Posts

Showing posts with the label Editorial

भाजपा में नजर नहीं आ रहा "फील गुड", सांसद-विधायक के बीच बढ़ती दूरियों ने बढ़ाई चिंता !

Image
-शुरुआत में थे साथ-साथ मगर अब नजर आ रहे दूर-दूर, पैलेस विरोधी नेताओं ने सांसद के कंधे पर रखा अपना हाथ देवास। भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। फील गुड तो कतई नहीं है। एक या दो नहीं बल्कि जिले की पांचों विधानसभाओं में ये स्थिति है। संगठन असहाय नजर आ रहा है तो नेताओं के बीच तकरार की खबरें सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की स्थिति ने चिंता बढ़ा दी है। वैसे तो भाजपा में गुटबाजी और अंतर्कलह की खबरें नई बात नहीं हैं मगर इस बार सियासत ने जो करवट ली है उसने पार्टी के भीतर ही बहस छेड़ दी है। हालात ऐसे हैं कि कार्यकर्ता भी कहने लगे हैं कि किधर जाएं....।  वैसे तो जिले की पांचों विधानसभाओं में भाजपा की आपसी तकरार नजर आ रही है लेकिन फिलहाल बात देवास की करते हैं जहां इन दिनों सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी  सुर्खियों में हैं। धार्मिक आयोजनों के सहारे हिंदुत्व की तान छेडक़र सांसद राष्ट्रवाद का नारा बुलंद कर रहे हैं, जो पार्टी में चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले सुंदरकांड करवाया तो बाद में शीलनाथ धूनी पर अखंड रामायण का पाठ हुआ। अब 6 दिसंबर को माता टेकरी पर वे बड़ा आयोजन करवा रहे हैं। 51 विद्

#DEWAS- ICH के अंदर आई शातिर महिला चोर ने बैग में रखे रूपयों पर किया हाथ साफ,CCTV में कैद हुई वारदात

Image
एक बातों में उलझाती रही तो दूसरी ने दिया घटना को अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद  देवास। शहर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। इसी के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओं को भी बदमाश अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच एक महिला ने आज दोपहर में आईसीएच के अंदर से बैग में रखे रूपयों सहित अन्य दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया। हांलाकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया गया है कि उक्त बैग मप्र विद्युत वितरण कंपनी के सेवा निवृत कर्मचारी का था जिसमें रूपए रखे थे जिस पर महिला ने अपने हाथ साफ कर दिए। शहर के चामुण्डा कॉम्लेक्स स्थित इंडियन कॉफी हाउस में नाश्ते के लिए पहुंचे बुजुर्ग के बैग से दो महिलाएं चार हजार रुपए नगदी सहित अन्य दस्तावेज चुरा ले गई। उक्त घटना आयसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया गया है कि मप्र विद्युत वितरण कंपनी के सेवा निवृत्त कर्मचारी राकेश भटनागर निवासी इंदौर, देवास किसी बैंक आए थे। बैंक से बाहर निकलते ही दो महिलाए बुजूर्ग का पीछा कर रही थी। श्री भटनागर चामुण्डा कॉम्लेक्स स्थित इंडियन कॉफी हाउस नाश्ते के लिए पहुंचे उन्होंने अपना बैग कुर्सी पर रखा और वह वॉशर

मालवा निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज का लोक उत्सव 20 अक्टूबर को

Image
  देवास । मालवा निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज पंथ के संत श्री 1008 खूबचन्द्र महाराज की कर्मभूमि तथा संत श्री कुंवर महाराज की जन्म स्थली ग्राम रंधनखेडी तहसील टोंकखुर्द में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 20 अक्टूबर को लोकोत्सव मनाया जायेगा। कार्यक्रम में प्रात: 10 बजे ग्राम तथा अन्य मन्नत कर्ता द्वारा निशान चढाया जाता है, जिनका पूजन कर निर्गुणी भजन कीर्तन करते हुए संध्या 5 बजे समाधि स्थल पर निशान चढ़ाया जाता है एंव आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है। समाधि स्थल के संबंध में आश्रम के महंत एंव पुजारी रणछोड़ लाल पटेल ने बताया कि यह समाधि स्थल करीब 250 से 300 वर्ष पुराना है। यहाँ पर सर्पदंश बाहरी बाधा एवं अन्य इच्छित मन्नत पूर्ण केवल समाधि स्थल पर परिक्रमा मात्र से ठीक हो जाती है। मन्नत कर्ता अपनी श्रद्धा अनुसार प्रसाद में गुड़, शकर, नारियल एवं तुलादान तथा शक्ति अनुसार समाधि स्थल पर निर्माण में सामग्री एंव नगदी राशि भी दान में देते है। इस उत्सव में क्षेत्र तथा आसपास के लोगों की मन्नत पूरी होने पर भक्त एंव श्रद्धालु हजारों की संख्या में उपस्थित होकर भजन कीर्तन एंव प्रसादी क

