Posts

Showing posts from May, 2020

रतनखेड़ी में गोडाउन भर जाने के कारण खरीदी बंद किसान परेशान

Image
  रोहित सोलंकी, टोंकखुर्द ।  टोककला समर्थन मूल्य पर खरीदी की अंतिम तारिख है और गेहूं तुलाई बंद होने से किसान परेशान है। खरीदी केन्द्र पर कभी हम्माल की समस्याएं तो कभी बारदान की समस्याएं तथा कभी गोडाउन भर जाने की समस्याएं सामने आ रही है। इन सभी समस्याओं के बीच मझधार में किसान फंसा है नवतपा, रोहीणी की गर्मी जिससे घरों में रहना मुश्किल है और ऐसे में किसान कड़ी धूप में गेहूं खरीदी केन्द्र पर अपनी उपज बेचने में परेशान हो रहा है। किसान अनिल सिंह बैस ने बताया की रतनखेड़ी में गोडाउन भर जाने से वहाँ शनिवार को दिनभर खरीदी बंद रही खरीदी बंद होने से सैकड़ों किसान परेशान हुए, समिति के कर्मचारियों का कहना था की हमने वरिष्ठ अधिकारियों को गोडाउन भर जाने की सूचना दे दी थी जिले स्तर से वाहन आये वाहन में गोडाउन की बोरिया लोड करें उसके बाद खरीदी प्रारंभ हो पायेगी क्योंकि खरीदी करते हैं तो गेहूं कहाँ रखे ? ये समस्या बड़ी है इधर किसानों का कहना है की ये व्यवस्था शासन की है इनकी अव्यवस्था के कारण किसान परेशान हो रहा, है।

चुनाव के बाद फिर आमने-सामने दो नेता ? हाटपिपल्या में चुनावी नाटकीय दौर !

हाटपिपल्या के उपचुनाव के सरगर्मी तेज , भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पंहुचे देवास देवास । प्रदेश में उपचुनाव की सुगबुगाहट होते ही कई विधानसभा के प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी प्रारंभ कर दी है। देवास के विधानसभा क्रं 172 में विधायक मनोज चौधरी के त्याग पत्र के बाद अब उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस बार उपचुनाव में कांग्रेस से भाजपा से आये मनोज चौधरी को भाजपा अपना प्रत्याशी लगभग घोषित कर चुकी है। वहीं कांग्रेस में हर बार की तरह इस बार भी अपने गुप्त प्रत्याशी को गुप्त ही रखा है। पिछले चुनावों में आमने सामने हुए दो प्रत्याशी मनोज चौधरी और दीपक जोशी एक ही पार्टी में हैं। इस विधानसभा में सामाजिक समीकरणों का एक अलग महत्व है। लेकिन उससे पहले भाजपा को अंदरुनी कलह को निपटाना आवश्यक होगा। सबसे पहले तो सीट की जीत को लेकर पार्टी का आत्मबल कमजोर दिखाई दे रहा है। शायद यही वजह है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव को इन नेताओं के मध्य संबंध स्थापित करने में अहम भूमिका निभानी पड़ रही है। हालांकि महासचिव का प्रस्तावित दौरा ऑनलाइन राष्ट्रीय अध्यक्ष को देखने के लिए देवास आने का था। इसी के पूर्व महासचिव

देवास पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय...बन्द कमरे में हुई पूर्व मंत्री दीपक जोशी से चर्चा

  देवास- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज देवास पहुंचे जहां पर उन्होंने पूर्व मंत्री रहे दीपक जोशी से उनके निवास पर बंद कमरे में काफी देर तक चर्चा की इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर हाटपिपलिया विधानसभा सीट पर जो अटकलों  माहौल दिखाई दे रहा है उस पर विराम लगाने के उद्देश्य से विजयवर्गीय देवास आए।मीडिया  सवाल  के सवाल के जवाब में कहा कि दीपक के बिना भाजपा की कल्पना नहीं की जा सकती । ओर कोई नाराजगी नही है। बन्द कमरे में चर्चा के बारे में कहा कि चुनाव की बाते है।आगामी विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटों पर भाजपा आसानी से जीत रही है।

तालाबंदी में चाय की दुकान पर भीड़ कर रही थी नाश्ता, एस डी एम की फटकार के बाद दुकान पर ताला

Image
नियमों की उड़ रही है धज्जियां, लोग आने वाले खतरे से है अनजान ? एसडीएम सीएल चनाप ने दी समझाइश लगवाया दुकानों पर ताला हरमीत ठाकरे, मुलताई, बैतूल  मुलताई में आज कचहरी के पास नाश्ते की दुकान पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान एसडीएम नगर का दौरा कर रहे थे, उन्होंने देखा कि कुछ दुकानदार चाय नाश्ता लोगों को बैठाकर खिला रहे थे और वहां बहुत सारे लोग एकसाथ बैठकर नाश्ता कर रहे थे । इन लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा था। एसडीएम ने दुकानदार को जोरदार फटकार लगाते हुए दुकान में ताला लगवाया और दुकानदार को समझाइश दी कि अगर उन्हें किचन चालू रखना है तो नाश्ता बना कर दे सकते हैं या होम डिलीवरी कर सकते हैं लेकिन बैठा कर खिलाना, भीड़ लगाना आने वाली महामारी को न्यौता देना है । मुलताई एसडीएम ने बातचीत के दौरान बताया कि शासन-प्रशासन तो हर संभव प्रयास कर रहा है की कोरोना से बचाव हो सके लेकिन आम जनता को भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए यदि प्रति व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का पालन करेगा और अपने साथ अन्य लोगों का भी ध्यान रखेगा तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे । 

गोधनी गांव में हुई आगजनी पीडि़तों से मिले पांसे, 6 परिवार को व्यक्तिगत रूप से प्रदान की सहायता राशि।

Image
हरमीत ठाकरे मुलताई। प्रभात पटटन ब्लाक के ग्राम गोधनी में दो दिन पूर्व आग की चपेट में आने से ग्रामीणों के मकान जल गये थे। इस आगजनी की घटना में 6 मकान एवं पशुघर आगजनी की भेंट चढ़ गये थे। गुरूवार सुबह पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे ग्राम गोधनी पहुंचे और आगजनी से पीडि़त परिवारों से चर्चा की और परिवारों पर आई विपदा में हर संभव मदद का आवश्वासन दिया।             पांसे ने ग्रामीणों को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई से चर्चा कर आगजनी से पीडि़त परिवारों को शासन स्तर पर नुकसान के एवज में उचित मुआवजा दिलाये जाने के लिए कहा था। पांसे ने प्रभावित परिवारों को बुधवार को शासन स्तर पर जारी सहायता राशि के संबंध में जानकारी दी जिसमें श्रीमती दुर्गा पति प्रभू को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये) श्रीमती मीरा पति आनंदराव को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), श्री सुभाष पिता नत्थ्य को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), नारायण पिता डोमा को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), श्री पंजाबराव पिता बाबुराव को 12,100 (बारह हजार एक सौ

