Posts

Showing posts with the label sehore

सतीश सोनानिया भाजपा सहकारी प्रकोष्ठ के सीहोर जिला सदस्यता प्रभारी नियुक्त प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर ने सौपी जिम्मेदारी

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941 आष्टा । भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानन्द जी शर्मा की सहमति से मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक  मदनलाल राठौर ने भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर जिले के सहकारी नेता सतीश सोनानिया को भाजपा सहकारीता प्रकोष्ठ का सीहोर जिले का सदस्यता अभियान का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मप्र भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ भोपाल संभाग की संपन्न हुई बैठक में   उक्त नियुक्ति की गई । भोपाल संभाग की बैठक में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सीहोर जिला सदस्यता प्रभारी पद पर नियुक्त सहकारी नेता  सतीश सोनानिया को प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर ने निर्देश दिए हैं कि वे सहकारिता प्रकोष्ठ के माध्यम से सीहोर जिले में दिए गए सदस्यता के लक्ष्य को पूरे जिले में भ्रमण कर पूर्ण करें । सम्पन्न हुई संभागीय बैठक में प्रदेश भाजपा के महामंत्री विधायक भगवान दास सबनानी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदन लाल राठौर का सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्श

सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा चोरी की वारदात का किया खुलासा

Image
 चोरी के अज्ञात आरोपीयों को तीन दिन में किया गिरफ्तार भारत सागर न्यूज/सीहोर - थाना सिद्दीकगंज पर दिनांक 05.09.2024 फरियादी अमन जाट पिता बलराम जाट उम्र 22 साल निवासी कस्बा खाचरोद ने रिपोर्ट लेख कि दिनांक 31.08.2024 के रात्रि करीबन 12.30 बजे मैं बाथरुम के लिये उठा और बाथरुम की तरफ गया उसी दौरान घर की छत पर किसी के चलने की आवाज आई जो आवाज सुनकर जैसे ही मैं छत पर गया तो छत पर से एक व्यक्ति नीचे कूदा और खेत की तरफ भाग गया । उक्त अज्ञात व्यक्ति मेरे घर घटना घटित करने के लिये आया था । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र.166/2024 धारा 331(2) बी.एन.एस.2023 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मामले मे धारा 305(ए), 62 बी.एन.एस. इजाफा की गई। इसे भी पढें -  थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फरियादी अमन जाट के घर चोरी की घटना घटित करने की नियत से आये आरोपीय़ों में

बहनों के लिए मददगार साबित हो रही लाड़ली बहना योजना Ladli bahna scheme is proving helpful for sisters

Image
    भारत सागर न्यूज/सीहोर । प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार दो सौ पचास रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है। जिसे महिलाएं अपनी आवश्यकतानुसार खर्च कर रही है। इसे भी पढें -  थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार          सीहोर निवासी सुश्री अंजू जादवानी भी लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं में से एक है। अंजू बतातीं हैं कि लाड़ली बहना योजना से मुझे जो राशि मिली है, उसे मैं अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में उपयोग कर रही हूं। अंजू कहतीं हैं कि अब मुझे अपने छोटे-मोटे खर्चों के लिए किसी से पैसे नही मांगने पड़ते। उन्होंनें बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि मेरे लिए बहुत ही मददगार साबित हो रही है। लाड़ली बहना योजना के लिए अंजू ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है। इसे भी पढें -  सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य

थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार Jawar police station arrested 6 accused of kidnapping within 48 hours

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/ आष्टा ।पुलिस अधीक्षक सीहोर  मंयक अवस्थी द्वारा थाना जावर मे हुए दिन दहाडे अपहरण के आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी  आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर  रामनारायण मालवीय को अपहरण के आरोपी व अपहर्त को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल घटना का संक्षिप्त विवरणः– थाना जावर मे दिनांक 06.09.24 को थाना जावर के अपराध क्रमांक 294/24 धारा 296,115(2),351(3),138,127,3(5) बीएनएस मे दिन दहाडे हुए कैलाशचन्द्र धनगर के अपहरण  व आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपीगणो को 48 घंटे के अंदर आरोपी  1. राजेन्द्र पिता फूलसिह ठाकुर उम्र 49 साल जाति सैंधव  2. तेजसिह पिता फूलसिंह सैंधव उम्र 43 साल जाति सैंधव  3. अरविंद पिता अजाब सिंह सैंधव उम्र 35 साल जाति सैंधव,  4. अरविंद पिता गजराज सिह सैंधव उम्र 36 साल जाति सैंधव  5. राहुल पिता राजेन्द्र सिंह सैंधव उम्र 33 सा

