Posts

Showing posts from March, 2020

"सप्तम देवी माँ कालरात्रि की वंदना"

Image
  शुभ फल देने वाली माता शुभंकरी शुभदा रूप मातु का अति विकराल है , दैत्य असुरों का संहार करने वाली दानवी शक्तियों की बनी माता काल है , चतुर्भुजी माता के बिखरे हैं केश रूप वीभत्स कण्ठ चमके विद्युतमाल है , सप्तम रूप शक्ति का माता कालरात्रि तीन नेत्रधारी देवी प्रतीत होती महाकाल है ।। -आरती अक्षय गोस्वामी देवास मध्यप्रदेश 

जिले में एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई है या नही ! नही हुआ है स्पष्ट, रिपोर्ट आने के बाद होगा स्पष्ट, पढ़िए पूरी जानकारी

जिला चिकित्सालय से रेफर इदरीस खान पिता अमन खान उम्र 55 वर्ष निवासी तिलक नगर कर्मचारी कालोनी देवास की मृत्यु इन्दौर के राजश्री अस्पताल में हुई ।  इदरीस खान पिता अमन खान की मृत्यु के संबंध मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बुलेटीन जारी निम्नानुसार जारी किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . आर . के सक्सेना ने बताया कि जिला चिकित्सालय देवास मे इदरीस खान पिता अमन खान उम्र 55 वर्ष निवासी तिलक नगर , कर्मचारी कालोनी देवास दिनांक - 29 . 03 . 2020 को सुबह 3 बजे भर्ती हुआ । डॉ . सक्सेना ने बताया कि इदरीस खान जन्मजात विकलांग थे इनको पिछले 6 माह से सांस की गंभीर बिमारी थी इनका स्वास्थ्य खराब होने से पुर्व मे दिनांक - 26 . 3 . 2020 को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे घबराहत के कारण भर्ती कर ड्यटी डाक्टर द्वारा इलाज किया गया स्वस्थ होने के कारण इनके परिजनो द्वारा दिनांक - 27 . 3 . 2020 को छुटटी करा ली गई पुनः तबीयत खराब होने पर दिनांक - 29 मार्च 2020 को वापस सुबह 3 बजे जिला अस्पताल देवास लाये ड्युटी डाक्टर द्वारा जॉच की गई इनकी , घबराहट व बेचनी एवं सांस की बिमारी थी , पल्स रेट 99 थी ।

पैदल यात्रियों के लिए चापड़ा क्षेत्र के लोगों का अनूठा तरीका, हर घर से 10 रोटी एवं सब्जी पुलिस सहायता केन्द्र पर उपलब्ध कराई 

अनिल उपाध्याय, खातेगांव/ बाहर से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए चापड़ा क्षेत्र के लोगों ने अनूठा तरीका अपनाते हुए हर घर से 10 रोटी एवं सब्जी पुलिस सहायता केन्द्र पर उपलब्ध कराई गई जिससे पुलिस विभाग द्वारा पैदल यात्रियों को खाना खिलाया गया।  समाज सेवा ही एक मात्र लक्ष्य की भावना का परिचय देते हुए श्री मनोज पटेल ओरेन्जेस सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं उनकी टीम द्वारा यह संकल्प लिया गया कि वे अपने किरायेदारों से एक महीने का किराया नहीं लेंगे और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे। साथ ही उनके द्वारा अपील की गई कि जिले के सभी मकान मालिक इस तरह की मदद हेतु आगे आयें। नगर पालिक निगम देवास द्वारा 525 गरीब परिवारों को 1550 भोजन पैकेट बांटे गये । सी. एम.ओ. सोनकच्छ, टोंकखुर्द, कन्नौद, खातेगांव, बागली, हाटपिपल्या, सतवास, नेमावर, भौंरासा, कांटाफोड़, लोहारदा, पीपलरांवा द्वारा जिले के 699 गरीब/मजदूर परिवारों को 2468 भोजन पैकेट बांटे गये है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास, खातेगांव, सोनकच्छ द्वारा 399 गरीब/मजदूर परिवारों को 1086 भोजन पैकेट बांटे गये हैं।

खातेगांव मे , मूलभूत दैनिक जरुरत के समय घर बैठे पूरा करने के लिए खातेगांव प्रशासन की पहल ऑपरेशन ढाल 

अनिल उपाध्याय, खातेगांव शासन द्वारा आम नागरिकों को कोरोनावायरस संक्रामक रोग से बचाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है जिससे दिया गया है ऑपरेशन ढांल का नाम जिसमें नगर के नगर के युवाओं को वालंटियर  के रूप में प्रशिक्षित कर उन्हें आम उपभोक्ताओं के घर तक राशन सामग्री दूध सब्जी पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया है प्रशासन की इस पहल का आम नागरिकों ने स्वागत किया है खातेगांव नगर के 15 वार्डों में अब लोगों को घर बैठे आनलाईन आर्डर करने माञ कुछ समय मे घर आर्डर का समान पहुच रहा हे वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार के द्वारा घोषित लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने एवं संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जनता द्वारा पालन करते हुए अपने घरों में रहना आवश्यक है। इसी दौरान घोषित कर्फ्यू की स्थिति में भी बाहर नहीं जा सकते हैं यदि छूट की अवधि में बाहर जाते हैं तो सोशल डिस्टेंस का पालन ना होने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। अतः 21 दिन के लॉक डाउन का समस्त जनता द्वारा पालन सुनिश्चित करने एवं संक्रमण से सुरक्षित रखने की दिशा में “ऑपरेशन ढाल” कार्य योजना मुख्य कार

नगर पंचायत सभागृह में नगर के 15 वार्डो में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों की संयुक्त बैठक संपन्न! कोरोनावायरस को लेकर जिने जो दायित्व सौंपा गया है उन्हें ईमानदारी और बखूबी के साथ निभाए :सीएमओ आन्दीलाल वर्मा

Image
अनिल उपाध्याय, खातेगांव/ कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी को देखते हुए खातेगांव नगर के सभी 15 वार्डों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों की तैनाती की गई हे!आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को नगर पंचायत बैठक हाल में संपन्न हुई !बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने कहा कि डीएम देवास श्रीकांत पांडे के निर्देशन में एवं एसडीएम संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस बीमारी से सावधान रखने एवं रहने संबंध में शासन के नियमानुसार उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है! उन्हें बखूबी एवं इमानदारी से निभाई नगर के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन मानेट्रिक  हो कि कौन व्यक्ति  बाहर से आया है और कौन व्यक्ति व बाहर गया है !कितने लोग सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित है! उनका इलाज कहां हुआ है उनकी वर्तमान स्थिति क्या है! साथ ही वार्ड में कितने ऐसे परिवार हैं जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है! उनकी राशन की क्या व्यवस्था है!  उनकी सूची बनाकर प्रतिदिन उन्हें भोजन उपलब्ध कराना हम सबका दायित्व है !प्रतिदिन पूरे

खातेगांव नगर परिषद सीएमओ आंन्दीलाल वर्मा ने सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर,ग्लब्स मास्क एवं किट्स किए वितरित

