Posts

Showing posts with the label Sonkatch

बाबा साहब की 135 वीं जयंती मनाई नगर में मुर्ति लगाने के लिए प्रशासन से की जाएगी मांग।

Image
भारत सागर न्यूज़/सोनकच्छ /विजेंद्र नागर। सोमवार को बसंत विहार कालोनी में स्थित बलाई समाज धर्मशाला पर बाबा साहब भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेड़कर जी की 135 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिभाषक महिपालसिंह बड़ोतकर थे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद रमेशचन्द्र खेलवाल, सेवानिवृत्त एसएडीओं अनोखीलाल मालवीय, सरपंच विक्रमसिंह मालवीय उपस्थित थे। अध्यक्षता बलाई समाज समिति अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया ने की। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बाबा साहब के चित्र के सामने केण्ड़ल जलाकर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित की गई तत्पश्चात् माल्यार्पण किया गया।  अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में कहाकि बाबा साहब के बताए गए पद्चिन्हों पर चलते हुए समाज के युवाओं को शिक्षा की ओर ले जाना, समाजिक लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं महापुरूषों के बारें में जानकारी रखने जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिन्दूओं की जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही नगर में बाबा साहब की मूर्ति लगाई जाए। इस संबंध में एक ज्ञापन सोनकच्छ एसडीएम प्रियंका मिमरोट, नपं अध्यक्ष श्रीमती श्रुतिसिंह बघेल, नपं सीएमओं...

नरवाई जलाना सोनकच्छ तहसील के ग्राम ओढ़ के किसानों पर पड़ा भारी।

Image
-नरवाई जलाने जलाने वाले 2 किसानों पर एसडीएम प्रियंका मिमरोट ने लगाया अर्थदंड । भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। सोनकच्छ क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से गेहूं सहित अन्य फसलों के अवशेष जलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है।  इस आदेश का उल्लंघन कर पराली जलाना सोनकच्छ तहसील के ग्राम ओढ़ के 2 किसानों  को भारी पड़ा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला देवास के आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रियंका मिमरोट एवं तहसीलदार संजय गर्ग की सयुक्त टीम द्वारा ग्राम ओढ़  मे पहुंच कर   नरवाई जलाने वाले किसान  गणपत पिता पूंजा एवं अर्जुनसिंह के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए  प्रति किसान पर 2000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई एवं उन्हें  समझाइश दी गई की भविष्य में ऐसा किए जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।    किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिये लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके  बावजूद  जो किसान प्रतिबंधात्मक आदेश का ...

धूमधाम से मनाया हनुमान प्रकोटोत्सव.....

Image
-विषेश पूजन, हनुमान चालीसा,सुन्दरकांड पाठ श्रीराम स्तुति के साथ हुई महाआरती -भंडारे मे हजारो राम भक्तो ने किया भोजन प्रसाद ग्रहण भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा शनिवार को संकट मोचन महाबली हनुमान जी का प्रकोटोत्सव भक्तिमय के साथ धूमधाम से मनाया गया।अलसुबह से मंदिरो मे संगीतमय भजनो की मधुर ध्वनि दूर दूर तक गुंजायमान हो रही थी।  समस्त हनुमान मंदिरो में वीर हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार कर मंत्रोत्चार के साथ पूजन अर्चन आरती कर हनुमान चालीसा श्रीराम स्तुति व सुंदरकांड पाठ का उच्चारण किया गया साथ ही विभिन्न खाद्यान्न सामग्रियो का नैवेद्य लगाकर सुख समृद्धी की कामना की। पुराने बाईपास स्थित  श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर माता अंजना की गोद में बाल रुप में विराजमान बाबा रणजीत हनुमान जी का मनमोहक आकर्षक श्रृंगार किया गया। पुजारी मयूर मंहत व विद्या बैरागी ने बाल रणजीत हनुमान जी को तिलक कर मंत्रोत्चार के साथ नैवेद्य का भोग लगाकर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। हजारो राम भक्तो ने किया भोजन प्रसाद ग्रहण....  श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर सुबह 10 बजे बाबा ...

हनुमान जन्मोत्सव पर निकला विशाल चल समारोह...

