Posts

Showing posts with the label sehore

कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में देवास लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी जी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की उपस्थिति में किया नामांकन जमा

Image
महेंद्र सिंह सोलंकी ने भरा नामांकन भारत सागर न्यूज़/सीहोर। कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में देवास लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी जी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की उपस्थिति में किया नामांकन जमा। इस अवसर पर मंत्री इन्दर सिंह परमार , विधायक अरुण भीमवत एवं बहादुरसिंह मुकाती उपस्थित रहे।

पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रॉंग रूम का किया निरीक्षण

Image
                  भारत सागर न्यूज़/सीहोर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री जी. विजय कुमार (आईपीएस) ने जिला मुख्यालय स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा एसपी श्री मयंक अवस्थी से विस्तार से जानकारी ली।         इस दौरान पुलिस प्रेक्षक श्री कुमार ने ईवीएम वितरण, ईवीएम वापसी, सीसीटीवी, कन्ट्रोल रूम, बेरीकेडिंग, पार्किंग, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अभिकर्ताओं के लिए व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने चुनाव आयोग की चेक लिस्ट के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सभी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, एएसपी श्री गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिल टाले, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, एसडीएम श्री जमील खान, पॉलिटेनिक कॉलेज के प्राचार्य श्री पंकज जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।   

विद्यार्थियों ने ली जैविक खेती की जानकारी,विद्यार्थी पहुचे ग्राम वफ़ापुर ढाकनी

Image
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा के बी.एस.सी के विद्यार्थियों का एक दल वनस्पति शास्त्र की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कुमकुम अग्रवाल एवं रसायन शास्त्र की डॉक्टर रचना श्रीवास्तव के साथ ग्राम वफापुर ढाकनी तहसील आष्टा स्थित  अनिल वर्मा के जैविक कृषि फार्म पर पहुंचा । वहां पर जैविक खेती के फायदे एवं रासायनिक कीटनाशकों एवं रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से मृदा को होने वाले हानियों के बारे में विस्तार से बताया गया । इस हेतु कृषि विज्ञान केंद्र सीहोर के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप टोडवाल एवं पर्यावरण विद श्री वरुण दुबे, उद्यानिकी विभाग के संजय ठाकुर एवं कई कृषक गोपाल ठाकुर जी श्री देवकरण काका,  मखन सिंह अध्यापक,  सीताराम वर्मा, सोनू वर्मा एवं सुनील वर्मा सहयोग हेतु उपस्थित रहे।  इसे भी पढे -  उज्जैन कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्यवाही, जिले के 16 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख रु. का जुर्माना अधिरोपित इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी जानकारी विद्यार्थियों को इन सभी के माध्यम से प्रदान की गई जिससे वे भविष्य में जैविक खेती को एक व्यवसाय के रूप

श्री नवदीप दुर्गा उत्सव समिति ने निकला मां जगदंबे की प्रतिमा का चल समारोह, कुशवाहा समाज आष्टा ने किया स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 -  नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर्व पर वार्ड क्रमांक 17 राठौर मंदिर चौराहे पर मां जगत जननी जगदंबे की स्थापना कर नवरात्रि के 9 दिनों तक विधि विधान से दोनों समय पूजन अर्चना आरती कर माता रानी की आराधना की गई एवं प्रतिदिन छोटी-छोटी कन्याओं द्वारा गरबा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए नवरात्रि के छठवें दिन माता रानी की विशाल महा आरती की  अंतिम दिन मां जगत जननी का श्री पंडित मनीष शर्मा ने यजवान द्वारा हवन आहुति   संपन्न कराई एवं माता जी के पंडाल में राठौर मंदिर चौराहे पर ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।  इसे भी पढे -  उज्जैन कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्यवाही, जिले के 16 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख रु. का जुर्माना अधिरोपित मां जगत जननी जगदंबे महारानी की प्रतिमा को नगर के प्रमुख मार्गो से बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ चल समारोह के रूप मे जुलूस निकाला बुधवारा स्थित चौराहे पर कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने माता रानी की प्रतिमा की पूजन अर्चना आरती कर दर्शन किए सर्वप्रथम पंडित मनीष शर्मा का पुष्प माला एवं साफा