Image
अनिल उपाध्याय खातेगांव/ कोरोना वायरस संक्रामक रोग से बचाव के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मियों को नगर परिषद के सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने सैनिटाइजर ग्लब्स मास्क एवं किड्स का वितरण करते हुए कहा कि नगर की साफ सफाई एवं स्वच्छता की जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उस कार्य को ईमानदारी एवं बखूबी से निभाए आपने यह भी कहा कि साफ सफाई करने के दौरान वगर सुरक्षा सामग्री के काम करने की कोताकी न बरतें, नगर परिषद खातेगांव के सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने एसडीएम संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में लगातार नगर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में कर्मचारियों की सुरक्षा की चिंता रखते उन्हें भी कोरोना वायरस से बचाव के दिशा निर्देश दिए l एसडीएम संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सक्रिय दिखाई दिए। नगर को साफ और स्वच्छ रखने वाले स्वच्छता सैनिकों को नगर परिषद कार्यालय में प्रातः सैनिटाइजर, मास्क किट वितरित किए और कहा कि सभी सफाई कर्मचारी अपनी भी सुरक्षा का ध्यान रखें और नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखें नागरिकों से अपील करें कि घरों से बाहर ना निकले l जो भी आवश्यक कार्य हैं । वह कर्फ्यू एवं

खातेगांव जनपद सभागृह में किराना दूध सब्जी विक्रेताओं की बैठक संपन्न,,देश पर जो विपदा आई है उससे हम सबको मिलकर निपटना है! सावधानीपूर्वक काम कर सुरक्षा व डिस्टैसिग का विशेष ध्यान दें: एसडीएम संतोष तिवारी

Image
अनिल उपाध्याय, खातेगांव/ सोमवार को जनपद पंचायत सभागृह में  एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार श्रीमती राधा महंत, सीएमओ आनंदी लाल वर्मा  नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार, सीईओ टीना पवार,की की उपस्थिति में आवश्यक मीटिंग हुई. मीटिंग में ऑपरेशन ढाल के वार्ड लीडर, सब्जी व किराना के थोक व्यापारी मौजूद रहे.  जरूरी मुद्दों पर चर्चा की. जिसमे निष्कर्ष ये है कि  हम सभी वालेंटियर, वार्ड लीडर सावधानी पूर्वक अपना काम करें, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. बाजार में हम सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें, अन्य लोगों से भी करवायें.  जिस व्यक्ति का भी सामान का आर्डर हमें मिले, पहले उसे फोन से कंफर्म करलें, सामान की कंपनी, दुकान का भी पूछ लें ताकि बाद में समस्या ना हो.  हम वालेंटियर ईमानदारी रखें, बिल से ज्यादा पैसा ना लेवें.  वालेंटियर भी तय समय सीमा के बाद घूमते पाए गए, कार्ड का दुरूपयोग करते शिकायत मिली तो उसके ऊपर भी प्रशासनिक कार्यवाही होगी. ग्रुप में जो सदस्य सक्रीय नही है, वार्ड का काम नही कर रहा है, उसे वार्ड लीडर तत्काल बाहर कर देवें, उसका कार्ड भी ले लेवें. जो काम नही करेगा उसे प्रमाण पत्र नही दिया जावेगा. बाज

ट्रक ओर टेंकर की भिड़ंत चालक की मौके पर मौत हेल्पर घायल

Image
  बडवाह - इंदौर इच्छापुर हाइवे पर खरगोन जिले के बडवाह से करीब 3 किमी दूर चोर बावड़ी के समीप एक डीजल टेंकर व ट्रक में जोरदार  भिड़ंत हो गई। जिसमे टेंकर चालक दीपक गुजर निवासी नांदिया खेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई व परिचालक अभय पवार घायल हुआ है। भिड़ंत से टेंकर में भरा डीजल रोड पर बह निकला। टेंकर में मौजूद अभय पवार ने बताया की टेंकर इंदौर के मांगलिया से डीजल भरकर बमनाला जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बडवाह पुलिस का अमला मौके पर पहुचा। घटना करीब 6 बजे की है और तकरीबन दो घन्टे तक मार्ग जाम रहा। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिये बडवाह के शासकीय अस्पताल पहुचाया। गनीमत रही की बंद के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ से आग की सम्भावना अधिक रहती है और यह हाईवे दुर्घटनाओ और व्यस्तता के लिए आये दिन सुर्ख़ियों में रहता है      

अंधाधुंध गति के कारण टेम्पो पुलिया से गिरा, एक की मौत, दो गंभीर

Image
ओम्कारेश्वर : - मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनावद जाने वाले मार्ग पर ग्राम कोठी में वाटर पार्क के पास तेज गति के चलते पीकप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ घटना मे छोटी खरगौन के संदिप कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई एवं वाहन में बैठे एक अन्य महिला और युवक को गंभीर घायलावस्था में जिला अस्पताल रैफर किया गया है चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का आरोप प्रत्यक्षदर्शियों ने लगाया है पुलिस मौके पर पहुंची एवं मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है      

गेहूं की नरवाई में अज्ञात कारणों से लगी आग, बड़ा हादसा टला !

टोंकखुर्द। //( रोहित सोलंकी )                             सोमवार को टोककला-रंधनखेड़ी मार्ग पर अज्ञात कारण से आग लग गई। दोपहर दो बजे गेहूं की नरवाई में आग लग ग ई आग लगने की तरह सूचना उपसरपंच बंसत सिंह राजपूत ने टोकखुर्द टीआई अविनाश सेंगर को सूचना दी। टीआई सेंगर ने कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। आग बुझाने देवास की दमकल पहुचीं, उसके पहले ग्रामीणों ने स्थानीय संसाधनो से आग बुझाने के प्रयास किये मौके पर पहुचीं दमकल ने आग बुझाई। समय रहते आग नहीं बुझती तो आसपास के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को आग लपेटे में ले लेती और बड़ा हादसा हो जाता। कोरोना वायरस के कारण लोग घरों में है। ऐसे में खेत पर लगी आग पर काबू पाना मुश्किल था। इधर तहसील स्तर की एक मात्र दमकल पिछले लगभग तीन महिने से खराब पड़ी है। नपा टोकखुर्द की सी एम ओ सविता सोनी ने बताया की नपा की दमकल खराब है। जिसकी सूचना वरिष्ठ कार्यालय को दे दी है। परंतु अब तक दमकल सुधारी नहीं सुधारी ग ई गौरतलब है कि गर्मी मौसम है ऐसे में  तहसील की एक मात्र  दमकल सहीी होना जरूरी है। जंगल में आग लगने की घटनााएं गर्मी के मौसम में ज्यादा होती है।     

जहाँ महकता था देसी घी का हलवा , अब सुनाई दे रही केवल लहरों की आवाज, जानिए क्या हुआ ऐसा ?

