Posts

Showing posts from April, 2024

करनावद में 10वी एवं 12वी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय ने किया सम्मानित

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास। कक्षा 10वीं हाई स्कूल करनावद परीक्षा 2024 में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी कु.सानिया पिता शहजाद खां 92.6%, कु. एकता पिता पवन गामी 87.4%, कु. उमा पिता गोविंद अलावा 86%, कु. अंशिता पिता सुरेश प्रजापत 80%, कु. संगीता पिता राजकुमार लोधी 78.7%, कु. जोया पिता रजाक खां मंसुरी 75.2% सर्वाधिक अंक प्राप्त हुवे।  कक्षा 12 वी में  कु. नाजिया पिता रईश खां  78.2%, कु. खुशबु पिता रघुनंदन प्रजापत 76%, देवेंद्र पिता विक्रम प्रजापत 75% अंक प्राप्त किए। जहां शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के सभी शिक्षक एवम बच्चो के अभिभावक सामिल रहे। इस अवसर पर सभी ने बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने 400 नए मतदाताओं से किया संवाद

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के लोकसभा प्रभारी  डॉ. जयसिंह सेंधव के मार्गदर्शन में अमलतास हॉस्पिटल, देवास में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अलग-अलग राज्य से 400 से अधिक नए मतदाता मेडीकल कॉलेज के स्टूडेंट रूप में उपस्थित थे, जो कि अपने मत का उपयोग पहली बार अमलतास हॉस्पिटल में करेंगे। मुख्य रूप से उपस्थित बहादुर मुकाती ने जनसंघ से लेकर 10 साल की मोदी सरकार की उपलब्धि बताई। डॉ. के.के. धूत ने सभी नए मतदाताओं को मतदान का संकल्प दिलवाते हुए लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी को सर्वाधिक मतों से विजयी बनाकर केन्द्र में मोदी सरकार लाने पर जोर दिया। डॉ. सेंधव ने मोदी सरकार की चिकित्सा और आयुष्मान योजना में 70 वर्ष से ऊपर के बुजर्ग़ लोगो के आयुष्मान कार्ड और फार्म की जानकारी देते हुए कहा कि अब 70 साल के ऊपर बुजुर्ग भी आयुष्मान योजना का लाभ लेकर इलाज करा सकते है।  इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी बहादुर मुकाती, पूर्व चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. केके धूत, डॉ. जयसिंह सेंधव, लोकसभा चुनाव प्रभारी चिकित्सा प्

कलेक्टर गुप्‍ता ने ग्राम आगरोद और सिया के स्‍कूल में जाकर छात्र-छात्राओं से किया संवाद, बेहतर भविष्‍य बनाने के लिए दिये सुझाव

Image
वर्तमान समय प्रगतिशील है, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां अभी से शुरू कर दें - कलेक्टर गुप्‍ता एफएलएन संबंधी जानकारी नहीं देने पर तीन शिक्षकों का एक-एक माह का कटेगा वेतन ग्राम सिया में मतदान केन्‍द्र का निरीक्षण कर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं के दिये निर्देश            भारत सागर न्यूज़/देवास। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगरोद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिया पहुंचकर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं बेहतर कॉलेज चयन तथा प्रतियोगी परीक्षाएं के संबंध में संवाद किया। इस दौरान डाइट प्राचार्य एचएल खुशाल,एडीपीसी श्री ओम प्रकाश दुबे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगरोद के प्राचार्य सुमनदास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिया की प्राचार्य श्रीमती वंदन जाघव, ‘’कोडिंग फॉर एवरीवन’’ के नोडल श्री देवेन्‍द्र चौहान सहित विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।      कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में बेहतर कॉलेज में प्रवेश लेना तथा अपने साथ किसी स्किल का साथ होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि वर्तमान समय में आप रोजगार को किसी स्किल के माध्यम स

गवली समाज के 6 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के गवली समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन विगत दिनों किया गया। जिसमें 6 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं।  सम्मेलन देवास के गवली मोहल्ला में संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह समिति ने बताया कि 6 जोड़े अलग-अलग शहरों से आए थे। पंडित आशीष शर्मा द्वारा विवाह संपन्न कराया गया। सभी दूल्हा दुल्हन ने सर्वप्रथम राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचकर परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में शहर सहित आसपास के जिले के करीब 2 हजार लोग शामिल हुए। सामूहिक विवाह सम्मेलन में युवाओं के साथ ही समाज के वरिष्ठ जन भी शामिल रहे।