अलीपुर क्षेत्र नगर की सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग - कैलाश परमार

Image
नवनियुक्त हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारियों का किया सम्मान भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 :अलीपुर क्षेत्र इस नगर की सांस्कृतिक विरासत का एक समृद्ध अंग है। इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आवासीय कालोनियों और जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में इजाफा होना स्वाभाविक है। बीते वर्षों में स्थानीय श्रद्धालुओं की सुविधा और सांस्कृतिक चेतना के चलते यहां हिन्दू उत्सव समिति का गठन कर अनुशासित और व्यवस्थित रूप से सभी धार्मिक त्योहारों को मनाया जाना प्रशंसनीय है। हम सभी नगर की शानदार धार्मिक और सामाजिक परम्पराओं का पालन आपसी मेलजोल और तालमेल बना कर करने के लिए कटिबद्ध हैं।  इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल       एक वरिष्ठ नागरिक के रूप में मैं आगामी त्योहारों को श्रद्धा और उमंग से मनाने के लिए यथोचित सहयोग के लिए सदैव आपके साथ हूँ। स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने यह विचार अलीपुर हिन्दू उत्सव के नव नियुक्त

कपिल परमार ने पैरालम्पिक में जीता काँस्य

Image
            भारत सागर न्यूज/सीहोर। जिले के ग्राम मुरली निवासी कपिल परमार की वर्ष 2009-10 में करेंट लगने से उनकी आँखों की रोशनी चली गई थी। कपिल 80 प्रतिशत ब्लाइंड हैं। कपिल ने विपरीत परिस्थितियों में जूडो खेलना प्रारंभ किया। कपिल अब तक 17 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कपिल अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक अर्जित किये हैं। कपिल ने अपने पहले पैरालम्पिक में काँस्य पदक जीता। पैरालम्पिक-2024 का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितम्बर तक पेरिस, फ्रांस में किया जा रहा है। कपिल परमार मध्यप्रदेश राज्य जूडो अकादमी के बोर्डिंग स्कीम के खिलाड़ी हैं। कपिल का मैच ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के विरुद्ध होगा।  विस्तृत परिणाम  पैरालम्पिक गेम्स में खेल अकादमी के ब्लाइंड जूडो खिलाड़ी कपिल परमार काँस्य पदक के लिये मुकाबला लड़ेंगे। पैरालम्पिक गेम के ब्लाइंड जूडो पुरुष व्यक्तिगत 60 किलोग्राम जे-1 स्पर्धा में क्वालीफाई मैच न होकर सीधा क्वार्टर फायनल मुकाबला खेला गया। यह क्वार्टर फायनल मुकाबला भारत सीहोर के कपिल परमार और वेनेजुएला के ब्लेंको एम.डी. के मध्य खेल

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने किया छात्रावासों का निरीक्षण

Image
                           भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अस्पतालों के साथ-साथ कन्या छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सभी एसडीएम तथा एसडीओपी को संयुक्त रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर सिंह द्वारा जारी निर्देशों के तहत सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा तथा भेंरूदा एसडीएम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास अधिक्षक, तथा बीईओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बेहत्तर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास परिसर में पर्यात रोशनी एवं सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये।       कलेक्टर सिंह के निर्देशों के तहत एसडीएम तन्मय वर्मा ने शासकीय जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास सीहोर, शासकीय अनुसूचित जाति कॉलेज स्तरीय छात्रावास सीहोर, शासकीय बालिका पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास सीहोर, शासकीय आईटीआई बालिका छात्रावास सीहोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार सुश्री नीलम परसेंडिया तथा महिला पुलिसकर्मी भी उपरिूथत रही। इसी प्रकार भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने

लवकुश जयंती कार्यकारिणी सीहोर का नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद व जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 । सीहोर में कुशवाहा समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान लव कुश जन्मोत्सव भव्य चल समारोह बड़े ही धूमधाम से बैंड घोड़े बग्गी रथ एवं भगवान लव कुश की झांकी के साथ नगर के भोपाल नाका बजरंग मंदिर से 19 सितंबर 2024 दिन गुरुवार समय प्रातः 10:00 बजे से चल समारोह प्रारंभ होगा जो कि कोतवाली चोराहा, मेन रोड, लिसा टॉकीज चौराहा, श्री लव कुश चौराहा, काछी मोहल्ले से होते हुऐ श्री सुंदर गार्डन पर भगवान लव कुश की भव्य आरती के पश्चात सीहोर जिले एवं प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हुए सामाजिक राजनीति व जनप्रतिनिधियों एवं कुशवाहा समाज बंधुओ का लव कुश जयंती समिति द्वारा सम्मान किया जाएगा अतः भोजन प्रसादी की व्यवस्था समिति द्वारा रखी गई है गुरुवार को कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने भोपाल नाका बजरंग मंदिर सीहोर पहुंचकर लव कुश जयंती अध्यक्ष मनोहर कुशवाह, चल समारोह प्रभारी बलराम कुशवाहा पूर्व पटेल, संयोजक रामचन्दर पटेल पूर्व पार्षद, संयोजक संतोष कुशवाह पूर्व पार्षद, सचिव मनोज कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, उपकोषाध्यक्ष अर्जुन कुशवा

कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल भवन के निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण Collector conducted surprise inspection of construction works of CM Rise School building under construction

Image
तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के दिए निर्देश        भारत सागर न्यूज/सीहोर । कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर और इछावर के निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया।           कलेक्टर सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को विभाग द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित तय मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर निर्माण कार्य एवं निर्माण सामग्री की निरीक्षण करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, एसडीएएम जमील खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

गांव खेड़ा पूरा से एक युवक का चयन इंडियन नेवी में हुआ

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/जावर/रायसिंह मालवीय 7828750941 । ग्राम पंचायत मेहतवाड़ा के गांव खेड़ा पूरा से एक युवक का चयन इंडियन नेवी में हुआ है। ट्रेनिंग के बाद गांव लौटने पर समाज सेवी जीवन राज द्रविड़ के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। पूरे गांव के लोग एकत्रित होकर आयोजन में शामिल हुए। गांव में रहने वाले प्रवीण पोरवाल का सबसे पहले इंडियन नेवी में चयन हुआ।  जिस पर गांव के युवाओं का आर्मी में जाना जुनून बन गया है सैनिक का मेहतवाड़ा बायपास से ग्राम खेड़ा पूरा तक डी जे के साथ धूम धाम से जुलुस निकाल कर स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम मे समाजसेवी जीवनराज द्रविड़,सरवन सोलंकी, देव मालवीय आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने एसडीएम, सहित सभी संबंधित अधिकारियों को तीर्थ यात्रीओं की व्यवस्था के निर्देश

Image
                भारत सागर न्यूज/सीहोर। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना अंतर्गत तीर्थ यात्री 14 सितम्बर से प्रारंभ हो रही है। कलेक्टर प्रवीण सिंह तीर्थ के लिए एसडीएम को चयनित तीर्थ यात्रियों एवं अनुरक्षक को रेल्वे स्टेशन पर रेल में बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने के निर्देश दिये।       कलेक्टर सिंह ने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिये की वो अपने-अपने निकाय के चयनित तीर्थ यात्रियों एवं अनुरक्षक जिनमें नगरपालिका/नगरपरिषद के तीर्थ यात्री भी शामिल हैं, को बस द्वारा रेल्वे स्टेशन तक भेजने एवं रेल में बैठाने की व्यवस्था करने के लिए अपने निकाय से एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर भेजना सुनिश्चित करें। और उन्होंने कहा कि यात्रियों को ओरिजनल आधार कार्ड, उपयोग की आवश्यक सामग्री साथ लाने के लिए भी कहा है।       कलेक्टर सिंह ने जिला परिवहन अधिकारी, को निर्देश दिये है कि वो एसडीएम से समान्वय कर चयनित तीर्थ यात्रियों को रेल्वे स्टेशन तक भेजने के लिए बस व्यवस्था सुनिश्चित कि जाये।चयनित तीर्थ यात्रियों एवं 4 अनुरक्षकों को अपने-अपने निकाय से (बोर्डिंग स्टेशन) तक बस के द्वारा भेजा जाना है। यात्रियों को बस क

सीएमओ राजेश सक्सेना ने जोधपुर ट्रेनिंग से आने के उपरांत 2 सितंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे निकाय के कर्मचारियों की ली समीक्षा बैठक दिए आवश्यक निर्देश..…..