Image
लाकडाउन का पांचवा  दिन :सिंगाजी महाराज के समाधि स्‍थल पर  सन्‍नाटा  तरूण गुप्ता , सिंगाजी:-  निमाड की आध्यात्मिक धारा के चमत्कारिक निर्गुणी सन्त सिंगाजी महाराज का समाधि स्‍थल इन  दिनो तालाबन्दी के दोैर से गुजर रहा है  । मूल समाधि स्थल का प्रांगण पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है । 460 साल से यहां सतत प्रज्वलित अखण्ड ज्योत पहली बार अजीब सन्नाटे की गवाह बनी है । कोरोना महामारी के संकट ने इस आध्यात्मिक स्थल की चहल पहल को छिन लिया है  । आम तौर पर प्रतिदिन यहां सैकडो दो पहिया चार पहिया वाहन टूरिस्ट बसे पहुचती रही है प्रदेश व देश  के हर कोने से हजारो सिंगाजी भक्त अपने आराध्य की समाधि स्थल का दर्शन लाभ लेने के लिये पहुचते रहे है । तीज त्यौहार अमावस्या पूर्णिमा के अवसर पर यहां भारी भीड उमडती रही है ।प्रतिदिन भक्तो व्दारा बनाये जाने वाले हलुवा प्रसादी की महक नदारद है । अब सब कुछ शांत है । कोरोना महामारी से बचाव के लिये प्रधानमंत्री व्दारा 21 दिन के घोषित लाकडाउन का यहां भी पालन हो रहा है । समाधि स्थल के महन्त ने आदेश का पालन करते हुये समाधि स्थल पर ताला लगा दिया है भक्तो को दर्शन लाभ लेने की सुव

ईश्वर सुयोग्य व पात्र भक्त व उपासकों की प्रार्थना स्वीकार करता है 

Image
मनुष्य अपने पूर्वजन्म के कर्मों वा प्रारब्ध के अनुसार इस सृष्टि में जन्म लेता है। उसने जो कर्म किये होते हैं उनका सुख व दुःख रुपी फल उसे अवश्य ही भोगना होता है। जाने व अनजानें में मनुष्य जो कर्म करता है उसका कर्म के अनुसार परमात्मा की व्यवस्था से फल अवश्य मिलता है। मनुष्य को सुख व दुःख मिलने का एक अन्य कारण आधिदैविक, आधिभौतिक तथा आध्यात्मिक सुख व दुःख भी होते हैं। मनुष्य सुख की कामना तो करता है। दुःखों, रोगों व प्रतिकूल परिस्थितियों से सभी लोग बचना चाहते हैं। इसका प्रथम उपाय तो यही होता है कि हम सब सद्ज्ञान अर्थात् ईश्वर, आत्मा व सृष्टि विषयक ज्ञान प्राप्त करें और उस ज्ञान के अनुसार उन कर्मों का सेवन करें जिनका परिणाम दुःख न हो। हमें ऐसे कर्म करने चाहियें जिनके करने से दुःख होने की सम्भावना न हो। हम ऐसे कर्मों को करें जिनसे हमें सुखों की प्राप्ति हो। प्रायः अधिकांश लोग ऐसा ही करते हैं। इसके साथ ही मनुष्य अज्ञानतावश राम व द्वेष में फंस कर दूसरों से द्वेष करता है। उसमें लोभ की प्रवृत्ति भी होती है। इन लोभ व द्वेष के वशीभूत होकर कर्म करने से उसे कई बार दुःख प्राप्त होता है। लोभ में मनुष्य

"षष्टम देवी माँ कात्यायनी की वंदना"

Image
  अमोघ फलदायिनी पुत्री हैं कात्यायन की दुख शोक विनाशिनी हैं मात पराम्बा , सिंह की सवारी करतीं चार हैं भुजाएँ मातु की स्वर्ण सी दमकती हैं मात पराम्बा , संताप भय रोग शोक दूर करती जन्मों के पाप से भी तारती हैं मात पराम्बा , धर्म अर्थ काम मोक्ष के फल देतीं षष्ठम स्वरुपिणी कात्यायनी हैं मात पराम्बा ।। आरती अक्षय गोस्वामी देवास मध्यप्रदेश 

आखिर कब तक होते रहेंगे पत्रकारों पर हमले, फिर हुआ पत्रकार पर जान लेवा हमला,

Image
ताजा मामला देवास जिले की कन्नौद तहसील का गम्भीर हुवे  घायल पत्रकार  को राजी नामे के लिये पुलिस बना रही दबाव  कन्नौद थाना प्रभारी की तानाशाही आई सामने पुलिस की छवि कर रहे धूमिल ! घायल को मिल रही जान से मारने की धमकी    जहा एक ओर खाकी वर्दी के कई रूप देखने को मिल रहे हैं , पुलिस इस भीषण दौर में भी अपने और अपने परिवार की परवाह किये बगैर सभी की रक्षा के लिए जगह जगह तैनात हैं , और  लॉक डाउन में भूखे मजदूर परिवारों को भोजन करा रही है वहीं देवास के कन्नौद में खाकी वर्दी का मानवता को शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया। दरअसल  कन्नौद जिले में प्रशासन की आंख में धूल झोंक रहे पंप संचालक मैसर्स आरसी कुंडल एंड कंपनी पेट्रोल की कालाबाजारी कर पेट्रोल बेच रहे हैं  जिस  पर कई बार पत्रकार चंचल भारतीय द्वारा आवाज उठाई गई और सम्बंधित पंप संचालक को दंड भी मिला लेकिन इस लॉक डाउन  के दौरान भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड मैसर्स आरसी कुंडल एंड कंपनी के सेल्समैन  की मौजूदगी में उनके पंप परिसर में नाप से महंगे दामों में प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर महंगे दामों में ब्लैक पेट्रोल बेचने की शिकायतें आ रही थी। दे

दैनिक उपयोग की वस्तुओं के संबंध में  संशोधित प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी 

थोक सब्जी मंडी को छोड़कर शेष सभी स्थानीय सब्जी मंडियां बंद रहेंगी, थोक सब्जी मंडी प्रातः 6  बजे से दोपहर 12 तक खुली रहेगी ----------  किराना दुकानें, उचित मूल्य की दुकानें तथा आटा चक्कियां प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी ---------- शासकीय अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के निजी चौपहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे  -----------          देवास 29 मार्च 2020/ कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए दैनिक उपयोग की वस्तुओं के संबंध में  प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी किये हैं।         जारी आदेशानुसार थोक सब्जी मंडी को छोड़कर शेष सभी स्थानीय सब्जी मंडियां बंद रहेंगी । थोक सब्जी मंडी प्रातः 6  बजे से दोपहर 12 तक खुली रहेगी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा ।अनाधिकृत रूप से कोई भी फुटकर सब्जी विक्रेता एक स्थान पर खड़े होकर या बैठकर या दुकान लगाकर सब्जी विक्रय नहीं कर सकेगा । सभी फुटकर सब्जी विकेता ठेले या स्वीकृति प्राप्त पिकअप या अन्य लोडिंग वाहनों से क्षेत्र में घूम - घूम कर प्रातः 8  बजे से दोपहर 12  बजे तक ही स

प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में जनता से मांगी माफी ! पढ़े ये खबर

Image
कोरोना वायरस की गंभीरता और दुनियाभर के विकसित देशों की त्रासदी को देखते हुए सरकार ने रिस्क लेते हुए लॉकडाउन का बड़ा फैसला लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में जनता से इसके लिए माफी भी मांगी है। हालांकि दुनियाभर के उदाहरण को देखकर लगता है कि यह कदम उठाना बेहद जरूरी था। फिर भी प्रधानमंत्री ने संवेदना जताते हुए कहा कि लोगों की परेशानी के लिए वह देशभर की जनता से माफी मांगते हैं। मोदी ने कहा, 'दुनिया के हालात देखने के बाद लगता है कि आपके परिवार को सुरक्षित रखने का यही एक रास्ता बचा है। बहुत से लोग मुझसे नाराज भी होंगे कि ऐसे कैसे सबको घर में बंद कर रखा है। आपको जो असुविधा हुई है, इसके लिए क्षमा मांगता हूं। लॉकडाउन के बात देशभर से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो कि किसी का भी दिल पिघला सकती हैं। शहरों में दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाले लोग गांवों की तरफ पलायन कर रहे हैं। लोग हजार किलोमीटर की भी दूरी की परवाह किए बिना छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ पैदल ही निकल पड़े हैं। ऐसे में मीडिया में लगातार ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं जो बेहद संवेदनशील हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'मै

तो ऐसे हो सकता है शहर के लोगों पर नियंत्रण का तरीका ! प्रशासन का डंडा हो रहा ठंडा ! 

Image
देवास (राहुल परमार )। शहर सहित देश में कर्फ्यू और लॉकडाउन घोषित है। प्रशासन भी कोरोना के चलते सख्त है। लेकिन जनता प्रशासन की ऑखों में धूल धोके जा रही है। जिन स्थानों पर पुलिस की कड़ी पाबंदी है वहां तो पुलिस अपने अनुसार नियमों के पालन में सख्त है किंतु शहर की गलियों में जनता पुलिस की गाड़िया देखकर अंदर हो जाती है तो वही जनता गाड़ी के जाने के बाद पुनः बाहर आ जाती है। ऐसे में जागरुक जनता स्वयं को ही धोखा दे रही है। कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। पुलिस प्रशासन कितना ही सख्त हो जाए, जनता उनके नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नही हट रही है जबकि सभी नियम जनता के हित के लिए ही है। वहीं कर्फ्यू में दिये गए छूट के समय में जनता नियमों का उल्लंघन कर अपनी ही जान से खिलवाड़ कर रही है। ऐसा करने से वह अन्य लोगों की भी जान से खिलवाड़ कर रही है। जैसे ही लोगों को कर्फ्यू में ढील का सुवसर मिला सभी बिमारियों के स्वागत के सुअवसर पर निकल पड़ें। यहां प्रशासन को अत्यधिक सोचने की आवश्यकता है कि दोबारा इस प्रकार की स्थिति न बने।   प्रायः देखा गया है कि जनता में लगभग नागरिक राजनीति से जुड़े हो

इन्दौर से आये दम्पति की जांच की शंका होने पर, आइसोलेशन में रहने के निर्देश

Image
रोहित सोलंकी , टोंक खुर्द टोककला। टोककला में इन्दौर से आये परिवार की जांच कर उसे आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिये। टोककला के पुरानी ग्राम बस्ती में रहने वाले दंपत्ति बच्चो सहित खजराना इन्दौर से पिछले दिनों आये थे। ग्रामीणों की  सूचना पर शनिवार रात्रि में चौकी प्रभारी चांदनी पाटीदार सहित चिकित्सक उनके घर पहुंचे और परिवार सहित टोकखुर्द सामुदायिक केंद्र पर जांच की। बीएमओ डा महेश धाकड़ के अनुसार डा सुनानिया ने परिवार का चेक अप किया था। कोरोना वायरस जैसे लक्षण नहीं पाये गये। फिलहाल परिवार को घर पर ही आईशोलेशन में रहने तथा किसी से  नहीं  मिलने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने आदी समझाईश दी गई। चूकी परिवार खजराना इन्दौर से आया था खजराना में कोरोना का मरीज मिला था इसलिए ऐहतियात के तौर पर परिवार का चेक अप कर आईलोशन में रहने के निर्देश दिये। परिवार टोककला का ही रहने वाला है काम करने के सिलसिले में  इन्दौर रहते थे। कोरोना बिमारी के डर से इन्दौर से टोककला आ गये थे।    

कोरोना वायरस के विरूद्ध इस युद्ध में  आप भी बन सकते है सहभागी, जरूरत मंद लोगो की मद्द के लिए आप भी दे सकते है खाद्य सामग्री

Image
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन पेकेट का किया जा रहा है वितरण देवास /  आयुक्त नगर निगम द्वारा सभी स्वयंम सेवी संस्थाओं और गणमान्य नागरिको से अपील की गई है कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन की मद्द करने के लिए सूखा राशन जैसे- चावल, दाल, आटा इत्यादि, तेल, नमक एवं मसाले उपलब्ध कराये ताकि जिले में अधिक से अधिक जरूरत मंद लोगो की मद्द कर खाद्य सामग्री पहुचाई जा सकें। सभी मद्द के इच्छुक समाज सेवी श्री ब्रजेश पटेल (9977096916), श्री प्रवीण पाठक (9826601235) से संपर्क कर सकते है। नगरिय क्षेत्र बागली में प्रति दिन चलने वाले कचरा वाहनों के माध्यम से अपील की जाकर लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। नगर के मुख्य मार्गो एवं गलियों में फॉगिन मशीन द्वारा धुआं एवं दंवाई का छिडकाव किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी बागली के निर्देशानुसार नगर में 20-20 बेड के 2 क्वारटाइन सेन्टर स्थापित किये गये जिन्हे सेनिटाईज किया गया है। नगरिय क्षेत्र बागली में 75-80 परिवारों को प्रति दिन दोनो समय 200 पेकेट भोजन का वितरण जन सहयोग एवं मध्यान्ह भोजन के माध्यम से किया जा रहा है। मुख्य कार्यपाल

"पंचम देवी माँ स्कंदमाता की वंदना"

Image
चेतना निर्माण करतीं भक्ति देती ज्ञान देती शक्ति का वरदान देतीं हैं स्कंदमाता , अधिष्ठात्री देवी हैं सूर्यमण्डल की , कांति तेज का अभयदान देतीं हैं स्कंदमाता , शुभ्र वर्ण और कमल है आसन माँ का इसलिए पद्मासना कही जाती स्कंदमाता , स्कंददेव पुत्र इनके पंचम माता कहाती  जगतजननी जगपालिका स्कंदमाता ।। - आरती अक्षय गोस्वामी देवास 

"चतुर्थ देवी माँ कुष्मांडा की वंदना"

सिंह की सवारी करतीं अष्ट हैं भुजाएँ जिनकी मुस्कान मधुरिम माता आदिशक्ति की , हर रोग और शोकों का समूल नाश कर देती निर्मल भक्ति माता आदिशक्ति की , दसों दिशाएं और दिनकर भी आलोक पाते जिससे वह शक्ति है माता आदिशक्ति की , चौथी देवी कहलाती माता कुष्मांडा हैं महिमा अपार जग में माता आदिशक्ति की ।।  - आरती अक्षय गोस्वामी देवास मध्यप्रदेश 

आटा चक्की, फ्लोर मिल निश्चित समयावधि के लिये खुलेंगी

गंभीर बीमारी, निधन, डिलेवरी प्रकरण में आवश्यक अनुमति के आदेश राज्य शासन ने सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किये हैं कि सभी आटा चक्कियों और फ्लोर मिलों को निर्धारित समयावधि में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुला रखने की अनुमति प्रदान करें। इसी तरह, जिस शहर/कस्बे में डेयरी उपलब्ध नहीं है, वहाँ ग्रामीण क्षेत्र अथवा अन्य स्थानों से आकर दूध वितरण करने वाले दूध वालों के आवगमन के लिये प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया जाये। इस अवधि में दूध वालों को अनावश्यक रूप से न रोका जाये। साथ ही, अत्यावश्यक सेवा के रूप में दूध का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान्य रूप से कराया जाये। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि ऐसे परिवार, जिनमें किसी सदस्य का निधन हो गया हो अथवा किसी महिला की डिलेवरी होने वाली हो अथवा कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित हो, तो उन्हें अपने परिवार तक पहुँचाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक अनुमति प्रदान की जाये। ऐसे प्रकरणों में मरीज/प्रसूता को अस्पताल जाने-आने में रोक-टोक न की जाये। सोशल डिस्टेंसिं