कुशवाहा समाज आष्टा ने सांई बाबा पालकी का किया स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941- नगर मैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ श्री राम जन्मोत्सव पर सांई नाथ बाबा मंदिर समिति ने हवन आहूति कर मंदिर प्रमाण में भंडारे का आयोजन किया एवं भगवान सांई बाबा की पालकी नगर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह के रूप में निकाली गई।  इसे भी पढे -  ट्रैक्टर खडा करने की बात पर की मारपीट, पुलिस नही कर रही कार्यवाही, एसपी एवं कलेक्टर कार्यालय में दिया आवेदन नगर भ्रमण के पश्चात कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने भगवान सांई नाथ की पालकी के दर्शन कर पूजन आरती की इस अवसर पर श्री कुशवाहा ने सर्वप्रथम धर्मअधिकारी पंडित गजेंद्र शर्मा जी का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।  इसे भी पढे -  कुए पर जबरन कब्जा कर जान से मारने की दी जा रही धमकी, वर्ष 2017 से पीड़ित हो रहा परेशान  सांई मंदिर समिति के मुखिया कांतिलाल पटेल, हरिओम सोनी, रवि सोनी, सीताराम यादव, नितिन जैन, नीलू दीक्षित, गोपाल कुशवाहा, पवन मोटवानी, जीतू मोटवानी, दीपक सिंधी, प्रकाश परसाई, एवं श्रीमती भगवती सोनी का श्रीमती आशा प्रकाश कुशवाहा, श्रीमती ज्योति अश

रामनवमी पर कुशवाहा समाज दर्जीपुरा ने की मंदिर में पूजा अर्चना

Image
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 - कुशवाहा समाज राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पश्चात कुशवाहा समाज दर्जीपुरा के सभी समाज बंधुओ ने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी पर कुशवाहा समाज पटेल दलकिशोर कुशवाहा ने अपने सभी समाज बंधुओ,माताएं बहने अपने-अपने घर से पूजन की थाल लिए एक जुलूस के रूप ढोल बाजे के साथ शास्त्री स्कूल दर्जी पुरा से जुलूस प्रारंभ कर भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए राधा कृष्ण मंदिर काछी मोहल्ला पहुंचे मंदिर में भगवान राधे कृष्णा एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम,लक्ष्मण, सीता जी, शिव परिवार, दादा हनुमान जी एवं कुशवाहा समाज के आराध्य भगवान लव कुश की मंदिर के पुजारी पंडित श्री शर्मा जी ने विधि विधान से पूजन अर्चना आरती करवाई । सभी भगवानों को मेवा मिष्ठान का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। माताओं एवम बहनों ने भगवान के मंगल गीत एवम भजन गाए। राधे कृष्ण मंदिर काछी मोहल्ला भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा ।  कुशवाहा समाज पटेल दलकिशोर कुशवाहा, कुशवाहा समाज सीहोर जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद , तहसील अध्यक्ष राजकुमार

लोकसभा चुनाव तैयारियों एवं राजस्व संबंधी कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

Image
राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में करें निराकरण - कलेक्टर श्री सिंह  स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण चुनाव के लिए आयोग के दिशा-निर्देशों का कढ़ाई से कारें पालन- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी                भारत सागर न्यूज़/सीहोर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में चल रहे लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, राजस्व वसूली, सीमांकन, बटवारा, नामांतरण सहित सभी राजस्व प्रकरणों की अनुभागवार एवं तहसीलवार की समीक्षा भी की।  कलेक्टर श्री सिंह ने ईडीसी, पोस्टल बैलेट के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को डाक मतपत्र, ईडीसी जारी करने एवं इन मतदाताओं के लिए बनाए जा रहे सुविधा केंद्र के संबंध में

लक्ष्य ने तय किया था लक्ष्य, उसे किया पूरा...