सेन समाज ने आर्थिक सहायता के लिए सौंपा ज्ञापन

Image
रोहित सोलंकी की रिपोर्ट   टोकखुर्द  कोरोना वैश्विक महामारी में सभी वर्ग परेशान है, इसी परेशानी के तहत सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार के प्रतिनिधि आफिस कानूनगो को सौंपा ज्ञापन में मांग की गई की पीछले दो माह से सेन समाज की दुकान बंद है, जिससे उनका रोजगार ही छीन गया आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई,शासन ने हर वर्ग के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की परंतु सेन समाज के लिए अब तक कोई आर्थिक घोषणा नहीं की,समाज के सामने दुकान किराये की परेशानी, बिजली बिल सहित भविष्य में सुरक्षा के इंतजाम की परेशानी है ज्ञापन के माध्यम से 10 हजार प्रतिमाह के मान से तीन माह की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई इस अवसर पर जितेंद्र वर्मा,नरेंद्र वर्मा ,दिनेश वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, दुर्गा शंकर वर्मा, मनोज वर्मा, घनश्याम वर्मा,राधेश्याम वर्मा, मनीष वर्मा, राहुल वर्मा आदी मौजूद थे।   

दीपक गुप्ता बने नगर अध्यक्ष

Image
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट✍ मध्य प्रदेश मीडिया संघ खंडवा जिला अध्यक्ष श्री श्याम शुक्ला  की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयवंत ठाकरे द्वारा ओंकारेश्वर  नगर के युवा पत्रकार श्री दीपक गुप्ता को मध्य प्रदेश मीडिया संघ के ओम्कारेश्वर नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया ।        श्री गुप्ता के नगर अध्यक्ष बनने पर पत्रकार साथियों में हर्ष का माहौल देखा गया। वही वरिष्ठ पत्रकार और साथी पत्रकारों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

ब्रेकिंग न्यूज़ : भारत सागर न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, आशा कार्यकर्ता कोविड-19 के दौरान ड्यूटी पर मौत का मामला

Image
भारत सागर न्यूज़ पर खबर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन में मचा हड़कंप ओंकारेश्वर मांधाता,आकाश शुक्ला ✍ ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में स्थित सिविल अस्पताल क्षेत्र के ग्राम इनपुन पुनर्वास स्थल पर कोरोना महामारी के चलते आशा कार्यकर्ता श्रीमती ममता घाटे के द्वारा गर्भवती महिलाओं को दवा वितरण ,टीकाकरण, सर्वे के दौरान अचानक घबराहट होने के कारण दिनांक17/4/2020 को मौत हो जाने के बाद गरीब परिवार शोक की लहर में डूब गया मृतक महिला की एक छोटी बेटी और बेटा है वही  पति मजदूरी कर व मृतिका आशा कार्यकर्ता का कार्य करके अपने परिवार का गुजर बसर करते थे लेकिन अचानक कोविड-19 के दौरान ड्यूटी करते समय  मृत्यु हो जाने पर पूरे परिवार के सामने दो वक्त के खाने के लाले पड़ गए  वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी श्रीमती ममता बाई घाटे के घर पहुंच कर सांत्वना देने का कार्य तो बखूबी किया लेकिन गरीब परिवार को शासन की योजना का लाभ दिलाने और बीमा राशि के संबंध में कार्रवाई करने को लेकर लापरवाही बरतने के साथ पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।  आशा कार्यकर्ता मृतक महिला के पीड़ित परिवार ने भारत सागर न्यूज़ से

बाहरी तत्वों का खुलेआम नर्मदा किनारे जमावड़ा, नियम कानूनों की उड़ाई जा रही धज्जियां

Image
ओंकारेश्वर आकाश शुक्ला ✍             ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी से 12 किलोमीटर दूर इंदौर इच्छापुर हाईवे के किनारे स्थित मोरटक्का खेड़ी घाट में खुलेआम सोशल डिस्टेंस मुंह पर मास्क नहीं लगाना लॉक डाउन के चलते नियम कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है वही नर्मदा किनारे बाहरी क्षेत्र के एवं स्थानीय पंडितों के द्वारा नियमित दशा पूजन पाठ कराई जा रही है जबकि देशभर में धारा 144 लगे होने के बाद सार्वजनिक स्थान पूजन पाठ करना एवं नर्मदा के किनारे जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है लेकिन उसके बावजूद नर्मदा के किनारे सैकड़ों लोगों को दशा पूजन पाठ करते हुए रोजाना देखा जा सकता है स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं ऐसे में बाहरी क्षेत्र से आकर दशा पूजन  पाठ करवाना और एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण कोरोना जैसे महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है।  इस मामले को लेकर जब पुनासा एसडीएम ममता खेड़ी से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया मोरटक्का चौकी प्रभारी से भी संपर्क किया तो उन्होंने नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। 

राजनीतिक द्वैषतापूर्ण तरीके से पद से हटाए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित

Image
हाटपीपल्या । श्री अखिल भारतीय बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मनोज परमार के निर्देश पर स्थानीय इकाई हाटपीपल्या ने तहसील कार्यालय जाकर तहसीलदार सुभाष सुनेरे को मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहम्मद अशफाक खान को राजनीतिक द्वैषतापूर्ण तरीके से पद से हटाए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त ज्ञापन अखिल भारतीय बलाई महासंघ के साथ ही नागरिकों की ओर से भी हैं, यह कि नगर परिषद हाटपीपल्या के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहम्मद अशफाक खान विगत 5 माह से कार्यरत थे । तथा नगर में कोरोना जैसी महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर सतत 2 माह तक रात दिन नगर में रहकर अपने कर्तव्य का पालन किया । साथ ही नगर में इस महामारी के दौरान अपनी उपस्थिति में नगर में दवाई छिड़काव, नगर की भीषण जल समस्या को सुचारू रूप से करते हुए । विगत 3 वर्षों से नगर के प्रधानमंत्री आवास योजना के रुके हुए कार्य को पुनः प्रारंभ कराते हुए आवासहीन गरीबों के अधूरा आवासों को पूर्ण करवाने में भरपूर योगदान दिया है । साथ ही नगर परिषद हाटपिपल्या के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मोहम्मद खान विगत