जन सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न प्रकार की छूट  का संशोधित आदेश जारी

Image
दवाइयां , पशुआहार की दुकानें , पेट्रोल - डीजल पम्प , गैस एजेन्सीज की दुकानें प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक खुली रहेंगी देवास/  कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने पूर्व में  जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए उक्त आदेश में उल्लिखित छूटों ( राहत ) के अलावा अतिरिक्त छूट प्रदान की  हैं । जिसमें अत्यधिक आवश्यकता होने पर संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी किसी व्यक्ति / संस्था आदि को संक्रमण से सुरक्षा और शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की शर्त पर निश्चित समयावधि के लिए पास आदि जारी कर सकेंगे । किसी व्यक्ति को किन्हीं विशिष्ट कारणों से जिले से बाहर निकलना आवश्यक है या जिले में प्रवेश करना आवश्यक है , तो परीक्षण उपरांत अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा अनुमति दी जा सकेगी । निषेध अवधि में सभी बैंक और बीमा कंपनी के कार्यालय उनके नियंत्रणकर्ता प्राधिकारी के आदेशानुसार चालू रहेंगे , ताकि इन संस्थानों का तथा शासकीय कार्य प्रभावित न हो । शासकीय कार्यालय , बैंक , बीमा कार्यालय के कर्मचारियों को आवागमन हेतु अनुमति पत्र ( पास ) की आवश्यकता नहीं होगी । उनके सक्षम अधिकारी द्वारा जारी परिचय पत

कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के बारे में बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी गई

Image
कन्नौद( चंचल भारतीय) सिविल अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी सर्जरी होने के बाद व्यवस्थाओं में परिवर्तन देखने को मिल रहा है  ओपीडी समय में नवनियुक्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विवेक अहिरवार ने मरीजों का परीक्षण किया व हर मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के बारे में बचाव व सुरक्षा हुआ विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।      

विधायक के आह्वान पर धार्मिक संस्था ने किया सहयोग

Image
    कन्नौद( चंचल भारतीय) कोरोना वायरस संक्रमित बीमारी आपातकाल स्थिति को देखते हुए निर्धन गरीब मजदूर लोगों के भोजन व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा द्वारा चलाया जा रहा अभियान के तहत धार्मिक राम भक्त हनुमान मंडल के द्वारा नगद ₹ 5100/- की सहयोग राशि दी गई है।

100 लीटर से अधिक कच्ची शराब बनाने का लहान किया जब्त

Image
चंचल भारतीय।  कन्नोद।  ग्राम सुरानी में राजस्व विभाग की टीम कोरोना वायरस संक्रमित बीमारी अभियान के अंतर्गत सघन दौरा कर रही है।  मुखबिर की सूचना पर, अविनाश सोनानिया नायब तहसीलदार, सतीश उपाध्याय, तेजुराम यूएके पटवारी योगेश गुप्ता, व पुलिस विभाग के एस मीणा सहायक  उप निरीक्षक पुलिस के शराब कच्ची शराब बनाने का लहान लगभग 100 लीटर से अधिक  जब्त किया ।

कोरोना लॉक डाउन कर्फ्यू के चलते रहवासियो द्वारा किया जा रहा है चाय पानी का प्रबंध

Image
कन्नौद /(चंचल भारतीय)  दुनिया मे कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया जिससे हजारो लोगो की जान जा चुकी है। इस महामारी को रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार अपने स्तर पर इसे रोकने के लिए कदम उठा रही है। देश मे 144 के साथ लॉकडाउन कर्फ्यू के आदेश कर दिया गया है जिससे देश के लोग सुरक्षित रह सके। लॉक डाउन के कारण सुरक्षाकर्मियों को स्थानीय  रहवासी श्रीमती ममता तिवारी व खुशबू घाडगे के द्वारा चाय की व्यवस्था की गई है।      

लाक डाउन में घरों से निकलकर फिजूल में बाहर घूमने वालों की अब खैर नहीं 

Image
डॉक्टर नीरज चौरसिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी जयराम चौहान को निर्देशित    कन्नौद(चंचल भारतीय) लॉक डाउन कर्फ्यू के दौरान आवश्यक रूप से घूम रहे, आधार नहीं होने पर शासन के निर्देशानुसार अब होगी पुलिस के द्वारा होगा प्रकरण दर्ज।    

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को खत्म करने के उद्देश्य से सेनेटाइजर का छिड़काव किया

Image
Faridabad Hardesh Kumar 9716279793  बल्लबगढ़। अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकरियों ने किया मानव सेवा का संकल्प आज अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने चावला कॉलोनी वार्ड नंबर 37 गायत्री मंदिर से लेकर गली नंबर 6 नहर किनारे  तक के छिड़काव किए।  सभी को घरों में दरवाजों पर छिड़काव की है। चावला कॉलोनी वार्ड नंबर 37 गायत्री मंदिर से लेकर गली नंबर 6 नहर किनारे  तक के छिड़काव किए स्लाइडर सभी को घरों में दरवाजों पर छिड़काव किया है हमारा उद्देश्य इस व महामारी से जन-जन को स्वस्थ रखना एवं इस वायरस को जड़ से खत्म करने का है । हमारे प्रधानमंत्री ने जो अपील की है इस चैन को खत्म करना है लोगों से अपील करते हैं कि वह अपने घर में रहे और बार-बार सेनेटाइजर से साबुन से हाथ धोने किसी भी बाहरी वस्तु को ना छुएं एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी पर बनाए रखें अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट प्रदेश अध्यक्ष तरसेम वत्स ने बताया कि  महामंत्री हरदेश सिंह के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में आज यह सेवा की है। जन सेव्राआ के दौरान राष्ट्रीय महासचिव महेश, डॉक्टर तरुण, दिनेश सिंह, विनोद गोस्वामी क

"तृतीय देवी माँ चंद्रघंटा की वंदना"

Image
  दिव्य है ललाट जिस पे अर्धचंद्र शोभता है दस हैं भुजाएँ और स्वरूप तेजस्वी है , थर थर काँपते हैं दानव दलन जिनसे माता सिंहवाहिनी का रूप ही ओजस्वी है , वीर धीर गंभीर सौम्य और विनम्रता वाले वरदान पाता इनका हरैक तपस्वी है , तीसरा स्वरूप है माता चंद्रघंटा का हर शरणागत जिनका होता यशस्वी है ।। - आरती अक्षय गोस्वामी देवास मध्यप्रदेश 

सेना को सलाम , CRPF ने प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में दिए 33.81 करोड़ रुपये

Image
सीआरपीएफ (CRPF) ने कोविड-19 (Covid-19) से लड़ने के लिए अपने जवानों के एक दिन के वेतन से एकत्र की गई 33.81 करोड़ रुपये की राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दी है।  अर्द्धसैनिक बल (Paramilitary Forces) के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह आम सहमति से लिया गया फैसला था और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ‘‘देश के समक्ष कोरोना वायरस के चुनौतीपूर्ण समय में पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ा है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह तय किया गया कि सीआरपीएफ के कर्मचारी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में एक दिन के वेतन का योगदान करेंगे। प्रयास किया गया कि तुरंत योगदान किया जाए और इसका खुलासा नहीं किया जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सेवा और निष्ठा के अपने उद्देश्य के साथ सीआरपीएफ हमेशा तत्पर है.’’ गृह मंत्रालय (Home Ministry) के तहत आने वाला सीआरपीएफ देश में आंतरिक सुरक्षा और नक्सल विरोधी अभियानों में संलग्न है जिसमें करीब सवा तीन लाख कर्मी हैं। वहीं भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने भी गुरुवार को फैसला किया कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की जंग में योगदान देने के लिये उनके कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन दान करेंगे। पीसीआई ने बया

