Posts

Showing posts with the label sehore

मवेशियों से भरा एक मिनी ट्रक बजरंग दल ने पकड़ा : ट्रक पर लिखा है डाक पार्सल वाहन!

Image
आष्टा/रायसिंह मालवीय। रविवार को शाम 5 बजे करीब भोपाल इंदौर मार्ग बाईपास पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक ट्रक पकड़ा जिस पर पार्सल वाहन लिखा था और पर उसमे मवेशी भरे हुए थे। बजरंग दल कार्यकर्ता पीछा करते-करते शहर के भोपाल नाके पर पहुंचे और ट्रक को पकड़ा, उसके बाद मवेशियों से भरे ट्रक को आष्टा थाने में भिजवाया। वहां पर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने पुलिस सुरक्षा में मवेशियों से भरे ट्रक को गौशाला भिजवाया। इधर बड़ी संख्या में बजरंग दल, हिंदू संगठन थाने पहुंचे और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। आष्टा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया है कि मवेशियों से भरा एक ट्रक पकड़ा है जिसमें पार्सल महान लिखा है। पुलिस सुरक्षा में गौशाला भिजवाया वहीं पर मवेशियों की संख्या मालूम पड़ेगी। इसे भी पढ़े -  क्लब फुट बीमारी से ग्रसित 34 बच्चों का सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क चल रहा का इलाज ! ठुस ठूस कर भरे थे मवेशी जब गौशाला में पार्सल लिखा हुआ ट्रक पहुंचा तो वहां पर भी बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे थे जब ट्रक खाली होने लगा तो उसमें अंदर पार्टीशन करके बड़ी बेरहमी से मवेशी

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुतला जलाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।

Image
आष्टा कांग्रेस में हुई बडी बगावत। दिग्विजय सिंह के गुट ने जलाया है पुतला। सीहोर के आष्टा से राय सिंह मालवीय - कांग्रेस की गुटबाजी फिर सड़कों पर आई । केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं पूर्व मंत्री सहित जिले के प्रभारी ने कांग्रेस के दावेदारों व कार्यकर्ताओं, नेताओं से गीतांजलि गार्डन में भेंट की तथा सभा को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस का दूसरे गुट जिन्होंने कमलनाथ की सभा में भी शामिल नहीं होकर बहिष्कार किया था।कांग्रेस की गुटबाजी फिर सड़कों पर आई । केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं पूर्व मंत्री सहित जिले के प्रभारी ने कांग्रेस के दावेदारों व कार्यकर्ताओं, नेताओं से गीतांजलि गार्डन में भेंट की तथा सभा को संबोधित किया।  इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री चौहान ने विमान से शिर्डी जा रहे देवास जिले के 32 बुजुर्ग को दी शुभकामनाएँ ! वहीं कांग्रेस का दूसरे गुट जिन्होंने कमलनाथ की सभा में भी शामिल नहीं होकर बहिष्कार किया था। वही केंद्रीय पर्यवेक्षक से विश्राम गृह पर मिलना चाहते थे ,लेकिन वह नहीं गए ।और फ़िर सज्जन वर्मा के खिलाफ़ नारेबाज़ी और पुतला दहन कर दिया।अब सवाल यह बनता है की कांग्रेस गुटबाज़ी के बीच आने वाला  विधानस

चिलचिलाती धूप में गर्म रेत पर बैठकर हठ योगी - पागल बाबा कर रहे है सूर्य साधना !

Image
सीहोर से राय सिंह मालवीय  - चिलचिलाती धूप तापमान 45 डिग्री जहाँ एक ओर आम इंसान इस भीषण गर्मी में कूलर ओर ए सी का सहारा ले रहा है ।  वही दूसरी ओर सीहोर से 11 किलोमीटर दूर ग्राम टिटौरा में पागल बाबा के नाम से मशहूर हठ योगी इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रेत के ढेर पर नंगे बदन बैठकर सूर्य साधना कर रहे है ।   पागल बाबा विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन इसी प्रकार सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सूर्य साधना कर रहे है ।  इसे भी पढ़े -  मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त कराने की बजाय धमका रही पुलिस, कलेक्टर, एसडीएम व महापौर से की शिकायत ! पूछने पर बाबा कहते है हम कोई योग नही जानते हम तो पागल बाबा है ।  प्रतिवर्ष पागल बाबा मई माह की भीषण गर्मी में इस तरह से सूर्य साधना करते है ।  बाबा का कहना है कि हम हनुमान जी के भक्त है उन्ही कि कृपा से करते है हमारे कर्म है इंसान को हमेशा कर्मशील  रहना चाहिए, हालांकि बाबा इस कठिन साधना को कोई नाम नही देना चाहते है ।    इसे भी पढ़े -  भारत स्काउट/गाइड जिला संघ देवास द्वारा जल सेवा शिविर प्रारंभ ! इसे भी पढ़े -  कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने अपने कार्यालय में बुलाकर आयशा फातिमा को दी ब

मां विजयासन की हुई चरण पादुका पूजन....