मालवीय बने अधिवक्ता मंच भारतवर्ष के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष 

Image
देवास । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के युवा अधिवक्ता धर्मेन्द्र मालवीय की सक्रियता और कर्मठता को देखते हुए राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ संजय दीक्षित संस्तुती ने उन्हें अधिवक्ता मंच भारतवर्ष के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पर नियुक्त किया। संपूर्ण देश में लॉकडाउन है इसिलिए उन्हें यह जानकारी सोशल मिडिया द्वारा दी गई। मालवीय की नियुक्ति पर ईष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी। 

किसान संघर्ष समिति ने किसान के हितों में योजनाएं लागु करने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई।   देश मे व्याप्त कोरोना महामारी से किसानों और आम व्यक्ति की कई योजनाएं और कई आर्थिक गतिविधियां असामान्य हो चुकी है। कोरोना महामारी से किसान जनता के सामने उत्पन्न गंभीर समस्याओं से किसान परेशान हैं।  किसान संघर्ष समिति द्वारा देश के अत्र दाता किसान व भारत निर्माता गरीब मजदूरों के हितों में योजनाएं लागु करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए जापन में बताया कि वर्तमान में किसानों और मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के लिए योजना बनाने की जरूरत है।  किसानों व गरीब मजदूरों के सामने गंभीर समस्याएं उत्पन है। कोरोना महामारी और लगातार जारी लॉकडाउन की स्थिति से किसानों गरीब मजदूरों व छोटी-मोटी गुमठियां लगाकर अपने परिवार का पालन करने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में उनके हितों में व समस्याओं को हल करने के लिए तुरंत कदम उठाया जाना चाहिए। पांच सूत्रीय मुद्दों में प्रमुख रूप से किसानों की देखभाल, गरीबों की देखभाल, प्रवासी मजदूरों की देखभाल व सरकार की आर्थिक राहत योजना सहित अन्य पर जोर देते हुए उन्हें तत्परता से लागु करने की मांग किसा

ओकारेश्वर का सिविल अस्पताल डॉक्टर नहीं होने और व्यवस्थाओं का अभाव होने के कारण बीमार

Image
ओंकारेश्वर मांधाता,आकाश शुक्ला  ✍ ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में नवीन सिविल अस्पताल का निर्माण वर्ष 2016 सिंहस्थ पर्व के दौरान हुआ था।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम बदलकर सिविल अस्पताल तो कर दिया लेकिन व्यवस्थाओं के अभाव में नगरवासी सहित आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा नहीं मिलने से परेशान होते रहते हैं।  वही शिशु रोग विशेषज्ञ, लेडी डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन नहीं होने के कारण नर्सों के द्वारा लैब चलाया जा रहा है और 2 डॉक्टर होने के बावजूद भी मरीजों को 12 किलोमीटर दूर जाकर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ रहा है।  जबकि ओकारेश्वर में पवित्र तीर्थ नगरी होने के कारण वर्तमान में लॉक डाउन के चलते तीर्थ यात्रियों सहित बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित है जब यह प्रतिबंध हट जाएगा और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चालू होगी तो प्रतिदिन ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए 20 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए आते हैं और सिविल हॉस्पिटल क्षेत्र में 27 गांव होने के कारण ग्रामीण लोग भी इलाज करवाने के लिए यहां पर आते हैं लेकिन सुविधाएं नहीं होने के कारण सिविल अस्पताल खुद बीमार जैसा नजर आ रहा है।   

आष्टा में मानिसक यंत्रणा के शिकार मुंबई से लौटे तीन युवक

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई मुंबई से वापस आए तीन युवक इन दिनों मानसिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित है। उनके गांव वालों द्वारा उनका बहिष्कार कर उसको मानसिकता रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस कोरोना महामारी के दौर में मुंबई से वापस आना ही उनके लिए गले की हड्डी  बना हुआ है। गांव वालों द्वारा उन तीनों युवकों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है जैसे वे कोई जघन्य गंभीर अपराध करके आए हो।             पूरा मामला मुलताई तहसील के ग्राम आष्टा का है। जहा पर मुंबई से 18 मई को दो स्पेशल  गाड़ी करके लौटे 10 लोग, जिसमे 7 लोग गुजरमाल के है और 3 लोग आष्टा के रहने वाले है। आष्टा के तीनो युवक पिछले 10 दिन से गांव से दूर अलग  बने अपने घर मे ही कोरेनटाइन है।            ग्राम आष्टा के निवासी कपिल देशमुख ने बताया कि जबसे वे लोग वापस आए है उनके साथ गांव वालों का व्यवहार ही बदल गया है, लोग हमारे साथ साथ हमारे परिवार वालो से भी दुर्व्यवहार कर रहे है। जबकि हम लोग मुंबई में पीवीसी का काम करते थे, लॉक डाउन के चलते बेरोजगार होने के कारण वापस गांव लौटना पड़ा। गांव पहुँचने पर मेरे साथ आए सुनील देशमुख और बुधराव देशमुख का भी मेड

हमदर्द ग्रुप का कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान,

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई कोरोना वायरस से बचाव की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसके लिए आम लोगो मे जागरूकता की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। लोग जागरूकता के अभाव के चलते घरों से बेवजह बिना काम के यू ही घूमने निकल पड़ते है। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर एकजुट हो कर संक्रमण का खतरा बढ़ा लेते है।           इसी स्थिति को देखते हुए आज अम्बेडकर चौक के पास छोटी छोटी दुकाने लगाने वाले फल और सब्जी व्यवसायियों को हमदर्द ग्रुप के युवाओं ने जागरूकता के पर्चे बांटे जिसमे बताया गया है कि सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखे, लोगो को सब्जी फल बेचते समय दूरी बनाए रखे, हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करे, मुह पर मास्क लगा कर ही रखे, और बिना मास्क लगाए आए ग्राहकों को सब्जी फल न बेचे।            दुकानदारो ने भी जागरूकता अभियान में सहयोग करते हुए अभी आवश्यक नियमो का पालन करने और सुरक्षित रहने का संकल्प लिया है।

कोरोना के खिलाफ हम भी करेंगे डट के सामना,जिम खोलने की दी जाये अनुमति-खुमान सिंह बैस  