Image
बीआईटी के छात्र लक्ष्य त्यागी ने भोपाल से उज्जैन 186 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबा महाकाल के किये दर्शन भारत सागर न्यूज़/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । बीआईटी के छात्र लक्ष्य तय किया था कि वो बाबा महांकाल के दर्शन के लिये भोपाल से उज्जैन तक पैदल ही जायेगा। जब लक्ष्य तय कर लिया और मन मे पूरा विश्वास था तो लक्ष्य भी पूरा हो ही गया। मूलतः दिल्ली के रहने वाले बीआईटी के छात्र लक्ष्य त्यागी ने एक लक्ष्य के तहत भोपाल से उज्जैन 186 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबा महाकाल के दर्शन किए। आष्टा पहुचने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाबा के भक्त का स्वागत सम्मान किया ओर उन्हें शुभकामना दी।  उपस्तिथ जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष चन्दर सिंह राजपूत,प्रखंड उपाध्यक्ष अनिलशर्मा, नगर अध्यक्ष मोहित प्रजापति, नगर मंत्री मोहित जैन लक्ष्यपति, नगर सुरक्षा प्रमुख अमन जैन,नगर धर्म प्रचार प्रसार दीपक मंडोरिया, आदित्य जैन, भानु पालीवाल आदि कार्यकर्ताओ ने लक्ष्य का पुष्पमाला पहना कर स्वागत सम्मान किया एवं मिठाई खिलाई।

डॉ.महेश मेवाड़ा विदिशा लोकसभा प्रभारी एवं राधेश्याम विश्वकर्मा सह प्रभारी हुये नियुक्त

Image
    भारत सागर न्यूज़/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा की सहमति से भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ट  के प्रदेश संयोजक डॉ.अभिजीत देशमुख ने मध्यप्रदेश मे सभी लोकसभा में लोकसभा प्रभारी व सह  प्रभारी नियुक्त किये जिसमें सीहोर के डॉ.महेश मेवाड़ा को विदिशा लोकसभा प्रभारी एवं राधेश्याम विश्वकर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किय। इस अवसर ब्रजेश जी पांडेय,जीवनलाल सेन,डॉ.दिपक व्यास, गोपालसिँह राजपूत,नितेश महांकाल,चंदरसिंह राजपूत,पप्पुसिंह मेवाड़ा एवं विदिशा, रायसेन सीहोर आदि जिलों के कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। व प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा जी एवं डॉ.अभिजीत देशमुख जी का आभार व्यक्त किया।

बैंक ऑफ इंडिया की डोडी शाखा में महिला अधिकारी का फरमान, खाता धारक हो रहे परेशान

Image
खाताधारकों को बाहर गर्मी के तेवर और बैंक में महिला अधिकारी के तेवरों का सामना करना पड़ रहा  भारत सागर न्यूज़/सीहोर/जावर/रायसिंह मालवीय 7828750941। जावर की डोडी शाखा हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है उसी कड़ी में बात करे तो जावर तहसील के ग्राम डोडी में एक मात्र बैंक , बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा होने के कारण आसपास के लगभग 50 गांवों के ग्रामीणों के खाते इसी शाखा में होने के कारण यहां दिन भर जबरजस्त भीड़ रहती है। लोगो को घंटो लाइन में लगना पढ़ता है। इसी बीच बैंक में महिला अधिकारी का फरमान जारी हुआ है जिसे बैंक के बाहर चस्पा दिया गया है जिसमे लिखा गया है कि ekyc के फार्म लेने का समय 10:00 बजे से 2.00 रहेगा। इसे भी पढे -  कुए पर जबरन कब्जा कर जान से मारने की दी जा रही धमकी, वर्ष 2017 से पीड़ित हो रहा परेशान मेडम का यह फरमान चर्चा में है कि ग्रामीण गांव से जैसे तैसे आते है और घंटो लाइन में लगने के बाद अगर 2 बजे तक उसका नंबर नही आता है तो उसे खाली हाथ लौटना पड़ता है और फ़िर अगले दिन फिर वह दोबारा लाइन में घंटो खड़ा होता है । जबकि बैंक में लेनदेन का समय 4 बजे तक का है ,फिर भी मेडम के

आष्टा की हरी सब्जी मंडी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे : नरेंद्र कुशवाहा

