Posts

Showing posts from June, 2022

घर में रात्रि जागरण कार्यक्रम के बाद सोए थे परिजन......

Image
अज्ञात चोर ने घर में घुसकर सो रही महिला के गले से झपटी चेन, आधी चेन लेकर हुआ फरार  देवास। घर में रात्रि जागरण कार्यक्रम के बाद परिजन चैन की नींद सो गए थे, इसी बीच अज्ञात चोर चोरी करने की नियत से घर में घुसा और फर्श पर सो रही महिला के गले से सोने की चेन खींची जिससे महिला की नींद खुली तो हड़बड़ाहट में आधी चेन चोर के हाथ में आ गई और आधी महिला के हाथ में रह गई। महिला ने शोर मचाया परिजन जागते उससे पहले ही चोर वहां से नो दो ग्यारह हो गया। चोरी होने की सूचना परिजनों ने सुबह पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों ने बताया कि अज्ञात चोर घर के पीछे की और से घुसा था। जिसने खूंटी पर टंगे कपड़ों को भी टटोला जिसमें दो लोगों के पेंट व शर्ट की जेब से नगदी रूपए भी निकाल लिए थे। पेंट छत पर फेंककर वह फरार हो गया था। उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में इससे पहले भी कई चोरियां हो चुकी है, लेकिन अब तक पुलिस चोरों तक पहुंच नहीं पाई है। फिलहाल पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार मदनलाल विजयवर्गीय निवासी अलकापुरी के घर पर सोमवार

30 जून से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर प्रतिबंध

Image
उपयोग करने पर होगी कार्रवाई, पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए लिया फैसला  देवास। पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए 30 जून से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक प्रतिबंधित हो रही है। इसका उपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी। मिनिस्ट्री ऑफ इनवायरमेंट के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल पाल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने नया सर्कुलर निकाला है। इसमें ऐसे सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को बैन कर दिया है, जिसकी यूटिलीटी कम हो और जो ज्यादा फैलाया जा रहा है। शहर में भी सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अंतर्गत प्लास्टिक स्टीक, आइस्क्रीम स्टीक, कटलरी आयटम, प्लास्टिक कप, प्लेट, चम्मच आदि सभी पर अनिवार्य रूप से प्रतिबंध रहेगा। इनके निर्माण, सेलिंग, वितरण आदि पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी।

नगरीय निकाय निर्वाचन में नहीं है स्टार प्रचारक का प्रावधान......

Image
देवास। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि वर्तमान में नगरीय निकाय निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्टार प्रचारक के संबंध में कोई प्रावधान नहीं किए गए है। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी के निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले व्यय को निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया है कि महापौर के अभ्यर्थी के प्रकरण में सम्पूर्ण नगरीय निकाय क्षेत्र की सीमा तथा पार्षद के अभ्यर्थी के प्रकरण में उसके वार्ड की सीमा निर्वाचन क्षेत्र के रूप में चिन्हित है। एक ही मंच से एक से अधिक प्रत्याशियों की सभा होने की स्थिति में महापौर तथा पार्षद के प्रकरण में व्यय का विभाजन व्यय की अधिकतम सीमा के अनुपात में किया जाएगा। एक से अधिक पार्षदों की सभा के प्रकरण में पार्षदों के मध्य व्यय समान रूप से विभाजित किया जाएगा। निर्वाचन प्रचार के लिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर होने वाले यात्रा व्यय को व्यय में शामिल नहीं किया जाएगा।

निर्दलीय प्रत्याशी परमार के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ.....

Image
  देवास। नगर पालिक निगम के अंतर्गत वार्ड क्रं. 14 के निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रकांता राहुल परमार के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस अवसर पर प्रत्याशी चन्द्रकांता राहुल परमार ने मां सरस्वती का पूजन कर क्षेत्र में अपना जनसंपर्क का कार्य शुरु किया। कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर वार्ड 14 की महिला शक्तियों सहित युवा वर्ग, स्थानीय मतदातागण उपस्थित रहे। शुभारंभ के बाद से ही निर्दलीय प्रत्याशी के वार्ड के प्रति विचारधारा से प्रेरित मतदातागण देर शाम तक कार्यालय पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने पंहुचे।  राहुल परमार समाजसेवा के लिए वार्ड के लिए प्रयासरत रहे हैं और युवावर्ग का साथ अन्य प्रत्याशियों के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है। कार्यक्रम के साथ ही देवास पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकार इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, दीपक विश्वकर्मा, मोहनीश वर्मा, मयूर व्यास, अमित व्यास, आदर्श ठाकुर, राजेश माली, हर्ष वर्मा, रघुनंदन समाधिया, पप्पू चौहान भी उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के बहादुरसिंह परमार, गोवर्धन मालवीय, सो

स्कीम अग्निपथ : पुलिस मुस्तैद, सोशल मीडिया पर है पुलिस की पैनी नजर......

