Posts

Showing posts from October, 2022

युवक सुबह घर से था लापता, दोपहर में मिला उसका शव.....

Image
नवीन केमिकल्स के खाली खेत में पेड़ पर लटका मिला   देवास। नवीन केमिकल्स के खाली खेत सम्यक विहार के पीछे एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड को मिली तो वे मौके पर पहुंचे जहां उन्होनें इस बात की सूचना अधिकारियों को दी। घटना की सूचना पुलिस को मिली उन्होनें ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई ने बताया कि रात 12 बजे तक वह घर पर ही था। सुबह 6 बजे देखा तो वह नहीं मिला था, दोपहर में सूचना मिली कि उसका शव मिला है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर में विनय उर्फ रोनक पिता मोहन महावरे उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गा नगर का शव नवीन केमिकल्स की रिक्त भूमि पर सम्यक विहार के पीछे पेड़ पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने पर कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड मनोज ने बताया कि दोपहर में यहां पर सूचना मिलने पर पहुंचा था।    इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पह

कलचुरि युवा संगठन ने मनाया राजराजेश्वर श्री कार्तवीर्य सहस्रार्जुन जी भगवान का जन्मोत्सव

Image
देवास। कलचुरि युवा संगठन देवास द्वारा राजराजेश्वर श्री कार्तवीर्य सहस्रार्जुन जी भगवान का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें समाज की विभूतियों का सम्मान, युवक युवती परिचय सम्मेलन,समाज के नेत्र चिकित्सक द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। कार्यक्रम की भव्यता सोनू जायसवाल द्वारा बनाई गई। सहस्रार्जुन जी भगवान की आकर्षक रंगोली रही। नीतेश जायसवाल और नीलम जायसवाल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम में देवास, बागली, नेमावर सहित आसपास के समाजजन सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी जितेंद्र जायसवाल द्वारा दी गई।

अवैध रूप से बाइक पर कच्ची शराब ले जा रहा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा........

Image
आरोपी के पास से 60 लीटर देशी शराब व बाइक जब्त, आरोपी के विरूद्ध पूर्व से 14 अपराध दर्ज  देवास। अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे एक आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा। आरोपी के पास से 60 लीटर कच्ची शराब व बाइक जब्त की है। इस संबंध में पुलिस ने बताया आरोपी के विरूद्ध पूर्व से तीन थाना क्षेत्रों में विभिन्न धाराओं में 14 आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं जिले के अन्य थानों से भी अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है।  मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान नशे पर प्रहार के अंतर्गत सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर प्रताप नगर के कच्चे रास्ते की और से बाइक क्रमांक एमपी 09 एमटी 6174 से शाहिद उर्फ सईद उर्फ जरसी पिता शाकिर कुरैशी उम्र 40 वर्ष निवासी मोहसीनपुरा इमाम चौक हाल मुकाम शेख क्लब चौराहा को रोका उसकी बाइक के दोनों और 30-30 लीटर की सफेद रंग की केन बंधी हुई थी। जिसकी जांच की तो उसमें कच्ची हाथ भट्टी शराब मिली। जिसकी अनुमानित किमत करीब 6 हजार रूपए व उसकी बाइक की अनुमानित किमत करीब 40 हजार रूपए

निगम कर्मचारियों का अनूठा आयोजन : पॉलिथीन की अर्थी निकालकर दिया प्लास्टिक मुक्त का संदेश........

Image
पॉलिथीन को पूर्ण रूप से खत्म कर देवास को स्वच्छ बनाए : सभापति रवि जैन  देवास। नगर पालिका निगम कर्मचारियों द्वारा शहर में अनोखा आयोजन करते हुए शहर के प्रमुख मार्गो पर पॉलिथीन की अर्थी निकाली गई। शहर में लगातार निगम कर्मचारियों द्वारा पॉलिथीन थैली को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए संदेश दिया जा रहा है। बावजूद इसके शहर में प्रतिबंध होने के बाद भी कई जगह अब भी दुकानदार पॉलिथीन थैली का उपयोग करते दिखाई देते है। ऐसे में निगम कर्मचारियों ने शहर में लोगों को संदेश देने के लिए अनूठा आयोजन कर शहर के प्रमुख मार्गों पर पॉलिथीन की अर्थी निकाली। जिससे लोगों को समझ में आए की अब पॉलिथीन का अंत हो गया है। निगम के अरुण तोमर ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव व 2023 का स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आयुक्त के निर्देशनुसार प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है और इसी तर्ज पर शुक्रवार को पॉलिथीन की अर्थी को हमने एमजी रोड़ पर निकालकर यह संदेश दिया है कि देवास से पॉलिथीन की मृत्यु हो चुकी है। आज के बाद शहर से प्लास्टिक को पूर्णत: बंद कर दिया है। नगर निगम सभापति रवि जैन ने बताया कि नगर निग

इंदौर से बाइक पर लौट रहे दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर.......

