Posts

Showing posts with the label seoni

शादी समारोह से लौट रहे तीन लोग गाय से टकराए : बाइक सवार हुए घायल !

Image
सिवनी - 9 मई को रात के समय शादी समारोह से लौट रहे बाइक पर सवार तीन लोग गाय से टकरा गए । इस घटना में तीनो लोग घायल हो गए । इनमे से एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर पहुचाया गया । यह घटना जिले के घंसौर थाना क्षेत्र के मानेगांव के पास हुआ । इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद एम्बुलेंस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से  तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर ले जाया गया।यहां गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय मनजीत कुमार विश्वकर्मा को डाक्टर ने मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया। घंसौर पुलिस ने बताया कि बाइक में तीन लोग नैनपुर से विवाह समारोह में शामिल होने के बाद कुडो़पार आ रहे थे।इसी दौरान मानेगांव के पास उनकी बाइक गाय ये टकरा गई। घटना की सूचना पर घंसौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। इस खबर को पढ़े -  तपती गर्मी में गौमाता को गर्मी ना हो इसलिए लगा रखे गौशाला में पंखे ! इस खबर को पढ़े -  मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का विधायक ने किया शुभारंभ !

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार युवक की मौत !

Image
सिवनी - छपारा में  छपाराखुर्द के पास 9 मई को रात के समय अज्ञात वाहन बाइक पर सवार युवक को टक्कर मार दी । इस घटना में बाइक सवार को चोटे आई और वह घायल हो गया । वहा मौजूद लोगो ने इस घटना की मिलने के बाद एम्बुलेंस को बुलाकर घायल को अस्पताल पहुचाया । घायल युवक बंडोल निवासी दिनेश प्रजापति को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा ले जाया गया । जहा  प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने दिनेश की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक दिनेश का पंचनामा, पोस्टमार्टम कार्रवाई करने के बाद मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलास शुरू कर दी है। इस खबर को पढ़े -  देवास जिले में म.प्र.अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना में गठित जिला स्तरीय समिति एवं मॉनीटरिंग सेल की बैठक आयोजित ! इस खबर को पढ़े -  पत्रकार जगत लगातार अपने उद्देश्यों की पूर्ति कर रहा है, देश की उन्नति में पत्रकारिता का भी महत्व -वरुण गुप्ता !

जंगली जानवर ने महिला को बनाया अपना शिकार : खेत में मिला महिला का शव !

Image
सिवनी - जिले के कान्हीवाडा थाना क्षेत्र के पास मुडरई गाँव के खेत में एक महिला का शव मिला । महिला के शव को देखकर लग रहा है कि किसी जंगली जानवर ने महिला पर हमला किया  जिसे महिला की मौत हो गई । महिला के पैर और हाथों कि हड्डियाँ दिख रही है । मौजूद लोगो ने खेत में महिला के शव को देखा तो इस बात की सुचना कान्हीवाड़ा पुलिस को दी । महिला के हाथ पैर और सिर पर गहरे निशान दिखाई दिए । स्थानीय लोगो को कहना है कि किसी जानवर ने महिला पर हमला किया है । घटना की जानकारी मिलने के बाद कान्हीवाडा पुलिस घटनास्थल पर पहुची । और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह घटना कैसे हुई है और किस जानवर ने महिला को शिकार बनाया । महिला के सबंध में जानकारी भी निकाली जा रही है । लोगो ने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी है जिसके बाद वन अमला जाँच कर रहा है ।  इस खबर को पढ़े -  अज्ञात वाहन से हुई टक्कर : बाइक सवार की मौत ! इस खबर को पढ़े -  2 करोड 25 लाख की लागत से पुरानी सडको का होगा कायाकल्प - विधायक !

अज्ञात वाहन से हुई टक्कर : बाइक सवार की मौत !

Image
सिवनी - जिले के कान्हीवाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरना टोला गाँव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी। इस टक्कर में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। जिसे उस युवक की मौत हो गई। इस हादसे की सुचना कान्हीवाडा पुलिस को मिली और मौके पर पहुची। जिसके बाद वहा मौजूद लोगो ने एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक योगेश इनवाती को अस्पताल भेजा। जहा डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया। पुलिस घटनास्थल पर पहुची और स्थानीय लोगो पूछताछ कर रही है। पुलिस जाँच में जुटी है कि यह हादसा कैसे हुआ। इस खबर को पढ़े -  बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में किया जागरूक ! इस खबर को पढ़े -  प्रवीण श्रीवास्तव के द्वितीय पुण्यस्मरण पर अलंकरण समारोह का आयोजन सम्पन्न !

ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : ड्राइवर हुआ घायल !

Image
सिवनी - जिले के लखनादौन थाने के अंतर्गत  मड़ई घाटी के पास नेशनल हाईवे 44 पर  तेज रफ़्तार से आ रहा ट्रक का संतुलन बिगड़ा ओर पलट गया । इस हादसे की वजह से चालक घायल हो गया । जिसे एम्बुलेंस से लखनादौन सिविल अस्पताल पहुचाया गया । जहाँ से घायल युवक को उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया । इस हादसे की सुचना स्थानीय लोगो ने लखनादौन पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुची । पुलिस पता कर रही है कि नागपुर की तरफ से आ रहा ट्रक आखिर अक्घानक अनियंत्रित होकर कैसे पलट गया । बताया जा रहा है कि जहा यह हादसा हुआ पर छोटे बड़े वाहनो का आना-जाना अधिक होता है ।  इस खबर को पढ़े -   रेलवे में चयन होने पर समाज के युवाओं का किया सम्मान ! इस खबर को पढ़े -  हम सनातनियों को धर्म, जात-पात में ना बंटकर माला की तरह एक सूत्र में रहना है- सांसद सोलंकी !

बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई : युवक की मौके पर मौत !

Image
सिवनी - जिले के छपारा राष्ट्रिय राजमार्ग-44 के फ़िल्टर के पास बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई । बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बंडोल पुलिस ने बताया कि छपारा थाना क्षेत्र के गुधना गाँव निवासी युवक ज्ञानीलाल पिता अनुपमलाल की पेड़ से बाइक टकराई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई । मर्ग कायम कर आगे की जाँच और कार्यवाई की जा रही है । बताया जा रहा है कि युवक राष्ट्रिय राज्यमार्ग-44 से जा रहा था । इसी दौरान युवक की बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई । जिसे युवक की दर्दनाक मौत हो गई । फ़िल्टर प्लांट के पास सड़क के किनारे युवक का पेड़ के पास बाइक के साथ शव मिला । जिसकी सुचना स्थानीय लोगो ने बंडोल पुलिस को दी । बंडोल पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल पर जाकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी ।  घटनास्थल पर युवक का फ़ोन मिला जिसे उसके परिजनों से पुलिस की बातचीत हुई ।   इसे मालूम हुआ कि युवक छपारा थाना क्षेत्र के गुधाना का गाँव निवासी है ।   इस हादसे में बाइक सवार युवक के सर में काफी गंभीर चोट के निशान आए हैं। जिससे उसकी मौत हुई है। वहीं लोगों का कहना है कि युवक यदि हेलमेट लगाया होता तो ज

बाइक और एक्टिवा में हुई टक्कर : दो लोग घायल एक की मौत !

Image
सिवनी - जिले के  डूंडासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागझर में बाइक और एक्टिवा में टक्कर हो गई । जिसमे एक्टिवा पर सवार 2 लोग घायल हो गए । घायल हुए लोगो में से एक की मौत हो गई । टक्कर माँरने वाला बाइक सवार भी घायल हुआ है । पुलिस के अनुसार गाँधी वार्ड निवासी शहीद जफ़र अली अपने दोस्त संजय वार्ड निवासी फैसल इलाही पिता इशारत इलाही के साथ एक्टिवा से अपने घर जा रहे थे । तभी नागझर के पास यातायात थाने के सामने बाइक सवार बारापथुर निवासी नवनीत पिता मोद त्रिपाठी ने एक्टिवा को पीछे से टक्कर मारी । जिसे 2 युवक घायल हो गए । वहा पर मौजूद लोगो ने पुलिस को सुचना दी और एम्बुलेंस को बुलवाया । घायल हुए लोगो को जिला अस्पताल ले जाया गया । जहा डॉक्टर ने शहीद को मृत घोषित किया । जबकि फैसल और नवनीत का इलाज अस्पताल में चल रहा है । पुलिस इस पूरी घटना की जाँच कर रही है ।  इस खबर को पढ़े -  श्री कृ.प. शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति गठित ! इस खबर को पढ़े -  एबी रोड के मुख्य चौराहों पर स्पीड ब्रेकर लगाने एवं कैलादेवी चौराहा के आसपास शौचालय का निर्माण किया जाए !

चलते पिकअप वाहन से गिरने पर महिला की मौत : दो लोग घायल !

Image
सिवनी - हादसे दिनों-दिन बड़ते जा रहे है। जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड घंसौर के अंतर्गत बोरखाल खापा के पास सड़क हादसा हुआ । जहा एक चलते पिकअप वाहन से महिला गिर गई। वही उस महिला को बचाने के लिए  दो लोग कूद पड़े । जिन्हें चोटे लगी है । जिनके उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुचाया गया । इस हादसे कि सुचना लोगो ने पुलिस को दी। घायल हुवे लोगो को देखकर रह चलते लोगो ने मदद की। पुलिस मौके पर पहुची और एंबुलेंस को बुलाया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर लाया गया। डॉक्टरों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुची और मृतक महिला का पंचनामा बनाया और महिला के शव को पोस्ट मार्टम करवाने के लिए अस्पताल पहुचाया। पुलिस जाच में लगी है कि यह हादसा कैसे हुआ है। इस खबर को पढ़े -  माँ और 3 साल की बेटी कपडे धोने गाँव की नदी पर गए : माँ-बेटी की डूबने से मौत ! इस खबर को पढ़े -  आज शाम को चांद दिखा तो शनिवार को देशभर में मनाई जाएगी ईद ।

अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार तीन युवको टक्कर मारी : एक की मौत तीन घायल !

Image
सिवनी - जिले के लखनवाडा थाना क्षेत्र के पास किसनपुर गाँव के समीप रात के समय एक हादसा हुआ । जहाँ किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार युवक को टक्कर मार दी । बाइक पर तीन लोग सवार थे । जिसमे एक की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए है । जानकारी के अनुसार तीनो अपने घर जा रहे थे । रस्ते मेंकिसी अज्ञात वाहन ने मारी । टक्कर मारने वाले मौके से फरार हो गए । इस घटना कि सुचना लखनवाडा पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुची  और घायल युवको को जिला अस्पताल पहुचाया गया । तीनो को जिला अस्पताल पहुचाया गया ।  जहा डॉक्टर ने जाँच की और एक को घुमान विश्वकर्मा को मृत घोषित किया ।   और दो युवक सियाराम भोई व शिवकुमार भोई निवासी कन्हरगाँव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।   ये तीनों लोग मुंडन कार्यक्रम से वापस घर जा रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से यह घटना घटित हो गई।  पुलिस की ओर से पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हादसा कैसे हुआ। साथ ही टक्कर मारकर भागने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। इस खब

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी : 3 लोग घायल !

Image
सिवनी - जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले पहाड़ी के पास 9 अप्रैल को रात के समय सड़क हादसा हुआ । जहाँ अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार 3 लोग घायल हो गए । वहीँ स्थानीय लोगों ने घंसौर पुलिस को घटना की सुचना दी । जिसके बाद एम्बुलेंस को बुलाया गया ।  जहां उनका उपचार किया गया।  घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया है। जहां उनका उपचार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस की ओर से इन घायलों के संबंध में जानकारियां जुटाई जा रही हैं। साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। वहीं घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस खबर को पढ़े -  रिश्तेदारो के यहाँ जा रहे पति-पत्नी की बाइक का संतुलन बिगड़ा : पति घायल पत्नी की मौत ! इस खबर को पढ़े -  बंजारा समाज ने पौधारोपण कर मनाया विश्व बंजारा दिवस !

डंपर की चपेट में आए घायल युवक की मौत !

Image
सिवनी - पलारी चौकी के अंतर्गत देवघाट के पास शनिवार को एक डंपर की चपेट में एक युवक आ गया,  उसकी मौत भी हो गई । पुलिस ने 2 अप्रैल को शव का पोस्टमार्टम करवाया । और परिवार को सौपा । पुलिस ने कहा कि नागाबाबा घंसौर निवासी संपत अहिरवार अपने पिता हरिचरण के साथ बाइक से अपने ससुराल गया था । जब वह अपने गाँव लौट रहा था तभी देवघाट के पास सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मर दी । इस हादसे में संपत की बुरी तरह से जख्मी हो गया था । उसे नागपुर ले जाया जा रहा था जहाँ बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया । पुलिस ने डंपर को जब्त कर प्रकरण कायम किया है। इस खबर को पढ़े -  कुएं से पानी भरने गए वृद्ध का पैर फिसला : डूबने से मौत !