Image
सीहोर - जिले की रेहटी तहसील के प्रसिद्ध धाम सलकनपुर में तीन दिवसीय देवीलोक महोत्सव मनाया जाएगा। इससे पहले मां विजयासन की चरण पादुका पूजन की गई। इस अवसर पर युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने मां विजयासन की चरण पादुका पूजन की। इसके बाद चरण पादुका को सर पर रखकर रथ तक ले गए।  वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निवास से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान ये रथ सीहोर जिले की सभी विधानसभाओं सहित बुधनी विधानसभा के गांव-गांव में घूमेगा। इसके बाद 29 मई से 31 मई तीन दिनों तक देवीलोक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान तीन दिन तक सलकनपुर में अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर सलकनपुर में महाकाल लोक की तर्ज पर बनने जा रहे सलकनपुर देवीलोक के निर्माण की आधारशिला भी रखी जाएगी। देवीलोक महोत्सव में प्रत्येक ग्राम एवं नगर के नागरिकों को शामिल करने तथा देवीलोक के निर्माण के लिए प्रत्येक घर से शिला (ईंट) देवी विजयासन के देवीलोक निर्माण में अर्पित करने के लिए रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर मंदिर समिति क

आनंद मेले में जमकर हुआ विवाद,देर रात तक बजरंगदल कार्यकर्ता जमे रहे थाने पर खूब चले पत्थर, बेल्ट और लाठी !

Image
मेले में असामाजिक तत्वों की घटिया हरकत को लेकर उपजा था विवाद, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में देर रात तक खूब हुआ हुडदंग 7 लोग घायल भारी भीड़ हुई जमा, पुलिस मौके पर पहुंची, सीहोर आष्टा । आष्टा नगर के कन्नौद रोड पर कुछ दिनों पूर्व आनंद मेला लगा,बताया जाता है उक्त मेला 1 माह के लिए लगा है। मेले में बाहर से आए हुए व्यक्तियो द्वारा आनंद मेला लगाया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में मनोरंजन के साधनों के साथ कमाई के नाम पर कई तरह की दुकानें भी लगाई गई है। आष्टा नगर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह के मेले को आखिर किसने परमिशन दी यह बड़ा जांच का विषय है । साप्ताहिक अवकाश रविवार का दिन होने के कारण आष्टा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष युवक-युवतियों मेले में पहुंचे थे । इस भीड़ का फायदा उठाते हुए कई असामाजिक तत्व रोजाना की तरह रविवार को भी मेले में पहुंचे और उन्होंने अपनी हीन और घटिया हरकतों का प्रदर्शन किया । जिसको लेकर मेले में आए कुछ लोगों का उनसे विवाद हुआ । विवाद के बाद बड़ी संख्या में मेले में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने मेले में ही इनक

श्री महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का 22 मई को होगा थुना में अनावरण आज हुई आष्टा में बैठक !

Image
श्री महाराणा प्रताप छात्रावास आष्टा में श्री राणा सांगा राजपूत सेना की बैठक आयोजित हुई बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई जिसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथ ही राजपूत समाज के कई वरिष्ठ जन एवं युवा साथी भी उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई बैठक में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 22 मई 2023 को थुना कला जिला सीहोर में मूर्ति का अनावरण होने जा रहा है इसको लेकर चर्चा हुई श्री राणा सांगा राजपूत सेना एवं समस्त राजपूत समाज के सहयोग से मूर्ति का अनावरण होने जा रहा है इसमें समाज के सभी संगठन एवं समाज के लोग एकत्रित होंगे जिनकी उपस्थिति में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा  बैठक में राजपूत समाज के कई वरिष्ठ जन एवं युवा साथी उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। इस खबर को पढ़े -  तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मारी : युवक की मौत ! इस खबर को पढ़े -  करंट लगने से युवक जमीन पर गिरा : युवक की मौत !

जिस विधायक के काम फोन पर हो जाते थे, अब लेटर पैड पर लिखने से भी नही हो रहे हैं !

Image
सीहोर के आष्टा विधानसभा से विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का अब नही रहा उतना रुतबा जो होना चाहिए। आष्टा (रायसिंह मालवीय) - आष्टा विधानसभा से रघुनाथ सिंह मालवीय अब दूसरी बार विधायक रहने के बावजूद अब उनकी प्रशासनिक पकड़ कमजोर होने लगीं हैं। मामला यह है की पिछले दिनों एक भाजपा किसान नेता के साथ जावर तहसीलदार लाखन चौधरी ने कुछ अभद्रता की थी ऐसा बताया गया है।जिसकी कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय से शिकायत की गई थी की उक्त तहसीलदार को तत्काल जावर तहसील से हटाया जाए।विधायक जी ने भी सक्रियता दिखाते हुए तत्काल अपने लेटर पेड पर जिला कलेक्टर को लिख दिया की उक्त तहसीलदार को तत्काल जावर तहसील से हटाया जाएं इनका  व्यवहार सही नही है।वैसे विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय को सक्रिय विधायकों में गिना जाता हैं। वैसे विधायक जी को उनके समर्थक आष्टा का विकास पुरुष भी कहते हैं।वैसे तहसीलदार की कलेक्टर से  लेटर पेड़ पर शिकायत करें कोई ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। पिछले माह की 17 तारीख को ही शिकायत की गई हैं। वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आष्टा में भाजपा में गुटबाजी चरम पर हावी है,कही एक गुट तहसीलदार के पक

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी : मौके पर युवक की मौत !

Image
आष्टा - जिले के थाने के अंतर्गत अमलाहा चौकी के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ । इसमें बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन टक्कर मार गया, जिस वजह से युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि कोठरी के कृष्णा ढाबा के पास अज्ञात वहां मोटर सायकल के चालक नारायण पिता रंजित सिंह निवासी झिकड़ी थाना सिध्दिकगंज जिला सीहोर को टक्कर मार दी । जिसे मौके पर ही युवक की मौत हो गई । चौकी अमलाहा थाना आष्टा पुलिस मौके पर पहुची । मृतक के क्षत विक्षत अंगों को समेट कर एम्बुलेंस में रखा । मृतक को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुचाया गया । पुलिस जाँच कर रही है ।  इस खबर को पढ़े -  शहर के बडे नालो की सफाई का कार्य जारी ! इस खबर को पढ़े -  प्रशासन ने अवैध कालोनी के 50 मकानों में से सिर्फ एक मकान को तोड़ा, पक्षतापूर्ण कार्यवाही पर पीडि़त ने सौंपा आवेदन !

8 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत !

Image
आष्टा - शहर में पारवती थाने के अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 1 पिली खदान के पास 8 वर्षीय बच्चे की खेलने के दौरान नदी के पास स्थित कुंडी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुची। और मार्ग कायम कर जांच में लिया। पिली खदान आष्टा निवासी अहद शेख शाम के समय खेल रहा था। तभी नदी किनारे स्थित कुंडी में अचानक गिर गया।जब वह देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे तलाश किया। फिर कुंडी में झांककर देखा तो मृतक बालक की चप्पलें दिखीं। बालक कुंडी में गिर गया था। उसे निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं सिविल अस्पताल के वार्ड बाय रवि पिता प्रेम सिंह की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। इस खबर को पढ़े -  हैल्पिंग हैंड्स वेलफेयर सोसायटी के सदस्य जुटे तैयारी में, 9 अप्रैल को सोनू सूद भी लाइव जुड़ेंगे !

सड़क किनारे डीपी के खुले बिजली तारों से आते- जाते प्राइमरी स्कूल के बच्चों को करंट का खतरा !