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा - निकाय के सीएमओ राजेश सक्सेना अमृत 2.0 की ट्रेनिंग में जोधपुर प्रवास पर दिनांक 28 -29 -30 अगस्त को होने के पश्चात रविवार 1 सितंबर को पुनः मुख्यालय में उपस्थित होकर दिनांक 2 सितंबर को नगर में निकाली जा रही महाकाल की सवारी के संबंध में अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा एवं निकाय के सहायक यंत्री उपयंत्री स्वच्छता निरीक्षक सफाई जमादार सफाई दरोगा के साथ किया शहर का भ्रमण दिए आवश्यक निर्देश बैठक में सभी कर्मचारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्यालय में उपस्थित रहने हेतु समझाइश दी और कहां गया कि जिस कर्मचारी को जो भी कार्य सोपा गया है उसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी! निकाय के सम्मानित पार्षद गण एवं नागरिक जो भी काम लेकर कार्यालय में आते हैं उसको समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें! बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस वेतन काटे जाने का दिया नोटिस सभी शाखा प्रभारी एवं उपयात्रियों को अपने-अपने शाखा के कार्यों को समय सीमा में करने के दिए निर्देश साथी यह भी कहा कि निकाय की सेवाएं आपातकालीन सेवाएं हैं। किसी भी कर्मचारी को 24 घंटे म

5 हजार बाइकों पर सवार होकर 15 हजार युवाओं ने लहराया भगवा

Image
हर हर महादेव जयश्रीराम के जयघोष से शहर गूंज उठा विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने निकाली शहर में ऐतिहासिक वाहन रैली हिंदू हिन्दूस्तान धर्म सांस्कृति समरसता,सेवा,गोवंश रक्षा का लिया हजारों युवाओं ने संकल्प   भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। वाहन रैली में 5 हजार बाइकों पर सवार होकर 15 हजार युवाओं ने भगवाध्वज लहराया दिया। शनिवार को शहर हर हर महादेव जयश्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। बाइकों डीजों की रामधुन आवाज और भगवाध्वजों ने नागरिकों को भक्तिभाव से भर दिया। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा ऐतिहासिक वाहन रैली निकाली गई। सनातनी उत्साही हजारों युवाओं ने हिंदू, हिन्दूस्तान, धर्म सांस्कृति समरसता,सेवा,गोवंश रक्षा का संकल्प लिया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा के मार्गदर्शन में चाणक्यपुरी स्थित कृष्ण सेलिब्रेशन गार्डन से शनिवार शाम चार बजे वाहन रैली का शुंभारंभ संतों और विश्व हिंदू परिषद प्रांत पदाधिकारियो के द्वारा श्रीराम दरबार की विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। वाहन रैली भोपाल नाका , कोतवाली चौराहा , तहसील चौराहा ,शुगर फैक्ट्री चौराहा ,लुनिया चौराहा,पुरा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का लिया संकल्प उपचुनाव में प्रत्याशी के लिए करेंगे जीजान से काम

Image
भुतेश्वर मंदिर परिसर में रविवार को शहर कांग्रेस का मिलन समारोह सम्पन्न   भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को एकजुटता का संकल्प लिया। भुतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शहर कांग्रेस के द्वारा मिलन समारोह आयोजित किया गया। उपचुनाव में बुधनी और शहर के वार्ड नम्बर 30 के प्रत्याशी के लिए जीजान से काम करने का फैसला किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव शामिल हुए । कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा ने अतिथियों का फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अरुण श्रीवास्तव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होने कहा की कांग्रेस ने केंद्र और राज्य में सरकार के दौरान किसानों मजदूरों अल्पसंख्यकों अनुसुचित जन जातियों आदिवासियों पिछड़ों के हित में कितना काम किया है उन्हे घर घर जाकर बताना होगा। बांग्लादेश में एक वर्ग पर हमले हो रहे इस में भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री क्या कर रहे कोई ब

