Posts

Showing posts with the label Neemuch

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने आदिवासीयों के बीच मिठाई बांट मनाया मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का जन्म दिवस

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच - प्रदेश को करोड़ों की सौगात देने वाले ऊर्जा से ऊर्जस्व प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन जी यादव के जन्म दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में भगवान पुरा वार्ड क्रं. 08 सिटी थाने के पीछे बसे आदिवासी लोगो के बीच पहुंच कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं एंव समाज सेवीयो ने छोटे बच्चों, बुजुर्गो ओर मातृशक्तियों को मिठाई खिला मुंह मीठा करा मिठाई बांट प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव का जन्म दिवस ओर होली पर्व मनाया गया। साथ ही जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08) ने शासन के द्वारा जनहित में  निकली योजनाओं से अवगत करा सभी शासन की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने कि बात कही। इसे भी पढे -   उज्जैन कलेक्टर सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात, मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) ला

खाटू नरेश श्याम बाबा की शोभा यात्रा का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने पुष्प वर्षा व जल सेवा कर किया स्वागत

Image
  भारत सागर न्यूज/नीमच - खाटू नरेश बाबा श्याम की भव्य शोभा यात्रा का कल्याण कमलमय समर्थक समिति के द्वारा टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष (संस्थापक) श्री कृष्ण गुप्ता के मार्गदर्शन अनुसार नया बाजार भोजू चौराह पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा कोलकाता,दिल्ली से मंगाए फूलों से सुसज्जित खाटू नरेश श्याम बाबा के रथ एवं गुजरात ढोल पार्टी, बाहुबली हनुमान, यूपी का नौका विहार, तिरुपति बालाजी, सिंदूरी बालाजी, राधा कृष्णा के जलरास, शिवजी की बारात और महाराष्ट्र तथा दिल्ली की झांकियों में सजे महानुभावों, ओर मोर्चा संभाले पुलिस प्रशासन एवं आमजन का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जाकर शीतल जल पिलाया गया। इसे भी पढे - सीईओ जिला पंचायत प्रजापति ने मतदाता जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना इसे भी पढे -  अवैध तरह से काटी गई कॉलोनी पर होगी सख्त कार्रवाई इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार , जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नं 08), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, संगठन मंत्री रोहित माल

बाबा खाटू श्याम जुलूस का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया पुष्प वर्षा कर स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज़/नीमच - प्रतिवर्ष अनुसार नया गांव से बाबा खाटू श्याम जी के जुलूस का नीमच आगमन पर व भक्तों की पदयात्रा का कल्याण कमलमय समर्थक समिति के द्वारा गोमाबाई हॉस्पिटल रोड पर सभी भक्तों व मात्रु शक्तियों का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत साथ ही गुरुजी को भी समिति द्वारा पुष्पमाला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसे भी पढ़े -  जिले में लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान प्राप्त होने पर राज्यपाल ने कलेक्टर को सम्मानित किया इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद), महामंत्री समरथ राठौर, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, मीडिया प्रभारी गिरधारी यादव, अर्जुन राठौर, शिव पारचे (दरोगा), समाजसेवी देव गुर्जर, दामोदर मंत्री, देवीलाल,मुकेश, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, चमन सिंह, गुलशन, संजीव शर्मा, राम सिंह यादव, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे। इसे भी पढे -  आदर्श आचार संहिता और नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर 25 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई

राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के नीमच आगमन पर किया स्वागत एवं अभिनंदन

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच। राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के नीमच क्षेत्र के जवासा ग्राम पंचायत में आगमन पर प्रताप करोसिया मित्र मण्डल एवअखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जिले के प्रतिनिधि मंडल एवं ने गुलदस्ता भेंट कर सांसद महोदय का स्वागत एवं अभिनंदन किया। सांसद सुमित्राजी वाल्मीकि द्वारा ग्राम पंचायत जावासा को पन्द्रह लाख रुपए की राशि सामुदायिक भवन के लिए स्वीकृत की गई।  इसे भी पढे -  नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 5 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार इसे भी पढे - 6 थाने के थाना प्रभारियों की अदला बदली ... प्रमोशन के बाद खाली हुए थाने पर भी नए प्रभारी ... कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नीमच प्रतिनिधि मंडल में हिन्दू जागरण मंच के जिलाकार्यकारणी रोहित नरवाले , महासभा के राष्ट्रीय महासचिव उमेशजी कल्याणी दिलीपजी पथरोड दिलीपजी घेंघट रमेशजीकंडारे डॉ नवीन चौहान सतिशजी कल्याणी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने मां भादवा के दर्शन किए। इसे भी पढे -  अवैध कॉलोनी काटे जाने की शिकायत कले

