बाबा साहब की 135 वीं जयंती मनाई नगर में मुर्ति लगाने के लिए प्रशासन से की जाएगी मांग।

भारत सागर न्यूज़/सोनकच्छ /विजेंद्र नागर। सोमवार को बसंत विहार कालोनी में स्थित बलाई समाज धर्मशाला पर बाबा साहब भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेड़कर जी की 135 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिभाषक महिपालसिंह बड़ोतकर थे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद रमेशचन्द्र खेलवाल, सेवानिवृत्त एसएडीओं अनोखीलाल मालवीय, सरपंच विक्रमसिंह मालवीय उपस्थित थे। अध्यक्षता बलाई समाज समिति अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया ने की। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बाबा साहब के चित्र के सामने केण्ड़ल जलाकर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित की गई तत्पश्चात् माल्यार्पण किया गया। अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में कहाकि बाबा साहब के बताए गए पद्चिन्हों पर चलते हुए समाज के युवाओं को शिक्षा की ओर ले जाना, समाजिक लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं महापुरूषों के बारें में जानकारी रखने जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिन्दूओं की जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही नगर में बाबा साहब की मूर्ति लगाई जाए। इस संबंध में एक ज्ञापन सोनकच्छ एसडीएम प्रियंका मिमरोट, नपं अध्यक्ष श्रीमती श्रुतिसिंह बघेल, नपं सीएमओं...