Image
हादसे में पति की मौत, पत्नी को गंभीर अवस्था में किया रैफर, बच्चा बाल-बाल बचा देवास। इंदौर से रिश्तेदार के यहां से लौट रहे दंपत्ति को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें पति की मौत हो गई, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उनका एक वर्ष का बच्चा जो बाल-बाल बच गया। बताया गया है कि मृतक ग्रामीण क्षेत्र के एक स्कूल में शासकीय शिक्षक थे। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है कल सुबह उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।   जानकारी के अनुसार भास्कर पिता जग्गनाथ सोनी उम्र 42 वर्ष निवासी राधागंज अपनी पत्नी रजनी सोनी उम्र 40 वर्ष व 1 वर्षीय बेटे सोम्य के साथ इंदौर बाइक क्रमांक एमपी 41 एनडी 8813 से इंदौर किसी रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होने के लिए गए थे। इंदौर से शाम को आने के दौरान रसूलपुर बायपास स्थित संघवी फूड्स के सामने ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनक्यू 4743 से इनके दो पहिया वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में भास्कर सोनी की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी रजनी को सिर में गंभीर चोंट लगी है।  गनीमत रही की हादसे में बच्चा बाल-बाल ब

जवेरी श्री राम मंदिर में अन्नकूट हुआ संपन्न, हजारों लोगों ने ली प्रसादी........

Image
देवास। जवेरी श्री राम मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पड़वा पर्व पर अन्नकूट किया गया। भगवान श्री राम का आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया गया। सर्वप्रथम भगवान श्री राम की महाआरती की गई। पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।  अन्नकूट महोत्सव में मुख्य रूप से विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, निगम सभापति श्री रवि जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल, जिला महामंत्री श्री राजेश यादव, पार्षद आलोक साहू, सर्वब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री दिनेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष श्री संजय शुक्ला, बैंक नोट मुद्रणालय परिवार की ओर से मुख्य महाप्रबंधक श्री नायडू, श्रीमती नायडू, बीएनपी सेवा समिति अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया, माँ चामुण्डा सेवा समिति के इंदरसिंह गौड़, उम्मेदसिंह राठौर, दिनेश सावलिया, अनिल सिंह बेस, तरूण मेहता, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर , आनंद सिंह ठाकुर, विनोद जैन, गणमान्य पत्रकार साथी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

शहर से लेकर अंचल तक नशे का काला कारोबार ! माता टेकरी शंख द्वार पर 900 ग्राम गांजा बेचने के लिए खड़ा व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा, इधर अंचल में 1.50 लाख रूपए की ब्राउन शुगर के साथ 4 आरोपी धराए

Image
खातेगांव में 1.50 लाख रूपए की ब्राउन शुगर के साथ 4 आरोपी धराए  देवास। जिले में अवैध रूप से नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने कई बार कार्रवाई की है। उसकेे बावजूद अवैध रूप से तस्करी की जा रही है। हांलाकि पुलिस सूचनाओं पर कार्रवाई करती है उसके बाद भी आरोपी अवैध व्यवसाय करने में कोई चूक नहीं करता है। बुधवार को जिले के खातेगांव में पुलिस ने सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। देर रात को कोतवाली थाना पुलिस ने 900 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को माता टेकरी शंख द्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।   शहर से लेकर अंचल तक नशे का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है। अवैध अहातों सहित ढाबों-होटलों में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। गली-मोहल्लो में कच्ची शराब बिक रही है, गांजा, चरस सहित ब्राउन शुगर तक की खरीदी-बिक्री का काम जोरों से चल रहा है। करीब एक पखवाड़े पहले शुरू किए गए पुलिस के नशे के विरुद्ध अभियान में नेमावर में गांजा, खातेगाांव में 4 आरोपियों के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर पकडऩे के बाद कोतवाली थाना पुुलिस ने एक आरोपी को 900 ग्राम गांजे के साथ दबोचा ह

युवक की हत्या के बाद 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल.......

Image
जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों के मकानों को किया जमींदोज देवास। पेट्रोल पंप पर सीगरेट पीने को लेकर पांच लोगों ने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद गांव खटांबा के ग्रामीणों ने एबी रोड़ पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के ढाबे का ध्वस्त कर दिया था। इस मामले के बाद आक्रोशित लोगों ने बीएनपी थाने के बाहर रोड़ पर चक्काजाम कर आरोपियों के मकान का जमींदोज करने की मांग की जिस पर जिला प्रशासन ने दोपहर में तीन आरोपियों के मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की है।    एक और जहां पूरा शहर व जिले के लोग दिपावली पर्व को मना रहे थे उसी बीच सोमवार रात को भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जेतपुरा के समीप सूर्यांश सेल्स पेट्रोल पंप पर सीगरेट नहीं पीने की बात पर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने मिलकर चाकू से वार कर जोजनसिंह की हत्या कर दी थी। जबकि एक अन्य युवक राहुल  पिता जालमसिंह निवासी खटांबा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका उपचार इंदौर में जारी है। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने इस प्रकरण