नवागत एसपी अंकित जायसवाल का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया स्वागत New SP Ankit Jaiswal welcomed by Kalyan Kamalmay Supporter Committee

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच - पुलिस विभाग के निवाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को नीमच जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर पद स्थापना होने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा ) की टीम के द्वारा एस.पी. कार्यालय पहुंच पुष्पमाला पहनाकर समिति की ओर से शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने पुलिस की जनता से संबंधित जानकारी एवं नगर सुरक्षा समिति के विषय पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्रदान किया।  इसे भी पढे -    छेड़छाड़ के बाद समझौते में हुए लेनदेन में हुआ विवाद, बाप बेटे ने मिलकर युवक को लाठियो से पीटकर उतारा मौत के घाट ... इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड क्रमांक 08), राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. रईस पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), सह सचिव शफीक कुरैशी, संगठन मंत्री रोहित माली, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, महामंत्री समरथ राठौर,  सह-सचिव मनोहर केथवास, कोषाध्यक्ष महेश गंगवाल, इस्माइल खान, रमेश खोकरिया, समाजसेवी अंबालाल, हरिसिंह खराड़ी, ठाकुर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित

Image
  भारत सागर न्यूज/नीमच - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के पदाधिकारीयो द्वारा समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें सर्वप्रथम आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका  श्रीमती मीनु लालवानी जो की सदैव बेटियों को जन्म देने वाली माताओ को सम्मानित करने का कार्य निरंतर करती चली आ रही है। दूसरी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की वार्डन खुमान भारद्वाज जो की सेवा व शिक्षा से मुख बधिर बच्चों में जागृति पैदा करती हैं।  इसे भी पढे -  नाबालिग के पेट में दर्द हुआ तो पता चला गर्भवती है, सवा साल तक होता रहा दुष्कर्म, आरोपी फरार ... ऐसी और भी कई समाज सेवी महिलाओं (मातृशक्तियों) को समिति की ओर से शील्ड भेंटकर उनके समाजसेवी कार्यों की सराहना की इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमती मीनू लालवानी ने बताया कि कल्याण कमलमय समर्थक समिति हमेशा जनसेवा के कार्य करती रहती है और जहां-जहां कोई नहीं पहुंच पाता वहां-वहां इनकी टीम के लोग पहुंचकर जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है इसी कड़ी में कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्र

नारी ईश्वर की अद्भुत शक्ति है जो शक्ति व सर्जन की अपार क्षमता से युक्त है - एडवोकेट मीनू लालवानी

Image
महाशिवरात्रि के महापर्व पर आराध्या का बेटियों का जन्म देने वाली माताओं का सम्मान भारत सागर न्यूज/नीमच - महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय पहुंचकर समाजसेवी श्रीमती संजू राजू तिवारी डोनर के रूप में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को देसी घी, बादाम,काजू ,गोंद, किशमिश, खोपरा कई तरह की औषधियां व पौष्टिक आहार एवं मोतियों की माला पहनकर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया। साथी संजू तिवारी ने बताया कि आराध्या के माध्यम से मुझे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या पूजन का सौभाग्य मिला, जिसके लिए मैं आराध्या की पूरी टीम की सराहना करते हुए इनके बढ़ते कदम मे सदैव सहभागी रहने का प्रयास करती रहूंगी।  इसे भी पढे -  नाबालिग के पेट में दर्द हुआ तो पता चला गर्भवती है, सवा साल तक होता रहा दुष्कर्म, आरोपी फरार ... इसी कड़ी में आराध्या संयोजिका मीनू लालवानी ने बताया कि आज एक साथ दो पावन पर्व का अवसर है एक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और एक महा शिवरात्रि ओर एसे पावन पर्व पर हमारी संस्था को एक डोनर के रू

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने झुग्गी वासियों के बीच मनाया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन

Image
  भारत सागर न्यूज/नीमच - मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के द्वारा नीमच सिटी थाने के पीछे निवासरत झुग्गी वासियो के बीच पहुंचकर छोटे बच्चों को चॉकलेट व बिस्किट वितरित कर आदिवासी महिलाओं व पुरुषों को भाजपा की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी से अवगत करा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जन्मदिन मनाया गया।  इसे भी पढे -  लोकसभा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता का कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) ने किया स्वागत इस अवसर पर समाजसेवी चंद्र प्रकाश (मोमू) लालवानी ने बताया कि आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान का जन्मदिवस है जिनकी  लाडली बहना योजना का लाभ आप सभी को निंरतर मिल रहा है और इस योजना को विस्तार पूर्वक मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव निरंतर आगे बढ़ते हुए कई जनहितैषी योजनाओं पर काम कर रहे हैं और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी पुरे देश में कई तरह की विकासशील योजनाओं को नया रूप प्रदान कर रहे हैं जिसमें पर व्यक्ति 5 किलो फ्री अनाज के

