आबकारी विभाग ने सोनकच्छ में कार्रवाई कर 01 प्रकरण दर्ज किया
- सोनकच्छ में आबकारी की कार्रवाई,,, - 01 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज,,, - एक इलेक्ट्रिक स्कूटर से 50 पाव विदेशी मदिरा जप्त,,,, भारत सागर न्यूज/देवास, 29 अक्टूबर 2025। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को आबकारी की टीम द्वारा आबकारी वृत्त सोनकच्छ क्षेत्र में गस्त के दौरान बस स्टैंड सोनकच्छ पर एक बिना नंबर की इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की संदिग्ध दिखाई दी। इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा, जिसका पीछा किया गया तो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी पर आगे रखे एक थैले से 50 पाव विदेशी मदिरा बरामद की गई फरार चालक के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,जप्त सामग्री एवं वाहन का मूल्य लगभग 70000 रुपये है । आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक...