Posts

Showing posts with the label Sonkatch

विवादित सरकारी जमीन पर ग्राम पंचायत ने लगाया शासकीय भूमि का बोर्ड ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर क़ो की गयी थी शिकायत...

Image
भारत सागर न्यूज़/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ। जनपद पंचायत सोनकच्छ की ग्राम पंचायत सांवेर मे पुराने इंदौर -भोपाल मार्ग से लगी कीमती जमीन पर गांव के कुछ लोगो द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। जिसकी शिकायत गांव के रामु कुशवाह सहित ग्रामीणों  द्वारा जिला कलेक्टर क़ो की गयी थी।जिस पर दो सप्ताह पूर्व तहसीलदार संजय गर्ग द्वारा उक्त विवादित सरकारी जमीन का मुआयना कर आवश्यक दस्तावेजों की जाँच की गयी थी  जिस पर तहसीलदार ने पाया की उक्त जमीन शासकीय होकर पंचायत के अधीन है। सोमवार क़ो ग्राम सांवेर के सचिव के सचिव अम्बाराम चौहान द्वारा उक्त भूमि पर तहसीलदार संजय गर्ग के आदेश पर एक लिखित बोर्ड लगाया गया जिस पर उक्त भूमि क़ो शासकीय एवं पंचायत के अधीन बताया गया है। तहसीलदार की उक्त कार्यवाही से ग्रामीणों मे हर्ष है वही ग्रामीणों की मांग की है की  पंचायत मे कई जगहों पर शासकीय भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है सभी की जाँच पर इसी तरह कार्यवाही की जावे।

सोनकच्छ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन, देशभक्ति नारों से गूंज उठा नगर

Image
भारत सागर न्यूज़/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोनकच्छ में रविवार को विजय दशमी और अपने स्थापना दिवस को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया। इस अवसर पर  स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला ।संचलन सोनकच्छ अनाज मंडी से शुरू होकर डॉग बंगला, सोमवारिया, ठाकुर सेरी, हाथी थान, चमन बाजार, कालीसिंध मार्ग बस स्टैंड, एम जी रोड होते हुए पुनः मंडी में पहुंचकर समापन हुआ।  संचलन का विभिन्न धार्मिक , सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों ने जगह जगह स्वागत किया। स्वागत से नगर सड़के फूलों से पट गई। संचलन में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर भी स्वयंसेवकों के साथ कदम ताल करते हुए चल रहे थे।इसके पहलेअतिथियों  ने भारत माता के  चित्र पर माल्यार्पण कर शस्त्र पूजन किया ।  मुख्य अतिथि मौन साहित्य साधक विश्वकर्तिमान डॉक्टर ओम जोशी एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मालवाप्रांत के व्यवस्था प्रमुख श्री पुरूषोतम जी गुप्ता सत्र  की  अध्यक्षता सोनकच्छ खण्ड के माननीय खण्ड संघचालक सतीशचंद तिवारी मंचासीन थे।शुरुआत पूजन और बौद्धिक कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवक हाथों में लाठ...

सांवेर के लक्ष्मी नगर पहुचे विधायक को बताई ग्रामीणों ने समस्याए

Image
- धूप बत्ती निर्माण को को लेकर सहयोग के लिए दिया पत्र। भारत सागर न्यूज़/विजेंद्र नागर/ सोनकच्छ।  विगत कई वर्षों से पानी की निकासी, रोड़ निर्माण व गंदगी की समस्या से झुंझ रहे, जिसको देखते हुए शुक्रवार शाम को साँवेर ग्राम पंचायत के अंतर्गत लक्ष्मी नगर के निवासी के आग्रह पर उनसे मिलने पहुँचे। विधायक को उक्त समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया। जिसमे क्षेत्र की बुरी हालत का निरीक्षण करते हुए फ़ोन लगाकर जप सीईओ गीतिका सोनी व अन्य अधिकारियों से संपर्क कर जल्द समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।  इस दौरान उपस्थित महिलाओ ने विधायक सोनकर से नया रोजगार शुरू करने को लेकर एक पत्र भी दिया जिसमें निवेदन करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बनना चाहती है, अपने बच्चो के भविष्य को उज्ज्वल और पालन पोषण के लिए धूप बत्ती बनाने का कार्य शुरू करना चाहते है, जिसमे आपके मार्गदर्शन व आर्थिक सहयोग की आवश्यकता सभी महिलाओ को है। विधायक ने पत्र लेकर कहा कि आप लोगो के आर्थिक विकास व उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, आपके द्वारा आत्मनिर्भर होने के लिए यह अच्छा कदम उठाया गय...

नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि पर्व भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Image
- प्रसादी वितरण कर किया गया जगह जगह स्वागत,,, भारत सागर न्यूज़/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ । नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि पर्व भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दस दिवसीय नवरात्र पर्व के अंतिम दिन नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पंडालों में पूजन-अर्चन के साथ विशेष हवन कर माता से सुख-समृद्धी की कामना की ओर माता को विदा किया गया।बुधवार शाम को नवरात्रि के समापन पर नगर में विसर्जन जुलूस निकाला गया।   जुलूस में एक से बढ़कर एक आकर्षक माता रानी की प्रतिमाओं के साथ डीजे, बैंड, ढोलके साथ झांकियां शामिल रहीं। जिसमें ब्रम्हा विष्णु महेश, पूतना वध, ऑपरेशन सिंदूर की झांकी , लव जिहाद एवं अन्य झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। जिन्हें नगर वासियों ने देर रात तक निहारा।नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विसर्जन झुलस कालीसिंध नदी के किनारे पहुंचा जहां माताजी की आरती कर नगर परिषद के कुंड में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। - ग्राम सांवेर क़ो सोनकच्छ से जोड़ने का दिया सन्देश --------------------------------------------- सभी झंकियों के बीच एक झांकी आकर्षण का केंद्र रही जिसमे ग्राम ...

दिव्यांग बच्चों का विकासखंड स्तरीय चिकित्सा मूल्यांकन शिविर संपन्न

Image
भारत सागर न्यूज़/ विजेंद्र नागर/सोनकच्छ ।  गत दिवस राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार स्कूलों में अध्यनरत सभी दिव्यांग बच्चों को शासन के सभी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु चिन्हांकित 173 बच्चों के लिए विकासखंड स्तर पर बीआरसी कार्यालय पर  चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी  सी. एल. पठारी एवं नयना पाठक द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया।शिविर में उपस्थित होने वाले बच्चों की सुविधा को देखते हुए दिव्यागता के अनुसार अस्थि बाधित, श्रवण बाधित , मानसिक दिव्यंका, दृष्टि बाधित एवं बहु विकलांगता के लिए अलग-अलग पंजीयन एवं चिकित्सकों के काउंटर बनाए गए थे। साथ ही दिव्यांग बच्चों को यूनिक आईडी जारी करने हेतु दो काउंटर एवं आलिमको कंपनी द्वारा उपकरण प्रदान किए जाने हेतु पंजीयन भी तत्काल किया गया। शिविर में जिले से उपस्थित  रेणु गुप्ता मैडम का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । विकासखंड एम. आर. सी. प्रभारी ज्योति बड़ेकर ने बताया कि शिविर में 73 बच्चों का यू आई डी हेतु पंजीयन किया गया है । इस अवसर पर पालकों एवं बच्चों के सहयोग के लिए शिक्षकों को काउं...

विधायक सोनकर ने किया अम्बेडकर ज़ी की प्रतिमा प्लेटफॉर्म व संत रविदास धर्मशाला निर्माण का भूमि पूजन

Image
भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ । गुरुवार क़ो सोनकच्छ मे विधायक राजेश सोनकर द्वारा बस स्टैंड पर  अम्बेडकर ज़ी की प्रतिमा प्लेटफार्म एवं रणजीत हनुमान मंदिर के समीप संत रविदास धर्मशाला निर्माण का भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात संत रविदास ज़ी एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ज़ी के फोटो पर माल्यार्पण कर की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेश सोनकर थे ।  विधायक सोनकर ने कहा की हम बाबा साहब क़ो अपना आदर्श मानते है, हमें उनके आदर्शो पर चलकर समाज क़ो सही दिशा दिखाना चाहिए। बाबा साहब ने जीते ज़ी ही संघर्ष नहीं किया नहीं बल्कि आज भी उनका संघर्ष जारी है। सोनकर ने यह भी कहा की बाबा साहब  क़ो संविधान सभा से बाहर करने का कार्य कांग्रेस सरकार ने किया था। बाबा साहब क़ो चुनाव हराने मे कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी।  कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से दलितों और पिछडो का शोषण किया है।  युवा पार्षद का प्रण हुआ पूरा --------------------------------------------- कोई भी व्यक्ति ज़ब मन से तपस्या करता है तो  एक ना एक दिन उसकी तपस्या जरूर पूरी होती है। ऐसे ही वार्ड क...

नेवरी फाटा खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोरो ने की थी मंदिर में चोरी, दो गिरफ्तार, एक फरार।

Image
भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ। भौरासा पुलिस ने नेवरी फाटा  खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए 10139 रुपये ( नोट तथा सिक्के सहित ) साथ ही बाबा खाटू श्याम के भक्तों की अर्जी पर्चियां तथा घटना वक्त पहने कपडे जब्त किए हैं। दिनांक 15 सितंबर को फरियादी राहुल नागर द्वारा थाना भौरासा पर रिपोर्ट की कि दिनांक 14- 15 सितम्बर 2025 की  दरमियानी रात को खाटू श्याम मंदिर नेवरी फाटा से 2 अज्ञात बदमशों ने मंदिर के पीछे की दीवार को कूदकर मंदिर की दानपेटी से नगदी चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना  भौरासा पर अपराध क्र. 387/2025 धारा 331 ( 4 ),305 (ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय देवास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवास शहर तथा इससे एसडीओपी महोदय सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी भौरासा श्रीमती प्रीति कटारे की अलग अलग टीम को सक्रिय कर त्रिनेत्रम अभियान के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे देखने एवं सायबर सेल की...

सर्व रविदास समाज सामाजिक कल्याण समिति सोनकच्छ को बड़ी सौगात।

Image
भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ। रविदास समाज सोनकच्छ की बायपास स्थित भूमि पर प्रस्तावित धर्मशाला निर्माण हेतु मप्र.शासन से राशि की स्वीकृति भूमि आवंटित की गई गत दिवस मिली हैं। समाज के एक प्रतिनिधि मण्ड़ल के सदस्यों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटाड़िया, देवास शाजापुर सांसद महेन्द्र सोलंकी, क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर। जांगड़ा महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश बांधेवाल द्वारा मिलकर लगातार पत्राचार किया जा रहा था।  जांगड़ा समाज के तहसील अध्यक्ष महेन्द्र खेलवाल के नेतृत्व में करीब 1वर्ष से लगातार प्रयासरत रहते हुए। सहयोगी पार्षद सीताराम खेलवल, समाज अध्यक्ष रमेश चंद करवाड़िया, वरिष्ठ समाजसेविक गुलाबचंद बाड़ोलिया, शिवचरण अगोरिया, हेमराज खेलवाल, गोविंद अस्तय, अमर सिंह चौहान, सीताराम करवाड़िया, पूर्व सैनिक पर्वत चौहान, पूर्व सैनिक कृपाल सिंह अस्तय, गोविंद चौहान, भादर खेलवाल, सजन करवाड़िया, बाबू चौहान, विधायक सोनकर व जिला पंचायत अध्यक्ष अटाड़िया के विशेष सहयोग एवं अनुशंसा से उक्त धर्मशाला निर्माण की राशि स्वीक...