वंडर सीमेंट के द्वारा वंडर साथी मिलन समारोह-2024 का आयोजन सीहोर में रखा गया

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 । सिहोर हिमांशु गार्डन में शनिवार को साथी मिलन समारोह का अयोजन किया गया। इसमें वंडर सीमेंट के सभी ठेकेदारो को पुरस्कार वितरण के साथ-साथ मनोरंजन कार्यक्रम जैसे डांस,गेम्स आदि संपन्न किए गए, डांस प्रोग्राम में भोपाल से आए कलाकारों ने समां बांध दिया. अंत में भोजन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।  मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के सेल्स हेड सुनील रावत जी, तकनीकी हेड  ललित भारद्वाज, भोपाल एरिया के प्रबंधक  रोहित श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सीहोर जिले के जिला अधिकारी नीरज शर्मा और तकनीकी अधिकारी  अभय बिसेन के द्वारा कार्यक्रम का मार्गदर्शन और समापन किया गया। हर 6 महीने में वंडर साथी मिलन समारोह कंपनी के द्वारा आयोजित किया जाता है।

जनरल स्टोर एंव स्टेशनरी संघ का हुआ गठन, नवीन शर्मा बने अध्यक्ष General Store and Stationery Association formed, Naveen Sharma becomes president

Image
भारत सागर न्यूज/आष्टा। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जनरल स्टोर और स्टेशनरी दुकानदारों की समस्याओं और परेशानी को देखते हुऐ जनरल स्टोर एंव स्टेशनरी संघ का नवीन गठन किया गया। गौरतलब है कि लम्बे समय से ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर के छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था।  इसे भी पढे -  निगम द्वारा अवैध रूप से चिकन मटन विक्रय करने वाले व्यवसायकों पर सतत होगी कार्यवाही                     ऐसे में व्यापारियो की छोटी-बड़ी समस्याओं और परेशानी को हल करने के उद्देश से शासन प्रशासन तक व्यापारियों की बात पहुंचाने के नेक मकसद से सभी दुकानदारों ने मिलकर एक बैठक शीतल स्वीट्स पर आयोजित कर सर्व सहमिति से शहर के यूवा पत्रकार मिलनसार सरल और सहज व्यवहार के धनी नवीन शर्मा को जनरल स्टोर एंव स्टेशनरी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।  इसे भी पढे -  पीएफ और वेतन नही मिलने पर सन फार्मा कंपनी के श्रमिको ने मैनेजमेंट के खिलाफ किया प्रदर्शन                 इस दौरान नवीन शर्मा ने सभी दुकानदारों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया और कहा हर छोटा बडा व्यापारी चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र

भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी ने लिखा प्रधानमंत्री सहित कृषि मंत्री को पत्र

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। संजय अम्बेडकरवादी जो कि भीम आर्मी के जिला मीडिया प्रभारी है उन्होंने कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद  देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सोलंकी को पत्र लिखा जिसमे लिखा कि जिस तरह किसानों की फसल के दामो में गिरावट आ रही यही कारण है कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है संजय अम्बेडकरवादी ने पत्र में लिखा कि सोयाबीन की फसल को कम से कम 8हजार रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाए जिससे कि किसान कर्ज मुक्त होकर अपने परिवार का अच्छे से पालन कर सके साथ ही गेंहू की फसल को 3600रुपये क्विटल खरीदा जाए साथ ही कपास की फसल को 10000हजार रुपये क्विटल खरीदा जाए और मक्का की फसल को 2500रुपये खरीदा जाए।  इसे भी पढे -  काजल खेटवानी जैन को सीएस में मिली सफलता इसी मांग को लेकर मध्यप्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है और MSP सहित अन्य फसलों के सही मांग को लेकर आंदोलित है इसी क्रम में भीम आर्मी भी इसको लेकर काफी एक्टिव है यदि सही समय रहते हुए किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नही दिया ग

पूर्वजों के श्रेष्ठ संस्कारों को अपना कर नई पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त करें - मुनि निष्पक्ष सागर महाराज