Image
देवास - कोरोना से जंग में सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। लेकिन अब समय आ गया है की देश के युवाओ सहित हर व्यक्ति को और मजबूत बनाया जाये । इस महामारी से बचाव में स्वस्थ एव मजबूत शरीर होना भी जरूरी है जिमो को पुनः खोला जाना बहुत ही जरूरी है उक्त विचार जिला बॉडी बिल्डिं ग एसो.के अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने व्यक्त किए...देवास जिला बॉडी बिल्डिं ग एसो.के सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को सौपा । ज्ञापन में बताया गया की जिम संचालक सरकार के आदेशों का पालन करते हुए पूर्ण रूप से अपना जिम संचालन बंद कर रखा है। जिम संचालक शुरू से ही युवाओ के साथ साथ वरिष्ठ लोगो को भी मजबूत बनाते आये है विगत दो माह से जहां जिम का संचालन बंद होने से इसका असर इन दिनों साफ देखने को मिल रहा है जहां एक और युवाओ की इम्युनिटी में कमी आ रही है तो कई ऐसे मामले सुनने में आ रहे है की जिसमे व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो रहा है।  इन सब समस्याओ का हल जिम संचालन शुरू करने से भी हो सकता है। श्री बैस ने बताया की जिले में लगभग सभी जिम संचालक इन दिनों आर्थिक मंदी से गुजर रहे है।

टोंक खुर्द तहसील में फिर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित, एरिया सील

Image
रोहित सोलंकी की रिपोर्ट टोकखुर्द तहसील के फतनपुर में कोरोना पाजिटिव ------------------------------------------------------------------------ टोककला समीपस्थ ग्राम फतनपुर में कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई बीएमओ डा महेश धाकड़ ने बताया की 55 वर्षीय पुरुष कोरोना पाजिटिव निकला है मरीज इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती था रिपोर्ट आने के बाद अरबिदो अस्पताल में भर्ती किया गया फतनपुर में मरीज मिलने की सूचना प्रशासनिक अमला गाँव पहुचा और घर के आसपास का क्षैत्र कंटेमेंट एरिया घोषित किया मरीज के पुत्र ने बताया की पिताजी को फेफड़ों में तकलीफ थी, इस पर संस्कार अस्पताल में दो दिन  भर्ती किया गया था संस्कार से  डा ने इंदौर ले जाने का बोला फिर विशेष अस्पताल इंदौर भर्ती कराया कोरोना पाजिटिव आने पर अरबिदो में भर्ती किया गया, पिताजी का इलाज पहले से ही मेंदाता अस्पताल में चल रहा था,अभी फिलहाल ठीक है । चूंकि मरीज का इलाज इंदौर में हुआ है इसीलिए आंकड़ो की स्थिति फिलहाल प्रशासन ने स्पष्ट नही की है लेकिन संक्रमित मरीज सामने आने से आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। उल्लेखनीय है कि टोंक खुर्द तहसील में पूर्व म

पीटीएस परिवार की महिलाओ द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु 400 नग  मास्क सिलाई कर वितरित किये

Image
पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन मे श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन से पीटीएस उज्जैन के अधिकारी/कर्मचारियो के सहयोग से पीटीएस परिवार की महिलाओ द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु कपड़े के 400 नग  मास्क सिलाई कर संस्था के आस-पास के गांव जयवंतपुरा, चक जयरामपुरा, पाटपाला आदि गावों के ग्रामीणजनों को पीटीएस पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, उपुअ श्रीमती शकुन्तला रुहल एवं श्री एन के मालवीय उपुअ पीटीएस उज्जैन द्वारा वितरित किये जाने हेतु ग्राम पाटपाला सरपंच श्री जीवन गरासिया एवं अन्य सभी ग्रामीणों को वितरित किऐ गये। इस अवसर पर पीटीएस पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु रखी जाने वाली सावधानियाॅ जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार अपने हाथों को हैण्डवाॅश या साबुन से धोना, (म0प्र0) शासन द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे काडे़ व दवाईयों का सेवन करना, इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाए जाने हेतु पौष्टिक आहार का सेवन करना एवं (म0प्र0) शासन द्वारा जारी कोरोना संबंधी दिशा निर्द

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने डीआईजी श्रीचंद्रशेखर सोलंकी को दी जन्मदिन की बधाई

Image
मध्यप्रदेश के देवास में एसएसपी पद पर अपनी सेवाए दे चुके डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी  व्यवहारिकता और सरल स्वभाव के धनी है। डीआईजी श्री सोलंकी दूसरों का दुःख अपना दुःख समझ कर आम जनता के दुख दर्द को दुर करने का तुरंत संज्ञान ले कर करते हैं। हर जिले में श्री चंद्रशेखर सोलंकी जैसा ईमानदार आईपीएस ऑफिसर मिले। आप राष्ट्र भक्ति देश के पुलिस स्लोगन के प्रति खरे उतरने वाले अधिकारीयों में पुलिस कि दिपमाला के दुखी जनता के जगमगाते दीप है।  आपके पिछले कार्यकाल कि सेवा देवास जिले में निस्वार्थ भाव सेवा दी एवं पुलिस विभाग मैं निस्वार्थ भाव से सेवा दी। श्री चंद्रशेखर सोलंकी के जन्मदिवस पर  शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया कि ऐसे निस्वार्थ भाव से जिले की व्यवस्था को संभालते थे इनके कार्यकाल में आमजन को जरा भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा।  ऐसे निस्वार्थ भाव से काम करने गरीब लोगों का दुःख खुद का दुःख समझ के काम करने वाले डीआईजी श्री चंद्रशेखर सोलंकी को जन्मदिन कि बहुत बहुत बधाई एवं उनके आनंदमय जीवन दिर्घायु कि कामना करता हूँ। चंद्रशेखर सोलंकी डीआईजी जैसे ईमानदार आईपीएस ऑफिसर पर मुझे  गर्व है ..!

बैकवाटर किनारे तेंदुए की हलचल तेज, जिम्मेदार बेखबर !