5वीं वेस्ट जोन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना

Image
- देवास के 15 खिलाड़ीयों सहित कुल 46 खिलाड़ी भाग लेंगे भारत सागर न्यूज़/देवास । पंचगनी जिला सतारा महाराष्ट्र में सेंट पीटर इंटरनेशनल स्कूल में 1 से 3 मई 2024 तक आयोजित होने वाली पांचवी वेस्ट जोन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन महाराष्ट्र पेंचक सिलाट एसोसिएशन द्वारा पंचगनी में किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश की पेंचक सिलाट टीम रवाना हुई। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष अबरार एहमद शेख और महासचिव अभय श्रीवास ने बताया की मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के 46 खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में भाग ले रहे है, जिसमें देवास के 15 खिलाड़ी अपने अपने वर्ग समूह में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। देवास के चयनित खिलाड़ी  बालिका वर्ग में - लक्ष्मी मालवीय, दिशा रेड्डी, महिमा पटेल, हर्षिल पटेरिया, वैष्णवी झाला, जान्हवी सरकार, गौरी सोनी। बालक वर्ग में- ऋषभ जयसवाल, धैर्य पांडे,अंशु पटेल,आयुष पटेल, जीत वधेर, आर.आर्य सिवास्वामी, आर. क्रिश अन्नामलाई, राज चौहान। कोच हर्ष जयसवाल और रैफरी अमन रिटोलिया होंगे। खिलाडियों के रवाना होने के पूर्व राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पंवार, महाराज विक्रम सिंह पंव

आप पार्टी के संगठन मंत्री दीपक मालवीय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे मैदान में

Image
शाजापुर में रिटर्निग ऑफिसर को किया नामांकन दाखिल भारत सागर न्यूज़/देवास/रायसिंह मालवीय 7828750941। लोकसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस द्वारा बलाई समाज के सांसद प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। ताकि जातीय समीकरण का गणित बिठाकर समाजबधुओं का अधिक से अधिक समर्थन हासिल किया जा सके। उसी तरह अब बलाई समाज के दीपक मालवीय पिता रमेश चन्द्र मालवीय विचित्र ने भी लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे शाजापुर रिटर्निग ऑफिसर को अपना नामांकन दाखिल किया। आप पार्टी के दीपक मालवीय ने लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर सभी को चौंका दिया है। जातिय समीकरण के आधार पर देवास शाजापुर चुनाव लड़ा जा रहा है।निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी इंजीनियर दीपक रमेश चंद्र मालवीय विचित्र ने देवास शाजापुर लोकसभा सचिव सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शाजापुर में अपना नामांकन सांसद प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर को दाखिल किया।  दीपक मालवीय के नामांकन दाखिल करने पर समाज में खासा उत्साह देखने को मिला है। समाज बंधुओ सहित आम आदमी पार्टी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि समाज का जो भी सहयोग हो

सीहोर पुलिस- थाना अहमदपुर को लूट एव अपहरण के 5000 रुपए के उत्घोषित ईनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

Image
आरोपी से लूट के रुपए बरामद कर किए जप्त भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 । दिनांक 03/04/24 फरियादी सचिन साहू निवासी अहमदपुर ने थाना अहमदपुर आकर सूचना दिया की मैं एस.के फ्युल पम्प अहमदपुर पर काम करता हूं। शाम करीब 06.00 बजे मलखान मीणा एवं उसके अन्य दो साथी पलसर मोटर सायकल से आये और मेरे साथ काम करने वाले सहदेव के साथ मारपीट करने लगे और उसे छुरा दिखा कर पैसे छीन लिये एवं उसे जबर जस्ती मोटर सायकल पर बैठा कर ले गये फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अहमदपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध लूट, अपहरण एवं आयुद्ध अधिनियम की विभिन्न धाराओ में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।          प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग निर्देशन एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेत्रत्व में तत्काल एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश एवं अपह्रत की सकुशल दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम एवम थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों

सीहोर पुलिस - थाना अहमदपुर पुलिस ने आगामी निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवम कानून व्यवथा के दृष्टिगत CRPF फोर्स के साथ क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 - गौरतलब है की आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत संपूर्ण प्रदेश में आदर्श संहिता प्रभावशील है। क्षेत्र में भय मुक्त वातावरण एवम आगामी निर्वाचन शांति पूर्ण रूप से संपन्न हो इस उद्देश से पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देश पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर उप निरीक्षक अविनाश भोपले  द्वारा थाना अहमदपुर क्षेत्र में सीआरपीएफ फोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। अहमदपुर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च थाना अहमदपुर परिसर से प्रारंभ कर ग्राम लोधीपुरा, ग्राम बरखेड़ा हसन के मुख्य मार्ग से निकाला गया एवं ग्राम अहमदपुर के मुख्य मार्ग एवं बाजार से होता हुआ थाना परिसर में समाप्त हुआ। अहमदपुर पुलिस द्वारा  सीआरपीएफ फोर्स के साथ निकाला गए। इस फ्लैग मार्च से क्षेत्रवासियों एवं ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा। जिन्होंने फ्लैग मार्च का जगह जगह स्वागत किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ फोर्स के निरीक्षक बिनित कपूर के जवान अधिकारी सहित ,उपनिरीक्षक अविनाश

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कन्नौद में बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया तथा सभी से मतदान करने की अपील की

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  अभियान के तहत जनपद पंचायत कन्नौद में बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया गया तथा सभी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।

हर बाधा को मिटा देता है, राधा नाम राधा नाम में समाया है सारा संसार- पं. अजय शास्त्री

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । राधा नाम की धारा में जो बह जाता है, जो डूब जाता है, उसे भगवान श्रीकृष्ण का धाम मिल जाता है। जो भी सच्चे हृदय से राधा का नाम लेता है, उसके जीवन में कभी बाधा नहीं आती। राधा नाम हर बाधा को मिटा देता है। राधा नाम में सारा संसार समाया हुआ है। राधा नाम प्रेम और भक्ति की पराकाष्ठा है। यह विचार पं. अजय शास्त्री सिया ने चंदा शर्मा महिला मंडल द्वारा भवानी सागर में 3 मई तक होने वाली सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को व्यक्त किए। उन्होंने कहा भगवान को जो सच्चे भाव से स्मरण करता है, उसका भवसागर से उद्धार हो जाता है। भगवान को यदि तुम अपना सखा समझो तो भगवान तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे। सूरदासजी भगवान को अपना मित्र मानते थे, इसलिए भगवान सूरदासजी पर सदैव कृपा करते थे। उन्होंने आगे कहा यदि भक्ति, भक्त, भगवान और गुरु इन चारों के चरणों में जिसने वंदन कर लिया, वह इस भवसागर से सहज ही पार हो जाता है। इनके चरण वंदना से हमारे मस्तिष्क पर जो रेखा है वह सीधी हो जाती है। भाग्य का उदय हो जाता है। उन्होंने कहा कलियुग में परंपराएं, रीति-रिवाज धीरे-धीरे समाप्त हो रहे हैं। किसी

देवास की महिला खिलाड़ी लहराएगी अबू धाबी में तिरंगा

Image
कुमारी रोहिणी कलम एवं कुमारी वैदेही शर्मा आठवीं एशियाई जु-जित्सु चैंपियनशिपअबू धाबी में करेगी देश का प्रतिनिधित्व भारत सागर न्यूज़/देवास। जु-जित्सु एशियाई यूनियन द्वारा आयोजित आठवीं एशियाई जु-जित्सु चैंपियनशिप दिनांक 1 मई से 8 मई 2024 तक अबू धाबी में आयोजित होने जा रही हैं मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोच विजेंद्र खरसोदिया (NIS) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया कि टीम भारतीय खेल मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में भाग लेने जा रही है भारतीय टीम में मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ के 7 खिलाड़ी एवं 1 ऑफिशियल देश का प्रतिनिधित्व करेंगे देवास की महिला हॉनर खिलाड़ियों द्वारा कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक प्राप्त कर देवास जिले का नाम रोशन किया है।  कुमारी रोहिणी कलम एवं कुमारी वैदेही शर्मा इवेंट में दोउ शो एवं क्लासिक इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करेगी मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से जवान सिंह, आकाश मिश्रा, मोहित सिंह ,प्रचंड जामलिया ,इरफान खान , हर्षिता विश्वकर्मा इन खिलाड़ियों का चयन भी भारतीय टीम के लिए किया ग