कोरोना महामारी के चलते देवास में कर्फ्यू घोषित, अब घर से फालतू निकलने पर हो सकती है सख्त कार्यवाही 

Image
देवास। कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए देवास जिले में कर्फ्यू घोषित किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में कई जिलों में कोरोना के संदिग्ध पाये जाने से पहले से कर्फ्यू लगाया जा चुका है। इसी के मद्देनजर देवास जिले में भी कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने कर्फ्यू की घोषण देर शाम की। आदेश में देखिए किन लोगों को रहेगी छूट।   देखिए आदेश 

लाकडाउन की ड्युटी के बीच मना महिला आरक्षक का जन्म दिन 

Image
   तरुण गुप्ता , मूंदी:- कोरोना जैसी महामारी के बीच पुलिस विभाग का प्रत्येक कर्मचारी  हर पल मुस्तैद रहकर दायित्व का निर्वाह कर रहा है ऐसे चुनोती भरे समय मे मून्दी पुलिस थाने की महिला आरक्षक  आशा मंडलोई का जन्म दिन थाना स्टाफ़ ने टीआई अंतिम पवार की अगुवाई मे मून्दी बस स्टेंड पर मनाया. खुशी के इस अवसर पर बस स्टेंड पर महिला आरक्षक ने  केक काटा सभी ने उन्हे जन्म दिन की अनन्त शुभ कामनाए दी. इस अवसर पर टीआई अंतिम पवार. उप निरीक्षक बी. एस. मंडलोई , एएसआई के एस दसोन्दी सहित स्टाफ़ के सदस्य उपस्थित थे

कोरोना वायरस के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त 

एसडीएम ढोके ने दिए सख्त निर्देश   बड़वाह:- कोरोना वायरस के बढ़ते सक्रमण के कारण प्रशासन सख्त हो चुका है इसी के चलते बड़वाह एसडीएम मिलिंद ढोके ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कृपया फल दूध सब्जी पानी लेने हेतु व्यक्तिगत रूप से कस्बे में न निकलें यह सारी सुविधाएं आपको घर बैठे उपलब्ध कराई जावेगी यदि आप निर्देशो का पालन नही करते हैं तो सख्ती से कार्यवाही की जाएगी ।      

भूखे को केले खिलाकर किया घर रवाना किया , पुलिस ने सख्ती के बीच दिखाई मानवता 

Image
  मूंदी (तरुण गुप्ता ) :- 21दिन के लाकडाउन को सफल बनाने के लिये महानगरो तथा ग्रामीण अंचल मे पुलिस सख्ती बरत रही है ! पुलिस की लाकडाउन का पालन कराते डंडे बरसाती तस्वीरे सामने आ रही है इधर खण्डवा जिले के मूंदी नगर मे पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया । अम्बेडकर वार्ड आठ मे एक अज्ञात व्यक्ति पीपल पेड के नीचे कल शाम पांच बजे से  जमीन पर लेटा हुआ है । सुबह 10बजे तक वह एक ही जगह पर पडा रहा । तब वार्ड के रहवासियो को शंका हुई । कई तरह की चर्चाये होने लगी मूंदी पुलिस को सूचना दी गई । मूंदी थाने के टीआई अंतिम पंवार अपने स्टाफ के मौके पर पहुचे । अज्ञात व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि अन्तरसिह नाम का  यह शख्स बेहद गरीब है  यहां से 15किमी दूर ग्राम जलकुआ का रहने वाला है । वह अपने परिवार का अकेला सदस्य है । घुम्मकड जिंदगी जी रहा है ।  उसने कल से भूखा होने की जानकारी दी । टीआई पंवार ने पहले उसको  पानी पिलाया पश्‍चात   फल दुकान से केले मंगवाये । अन्‍तरसिह को  केले खिलाये और उसे अपने गांव लौटने की समझाईस देकर रवाना किया । पुलिस के मानवीय रूख ने जनता के बीच देशभक्ति के साथ जनसेवा का भी संदेश दिया ह

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने नवरात्रि पर सभी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Image
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना की है। अपने बधाई संदेश में प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कहा है कि चैत्र नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है। इस पर्व में उपवास, प्रार्थना एवं ध्यान का विशेष महत्व है। चैत्र नवरात्रि से ही नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है।  इस समय मौसम में परिवर्तन भी होता है। इसलिए धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टि से भी नवरात्रि का महत्व है। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कहा कि वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नवरात्रि के दौरान अपने घर में ही रहकर ही पूजा अर्चना करें एवं घर में ही रहे सोलंकी ने कहा कि जब लोग सयोंग करेंगे तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। 

लोन की मासिक किश्तों के भरण के लिए आयेगा कोई बड़ा निर्णय ?

Image
मासिक किश्तों और मकान किराया संकट में ! उठने लगी आगे बढ़ाने की मांग !  भारत सागर । कोरोना महामारी के चलते पूरा भारत घरों में कैद है। वित मंत्री ने कई वर्गों को ध्यान में रखते हुए पैकेज की घोषणा भी की है। ग्रामीण क्षेत्रों में साप्ताहिक और मासिक किश्तों पर महिलाओं ने माइक्रो फाइनेंस के माध्यम से लोन ले रखा है और सभी क्षेत्रों में लोगों द्वारा मकान पर लोन और व्यक्तिगत लोन ले रखा है जिनकी किश्त हर माह की 1 से 10 तारीख तक होती है। सभी वर्ग घर बैठे हैं और इन्हें कोई भी व्यक्तिगत कंपनी या ठेकेदार इन वर्गों को अग्रीम सैलेरी नही देगा और न ही कोई और आय का स्त्रोत इनके पास है। बडे़ पैकेज के बाद सोशल मिडिया पर कई लोगों ने विभिन्न तरीकों से अपनी मासिक किश्तों को तीन माह के लिए आगे बढ़ाये जाने की मांग की है। यदि किसी भी कंपनी की किश्त बाउंस होती है तो एक मोती रकम ये कंपनी और बैंक वाले वसूलते है जो 500 रूपये तक हो सकती है।  आर्थिक संकट में उल्टा बोझ बढ़ जायेगा साथ ही सिबिल ख़राब होगा वो अलग।    वहीं कई लोग किराये के मकानों में रहते हैं। जिन्हें मकान मालिक द्वारा किसी प्रकार का रिलिफ नही दिया जाना है। स

क्या राजस्व के चक्कर में खुल रही शराब की दुकानें? दूसरी ओर किराना और सब्जी वाले ढा रहे कहर ! 

Image
देवास । देवास सहित पूरे राष्ट्र और अन्य देशों में कोरोना महामारी का संकट छाया हुआ है। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा देश के नाम संबोधन में पूरे राष्ट्र में लॉक डाउन घोषित किया गया है। लोगो से अपीले की जा रही है, घर में ही रहने की। ऐसे में उद्बोधन के बाद शहरों में शाम को किराना दुकानों और सब्जी की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई थी। देश ऐसे संकट में है और किराना और सब्जी वाले बखूबी अपना योगदान निभा रहे हैं- भाव बढ़ाकर । एक साथ लोगों के आने से और जरुरत होने से इन वर्गो ने अपनी औकात दिखाना शुरु कर दी। सभी सामानों पर लगभग दो गुना मूल्य वसूलने के साथ ही खतरनाक वायरस को निमंत्रण देते इन्हें जरा भी देश की चिंता नही थी। हालांकि ऐसे लोगों की सूचना देने के निर्देश पुलिस विभाग ने सभी को दे रखे हैं।                     दूसरी ओर लॉकडाउन होने से लगभग दुकानें बंद हो चुकी है। केवल आवश्यक रोजमर्रा की वस्तुओं को छोड़कर किसी को कोई भी प्रतिष्ठान को खोलने का अधिकार नही है। महामारी की चपेट में आने के बाद प्रशासन की जवाबदारी महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसे में शराब की दुकानों पर किस आवश्यक तत्व की प्राप्ति के लिए अनुमति दी गई है,

कोरोना के चलते थोड़ी राहत , वित्त मंत्री ने 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का किया ऐलान

Image
वित्त मंत्री ने 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया। साथ ही 20 लाख स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को 50 लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे डॉक्टरों, पारामेडिकल कर्मियों, चिकित्सा सेवा के कर्मियों को 50 लाख रुपए प्रति परिवार बीमा कवर मिलेगा। सीतारमण ने कहा कि कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा। अगले 3 महीनों तक हर गरीब को फ्री राशन मिलेगा। इसमें पहले कदम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना है, जिसमें लगभग 80 करोड़ लाभ‍ार्थियों को अगले तीन माह तक प्रति व्‍यक्ति 5 किग्रा गेहूं या चावल मुफ्त दिया जाएगा। प्रत्‍येक परिवार को एक किलोग्राम दाल प्रत्‍येक परिवार को दी जाएगी। किसानों के लिए सरकार पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत 8.69 करोड़ किसानों को तत्‍काल 2000 रुपए की पहली किस्‍त दी जाएगी।   दिहाड़ी बढ़ाई गई मनरेगा की मनरेगा के तहत 5 करोड़ परिवारों को 2000 रुपए प्रति दिहाड़ी बढाकर 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए कर दी गई है। जिससे मनरेगा मजदूरों की आय में 2000 रुपए की वृद्धि होगी। अप्रैल के पहले हफ्ते में 2000 रुपए आएंगे। 3 करोड़ बुजुर्गों

बड़वाह में कोरोना की दस्तक, सगाई में शामिल होने आए युवती दे गई वायरस का उपहार

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हाई अलर्ट पर   खरगोन :- इंदौर प्रशासन ने बुधवार 25 मार्च को पॉजिटिव पाए गए लोगो की लिस्ट जारी की है। इसको ध्यान में रखते हुए इंदौर प्रशासन और अधिक सख्त हो गया है। वही खरगोन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी हलचल बड़ा दी है। इसका कारण यह है कि जिस लड़की को इंदौर में कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वो खरगोन के बड़वाह में 15 मार्च को आकर वापस गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने बताया कि इंदौर में पॉजिटिव पाए प्रकरणों में एक ज़रीना बी खान बड़वाह के जमातखाने में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल गई थी। इसके बाद विभाग ने छान बिन शुरू कर दी है। अभी अभी पता चला है कि चंदन नगर इंदौर की ज़रीना कार्यक्रम के अलावा वो किसी परिचित के घर टॉवरबेड़ी गई थी। स्वास्थ्य विभाग और नगर  परिषद का अमला मिलकर। सर्वे और आवश्यक जांच करने में जुट गया है। साथ ही नियंत्रण के सारे उपाय किये जा रहे है। अभी सबसे बड़ी चुनोती है कि 15 मार्च को ज़रीना आने के बाद किस-किस से मिली है ये हिस्ट्री निकलना बहुत जरूरी है।ज़रीना बी खान 15 मार्च को ही बस से इंदौर वापस गई है। ज़रीना इंदौ

"द्वितीय देवी माँ ब्रह्मचारिणी की वंदना"

Image
कठिन किया था तप शिव जी को पाने हेतु इसी तप के प्रभाव का नाम तपश्चारिणी , दाहिनी भुजा में थामे माला तप की सौम्य स्वरूपी माँ वामहस्त कमण्डल धारिणी , लक्ष्य से कभी न तुम विचलित होना यही ज्ञान देती माँ जगदम्बा गौरी जगतारिणी , नवदुर्गा में होता दूसरा स्वरूप इनका श्वेतवसन धारिणी माता ब्रह्मचारिणी ।। कवयित्री आरती अक्षय गोस्वामी देवास मध्यप्रदेश  

"प्रथम देवी माँ शैलपुत्री की वंदना"

Image
वृषभ आरूढ़ होके वाम हस्त शतदल लेके दाहिने त्रिशूल धर पधारो जगदम्बिका , प्रथम देवि शैलपुत्री भक्ति देना शक्ति देना जीवन को आप ही सँवारो जगदम्बिका , हरना जगत के दुःख ज्योति देना आशाओं की कष्ट भी आप ही निवारो जगदम्बिका , स्वार्थ दुनिया से जीवन की नैया को भव के पार भी आप ही उतारो जगदम्बिका ।। - आरती अक्षय गोस्वामी देवास मध्यप्रदेश 

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने की अपील

Image
मध्यप्रदेश शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कोरोना वायरस को लेकर के सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा हो सकें घर में ही रहें ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने यहां क्षेत्र की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नियम का पालन करें कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके।इस लिए घर में ही रहें शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोग घरों के अंदर रहें और स्वयं एवं अपने परिवार को बचाएं। सोलंकी ने कहा किजब लोग सहयोग करेंगे तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। 

पंचायत सचिव संगठ़न ने किया मुख्यमंत्री सहायता कोष मे 5 करोड़ देने का ऐलान

    देवास। असमय विकट महामारी कोरोना वायरस की आसन्न त्रासदी से जूझ रहे लोगो की सहायता-सेवा ही राष्ट्रधर्म है और इस राष्ट्रधर्म को पूरे प्रण-प्राण से निभाने के लिये म.प्र. की 23000 ग्राम पंचायतों मे पदस्थ पंचायत सचिवों के म.प्र.पंचायत सचिव संगठ़न के प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा , प्रदेश संगठ़न महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी, देवास जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठ़ाकुर एवम  विक्रमसिंह ठाकुर ने एक प्रेस विग्यप्ति जारी कर कहा की , प्रदेश के 52000 गांवो और 23000 ग्राम पंचायतों मे पंचायत सचिव सरकार के सजग प्रहरी के रूप मे खड़ा होकर पूरे प्रण-प्राण से कोरोना वॉयरस की त्रासदी से निपटने के अभियान मे जुटा होकर *मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष मे* अपने तीन दिवस का वेतन माह मार्च 2020 के वेतन से देने का ऐलान किया है! संगठ़न ने कहा है की , पूर्व मे भी केदारनाथ आपदा राहतकोष , ओलावृष्टि राहत कोष मै भी पहले पहल राहत राशि देकर उल्लेखनीय कार्य किया है। विदित है की पंचायत सचिव संगठ़न हमेशा संगठ़नात्मक-रचनात्मक , सामाजिक , जनहितैषी मददगार गतिविधीयों का पोषक रहा है , इसी कड़ी मे राजधानी भोपाल जम्बूरी मैदान मे छः बार मेगा रक्तदान

बंद पडे़ मार्केट में लठ्ठ खाने को आतूर जनसामान्य, लग सकता है कर्फ्यू ! , समीपस्थ जिलों में पॉजीटीव मिले संदिग्ध 

Image
पूरे देश में हो गया लॉक डाउन, फिर भी लोग बन रहे अनजान, प्रदेश सरकार और प्रशासन कर रहा अनुनय विनय  देवास (राहुल परमार) । समूचे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉक डाउन घोषित किया गया है। बावजूद इसके जनसामान्य बीमारी की भयावहता को समझने को तैयार नही है। कई लोग अभी भी मार्केट में खुले आम लावरवाह नागरिक जैसे घूम रहें हैं। इन लोगों को अपनी तथा परिवार की कोई चिंता नही है। यह लोग बंद पडे़ बाजारों में आखिर किस खोज को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि कोरोना के पॉजीटीव लोगों की संख्या में दिनोदिन वृध्दि होती जा रही है।  पांच नये पॉजीटीव लोग मिले इन्दौर में   मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, बुधवार सुबह चार बजे इसकी पुष्टि हुई है। इनमें से तीन मरीज बॉम्बे अस्पताल, एक अरिहंत में और एक एमवायएच में भर्ती हैं। तीन मरीज एक ही अग्रवाल परिवार के हैं, ये ऋषिकेश घूमने गए थे। इनमें 4 इंदौर के है 1 उज्जैन का है। इधर देवास में कार्यवाही की रही पुलिस पर किया पथराव  देवास के ईटावा में कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे थे जिन्हें पुलिस हटाने गई थी। इस दौरान पुलिस पर किसी ने पुलिस पर

लाकडाउन में सेवा भारती द्वारा खाद्य सामग्री एवं मास्क वितरित

Image
देवास। कोरोना वायरस आपदा के तहत नगर में लाकडाउन की स्थिति में तथा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के अंतर्गत सेवा भारती ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर जन सहयोग से सेवा भारती के सिलाई केन्द्र पर मास्क तैयार कर प्रतिदिन 500 मास्क सेवा बस्ती अम्बेडकर नगर, अमोना, शंकरगढ़, दुर्गानगर, शंकर नगर, नागदा आदि जगहों पर वितरित किए। वहीं 1000 मास्क जो तैयार किए गए है, उनके वितरण की योजना बनाई। इसी प्रकार खाद्य सामग्री एकत्र कर भोजन पैकेट बनाकर प्रतिदिन 500 भोजन के पैकेट भी बांटे। कार्यक्रम में समूह बनाकर न करने की स्थिति में निर्णय लिया कि लगभग 5000 परिवार मेंं सूखी खाद्य सामग्री लगभग एक सप्ताह के लिए दो-दो कार्यकर्ता पैकेट बनाकर सेवा बस्तियों एवं दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों में वितरण किए जाएंगे। जिसमें आटा, दाल, चावल, आलू, तेल एवं कुछ मसाले रहेंगे। अपनी स्वयं की चिंता न करते हुए संघ के स्वयंसेेवक पूरे मन से इस सेवा कार्य में अपनी सेवा दे रहे है। 

आज नव वैदिक विक्रमी संवत्सर के अवसर पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा प्राचीन संवत्सर की वर्ष श्रृंखला का प्रथम पर्व-दिवस

-लेखक मनमोहन आर्य   आज 25 मार्च, 2020 को प्राचीन वैदिक संवत्सर की वर्ष श्रृंखला का नये वर्ष चैत्र मास का प्रथम दिवस है। आज से चैत्र माह का शुक्ल पक्ष आरम्भ हुआ है। वैदिक गणना में प्रथम दिवस को प्रतिपदा कहा जाता है। आज प्रतिपदा है। इस दिवस का अनेक कारणों से महत्व है। आज से 1,96,08,53,120 वर्ष पूर्व आज के ही दिन ईश्वर ने सृष्टि में अमैथुनी सृष्टि कर मनुष्यों को उत्पन्न किया था। जैसे कोई मनुष्य सोकर जागता है उसी प्रकार से अमैथुनी सृष्टि के मनुष्यों के शरीर परमात्मा ने पृथिवी माता के भीतर गर्भ में बनाये और वह आज के ही दिन जागे व जन्मे थे। आज ही के दिन परमात्मा ने चार ऋषियों को अपने जीवन में सत्यासत्य, धर्माधर्म, कर्तव्य-अकर्तव्य, उचित-अनुचित, ज्ञान-अज्ञान तथा पाप-पुण्य का ज्ञान कराने के लिए संस्कृत भाषा को शब्दार्थ सहित चार वेद ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद का ज्ञान दिया था। यह चार वेद ज्ञान, कर्म, उपासना तथा विशेष ज्ञान वा विज्ञान से युक्त हैं। यह वेद ज्ञान सब सत्य विद्याओं का पुस्तक है। इसका अध्ययन करना व कराना तथा इसके अनुसार आचरण करना व कराना ही संसार के सब मनुष्यों का परम धर्म

'स्टूडेंट' - कॉपी और कलम लेकर कॉलेज पड़ने जाते है,  मिल गये दो मित्र तो पिक्चर को मुड़ जाते है !

Image
- नरेन्द्र मालवीय   कॉपी और कलम लेकर कॉलेज पड़ने जाते है,  मिल गये दो मित्र तो पिक्चर को मुड़ जाते है।  पौशाखे है रंग बिरंगी चश्मा आँखों पर होता अंग्रेजी गाने गाते हाथ बालों पर होता।  इंटरनेट शान है इनकी सेल्फी इनका टेलैंट  फेसबुक इंस्टाग्राम के रिश्ते ये निभाते है।  शाम हुई तो संग मे साथी नित्य टहलने जाते है,  रोज तो इनके मजे- मजे है बस पेपर से घबराते है।  पड़ते लिखते खाक नही ये पर पास की आस लगते है।  ये है इनके ठाट- बाट ये स्टूडेंट कहलाते है।      

कोरोना से लड़ने के साथ शत्रु देशों से सावधान रहने का समय

Image
  न केवल भारत अपितु विश्व के अधिकांश देशों में कोरोना वायरस से उत्पन्न माहामारी रोग अपने अप्रत्याशित हानिकारक रूप में सामने आया है। देश में पिछले 72 वर्षों की योग्यतम केन्द्रीय सरकार है। इस कारण कुछ लोगों के संक्रमित होने और लगभग 10 लोगों की मृत्यु होने पर भी रोग पर भी रोग वा वायरस पर विजय पाने के सभी सम्भव उपाय किये जा रहे हैं। हमारे रक्षक चिकित्सक, उनके सहयोगी, पुलिस व स्वच्छता कर्मचारियों सहित बैंक, जल, विद्युत, मीडिया आदि अनिवार्य सेवाओं में लगे लोग भी अपने जीवन का रिस्क लेकर काम कर रहे हैं। देश सभी सद्विचारों व सद्कार्यों को करने वाले देशवासियों का ऋणी है। ऐसे समय में भी कुछ स्थानों पर कुछ लोगों की देश विरोधी बातें सामने आयी हैं। उत्तर प्रदेश में भी हमारे पास एक योग्यतम मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी हंै जिनसे वहां कुछ लोगों के सीएए व एनआरसी के नाम पर किये जाने वाले षडयन्त्र सफल नहीं हो सके हैं। हमें ऐसी मानसिकता एवं लोगों से सावधान रहना है। हमारे देश के प्रमुख नेता इन बातों को अच्छी प्रकार से समझते हैं। इसी कारण उग्रता व असामाजिक घटनायें रुकी हुई हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति श्