Image
तीन आरोपियों ने युवाओं को प्रदर्शन के लिए उकसाने का किया था प्रयास, दो थानों में प्रकरण दर्ज देवास। सेना की अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच युवाओं को प्रदर्शन के लिए उकसाने का प्रयास किया गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई कि मां चामुंडा की नगरी देवास में 22 जून को महाआंदोलन रखा गया है। आईटीआई ग्राउंड में एकत्रित होकर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर चक्काजाम किया जाएगा, सभी युवा पहुंचकर आंदोलन में भाग लें। अगर अभी नहीं तो कभी नहीं... आर्मी पॉवर। इसका पता चलने पर औद्योगिक थाना पुलिस सतर्क हो गई और शहर के बीराखेड़ी निवासी एक युवक के खिलाफ औद्योगिक थाने में धारा 188, 505 के तहत रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि जिसने युवाओं को प्रदर्शन के लिए पोस्ट के माध्यम से उकसाया है वो खुद सेना में भर्ती होने की तैयारी भी नहीं कर रहा है। देश के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। जिसके चलते देवास में भी कुछ युवा सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलन को हवा देने का प्रयास करते हुए नजर आए जिस पर दो अलग-अलग थानो

एसबीआई बैंक के एटीएम में चोर ने मशीन का पतरा खोला और बज गया सायरन.....

Image
बदमाश मौका देखकर हुआ फरार, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद  देवास। अज्ञात बदमाश बड़ी चालाकी से एटीएम में गया उसने चोरी करने की नियत से एटीएम मशीन का पतरा खोला और अचानक से सायरन बजते ही वह वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। घटना की सूचना जैसे ही नाहर दरवाजा थाना पुलिस को मिली वह तत्काल मौके पर पहुंची जहां सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, कैमरों में चोर कैद हो गया था। पुलिस अज्ञात आरोपी को तलाशने में जुट गई है।      शहर के नाहर दरवाजा थाने के अंतर्गत तुकोगंज क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक व्यक्ति ने एसबीआई बैंक के एटीएम में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। पुलिस ने बताया कि बदमाश ने एटीएम का सिर्फ पतरा खोला और सायरन बजते ही वह यहां से भाग निकला था।  सायरन बजने की सूचना जैसे ही कंट्रोल रूम को मिली तो नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास छानबीन की गई थी। लेकिन बदमाश का कोई पता नहीं चल पाया। नाहर दरवाजा थाना प्रभारी आरसी कलथिया ने बताया कि रात्रि 10 बजे अज्ञात बदमाश एटीएम में चोरी की नियत से घुसा था उसने पतरा निकाला और चंद सेकेंड में वह वहां से भाग निकला। एटीएम में लगे सी

सूने मकान का ताला काटकर लाखों रूपए व जेवर चुराने वाले चोर पुलिस के हत्थे चढ़े.....

Image
दो आरोपियों के पास से 8 लाख रूपए से अधिक नगदी सहित लाखों रूपए के आभूषण बरामद देवास। शहर के भेरूगढ़ क्षेत्र में पिछले दिनों सूने मकान का ताला काटकर चोरों ने 8.60 लाख रूपए नकदी सहित सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था। मामले में नाहर दरवाजा पुलिस ने जांच शुरू की थी और दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने वारदात कबूली, इनकी निशानदेही पर 8.58 लाख रुपए नकद सहित करीब 1.40 लाख रुपए कीमत जेवर बरामद किए गए है। दो आरापियों में से एक आरोपी नाबालिक है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।  नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने बताया कि भेरूगढ़ निवासी चेतन वर्मा का परिवार महंाकाल दर्शन करने व रिश्तेदारों से मिलने के लिए उज्जैन गया था। 12 जून को सूने मकान का ताला आरी की पत्ती से काटकर चोर घुए गए थे और 8.60 लाख रूपए नकद, सोने की टॉप्स, अंगूठी, चेन आदि करीब 10 लाख रूपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया था। जब परिवार वापस लौटा तो वारदात का पता चला था। इसके बाद नाहर दरवाजा थाने पर आवेदन दिया गया था। जांच के बाद मामले में पुलिस ने अज्ञात अरोपियों के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज करके जांच शुरू की

भाजपा कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास, टिकट बेचने का लगाया आरोप......

