Posts

Showing posts with the label Dhar

पावागढ़ से दर्शन करके लौट रहे तीर्थयात्रियों का वाहन ट्रक से टकराया, 2 की मौत !

Image
धार/ नालछा  - धामनोद मांडू मार्ग पर ग्राम तलवाड़ा में 16 मार्च को सुबह 3:44 बजे अंगूर भरी आयशर ट्रक एवं पावागड़ माताजी के दर्शन करके लौट रही  दर्शनार्थियों  से भरी वाहन कि आमने सामने टक्कर हो गई । इस घटना में चालक सहित 2 लोगो कि मौत हो गई । 10 से अधिक लोग घायल हुए है ।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के चालक का शव बुरी तरह फस गया था।कड़ी म्हणत करने के बाद कांच फोड़कर निकला गया ।   गंभीर घायलों को एम्बुलेंस कि मदद से जिला अस्पताल पहुचाया गया ।  पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले के 22 दर्शनार्थी गुजरात में पावागड़ माताजी के दर्शन करके  महाराष्ट्र के अमरावती जिले के लिए लौट रहे थे।   तभी अचानक नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर महाराष्ट्र की तरफ से आ रही है, अंगूर से भरी आईशर ट्रक एवं पावागढ़ से दर्शन कर लौट रही। वाहन आमने-सामने से  टक्कर हो गई। दुर्घटना स्थल पर खेत में भूसा भर रहे किसानों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल हंड्रेड के चालक कमल चौधरी एवं लक्ष्मण चौहान मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस के चालक प्रमोद बाबर एवं चिकित्सक शिवप्रताप की मदद से गंभीर घायलों को

धार के गणपति घाट पर तीन वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले !

Image
धार -  राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर फिर हादसा हुआ और हादसा भी दर्दनाक है I घाट से नीचे उतर रहे ट्राले के ब्रेक फैल हो गये थे जिसे ट्राला अनियंत्रित हो गई जिसे दो वाहनों को टक्कर  मारते हुए डिवाइडर से आगे घाट चढ़ने वाली लेंन जा पहुंचा। इसके बाद घाट चढ़ रहे दो वाहनों से टकरा गया। टक्कर लगने से तीनो वाहनों में आग लग गई I आग तेजी से बाद गई I  पास से गुजर रही खरगोन से इंदौर जा रही गौर ट्रेवल्स की बस भी हादसे में बाल-बाल बच गई।हादसे के वक़्त बस घटनास्थल पर किसी कारणवश  रुक गई I वहा उपस्थित ग्रामीणों ने बस में स्वर यात्रियों को बस से निकला व् आग से दूर रहने कि समझाइश दी I बाद में बस को आगे लेजाने को कहा I  बस को सुरक्षति निकालकर इंदौर रवाना किया गया।   प्रशासन ने पहुंचकर आसपास 5 फायर बिग्रेड की मदद से करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तीन घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। वही ब्रेक फैल ट्राले में जलकर कंकाल बने दोनों शवों को धामनोद अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद से ही गणपति घाट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई 2 किमी धामनोद की तरफ तो वहीं 2 किमी मानपुर क

एक दिन पहले क्षिप्रा नदी में छलांग लगाने वाले युवक के शव को मिले 24 घंटे भी नही हुए और एक बुजुर्ग ने लगा दी छलांग ...! आखिर प्रशासन यहाँ जाली क्यों नही लगा रहा ?

Image
मृतक के पास मिला सुसाइट नोट, पुलिस कर रही जांच  देवास। शिप्रा नदी में आत्महत्याओं की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आए दिन कोई ना कोई पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर रहा है। कहा जाए तो शिप्रा नदी का पुल सुसाइट पाईंट बन गया है। शनिवार को एक युवक ने नदी में छलांग लगा ली थी जिसका शव रविवार सुबह 24 घंटों के बाद बाहर निकाला गया था। उसके शव का पोस्टमार्टम करने में कुछ ही घंटे हुए की इंदौर का एक बुजुर्ग व्यक्ति नदी में कूद गया। जिसे तैराक ने निकाला घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक के पास से एक सुसाइट नोट भी मिला है। मृतक का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर में महेश पिता रामगोपाल दीक्षित उम्र 70 वर्ष निवासी ग्रीन सेटेलाइट इंदौर शिप्रा नदी में कूद गए थे। मौके पर मौजूद तैराक ने नदी में गया और बुजुर्ग को निकाला। घटना की सूचना मिलने पर औद्यो