Image
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍ ओंकारेश्वर (निप्र)- ओंकारेश्वर के निकट गुंजारी के जंगल में बैकवाटर किनारे तेंदुआ कई दिनों से लोगों को दिखाई दे रहा है उसके बावजूद भी वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा अभी कुछ दिन पहले भी आदमखोर तेंदुए ने एक केडे पर हमला कर मारकर खाने की घटना हुई थी। सेवकराम पिता हरीराम निवासी ओंकारेश्वर ने बताया कि ओंकारेश्वर बांध परियोजना के ऊपरी क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते नर्मदा नदी के किनारे तेंदुआ व अन्य जानवर स्वच्छंद विचरण करते नर्मदा के तट पर देखे जा रहे हैं जो रात्रि में जंगल में प्रवेश कर मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं जानकार सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग के जिम्मेदारों को बताने के बाद भी वन विभाग कुंभकर्ण की निद्रा में सोया हुआ है ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र को गंभीरता से नहीं लेने के कारण जंगली जानवरों के अलावा वनों की कटाई भी की जा रही है ग्राम भीलाया के जंगल में पूर्व की तरह वनों को काटकर मैदान किए जाने की घटनाएं भी बढ़ रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पत्

जिले का प्रभार संभालते ही ओकारेश्वर तीर्थ नगरी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे पुलिस कप्तान विवेक सिंह

Image
ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍ ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में वर्तमान लॉक डाउन के चलते ज्योतिर्लिंग दर्शन नर्मदा स्नान एवं पूजन पाठ पर प्रतिबंध लगा है लेकिन शासन प्रशासन के आगामी निर्देशों पर तीर्थ नगरी में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू होगा इसको लेकर थाना मांधाता टीआई जगदीश पाटीदार से संपूर्ण जानकारियां लेने के साथ तीर्थ नगरी में लगे सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम पहुंचकर जायजा लिया।  पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहां की तीर्थ नगरी सहित पूरे जिले भर में अवैध धंधे एवं गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं पूरे जिले भर में सभी धार्मिक त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए और कोराना महामारी के चलते शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों के पालन करने के और जनता से करवाने की थाना प्रभारी को निर्देश दिए।  

देवास : कोरोना वायरस(कोविड-19) 57 मरीजों में 5 पॉजिटिव, कुल हुए 91

Image
दिनांक-27.05.2020 को कोरोना वायरस(कोविड-19) संदिग्ध मरीजों की बीएमएचआरसी लैब भोपाल से प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट/रिजल्ट  की  जानकारी।  …........…..................….................…... * आज टोटल कोरोना वायरस(कोविड-19)  प्राप्त सैंपल रिपोर्ट(रिजल्ट)संख्या -57 * आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में  नेगेटिव रिपोर्ट संख्या-52 * आज  प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट संख्या-05 * आज  प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-00 #आज कुल-05 न्यू पॉजिटिव (नऐ )मरीजों की जानकारी:- 01-पता-यसवंत कॉलोनी मोतीबंगाल देवास- F- उम्र 20 वर्ष 02-पता-कार्तिक नगर , देवास -M-उम्र 28 वर्ष 03-पता-कार्तिक नगर, देवास -M-उम्र 42 वर्ष 04-पता- कार्तिक नगर, देवास -M उम्र 24 वर्ष 05-पता-रेवाबाग ,देवास F-उम्र 65 वर्ष    आज दिनांक-27/05/2020 प्रातः 6 बजे तक  देवास जिले में  कुल-91 कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव मरीज मिले।  जिसमें 53 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है, 09 मरीजों की मृत्यु हुई।  एवम  मात्र 29 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद है।                  (डॉ. आर.के.सक्सेना)      मुख्य चिकित्सा

अधिक राशि के बिजली बिल पर घिरायी बिजली कंपनी, अब संशोधन को बुला रही मैसेज से

Image
बिजली कंपनी ने इस बार उपभोक्ताओं को जो अनाप शनाप बिजली बिल भेजे थे अब उनमें सुधार शुरू हो  गया है। कम्पनी ने उपभोक्ताओं को बिल सुधार और किश्तों में जमा करने संबंधी एस एम एस भेजे हैं। गौरतलब है कि जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बिल सुधार के लिए सेल्फी विथ इलेक्ट्रिसिटी बिल अभियान शुरू किया था। आपको बता दें बिजली कंपनी का विरोध करने पर उनके विरुध्द लॉकडाउन उल्लंघन का प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया था। उनके प्रयास से देवास की जनता को राहत भरी खबर मिली है। विभाग द्वारा आज से बिजली उपभोक्ताओं को  एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलना शुरू हो चुकी है। मैसेज में बढ़े हुए बिजली बिलो को सुधारने के साथ ही बिल का भुगतान भी किश्तों में करने की सुविधा दी गयी है। जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि संघर्ष जारी रहेगा और 3 माह के बिजली बिलों को माफ करवाने का प्रयास किया जाएगा।  यह भी पढे़ें -  बढ़ते बिजली बिल के विरोध मे मनोज राजानी डटे, कलेक्टर-बिजली अधिकारी को दिया ज्ञापन। -   https://bharatsagar.page/article/badhate-bijalee-bil-ke-virodh-me-manoj-raajaanee-date-kalektar-bijalee-adh

सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना : श्रमिको ने एसडीएम पुनासा को वेतन सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया 

Image
पीएम मोदी के आव्हान के विपरीत श्रमिको के साथ हो रहा है खिलवाड मूंदी तरूण गुप्ता,   देश मे कोरोना संकट के कारण जारी लाकडाउन मे श्रमिको के साथ अच्छा व्यवहार हो उनके आर्थिक हितो की सुरक्षा की जाये । यह आव्हान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था लेकिन सिंगाजी ताप परियोजना मे पसीना बहा रहे है मेल्को कम्पनी के मजदूरो का वेतन मनमाने ढंग से काटा जा रहा है उनका वेतन भी रोक लिया गया । हालात यह है कि साईड पर 45 डिग्री तापमान मे पसीना बहा रहे है श्रमिको को कम्पनी की लापरवाही से कण्ठ तर करने के नाम पर ओवर हेण्ड टेंक का गर्म पानी पीने को मजबूर होना पड रह है । कल श्रमिको ने मांधाता विधायक नारायण पटेल को ज्ञापन देकर पीडा बताई थी वही श्रमिक आज तेज धूप मे पुनासा पहुचे और एसडीएम डा0 ममता खेडे को पीडा बताकर आर्थिक हितो के साथ मेल्को कम्पनी मे हो रहे खिलवाड पर रोक लगाने की मांग की श्रमिको ने कहा कि हमारे साथ हो रहे अन्याय पर शिकंजा कसा जाये  एसडीएम ने श्रमिको की बात को ध्यान सुना है और उन्हे भरोसा दिया कि   उनके आर्थिक हितो को सुरक्षा देने का पूरा प्रबन्ध किया जायेगा । हालाकि कम्पनी के साईड इंचार्

ईद पर मिले पैसे बच्चों ने सीएम रिलीफ फंड में दिए.....