एसडीएम के शासकीय निवास पर चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में .......

Image
  आरोपियों के पास से 4 हजार रूपए नगद व डिब्बा जब्त   देवास। गत तीनों दिनों पूर्व शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में एसडीएम के शासकीय निवास पर चोरी की वारदात हो गई थी। जहां चोरों ने एसडीएम के नाम एक पत्र भी लिखा था कि घर में पैसा नहीं रखते तो ताला क्यों लगाते हो कलेक्टर...। जिसके बाद पुलिस ने एसडीएम की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को तलाशने के लिए टीम घटित की व मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हांलाकि कोतवाली थाने पर एसडीएम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की उनके निवास से 30 हजार रूपए नगद, एक अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के चोरी हुए थे। मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 4 हजार रूपए नगद व एक डिब्बा जब्त किया है।  शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए घोरी की वारदात को रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उमराव सिंह व टीम द्वारा गत दिनों एसडीएम त्रिलोचल सिंह गोड़ के यहा हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ

कहीं अधिकारी के तबादले और रिलीव नहीं होने को लेकर सवाल, तो कहीं शहर में चारों ओर बिक रही अवैध शराब का बोलबाला

Image
कई सवालों के घेरे में आबकारी विभाग  कहीं अधिकारी के तबादले और रिलीव नहीं होने को लेकर सवाल, तो कहीं शहर में चारों ओर बिक रही अवैध शराब का बोलबाला  देवास। आबकारी विभाग यू तो कई बार चर्चाओं में बना रहता है, लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल आबकारी विभाग के एक अधिकारी का तबादला होने के बाद भी देवास में ही जमे रहने के कारण कई सवाल उठ रहे हैं। दूसरी तरह देवास शहर के आसपास चारों और ढाबों पर परोसी जा रही अवैध शराब को लेकर भी विभाग सवालों के घेरे में है। पिछले दिनों पत्रकारों ने कई ब्लैकरों को रंगेहाथ शराब तस्करी करते हुए पकड़ा भी था। हालात यह हैं कि शहर में कई स्थानों पर शराब बिकते हुए देखी जा सकती है और यही नहीं ढाबों पर तो यह खुलेआम परोसी भी जा रही है। देशी शराब दुकानों से दो पहिया वाहनों से अवैध शराब सप्लाई दिन और रात दोनों समय करने की जानकारी आए दिन सामने आती रहती है।  क्या है डायरी और एरिया का गणित  शराब कारोबारियों के बीच एक बेहद प्रचलित शब्द डायरी और एरिया भी है। चाहे पुलिस हो या आबकारी विभाग, ये हर साल अवैध शराब पर कार्रवाई करते तो हैं, लेकिन इस का

इंदौर से देवास आकर हार-जीत का लगाते थे दाव, पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरी

Image
  बायपास के पास तम्बू लगाकर चल  रहा   था जुआ, 21 हजार से अधिक नगदी सहित लाखों रूपए का सामान किया जब्त, कार, ऑटो व बाइक की जब्त  देवास। जिले भर में पुलिस जुआरियों और सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है, इसी के चलते सोमवार शाम को ही जिले में कांटाफोड़ पुलिस ने जंगल में 8 जुआरियों को पकड़ा था। वहीं मंगलवार शाम को रसूलपुर बायपास के समीप जंगल में मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस ने फिर कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर दबिश दी और 12 जुआरियों को धरदबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 16 बाइक, 1 स्कूटी, 3 ऑटोरिक्शा, 1 कार, 5 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त की है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से 21 हजार 500 रूपए नगद भी पुलिस ने जब्त किए है। वहीं जिस स्थान पर तम्बू लगाकर जुआ खेला जा रहा था उसे भी पुलिस ने नष्ट कर दिया।   पुलिस ने बताया कि दो-तीन पहले ही यहां पर जुए का अड्डा संचालित होने लगा था, यहां पर इंदौर व आसपास से जुआरी आकर जुआ खेलते थे, जिसे खत्म कर दिया गया है।  पिछले कई दिनों से जिले में जुआ खेलने वालों की सूचना पुलिस को मिली रही थी, एकाएक पुलिस ने कार्रवाईयां करना शुरू कर दी। जिसके चल