Image
टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता ने डाला केरोसीन, महिला नेत्रियां भी उपेक्षा से नाराज देवास। भाजपा कार्यालय पर शनिवार को एक भाजपा कार्यकर्ता ने टिकट नहीं मिलने के बाद केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कहा जाए तो नगर निगम चुनाव भाजपा के लिए मुसीबत बन गए हैं। पहले प्रत्याशी के चयन में भाजपा में खींचतान हुई तो प्रत्याशियों के एलान के बाद और परेशानी बढ़ गई। संभवत: पहली बार ऐसा हुआ जब पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री पर टिकट बेचने के आरोप लगाए गए। यहां तक की दोनों पदाधिकारियों के पुतले भी जलाए गए हैं। कुछ ने यहां तक कहा कि हमारे वार्ड में जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री का आना मना है। आरोप लगे कि पार्टी की सारी गाइडलाइन ताक पर रख दी गई और खुद को आगे रखने के चक्कर में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई। सबसे ज्यादा नाराजगी उन महिला नेत्रियों में देखी गई जो सालों से पार्टी के लिए समर्पित होकर चप्पलें घिसतीं रही मगर जब टिकट की बारी आई तो नेताओं की पत्नी को उपकृत कर दिया गया। शनिवार को भी वार्ड के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता को टिकट नहीं मिला तो उसने

लंबी खींचतान के बाद गीता अग्रवाल को भाजपा ने किया प्रत्याशी घोषित....

Image
दोनों ही प्रत्याशियों की एक ही प्राथमिकता ‘‘शहर की स्वच्छता’’ देवास। आखिरकार लंबी खींचतान के बाद भाजपा ने महापौर प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया। इसस पहले कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी चुन लिया था। भाजपा में दोवदारों की सूची भी बड़ी थी जिस पर प्रत्याशी घोषित नहीं हो पा रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दावेदारों की भीड़ में एक प्रत्याशी को चुनना भी पार्टी के बड़े नेताओं के लिए आसान नहीं दिख रहा था। खैर अब भाजपा ने कांग्रेस की ब्राह्मण प्रत्याशी के सामने विकास प्राधीकरण के पूर्व उपाध्यक्ष की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है। वैसे चर्चा है कि भाजपा के इस नाम से कई पार्टी के नेता असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। चर्चा है कि आने वाले समय में पार्टी की और से एक निर्दलीय प्रत्याशी सामने हो सकता है। महापौर पद के लिए इस कांटों भरी राह में कौन बनेगा महापौर यह अब देखना है। वैसे छोटी चर्चा के दौरान भाजपा प्रत्याशी जो गृहणी है उनकी प्राथमिकता शहर की स्वच्छता है। इससे पहले कांग्रेस की प्रत्याशी ने भी चर्चा के दौरान स्वच्छता को ही प्राथमिकता दी थी।  सत्ता और संगठन की लंबी खींचतान के बाद भाजपा ने सहमति बनाकर महापौर प

सेवानिवृत्त शिक्षक ने जनकल्याण के लिए किया अपना घर दान......