केयर इंडिया की इंटरफ़ेस बैठक में अधिकारियों ने किया समस्याओ का निवारण

Image
केयर इंडिया तथा गेप इन द्वारा महिला और पानी परियोजना पर नालछा में पेस परीक्षार्थियों में से चयनित मेल और पेस चैंपियन की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में नालछा के स्वच्छ भारत मिशन से अमिता पगारे, महिला बाल विकास से भैरू चौहान, NRLM से राहुल सिंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से CHO आरती मालवीय, दिनेश मेडा, पूजा कटारे  आदि अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदना कर शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं द्वारा किया गया कार्यक्रम में नालछा और उमरबन ब्लॉक के लगभग 50 अलग-अलग गांव से प्रतिभागियो आये ।  महिला सशक्तिकरण ,स्वास्थ्य सेवाएं, जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि केयर इंडिया से जुड़ने पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया एवं बदलाव देखने को मिले और आर्थिक स्थिति में भी सुधार के साथ गांव की स्वच्छता  एवं पानी संबंधित समस्याओं के समाधान होने लगे हैं केयर इंडिया फील्ड कोऑर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे  ने  पेस प्रोग्राम पर विस्तारपूर्वक प्रका

महिला एवं पानी परियोजना के तहत इंटरफ़ेस बैठक हुई संपन्न Care India / Bharat Sagar News

Image
केयर इंडिया द्वारा नालछा में हर बार की तरह इस बार भी पेस परीक्षार्थियों में से चयनित मेल और पेस चैंपियन ग्रामीणों की इंटरफेस बैठक आयोजित की गई। महिला एवं पानी परियोजना पर आधारित इस बैठक के कार्यक्रम में नालछा महिला बाल विकास से कविता सिसोदिया ,वाटरएंड से शीतल शिवले और पशुपालन विभाग से पंकज जैन, छत्स्ड से राहुल, कार्ड संस्था से सीमा सोलंकी आदि अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती जी की वंदना कर शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम में नालछा और  उमरबन ब्लॉक के लगभग 40 से 50 अलग-अलग गांव से आये केयर के पेस चैंपियन एवं मेल चैंपियन प्रशिक्षणार्थी का स्वागत भी किया गया । अधिकारियों ने योजनाओं से अवगत कराया तथा महिला सशक्तिकरण ,स्वास्थ्य सेवाएं, जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि केयर इंडिया से जुड़ने पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया एवं बदलाव देखने को मिले और आर्थिक स्थिति में भी

बिलोदा तहसील नालछा जिला धार में महिला जागरूकता पंजीयन शिविर किया

Image
केयर इंडिया संस्था तथा गेप इन द्वारा चलाए जा रहे  महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत जागरूकता पंजीयन शिविर रखा गया जिसमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायत के सरपंच कविता मांगीलाल, पंच जगदिश जाट,  पुंजराज, सुंदरलाल तथा मास्टर ट्रेनर किरण चौहान, सीता पटेल वरलिया सस्ते, माया नलवाया उपस्थित रहे। सरस्वती पूजा के बाद अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया। सरपंच द्वारा केयर इंडिया के काम की सराहना की गई, उन्होंने आश्वासन दिया कि वह गांव में सुधार लाने के लिए केयर इंडिया को अपना पुरा सहयोग देंगे। ब्लॉक समन्वयक कंचन कोचुरे ने बताया कि दूसरे गांव की महिलाओं ने कैसे केयर के प्रशिक्षण से आर्थिक स्थिति में सुधार लाया है स्वच्छता एवं पानी की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग दिया है ऐसे आप लोग भी कर सकते हैं और गांव का विकास कर सकते हैं।अंत में किरणजी द्वारा आभार  मानकर शिविर का समापन किया गया।