व्यवस्था शर्म करो ! रोते बिलखते परिजन ! इंजेक्शन की कालाबाजारी ! देखकर भी अंधे बनने का ढोंग क्यों ?

Image
देवास, राहुल परमार। रोते बिलखते परिजन ! इंजेक्शन की कालाबाजारी ! और ऑक्सीजन की कमी ! लेकिन इन सबके साथ एक ईलाज होना और जरुरी है और वो है जिम्मेदारों की ऑखों और कानों का ! यहां इनका ईलाज इसलिए भी जरुरी है क्योंकि सब कुछ इन जिम्मेदारों की ऑखों के सामने हो रहा है यही नही इनके कानों तक भी यह आवाज पंहुचने के बावजूद उनके मुख से कुछ भी नही निकल रहा । हॉ ! एक अवस्था जरुर सामने आई है, वह है मौन व्रत की ! क्या इन्ही व्यवस्थाओं और इस अवस्था में निष्क्रियता के लिए इन्हें जिले में जिम्मेदार पदों पर नियुक्ति दी गई हैं। जबकि इनसे बेहतर तो देवास के समाजसेवकों ने कर दिखाया है। देवास में उच्च पदों पर आसीन अपनी नौकरी बचाने के चक्कर में बिना जनप्रतिनिधियों के कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नही है और यदि ऐसा है तो फिर इनकी आवश्यकता ही क्या है ? केवल जनप्रतिनिधि ही काम कर लें फिर तो और इनकी पगार से जनता की सेवा ही हो जाए फिर तो....      पिछले दिन चिकित्सालय का एक विडियो सामने आया जिसमें परिजन हॉस्पीटल की पलंग पकड़े परिजन बिलख रहे हैं। जानकारी अनुसार उस दौरान हुई मौतों का कारण बिमारी तो था ही लेकिन उन मरीजों की

कोविड अस्पतालों ने सारी हदें पार कर दी हैं...???

Image
कोविड अस्पतालों ने सारी हदें पार कर दी हैं...बेबस और बीमार आमजन पर गिद्धों की तरह टूट पड़े हैं ये सफेदपोश। विडम्बना है कि शासन चुप्पी साध कर बैठा है...!!! बात तो सच है कि एक दिन हम सबको ही तो मरना है लेकिन क्यों कब किसके हाथों ये खुद ही तय करना है। एक ये विपदा उस पर भारी अस्पताल के तख्त ए नशीं खून हो गया पानी इनका अब इनसे बचकर रहना है। गिध्द सी नज़रें खूनी पंजे फूंक में ज़हर की काली छाया सुन लो शहर के राजा साहब अब तुमको दम भरना है। नैतिकता को ताक पे रखकर अस्पताल हो रहे कसाई चूस रहे ये भर-भर दानव जो सबका खून पसीना है। दो हफ़्तों से भर्ती अश्विन अब ज़्यादा बीमार हो गया पास में भर्ती वृद्ध पिता को कल ही काल ने छीना है। एक अदद बीमार हवा ने सारे दर्पण साफ कर दिए सबके सब भूखे नंगे हैं सबको ही धनरस पीना है।                                             #पंकज दीक्षित, इंदौर

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुस्तक पढ़ने के बाद हुआ हृदय परिवर्तन, बने बड़े समाजसुधारक

Image
इनका जन्म रविदास समाज में हुआ था परंतु भेदभाव और छुआछूत के दंशों से आहत होकर इनके परिवार ने सिक्ख धर्म अपना लिया था। इसीलिए इन्हें रविदासिया सिख भी कहा जाता है। महान दार्शनिक, दूरदृष्टा, साहेब - मान्यवर कांशीराम साहेब, कांशीराम जयंती पर विशेष ! 