Image
राजाभाऊ महांकाल सेवा न्यास को घर दान देकर, मृत्यु उपरांत अपना देह दान देने की घोषणा  देवास। शहर के रेवाबाग में रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपना घर राजाभाऊ महांकाल सेवा न्यास को दान देने की घोषणा की साथ ही उन्होनें बताया कि उनकी मृत्यु उपरांत उनका शरीर भी वे दान देंगे। उन्होनें बताया कि उनका मकान वे समाज को उपयोग के लिए दान दे रहे हैं। उन्होनें बताया कि वे पूर्व में पूना की निजी कंपनी में कार्यरत थे उनका यह मकान उनके पिता ने बनाया था। पूना से सेवानिवृत्त होने के बाद वे देवास आकर अपने पेतृक निवास में रह रहे हैं। परिवार में उनके दो बड़े भाई व एक बहन है। उनकी पत्नी का निधन हो गया था। उनके दो बच्चे हैं जिसमें एक लडक़ी व एक लडक़ा था। लडक़ा आस्ट्रेलिया देश के सिडनी शहर में रहता था वह केंसर से पीडि़त था। जिसका निधन हो गया है। उन्होनें बताया कि दान में परिजनों की सहमति है परिजनों को कोई आपत्ति नहीं है।  रेवाबाग में रहने वाले एक बुजुर्ग सुधीर दिनकर राव दिनकर रानाडे ने सोमवार को अपना घर राजाभाऊ महांकाल सेवा न्यास का दान में दिया है। उन्होनें बताया कि उनका यह घर वे समाज को उपयोग के लिए दान में दे रहे

चोरी की बाइक से आए थे बैंक में डकैती करने, योजना बनाते हुए 5 बदमाश गिरफ्तार......

Image
अल सुबह कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों के पास से हथियारों सहित चोरी की 11 बाइक जब्त देवास। एबी रोड पर स्थित मुथुट फाइनेंस बैंक में डकैती करने के लिए साजिश बना रहे पांच बदमाश रविवार अल सुबह कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से हथियार सहित चोरी की 11 बाइक जब्त की गई है, दो बाइक से ये वारदात करने आए थे, बाद में पूछताछ में 9 बाइक और मिली है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है व पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पांच आरोपियों में चार आरोपियों पर पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध है।  रविवार दोपहर कोतवाली थाने में प्रेसवार्ता में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों को बैंक के पास खाली पड़े प्लॉट से पकड़ा गया है। इनके नाम देवकरण बामनिया निवासी कुम्हार गली हनुमान मंदिर के पास शांतिनगर अमोना, पंकज उर्फ रूपेश प्रजापति निवासी नई आबादी गंजी कुंआ स्थित मंदिर के सामने, अनस शेख निवासी नई आबादी लोहार पट्टी, बबलू चौहान निवासी काली बस्ती व बबला उर्फ इरफान खान निवासी वासुदेवपुरा कंजर मोहल्ला देवास हैं। इनके पास से चाकू, रॉड आदि सामान जब्त

तो देवास में जीत सकती है कांग्रेस, लेकिन जब तक यह हाथ है रवि के भाग हैं ? महापौर चुनावों पर क्या कहता है भारत सागर न्यूज का सर्वे ? Mayor Election Dewas

Image
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। जैसा कि आप जान ही रहे हैं वर्षा ऋतु की दस्तक होने वाली है जिससे वातावरण का तापमान तो गिरने वाला है लेकिन आगामी समय में होने वाले ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के चुनाव का पारा अब बढ़ने लगा है। दरअसल देवास में भाजपा के प्रत्याशी चयन में लगाई जा रही अटकलें आमजन को उत्साहित और आश्चर्यचकित कर रही हैं। कभी रवि जैन का नाम आगे तो कभी राजीव खंडेलवाल तो कभी राजेश यादव ! चौंकिये नहीं यह सभी नाम प्रतिनिधियों के हैं जो कि इनके साथ नारी शक्तियों से जुड़े हुए हैं। इनके आधार पर ही श्रीमतियों को भाजपा का टिकट मिलेगा।  इन सबमें बाकी कई अन्य ऐसे दावेदार जो या तो कालोनाइजर हैं, सराफा से हैं या फिर प्रापर्टी संबंधी कार्यों से है या फिर स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दे रहे हैं, उनके नामों पर अब लगभग विराम सा लग गया है। आवेदनों के भोपाल जाने के बाद इन पार्श्व नामों का विलोपीकरण हो गया है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। हालांकि पैलेस समर्थकों में दुर्गेश अग्रवाल और धर्मेन्द्रसिंह बैंस का नाम भी शामिल है।  बहरहाल कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा के बाद शहर में चर्चा है कि जिस समाज के

कांग्रेस से ब्राह्मण कार्ड तो भाजपा का कौन होगा प्रत्याशी कयास हुए तेज

Image
शहर में वार्डों की स्वच्छता रहेगी कांग्रेस उम्मीदवार की प्राथमिकता  देवास। नवतपा के बाद भी गर्मी अपना तेवर दिखा रही है, इस गर्मी में चुनावी सरगर्मी भी बढ़ रही है। इसी के तहत नगरीय निकाय चुनाव में भी देखने को मिल रहा है। कल कांग्रेस ने एक बड़ा दाव खेलते हुए ब्राह्मण समाज का राजनीतिक कार्ड खेला है। जिससे शहर में राजनीतिक हलचल भी तेज हुई है। वहीं कांग्रेस में आंतरिक विरोध भी बनने लगे हैं। दो दिनों पूर्व कांग्रेस में पैराशूट नेता का नाम सामने आया था। लेकिन कांग्रेस ने पैराशूट नेता की हवा का रूख पलट दिया और स्थानीय नेता पर भरोसा दिखाया है। अब तमाम आंतरिक विरोध के बाद कांग्रेस की यह प्रत्याशी बन रहे विरोध को कैसे अपने पक्ष में लेकर एकजुट कांग्रेस में तब्दील कर चुनाव में जीत का परचम लहराएंगी देखने योग्य रहेगा। वैसे नियुक्त प्रत्याशी का मानना है कि पार्टी के बड़े नेताओं की सोच और सभी नेता एक जाजम पर ही इस चुनाव में अपनी सहभागिता दिखाएंगे। उन्होनें चर्चा के दौरान कहा कि उनकी प्राथमिकता देवास शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाकर प्रदेश ही नहीं वरन देश में नंबर वन लाना है।  उल्लेखनीय है की महापौर

मप्र में नगरीय निकायों में कांग्रेस ने की महापौर पद के उम्मीदवारों की घोषणा, देवास के नाम में टंकण त्रुटि ! सोशल मीडिया से नहीं राजनीति से हुआ चुनाव !

Image
     राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास।  भारत सागर न्यूज, देवास। मप्र कांग्रेस ने विभिन्न स्थानों पर महापौर पद के प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिनकी सूची नीचे है। इन नामों में देवास के लिए घोषित नाम में त्रुटि कर दी जिसके बाद एक बार फिर कांग्रेस को जनता ने सोशल मीडिया पर व्यंगात्मक लिया है। दरअसल कांग्रेस से देवास के लिए श्रीमती विनोदिनी रमेश व्यास का नाम घोषित हुआ है लेकिन पत्र में नाम कविता रमेश व्यास टंकण त्रुटि के कारण छप गया। हालांकि बाद में बड़े नेताओं ने नाम स्पष्ट कर दिया। इधर सोशल मीडिया पर पत्र में नाम आने के बाद कई नेताओं के अरमान ठंडे बस्ते में चले गये। हमने पूर्व में भी लिखा था कांग्रेस का मौन बड़ा धमाका करेगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक चर्चा और भी है कि कांग्रेस में फेरबदल भी हो सकता है। हालांकि मप्र कांग्रेस से नामों की घोषणा हो चुकी है। देवास में कई नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।  प्रवेश अग्रवाल के नाम पर तरह-तरह के विरोध किये जा रहे थे। अग्रवाल देवास में स्थापित होने के लिए लंबी टीम लेकर काम कर रहे है । कुछ दिनों से उनके नाम पर लगभग सहमतियां तय हो चुकी ही थी कि अचान

परिवहन विभाग व उज्जैन फ्लाइंग स्क्वाड की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग कर की चालानी कार्रवाई.......

Image
 27 हजार रूपयों से अधिक के बनाए चालान, टैक्स व परमिट नहीं मिलने पर वाहनों को किया जब्त देवास। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर विभिन्न जिलों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते देवास में भी वाहन चेकिंग कर परिवहन विभाग व उज्जैन की टीम ने संयुक्त रूप से चालानी कार्रवाई की है। इस संबंध में परिवहन अधिकारी ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहन व जिन वाहनों के परमिट नहीं है उन पर परिवहन विभाग और उज्जैन की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने संयुक्त रूप से गुरूवार दोपहर में कार्रवाई की है। उन्होनें बताया कि जिन यात्री बसों का टैक्स व परमिट बकाया था उन बसों को जब्त किया गया है। साथ ही एक ट्रक को भी जब्त किया गया है।   परिवहन आयुक्त के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत परिवहन विभाग व उज्जैन की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने संयुक्त रूप से ओवरलोडिंग यात्री बसों व मैजिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है। गुरूवार दोपहर में टीम ने मक्सी बायपास मार्ग स्थित कार्रवाई कर एक ट्रक क्रमांक एमपी 30 एच 0349 पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया। ट्रक पर 1 लाख 12 हजार 66 रूपए टैक्स बाकी था। वहीं इंदौर रोड़ रसूलपुर

धारदार हथियार के साथ एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में........

Image
सोशल मिडिया पर आरोपी का तलवार के साथ विडियो हुआ था वायरल देवास। गत दिनो से सोशल मिडिया पर एक व्यक्ति हाथ में हथियार लिए का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिस पर पुलिस ने आरोपी को तलाशने के लिए टीम गठित की और आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे विडियो जिसमें एक व्यक्ति हथियार लिए दिखाई दे रहा था। उसे पकडऩे के लिए पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आज पुलिस टीम सउनि पीसी राजोरिया को उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। मिली जानकारी के आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाश करते ग्राम सिंगावदा पॉवर हाउस, उज्जैन रोड पर फोर्स की मदद से पकड़ा, जिसके हाथ में एक हथियार तेज धारदार तलवार थी। जो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही थी। पकड़े गये व्यक्ति का नाम लाखन पिता शिवसिंह उर्फ रमेश चौहान उम्र 36 साल निवासी ग्राम सिंगावदा उज्जैन रोड़ है। आरोपी लाखन को गिरफ्तार कर हथियार जब्त

पुलिस अधीक्षक ने देर रात को जिले के थानों का किया औचक निरीक्षण.......

Image
लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों को निलंबित, एफआरवी के दो चालकों को हटाया देवास। पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक ने देर रात को कंजर डेरों पर दबिश देकर करोड़ो रूपए की सामाग्री कंजर डेरों से जब्त की थी जिसमें कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद जिले में पुलिस कर्मी किस प्रकार अपनी ड्युटी कर रहे हैं। उसके बारे में जानकारी लेने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक देर रात को आकस्मिक निरीक्षण पर निकले जहां उन्होनें जिले के बरोठा, हाटपिपलिया, नेवरी चौकी सहित अन्य थानों का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह लगातार जिले का निरीक्षण कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होनें कंजर डेरों पर बड़ी कार्रवाई कर करोड़ों रूपए की सामाग्री जब्त की थी। बीती रात को भी पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने रात दो बजे जिले के बरोठा, हाटपिपलिया, नेवरी चौकी सहित अन्य थानों का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होनें एफआरवी व सभी थानों की हवालात, मालखाने की जांच की थी। वहीं रात्रिकालीन गश्त में लापरवाही करने पर दो कर्मचारियों को निलंबित कर एफआरवी के दो चालकों को भी हटाया। इसी के साथ हाटपिपलिया में

सतपुड़ा एकेडमी में Summer CAmp का समापन, सनातन संस्कृति की झलक देख आनंदित हुए सांसद ! Satpura Academy Dewas News

Image
भारत सागर न्यूज़ , देवास ।   सतपुड़ा एकेडमी देवास में समर कैंप के समापन का कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ । सतपुड़ा एकेडमी के अलावा अन्य विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस कैंप में भाग लिया। विद्यार्थियों ने यहां लगभग 24 विधाओं में अपनी कला और प्रतिभाओं का अभ्यास किया। पिछले दिनों सतपुड़ा एकेडमी के समर कैंप में शिक्षा, साहित्य, राजनीति और खेल से जुड़े विद्वानो ने निरीक्षण भी किया था।  नगर के सबसे बड़े समर कैम्प का रंगगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ । इस अवसर पर समर कैम्प के दौरान सीखी गई अलग-अलग कलाओं का प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। बता दें बच्चों ने समर कैंप में डांस, म्युजिक, चित्रांकन, आर्ट्स एंड क्राफ्ट ,स्केटिंग, मार्शल आर्ट, योग, क्रिकेट फुटबॉल,  बॉक्सिंग जैसी कलाएं सीखी। प्रत्येक विधा के लिए सतपुड़ा एकेडमी ने पृथक से शिक्षकों तथा ट्रेनरो की नियुक्ति भी की थी। समापन अवसर पर बच्चों द्वारा तैयार की गयी कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। समर कैंप के समापन पर देवास शाजापुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्व