Posts

Showing posts with the label sehore

बाढ़ प्रभावित पुल-पुलियों के मार्ग पर की जा रही बैरिकेडिंग Barricading is being done on the routes of flood affected bridges and culverts.

Image
कलेक्टर सिंह ने बाढ़ का पानी आने पर मार्ग को बंद करने तथा गार्ड तैनात करने के दिए निर्देश वर्षा के दौरान सावधानी रखने की आम नागरिकों से कलेक्टर ने की अपील भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी राजस्व अधिकारी तथा नगर पालिका अधिकारियों को अपने क्षेत्र के पुल, पुलियों, रपटों पर पानी आने पर बैरिकेड लगाकर आवागमन बंद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे स्थान पर गार्ड की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिन रास्तों पर वर्षा के दौरान आवागमन जोखिम भरा है उन रास्तों पर आवागमन रोकने के भी निर्देश दिए हैं। इसे भी पढे - जावर परिषद के पास पैसे नहीं तो हाट बाजार के व्यापारियों ने चंदा करके फैलवाई मुर्रम राजस्व अमले द्वारा जिले के ग्राम कोठरी में सड़क पर बाढ़ का पानी आ जाने पर मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई है। ताकि बाढ़ की स्थिती में कोई पुल पार न करे। साथ ही गार्डों की तैनाती की गई हैं। जिले की अन्य भागों में यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। पिछले 24 घंटे से जिले में लगातार वर्षा होने से निचले स्थानों में जल स्तर बढ़ रहा है। जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा

जिला पंचायत सीईओ ने किया मनरेगा अंतर्गत निर्मित तालाब का निरीक्षण District Panchayat CEO inspected the pond constructed under MNREGA

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने आष्टा के ग्राम भीलखेडी सड़क स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च इन दा ड्राई एरियास (ICARDA) द्वारा मनरेगा के तहत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने ईकार्डा द्वारा किए जा रहे कार्यो के विषय में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने किसानों के प्रशिक्षण के लिए बनाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दलहनी बीजों एवं केकटस पर होने वाली रिसर्च के बारे में वहां पर उपस्थित वैज्ञानिकों से विस्तार से जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने इस अवसर पर एक पेड़ मां नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान आष्टा जनपद सीईओ अमित व्यास, इकार्डा के शोधकर्ता रोहित, बीडीओ सुश्री पूजा सोलंकी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इसे भी पढे - जावर परिषद के पास पैसे नहीं तो हाट बाजार के व्यापारियों ने चंदा करके फैलवाई मुर्रम जिला सीईओ आशीष तिवारी जिला पंचायत कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला पंचायत के कर्मचारियों के साथ पौधरोपण किया तथा वायुदूत एप पर अपलोड भी किया। इसे भी पढे -  देवास-भोपाल

जावर परिषद के पास पैसे नहीं तो हाट बाजार के व्यापारियों ने चंदा करके फैलवाई मुर्रम Jawar Parishad did not have money, so the traders of the market made donations and spread the murram.

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/जावर/रायसिंह मालवीय/ 7828750941।  नगर परिषद जावर की लापरवाही की वजह से हाट बाजार व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि परिषद द्वारा मोरम तो डलवा दी गई लेकिन कई दिनों से मोरम को फैलाया नहीं गया। नगर में गुरुवार को हाट बाजार लगता है। हर बार व्यापारी आते हैं और समस्या का समाधान हुए बगैर ही चले जाते हैं। फिर सभी व्यापारी ने मिलकर चंदा इकठ्ठा किया एवं जेसीबी से मोरम को फैलाया गया। जब यह सूचना पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद जावर शैलेश कुमार वैद्य को लगी तो वह मौके पर पहुंच कर व्यापारियों से मिले। तब व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने चंदा करके इस मोरम को जेसीबी द्वारा फैलाया है।   इसे भी पढे -    जिले में कपिला गौशाला से होगा ' एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ             उक्त संबंध में पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार वैद्य ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी जावर हरीश सोनी से बात की तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उनको नहीं थी और यदि व्यापारियों को परेशानी हुई है एवं उन्होंने चंदा करके पैसा दिया है। इसका हमें बहुत खेद है, उन सभी को पैसा वापस करवाया जाएगा ए