Image
सीहोर - जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर स्थित टिटोरा गाँव की सडक किनारे पर लगी डीपी के पास बिजली के तार खले पड़े है । अगर थोड़ी भी  लापरवाही यहां पर भारी पड़ सकती है। खुले तारों से करंट लग सकता है ।  । ऐसा नहीं है कि इन तारों को किसी ने नहीं देखा होगा। यहीं से सभी लोग गुजरते हैं लेकिन इसके बाद भी इस समस्या का निदान नहीं किया गया। जिस जगह यह डीपी लगी है वहीं पास में टिटोरा गांव का शासकीय प्राइमरी स्कूल है। यहां पर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं।  खास बात यह है कि वे दिनभर यहीं से गुजरते हैं फिर भी किसी को कोई चिंता नहीं है। खुले तार क्यों पड़े हैं, नहीं पता जब यहां के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारी तो आते हैं लेकिन इन तारों को कोई ठीक नहीं करता है। यहां स्कूल भी है जहां गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं। साथ ही सड़क किनारे इस तरह तारों के पड़े होने से भी करंट लगने का खतरा बना रहता है। इस खबर को पढ़े -  ड्राइवर चालू कर बस से नीचे उतर गया : दुकान में जा घुसी बस भगदड़ मची !

दो पुलिसकर्मी आपस में मंडी थाने में कर रहे थे मारपीट: एसपी ने की करवाई !

Image
सीहोर - जिले के मंडी थाने में पुलिसकर्मियों के आपस मारपीट का मामला सामने आया है । जिस पर एसपी ने कारवाई करते हुए दोनों  पुलिसकर्मियों  को निलम्बित कर दिया है । मंडी थाना में पदस्थ दोनों पुलिसकर्मी आपस में झगडा कर रहे थे । इस बात की सुचना एसपी मयंक अवस्थी को मिली जिस पर उन्होंने कारवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया । जानकारी के मुताबिक मंडी थाना में पदस्थ एएसआई नवतेश राजपूत और हवलदार दिनेश शर्मा का किसी बात को लेकर  आपस में भिड़ गए थे और दोनों में जमकर मारपीट हुई। जिसकी सूचना एसपी मयंक अवस्थी को लगी जिस पर उन्होंने बड़ा एक्शन लेते हुए एएसआई आरक्षक और दिनों को निलंबित कर दिया है। मामले में एसपी मयंक अवस्थी ने बताया की एएसआई और आरक्षक के आपस मारपीट की सूचना मिली थी जिस पर दोनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इस खबर को पढ़े -  रेलवे लाइन दोहरीकरण के कारण मार्ग हो गया खराब, रहवासियों ने जनसुनवाई, रेल्वे प्रबंधक एवं विधायक को दिया आवेदन !

खेतो में लगी फसल जलकर हुई राख !

Image
सीहोर - जिले के कचनारिया गाँव में मंगलवार की सुबह शर्त सर्किट की वजह से आगजनी कि घटना घटित हुई। जिसमे अध दर्जन से ज्यादा किसानो के खेतो में लगी फसल जलकर खाक हो गई। लगभग 30 एकड़ में फसल को नुकसान हुआ है। पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना मंगलवार को पीड़ित किसानो से मिले और फसल में लगी आग से प्रभावित खेतो का निरिक्षण भी किया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि आगजनी में प्रभावित फसलो का सर्वे जल्द किया जायेगा और पीड़ित किसानो को जल्द ही मुआवजा दिया जायेगा। किसानो को आर्थिक रूप से बड़ी क्षति हुई है।  इस आगजनी में 30 एकड़ क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो गई है, इसमें इन किसानों को करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बिजली कम्पनी कि लापरवाही के चलते आए दिन आगजनी कि घटना खेतो में घाट रही है। ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरणों का मेंटनेंस विभाग सही समय पर नही क्र रहा है।इससे आगजनी कि घटनाए घटित हो रही है।बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सक्सेना ने कलेक्टर से मांग की है कि किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की जाए। इस खबर को प

हादसा होने के बाद भी हर्ष का हौसला बरकरार : बिस्तर पर लेटकर बताए उत्तर, सहायक ने लिखे !

