अजाक्स संघ द्वारा मनाया गया क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस
भारत सागर न्यूज़/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स ) हाटपिपलिया के बैनर तले तहसील अध्यक्ष श्री पीरुलाल जी मालवीय के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सिद्धनाथ सिंह सिसोदिया ,मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार सोलंकी ,विशेष अतिथि, एम. एल. रैकवाल ,ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह परमार सभी ने क्रांति सूर्य ,धरती आबा , बिरसा मुंडा की तस्वीर पर मल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया । उपस्थित सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर, अपने विचार व्यक्त किये । इनमें जल ,जंगल , जमीन , देश की स्वंस्त्रतां ,हेतु अंग्रेज से लड़ाई लड़कर अपने देश को आजाद करने के लिए अपना बलिदान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में शहादत 9 जून 19 00 में हुआ। उलगुलान ज़िंदाबाद, उलगुलान जिंदाबाद, आदिवासी वर्ग अपने बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्षरत थे, ऐसे संघर्ष की जीवन धरती पुत्र क्रांति सूर्य भगवान बिरसा मुंडा से प्रेरणा मिलती है समाज के उत्थान हेतु समाज का विकास ,शिक्षा से ही होगा। इस कार्यक्रम में सचिव, रमेंश सिंदल, , डॉ राहुल