शासकीय महाविद्यालय हाटपिपल्या में अमृत महोत्सव के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन

Image
हाटपिपल्या । नि प्र l स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन के निर्दशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव  पूरे देश में मनाया जा रहा है l इसी श्रृंखला में नगर के शासकीय महाविद्यालय हाटपिपल्या में दिनांक 21/10/2022 को 'स्वाधीनता में अधिवक्ता वर्ग  की भूमिका' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें सोनकच्छ से आए मुख्य वक्ता के रूप में अभिभाषक श्री अभिषेक जी जाजू ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित किया l उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के दमोह जिले से स्वाधीनता के संघर्ष में अधिवक्ताओं  की भूमिका विशेष रही । वहां तत्कालीन स्वतंत्रता सेनानी इकट्ठे होकर अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष से विजय प्राप्ति के लिए योजना बनाते थे। उन्होंने बताया चूंकि राष्ट्र को स्वाधीन करने के लिए कानून, न्याय व्यवस्था, दंड संहिता जैसे विषयों एवं भारतीयों के विरुद्ध षड्यंत्र जैसी जटिलताओं और नीतियों का अध्ययन एवं उनको समझना बहुत आवश्यक था जिसके लिए सबसे महतत्वपूर्ण और योग्य वर्ग अधिवक्ताओं का ही था। स्वाधीनता के 75 वर्ष बाद भी हम सब को कानून और न्याय व्यवस्था को सूक्ष्म रूप से समझने

वर्षों से नही टूटा दीपक जोशी का वचन, 10 वर्षो से ही लगातार पहुंच रहे बेटियों के घर उपहार देने को

Image
हर वर्ष दीपावली पर अनाथ बेटियो को दिलाते है नये कपडे, मिठाई व फटाके, चप्पल, स्कूल बैग ,कॉपी किताब और घर पर पकवान बनाने की सामग्री । हाटपिपल्या, भारत सागर न्यूज़ । करीब  9 वर्ष पूर्व नगर में हुई एक आगजनी की घटना ने तीन बेटियो के सिर से माँ बाप का साया छीन लिया था । इन अनाथ बेटियो की जिम्मेदारी तत्कालीन विधायक दीपक जोशी ने ली थी और संकल्प किया था कि इन बेटियो के स्कूल फीस आदि की व्यवस्था करेगे । अपने उक्त वचन को  दीपक जोशी विधायक नही होेने के बावजूद भी निभा रहे है और ना किसी संगठन के पद पर है । जिले में यह एक ऐसे नेता हे जो विधायक व संगठन के किसी भी पद पर नहीं होने के बावजूद भी लगातार अपना संकल्प निभा रहे हैं  । प्रत्येक वर्ष दीपावली पर इन बेटियो को उनके घर के साथ बाजार से अपने पसंद की दुकान पर ले जाकर नये कपडे, जूते, चप्पल, फटाके, मिठाई, पढ़ने के लिए काफी किताब, पेन, बैग एवं दीपावली पर पकवान बनाने की सामग्री  की व्यवस्था करते आ रहे है। उल्लेखनीय है कि नगर के वार्ड नं. 10 चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर करीब 09 वर्ष पूर्व पॅवार परिवार में एक दुखद घटना घटित हो गई थी। घरेलू गैस की टंक

महारानी चिमनाबाई स्कूल की नई पहल, पितृहीन बालिकाओं को दीपावली पर दिया रिस्ट वॉच एवं मिठाई का उपहार

Image
देवास। भारतीय परम्परा में प्रत्येक शुभ कार्य ईश्वर को साक्षी मानकर उन्हीं को समर्पित किया जाता है। लेकिन हमारी संस्कृति का कहना है कि ईश्वर माता-पिता और गुरू के रूप में हमारे आसपास ही विद्यमान रहता है। उसी ईश्वर की सर्वोत्तम उपस्थिति बेटियों में होती है। इसीलिए कहा जाता है कि परिवार, समाज और राष्ट्र की उन्नति में बेटियों की भूमिका अतुलनीय है। आइए हम सब मिलकर राष्ट्रीयता की एक नई परिभाषा लिखें। इसके लिये अपना एक लक्ष्य तय करें। लक्ष्य बिना जीवन अर्थहीन है। एक बार तय करने केे बाद लक्ष्य का पीछा न छोड़ें। आपका लक्ष्य आपकी आँखों में होना चाहिये। दर्पण देखो तो चेहरा नहीं लक्ष्य दिखना चाहिये। लक्ष्य प्राप्ति केलिये सम का अनुशासन आवश्यक है।  महारानी चिमनाबाई शा.क.उ.मा.वि. देवास में पितृहीन बालिकाओं को दीपावली के शुभ अवसर पर कलाई घड़ी एवं मिठाई वितरण समारोह में भाजपा जिला महामंत्री मनीष सोलंकी ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित छात्राओं से आगह किया कि आप लोग पूरी एकाग्रता से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव ने