Image
सीहोर - जिले में परीक्षाएँ चल रही है । वही एक एक छात्र ऐसा भी है जो कुछ समय पहले किसी दुर्घटना में घायल हो गया था, लेकिन वह परीक्षा दे  रहा है । ताजुब वाली बात ये है कि यह परीक्षार्थी पलंग पर लेटा है और प्रश्नों के उत्तर बता रहा है । इस उत्तर को उसकी उत्तर पुस्तिका में लिखा जा है । सोमवार को  डाइट प्राचार्य डॉ. अनिता बड़गुर्जर ने सीहोर के मंदी स्थित सेंत मैरी स्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने यह देखि कि एक छात्र जिसका नाम हर्षवर्धन राजपूत है जो पलंग पर लेता था और वह अपने सहायक की मदद से प्रश्नों के उत्तर लिखवा रहा था । आठवी की परीक्षा डे रहा यह छात्र  ढाई माह पहले एक हादसे में घायल हो गया था। उसे परीक्षा देना था। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के तहत परीक्षा की व्यवस्था की गई है। उत्तर लिखने के लिए उसका सहायक उपलब्ध कराया गया है । कक्षा पांचवी और आठवी की  बोर्ड परीक्षाएँ जिलेभर में चल रही है । इन परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए है । इस खबर को पढ़े -  भोपाल के ट्रेनिंग सेंटर से लापता हुए थाना प्रभारी, तलाश जारी !

वाहन से आए युवक-युवती ने फेंका नवजात का शव !

Image
सीहोर - शहर के सैकड़ाखेड़ी रोड किनारे दो पहिया वाहन पर आए युवक-युवती ने एक नवजात का शव फेंककर भाग गए। इसके बाद शव को कुत्ते उसे मुंह में दबाकर लोटिया फार्म में ले आए। यहां लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी।पुलिस के अनुसार टाउन हाल के पीछे स्थित लोटिया फार्म में रहने वाले लोगों ने एक कुत्ते को मुंह में नवजात का शव लेकर जाते देखा। उन्होंने किसी तरह कुत्ते को भगाते हुए शव उसके मुंह से नीचे गिरवा लिया।उन्होंने बताया कि बस स्टैंड की तरफ से एक दो पहिया वाहन पर युवक- युवती आए थे और शिशु का शव सैकड़ा खेड़ी रोड पर फेंककर चले गए। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। अब पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। इस खबर को पढ़े -  चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में युवक का पैर फिसला, मौके पर मौत !

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में युवक का पैर फिसला, मौके पर मौत !

Image
सीहोर - दोपहर के समय भोपाल से दहोड़ा जा रही ट्रेन की चपेट में आने से युवक कि मौत हो गई । इस घटना  पचामा रेलवे स्टेशन की है। जानकारी अनुसार मनोज पिता रमेशचंद्र 21 वर्ष निवासी लालपुरा अपने दोस्तों के साथ मथुरा लौट रहा था । दोपहर 1.15 बजे जब वह भोपाल-दाहोद ट्रेन से पचामा पंहुचा तो पानी पीने के लिए निचे उतर गया था । इसके बाद ट्रेन चलने  लगी तो दौड़ते हुए वह चलती ट्रेन में चढ़ने लगा, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गया।घटना के बाद लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। करीब 15 मिनट दाहोद पचामा स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही। युवक को उसी ट्रेन में लेकर उसके दोनों दोस्त सीहोर स्टेशन पहुंचे। जहां सूचना मिलने पर मंडी थाने की 108 से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।   पुलिस के अनुसार मनोज की कमर व पैर पर से ट्रेन का पहिया निकल गया, जिसे पचामा से सीहोर लाते समय ट्रेन में ही मौत हो गई। जिला अस्पताल में डाक्टर ने युवक की मौत की पुष्टि की। वहीं हादसे के बाद आरपीएफ, जीआरपीएफ व कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के मामले में कांग्रेस हुई आक्रामक।

Image
सीहोर, आष्टा -   पिछले दिनों सूरत कोर्ट द्वारा सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के मामले में कांग्रेस आक्रामक हो गई है देश भर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। कहीं तख्ती पर स्लोगन लिखकर विरोध किया जा रहा है तो कहीं रेलगाड़ी रोकी जा रही है।उसी कड़ी में कांग्रेस सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस आष्टा के कम्यूनिटी हाल में कांग्रेसियों ने भाजपा को खरी खोटी सुनाई, हाथ में राहुल गांधी के समर्थन मे लिखी तख्तियां लेकर बैठे दिखे।सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मोदी की भाजपा सरकार ने न्यायपालिका ईडी, सीबीआई, सहित केंद्र  की योजनाओं पर कब्जा कर लिया है। एमपी के 2 भाजपा विधायकों की भी सदस्यता रद्द होना चाहिए, कोर्ट के आदेश को 7 माह हो गए फीर भी नहीं की है। राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से मोदी घबराएं हुए है। राहुल गांधी देश के शोषित, पीड़ित, बैरोजगारो, महिलाओं के मन की बात करते है और मोदी खुद के मन की। देश में अडानी अंबानी तानाशाह की सरकार चला रहे हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को चमत्कारी पुरुष बताया की उ

मुख्यालय पर मौजूद नहीं रहते डॉक्टर,वार्डों के पंखे भी खराब !

