Posts

Showing posts from January, 2023

बिना नोटिस दिये निकाले जाने और मारपीट के मामले में प्रकरण के बाद कंपनी का पक्ष भी आया सामने !

Image
भारत सागर न्यूज, देवास । पिछले दिनों यमुना नगर स्थित आईटी ग्रीक्स कंपनी में एक युवक को कंपनी प्रबंधन द्वारा बिना नोटिस दिए 10 जनवरी को नौकरी से निकाल देने के संबंध में मामला सामने आया था । उस मामले में युवक के अनुसार नौकरी ज्वाइन करते समय 90 हजार रुपए एडवांस ले रखे थे जिन्हें लौटाने व उसके द्वारा कंपनी को दिए गए चेक लेने वाला था। इसी बात को लेकर पिछले दिनों विवाद की स्थिति सामने आई थी। मामले में युवक रितीक ने कंपनी के कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य घाराओं में प्रकरण सिविल लाइन में दर्ज करवाया था। मामले में रविवार को सिविल लाइन पुलिस ने पांच आरोपियों राहुल सिंह परिहार, कृष्णा यादव, राहुल यादव, मनीष प्रताप सेंगर और राहुल सिंह परिहार का बॉडीगार्ड के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू की थी।       इसी प्रकरण में कंपनी के ओर से भी एक प्रेस नोट जारी किया गया जिसके अनुसार रितीक द्वारा कंपनी का नाम खराब करने की बात कही गई है। आईटी गीक्स के पीआरओ वाटसन वाघेला ने बताया कि जिन व्यक्ति ने यह प्रकरण दर्ज करवाया है, उन्होनें सबसे पहले तो मीडिया को भ्रमित किया। रितीक चौधरी ने मीडिय

मप्र अजाक्स ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

Image
- रैली निकालकर शांतिपूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन कर देवास ब्लॉक एवं तहसील के समस्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए देवास।  म प्र अनुसूचित जाति- जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष आर आर हरियाले, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सीमा चौहान के नेतृत्व में अजाक्स अधिकारियों, कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार सरिता लाल को ज्ञापन भेंट किया गया। ज्ञापन का वाचन आर एन गोयल ने किया। इसके पूर्व पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण गया। जिलाध्यक्ष आर आर हरियाले ने बताया कि अध्यापक संवर्ग कि नियुक्‍त दिनांक प्रथम नियुक्ति दिनांक से मानी जाए, पुरानी पेंशन लागू कि जाए, एससी,एसएसटी व ओबीसी का आरक्षण पूर्व कि तरह बना रहे, प्रमोशन में आरक्षण लागू किया जाए, संविदा भर्ती बंद कर स्थाई नियुक्ति  कि जाऐ व एकल भर्ती बंद कि जाकर सामुहिक भर्ती कि जाए अनियमित कर्मचारियों को स्थाई  किया जाए, ,छात्र -छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति दी जाए आदि मांगो के समर्थन में  

प्रदेश में आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले, उज्जैन, बड़वानी सहित अन्य जिलों के कलेक्टर भी बदले गए, देखे सूची

Image
भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना, सूची यहां देखें ....  

नेताजी, पहले लड़े अहाते पर फिर लड़े चौराहे पर ... मामला एक पार्षद और पूर्व पार्षद पक्ष में विवाद का

Image
दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस शिकायत, पुलिस कर रही जांच    देवास। शहर में आज दो नेताजी के विवाद का मामला चर्चा में रहा। जहां एबी रोड स्थित अमोना क्षेत्र के वार्ड क्र. 15 के पार्षद और पूर्व पार्षद के पति के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद मामला थाने तक जा पहुंचा।  जानकारी अनुसार मामले में एक पक्ष पार्षद ने पूर्व पार्षद पति, पुत्र व भतीजे पर केस दर्ज करवाया है। वहीं दूसरे पक्ष से भी पार्षद की शिकायत थाने में की गई है।  यह मामला दिनभर लोगो की चर्चा में रह हालांकि दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें होने के बाद से ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जानकारी अनुसार औद्याेगिक क्षेत्र पुलिस ने पार्षद महेश उदयसिंह फुलेरी की रिपोर्ट पर अंतरसिंह सोलंकी, उनके पुत्र धर्मेंद्र और भतीजे पिंटू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। दूसरी तरफ से धर्मेंद्र ने पार्षद महेश फुलेरी के खिलाफ थाने में शिकायत की।  खबर आगे और भी है....   अंतरसिंह सोलंकी के अनुसार अहाते को लेकर पार्षद द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसलिए उन्होंने विवाद कर मारपीट भी की। धर्मेंद्र ने बताया कि अहाते पर काम करने वाले पंकज परमार से पार्षद