आष्टा रेलवे लाईन के लिए केन्द्रीय बजट में कोई प्रावधान न होना निराशाजनक- कैलाश परमार

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय/7828750941। केन्द्र की भाजपा सरकार का यह 11वां बजट था लेकिन इन 11 वर्षो में आष्टा विधानसभा क्षैत्र के अंतर्गत तथाकथित आने वाली रेलवे लाईन के लिए कोई बजट का प्रावधान न होने से एक बार फिर आमजन को निराशा हाथ लगी है। लोकसभा चुनाव में वर्षो से भाजपा के सांसद और विधायक चुन कर आते रहे हैं और वह हर लोकसभा, विधानसभा चुनाव में आमजन से रेलवे लाईन लाने का अपने घोषणा पत्र में झूठा वादा करते हैं।              गत लोकसभा चुनाव में भी स्थानीय सांसद द्वारा आष्टा को रेल की सौगात देने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया हुआ हैं किंतु रेलवे के 2.55 लाख करोड़ के बजट में आष्टा विधानसभा के लिए रेलवे लाईन के लिए किसी बजट की राशि का प्रावधान न होना सांसद की अति निष्क्रीयता को दर्शाता है। जबकि केन्द्र व राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार हैं। इसी प्रकार झिलेला गांव के अंतर्गत इंडस्ट्रीयल पार्क के लिए भी बजट में किसी प्रकार का कोई आवंटन न होना भाजपा की वादा खिलाफी को दर्शाता है। इस आशय के वक्तव्य बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कैलाश परमार द्वारा

ग्रामीण कीचड से हो रहे परेशान जिम्मेदार नहीं दे रहें ध्यान, ग्रामीणों द्वारा सरपंच को भी कराया समस्या से अवगत पर नही हो रहा समस्या का समाधान

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। जावर के ग्राम पिपलिया सालारसी से बादा गुराडिया होते हुए इंदौर भोपाल हाईवे पर एनएच 86 होटल सोल रीट्रीट के पास जाने वाले रास्ते की हालत इतनी दयनीय है की पैदल निकलना भी मुस्किल है कई दिनों से ग्राम पंचायत पिपलिया सलारसी के सरपंच सोबाल सिंह पटेल ग्रामवासी के निवेदन का भी कोई असर नहीं हो रहा है।             कई बार फोन कर चुके है लेकिन कहते है करवा देंगे। लेकिन अभी कोई काम नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले ट्रैक्टर ट्राली से मुरम डलवाई थी। लेकिन उसको बराबर करने का अभी। तक नहीं हुआ है। अब इस रास्ते पर मोटरसाइकिल तो अब बिल्कुल नही जा सकती। चार पहिया वाहन तो बिल्कुल बंद हो गए है। 

सीहोर पुलिस द्वारा गुम हुये कुल 151 मोबाइल कीमती करीब 15 लाख रूपये के खोजे जाकर मोबाइल स्वामियों को किये लौटाये गये

Image
गुमे हुये मोबाइलो को पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिले पुलिस अधीक्षक सीहोर को दिया धन्यवाद  पुलिस अधीक्षक सीहोर के प्रयासो के फलस्वरूप सीहोर पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में कुल 151 एवं 2024 मोबाइल कीमती करीबन 15 लाख के खोजे जाकर मोबाइल स्वामियों को किये गये वापस     भारत सागर न्यूज/सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले की सायबर सेल टीम को कार्यालय में प्राप्त आवेदनों के आधार पर गुम मोबाइलों को खोजे जाने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा गुमे हुये मोबाइलों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई । प्राप्त जानकारी के आधार पर सायबर सेल टीम द्वारा संबंधित थानों को जानकारी साझा करते हुये थानो में पदस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की मदद से गुमे हुये कुल 151 मोबाइल कीमती करीबन 15 लाख रूपये के खोजने में सफलता प्राप्त की है। खोजे गये मोबाइल पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार आज दिनांक 23 जुलाई 2024 पर पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा मोबाइल स्वामियों को वितरित किये गए। इस अवसर पर गीतेश गर्ग अतिरिक पुलिस अधीक्षक सीहोर, उपेन्‍द्र यादव रक्षि

