जेल में मिठाई के डब्बे ने खोला सहायक जेल अधीक्षक का रिश्वत कांड ! A box of sweets in the jail opened the bribery case of the Assistant Jail Superintendent!

20 हजार की रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक हुए ट्रेप जेल में बंद उनके शिकायतकर्ता के रिश्तेदारों को प्रताड़ित न करने व मुलाकात करवाने के लिए 20-20 हज़ार प्रत्येक से मांगी थी रिश्वत संकेतक मिठाई का डब्बा था कोड वर्ड भोपाल लोकायुक्त ने रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा है, जानकारी अनुसार सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद आवेदक के साले रामनिवास उर्फ भूरा एवं अन्य चार लोगों को प्रताड़ित ना करने एवं उनसे मुलाकात करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के एवज में प्रत्येक से 20-20हजार रु की रिश्वत राशि ले रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए गोपनीय कार्य योजना तैयार की थी। बताया गया है कि लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई का कोड वर्ड मिठाई का डब्बा था जैसे ही यह शब्द उपयोग में लाए गए छापामार कार्रवाई शुरू हो गई। वैसे इस पूरे मामले में मिठाई का डब्बा नामक कोडवर्ड ने रिश्वत कांड का पर्दाफाश कर दिया। दरअसल यह शब्द लोकायुक्त की टीम के लिये कोड का काम कर रहा था। लोकायुक्त की यह कार्यवाही किसी फिल्मी दृश्य की तरह लग र