5 हजार से अधिक महिलाएं कलश धारण कर हुईं शामिल, भजनों से वातावरण हुआ भक्तिमयी, पुष्पवर्षा कर जगह-जगह हुआ स्वागत

Image
प्रवेश अग्रवाल द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा  देवास। नर्मदा जयंती पर पुण्य सलीला मां नर्मदा के जयकारों व भजनों के साथ अपने में भव्यता को समेटे मां नर्मदा की कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा जब शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी तो वातावरण पूर्ण रूप से भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं अपने मस्तक पर कलश धारण किए हुए शामिल हुईं। जगह-जगह स्वागत मंचों से पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का शहरवासियों ने स्वागत किया। कलश यात्रा के साथ ही नर्मदा पुराण कथा की शुरुआत भी हुई। कथा का आयोजन नर्मदा पुत्र एवं नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल द्वारा किया गया।यात्रा के बाद 7दिवसीय मां नर्मदा पुराण का आयोजन भी किया गया । कथा का आयोजन 3 फरवरी तक होगा। कथा प्रारंभ होने से पूर्व शनिवार सुबह 10.30 बजे मंडी धर्मशाला बस स्टैंड से कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कलश यात्रा में 5 हजार से अधिक महिलाओं ने अपने मस्तक पर कलश धारण किए। कलश यात्रा में भजनों पर श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया। मां नर्मदा की महिमा का गुणगान करते ह

पिपलोदिया जैसे आदर्श शिक्षक ही शिक्षा विभाग के गौरव है एन.पी.सिंह ।

Image
नेटवर्क विहीन गांव में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने वाले शिक्षक प्रधानाध्यापक परमानंद  पिपलोदिया को  बागली अनुविभागीय अधिकारी महोदय शोभाराम सोलंकी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। उल्लेखनीय हैं कि शासकीय सेटेलाइट शाला भोपापुरा विगत दस वर्षो से बागली विकासखंड का श्रेष्ठ प्राथमिक विद्यालय में से एक है। जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश द्वारा भी उनकी स्टोरी को चलाया गया है। पिपलोदिया  को सम्मानित होने पर जनपद पंचायत सीईओ प्रभांशु सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेशप्रताप सिंह, बीआरसी, संकूल प्राचार्य रविंद्र मालवीय,जनशिक्षक कमल बागड़िया, कैलाश मालवीय, राजेश चक्रवर्ती , मंगल सेंधालकार सहित सभी ईष्ट मित्रो ने हर्ष व्यक्त किया ।  

खुद पुलिसवाले कर रहे थे इस लिस्ट का इंतजार, गणतंत्र दिवस पर जारी हुई लिस्ट से प्रदेश के इंस्पेक्टरों में खुशी की लहर !