सेवानिवृत्ति उपरान्त 22 शासकीय सेवकों मिले पेंशन और पीपीओ आदेश 22 government servants received pension and PPO orders after retirement

Image
कलेक्टर द्वारा लगातार समीक्षा के परिणाम स्वरूप 22 सेवानिवृत सेवकों मिले पीपीओ और पेंशन स्वीकृति आदेश लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टर के प्रयासों की सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों ने की सराहना भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सेवानिवृत्ति के उपरान्त तुरन्त पेंशन मिल सके इसके लिए विगत कई महिनों से लंबित पेंशन प्रकरणों की हर सप्ताह नियमित विस्तार से समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर सिंह द्वारा की जा रही इस समीक्षा का नतीजा यह हुआ कि अनेक ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो सेवा निवृत्ति के बाद अपने स्वत्वों के भुगतान और पेंशन के लिए महीनों से प्रतीक्षा कर रहे थे, उनके प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो सका है। ऐसे ही विभिन्न विभागों के 22 अधिकारियों-कर्मचारियों को कलेक्टर सिंह ने साल-श्रीफल भेंट कर सम्मान कर पीपीओ और पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किए। इन सभी सेवानिवृत सेवकों ने कलेक्टर सिंह के इन प्रयासों सराहना की। इसे भी पढे -    जिले में कपिला गौशाला से होगा ' एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने बताया कि कलेक्टर सिंह के निर

वर्षा से क्षतिग्रस्त पुल, पुलियों और सड़कों की मरम्मत के कलेक्टर ने दिए निर्देश

Image
राजस्व महा अभियान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- कलेक्टर सिंह दस्तक अभियान के तहत अभी तक 17162 बच्चों की स्क्रीनिंग “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत जिले में रोपे गए 21777 पौधे                    भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रकों के निराकरण के लिए टी एल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों को पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी विभाग अपनी विभाग की 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्प लाइन में फिर प्रथम स्थान पर आने के लिए सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए इसी तरह पूरी गंभीरता से आमजन की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।   कलेक्टर सिंह नें वन व्यवस्थापन के अन्तर्गत वनखंडो के विस्थापन की कार्यवाही शीघ्र करने के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय विभागों को भवनों के निर्माण के लिए भूमि आवंट

थाना जावर पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को दस्तायाब कर परिजनो को किया सुपुर्द

Image
बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 78287 50941। पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी द्वारा अपहरण के प्रकरण में अपहृत की दस्तयाबी एवं आरोपी को पकडने हेतु निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर श्री रामनारायण मालवीय के नेतृत्व में थाना जावर के अप क्र 243/24 धारा 137(2) बीएनएस में अपहर्ता की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है।  कार्यवाही :- दिनांक 11.07.24 को फरियादी निवासी ग्राम डोडी ने रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 09.07.24 को रात्री में घर पर सोई थी। सुबह करीबन 5.00 बजे उठ कर देखा तो वह घर पर नही थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना जावर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 243/24 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया। जाकर मुखबरी लगाकर नाबालिग लडकी को आरोपी विकास के पास से ग्राम गोलपुरा जिला धार से दस्तयाब कर अपहर्ता की माँ को सुपुर्द किया गया है। प्रकऱण में

डीआईजी तथा कलेक्टर-एसपी ने कुबेरेश्वर धाम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Image
कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश भारत सागर न्यूज/सीहोर। कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा को सुनने तथा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का निरंतर आगमन जारी है। कुबरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा तथा कार्यक्रम के सम्पूर्ण संचालन के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अनेक व्यवस्थाएं की गई हैं। इन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी, कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसे भी पढे - आबकारी विभाग ने कन्नौद वृत्त में कार्यवाही कर 6 प्रकरण दर्ज किए तीनों अधिकारियों द्वारा यातायात व्यवस्था, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं निर्गमन, अस्थाई अस्पताल, हेल्थ कैंप, सहायता केन्द्र, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने इस व्यवस्था के नोडल अधिकारियों एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को व्यवस्था के सुचारू एवं बेहतर संचाल