11 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का दिव्य आयोजन 2 मई से

Image
- 11 पवित्र नदियों के जल से कलश यात्रा निकाली जाएगी भारत सागर न्यूज़/देवास । मां चामुंडा की पावन नगरी देवास में साकेतवासी श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर गरुड़ दासजी महाराज के शिष्य श्री कृष्ण गोपालदास महाराज पंचमुखी धाम आगरोद, 108 श्री दामोदरानंद महाराज, 108 श्री मनमोहनदास भिंड, 108 श्री भरतदास महाराज बालाजी धाम रुणिजा के सानिध्य में मालीपुरा स्थित ज्योतिबा फुले चौराहे के पास 11 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का दिव्य आयोजन 2 से 8 मई तक किया जा रहा है। इस महायज्ञ में अन्य स्थानों से संत-महात्मा भी हम सभी को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए पधारेंगे। काशी के विद्वान आचार्य पंडित श्री पुष्कर पांडे एवं सहयोगी आचार्य के द्वारा यज्ञ संपादित होगा। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजन समिति के वासुदेव परमार ने बताया, कि यज्ञ के शुभारंभ पूर्व 2 मई को सुबह 10 बजे से मालीपुर स्थित गणेश मंदिर से 11 नदियों के पवित्र जल से बैंड-बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। महायज्ञ प्रतिदिन सुबह 7 से 5 बजे तक होगा। शाम 6:30 बजे महाआरती की जाएगी। य

वार्ड 18 के बूथ क्र 192 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया महाजनसंपर्क

Image
भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । देवास लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में आज आष्टा नगर के सभी वार्ड में महाजनसंपर्क अभियान रखा गया। आष्टा नगर के वार्ड नंबर 18 के बुथ क्रमांक 192 पर महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ प्रातः वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कल्लु मुकाती के नेतृत्व में किया गया। महाजनसंपर्क के तहत वार्ड के वरिष्ठ नेता मीसाबंदी लीलाधर वशिष्ठ, मनोहर भोजवानी,बूथ अध्यक्ष सुरेश परमार,पन्ना प्रमुख राधेश्याम अलेरिया,अर्पित रावत,नीलिमा बैरागी,भगवती सोनी,सुनीता राठौर,मनोहर बैरागी,राज कुमार गुप्ता आदि ने घर घर जा कर नागरिको से मोदी जी की राम राम कही एवं भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी को विजय बनाने की अपील के स्टीकर लगा कर अबकी बार 400 पार,एमपी के मन मे मोदी के बैनर लगाये । वार्ड 18 की पार्षद लता कल्लु मुकाती के प्रतिनिधि कल्लु मुकाती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने प्रातः 9:00 बजे से महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया जनसंपर्क के दौरान वार्ड में घर घरकार्यकर्ता पहुचे,जनसंपर्क कर घरों पर मोदी परिवार के स्टिगर लगाये।  कल्लु मुकाती ने बताया कि इस चु

पार्वती नदी में युवक के डूबने की खबर, आष्टा पुलिस मौके पर पहुंची

Image
भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय । युवक नदी के इस किनारे से उस किनारे जाने का कर रहा था। प्रयास नदी के बीच में पहुंचते ही युवक डूबा। सर्चिग जारी, युवक पारदीखेड़ी निवासी बताया जा रहा है।  बेटा और एक साथी और था साथ बेटे ने मना किया था पर नही माना और आगे जाकर सांस फूलने पर नदी में डूब गया। दोनो थाना की पुलिस पहुंची मोके पर नगरपालिका की बोट से गोताखोरों की मदद से किया जा रहा है तलाश।

कलेक्टर गुप्ता ने आरोपी अमजद के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत की कार्यवाही