Image
सोनकच्छ - सोनकच्छ  में रहने वाले महज 12  साल के मोहम्मद फैजल कुरेशी छोटी बहन रीमशा कुरेशी ईद पर नाई पोशाक बनाने और ईद के के रूप में मिले  4360  रुपये कोरोना रिलीफ फंड में दिये। सोशल मीडिया पर इस नन्हे कर्मवीर की खूब सराहना हो रही है। सोनकच्छ  एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपने पैर जमाने में लगा हुआ है, वहीं देश-प्रदेश के कर्मवीर इसे पस्त करने की हर संभव कोशिश में जी जान से जुटे हुए हैं। इस समय देशभर में पुलिस और चिकित्सकों की भूमिका तो सराहनीय है ही, साथ ही कई लोग ऐसे भी हैं जो इस वैश्विक महामारी के बीच मानवता की मिसाल पैश कर रहे हैं। इन कर्मवीरों में सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि मासूम बच्चे भी अपने स्तर पर कोरोना से जंग लड़ने का प्रयास कर रहे हैं।  ऐसे ही दो मासूम भाई बहन है जिन्होंने ईद के लिए अपने लिए नाई पोशाक नही खरीदी  और परिजनों से पोशाक के बदले  नगद रुपये ले लिये ईद के दिन घर के  बडे सदस्यों से ईदी के रूप में।मिले रुपये को इकट्ठा कर कोरोना रिलीफ फंड में।जमा करने के लिए तहसील  ऑफिस पहुँचे ओर तहसीलदार जीएस पटेल  को रिलीफ फंड के रुपए सोपे फैजल कुरेशी ने बताया

सफाई कर्मचारियों के हित में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Image
देवास। नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रागवे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सफाई कर्मचारियों के लिए पत्र लिखा जिसमें उन्होंने मांग की है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में कार्य कर रहे सफाई कर्मी जो योद्धाओं के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे उनको तोहफे के रूप में नियमितिकरण का लाभ दिया जाए जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो और वे अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दिला सकें। श्री रांगवे ने बताया कि कई सफाईकर्मचारी वर्षो से नियमितिकरण के लाभ से वंचित है।

300 ठेका श्रमिकों को नही मिला वेतन, भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी

Image
देवास। कोरोना काल की महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। श्रमिक अपने घरों की ओर पलायन कर रहे है। प्रदेश सरकार से लेकर केन्द्र सरकार श्रमिक हितो में निर्णय लेकर श्रमिकों की आर्थिक मदद कर रही है। ऐसे में कई कम्पनियां ऐसी है जहां श्रमिकों से काम लेने के बाद भी वेतन नही दिया जा रहा है। ऐसा ही ऐक मामला एच.एण्ड.आर. जॉनसन प्रा.लि. देवास का सामने का आया है, जहां 300 ठेका श्रमिकों को समय पर वेतन नही मिल रहा है, जिसका भीम आर्मी ने विरोध किया है और शीघ्र वेतन दिए जाने की मांग की है। भीम आर्मी जिला प्रभारी रामप्रसाद दुजावरा ने बताया कि एच.एण्ड.आर. जॉनसन प्रा.लि. की ठेका संस्थान रोनक इंटरप्राइजेस के अंतर्गतत कार्यरत श्रमिकों को माह अप्रैल 2020 से आज दिनांक तक का वेतन नही दिया गया है। अप्रैल माह का वेतन जो कि  5 मई को होना था, जो 20 दिन बाद भी लंबित है। श्रमिकों ने जिसकी शिकायत पूर्व में जिला कलेक्टर एवं श्रम आयुक्त से भी की। श्रम आयुक्त ने 3 दिवस का आश्वासन दिया था, लेकिन आज एक सप्ताह के बाद भी वेतन नही मिला है। श्रमिकों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे अपने

होशंगाबाद में सेवाश्री संस्था जरूरतमंदों की कर रही मदत 

Image
होशंगाबाद- देश में कोरोना बीमारी से सभी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है लोग घर पर रहने को मजबूर है वही सेवाश्री संस्था अपनी लगातार जरूरतमंदों को सेवा दे रही है खाद्य भोजन वितरण करने के साथ-साथ सेवाश्री द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन करना इन सब बातों की जानकारी भी दी जा रही है    सेवाश्री संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तिवारी और राष्ट्रीय महासचिव फैज खान ने बताया कि हमारी पूरी टीम शहर में घर घर जाकर और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर इस बीमारी के बारे में लॉगौ को जानकारी दे रहे हैं साथ ही आज सब्जी मंडी में सब्जी व्यापारियों के साथ-साथ नगरपालिका के कर्मचारियों को भी सेनेटाइज कराया गया साथ ही सेवाश्री के कोषाध्यक्ष राकेश धुर्वे और सेवाश्री के सदस्यों द्वारा लोगों से यह अपील की गई है अति आवश्यक कार्य के लिए ही घर से निकलें अन्यथा ना निकलें सेवाश्री संस्था द्वारा यह काम आगे भी लगातार किया जाएगा।

पथ विक्रेता एवं फल सब्जी बेचने वाले ज्ञापन देने पहुंचे तहसील      

Image
मुलताई, हरमीत ठाकरे मुलताई नगर के पथ विक्रेता एवं फल सब्जी बेचने वालों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी समस्या लेकर तहसील पहुंचकर ज्ञापन दिया जहां उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम पथ विक्रेता एवं फल सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारी हैं आज इस लॉक डाउन के समय दुकान कहां लगाएं क्योंकि इसके लिए कोई जगह निर्धारित नहीं की गई है शासन ने सारी बडी दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं लेकिन हम छोटे व्यापारी कहां जाए इतनी गर्मी में हमें घूम के सब्जी फल बेचने को कहा जा रहा है अपनी परेशानियां बताते हुए उन्होंने यह भी कहा की गर्मी ज्यादा होने के कारण वहां गलियों में भी नहीं घूम पा रहे हैं। ज्ञापन देने पहुंचने वालों में सुमन बाई, सेवंती बाई ,गीताबाई ,शेख शराफत ,शेख इमरान , रामकला पाजी फुला हेमलता आदि शामिल थे      

कोरोना की सोनकच्छ में आमद, भाजपा नेता हुए संक्रमित, देवास में एक साथ 16 लोगों के पॉजिटीव होने की खबर की असलियत

