बिना नोटिस दिये निकाले जाने और मारपीट के मामले में प्रकरण के बाद कंपनी का पक्ष भी आया सामने !
भारत सागर न्यूज, देवास । पिछले दिनों यमुना नगर स्थित आईटी ग्रीक्स कंपनी में एक युवक को कंपनी प्रबंधन द्वारा बिना नोटिस दिए 10 जनवरी को नौकरी से निकाल देने के संबंध में मामला सामने आया था । उस मामले में युवक के अनुसार नौकरी ज्वाइन करते समय 90 हजार रुपए एडवांस ले रखे थे जिन्हें लौटाने व उसके द्वारा कंपनी को दिए गए चेक लेने वाला था। इसी बात को लेकर पिछले दिनों विवाद की स्थिति सामने आई थी। मामले में युवक रितीक ने कंपनी के कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य घाराओं में प्रकरण सिविल लाइन में दर्ज करवाया था। मामले में रविवार को सिविल लाइन पुलिस ने पांच आरोपियों राहुल सिंह परिहार, कृष्णा यादव, राहुल यादव, मनीष प्रताप सेंगर और राहुल सिंह परिहार का बॉडीगार्ड के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू की थी। इसी प्रकरण में कंपनी के ओर से भी एक प्रेस नोट जारी किया गया जिसके अनुसार रितीक द्वारा कंपनी का नाम खराब करने की बात कही गई है। आईटी गीक्स के पीआरओ वाटसन वाघेला ने बताया कि जिन व्यक्ति ने यह प्रकरण दर्ज करवाया है, उन्होनें सबसे पहले तो मीडिया को भ्रमित किया। रितीक चौधरी ने मीडिय