Image
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। श्रीराम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर श्री रणजीत हनुमान मन्दिर बायपास से शनिवार शाम श्री रणजीत हनुमान मित्र मण्डल एवं रामयण मण्डल के तत्वाधान में नगर में एक भव्य चल समारोह निकाला गया जिसका नगर में कई मण्डल व प्रतिष्ठानों द्वारा स्वागत किया गया।  चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गां से होता हुआ वापस मंदिर पर महाआरती के बाद समाप्त हुआ।   श्री  रणजीत  हनुमान मित्र मण्डल एवं रामायण मण्डल के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री रणजीत हनुमान मन्दिर बायपास से एक भव्य चल समारोह निकाला गया जो परंपरागत मार्गो से होते हुए वापस मन्दिर पर पंहुचकर महाआरती के पश्चात समाप्त हुआ।  चल समारोह में विभिन्न झांकिया जिसमें एक ट्राली पर महाकाल शिवलिंग दूसरी ट्रॉली पर बाहुबली हनुमान जी एवं तीसरी ट्रॉली पर हनुमान रूप में सजे व्यक्ति द्वारा भजनों पर नृत्य किया जा रहा था साथ ही बैंड डीजे निरंजनपुर अखाड़ा व 15 नाशिक ढोल पर दुर्गावाहनी बहनो द्वारा शौर्य  अखाड़ा निकाला गया एवं एक सुसज्जित रथ पर श्री रणजीत हनुमान जी का आमदचित्र विराजमान था।...

विधायक पहुँचे श्री माँ धूमावती शक्तिपीठ श्री कोटेश्वर धाम

Image
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। चैत्र नवरात्र के चलते शनिवार अष्टमी तिथि को क्षेत्रिय विधायक डॉ.राजेश सोनकर विश्व के चौथे व भारत के तीसरे श्री माँ धूमावती शक्तिपीठ श्री कोटेश्वर धाम कोटड़ा पहुँचे,  जहाँ मन्दिर के मुख्य पुजारी पं नर्बदेश्वर पाण्डेय धूमा बाबा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधायक सोनकर से पांडवकालीन स्वयंभू शिवलिंग श्री कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक कराया तथा यहीं स्थित दस महाविद्या में सप्तम महाविद्या  श्री माँ धूमावती, तृतीय महाविद्या श्री माँ ललिताम्बा राजराजेश्वरी महात्रिपुरसुन्दरी का पूजन अर्चन कर साष्टांग दण्डवत कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद विधायक सोनकर ने यहां के पीठाधीश्वर , विद्या से पूर्णाभिषिक्त प पू.दण्डी स्वामी नित्यमुक्तानन्द तीर्थ जी महाराज से मिलकर  उनका आशीर्वाद लिया तथा आश्रम की व्यवस्था के विषय में स्वामीजी से चर्चा की। इस अवसर पर पं अटल पाण्डेय, पं सुदर्शन शर्मा,आकाश जैन, संतोष राठौर आदि उपस्थित थे।

बलाई समाज समिति की अपील फिजुल खर्च रोकने हेतु सामुहिक विवाह सम्मेलन में करवाए विवाह

Image
-विवाह हेतु 12 अप्रैल तक करा सकेगें पंजीयन -धर्मशाला निर्माण हेतु नगद राशि का चेक भेंट किया भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। अक्षय तृतीया पर बलाई समाज समिति का सामुहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल को सुबह 7 बजे सोनकच्छ में होने जा रहा है। अभी तक 3 जोडे का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बलाई समाज समिति व सामुहिक विवाह समिति के समस्त पदाधिकारियों ने सामाजिक बंधुओं से आग्रह किया है कि जो भी समाज बंधु अपने विवाह योग्य युवक-युवती का पंजीयन करवाना चाहते है  वह समिति पदाधिकारियों के पास आगामी 12 अप्रैल तक विवाह हेतु पंजीयन करवा सकते है। उसी दिन विवाह समिति द्वारा समाज की धर्मशाला पर सुबह 10 बजे लग्न दिए जाऐगें। विवाह समिति का मुख्य उद्देश्य है समाज के लोगों में सामुहिक विवाह के प्रति बढावा देना ताकि बढती महंगाई के इस दौर में शादी में होने वाले लाखों रूपए के खर्च को बचाया जा सकता है  और भारी भरकम कर्ज के बोझ तले दबने से बचाया जा सकता है। होने वाले इस सम्मेलन में बहुत ही कम राशि खर्च कर अपने बच्चों का विवाह कर खुशहाल भरी जिदंगी जी सकते है।     समाज की धर्मशाला में भेंट की राशि...

विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार 25,000 रुपये रिश्वत लेते ट्रैप

Image
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने बिजली विभाग सोनकच्छ में पदस्थ कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला टोल टैक्स माली पटेल ढाबा का।फरियादी ने बताया की गाड़ी अटैच टेंडर में फर्जी रेट बढ़वाने के संबंध में 70 हजार रुपए की मांग की थी।  22/3/25 को आवेदक पुष्पराज राजपूत निवासी लक्ष्मीबाई बाई मार्ग सोनकच्छ द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि वह बिजली विभाग सोनकच्छ में आउटसोर्स कर्मचारी है ।उसकी बोलेरो गाड़ी सोनकच्छ बिजली विभाग में किराए से अटेच है जिसका हर ११ माह में टेंडर होता है । आवेदक द्वारा अपनी गाड़ी अटैचमेंट के लिए  पुनः टेंडर डाला था ,  उस गाड़ी का ज़्यादा रेट के टेंडर पर विभाग में अटेच करने के लिए आवेदक कार्यपालन यात्री बिजली विभाग सोनकच्छ आनंद कुमार अहिरवॉर से मिला तो उसके द्वारा आवेदक से 70 हज़ार रिश्वत की मांग की गई । शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही की गई कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार द्वारा आवेदक के निवेदन पर अभी ...