Image
आज आए जुड़े अन्य 2 प्रकरण मिलाकर कुल 86 हुआ देवास का आंकड़ा, 9 मौत   भारत सागर न्यूज  देवास । देवास जिले में सुबह रिपोर्ट न आने के कारण जिले के लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन आज दुर्भाग्य से देवास में कोरोना ने इन्दौर के माध्यम से अपने आंकड़े बढ़ा दिए। सोनकच्छ के ग्राम पिलवानी में एक भाजपा नेता को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनका ईलाज इन्दौर में जारी है। उनके अनुसार वे 2 माह से कहीं नही गये फिर भी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। साथ ही उनके घर के पास पानी का हैंडपंप होने से संक्रमण की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है उक्त हैंडपंप पर पलायन कर रहे किन्हीं यात्री द्वारा पानी पिया गया। लेकिन इस बात की किसी भी प्रकार की पुष्टि अभी तक नही हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त भाजपा नेता के संपर्क की सूची में देवास-शाजापुर सांसद भी है। हालांकि सांसद ने स्वयं की जांच करवा ली है तथा होम क्वारेंटाइन भी हो चुके हैं। वहीं पूर्व में आये एक प्रकरण जो कि बजरंगबली नगर का था, कि मृत्यु हो चुकी है। उनका नाम भी आज देवास की सूची में जोड़ा गया है। वहीं डबलचौकी के समीप ग्राम पनवासा निवासी एक व्य

कॉलेज में अंतिम वर्ष व सेमेस्टर की परीक्षाएँ 29 जून से 31 जुलाई के बीच होंगी

  राज्यपाल लाल जी टंडन की अध्यक्षता में स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं एवं अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथियों के संबंध में राजभवन में आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि उच्च शिक्षा की स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष व सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई, के बीच आयोजित की जाएगी। यह व्यवस्था सभी निजी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों पर भी लागू होगी। उच्च शिक्षा की प्रथम, द्वितीय वर्ष की कक्षाओं व पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएं स्थिति सामान्य होने पर आयोजित की जायेंगी। स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के फाइनल इयर व सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफ लाइन मोड में परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी की सावधानियों का पूरा पालन परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।  स्नातकोत्तर कक्षाओं के पूर्वार्द्ध और स्नातक कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष व सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में एक सितम्बर, 2020 से नये सत्र में प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष स्नातकोत्तर पूर

9 कोरोना विजेता अस्पताल से डिस्चार्ज होकर गए अपने घर

Image
खंडवा:-  कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर 9 लोगों को सोमवार को कोविड केयर सेंटर खण्डवा से डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित डॉक्टर्स व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ताली बजाकर इन 9 कोरोना विजेताओं का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें अस्पताल से उनके घरों के लिए विदा किया गया।    कोरोना विजेताओं ने इस अवसर पर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, डॉक्टर्स का व्यवहार भी सराहनीय है। कोरोना विजेताओं ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में समय पर खाना और दवाईयां सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हुई। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने इन मरीजों को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी। सोमवार को जिन मरीजों को खण्डवा कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें माया, गीता, मो. शकील, शंकर, विक्की, सोनाली, सारिका, विनोद और राजकुमारी शामिल है।

मूंदी मे सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज अदा की गई, पांच लोेगो ने ईद की नमाज मे लिया भाग

Image
मूंदी - तरूण गुप्ता मूंदी मे ईद की नमाज सुबह 8.30बजे ईदगाह  पर अदा की गई  मौलाना मुबिन सा.  की अगुवाई मे पांच लोगो ने सोषल डिस्टेंस का पालन करते हुये ईद की नमाज अदा की । देश मे अमन चैन और खुशहाली की कामना की । कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्वेनजर ईदगाह पर सिर्फ पांच लोग नमाज के लिये उपस्थित हुये । कोरोना आपदा को देखते हुये नगर मे मुस्लिम धर्मावलम्बियो ने अपने अपने घरो मे नमाज अदा की । कोरोना आपदा की वजह से मुस्लिमजनो ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर ईद की मुबारकबाद दी । इसी तरह ग्राम बीड,मोहद जामन्या, आदि ग्रामो मे ईद का त्यौहार कोरोना आपदा के खतरे को देखते हुये सादगी से मनाया गया .

सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बरोठा की कोरोना महामारी से लॉक में उत्कृष्ठ सेवाएं जारी

Image
बरोठा/देवास। सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बरोठा द्वारा लगातार कोरोना महामारी मे अपनी पूर्ण सेवाएं दे रहा है। विकासखंड बीएमओ डॉ राजेश चौधरी ने बताया कि हमनें 18 मई तक 1250 लोगों को सफलतापूर्व क्वारेंटाइन किया था। विकासखंड बरोठा के तहत क्षिप्रा तथा लौहारपिपल्या के एक-एक मरीज जो कि पूर्व में कोरोना संक्रमित पाये गए थे, वे भी अब पूर्ण रुप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। डॉ राजेश चौधरी के द्वारा अपनी टीम के माध्यम से प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण व्यापक स्तर पर किया जाता है। किसी भी स्थिति में क्षेत्र में इस महामारी का असर न हो इसलिए पूर्ण निष्ठा से अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र का भ्रमण जारी रहता है। सर्दी, खांसी, बुखार आदि लक्षणों के संबंध में क्षेत्र के लोगों को तो जागरुक किया जा रहा है ही साथ ही बाहर से आये लोगों को भी होम क्वारेंटाइन करने की सलाह के साथ-साथ मार्गदर्शित किया जाता है। देवास में अर्गस गार्डन पर महाराष्ट्र और गुजरात से आये मजदुरों और लोगों को सैनेटाइज, क्वारेंटाइन और कई कठिन शब्दों के साथ बेहतर जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन डॉ चौधरी की टीम द्वारा किया जाता रहा है। सामुदाय

आज जिले की रिपोर्ट , 58 लोगो की जांच आना शेष, कोई नया मरीज नही मिला, देखिये पूरी रिपोर्ट

Image
  दिनांक-26/05/2020 में कोरोना वायरस(कोविड-19) संदिग्ध मरीजों की बीएमएचआरसी लैब भोपाल से रिपोर्ट/रिजल्ट  संबंधित जानकारी।  …........…..................….................…... #कोरोना वायरस(कोविड-19)सैंपल रिपोर्ट अवेटेड (आना शेष) संख्या -58 #आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट  संख्या-00 ...........................................................         आज दिनांक-26/05/2020 प्रातः 6 बजे तक  देवास जिले में  कुल-83 कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव मरीज मिले।  जिसमें 53 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है, 08 मरीजों की मृत्यु हुई।  एवम  मात्र 22 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद है।