कृष्णा माता के अवतरण दिवस पर निकली शोभायात्रा, प्रभु प्रेमी संघ ने किया स्वागत

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय/7828750941। आष्टा की आस्था में रची बसी कृष्णा माता ने अपने भक्त मंडल के साथ समूचे नगर का भ्रमण कर अंचल वासियों को आशीष दिए । वात्सल्यमयी कृष्णा माता  के अवतरण दिवस पर निकाली गयी शोभायात्रा में स्थानीय गायत्री मंदिर से हजारों की संख्या में भक्त नर नारी सुसज्जित पोशाक में कृष्णा माता की अगवाई में नृत्य करते हुए बैंड बाजो की धार्मिक धुनों  पर चल रहे थे। भक्त गणों ने अपनी गुरु कृष्णा माता को एक सुसज्जित रथ पर आरूढ़ कराया हुआ था।  गुरु पूर्णिमा के पूर्व माँ कृष्णा के जन्मदिवस के संयोग ने भक्तों का उत्साह दुगुना कर दिया था।  इसे भी पढे -  झूठे तुगलकी फरमान से ग्रामीण हुए परेशान, समय पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन के ट्रांसफार्म को किया सुपरवाइजर ने बंद                         मार्ग में अनेक स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा कृष्णा माता का स्वागत किया गया। प्रभु प्रेमी संघ ने बुधवारा में स्थापित मंच से आयोजक गण का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वहीं सदगुरुदेव कृष्णा माता जी का शाल पुष्प माला और श्री राम राजा की कांस्य प्रतिमान प्रती

हत्या के प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार करने में आष्टा थाना पुलिस को मिली सफलता

Image
गत दिनों कसाईपुरा चौराहा पर एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा हुआ था पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था प्रकरण में कुल 9 आरोपियों में से तीन को घटना दिनांक को ही गिरफ्तार किया गया था जबकि बाकी फरार चल रहे थे शेष 6 आरोपियों में से 5 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया जबकि एक आरोपी अस्पताल में भर्ती होने से गिरफ्तार होना शेष भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय  78287-50941। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश दिए कि गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की  जावे। इसी के तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही की गई। दिनांक 12-13 जुलाई की दरमियानी रात को थाना आष्टा अंतर्गत कसाईपुरा चौराहा पर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हुआ था जिस पर फरियादी नासिर हुसैन पिता अफसर हुसैन उम्र से 30 साल निवासी कसाईपुरा चौराहा की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में नवीन अपराधी कानून भारतीय न्याय संहिता की धारा  296, 115,118

गुरु चरण रज लगा माथे से हम तो धन्य-धन्य हुए....

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। जैन साधुओ की तपस्चर्या और उनके प्रवचन हमारे जीवन मे आमूलचूल परिवर्तन कर देते हैं । आज पधारे जैन मुनियों के नाम में ही उपदेश विद्यमान है  जीवन मे निष्पक्षता , निस्पृह भाव , निष्काम क्रिया कलाप तथा निष्कम्प हो कर चेतना जागृत रखने का संदेश देते जैन मुनियो की चरण रज माथे से लगा कर हम सभी खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं । जैन मुनियो का ग्राम किलेरामा में चरण प्रक्षालन करते हुए पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने यह भावना व्यक्त की ।  इसे भी पढे -  आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं बन रही है आत्मनिर्भर                      युग शिरोमणि आचार्य विद्या सागर महाराज के शिष्य मुनिगण का आज नगर में प्रवेश हुआ । मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी, मुनि निष्कम्प सागर मुनि निस्पृह सागर जी मुनि निष्काम सागरजी तथा क्षुल्लक जी की जैन जैनेतर समाज ने भव्य अगवानी की।  पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने नगर के प्रवेश द्वार ग्राम किलेरामा में परिवार और मित्रों सहित मुनि संघ का पाद प्रक्षालन तथा आरती कर उन्हें श्री फल भेंट किया।  इसे भी पढे - घरेलू उपयोग के गैस

"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत किया गया पौधरोपण

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर। प्रदेश के साथ ही जिलेभर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिलेभर में अनेक स्थानों पर पौधरोपण किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत दोराहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राम पंचायत प्रांगण में जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। इसे भी पढे -   100 डायल बनी सहारा, मुसाफिर की मदद की.... इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुधीर कुमार डेहरिया सहित संबंधित अधिकारी- कर्मचारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया। इसे भी पढे -  स्कूल वैन से उतरकर दौड़ते हुए घर की तरफ आ रही मासूम छात्रा की हुई मौत

100 डायल बनी सहारा, मुसाफिर की मदद की.... Dial 100 became a support, helped the traveller...

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941।  सीहोर के कोतवाली क्षेत्र में परिवार के साथ भोपाल से उज्जैन लौट रहे कॉलर की कार देर रात 01 बजे हुई खराब, डायल-112/100 स्टाफ ने सहायता कर सुरक्षित स्थान पर रुकवाया। जिला सीहोर के थाना कोतवाली के अंतर्गत सेकड़ाखेड़ी और झागरिया के बीच हाइवे रोड पर कॉलर की कार खराब हो गयी है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 18-07-2024 को रात्रि 01 बजे प्राप्त हुई।  इसे भी पढे -  देवास के औद्योगिक कर्मचारियों के लिये आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का कलेक्‍टर गुप्‍ता ने किया शुभारम्‍भ                       सूचना प्राप्ति पर कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक तेजपाल वर्मा एवं पायलट प्रदीप गोस्वामी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि परिवार के साथ भोपाल से उज्जैन लौट रहे कॉलर आशीष सक्सेना की कार सेकड़ाखेड़ी और झागरिया के बीच हाइवे रोड पर खराब हो गयी थी, आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी । डायल-112/100 स्टाफ

नर्सिंग और नीट घोटाला भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का सर्वोच्च उदाहरण - कैलाश परमार

Image
नर्सिंग घोटाले के खिलाफ लड़ रहे छात्र नेता रवि परमार का किया स्वागत भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941।  नर्सिंग घोटाला पूरे प्रदेश में चर्चित हो रहा है । इस घोटाले की शिकायत के बाद जांच कर्ता अधिकारियों की कालेज संचालको से मिलीभगत ने घोटाले को और भी ज्यादा चर्चित कर दिया है ।  इसे भी पढे -  देवास के औद्योगिक कर्मचारियों के लिये आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का कलेक्‍टर गुप्‍ता ने किया शुभारम्‍भ इस मामले का रोचक तथ्य यह है कि सी बी आई के भ्रष्ट अधिकारियों को छात्र नेता तथा एनएसयूआई की मेडिकल विंग के प्रदेश अध्यक्ष आष्टा निवासी  रवि परमार की शिकायत के बाद सी बी आई द्वारा ही गिरफ्तार किया गया था। प्रदेश में सीबीआई अधिकारियों द्वारा अपने ही जांच अधिकारियों की गिरफ्तारी का यह सम्भवतः अकेला मामला है।  नर्सिंग घोटाले के मामले को सी बी आई को सौंप कर राज्य सरकार जांच चलने का बहाना बना कर भले ही पल्ला झाड़ ले। लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ सी बी आई के जांच कर्ताओ की रिश्वतखोरी के आरोप के बाद सरकार भी अब साँसत में है।    एन एस यू आई की मेडिकल विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि परमा की शिकायत के

कलेक्टर सिंह ने अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने वाले पटवारियो और राजस्व अधिकारियों को किया प्रेरित

Image
राजस्व महा अभियान 2.0 में सीहोर जिले को प्रदेश में नम्बर वन बनाने राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित पूरी गंभीरता से राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण- कलेक्टर श्री सिंह जिले में 31 अगस्त 2024 तक चलेगा महा अभियान वरिष्ठ राजस्व अधिकारी करेंगे मैदानी क्षेत्र का दौरा और अभियान की मॉनीटरिंग महा अभियान में निःशुल्क समग्र ई-केवायसी और समग्र से खसरे की लिंकेज की होगी सुविधा राजस्व महा अभियान में होगा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण                भारत सागर न्यूज/सीहोर। प्रदेश के साथ ही जिले में 18 जुलाई से प्रारंभ होने वाले राजस्व महा अभियान 2.0 के संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सीहोर, आष्टा और इछावर अनुभाग के 280 से अधिक पटवारी और राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।    कार्यशाला में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि किसानों की सुविधा और लंबित राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। राजस्व महा अभियान 2.0 का संचालन 31 अगस्त किया जाएगा। कलेक्टर सिंह ने बताया कि राजस्व महा अभियान 2.