सोनकच्छ: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सोनकच्छ देगा सामाजिक समरसता का संदेश सर्व समाज की होगी भागीदारी

Image
2 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से सोनकच्छ मंडी प्रांगण में होगा आयोजन आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी होगी 300 दूल्हा दुल्हन सात फेरे लेंगे वहीं 31 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी होगा सोनकर ने कहा, सभी तैयारियां अंतिम चरण में   पंडाल को सनातन का प्रचार करने वाले महान संतों के चित्रों से सजाया जाएगा भारत सागर  न्यूज / देवास/ सोनकच्छ।  सोनकच्छ विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर अपने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह का आयोजन करवाने जा रहें हैं जो क्षेत्र में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा। इस दौरान नगर का हर घर बाराती और घराती की भुमिका में होगा और इस आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी होगी। इस बारे में बात करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह 2 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से सोनकच्छ मंडी प्रांगण में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला देवी लाल अटरिया एवं सम्मानित कालूराम जी की उपस्थिति में संपन्न होगा। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के स्वागत के लिए नगर को दुल्हन सा सजाया जाएगा।  नगर में...

बिना अनुमति बज रहा था डीजे, पुलिस ने किया जब्त

Image
भारत सागर न्यूज/ सोनकच्छ। नगर में ध्वनि प्रदूषण को रोकने और नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस ने बिना अनुमति बज रहे डीजे पर कार्रवाई की। बुधवार को पुलिस ने तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे सिस्टम को जप्त कर संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। इसे भी पढें -  Dewas पंहुचे नवागत कलेक्टर ऋतुराज सिंह, वीडियो में देखिये क्या रहेगी प्राथमिकताएं                                  थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीपलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर एक आईसर वाहन (HR 55 J-2957) पर लगे डीजे सिस्टम को तेज आवाज में बजाया जा रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि डीजे बिना प्रशासनिक अनुमति के बजाया जा रहा था। इसे भी पढें -  वन्य जीव तस्करों के विरुद्ध देवास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार नियमों के उल्लंघन को देखते हुए पुलिस ने डीजे संचालक के विरुद्ध जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने तथा मध्यप्रदेश कोलाहल अध...

मालीपुरा स्कूल में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का नजर आया उत्साह

Image
  भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ । शासकीय माध्यमिक विद्यालय मालीपुरा में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देशभक्ति और उत्साह का नज़ारा देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत झंडावंदन से हुई, जिसे अंबाराम सर ने संपन्न किया। इसके बाद बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। गीत, कविता और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं अलका मैडम, शोभना मैडम, चौरसिया मैडम सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास/सोनकच्छ । थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर स्थित इंदौर-भोपाल हाईवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 9 बजे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने त्वरित मदद करते हुए घायल को सोनकच्छ सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बंटी पिता मेहरबान सिंह चौहान निवासी दौलतपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बंटी प्रतिदिन की तरह अपने घर से सोनकच्छ काम करने जा रहा था। इसी दौरान हाईवे पर अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सोनकच्छ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी वाहन चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। परिवार में शोक की लहर- इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। बंटी के करीबी लोगों ने बताया कि वह मेहनती और मिलनसार स्वभाव ...

बूथ तक के कार्यकर्ता की सक्रियता और भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता के बीच रख हम जीतेंगे सोनकच्छ विधानसभा : विजयवर्गीय

Image
  भौरासा निप्र/चेतन यादव -  भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और हमारी सरकार ने  जनता के कल्याण के अनेक कार्य किए हैं ।  पोलिंग बूथ तक के कार्यकर्ताओं की सक्रियता और पन्ना प्रमुख तक संपर्क कर और जनता जनार्दन के बीच हमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाकर आने वाला विधानसभा चुनाव जितना है । सोनकच्छ विधानसभा संचालन समिति की बैठक स्थानीय बी आर रिसोर्ट में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र के नेताओं को आगे आने वाले चुनाव के जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि हम सभी को पूरी शक्ति लगाकर और आपस में समन्वय बनाते हुए जनता के बीच जाकर भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को बताते हुए जन समर्थन प्राप्त करना है ।   इसे भी पढे -  भाजपा का मास्टर स्ट्रोक संसदीय लोकतंत्र के लिए घातक -कैलाश परमार...... विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि हम आने वाले चुनाव में हम सोनकच्छ विधानसभा बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं ।  साथ ही पूरे प्रदेश में 160 से अधिक सीटे...