Image
मध्यप्रदेश पुलिस में निरीक्षकों को लंबे समय से अपनी पदोन्नति लिस्ट की प्रतीक्षा थी। लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर यह लिस्ट की प्रतीक्षा आखिर समाप्त हुई। इसके बाद सैकड़ों निरीक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मध्य प्रदेश पुलिस रेगुलेशन पैरा 45-ए एवं मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित कमांक 220 भोपाल, दिनांक 03.05.2021 एवं शासन का आदेश एफ-1 (बी) 23/2021/बी-4 / दो भोपाल दिनांक 3.5.2021 के क्रम में स्थानापन्न रूप से उप पुलिस अधीक्षक के उच्चतर पद पर कार्यवाहक तौर पर प्रभार देने के विषय में पुलिस रेग्युलेशन पैरा-10 में दिये अधिकारों का प्रयोग करते हुये जी, ओ.पी. कर्मोंक-149 दिनांक 5.5.2021 एवं संशोधित जी.ओ.पी. कमाँक-149-ए दिनांक 17.5.2021 में दिये गये दिशा निर्देशों एवं शासन का पत्र क्रमांक- 286/101.0677/22/बी- 4 / दो, भोपाल दिनांक 25.1.2023 द्वारा स्थानापन्न रूप से उप पुलिस अधीक्षक के उच्चतर पद पर कार्यवाहक" तौर पर प्रभार देने हेतु शासन के अनुमोदन उपरान्त निम्नाकित अधिकारियों को पदस्थ किया गया है। देखें कौन से निरीक्षक कहा हुए है स्थानान्तरित - 

26 jan ad

Image
 

कलेक्टर कार्यालय सहित कई विभागों के हुए स्थानांतरण, कई विभागों के पते ही नही कहां चले गये, लोग आये दिन हो रहे हैं परेशान ...

Image
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। शहर के कई विभागों के पिछले दिनों स्थान परवर्तित हो चुके हैं। केवल कलेक्टर कार्यालय और अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय कलेक्टर प्रांगण में थे। इनके अतिरिक्त कई और कार्यालय जो इस प्रांगण में थे, स्थानांतरित हो चुके हैं। जिन विभागों का यहां से स्थान परिवर्तन हुआ है, उनकी जानकारी किसी ने भी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नही करवाई, जिससे कई विभागों के चक्करों से आमजनों को गुजरना पड़ा।  गौरतलब है कि नवीन कलेक्टर कार्यालय की मल्टी का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिससे कई विभागों के स्थान बदले हैं जिनमें खनिज विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, मत्स्य विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आदि कई विभाग शामिल हैं। इन्हीं के साथ नोटरी और स्टांप से संबंधित कई लोगों ने भी अपने कार्यालयों को अन्यत्र स्थानांतरित कर लिया है। जानकारी नही होने के दशा में दूरस्थ अंचलों से आने वाले ग्रामीणों को अक्सर परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रशासन को चाहिये कि कम से कम इन सभी विभागों के नवीन कार्यालयों का पता किसी माध्यम से आमजनों  तक पंहुचाया जाए ताकि दूर से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न कर

8 गेम्स, 8 विधानसभा और हजारों खिलाड़ी ! सांसद युवा खेल उत्सव का अंतिम दौर... समापन देवास में

Image
सांसद युवा खेल महोत्सव का फाइनल 22 व 23 को देवास में होगा, आठो विधानसभा के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - फाइनल मैचो के पूर्व खिलाड़ी निकालेंगे मार्च पास्ट देवास।  देशभर में सांसद युवा खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसी तारतम्य में देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में भी खेल महोत्सव चल रहा है। जो कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती से प्रारंभ हुआ है, इसी खेल महोत्सव का समापन 23 जनवरी तक होगा। सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को  प्रेसवार्ता आयोजित की।          सोलंकी ने बताया कि महोत्सव अंतर्गत विधानसभावार खेल सम्पन्न हो चुके है। जिसका फाइनल देवास में 22 व 23 जनवरी को होगा। फाइनल मैचों के पूर्व 22 जनवरी को प्रात: 10 बजे जवाहर चौक से सयाजी द्वार तक खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा। जिसमे खेल जगत से जुड़ी हस्तियां, प्रतिभाशाली खिलाड़ी एवं सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी चाहते है कि देश के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों व युवाओं को खेल के अवसर मिलना चाहिए। इसलिए जितने खेल के अवसर युवा खिलाडिय़ों को मिलेंगे उतनी ही प्रतिभा निखकर सा

अब नही करेंगे भिक्षा का काम, माता टेकरी से 6 नाबालिगों को चाइल्ड लाइन टीम ने पंहुचाया बाल संरक्षण गृह