Image
आरोपी को 3 माह के लिए केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ उज्जैन में रखा जाएगा  भारत सागर न्यूज़/देवास । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने आरोपी अमजद उर्फ बाका पिता मुबारिक शेख उम्र 36 साल निवासी नागदा थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण लोक व्यवस्था के अनुरक्षण के प्रतिकूल किसी भी रीति से कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम , 1980 की धारा 3 की उप धारा ( 2 ) में प्रदत्त शक्तियों अन्तर्गत आरोपी अमजद उर्फ बाका के विरुद्ध निरुद्ध आदेश जारी किया है।  आरोपी को तीन माह तक की अवधि के लिए निरुद्ध कर केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ उज्जैन में रखा जाएगा।

नवागत न्यायाधीशों का जिला अभिभाषक संघ ने समारोह आयोजित कर किया स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।   जिला एवं सत्र न्यायालय देवास से विगत दिनों स्थानांतरित हुए न्यायाधीशों के स्थान पर नवीन न्यायाधीशों ने पदभार संभाला। समस्त नवीन न्यायाधीशों का जिला जिला अभिभाषक संघ द्वारा संघ परिसर में समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह के साथ हनुमान जयंती महोत्सव मनाते हुए ईद मिलन समारोह भी हुआ। श्री वर्मा ने आगे बताया कि  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन मिश्र  के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुए सम्मान समारोह में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के द्वितीय अति. न्यायाधीश अनुसिंह, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवास उमाशंकर अग्रवाल, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवास राजेन्द्र कुमार पाटीदार, चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवास यशपाल सिंह साहब, पंचम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवास अभिषेक गौर, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड एवं मुख्य न्यायाधीश मजि. देवास रविकांत सोलंकी, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड देवास सुश्री अंजना यादव, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड देवास निलेन्द्र कुमार तिवारी, चतुर्थ व्यवहार न्याय

उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा कोशिका गेहलोत ने 12वीं में प्राप्त किए 91% अंक

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । विगत दिनों बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित हुए। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 की छात्रा कोशिका पिता सुनील गेहलोत ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कक्षा 12वीं के साइंस विषय के 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार व विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। कुं. गेहलोत को परिवारजनों सहित स्नेहियों एवं विद्यालय स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त जानकारी कपिल यादव ने दी।

आबकारी विभाग ने सोनकच्‍छ में कार से अवैध मदिरा जप्‍त कर प्रकरण दर्ज किया

Image
जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 04 लाख 63 हजार 240 रुपए भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग दल द्वारा वृत्त सोनकच्छ में वाहन चैकिंग के दौरान अवैध मदिरा का परिवहन करते हुए एक कार से 48 केन विदेशी मदिरा बियर एवं 100 पाव देसी मदिरा प्लेन के जब्त कर चालक राजेंद्र पिता कमल निवासी सोनकच्छ को गिरफ्तार कर एक प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत दर्ज किया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 04 लाख 63 हजार 240 रुपए है।      कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा, आबकारी आरक्षक विकास गौतम, दीपक तटवाड़े शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

आबकारी विभाग ने वृत्‍त कन्नौद एवं खातेगांव में कार्यवाही कर 4 प्रकरण दर्ज किये

Image
       भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा कलेक्‍ट ऋषव गुप्‍ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग दल द्वारा वृत्‍त कन्नौद एवं खातेगांव की संयुक्त टीम ने वृत्त कन्नौद में कार्यवाही कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(1) के तहत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये। कार्यवाही में कुल 40 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 500 किलोग्राम महुआ लाहन, 50 पाव देसी मदिरा जप्‍त की गई। जप्‍त सामग्री का बाजार मूल्‍य 61 हजार 500 रूपए है।      कार्यवाही में वृत्‍त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक कैलाश जामोद, विजय कुचेरिया, आरक्षक शंकरलाल परते, निहाल खत्री शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

एडमायर एकेडमी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।   एडमायर एकेडमी शिक्षण संस्था में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित करते हुए शत-प्रतिशत अंत प्राप्त किए। विद्यालय की भाविका जोशी ने 91 प्रतिशत एवं अनुश्री पंचोली ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष रही। इसके अलावा श्रेयांशी चावडा, श्रेया शेंगोकर, अभिनय कुशवाह, मंडिका मेंडोर, जान्हवी चौधरी ने 85 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की।  इसे भी पढे -  अनुश्री पंचोली का आठवी बोर्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन विद्यालय के अन्य विद्यार्थी प्रतिभा परिहार, कृष्णा सोनी, त्रिशा सोलंकी, रोशन पटेल आदि ने 75 प्रतिशत के ऊपर अंक अर्जित किए। विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल संचालिका श्रीमती संगीता गोयल एवं प्राचार्य पवन अग्रवाल सर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