हम विवेकानन्द है, हां हम विवेकानन्द है...।

Image
 कवि - विशाल राड़वा, ग्राम - गुंजली, तह.-पुनासा हम विवेकानन्द है हां हम विवेकानन्द है...। है अगर पुरुषार्थ जिंदा है दया का भाव हम में तो हम विवेकानन्द है......।। है अगर विवेक वाणी है करुणा का भाव हम में तो हम विवेकानन्द है......।। है अगर द्रढ़ विश्वास अपना है कोटि उच्च विचार हम में तो हम विवेकानन्द है......।। है अगर भारतत्व जिंदा है कृष्ण सा  गुरुत्व हम में तो हम विवेकानन्द है......।। है अगर अनीति से अप्रेम हमको है राष्ट्र गौरव का अभिमान हम में तो हम विवेकानन्द है......।। है अगर समर्पण का भाव जिंदा है तरंगिणी सी चाल हम में तो हम विवेकानन्द है......।। है वाणी,कौशल और चातुर्य जिसमे केसरी सी दहाड़ रखता सब रंगों को बेनूर कर जो गेरुए को सिर ताज रखता तो हम विवेकानन्द है तो हम विवेकानन्द है........।।

इंसान के बाद पक्षियों पर आई ये कैसी मुसीबत ....? क्या यह रेडिएशन है या फिर पक्षियों के लिए आने वाली कोई महामारी ?

Image
राहुल परमार ।  मार्च 2020 में जब लॉकडाउन लगाया गया था तब टेलिविज़न और सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना बीमारी की भयावहता सबके सामने आई थी। इस दौरान लोगों ने खुद को घर मे कैद तक कर लिया था । इस दौरान पशु पक्षियों के लिए स्वतंत्र वातावरण भी निर्मित हो गया था। प्रकृति स्वयं को निखारने लगी थी । नदियों का जल स्वच्छ रूप में कलकल बह रहा था। लेकिन जैसी ही इस बीमारी की वैक्सीन ने बाजार में आने की राह पकड़ी वैसे ही पक्षियों के कई स्थानों पर मरे पड़े रहने के समाचार आने लगे। इनके मृत होने का कोई सरोकार इस वैक्सीन से नही है । लेकिन इनके मरने के कारणों का पता लगाने के लिए अब पशु चिकित्सक जद्दोजहद करने लगे हैं।  समाचार है कि मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर मृत मिले कौवों से प्रकृति प्रेमी हैरान हैं। कोई कहता है कि यह मोबाइल टॉवर के रेडिएशन से है तो कोई कहता है कि यह बर्ड फ्लू है।  पिछले दिनों इंदौर में कई कौवों की मौत हो गई थी उसके अगले दिनों में ही सीहोर जिले के कुछ क्षेत्रों में और फिर देवास जिले के अंचल में कौवों के  मृत होने के समाचार मिले हैं।  बात करें इन मूक पक्षियों की तो प्रकृति प्रेमियों को यदि नजर

गर्मी घरों में निकल गई और बरसात बिना घर के !

Image
जिले में प्राकृतिक आपदाओं का दौर ? क्या हो रहे हैं हम बेबस ! एक ओर कोरोना को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर नर्मदा नदी और अन्य नदियों के किनारे बसे गांवों के लोगों के घर डूब में आ गये हैं।    राहुल परमार, देवास  फिलहाल देश में लोग प्राकृतिक आपदाओं से परेशान हो रहे हैं। एक तो अतिवृष्टि और अतिवृष्टि के बाद किसानों की फसल और इसी वर्षा से तटीय क्षेत्रों के समीप रहने वाले लोगों पर बाढ़ का प्रभाव और दूसरे कोरोना नामक बिमारी में जबरन लपेटा जाने वाले लोग ! इन प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ इन्हीं के अनुसार लोगों को जनजीवन भी व्यवस्थित करना है।  बात की जाये अतिवृष्टि की तो इस बार संभवतः लोगों ने काफी समय तक बारिश न होने से बाढ़ जैसे खतरे को भांपा नही था। संभवतः प्रशासन और आपदा प्रबंधन ने भी यह पूर्वानुमान नही लगाया होगा। पूर्व में इन क्षेत्रों को इन्ही समस्याओं के चलते खाली कराया जा चुका है। लेकिन हमें हर बार इन घटनाओं, दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं से सीखने की आवश्यकता है। चाहे वह किसी नदी में दम्पत्तियों के बहने का मामला हो, देवास में एक नाले में कार बहने का या एक नदी में वैन के बहने का

मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन आदर्शों एवं पावन स्मृति को सादर  नमन

Image
भारत सागर / सम्पादकीय  मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम वैदिक धर्म एवं संस्कृति के आदर्श हैं। उनका जीवन एवं कार्य वैदिक धर्म की मर्यादाओं के अनुरूप हैं एवं संसार के सभी लोगों के लिए अनुकरणीय हैं। भगवान राम ने अपने आदर्श जीवन एवं व्यवहार से संसार के लोगों को धर्म एवं मर्यादाओं का पालन करने का पावन सन्देश वा उपदेश दिया है। हमारा उद्देश्य उनके जीवन से प्रेरणा लेने सहित उनके अनुरूप अपना जीवन बनाना ही है। राम आदर्श ईश्वर भक्त, आदर्श पुत्र, आदर्श राजा, आदर्श मनुष्य, आदर्श पति, आदर्श भाई, आदर्श मित्र तथा आदर्श शत्रु थे। वह धर्म के साक्षात् आदर्श पुरुष थे। उनके जैसा जीवन बनाना व उनके अनुरूप जीवन व्यतीत करना किसी भी मनुष्य के लिये सरल व सम्भव नहीं है। इसके लिये बहुत अधिक अनुशासित एवं संयमित जीवन व्यतीत करना पड़ता है। इच्छाओं को मारना एवं अपने सुखों को त्यागना पड़ता है जो कि सब मनुष्यों के लिये सम्भव नहीं है। आर्य हिन्दू जाति का सौभाग्य है कि उसके पास भगवान राम के रूप में ऐसा आदर्श ऐतिहासिक जीवन उपलब्ध है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवनीकार महर्षि बाल्मीकि जी भी हमारे श्रद्धास्पद एवं पूजनीय हैं। उन्हों

जलता हुआ सवाल : लोकतांत्रिक देश में बोलने की अभिव्यक्ति की आजादी सब को मिली है मगर .... ?

Image
  रा जू नामदेव,  लोकतांत्रिक देश में बोलने की अभिव्यक्ति की आजादी सब को मिली है मगर  लिखने से पहले इस बात पर विचार करना जरूरी है  राजनीति में बुराई कब अच्छाई में बदल जाए  कल कौन होगा राजनीति का स्वामी वक्त के गर्भ में छुपी कहानी है  सरकार का गिराना और सरकार का बनाना  बहुत पुराना खेल है इससे पहले भी कई सरकारें इस प्रकार गिराई और बनाई गई है परिवर्तन संसार का नियम है और हमारी मर्यादा है हमारे संस्कार को दर्शाती है समय चक्र अपना काम कर रहा है हमें भी अपना परिचय देना है इसलिए हम किसी के प्रति बद्दी और  अपमानित असंतुलित की भाषा का इस्तेमाल ना करें सारे निर्णय परिस्थिति अनुसार लिए जाते हैं कौन सी परिस्थिति में कौन सी घटना का जन्म हुआ है यह तो आने वाला वक्त तय करेगा हम जिस प्रकार जिनका सम्मान करते आए हैं उसे कायम रखना है और धैर्य का परिचय देना है हम जिस दल से भी जुड़े हो हमें संगठन को सर्वोपरि मानकर उसके निर्णय का स्वागत करना यही हमारी संगठन भक्ति मानी जाती है और हमें इसका पालन करना चाहिए जब हमें अच्छा बोलकर कुछ नहीं प्राप्त हुआ तो हम बुरा बोल कर क्या प्राप्त कर लेंगे मैं समझ रहा हूं के कार्यक

बिजली विभाग के ‘‘तार’ (बिजली बिल) चुनाव मे देंगे 440वॉल्ट के जोरदार झटके ! देवास सहित प्रदेश में होगा पूरा असर 

Image
राहुल परमार, देवास । पिछले दिनों में बिजली के बिलों से सामान्य जनता में बिजली के बिलों को लेकर काफी आक्रोश है। किसी का बिल ज्यादा है तो किसी के मीटर से अधिक रीडिंग का बिल दे दिया है। पिछली सरकार में 100 यूनिट 100 रुपये के बिलों के बाद जनता में बिजली को लेकर काफी संतुष्टि थी जिससे वे बिजली की बजत करते थे ताकि 100 रुपये उनका बिल आये लेकिन इस बिजली विभाग ने अपने ‘‘सि’तारों’’ को अलग ही चमका लिया हैं। लॉकडाउन की आड़ में कंपनी को औसत बिल देने का मौका मिल गया और फिर क्या था ? बिजली विभाग के तो सितारे बुलंद हो गये। उन्होंने आव देखा न ताव अपने अनुसार देवास की जनता के बिलों को भर दिया पैसों से। औसत बिल समझ आता है लेकिन यह क्या किया बिजली विभाग ने बंद दुकानों के भी बिल हजारों में थमा दिए। शायद लॉकडाउन में बिजली विभाग के अनुसार लोगों की दुकानें चालू थी। बेशर्म विभाग को यह जरा भी ज्ञान नही है कि इतने समय से दुकानें बंद हैं तो बिल कहां से आयेगा ? औसत बिल के चक्कर में काम पर ना जा सकी जनता से सही तरीका निकाला है बिजली कंपनी ने। लाज की हद तो तब हो गई जब मीटर में आये रीडिंग से 50 रीडिंग अधिक बिल दे दिया

पुलिस क्या है   एक कविता ...

Image
पुलिस, पुलिस सुख-सुविधाओं का त्याग है , पुलिस अनुशासन का विभाग है। पुलिस, पुलिस देश भक्ति व जनसेवा का नारा है, पुलिस अमानवता से पीड़ितों का सहारा है। पुलिस, पुलिस नियम कानून की परिभाषा है, पुलिस अपराधों का गहन अध्ययन है जिज्ञासा है। पुलिस, पुलिस अमन व शांति का सबूत है, पुलिस अपराधियों के डरावने सपने का भूत है। पुलिस, पुलिस है तो देखो कितनी शांति है, पुलिस नहीं तो चाराें तरफ क्रांति है। पुलिस, पुलिस जनता की सेवा के लिए त्योहार व परिवार छोड़ देती है, और पुलिस की पत्नी करवा चौथ का व्रत फोटो देखकर तोड़ देती है। पुलिस, पुलिस कभी ठंड में ठिठुरती तो कभी गर्मी में जल जाती है। फिर भी उसे परिवार के लिए एक दिन की छुट्टी नहीं मिल पाती है। पुलिस, पुलिस त्याग है तपस्या है साधना है। पुलिस जनता रूपी देवता की करती सेवा और आराधना है। जनता अक्सर ये क्याें भूल जाती है। कि गोली तो पुलिस भी अपने सीने पर खाती है। शहीद सिर्फ सीमा पर जवान नहीं होता, सैंकड़ों की संख्या में पुलिस भी देश के अंदर जान गंवाती है। लोग कहते है पुलिस कहा है। मैं कहता हूं पुलिस हर जगह है। पुलिस, पुलिस सांप्रदायिक तनाव में है, पुलिस राजनीतिक

परिवार में माता पिता और बीबी बच्चों संग इतना समय देने का किसने  सोचा था - लौट आया सुनहरा समय.....कोरोना संकट - 2  

Image
मोहन वर्मा,देवास                                     वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आज समूचा विश्व घरों में कैद है । भागती दौड़ती और यांत्रिक कही जाने वाली ज़िन्दगी थम सी गई है ।  गर्मजोशी से हाथ मिलाने,गले मिलने और बांहें पसारने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में कैद होकर रह गए है । कल तक जिनके पास मायावी दुनिया की उलझनों में उलझने और भागते दौड़ते रहने के कारण अपने माता पिता,बीबी बच्चों के लिए रत्ती भर भी समय नहीं था आज वे अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए एक दूसरे को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ रहे है । अगर कहें कि कोरोना के लॉक डाउन के चलते परिवारों का सुनहरा समय लौट आया है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।          अगर आज से पांच छह दशक पहले की बात करें तो उसे आज भी लोग गोल्डन टाईम के नाम से ही  कहा जाना पसंद करते है जहां भाईचारा, मेलमिलाप,पारिवारिक आनंद तीज त्यौहार और सुख दुख लोगों की प्राथमिकता पर था। नॉकरी,धंधे,व्यवसाय और रोजी रोटी की मारामारी तब नही थी ऐसा भी नहीं है,मगर संवेदना से लबरेज लोगों के पास अपने साथ दूसरे के दुख सुख के लिए खुला दिल था। आज कोरोना संकट के इस समय

कोरोना महामारी के दौर में डॉक्टरों को समर्पित कुछ पंक्तिया - वरुण राठौर

Image
तुम अचरज में कैसे हो, ये पहली दफा नहीं है, पत्थर पहले भी पढ़ते थे, पर यह वो जगह नहीं है, तुम रावण को जानते हो, ये राम का काम नहीं है, दुनिया देख रही है प्यारे, ये कोई आम बात नहीं है, मैंने देखा है तंग गलियों में, के अब युद्ध विराम नहीं है, मेरे घर पे आया मेहमान, क्या वो भगवान नहीं है। - वरुण राठौर   

 ये ही समय है,खुद से मिलने का-खुद को पहचानने का - कोरोना के खिलाफ जंग - 1

Image
      मोहन वर्मा- देवास (स्वतंत्र पत्रकार )           वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आज समूचा विश्व घरों में कैद है । भागती दौड़ती और यांत्रिक कही जाने वाली ज़िन्दगी थम सी गई है । कोरोना वायरस के संक्रमण से हज़ारों लोग असमय ही अपनी जान से हाथ धो रहे है। विज्ञान और तकनीक को अपनी मुठ्ठी में मानने वाले विश्व के अभिमान को कोरोना वायरस चुनौती दे रहा है । गर्मजोशी से हाथ मिलाने,गले मिलने और बांहें पसारने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में कैद होकर रहने को अभिशप्त से हो गए है ।           भारत जैसे उत्सवप्रिय और अपनी मिलनसारिता के लिए पहचाने जाने वाले हमारे देश और समाज मे विगत कई सप्ताह से घरों में कैद और पीएम मोदी जी द्वारा आज आगामी 4 मई तक बढ़ाये गए लॉक डाउन का नई पीढ़ी और उम्रदराज लोगों के लिए भी शायद इस तरह का ये पहला अनुभव है जब अपनी पढ़ाई,नौकरी,व्यवसाय,या और जो कुछ भी लोग कर रहे थे उनसे हटकर घरों में सिमट जाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प बाकी नही रह गया है ।           कहा जाता है जान है तो जहान है । कोरोना संक्रमण  के भय ही सही, बात बात पर बोरियत की बातें करने वाले  घरों में कैद

प्रधानमंत्री के महामारी भगाने तथा देश को संगठित करने में सहयोग करना सबका कर्तव्य

मोदी जी का कोरोना सक्रमण भगाओं संघर्ष नये रूप में-     देश इस समय अभूतपूर्व कठिन दौर से गुजर रहा है। देश में कोरोना महामारी का आतंक छाया हुआ है जिससे देश की शासन व्यवस्था तथा हमारे चिकित्सा से जुड़े चिकित्सक व नर्सों सहित हमारी पुलिस एवं अनेक लोग संघर्ष कर रहे हैं। सारा देश प्रधानमंत्री व शासन का साथ दे रहा है। कुछ भ्रमित लोग नाना प्रकार के दुष्टता के अनुचित काम भी कर रहे हैं। इस स्थिति में वह अपने स्वार्थों से ऊपर उठ नहीं पा रहे हैं। मोदी जी की प्रेरणा व अनुरोध पर देश में पहले जनता कफ्र्य का पालन किया था। यह कफ्र्यू सफल रहा था। विदेश के शासनाध्यक्षों तक ने इसकी प्रशंसा की थी। समय समय मोदी जी देश की जनता से संवाद भी करते रहते हैं। वह ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो देश की जनता व उनके हृदयों से जुड़े हुए हैं। मोदी जी ने एक और प्रेरणा सहित अनुरोध किया है। वह यह है कि 5 अप्रैल, 2020 की रात्रि 9.00 बजे अपने घरों की लाइटें पूरी तरह से बन्द कर दें। इसके स्थान पर 9 मिनट तक सब अपने घरों में घी या तेल के दिये जलायें। दीपक जलाने के साथ मोमबत्ती, टार्च आदि भी जला कर प्रकाश किया जा सकता है। यह कार्य को