11वीं जूनियर, सब-जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में मप्र को मिला 20 स्वर्ण पदक के साथ तीसरा स्थान
भारत सागर न्यूज/देवास। पटना बिहार के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली 11वी जूनियर, सब-जूनियर पेंचक सिलाट नेशनल चैंपियनशिप जो दिनांक 23 से 26 नवंबर 2023 को संपन्न हुई । पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख एवं सचिव अभय श्रीवास ने बताया कि पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के 66 खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय पेंचक सिलाट जूनियर प्रतियोगिता मे भाग लिया और अलग अलग वर्ग समूह और सेनी इवेंट्स में 20 स्वर्ण, 11 रजत और 16 कांस्य पदक जीतकर पूरे भारत वर्ष में मध्य प्रदेश को जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस टीम के बालक वर्ग के कोच अभय श्रीवास मैनेजर हितेंद्र दांडे,बालिका वर्ग में कोच रोहित श्रीवास मैनेजर लक्ष्मी मालवीय थी। मध्य प्रदेश से भारतीय निर्णायक दल में भूमिका जैन, विनीता रायकवार, सरिता लोधी शामिल थे। इसे भी पढे - जिले की चारो विधानसभा में मतगणना के लिए 68 टेबलों पर कुल 202 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी विजेता खिलाड़ी के नाम फाइट में वैष्णवी मालवीय भोपाल,जान्हवी सरकार देवास स्वर्ण पदक,इस्माइल हुसैन उज्जैन,रिद्धिमा दांडे शिवपुरी, वैश्णवी सूर्यवंशी, हर्