मनुष्य शरीर पाकर ही ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है- सुश्री धामेश्वरी देवी

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास । जगद्गुरु कृपालुजी महाराज की प्रमुख प्रचारिका धामेश्वरी देवी की 11 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला का आयोजन 5 मई तक श्रीराधा गोविंद धाम, गणेश मंदिर राजाराम नगर में शाम 7:30 से 9:30 बजे किया जा रहा है। प्रवचन के प्रथम दिवस देवीजी ने शास्त्रों के प्रमाणस्वरूप बताया, कि 84 लाख प्रकार की योनियों में मनुष्य शरीर सर्वश्रेष्ठ है, क्योंकि भगवान ने मनुष्यों को ज्ञान शक्ति दी एवं कर्म करने की शक्ति प्रदान की। इससे ईश्वर रूपी अंश को जाना जा सकता है। उन्होंने कहा अगर मनुष्य देह पाकर ईश्वर रूपी आनंद को प्राप्त नहीं किया तो मनुष्य शरीर छूटने पर 84 लाख प्रकार की हीन योनियों में भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा मनुष्य देह देवदुर्लभ होता है। इसी मनुष्य देह को स्वर्ग के देवता भी चाहते हैं, क्योंकि कर्म करने का अधिकार केवल मनुष्य देह में ही संभव है, अन्य सभी योनियां भोग योनियां हैं। साथ ही यह मनुष्य देह क्षणभंगुर भी है। प्रवचन के अंत में श्री युगल सरकार की आरती हुई। बड़ी संख्या में भक्तगणों ने आध्यात्मिक लाभ लिया। प्रवचन श्रृंखला धारावाहिक होने से प्रतिदिन सुनना अनिवार्य होगा।

लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी की बड़ी कार्यवाही, ऑटो रिक्शा से परिवहन करते हुए 4 पेटी देशी मदिरा जप्त

Image
भारत सागर न्यूज़/इंदौर। जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दलों द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।       सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में आबकारी वृत भोईमोहल्ला प्रभारी उपनिरीक्षक शालिनीसिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए बाणगंगा शमशान घाट चौराहा के पास से तीन पहिया वाहन से चार पेटी देशी मदिरा प्लेन का अवैध परिवहन करते आरोपी दीपक पिता मानसिंह राजपूत निवासी भागीरथपुरा इंदौर को पकडा गया। वाहन और मदिरा जप्त कर कब्जे आबकारी लेकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जप्त वाहन व मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग एक लाख 35000 हजार रूपये है।  इसी तरह गत 24 अप्रैल को आबकारी विभाग के समस्त वृत्तों द्वारा की गयी कार्यवाही में कुल 32 प्रकरण पंजीबद्ध कर 312 लीटर मदिरा जप्त की गई तथा 1370 लीटर महुआ लहान जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया । उक्त जप्त समस्त साम

अनुश्री पंचोली का आठवी बोर्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । कक्षा आठवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम विगत दिनों घोषित हुए, जिसमें अनुश्री पंचोली ने कक्षा आठवीं बोर्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पवन अग्रवाल सर द्वारा संचालित अग्रवाल कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों ने आठवीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सफलता अर्जित की। अनुश्री पंचोली ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।  इसके साथ ही वंशिका मंडोर ने 85 प्रतिशत एवं त्रिशा सोलंकी ओर अक्षरा शर्मा ने भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सफलता अर्जित की। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था संचालक पवन अग्रवाल सर ने सभी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सोनकच्‍छ वृत्‍त में कार्यवाही कर 6 प्रकरण दर्ज किये