सेंट चाणक्य स्कूल सांवेर की बस में असुविधा पर अभिभावकों का हंगामा।

Image
- स्कूल की बस में सीट से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को ले जाने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने हंगामा कर बस को थाने पर लाकर स्कूल संचालक पर कार्यवाही करने का आवेदन दिया। भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ ।  सेंट चाणक्य स्कूल की बस में असुविधा पर अभिभावकों का हंगामा। स्कूल की बस में सीट से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को ले जाने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने हंगामा कर बस को रुकवाकर थाने पर लाए एवं स्कूल संचालक पर कार्यवाही करने का आवेदन थाना प्रभारी ओर एसडीएम प्रिया चंद्रावत को दिया। आवेदन में उल्लेख किया है कि में जसपाल सेंधव पिता सूरज सिंह सेंधव निवासी ग्राम पिलवानी तहसील सोनकच्छ का हु।  मेरा बच्चा सेंट चाणक्य स्कूल सांवेर पड़ता हैं।  बस क्रमांक एमपी 041 पी 1437 से मेरा पुत्र एवं अन्य छात्र स्कूल जाते है उस  बस में क्षमता से अधिक बच्चे भर कर स्कूल ले जाते हैं। इस बारे मे मैने स्कूल के प्रिंसिपल विपिन सर से फोन पर बात की तो उन्होंने मुझसे अपशब्द से बात की और कहा कि आप तहसील चले जाओ या थाने चले जाओ आपको बस रोकने का अधिकार नहीं है उक्त बस रुकवाने का अधिकार आर...

नेवरी फाटा स्थित खाटू श्याम मंदिर में चोरी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश जारी

Image
भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर की रिपोर्ट/सोनकच्छ। सोनकच्छ के नेवरी फाटा क्षेत्र में इंदौर-भोपाल हाईवे पर स्थित खाटू श्याम मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। यह वारदात 15 सितंबर की रात्रि करीब 2:00 बजे की है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो अज्ञात व्यक्ति चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए स्पष्ट रूप से कैद हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश जारी है। इस चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों और श्रद्धालुओं में भारी रोष है। उन्होंने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा।

सोनकच्छ मे किसानों की समस्याओं को लेकर किसान स्वाभिमान विशाल वाहन रैली निकाली गई

Image
- किसानो की समस्या व विभिन्न मांगो क़ो लेकर निकली गयी रैली भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर की रिपोर्ट/सोनकच्छ। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ संयुक्त मोर्चा जिला देवास के द्वारा किसान स्वाभिमान विशाल रैली विद्युत मंडल से कृषि उपज मंडी सोनकच्छ तक निकाली गई।जिसमें सोनकच्छ के आस-पास गांव क्षेत्र के सभी किसान शामिल हुए। जिसमें बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल से नगर के मुख्य मार्ग से होकर मंडी पहुंची,जहां पर किसान संघ के पदाधिकारी द्वारा सभा रखी गई जिसमें उद्बोधन के बाद ज्ञापन एसडीएम प्रिया चन्द्रावत को दिया गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से इस वर्ष लगातार हो रही बारिश व बीमारियों के कारण खराब हुई सोयाबीन की फसल का राजस्व विभाग से सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को शीघ्र उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई। किसानों अपनी छः सुत्रीय मांग राखी जो इस प्रकार है:- (1) किसानों को वर्ष 2023-24 एंव 25 का संपूर्ण बीमा दिया जावे। (2) किसानों को संपूर्ण कर्ज से मुक्त किया जावे। सरकार ने कर्ज मुक्ति हेतु सभी किसानों से आवेदन मांगे हैं अतः सभी किसान भाइयों से आवेदन लिए जावे। (3) उचित समय पर वर्षा नहीं होने से सोयाबीन क...