लोकसभा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता का कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) ने किया स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच - नीमच, मंदसौर, जावरा लोकसभा क्षेत्र से निंरतर दो बार के सांसद रहे आम जन व पार्टी कार्यकर्ताओं के सुख दुख के साथी भाजपा की जन हितैषी योजनाओं का लाभ  नीमच, मंदसौर,जावर संसदीय क्षेत्र के लोगों को दिलाने वाले विकासवादी सोच के धनी   सांसद सुधीर जी गुप्ता को तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने  भाजपा कार्यालय तपोभूमि नीमच पर पहुंचकर अजेय योद्धा सांसद सुधीर जी गुप्ता को पुष्प माला पहनाकर व साफा बांध जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार व विधायक गणो की उपस्थिति में जीत की अग्रिम बधाई के साथ - साथ विश्वास दिलाया कि अबकी बार 400 पार और फिर मोदी सरकार के साथ भव्य स्वागत किया गया।  इसे भी पढे -  1200 से अधिक जवान संभालेंगे रुद्राक्ष महोत्सव की जिम्मेदारी, एक दर्जन से अधिक विभागों के अधिकारियों को सौंपी कमान इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रईस पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार (मुख्य प्रकोष्ठ), जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंश

इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन ने धार्मिक स्थलों पर व्हीलचेयर व वाकर की सौगात दी

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच - स्वर्गीय सीताराम जी गुरु दत्ता की स्मृति में रितिका कैलाश गुरदित्त ( USA ) के सहयोग से इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन द्वारा पूनम विजय रोहिड़ा की प्रेरणा से नीमच में स्थित मां भादवा माता व मोड़ी माता मंदिर समिति को विकलांग,अपाहिज,अपंग लोगो को दार्शनिक स्थल तक लाने ले जाने के लिए दो व्हील चेयर व दो वाकर की सौगात दी गई साथ ही इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन की अध्यक्ष दिव्या लालवानी ने बताया कि पूनम रोहिड़ा का इस तरह के समाज सेवी कायों में सदेव सहयोग रहता है और इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन भी हर वर्ग के सभी जरूरतमंद लोगों की सेवा में अग्रसर रहते हुए निंरतर समाज सेवा के कार्य करता चला आ रहा है।  इसे भी पढे -  मात्र 1 रूपये के खर्च में सम्पन्न हुआ विवाह.... उपस्थित गण इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन की अध्यक्ष दिव्या लालवानी, सचिव कोमल भाग्यवानी, चीफ एडवाइजर पूनम रोहिड़ा, रुक्मणी जेसवानी, काजल दमेचा, भारती मंगवानी, उषा पुरुषवानी, जिया रामचंदानी, हरदेवी मोटवानी, विजय रोहिड़ा, जय दासानी, चिराग भागवानी आदि उपस्थित रहे। इसे भी पढे -    सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पै

नगरपालिका अध्यक्ष ने किया क्राउन सिटी में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच - नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने वार्ड क्रमांक 8 इंदिरा नगर क्राउन सिटी में 18 लाख की लागत से होने वाले सीसी रोड निर्माण का निरीक्षण किया साथ ही वार्ड पार्षद दुर्गा शंकर दंशाना जिला अध्यक्ष कल्याण कमलमय समर्थक समिति व वार्ड वासियों की शिकायत के बाद सीसी रोड़ निर्माण के दौरान बंद हुए शिविर चैंबरों को ठेकेदार के माध्यम से तुरंत खुलवाया गया। इसी कड़ी में कल्याण कमलमय समर्थक समिति(नेशनल वालिंटियर भारतीय जनता पार्टी) के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (वार्ड पार्षद) ने बताया की पूर्व में यह रोड़ पूरी तरह से गड्ढे नुमा होने व इसमें बारिश के समय पानी भरे रहने से यहां के निवासियों का आवागमन बाधित हो जाता था। इसे भी पढे -  मैजिक चालकों से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक पहुंचे सांसद के पास बताई अपनी समस्याएं                                         साथ ही उबाड़ खाबड़ रोड़ होने से वाहनों से आने-जाने में भी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था लेकिन आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के सहयोग से उक्त गड्ढे नुमा पानी से भरे रहने वाली सड़क का सीसी रोड निर्म