पंचायत वाटिका में पुण्य तिथि  में रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से गांव डींग की पंचायत वाटिका में स्वर्गीय खड़क सिंह नंबरदार  बोहरे जी की पुण्य तिथि  में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।थेलिसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉक्टर संजीव भगत बीके अस्पताल ने  अपने कर कमलों से  रिबन काटकर किया ।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।सुभाष गहलोत ने बताया कि शिविर में 80 लोग आए जिनका परीक्षण के बाद 50 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष संत सिंह  हुड्डा ने बताया कि संस्था हर वर्ष ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन करती है । रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं है। रक्तदान महादान है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉक्टर संजीव भगत,थेलिसिमिया महासचिव रविन्द्र डूडेजा  , संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ,संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत, संस्था  मुख्य सचिव सुन्दर तेवतिया,  सचिव सुरेंद्र बांकु

स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में संगोष्ठी का आयोजन

Image
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट    एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान से पटेल नगर सेक्टर 4 बल्लभगढ़ में  स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें भेषज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने वहां के लोगों को घर-घर जाकर संक्रामक रोगों एवं उनके बचाव के उपायों से अवगत कराया| उन्होंने बताया कि संक्रामक रोग रोगी के संपर्क में आने से फैलता है जिसे फैलने से रोकने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी है| उन्होंने कहा कि  घरों में  स्वच्छता को  बनाए रखने के लिए  डिटोल को  किसी बोतल में भरकर कोनों में छिड़काव करें,  खाना खाने से पहले साबुन या डिटोल से हाथ साफ करें| उन्होंने लोगों को हाल ही में चल रहे कोरोना वायरस के बारे में भी अवगत कराया| उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा निवास करती है| विश्वविद्यालय के कुलपति  डॉक्टर जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए  कार्य करना ही  शिक्षा का सही प्रयोग है| उन्होंने कहा कि  इस प्रकार के  कार्य क

एक विवाह ऐसा भी! संगीत में बजाया पुलिस ने सायरन और कन्यादान किया पुलिस अधीक्षक ने 

Image
पुलिस की पाठशाला की कोशिश लायी रंग, मजदूर पिता बिना माता की कन्या का सात फेरों के साथ विवाह संपन्न   देवास । समाचारों की हेडलाइन से आप सोच रहे होंगे हम किसी पुलिस के व्यक्ति के विवाह की बात कर रहे होंगे लेकिन हम आपको बता दे हम एक सामान्य परिवार के विवाह की बात कर रहे हैं। लॉकडाउन में पिताजी की नौकरी जाने के बाद कन्या के विवाह की कई योजनाएं धराशायी हो गई थी। माताजी का पहले ही स्वर्गवास हो चुका था। ऐसे में कन्या को सहारा मिला ‘‘पुलिस की पाठशाला’’ का। पुलिस की पाठशाला का संचालन करने वाले जितेन्द्र दुबे ने कन्या को सहारा दिया और अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। फिर क्या था पुलिस प्रधान आरक्षक के सभी अधिकारियों ने विवाह की बेला को यादगार बना दिया। राजीव नगर में कविता नामक कन्या के इस विवाह में पुलिस ने संगीत में सायरन में बजाया तो आवश्यक सामानों की पूर्ति भी की ताकि कन्या को विवाह पश्चात् किसी सामान की आवश्यकता न लगे। ऐसा केवल एक सक्षम परिवार ही कर सकता है। संकट काल में पुलिस विभाग ने ही इस कन्या का कन्यादान किया। भारत में लॉकडाउन में पुलिस के इस मानवीय चेहरे को जनता ने सराहा है।  भारत

अमलतास अस्पताल से एक साथ 12 मरीज कोरोना को हराकर लौटे अपने घर

Image
देवास में पहली बार आज दोपहर वासुदेव पुरा के 6 मरीजों सहित कुल 12 पूर्व पाज़िटिव मरीज स्वस्थ होकर अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। वासुदेव पुरा निवासी 40 वर्षीय अशरफ, 46 वर्षीय गिरधारी लाल उनकी पत्नी लक्ष्मी, 23 वर्षीय जयंत लकवानी, 26 वर्षीय सोनल लकवानी, 52 वर्षीय ऊषा श्रवन कुमार  सहित शांति पुरा निवासी 40 वर्षीय हरीश वर्मा, 37 वर्षीय शोभा वर्मा, मेंढकीचक  निवासी 25 वर्षीय सचिन कुमावत, बिहारी गंज निवासी 19 वर्षीय आनंद प्रजापति तथा शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की 50 वर्षीय सोनिया पीटर को मिलाकर 11 मरीज देवास जिले के  और क्षिप्रा जिला इंदौर के 50 वर्षीय ताराचंद पिता बंसीलाल कुल 12 मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ होकर अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये।     डिस्चार्ज हो रहे सभी मरीजों  को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सक्सेना और सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वइ द्वारा सुरक्षा किट देते हुए आगामी एक सप्ताह तक अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए घर पर रहने की हिदायत दी गई। उपस्थित अमलतास के स्टाफ ने ताली बजाकर उनका स्वागत करते हुए इन सभी को बिदा किया। अमलतास अस

अब आसमान से नौ दिन बरसेगी ‘‘आग’’ ! आज से नौतपा प्रारंभ

Image
लॉक डाउन के कारण बीत गया ऐतिहासिक पहला दिन, लोगों को पता भी नही चला भारत सागर न्यूज। लॉकडाउन में घर में रहने से कई लोगों में नई आदतों का तो नियमतिकरण हुआ ही है। साथ ही कई मुख्य दिनों को मानव घर रहते भूलने भी लगा है। सोशल मिडिया पर भूलने जैसे व्यंग भी बन चुके हैं। कई लोग सोशल मिडिया और अन्य प्लेटफार्म पर रविवार जैसे दिनों को भूल ही जाता है। क्योंकि हर दिन रविवार जैसा निकल रहा है। आज से नवतपा प्रारंभ हो चुका है। पिछले साल आपने नवतपा की खबरों को इसके शुरु होने के पहले ही सुन लिया होगा। लेकिन आज नवतपा का एक दिन बीत चुका है। प्रदेश कई शहरां का तापमान लगभग 43-47 डिग्री के आसपास था। पिछले वर्ष इस तापमान को अखबारों में और लोगों के बीच का मुख्य विषय माना जाता था लेकिन अपने दिनचर्या के दिन घर के सामान्य तापमान में बिताने के कारण लोगों को इस भयानक गर्मी का अनुभव नही हुआ हालांकि क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे कई वर्गों में इस गर्मी का पूरा असर रहा। इसी के साथ क्षेत्रों में लू का प्रकोप भी बढे़गा। बहरहाल लॉकडाउन की वजह से नवतपा कैसे बीत जाएगा पता नही चल पायेगा लेकिन कोरोना का रोना चलता रहेगा।  कुछ राज्य