Image
दर्शनार्थ पहुंचे पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार को सेवा सुलभता और सदाचरण बनाए रखने का दिया आशीर्वाद भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। कुल संस्कार आपके ऊपर बुजुर्गों के उपकार हैं । संस्कारित जीवन अगली पीढ़ी के लिये आदर्श बन जाता है। आचरण और कथन में समरूपता किसी जनप्रतिनिधि का सबसे पहला गुण होना चाहिए आप मे यह गुण विद्यमान है। इसे अपने उत्तरवर्तियो तक पहुंचाए । निर्दोष परम्पराओं के पालन में प्रतिबद्धता रहे और वह यथानुरूप बढ़ती भी रहे यह आशीर्वचन दिव्योदय तीर्थ किला मन्दिर में विराजमान मुनि निष्पक्ष सागर मुनि निष्कम्प सागरजी मुनि निस्पृह सागरजी तथा मुनि निष्काम सागर जी* के दर्शनार्थ पहुंचे पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार को जिज्ञाषा समाधान के रूप में मुनि संघ ने दिए । विराजित साधु संघ ने धर्म, संस्कृति, जैन सिद्धान्तों के साथ ही शाकाहार, पर्यावरण प्रियता और प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने का संदेश भी दिया । इसे भी पढे -  6000 क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा नगर में आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रभावक शिष्यों का पावन वर्षा योग चल रहा है। कठोर तपस्

वाल्मीकि समाज आराध्य देव गोगा जी महाराज गोगा नवमी पर्व नगर में चल समारोह एवं भोजन प्रसादी भंडारे के साथ धूमधाम से बनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुवे

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय - हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वाल्मीकि समाज आराध्य देव गोगा जी महाराज गोगा नवमी पर्व वाल्मीकि समाज द्वारा बड़े धूमधाम से बनाया गया, जिसमें सीहोर जिले के आष्टा तहसील के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के एवं आष्टा नगर के समाज जन हजारों की संख्या में सम्मिलित हुए जिसमें गोगा देव जी महाराज के छड़ी निशान आकर्षित सेहरो के साथ तुम अपनी गोद में झूलते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह के रूप में जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला गया। चल समारोह समापन के बाद वाल्मीकि समाज के युवा समाजसेवी राहुल वाल्मीकि वाल्मीकि दल द्वारा सभी समाज जनों का भोजन प्रसादी भंडारा किया गया।  इसे भी पढे -  6000 क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा                                     चल समारोह में चारों छड़ी निशान के भगत आशीष भगत सतीश भगत अनिल भगत विशाल भगत अपने-अपने सेवकों के साथ छड़ी निशान लेकर चले चल समारोह में विशेष रूप से वाल्मीकि समाज वरिष्ठ जन उपस्थित रहे चल समारोह का विशेष रूप से नगर पालिका हिंदू उत्सव समिति एवं घेंघट परिवार द्वारा स्वागत किय

6000 क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा Memorandum submitted to the government demanding purchase of soybean at the price of 6000 quintals.

Image
किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार से ग्राम मुरावर के जागरूक किसानों ने सोयाबीन की मांग की भारत सागर न्यूज/जावर/रायसिंह  मालवीय।  6000 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग करते हुए ग्राम मुरावर के सरपंच भादर सिंह को ज्ञापन सौंपा और जय जवान जय किसान के नारे के साथ गांव में जुलूस निकाला। किसानों ने कहा कि आज सोयाबीन की लागत दोगुनी हो गई है और सोयाबीन का भाव जस का तस है। 10 साल पहले 2014 में सोयाबीन का भाव 3800 से 4200 रुपये हुआ करता था, जो आज भी जस का तस है।  इसे भी पढे -  31 अगस्त पर्युषण पर्व पर चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रहेंगी सोयाबीन का भाव उसकी लागत के हिसाब से बहुत कम है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पटेल दशरथ सिंह , पटेल चेतन सिंह ज, विजेंद्र सिंह ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर, अभिजीत ठाकुर, जसपाल ठाकुर, पंकज ठाकुर, कृष्णपाल ठाकुर आदि ग्रामीण उपस्थित थे। इसे भी पढ़ें -  टमाटर से भरी आइसर पिकअप से टकराई, दुर्घटना में फसे ड्राइवर को निकलने में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने