युवक सुबह घर से था लापता, दोपहर में मिला उसका शव.....
नवीन केमिकल्स के खाली खेत में पेड़ पर लटका मिला देवास। नवीन केमिकल्स के खाली खेत सम्यक विहार के पीछे एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड को मिली तो वे मौके पर पहुंचे जहां उन्होनें इस बात की सूचना अधिकारियों को दी। घटना की सूचना पुलिस को मिली उन्होनें ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई ने बताया कि रात 12 बजे तक वह घर पर ही था। सुबह 6 बजे देखा तो वह नहीं मिला था, दोपहर में सूचना मिली कि उसका शव मिला है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर में विनय उर्फ रोनक पिता मोहन महावरे उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गा नगर का शव नवीन केमिकल्स की रिक्त भूमि पर सम्यक विहार के पीछे पेड़ पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने पर कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड मनोज ने बताया कि दोपहर में यहां पर सूचना मिलने पर पहुंचा था। इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पह