"सप्तम देवी माँ कालरात्रि की वंदना"
शुभ फल देने वाली माता शुभंकरी शुभदा रूप मातु का अति विकराल है , दैत्य असुरों का संहार करने वाली दानवी शक्तियों की बनी माता काल है , चतुर्भुजी माता के बिखरे हैं केश रूप वीभत्स कण्ठ चमके विद्युतमाल है , सप्तम रूप शक्ति का माता कालरात्रि तीन नेत्रधारी देवी प्रतीत होती महाकाल है ।। -आरती अक्षय गोस्वामी देवास मध्यप्रदेश