कुएं से पानी भरने गए वृद्ध का पैर फिसला : डूबने से मौत !

Image
सिवनी -  जिले के धनौरा थाना के पास  थांवरी गांव  में 2 अप्रैल को शाम के समय कुए से  पानी  खीचते समय एक वृद्ध कुए में गिर गया । पानी में गिरने से वृद्ध की मौत हो गई । थाना प्रभारी इश्वरी ने कहा कि  थांवरी निवासी 65 वर्षीय  बुद्धुलाल कुसरे शाम के समय अपने घर के पास कुए में पानी भरने गया था । पानी भरने के दौरान वृद्ध का पैर फिसल गया जिस वजह से वृद्ध पानी के कुए में जा गिरा और पानी में गिरते ही डूबने लगा जिसे वृद्ध की मौत हो गई । परिवार वालो ने कुए में देखा तो वृद्ध का शव दिखने लगा । इस घटना की सुचना पुलिस को दी । सोमवार को मृतक का शव कुएं से बाहर निकालने के बाद पोस्ट मार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। इस खबर को पढ़े -  वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर किया जाए, पूर्व सैनिकों ने नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन !

जवारे विसर्जन के कार्यकम में गए परिवार के घर में हुई चोरी !

Image
सिवनी - जिले में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इः घटना राष्ट्रीय  राजमार्ग-44 से लगे गाँव सादक सिवनी सुने मकान में हुई। घर में अज्ञात चोरो ने दरवाजे पर लगा टला तोडा और फिर चोरी की। सोहनलाल अहिरवार के घर में घुसकर चोर नगद 90 हजार रूपए और जेवर कि चोरी की। बतादे कि यह घटना 31 मार्च की है। सोहनलाल का परिवार जवारे विसर्जन के कार्यकम में अपने रिश्तेदार के घर गये थे। घर पर कोई नही था। चोरो ने मौका देखा और घर में घुस गए। चोर 3 लाख के जेवर चुराकर ले गए। सोहनलाल ने जेवर अपनी बेटी कि शादी के लिए थे। सोहनलाल और उसका परिवार घर आया और देखा तो उन्होने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जाँच कर रही है।  इस खबर को पढ़े -  दो बाइकों में भिडंत हुई 2 घायल 1 ली हालत घंभीर !

राज्य एवं क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय ने किया सम्मानित

अंकित सिंह राजपूत  सिवनी/घंसौर/भिलाई।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने जनजातीय कार्य विभाग भोपाल (मध्य प्रदेश ) द्वारा आयोजित विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें प्रतियोगिताओं में  2 छात्रों ने विद्यालय का नाम विभागीय राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया। जिसमें शरद नारायण सिंह राजपूत ने शतरंज एवं क्रिकेट लेदर बाल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने में कामयाबी हासिल की और क्रिकेट टेनिस बाल प्रतियोगिता में लकी सिंह राजपूत ने हुनर दिखाया। वहीं 3 छात्रो ने संभाग स्तरीय क्रिकेट टेनिस बाल में मोहन उइके क्रिकेट लेदर बाल में प्रफुल्ल तिवारी एवं संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में खेलेन्द्र कुमार सिंह ब्रम्हे नेअपना हुनर दिखाया इसी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र ट्रेक सूट प्रदान कर सभी को सम्मानित किया गया। इस गरिमामय समारोह में जनपद पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र सिंह परते, ग्राम पंचायत भिलाई पूर्वसरपंच रमेश मरावी, पूर्व उपसरपंच ओमकार सिंह राजपूत,

भिलाई के छात्र लकी सिंह राजपूत खेलेंगे विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट | Cricket News| Seoni | Luckysingh Rajput

Image
सिवनी/भिलाई से अंकित सिंह राजपूत की रिपोर्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई के कक्षा 11 वी के छात्र लकी सिंह द्वारा विकासखंड स्तरीय जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट 2 ओवर में 4 विकेट और 1 ओवर में 3 विकेट लेकर विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई गई है। ज्ञात हो कि लकी सिंह राजपूत ग्रामीण क्षेत्र से हैं और उनके पिता श्री मनोज सिंह राजपूत एक होटल चलाते हैं और माता श्रीमती आभा सिंह राजपूत एक गृहिणी है। लकीसिंह राजपूत की लगन और क्रिकेट के प्रति प्रेम ने उन्हें जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार मेहनत करने पर मजबूर किया नतीजतन उनका चयन विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट के लिए हुआ है । उनके द्वारा हासिल की गई इस सफलता और कीर्तिमान के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री रवि प्रकाश चौधरी और क्रीड़ा प्रभारी श्री सीएल ब्रह्मा द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की गई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। विद्यालय के लिए यह दूसरी सफलता है जब एक ही सत्र में इस विद्यालय के 2 छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित

भक्तों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया गणपति विसर्जन, निकाली शोभायात्रा...

Image
अंकित सिंह राजपूत/ सिवनी   मुख्यालय भिलाई में विगत 10 सितंबर से घर-घर एवं बस स्टैंड समिति के द्वारा विघ्न हर्ता सुख कर्ता रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की स्थापना की गई थी जो कि आज दिनांक 20 सितंबर को बड़े हर्षोल्लास के साथ गणपति जी का जलविहार किया गया श्री गणपति जी की शोभायात्रा- श्री गणपति जी के भक्तों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास ढोल-धमाको व गाजे बाजे के साथ निकाली गई, इसमें श्री गणेश जी का जलविहार भिलाई के नजदीकी तालाब मैं किया गया, सभी श्रद्धालुओं ने तट पर बड़े ही श्रद्धा भाव से मंगल कामना की और भगवान श्री गणेश जी का पूजन अर्चना किया एवं महा आरती कर भगवान श्री गणेश जी की विदाई देते हुए अगले वर्ष जल्दी आने का निमंत्रण दिया गया...  गोरतलब है कि सुबह से ही घरों एवं मंदिरों में विराजमान विघ्नहर्ता की पुरोहितों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन एवं हवन कर भगवान श्री लंबोदर जी की आरती उतारी गई. भगवान श्री एकदंत जी को नाना प्रकार के व्यंजनों एवं उन्हें सबसे प्रिय मोदक का भोग लगाते हुए कन्या भोजन कराया गया तो वहीं सार्वजनिक पंडालों पर कन्या भोजन के बाद भंडारे का कार्यक्रम किया गया

बच्चों की शिक्षा को लेकर पालको की हुई मीटिंग में स्कूल टीचर को हटाए जाने की मांग...!

Image
अंकित सिंह राजपूत/ सिवनी खबर सिवनी जिले के तहसील घंसौर के अंतर्गत ग्राम भिलाई की जहां दिन गुरुवार को मिडिल स्कूल भिलाई पर पालको की मीटिंग का आयोजन हुआ था, पालको का कहना है कि हमारे बच्चे रोज स्कूल जाते हैं और जब लौटकर घर आते हैं तो स्कूल की सारी बातें घर में बताते हैं किसने पढ़ाया, किसने नहीं पढ़ाया, क्या पढ़ाई हुई, बच्चों का कहना है कि कोरोना कॉल के बाद जब से स्कूल चालू हुए हैं तब से बृजेश सिंह राजपूत जो की मिडिल स्कूल के प्रभारी पद पर हैं और इंग्लिश टीचर है, यह अपना सारा दिन कागजी कार्यवाही में ही निकालते हैं, एक भी दिन बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं ऐसे में बच्चों की निव कमजोर होती जा रही है, वही मिडिल स्कूल में दो और भी रेगुलर टीचर हैं जो कि बकायदा स्कूल पर और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हैं... बच्चों का कहना यह भी है की स्कूल पर टॉयलेट बाथरूम होने के बाद भी उनमें ताला लगा कर रखा गया है, ना ही हमारे स्कूल के सामने साफ-सफाई है और ना ही खेलने के लिए ग्राउंड की उत्तम व्यवस्था है लेकिन बृजेश सिंह राजपूत ना तो स्कूल की साफ सफाई पर ध्यान देते हैं, ना ही मेंटेनेंस पर ध्यान देते हैं, न