Image
भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। मुझे जिस विश्वास के साथ हरी सब्जी आडतिया कमीशन एजेंट संघ का अध्यक्ष बनाया गया है। मैं आपके एवं सब्जी उत्पादको के विश्वास पर खरा उतरूंगा। आष्टा की सब्जी मंडी प्रदेश के साथ आसपास के प्रदेशों में भी हरी सब्जी की मंडी के रूप में श्रेष्ठ पहचान रखती है। मेरा सदैव प्रयास रहेगा कि मैं इस विश्वास को कायम रखूं। हम सब मिलकर हमारी समस्याओं के निराकरण की दिशा में समन्वित प्रयास करेंगे एवम आष्टा की हरी सब्जी मंडी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे।उक्त आशय के उद्गार नव निर्वाचित हरी सब्जी कमीशन एजेंट संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने व्यक्त किए। मीटिंग में पूर्व अध्यक्ष जुबेर राईन ने मीटिंग का संचालन किया। उपस्थित सभी एजेंट की उपस्थिति में नरेंद्र कुशवाहा को कमीशन एजेंट संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।  इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी एवम अडतिया बाबूलाल कुशवाहा, हंसराज कुशवाहा, मोहनलाल कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, जफर भाई ,अजय कुशवाहा, भय्यु भाई, गबू कुशवाहा, राकेश कुशवाहा,मनोज कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, भगत सिंह कुशवाहा आदि ने नरेंद्र कुशवाह का शाल एवम फूल मा

500 सालों की समस्याओं का मोदी जी की सरकार ने 10 साल में किया समाधान,ये तो अभी ट्रेलर था,पिक्चर तो अब 400 पार वाली सरकार में दिखेगी: महेंद्रसिंह सोलंकी

Image
जनसंपर्क में विधायक भी रहे साथ डोडी में जनसंपर्क अभियान का हुआ समापन भारत सागर न्यूज़/आष्टा/ रायसिंह मालवीय/7828750941। देवास लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी ने आष्टा विधानसभा में सेमलीबारी ग्राम से जनसंपर्क की शुरुआत की । इस दौरान ग्राम के श्रीगणेश मंदिर में दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां आशीर्वाददाताओं ने देवासशाजापुर लोकसभा की ऐतिहासिक विजयश्री में भागीदारी का दृढ़ संकल्प लिया।   इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,राजेश यादव,बाबूलाल पटेल,कल्याणसिंह ठाकुर,ऋतु जैन,मंजू वैद्य,जावर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र केशव, सरपंच धर्मेन्द्र मालवीय सेमलीबारी, दिनेश पवार सहित समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्तागण और देवतुल्य आशीर्वाददाता उपस्थित रहे। आज भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी ने सेमलीबारी,मेहतवाड़ा,जावर,बमुलिया,कजलास,मुंडला,करमनखेड़ी,हरनावदा,भंवरी टिगरिया,अरनियागाजी,डोडी में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया। आज जनसम्पर्क हेतु पहुचे भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी को भरपूर जनसमर्थन प्राप्त हुआ। ग्रामीण क्षेत्रो में सभाओं के माध्यम से महेंद्रसिंह सोलंकी न

चार सदस्यीय लुटेरो का गिरोह गिरफ्तार, मंडीदीप की लूट एवं भोपाल से 2 मोटर साईकिल चोरी का खुलासा

Image
गिरोह के सरगना ने बर्थडे की फोटोग्राफी के लिए सालीचौका जिला नरसिंहपुर से बुलाकर दुकान मालिक को ठिकाना लगाने के लिए अपने रिश्तेदार अन्य फोटोग्राफ दुकान मालिक से ली थी 20 हजार रूपये की सुपारी लूट का करीब 1 लाख 85 हजार रूपये एवं चोरी का 80 हजार रूपये का माल जप्त भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय/782875094 ।  दिनांक 10.04.2024 फरियादी जगदीश मेहरा पिता संतोष मेहरा उम्र 26 साल निवासी सालीचौका थाना गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर ने अपने साथी राज उर्फ ईशान पिता मुकेश कुमार सोनी उम्र 21 साल नि. सालीचौका थाना गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर के साथ आकर रिपोट किया कि महेश साहू निवासी सालीचौका जिला नरसिंहपुर की फोटो स्टूडियो पर काम करते है उनके द्वारा मोबाईल नम्बर 8085355211 से की गई बुकिंग के आधार पर सेठ ने हमे फोटोग्राफी के लिए बुधनी भेजा था हम दोनों करीब 01.30 बजे ट्रेन से बुधनी आकर उक्त मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो 02 गाड़ियो से 04 लड़के लेने आ गए । हमें बुदनी से रेहटी रोड पर ले जाकर छुरी दिखाकर हम दोनो के मोबाईल , 350 रूपये नगर एवं फोटो खींचने वाले 02 कैमरे एवं एक चांदी का चैन कीमती 2000 रूपये की कुल मश

आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

Image
ग्राम गुर्जर बापचा देवास में रिहायशी मकान से 100 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 24 केन बीयर जप्त, 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार   भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के दल द्वारा बुधवार के वृत्त देवास अ में मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा ग्राम गुर्जर बापचा तहसील देवास में एक रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 100 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 24 केन बीयर बरामद हुई तथा मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा।  जिसके पास से मदिरा को अवैध रूप से संग्रह कर रखी हुई थी जो मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क का उलंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया। कार्यवाही में वृत्त प्रभारी वृत्त देवास ब प्रेम यादव मुख्य आरक्षक राजा राम रैकवार, दीपक धुरिया, आशीष गुप्ता, सैनिक किशोर सिसोदिया, सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

गणगौर तीज अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने रखा व्रत

Image
नगर में धूमधाम से निकला गणगौर पर्व का चल समारोह राजस्थानी वेशभूषा में निकली महेश्वरी समाज की महिलाएं भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव।  चैत्र शुक्ल तृतीया तिथि पर गणगौर पर्व मनाने की परंपरा है महिलाए इस पर्व को श्रद्धा पूर्वक मनाती है यूं तो इस त्योहार की शुरुआत होली के दूसरे दिन से हो जाति है और अगले 16 दिनों तक इसे मनाया जाता है चैत्र शुक्ल की तृतीया को इसकी पूर्णता होती है इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं तो वही कुंवारी बालिका मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती है गणगौर तीज को सौभाग्य तृतीया के नाम से भी जाना जाता है रंग और तीज के एक दिन पहले कुवारी और नवविवाहित महिलाएं पूजी हुई गणगोर को नदी तालाब सरोवर में पानी पिलाती है और दूसरे दिन शाम को विसर्जन कर दिया जाता है आज गुरूवार को भोरासा नगर समेत संपूर्ण क्षेत्र में गणगौर का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और माता गणगौर की पूजा की मां पार्वती के रूप में यह पूजा की जा जाती है और भगवान भोलेनाथ को भी ईश्वर के रूप में श्रद्धा और आस्था के साथ याद किया जाता है इस पर्व पर मह

भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सीजीएम द्वारा अनेक वेयरहाउसों का निरीक्षण

Image
         भारत सागर न्यूज़/सीहोर - भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार दिल्ली के सीजीएम श्री देवाशीष मिश्रा ने सीहोर जिले के अनेक वेयाहाउसों का निरीक्षण किया। सीजीएम द्वारा रघु वेयरहाउस समिति बिलकिसगंज, भवानी वेयर हाउस समिति ढाबला, धनश्री वेयरहाउस समिति चंदेरी, तथा लायन वेयरहाउस समिति बमुलिया का निरीक्षण किया गया। भारतीय खाद्य निगम के सीजीएम के निरीक्षण के दौरान उपार्जन केदो में किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, उपार्जन केन्द्र में बारदाने की उपलब्धता, किसानो की बैठक व्यवस्था, पेयजल, खरीदी केन्द्र में लगाए गए पोस्टर, बैनर, सहित समस्त व्यवस्थाओं सुचारू रूप से संचालित होना पाया गया। 

ठेकेदार ने कंपनी के फायदे के लिए सैकड़ों सागोन के पेड़ो की दी बलि

Image
स्थानीय राजस्व विभाग को भनक तक नहीं भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 - हमारे देश में पर्यावरण संरक्षण के लिए बिश्नोई आंदोलन हुआ इस आंदोलन का नेतृत्व अमृता देवी द्वारा किया गया था जिसमें लगभग 363 लोगों ने वनों की सुरक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दी। यह अपनी तरह का प्रथम आंदोलन था जिसमे वृक्षों के संरक्षण के लिये लोगों द्वारा पेड़ों को गले लगाने की रणनीति को सहजता से अपनाया गया।  यही नहीं मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान रोज़ एक पौधा लगाकर अपने दिन की शुरुआत करते आए है वह यह संदेश देते आए है कि हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए। लेकिन उनके ही जिले में ठेकेदार सरकारी अधिकारियों से सांठ गांठ कर अपनी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए सैकड़ों सागोन के पेड़ो की कटाई कर रहे है। मतलब वह करें तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला               मामला सिहोर जिले की आष्टा विधानसभा और जावर तहसील के परिक्षेत्र इन्दौर भोपाल हाईवे से लगभग 500 मीटर दूर खड़ी जोड़ के पास ग्राम खोयरा के जंगल मे एक कम्पनी डामर प्लांट डाल रही है जिसमे लगभग एक बीघा ज़मीन पर जंगल को पू

वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

Image
ग्रीष्म काल में पेयजल आपूर्ति एवं शिकायतों का करें त्वरित निराकरण- कलेक्टर सिंह सलकनपुर मेले के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश (टी एल) समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न                    भारत सागर न्यूज़/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी जिला प्रमुखों के एक-एक लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में सीहोर का प्रथम स्थान बनाए रखने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रयास किया जाये।        समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूरी गंभीरता से और सावधानी पूर्वक समय सीमा में सुनिश्चित करें और निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे मनोयोग से प्राप्त करें ताकि लोकसभा निर्वाचन बिना किसी बाधा के संपन्न कराया जा सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राज

एक गांव ऐसा जहां निरंतर 22वर्षो से हो रहा रामायण पाठ

Image
सीहोर की आष्टा विधानसभा का एक गांव दरखेड़ा जिसमे लगातार 22 वर्षो से हो रहा रामायण पाठ भारत सागर न्यूज/जावर/रायसिंह मालवीय 7828750941 - जावर तहसील का गांव दरखेड़ा जो मुख्यमार्ग से लगभग 2.5 किलोमीटर है जो प्राकृतिक रूप 2 तरफ़ से हल्की पहाड़ियों से घिरा है जिसमे गांव से लगा तालाब है जो गांव को और प्राकृतिक सुंदरता से सराबोर करता है। दरखेड़ा गांव जिसमें राम मंदिर में अक्टूबर 2001 में एक साधु के कहने पर रामायण का पाठ शुरु करवाया था जो 1 महीने के लिए र शुरू हुआ था लेकिन ग्रामीणों की भक्ति और श्रध्दा से कब 22 वर्ष  हो जाएंगे यह किसी ने नहीं सोचा था और आज भी निरंतर रामायण का पाठ चल रहा है।  ग्रामीण कैसा भी खेती कृषि का कार्य हो समय निकाल कर बारी बारी से रामायण का पाठ करते है। ग्रामीण हरिसिंह की माने तो मंदिर में जो रामायण पाठ हो रहा है उसका न कोई अध्यक्ष न कोई समिति सब काम हनुमान जी महाराज की कृपा से हों रहा हैं। गांव में सब सुख शांति से है सब उन्नति कर रहे है। गांव मे सब समरसता के साथ रहते है। जब उनसे पुछा गया कि और कब तक चलेगा बोले कह नही सकते सब हनुमान जी कृपा है लेकिन हम जिंदा है तब तक तो

शीतला माता को लगाया ठंडे भोजन का भोग, माता की पूजा करने रात 12 बजे से पहुंची महिलाएं जो सोमवार सुबह तक जारी रहा

Image
 शीतला सप्तमी, नहीं जलाएंगे घरों में चूल्‍हा , भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव - हिन्दी पंचांग के अनुसार होली के सातवें दिन माता शीतला को भोजन के माध्यम से याद किया जाता है उन्हें ठंडे भोजन का भोग लगाया जाता है रंग पंचमी के दो दिन बाद शीतला सतमी आती है सोमवार आज के दिन शीतला माता की पूजा की जाती है। उनकी कृपा से निरोगी जीवन का आशीष प्राप्त होता है।शीतला माता को हमेशा बासी भोजन का ही भोग लगाया जाता है. पूजा के बाद मां को मीठा भात (ओलिया), खाजा, चूरमा, मगद, नमक पारे, शक्कर पारे, बेसन चक्की, पुए, पकौड़ी,राबड़ी, बाजरे की रोटी, पूड़ी, सब्जी भोग लगाया जाता है. शीतला सप्तमी की पूजा के बाद चालीसा पढ़ी जाती है।  इसे भी पढे -  डॉ महेश मेवाड़ा को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया इस दिन घरों में चूल्हा नहीं जलता है और एक दिन पहले बने ठंडे भोजन का भोग लगाया जाता है जिसे प्रसाद के रूप में सभी लोग ग्रहण करते है। पंडित मनोज जोशी के अनुसार शरीर को रोग मुक्त करने के लिए शीतला माता का पूजन किया जाता है। मान्यता है कि शीतला माता के पूजन से चेचक जैसे रोगों से मुक्ति मिलती है।