Posts

Showing posts with the label sehore

मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण, एसपी ने मतगणना स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा - कलेक्टर

Image
  • मतगणना स्थल पर केवल पासधारी व्यक्तियों को ही दिया जाएगा प्रवेश • जिले की चारो विधानसभाओं की मतगणना के लिए लगाई गई 79 टेबलें • अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता और मीडियाकर्मी एक नंबर गेट से करेंगे प्रवेश • मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारी दो नंबर गेट से करेंगे प्रवेश भारत सागर न्यूज/सीहोर - विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसे भी पढे - गेल गैस की लापरवाही से सागर प्रजापत की गई जान, सीवरेज चेंबर में भी हुवा था ब्लास्ट - कलेक्टर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृन्दावन सिंह, एएसपी गीतेश गर

दुग्ध शीत केन्द्र की मशीन में कम आ रहा दूध का फैट, लुट रहा किसान

Image
दुग्ध शीत केन्द्र में खरीदे जाने वाले दूध के फैट में कर रहे गड़बड़झाला, किसानों ने कलेक्टर से शिकायत   सीहोर/रायसिंह मालवीय - दुग्ध शीत केन्द्र आष्टा में किसानों और दुग्ध सोसायटियों से क्रय किए जाने वाले दूध फैट में गड़बड़झाला करने का बड़ा आरोप किसानों और दुग्ध सोसायटियों ने लगाया है। किसानों और दुग्ध सोसायटियों ने आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन कलेक्टर को देकर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई कर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। इसे भी पढे -  जिले की चारो विधानसभा में मतगणना के लिए 68 टेबलों पर कुल 202 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी किसान विजेन्द्र परमार, रामकुमार बकापुर ढकनी, रिंकु सिंह मालीखेड़ा ने कलेक्टर से की गई शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे द्वारा शीत केन्द्र आष्टा में पहुंचाये गए दुग्ध में दुग्ध शीत केन्द्र आष्टा के प्रबंधक राजेश गोयल एवं यहां के कर्मचारियों द्वारा लगातार दूध की फैट कम बताई जा रही है, जबकि हमारी मशीनों में फैट बड़ी हुई आ रही है। इस संबंध में प्रबंधक राजेश गोयल को फैट संबंधित शिकायत के लिए हम दुग्ध शीत केन्द्र आष्टा पहुंचे तो प्रबंधक श्री गोयल ने अभद्र व्यवहार करके वहां

जिले की चारो विधानसभा में मतगणना के लिए 68 टेबलों पर कुल 202 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी

Image
  सीहोर/रायसिंह मालवीय -  विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को होगी। मतगणना के लिए जिले की चारो विधानसभाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। बुधनी और आष्टा में मतगणना के लिए 17-17 टेबले लगाई जाएगी तथा इछावर और सीहोर में मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएगी।  इसे भी पढे -  सीहोर के थाना जावर के अंतर्गत मेतवाड़ा गाँव के पास मोटर साईकिल के टायर मे साड़ी फँस जाने से गिरकर घायल हुई महिला इसके साथ ही पोस्टल बैलेट के लिए एक-एक टेबल अलग से लगाई जाएगी।  चारो विधानसभाओं की मतगणना के लिए 62 टेबलों पर कुल 186 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही चारो विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 4 टेबलो पर कुल 16 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस दौरान 20 अधिकारी-कर्मचारी रिजर्व में रहेंगे। इसे भी पढे -  नागदा में श्री सिद्धि विनायक का हुआ आकर्षक श्रृंगार, महिलाओं ने किया दीपदान इसे भी पढे -  भूमि स्वामी नहीं हम सब सेवक है धरती मां के- सद्गुरु मंगल नाम साहेब

सीहोर के थाना जावर के अंतर्गत मेतवाड़ा गाँव के पास मोटर साईकिल के टायर मे साड़ी फँस जाने से गिरकर घायल हुई महिला

Image
112/100  डायल कर सेवा ने पहुँचाया अस्पताल  भारत सागर न्यूज/सीहोर - जिला सीहोर के थाना जावर के अंतर्गत मेतवाड़ा गाँव के पास हाइवे रोड पर एक महिला मोटर साईकिल से गिर कर घायल हो गयी है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 29-11-2023 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। इसे भी पढे -  नागदा में श्री सिद्धि विनायक का हुआ आकर्षक श्रृंगार, महिलाओं ने किया दीपदान डायल-112/100 स्टाफ सैनिक माखन पायलेट राहत अली ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल के टायर मे साड़ी फँस जाने से महिला गिरकर घायल हो गयी थी । डायल-112/100 सेवा द्वारा महिला को शासकीय अस्पताल जावर पहुँचाया गया । इसे भी पढे -  भूमि स्वामी नहीं हम सब सेवक है धरती मां के- सद्गुरु मंगल नाम साहेब इसे भी पढे -    जिला अभिभाषक संघ देवास का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न....

बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम के लिए जिले में प्रातः 09:00 बजे से संचालित होंगे स्कूल

Image
   सहायक कलेक्टर ने बैठक आयोजित कर समस्त प्राचार्यों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय - माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा लगातार विस्तृत दिशा-निर्देश दिये जा रहें है और सघन एवं सतत मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए गए है। उल्लेखनीय है कि हाईस्कूल का परीक्षा वर्ष 2022-23 में राज्य में द्वितीय स्थान पर तथा हॉयर सेकेण्ड्री में राज्य में आठवें स्थान पर रहा था।   इसे भी पढे -  कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में ब्रुसली को किया याद, आज किया जाएगा प्रतियोगिता का समापन      हाईस्कूल एवं हॉयर सेकेण्ड्री स्कूलों के परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए जिले के समस्त शासकीय हाई स्कूल एवं हॉयर सेकेण्ड्री विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था में आयोजित की गई। बैठक में जिले का परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसे भी पढे -  कलेक्टर सिंह ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा की     

कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में ब्रुसली को किया याद, आज किया जाएगा प्रतियोगिता का समापन

Image
  भारत सागर न्यूजसीहोर/रायसिंह मालवीय। शहर के इंदौर नाका स्थित मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में कराते अकादमी के द्वारा तीन दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। कराटे के इतिहास में सदैव प्रसिद्ध रहने वाले बु्रसली के जन्म दिन के मौके पर यहां पर उपस्थित खिलाडिय़ों ने श्रद्धा सुमन भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर और श्रीमती विमला ठाकुर ने कहा कि मास्टर ब्रुसली आधुनिक मार्शल आर्ट्स के जन्मदाता माने जाते है तथा ब्रुसली आज पूरे दुनिया में जिस मिक्स मार्शल की लोकप्रियता है उसकी सर्वप्रथम नींव मास्टर ब्रुसली ने ही रखी थी। आज ब्रुसली हमारे बीच नहीं है परंतु पूरे दुनिया में आज भी उन्हें याद किया जाता है। इसे भी पढे -  कलेक्टर सिंह ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा की इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन बुधवार को किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्

कलेक्टर सिंह ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा की

Image
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय - विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसे भी पढ़े -  जिले में ईटीपीबीएस की प्री-काउंटिंग के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्‍त        कलेक्टर सिंह ने कहा कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त बैरिकेटिंग के साथ ही सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां संबंधित अधिकारी अपनी देखरेख में पूरी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में बिना पास के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए तथा पासधारी व्यक्तियों को भी गेट पर तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाए। प्रत्याशियों के एजेंट भी बिना पास के अंदर नहीं जाएंगे। उन्होंने मतगणना स्थल पर मीडिया कक्ष, मंच, लाइट, लाउडस

देवबड़ला में दिल्ली की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के 20 छात्रों ने भ्रमण किया

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय - मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान पुरातात्विक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान है यह स्थान अपनी परमार कालीन कलाकृतियों के साथ ही अपनी महिमा पूरे भारत में बढ़ा रहा है मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी का त्याग तपस्या संघर्ष और कड़ी मेहनत अब रंग लाने लगी है जो सपना भगत जी वर्षों से देख रहे थे वह अब सरकार हो रहा है। इसे भी पढे -  एग्जिट पोल तथा परिणाम का प्रकाशन या प्रचार 30 नवम्बर तक पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा देवबड़ला स्मारक इंचार्ज कुंवर विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया दिनांक 26 नवंबर को दिल्ली की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के 20 छात्रों ने प्राचीन शिव मंदिरों देवबड़ला का अवलोकन किया। यह छात्र अभी शैक्षणिक भ्रमण पर हैं जो भोपाल और इंदौर के आसपास के जितने भी पुरातत्व का इतिहास के महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं उनका भ्रमण कर रहे हैं अध्ययन कर रहे हैं। इसे भी पढे -  संदीप उपाध्याय अ.भा. ब्राह्मण महासभा रजि युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत यह छात्र सभी पुरातत्व विज्ञान और संग्रहालय विज्ञान के छात्र