र.शि. संघ जिला देवास द्वारा शासन से यह मांग की गई कि शिक्षकों के लिये विद्यालय 10 जून से प्रारंभ कर दिए गए हैं जबकि बच्चे 24 जून से विद्यालय आएंगे। छात्रों के बिना शिक्षकों का विद्यालय मे उपस्थित रहने का औचित्य समझ से परे है। विद्यालयों में पेयजल, विद्युत पंखे, आदि की व्यवस्था न होने से भीषण गर्मी के प्रकोप से शिक्षकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिसका उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश तो शासन द्वारा घोषित किया जाता है किंतु उसका पूर्ण लाभ शिक्षकों को नहीं मिल पाता है क्योंकि अवकाश अवधि में भी कई कार्य शिक्षकों को करना पड़ते हैं। इस वर्ष तो लोकसभा निर्वाचन होने से 23 मई तक तो मुख्यालय छोडना ही नहीं था। शिक्षकों के साथ अन्याय होता है न तो उन्हें अर्जित अवकाश मिलता है और न ही ग्रीष्मावकाश। म.प्र. शि. संघ प्रांतीय संगठन मंत्री देवकृष्ण व्यास, संभागीय कोषाध्यक्ष उदलसिंह परमार, जिलाध्य शिवेश शर्मा, सचिव मोहनदास बैरागी, कोषाध्यक्ष कमलकांत मेहता, दीपक शुक्ला, यशवंत तारे, भूपेन्द्र माली, बसंत व्यास, अर्जुनसिंह राठौर, भगवानदास मेहता, रमेश

कड़ी धूप मे यातायात सुधार के लिए सेवा दे रहे पुलिसकर्मियो का किया सम्मान

  देवास। सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं संस्था कर्मयोग ने कड़ी धूप मे यातायात सुधार के लिए अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस कर्मियो का सम्मान किया। स्कूल संचालक शकील कादरी ने बताया कि मधुमिलन चौराहे से भोपाल चौराहे तक आने वाले विभिन्न चौराहो पर तैनात यातायात पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी इस तपा देने वाली गर्मी 43 डिग्री तापमान मे भी अपनी जगह पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले यातायात पुलिस के कर्मठ सिपाहियो एवं अधिकारियो का सम्मान दोपहर 1.30 से 3 बजे के बीच गुलाब की कली, ठण्डे पानी की बोतल, सफेद गमछा एवं मिठाई खिलाकर किया।  श्री कादरी ने बताया कि शहर मे बीते एक माह से अधिक समय से 40 से 45 डिग्री तक का तापमान है। सूरज आग उगल रहा है। सड़के तवे की तरह तप रही है, ऐसे मे तपती दोपहरी मे बडती गर्मी के पारे के बीच शहर के ट्रेफिक पुलिस कर्मचारी चौराहो पर अपनी ड्यूटी दे रहे है। धूप से बचने के लिए छतरी भी नही है, जिससे उनका हाल बेहाल हो रहा है। लोग गर्मी से बचने के लिए घरो से बाहर तक नही निकलते, लेकिन सलाम है ऐसे पुलिसकर्मियो को जो भीषण गर्मी देखे बिना अपनी ड्यूटी इमानदारी पूर्वक कर रहे है। पुलिसकर

खिलाडियो की जननी है देवास- मंत्री वर्मा

Image
देवास। देवास खिलाड़ीयो की जननी है। हमारा प्रयास है कि  ओलम्पिक मे यहां से खिलाड़ी शामिल हो। यह विचार कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री  सज्जनसिंह वर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप मे कल्पना परुलेकर महिला क्रिकेट स्पर्धा का पुरस्कार वितरण करते हुए प्रकट किये। जिला सचिव अरुण रघुवंशी एवं महेश सोनी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता डीआईजी डॉं. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने की। अतिथि सत्कार मनोज शर्मा, मकसुद अली, आशिषसिंह, वैभव अभयंकर, राकेश ठाकुर, निरुति रघुवंशी, इन्द्रजीत राठौड़, मिर्जा मुसाइद बेग, सदाकत अली, श्रीमती निवेदिता माहेश्वरी ने किया। डॉ.सिकरवार ने खिलाडियो से सतत परिश्रम करने को कहा। फायनल मैच मे इन्दौर ने उज्जैन  को 30  रन से पराजित किया। लक्षिता एवं अन्नया ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मनीष चौधरी, दीपसिंह पवार, जितेन्द्रसिंह मोंटू, वर्षा निगम, सलीम शेख, मुजीब शेख आदि उपस्थित थे। संचालन मकसुद अली ने किया एवं आभार दिनेश पांचाल ने माना।

मोक्षदायिनीय माँ क्षिप्रा नदी की सफाई कर चलाया स्वच्छता अभियान, प्रशासन का इस ओर ध्यान नही

Image
देवास। क्षिप्रा नदी बचाओ समिति व देवास से अन्य समिति द्वारा रविवार को छुट्टी के दिन क्षिप्रा नदी तट पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया व लोगो को नदी को साफ रखने हेतु जागरूक किया। माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना ने बताया कि मोक्षदायिनीय मां क्षिप्रा नदी पर जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान ही नही रहा है। क्षिप्रा नदी के दोनो तटो पर गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। क्षिप्रा नदी का पूरा पानी देवास वासी पी रहे है। दोनो नए पुल व पुराने पुल पर नगर निगम देवास द्वारा कचरा पेटी लगाई जाए। ताकि श्रद्धालुजन पूजा की सामग्री नदी के अंदर नही डाले। नदी सफाई अभियान मे राजेश बराना, मुकेश जाटव, जयश्री टेलर, जितेंद्र जोशी, जगदीश केवट, तोताराम जोशी, संतोष जोशी, अनिल ठाकुर, सुश्री जया प्रजापति, मुनीश नामदेव, नंदलाल राय, बंदना राय, मृदुला नामदेव, डॉ. उर्वशी नामदेव सहित अन्य ने क्षिप्रा नदी पर श्रमदान किया व स्वच्छता अभियान मे सहयोग किया।    

धाकड़ समाज शिक्षा विकास समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

Image
देवास। धाकड़ समाज शिक्षा विकास समिति चासिया क्षेत्र के तत्वावधान में ग्राम घिचलाय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरसिंह धाकड़ ग्राम सेवक घिचलाय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीशसिंह गालोदिया थे एवं अतिथि के रूप में बीएल भंडारी मक्सी, मदनसिंह धाकड़ जेतपुरा, धरणीधर पत्रिका के सम्पादक दिनेश नागर, डॉ. हिम्मतसिंह भंडारी आलरी, अम्बाराम सेठ, निर्भयसिंह नागर बरोठा, फूलसिंह अध्यापक, विमल नागर, कमल नागर, जगदीश भंडारी, राजेन्द्र भंडारी श्याम धाकड़ थे। कक्षा 12 वीं मेें प्रथम तीन छात्र छात्राएं रहेे । प्रथम योगेेश पिता मोहन बोरदा धाकड, द्वितीय नवीन पिता इंदरसिंह नागकर रणायर कला, तृतीय दिव्या पिता राधेश्याम नागर पांदा को मेडल, प्रमाण पत्र व नकद राशि प्रथम 15000, द्वितीय 10000, तृतीय 5000 रू प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी तरह कक्षा 10 वीं में मोनिका धर्मेन्द्र नागर बरोठा, अन्नु लाखनसिंह जेतपुरा, रानु राजेन्द्र नगर बरोठा को भी मेडल, प्रमाण पत्र व नकद राशि 7000, 5000, 3000 रू प्रदान कर सम्मनित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रामप्रसाद घिचलाय ने किया। संचालन मु