Image
कार्यवाही में कुल 185 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 5500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 05 लाख 87 हजार रूपए भारत सागर न्यूज़/देवास । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन कार्यवाही की जा रही है। वृत्त सोनकच्छ में अलसुबह आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही कर चलित भट्टियों को नष्‍ट किया। कार्यवाही में कुल 185 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 5500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ। लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में कुल 6 प्रकरण दर्ज किए गए। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख 87 हजार रूपए है।      कार्यवाही में पुलिस उपनिरीक्षक आरके शर्मा, ज्योति पाटीदार, आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा, राज कुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, डी.पी. सिंह, उमेश स्वर्णकार, दिनेश भार्गव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजा राम रैकवार, दीपक धुरिया, आबकारी आरक्षक बाल कृष्ण जैसवाल विकास गौतम, दीपक तटवाड़े राजेश जोशी, नितिन सोनी, अरविंद जिनवाल भगत सिंह परत

भौंरासा नगर के बालक माध्यमिक विद्यालय में लगा मिला ताला

Image
स्कूल प्रभारी प्राचार्य मिले नदारद स्कूल पर लगा था ताला भारत सागर न्यूज/देवास/भौरासा निप्र - भौरासा नगर के समस्त शासकीय स्कूल एक ही जगह पर बने हुए हैं जो आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं आज सुबह भौरासा नगर के पत्रकारगण स्कूल ग्राउंड में पहुंचे तो यहां पर स्थित शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय भोरासा में सुबह 9:00 बजे तक ताला लगा हुआ था। इस बात की सूचना पत्रकारों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एच, एस,भारती  को दी गई जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा  शिक्षकों की एक टीम बनाकर स्कूल में पहुंचाई गई  जिनके द्वारा यहा पर पंचनामा बनाया गया पंचनामा बनाने आई शिक्षकों की टीम द्वारा बताया गया गया कि हम यहा जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर यहां पर स्कूल में आए हैं व पंचनामा बनाया जा रहा है यहां बताया गया कि इस स्कूल में 65 बच्चे पढ़ते हैं चार शिक्षक है सभी शिक्षक बाहर से आते हैं वहीं यहां पर प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव पोलाय जागीर के पास इस स्कूल का प्रभार है अब जब प्रभारी शिक्षक ही यहां लेट पहुंचेंगे तो अन्य शिक्षकों का तो लेट आना बनता है।  ना यूं तो यह स्कूल दोपहरी में लगता था लेकिन गर्मी अधिक ब

कार्यशाला में मलेरिया, डेंगू की रोकथाम की जानकारी देते हुए किया जागरूक

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के आरंभ में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रश्मि दुबे ने कहा कि देश में मलेरिया उन्मूलन सन 2030 तक किया जाना है। इसके लिए देवास जिला अग्रणी है। विगत 8 वर्षो के  मेरे कार्यकाल में मलेरिया विभाग ने जिले में उत्तरोत्तर प्रगति की है। इससे पहले मलेरिया विभाग उपेक्षित रहा है। डॉ. रश्मि दुबे ने बरोठा टीम की लारवा सर्वे, फीवर सर्वे, तथा ब्लड स्लाइड कलेक्शन में उल्लेखनीय कार्य की प्रशंसा की। कार्यशाला में बरोठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीबीएमओ डॉ. मेघा पटेल, उप प्राचार्य, निहारिका श्रीवास्तव, बीपीएम सुषमा राणावत, बीसीएम सुनीता सोलंकी तथा डबल्यु एचओ मॉनिटर राजेंद्र भारम्बे विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यशाला में आरडी किट से रक्त की जांच करने डिमांस्ट्रेशन कर समझाया गया तथा डिक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से मलेरिया, डेंगू की रोकथाम की जानकारी दी। कार्यशाला में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये सम्मानित किया। सम्मानित

आबकारी विभाग ने कन्नौद एवं खातेगांव में कार्यवाही कर 6 प्रकरण दर्ज किये

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग दल द्वारा वृत्त कन्नौद एवं खातेगांव में अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(1) के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। कार्यवाही में कुल 77 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 700 किलाग्राम महुआ लाहन, 25 पाव देशी मदिरा, 05 बीयर बोतल, 06 बीयर कैन बरामद किये। जप्‍त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्‍य 88 हजार 560 रूपए है।      कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक कैलाश जामोद, विजय कुचेरिया, एवं आरक्षक शंकरलाल परते, निहाल खत्री शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।