ग्राम उमरपुरा तहसील नालछा जिला धार में महिला जागरूकता पंजीयन शिविर का आयोजन

Image
केयर इंडिया संस्था तथा गेप इन द्वारा चलाए जा रहे  महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत जागरूकता पंजीयन शिविर रखा गया जिसमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायत के सरपंच श्री जगन भाभरजी, पूर्व सरपंच श्रीकमलजी, दयाराम, गब्बू, मोरसिंग, हीरालाल, महेश, सदया, रामलाल, मूंकुंद, सुरेश, कमल तथा मास्टर ट्रेनर अफसाना खान, सीता पटेल, किरण चौहान, वरलिया सस्ते, गोरव जोशी के अलावा रूक्मिणी, माया उपस्थित रहे। सरस्वती पूजा के बाद अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया। सरपंचजी द्वारा केयर इंडिया के काम की सराहना की गई, उन्होंने आश्वासन दिया कि वह गांव में सुधार लाने के लिए केयर इंडिया को अपना पुरा सहयोग देंगे। ब्लॉक समन्वयक कंचनजी कोचुरे ने बताया कि दूसरे गांव की महिलाओं ने कैसे केयर के प्रशिक्षण से आर्थिक स्थिति में सुधार लाया है स्वच्छता एवं पानी की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग दिया है ऐसे आप लोग भी कर सकते हैं और गांव का विकास कर सकते हैं।अंत में आभार  मानकर शिविर का समापन किया गया।

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा गांवों की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के हेतु चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

Image
केयर इंडिया तथा गैप इन द्वारा  चलाए जा रहे महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत नालछा और उमरबन ब्लॉक के कई गावो  में प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं को संस्था से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में महिला सशक्तीकरण, पानी संरक्षण, बेहतर संवाद, समस्या समाधान और बेहतर निर्णय लेने , समय प्रबंधन, साफ सफाई, व स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता के जीवन कौशल का निशुल्क प्रशिक्षण देकर महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है । साथ ही  अधिकारों की समझ, समाज के हित के लिए उनके योगदान के लिए, उनके मानसिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों के विकास के लिए, शासन की योजनाओं से जुड़ी जानकारी हेतु इस प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है । केयर इंडिया से फील्ड कोआर्डिनेटर कंचन कोचुरे, मास्टर ट्रेनर माया, मलखान, किरण, अफसाना , वरालिया, दिनेश और सीता आदि द्वारा 3-4 दिनों से चलाया  ये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित कर महिलाओं को किया जागरूक

Image
धार के नालछा और उमरबन ब्लॉक में ग्राम उमरबनकला,  बगड़ी, बिलोदाखुर्द , सगड़ी, भुराकुंवा, पनाला, उमरपुरा, भोल्यापुरा, आमखो,कछाल,  पिपलिया, में 4 दिवसीय कार्यक्रमो को सामाजिक संस्था केयर इंडिया के महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत रंगोली, रस्सी प्रतियोगिता, पेंटिंग कला, नारो तथा रैली द्वारा आयोजीत किया गया। जिसमे महिलाओ को महिला दिवस के बारे मे, शिक्षा स्वास्थ्य, महिला पुरूषों में तथा बालिका बालको में समानता,प्रोत्साहन व महिलाओं को शिक्षा में बराबरी की भागीदारी एवं समाज में कईं कुरीतियां, सामजिक भेदभाव, जातिप्रथा, छुआछूत जैसे कई जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रमो में महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथियों में गावों के सरपंच, सचिव, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता ने भी भाग लिया। कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचुरे ने महिला दिवस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इसके महत्व को समझाया । मास्टर ट्रेनर, माया नलवाया, सीता पटेल, किरण चौहान, अफसाना खान, वरलीया सस्ते, दिनेश भवर, मलखान सुनेर आदि ने सभी गांव वासियों का  आभार माना।