गणपति बप्पा बोरया,अगले बरस तू जल्दी आ के साथ गणपति बप्पा को दी विदाई

Image
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर । गणेश उत्सव के 10 दिवसीय पर्व का शनिवार को समापन  हुआ। भक्तों ने उत्साह के साथ कालीसिंध नदी में छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन किया। कई परिवार कालीसिंध नदी के तट पर पहुंचे और आरती के बाद भगवान की प्रतिमाओं को विदाई दी। सुबह से ही दस दिवसीय गणेश उत्सव पर्व के समापन के साथ ही गणेश जी की पूजा अर्चना कर उन्हें विदाई देने का दौर जारी रहा। भक्तों ने परम्परा एवं उत्साह के साथ गणपती बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना कर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। शाम 7 बजे  भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमाओं का विशाल चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों पर निकला जिसमें  भालू और चिपेंजी का रूप धारण किए कलाकारों ने बच्चों का मन मोह लिया।  सार्वजनिक पंडालों की बड़ी गणेश प्रतिमाएं चल समारोह में शामिल हुई। इस दौरान कई स्वागत मंचों से चल समारोह का स्वागत किया गया। चल समारोह  कालीसिंध नदी के तट पर पहुंचने पर गणेश जी की आरती कर नगर परिषद द्वारा बनाए कुंड में क्रेन के द्वारा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। चल समारोह में एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एसडीओपी दीपा मंडव...

कराड़िया परी के वेदांश को न्याय दिलाने हेतु सर्व समाज एवं करणी सेना के द्वारा सोनकच्छ नगर सांकेतिक बंद रखकर रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन दिया।

Image
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर । कराड़िया परी के वेदांश को न्याय दिलाने हेतु सर्व समाज एवं करणी सेना के द्वारा सोनकच्छ नगर सांकेतिक बंद रखकर मौन रैली निकालकर एसडीएम प्रिया चंद्रावत को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है   कराडिया परी में वेदांश झाला की निर्मम हत्या हुई है उसमें प्रशासन द्वारा दोषियों को बचाते हुए केवल दो नाबालिगबच्चो को आरोपी बना रही है जो कि पूर्ण रूप से गलत है प्रशासन मृतक मासुम वेदांश पिता अरविन्दसिंह झाला पर बगैर तथ्यो के दारू पिने, बिड़ी सिगरेट पीने आदि का आरोप लगा रही है जो कि पूर्ण रूप से गलत है । जिससे सर्व समाज के मन को गंभीर ठेस पहुंची है। बगैर पोस्टमार्टम के मासुम बच्चे वेदांश का चरित्र हनन हुआ है  व प्रशासन द्वारा मुख्य आरोपी को छुपा कर दो बच्चो को सामने लाया जा रहा है ।   आरोपीयों के सभी परिवारजनो को भी साजीश रचने एवं साक्ष्य छुपाने की धारा के तहत सभी आरोपियों को जेल भेजा जावें व गुण्डा एक्ट के तहत समस्त आरोपियो के मकान तोड़ने की कार्यवाही की जायें। जिससे वेदांश को न्याय मिल सकें व भविष्य में ऐसी वारदात ना हो ।

सोनकच्छ के सांवेर मे निकला तेजाजी महाराज का चल समारोह

Image
- मेवाड़ा माली समाज द्वारा निकाला गया भव्य जुलुस - जगह जगह किया गया पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर की रिपोर्ट/सोनकच्छ । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सोनकच्छ तहसील के ग्राम सांवेर में मंगलवार को मेवाडा माली समाज द्वारा पारंपरिक तरीके से तेजाजी महाराज का चल समारोह निकाला गया ।   चल समारोह मे तेजाजी महाराज के फोटो क़ो सुसज्जित डोली बनाकर अपने कंधो पर उठाया गया एवं ढ़ोल, एवं अखाड़े के साथ तेजाजी महाराज का जुलुस निकाला गया।  यह चल समारोह गांव मे स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना करके गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री खेडापती हनुमान मंदिर से होकर वापस मेवाड़ा माली समाज  धर्मशाला पहुंचा।  चल समारोह में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए इस दौरान पूरे वातावरण में धार्मिक आस्था और उत्सव का उल्लास देखने को मिला। चल समारोह का जगह जगह सर्वसमाज के लोगो द्वारा पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर स्वागत किया।

वेदांश हत्याकांड: परिजन और समाज में आक्रोश, नाबालिक आरोपियों के परिजनों के नाम शामिल करने की मांग