Image
टीम द्वारा सभी बच्चों को संरक्षण में लिया, बाल कल्याण समिति के समक्ष किया प्रस्तुत, चामुंडा टेकरी के शंख द्वारा व सीढ़ी मार्ग पर 8 से 12 वर्ष की आयु के 6 नाबालिग बच्चे भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए  03 बालक व 03 बालिकाएँ सम्मिलित, बच्चों को शासकीय बाल संरक्षण गृह उज्जैन में प्रवेश करवाया पूर्व में भी 3 बच्चे लावारिस घूमते पाए गए थे, जिनका किया गया था रेस्क़यु   भारत सागर न्यूज़, देवास ।  वैसे तो आये दिन शहर में भिक्षावृत्ति करते कई लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर देखा जाता है। लेकिन इनके साथ नाबालिग भी होते हैं जो भिक्षावृत्ति करते हुए अक्सर देखें जा सकते हैं। इस बार चाइल्ड लाइन देवास को हेल्प लाइन नंबर 1098 पर देवास शहर में माँ चामुण्डा टेकरी पर नाबालिग बच्चों द्वारा बाल-भिक्षावृत्ति किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के पश्चात चाइल्ड लाइन, महिला एवं बाल विकास विभाग व विशेष किशोर पुलिस इकाई देवास की संयुक्त टीम द्वारा माँ चामुण्डा टेकरी व उसके आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण किया गया... इस दौरान चामुंडा टेकरी के शंख द्वार व सीढ़ी मार्ग पर 8 से 12 वर्ष की आयु के 6 नाबालिग बच्चे भिक्षावृत्

पढाई तो हर जगह होती हैं, किंतु पढाई के साथ संस्कार सरस्वती शिशु मंदिर मे ही मिलते हैं - विधायक मनोज चौधरी

Image
हाटपीपल्या । (संजू सिसोदिया) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बच्चो को वो संस्कार देता है कि भविष्य मे यहां से निकला हुआ छात्र अपने संस्कारो की वजह से अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि तब तक नही रुकना है जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो आप अपना लक्ष्य जरूर प्राप्त करेंगे। उक्त बात  सरस्वती शिशु मंदिर हाटपीपल्या मे मंगलवार को तरंग 2023 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक मनोज चौधरी ने कही। श्री चौधरी ने आगे कहा कि पढाई तो हर जगह होती है मगर पढाई के साथ साथ संस्कार सरस्वती शिशु मंदिर मे मिलते है। बच्चो मे संस्कार होंगे तो वे अपने गुरु, माता पिता व अन्य लोगो का सम्मान जीवन भर करते रहेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि नगरी शिक्षा के प्रांत प्रमुख पंकज पंवार ने अपने उद्बोधन मे कहाकि सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से समाज के बीच में आने वाली पीढ़ियों के बीच में केवल शिक्षा ही नहीं अपितु संस्कार भी रोपे जाते हैं साथ ही भैया बहन का सर्वांगीण विकास हो इस दृष्टि से पांच आधारभूत विषयों को लेकर के भी विद्या भारती काम करती है जिसके अंतर्गत शारीरिक शिक्षा योग शिक्षा नैतिक तथा आध्य

अब जिला पंचायत अध्यक्षों को भी मिलेगी राज्य मंत्री की सुविधाएं !

Image
- सुरक्षा, आवास के साथ मिलेगी अन्य सुविधाएं, होगा प्रोटाकाल का पालन - जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल भोपाल । राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रदेशभर के जिला पंचायत अध्यक्षों को अब राज्य मंत्री की तरह आवास, सुरक्षा जैसी अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। राज्यमंत्री को मिलने वाली सुविधाओं और प्रोटोकाल का अब पूरा पालन किया जायेगा । उक्त आशय की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने गुरूवार को अपने निवास पर जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में पहुंचे प्रदेश के 44 जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष की। दरअसल गुरूवार को जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रदेश भर से 44 जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे । इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया भी जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे । जिला पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने प