Posts

Showing posts from November, 2023

11वीं जूनियर, सब-जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में मप्र को मिला 20 स्वर्ण पदक के साथ तीसरा स्थान

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  पटना बिहार के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली 11वी जूनियर, सब-जूनियर पेंचक सिलाट नेशनल चैंपियनशिप जो दिनांक 23 से 26 नवंबर 2023 को संपन्न हुई । पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख एवं सचिव अभय श्रीवास ने बताया कि पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के 66 खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय पेंचक सिलाट जूनियर प्रतियोगिता मे भाग लिया और अलग अलग वर्ग समूह और सेनी इवेंट्स में 20 स्वर्ण, 11 रजत और 16 कांस्य पदक जीतकर पूरे भारत वर्ष में मध्य प्रदेश को जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस टीम के बालक वर्ग के कोच अभय श्रीवास मैनेजर हितेंद्र दांडे,बालिका वर्ग में कोच रोहित श्रीवास मैनेजर लक्ष्मी मालवीय थी। मध्य प्रदेश से भारतीय निर्णायक दल  में भूमिका जैन, विनीता रायकवार, सरिता लोधी शामिल थे। इसे भी पढे -    जिले की चारो विधानसभा में मतगणना के लिए 68 टेबलों पर कुल 202 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी विजेता  खिलाड़ी के नाम फाइट में वैष्णवी मालवीय भोपाल,जान्हवी सरकार देवास स्वर्ण पदक,इस्माइल हुसैन उज्जैन,रिद्धिमा दांडे शिवपुरी, वैश्णवी सूर्यवंशी, हर्

जिले में मतगणना के लिए की गई तैयारियों की कलेक्टर गुप्‍ता ने प्रेस वार्ता में विस्‍तार से दी जानकारी

Image
सुबह 08 बजे से डाक मतपत्रों की गणना और 08.30 बजे से ईवीएम मशीन की गणना प्रारम्‍भ की जायेगी मतगणना परिसर में फोटोयुक्‍त परिचय पत्र धारी व्‍यक्तियों को ही मिलेगा प्रवेश विधानसभा बागली की मतगणना 22 राउण्‍ड एवं देवास, सोनकच्‍छ, खातेगांव की 21-21 और हाटपीपल्‍या की मतगणना 18 राउण्‍ड में होगी देवास व हाटपीपल्या विधानसभा की मतगणना भू-तल पर एवं सोनकच्छ, खातेगांव, बागली विधानसभा की मतगणना प्रथम तल की जाएगी भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में मतगणना के लिए की गई तैयारियों की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्‍ता एवं पुलिस अधीक्षक संपत ने प्रेस वार्ता में विस्‍तार से जानकारी दी। प्रेसवार्ता में बताया गया कि जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए कुल 81.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान संपन्न होने के तत्काल बाद ईवीएम मशीनें केन्‍द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास परिसर में स्‍थापित स्ट्रांग रूम में रखवाई गई है। स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्ट्रांग रूम में त्रिस्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। स्ट्रांग रूम स्‍थल पर निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्‍याशियों के प्रतिनिधियों

सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल आइडियल टीचर्स अवार्ड से सम्मानित हुए जितेन्द्र गौड़

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  गोपाल किरण समाज सेवी संस्था द्वारा विगत दिनों सम्मान समारोह उज्जैन में आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा, साहित्य, जन जागरूकता, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर सम्पन्न हुए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान आईएफएस के.सी. मीणा, मुख्य वक्ता लखनऊ पुलिस अधीक्षक डॉ. बी.पी. अशोक, विशिष्ठ अतिथि मप्र शासन लोक निर्माण विभाग सचिव आर.के. मेहरा, उज्जैन न्यायाधीश सुनील शौक एवं अध्यक्षता कर रहे प्रकाश सिंह निमराजे ने शास. अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय देवास में अध्ययनरत छात्र जितेन्द्र गौड़ (सत्यजीत कृष्णा) को सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल आइडियल टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसे भी पढे -  दुग्ध शीत केन्द्र की मशीन में कम आ रहा दूध का फैट, लुट रहा किसान सम्मानित छात्र गौड़ साहित्य एवं समाजसेवी कार्य करने पर पूर्व में भी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके है। गौड़ के सम्मानित होने पर महाविद्यालय प्राचार्य अभय कुमार तोमर, पूर्व प्राचार्या उमा श्रीवास्तव, अभिजीत सिंह बैस, भंवरलाल बैरागी, अनिल क

बकाया करदाताओ के विरूद्ध होगी कुर्की की कार्यवाही

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक एवं प्रदीप शास्त्री के साथ संपत्तिकर एवं जलकर के बकायादारों से राजस्व वसुली को लेकर चर्चा की। चर्चा के दौरान दोनो राजस्व अधिकारियो को बकाया करो की वसुली के लिए कुर्की की। कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। साथ ही दो दिवस मे करदाताओ को अपने निगम संबंधीकरों का भुगतान किये जाने हेतु करदाताओ के घरो एवं प्रतिष्ठानो पर बकाया एवं चालु वित्तीय वर्ष के बील तामिल समय सीमा मे करने के निर्देश दिये गये। इसे भी पढे -  सामान्‍य प्रेक्षकों के लिए लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्‍त निगम सीमा क्षेत्र के संपत्तिकर, जलकर, निगम स्वामित्व की दुकान किराया, कचरा संग्रहण शुल्क की बकाया राशि जमा कराये जाने हेतु करदाताओ को उनके प्रतिष्ठानो व निवासो पर वार्ड प्रभारियो द्वारा बील तामिल किये जा रहे हैं। ऐसे करदाता जिन्होनें अपने बकाया करो की राशि जमा नही की है उन्हें कुर्की वारंट के शक्ति पत्र भी दिये जा रहे हैं। आयुक्त ने वार्ड प्रभारियो को दिये गये लक्ष्यानुरूप वसुली करने के सख्त निर्देश दिये साथ ही कचरा संग्रहण शुल्क की वसुली को

सामान्‍य प्रेक्षकों के लिए लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्‍त

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्‍त सामान्‍य प्रेक्षकों के लिए कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्‍ता ने विधानसभावार लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्‍त किये है। इसे भी पढ़े -  दुग्ध शीत केन्द्र की मशीन में कम आ रहा दूध का फैट, लुट रहा किसान कलेक्‍टर गुप्‍ता ने प्रेक्षक व्‍यवस्‍थाओं के लिए सहायक आबकारी आयुक्‍त राजनारायण सोनी को नोडल एवं सहायक आबकारी आयुक्‍त राघवेन्‍द्र सिंह कुशवाह को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। इसे भी पढ़े -  जिले की चारो विधानसभा में मतगणना के लिए 68 टेबलों पर कुल 202 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी इसे भी पढ़े -  नागदा में श्री सिद्धि विनायक का हुआ आकर्षक श्रृंगार, महिलाओं ने किया दीपदान

दुग्ध शीत केन्द्र की मशीन में कम आ रहा दूध का फैट, लुट रहा किसान

Image
दुग्ध शीत केन्द्र में खरीदे जाने वाले दूध के फैट में कर रहे गड़बड़झाला, किसानों ने कलेक्टर से शिकायत   सीहोर/रायसिंह मालवीय - दुग्ध शीत केन्द्र आष्टा में किसानों और दुग्ध सोसायटियों से क्रय किए जाने वाले दूध फैट में गड़बड़झाला करने का बड़ा आरोप किसानों और दुग्ध सोसायटियों ने लगाया है। किसानों और दुग्ध सोसायटियों ने आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन कलेक्टर को देकर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई कर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। इसे भी पढे -  जिले की चारो विधानसभा में मतगणना के लिए 68 टेबलों पर कुल 202 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी किसान विजेन्द्र परमार, रामकुमार बकापुर ढकनी, रिंकु सिंह मालीखेड़ा ने कलेक्टर से की गई शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे द्वारा शीत केन्द्र आष्टा में पहुंचाये गए दुग्ध में दुग्ध शीत केन्द्र आष्टा के प्रबंधक राजेश गोयल एवं यहां के कर्मचारियों द्वारा लगातार दूध की फैट कम बताई जा रही है, जबकि हमारी मशीनों में फैट बड़ी हुई आ रही है। इस संबंध में प्रबंधक राजेश गोयल को फैट संबंधित शिकायत के लिए हम दुग्ध शीत केन्द्र आष्टा पहुंचे तो प्रबंधक श्री गोयल ने अभद्र व्यवहार करके वहां

जिले की चारो विधानसभा में मतगणना के लिए 68 टेबलों पर कुल 202 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी

Image
  सीहोर/रायसिंह मालवीय -  विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को होगी। मतगणना के लिए जिले की चारो विधानसभाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। बुधनी और आष्टा में मतगणना के लिए 17-17 टेबले लगाई जाएगी तथा इछावर और सीहोर में मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएगी।  इसे भी पढे -  सीहोर के थाना जावर के अंतर्गत मेतवाड़ा गाँव के पास मोटर साईकिल के टायर मे साड़ी फँस जाने से गिरकर घायल हुई महिला इसके साथ ही पोस्टल बैलेट के लिए एक-एक टेबल अलग से लगाई जाएगी।  चारो विधानसभाओं की मतगणना के लिए 62 टेबलों पर कुल 186 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही चारो विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 4 टेबलो पर कुल 16 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस दौरान 20 अधिकारी-कर्मचारी रिजर्व में रहेंगे। इसे भी पढे -  नागदा में श्री सिद्धि विनायक का हुआ आकर्षक श्रृंगार, महिलाओं ने किया दीपदान इसे भी पढे -  भूमि स्वामी नहीं हम सब सेवक है धरती मां के- सद्गुरु मंगल नाम साहेब

सीहोर के थाना जावर के अंतर्गत मेतवाड़ा गाँव के पास मोटर साईकिल के टायर मे साड़ी फँस जाने से गिरकर घायल हुई महिला

Image
112/100  डायल कर सेवा ने पहुँचाया अस्पताल  भारत सागर न्यूज/सीहोर - जिला सीहोर के थाना जावर के अंतर्गत मेतवाड़ा गाँव के पास हाइवे रोड पर एक महिला मोटर साईकिल से गिर कर घायल हो गयी है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 29-11-2023 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। इसे भी पढे -  नागदा में श्री सिद्धि विनायक का हुआ आकर्षक श्रृंगार, महिलाओं ने किया दीपदान डायल-112/100 स्टाफ सैनिक माखन पायलेट राहत अली ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल के टायर मे साड़ी फँस जाने से महिला गिरकर घायल हो गयी थी । डायल-112/100 सेवा द्वारा महिला को शासकीय अस्पताल जावर पहुँचाया गया । इसे भी पढे -  भूमि स्वामी नहीं हम सब सेवक है धरती मां के- सद्गुरु मंगल नाम साहेब इसे भी पढे -    जिला अभिभाषक संघ देवास का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न....