Image
भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर की रिपोर्ट/सोनकच्छ।  कराड़िया परी में 30 अगस्त 2025 को हुए वेदांश झाला हत्या मामले के खुलासे से मृतक के परिजन और समाजजन संतुष्ट नहीं हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया कि दो नाबालिग बच्चों ने हत्या की, लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि इतना जघन्य अपराध कोई बच्चा अकेले नहीं कर सकता। उनका विश्वास है कि नाबालिग आरोपियों के परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल हैं। परिजन और समाजजन एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की गंभीर और निष्पक्ष जांच की मांग कर चुके हैं। ज्ञापन में कहा गया कि नाबालिगों ने अपने बयान बार-बार बदले और मुख्य आरोपी को बचाने के लिए अपराध का आरोप बच्चों पर डाल दिया। परिजनों ने निवेदन किया कि आरोपियों के परिवार के सदस्यों को भी मुख्य आरोपी मानकर रिपोर्ट दर्ज की जाए। परिवार ने चेतावनी दी कि यदि सभी आरोपीयों को न्याय नहीं मिला, तो मृतक के परिजनों का पुलिस और न्याय व्यवस्था पर से भरोसा उठ जाएगा। इस ज्ञापन में समाज ने भी निष्पक्ष जांच की मांग का समर्थन किया है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष को दी अंतिम विदाई...

Image
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर । प्रेस क्लब सोनकच्छ अध्यक्ष प्राथमिक लघु वन समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य तथा समाजसेवी भारत कुमार लुनिया का असमय निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को वार्ड क्रमांक 11 सुभाष मार्ग से निकाली गई। यात्रा में सैकड़ो गणमान्य नागरिक शामिल हुए। नारायण मुक्तिधाम पर मुखाग्नि पुत्र शुभम लुनिया द्वारा दी गई।  पूर्व जनपद अध्यक्ष परमालसिहं नागर, क्लब संरक्षक सलीम लोदी, यादव समाज से रमेशचन्द्र यादव, राजपूत समाज अध्यक्ष विजयसिंह बघेल, हरिश कुमार मुंगी, अमरसिंह मालवीय, महेश कुमार मिश्रा, पूर्व क्लब अध्यक्ष अंकित जाजू एवं सभा का संचालन कर रहे पेंशनर संघ अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया द्वारा शब्दो से श्रध्दांजलि अर्पित की। सामुहिक मौन श्रध्दांजलि पश्चात उपस्थित महानुभावो द्वारा पंचलकडी से श्रध्दांजलि अर्पित की गई। स्वर्गीय भारत कुमार लुनिया समाजसेवी मिलनसार व धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। वह कुछ महिनो से अस्वस्थ चल रहे थे।

13 वर्षीय वेदांत झाला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, नाबालिग बच्चे ही निकले आरोपी भेजा बाल न्यायालय...!

Image
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर । कराड़िया परी में वेदांश हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। वेदांश झाला की हत्या पुराने विवाद के चलते हुई थी, जब मार्च में वेदांश और एक नाबालिग बच्चे के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद नाबालिग ने अपने 11 वर्षीय चचेरे भाई के साथ मिलकर वेदांश की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है और घटना में प्रयुक्त हथियार व कपड़े जप्त कर लिए हैं। आरोपियों को देवास बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह उज्जैन भेज दिया गया। घटना की मुख्य बातें :- हत्या का कारण :-  पुराना विवाद जो मार्च में हुआ था। आरोपी :- एक नाबालिग और उसका 11 वर्षीय चचेरा भाई। कार्रवाई :- आरोपियों को पकड़कर देवास बाल न्यायालय में पेश किया गया और बाल सुधार गृह उज्जैन भेज दिया गया। पुलिस कार्रवाई :- घटना में प्रयुक्त हथियार और कपड़े जप्त कर लिए गए हैं इस घटना के बाद गांव में दहशत और शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपियों को पकड़ लिया। घटना की विस्तृत जानकारी :- जिला देवास सोनकच्छ के ग्राम कराडिया परी में शनिवार रात 13 साल के वेदांश पि...