Image
आष्टा - सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी बढ़ती जा रही है। नए डॉक्टर नहीं आ पा रहे हैं। हृदय व शिशु रोग विशेषज्ञों के सेवानिवृत होने के बाद अभी तक नए विशेषज्ञ नहीं आ सके हैं। वहीं विकासखंड के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तो महिला डॉक्टर भी नहीं हैं।  यहां प्रसूति का काम दाइयों के भरोसे ही चल रहा है या फिर लोगों को इलाज कराने दूसरे शहरों की तरफ जाना पड़ता है। सिद्दीकगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर भी रात में मौजूद नहीं होते हैं। वार्डों के पंखे खराब पड़े हुए हैं। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है। विशेषज्ञों की कमी सिविल अस्पताल में लगातार विशेषज्ञ डॉक्टरों के सेवानिवृत होने व स्थानांतरण होने के बाद अब विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी हो गई है। पहले हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.एचएल दलोद्रिया रिटायर हुए थे। उसके बाद शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एके जैन सेवानिवृत हुए, लेकिन अभी तक नए डॉक्टर नहीं आए। 11 साल पहले शासन ने जावर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया था। लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ बढ़ोतरी नहीं हो सकी है। जावर में सर्जिकल, शिशु रोग

आष्टा-शुजालपुर रोड पर पटारिया गोयल के पास कार और बाइक में टक्कर 1 मौत 2 घायल !

Image
आष्टा - शुजालपुर - आष्टा मार्ग पर शनिवार को कार और बाइक के बीच टक्कर हुईI इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये हैI घायल हुए लोगो को जिला अस्पताल पहुचाया गया, इलाज करवाया गयाI  पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श ने बताया कि शनिवार को शुजालपुर-आष्टा मार्ग पर पटारिया गोयल गांव के पास शुजालपुर तरफ से आ रही कार और बाइक में टक्कर हो गईI जिसमे एक युवक की मौत हो गईI मृतक का नाम हुकम पिता भादर सिह मेवाडा निवासी लोरास खुर्द बताया गया है I और इसी हादसे में 2 लोग घायल हुए है लेकिन उनकी पहचान नही हो पाईI  पुलिस ने इस मामले को लेकर जाँच कर रही हैI घायल हुए लोगो का इलाज जिला अस्पताल में चल रह हैI इस खबर को पढ़े -  बिजली बोर्ड द्वारा कर्जदारों पर की जा रही जप्ती/कुर्की की कार्यवाही !

लापरवाही से चला रहे आयशर चालक ने पिकअप वाहन को टक्कर मारी, 1 की मौके पर मौत 1 घायल !

Image
आष्टा -  हादसे लगातार होते जा रहे है ।ऐसा ही एक हादसा सामना आया है । भोपाल इंदौर फोर लेन हाइवे पर स्थित कोठरी में रात के समय सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन को पीछे से आ रही आयशर चालक ने तेज रफ़्तार में टक्कर मार दी । आयशर चालक लापरवाही पूर्व वाहन चला रहा था । और इसी दोरान मौके पर एक युवककी मौत हो गई । साथ ही एक युवक घायल है । बुधवार गुरुवार को  रात करीब 2:30 बजे भोपाल इंदौर हाइवे स्थित कोठरी के पास  टायर में आवाज आने के कारण चालक शाहरुख खां और समीर चेक करने के लिए नीचे उतरे थे। उन्होंने वाहन के एंडीकेटर चालू कर दिए थे तथा वाहन साइड में भी खड़ा कर दिया था। इसी बीच आष्टा की और से आ रही आयशर चालक लापरवाही से वाहन को चला रहा था और उसी दोरान यह हादसा हुआ ।  वहीं चालक शाहरुख खां निवासी पीली खदान आष्टा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। समीर गंभीररूप से घायल है । 16 मार्च को मृतक शाहरुख का पीऍम किया गया और उसके परिवार को  सौंपा गया ।  टीआई पुष्पेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है तथा 1 घायल है। वाहन को जब्त किया गया है। इस खबर को पढ़े -  आयुक्त की उपस्थिति मे कुर्की की कार्यवाही