Posts

Showing posts with the label Neemuch

नीमच-मंदसौर की संयुक्त मेज़बानी में संत रामपाल जी महाराज का सत्संग सफलतापूर्वक संपन्न।

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच -मंदसौर  ( संजू सिसोदिया  95848 28190) ।  नीमच जिले की तहसील जावद के ग्राम नई बावल में 6 जुलाई 2025 को जगद्गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का जिला स्तरीय सत्संग अनुयायियों द्वारा उनके गुरु की कृपा से भक्ति भाव के साथ संपन्न कराया गया।  सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मनुष्य जीवन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मनुष्य जन्म अत्यंत दुर्लभ है और इसका उद्देश्य केवल भगवत प्राप्ति है।  उन्होंने कहा कि जैसे वृक्ष से गिरा पत्ता दोबारा नहीं लगता, वैसे ही मनुष्य जीवन बार-बार नहीं मिलता, इसलिए इसे मौज-मस्ती में नष्ट न कर सच्ची भक्ति में लगाना चाहिए।  इस आयोजन में जावद क्षेत्र के पुराणमल अहीर सहित जिला सेवादार सुरेंद्र दास, प्रकाश दास, भरत दास भी उपस्थित रहे।  यह भी पढ़े :   गरीबों के मसीहा बने संत रामपाल जी, मोरुखेड़ी में दिखाई सेवा की मिसाल..... सत्संग के उपरांत निशुल्क नाम दीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें चार श्रद्धालुओं ने संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा प्राप्त की और बुराइयों को त्यागकर स...

शासन से छल का मामला: ईओडब्ल्यू की जांच के बाद आया न्यायालय का सख्त फैसला।

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988, नीमच  राकेश कुमार शर्मा की अदालत ने शासन के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले दो तत्कालीन शासकीय अधिकारियों और एक व्यवसायी को दोषी ठहराते हुए 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। दोषियों में तत्कालीन वाणिज्यिक कर अधिकारी राजू मंडोरिया, तत्कालीन वाणिज्यिक कर निरीक्षक सुभाषचंद्र परिहार और कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी, नीमच के प्रोप्राइटर व्यवसायी सोनू रूगवानी शामिल हैं।  इनके विरुद्ध धारा 420 सहपठित 120बी भारतीय दंड संहिता, 1860 के तहत सजा सुनाई गई। प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक विवेक सोमानी ने पैरवी करते हुए बताया कि मई 2011 से मार्च 2012 के बीच वाणिज्य कर विभाग से जारी फार्म नंबर 49 का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपये की राजस्व हानि पहुंचाई गई।  व्यापारी सोनू रूगवानी ने कंप्यूटर की मदद से फार्म 49 को स्कैन कर एडिट किया और अवैध रूप से कई व्यापारियों को जारी किया, जिससे वाणिज्य कर बेरियर, नयागांव, नीमच में बिना कर चुकाए माल पार कराया गया। इस आपराधिक षड्यंत्र ...

वध हेतु गौवंश की तस्करी करने वाले आरोपी को 1 वर्ष का कारावास

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच । श्रीमान् अंकित जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच के द्वारा कंटेनर में वध किये जाने हेतु गौवंश की तस्करी करने वाले आरोपी नारू पिता मोहम्मद हुसैन, आयु-40 वर्ष, निवासी-ग्राम बोतलगंज, जिला-मन्दसौर (म.प्र.) को धारा 4/9 मध्यप्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, 2004 के अंतर्गत 01 वर्ष के सश्रम कारावास व 5000रू. अर्थदण्ड, धारा 6/9 मध्यप्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, 2004 के अंतर्गत 06 माह के सश्रम कारावास व 5000रू. अर्थदण्ड एवं धारा 11डी पशु क्रुरता निवारण अधिनियम, 1960 के अंतर्गत 50रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया। इसे भी पढ़ें -  घर से बिना बताए गए एक युवक संतोष का शव रेल्वे ट्रैक पर मिला  प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली एडीपीओं श्रीमती कीर्ति शर्मा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 08 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 28.10.2016 को दिन के 03ः50 बजे मन्दसौर-नीमच फोरलेन स्थित ग्राम चल्दु के समीप स्थित पुलिया की हैं। पुलिस थाना जीरन में पदस्थ एसआई जोरसिंह डामोर को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक कंटेनर जिसमें कि वध हेतु गौवंश ले जाये जा रहे हैं वह ...

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया विनोबागंज वार्ड क्रं.15 में ध्वजारोहण Kalyan Kamalmay Support Committee hoisted the flag in Vinobaganj Ward No. 15

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच - देश की आजादी और देश के बलिदानों का दिवस स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) ने वार्ड क्रमांक 15 विनोबागंज नीमच में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नया बाजार बड़े बालाजी मंदिर के महंत जानकीदास महाराज के द्वारा ध्वजारोहण कर देश भक्ति गीत व भारत माता की जय घोष के साथ देश की आजादी का 78 वा महापर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया साथ ही छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक रंगोलियां भी बनाई।  इसे भी पढे -  देवास शहर कॉंग्रेस ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रगान के साथ फहराया तिरंगा                        इस अवसर पर महंत जानकीदास महाराज ने देश की आजादी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे देश को आजाद कराने में कई वीर शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर बलिदान दिया है जिन्हें हमें कभी नहीं भूलना चाहिए साथ ही हमे आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए ध्वजारोहण के पश्चात ध्वजारोहण स्थल पर छोटे - छोटे बच्चों व मातृशक्तियों एवं मौजूदा गणमान्य लोगों को मिठाई खिला फ्रूटी का वितरण क...

झगड़े के रूपयें के विवाद के कारण मारपीट करने वाले आरोपी को 3 माह का कारावास

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच/जावद। श्रीमती रीना पिपल्या, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जावद के द्वारा झगड़े के रूपये लेनदेन के विवाद के कारण फरियादी के मारपीट कर चोट पँहुचाने वाले आरोपी आरोपी रामप्रसाद पिता गंगाराम कछावा, उम्र-35 वर्ष, निवासी-ग्राम माध्याखेडी, थाना-निम्बाहेडा, जिला चितौड़गढ (राजस्थान) को धारा 323/34 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 माह के कारावास व 300रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया। इसे भी पढे -  खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने आगामी त्‍यौहारों को देखते हुए देवास, सतवास और भौंरासा में खाद्य पदार्थो के लिये नमूने  प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री आकाश यादव द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 07 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 15.01.2017 को रात्रि के लगभग 10ः30 बजे थाना क्षैत्र जावद के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेघपुरा में फरियादी शांतिलाल कछावा के खेत की हैं। घटना दिनांक को फरियादी के खेत पर आरोपी राधेश्याम कछावा व उसके साथी  रामप्रसाद कछावा व देवीलाल कछावा के साथ आया व आरोपी राधेश्याम उसकी पुत्री चोमाबाई के झगड़े के रूपये मांगने लगा, तो इ...

विक्रम खोकर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के शहर अध्यक्ष नियुक्त

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच। राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा मध्यप्रदेश के संरक्षक श्री प्रताप जी करोसिया (कैबिनेट मंत्री दर्जा) मध्यप्रदेश शासन की अनुसंशा व प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राजेश खरे एंवम प्रदेश महामंत्री मनोज सिरसिया (प्रबंध समिंति) की सहमति से राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोहित नरवाले ने विक्रम खोकर निवासी गांधी कॉलोनी वार्ड नं 13 को समाज के प्रति जागरूकता एवम समर्पित भावना को ध्यान में रखते हुए राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चे संबंध भारतीय मजदूर संघ नीमच के शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया है। उक्त जानकारी जिला प्रचार मंत्री शशांक सार्स ने दी।

विशाल तिरंगा यात्रा का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागतKalyan Kamalmay Supporter Committee welcomed the huge Tricolor Yatra by showering flowers.

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच - हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में निकाली गई विशाल तिरंगा रैली जो कि शहर के कई मार्गो से गुजरते हुए नया बाजार भौजू चौराहे पर पहुंचने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के द्वारा विशाल तिरंगा अभियान रैली में हाथों में तिरंगा लिए जीप पर सवार कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल को पुष्प माला पहना सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों और समस्त जनरक्षक पुलिस बल पर पुष्प वर्षा कर हर घर तिरंगा अभियान रैली का किया भव्य स्वागत। इसे भी पढे -  विनायक अस्पताल झाड़ू से महिला नर्स अन्य महिला से कर रही मारपीट, वीडियो हुआ वायरल                                   इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा (पार्षद वार्ड नं 8), कार्यवाहक जिला अध्यक्ष समरथ राठौर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु)...

मछली पकड़ने की बात को लेकर लट्ठ से मारपीट कर गंभीर चोट पँहुचाने वाले आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास

Image
भारत सागर न्यूज/मनासा। सुश्री शिवांगी सिंह परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा फरियादी व आहतगण के साथ लट्ठ से मारपीट कर गंभीर चोट पहुॅचाने वाले आरोपी पूनमचंद्र पिता लालूराम चौहान भोई, उम्र-34 वर्ष, निवासी-ग्राम भाटखेडी नाका, तहसील मनासा, जिला-नीमच, म.प्र. को धारा 325 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के साश्रम कारावास व कुल 1500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया। इसे भी पढे -  मीटर चालू बत्ती गुल, विद्युत कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही खुली लूट, कलेक्टर से की शिकायत  प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री विपिन मण्डलोई द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 08 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 20.10.2015 को दिन के लगभग 03ः00 बजे ग्राम भाटखेडी नाका, मनासा के पास की हैं। घटना दिनांक को फरियादी जालु ने आहतगण मन्नु व नहारसिंह के साथ थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई की उनके परिवार के छोटे बच्चे जब रामपुरिया तालाब पर नहाने गये थे तब बच्चों ने मछलिया निकाली थी, इसी बात को लेकर आरोपी ने लट्ठ से तीनों के साथ मारपीट कर उन्हे गंभीर च...

मुक्का मारकर नाक तोडने वाले आरोपी को 3 माह का सश्रम कारावास

Image
    भारत सागर न्यूज/नीमच । श्रीमान् अंकित जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच के द्वारा फरियादी के मुह पर मुक्का मारकर उसका नाक तोडकर गंभीर चोट पहुॅचाने वाले आरोपी लोकेश पिता घनश्याम प्रजापति, उम्र-25 वर्ष, निवासी-स्कीम नम्बर 36-बी, पुराना चूना भट्टा, जिला-नीमच, म.प्र. को धारा 325 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 3 माह के कारावास व 500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।  प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री राजेन्द्र नायक द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 06 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 28.07.2018 को रात्रि के लगभग 11ः30 बजे विजय टॉकीज स्थित वृंदावन होटल के पास की हैं। फरियादी हनी केशवानी उसके मित्र सुशील के साथ विजय टॉकीज चौराहा के पास घुम रहा था, कि आरोपी ने उसको धक्का दिया तो इस पर फरियादी ने आरोपी को धक्का देने से मना किया। इसी बात पर विवाद करते हुवे आरोपी जिसने अपने हाथ में लोहे कड़ा पहना हुवा था, उससे फरियादी के नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे नाक की हड्डी टूट गई। मौके पर मौजूद लोगो ने बीच-बचाव किया, इसके बाद फरियादी द्वारा घटना की रिप...

चार धाम यात्रा कर लोटे यात्रियों का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया स्वागत

Image
  भारत सागर न्यूज़/नीमच - चार धाम यात्रा बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री,जमनोत्री देश की सुख समृद्धि व खुशहाली एवं अच्छी वर्षा की मनोकामना के साथ 4 में 2024 को चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुए यात्रियों के संपूर्ण चार धाम यात्रा से सकुशल लौटने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) की टीम द्वारा चार धाम यात्रा कर लौटे सभी यात्रियों व मात्रु शक्तियों को पुष्प माला पहना पुष्प वर्षा कर इंदिरा नगर शिव मंदिर पर किया भव्य स्वागत। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, संगठन मंत्री रोहित माली, सह-सचिव मनोहर केथवास, प्रचारक दिलीप लालवानी, नगर सचिव जयराम दासानी, ग्रामीण अध्यक्ष विनोद खेर, महामंत्री गोविंद भील (झांझर वाड़ा) एवं कई गणमान्य लोग व महिला मात्रु शक्तियां उपस्थित रही।

बास्केटबॉल प्रतिभा को निखारने वाले खिलाड़ियों व कोच को हिंदू जागरण मंच ने किया सम्मानित

Image
  भारत सागर न्यूज़/नीमच -  74 वी जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप इंदौर में आयोजित हुई जिसमें महिला वर्ग में नीमच की एक बालिका खुशी पाल सिंह और पुरुष वर्ग में कीर्ति राज सिंह का भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगामी एशिया कप हेतु चयन होने पर । जुनियर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए हिंदू जागरण मंच की ओर से जिला महिला आयाम पूजा यादव, राधा बेरागी, जिलाकार्यकरणी सदस्य रोहित नरवाले अनिल कुशवाह आदि ने क्रमांक 2 बास्केटबॉल ग्राउंड पर बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके कोच किशनजी पाल, सत्येन्द्र जी पाल को पुष्प माला पहनाकर दो बास्केटबॉल भेंटकर कर सम्मानित किया गया ।

चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया स्वागत

Image
  भारत सागर न्यूज़/नीमच -'चार धाम यात्रा बद्रीनाथ,केदारनाथ, गंगोत्री, जमनोत्री व उक्त मार्ग पर आने वाले सभी तीर्थ स्थलों पर देश की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए अन्य-अन्य क्षेत्रों से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले 40 महिला पुरुष तीर्थ यात्रियों का एक जत्था इंदिरा नगर शिव मंदिर से पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा ढोल धमाकों के साथ डाक बंगले पहुंचकर बस द्वारा तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुआ जिसमें सगर वंशीय माली समाज के सुखलाल माली, श्रीमती संपत बाई माली, प्रभु लाल माली, लीला देवी माली, बापूलाल माली एवं ग्राम सावन तथा जावी व अन्य क्षेत्रों से चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के पदाधिकारीयो द्वारा पुष्प वर्षा कर पुष्प माला पहनाकर मंगल यात्रा की कामना की। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), संगठन मंत्री रोहित माली, महामंत्री समरथ माली, समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, शहर अध्यक्ष विक्की धूलिया, वार्ड प्रभारी शैले...

एनसीसी इकाई मनासा द्वारा मनाया गया पृथ्वी दिवस

Image
भारत सागर न्यूज़/मनासा - शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की एन.सी.सी. ईकाई ने दिनांक 22-4-2024 को पृथ्वी दिवस मनाया जिसमें मुख्य वक्ता नायब सुबेदार राजकुमार ने बताया कि किस प्रकार से हम अपने निजि स्वार्थो की पूर्ति एवं लालच वंश इस धरा को नुकसान पहुंचा रहे हैं केप्टन कुमावत ने बताया कि इस धरती को सुरक्षित रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने के साथ - साथ उनका पालन पोषण भी करना चाहिए।  इसी कड़ी में सेकण्ड आफिसर विक्रम पटेल ने प्रदुषण मुक्त पर्यावरण के लिये किये जाने वाले प्रयासों पर प्रकाश डाला एवं अण्डर आफिसर कृष्ण गोपाल शर्मा ने इन प्रयासों की सतत् बनाये रखने पर जोर दिया कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं फ्लोरेंस स्कूल के कैडेट्स ने भाग लिया इस अवसर पर हवलदार संतोष भी उपस्थित रहे इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।

अ.भा.बलाई महासंघ (इंडिया)के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज़/नीमच - भादवा माता में आयोजित बलाई समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अखिल भारतीय बलाई महासंघ (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार का कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में इंदिरा नगर भगवानपुर चौराहा स्थित कार्यालय पर पुष्पमाला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया इस मौके पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने अपने मार्गदर्शन के साथ कल्याण कमलमय समर्थक समिति की पूरी टीम की सराहना करते हुए सम्मान के लिए प्रशंसा की। इस अवसर पर अखिल भारतीय महासंघ (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), सहसचिव मोहम्मद सफीक कुरैशी, कोषाध्यक्ष महेश गंगवाल, संगठन मंत्री रोहित माली, प्रचारक दिलीप लालवानी, प्रभारी मुकेश शर्मा, सहसचिव मनोहर केथवास, हिंदू जागरण मंच के रोहित नरवले, नगर सचिव जयराम दसानी, ठाकुर सज्जन सिं...

भगवान झूलेलाल जी के जन्मोत्सव पर निकली वाहन रैली का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच -भगवान झूलेलाल जी के जन्मोत्सव के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा निकाली गई। वाहन रैली का कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार के नेतृत्व व समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी के मार्गदर्शन में नया बाजार भौजू चौराहे पर वाहन रैली का पुष्प वर्षा कर पटाखे फोड़ कर किया भव्य स्वागत इस अवसर पर समिति के पदाधिकारीयो द्वारा सिंधी समाज के पदाधिकारीयो को केसरिया दुपट्टा व पुष्प माला पहनाकर भगवान झूलेलाल जी के जन्मोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी। इसे भी पढ़े -  कलेक्‍टर गुप्‍ता ने चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन माताजी की टेकरी पहुंचकर की पूजा अर्चना उक्त मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, प्रभारी मुकेश शर्मा, प्रचारक दिलीप लालवानी, नगर सचिव जयराम दसानी, जिला सहसचिव मनोहर केथवास, विजय चौहान, अभिषेक...

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने आदिवासीयों के बीच मिठाई बांट मनाया मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का जन्म दिवस

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच - प्रदेश को करोड़ों की सौगात देने वाले ऊर्जा से ऊर्जस्व प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन जी यादव के जन्म दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में भगवान पुरा वार्ड क्रं. 08 सिटी थाने के पीछे बसे आदिवासी लोगो के बीच पहुंच कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं एंव समाज सेवीयो ने छोटे बच्चों, बुजुर्गो ओर मातृशक्तियों को मिठाई खिला मुंह मीठा करा मिठाई बांट प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव का जन्म दिवस ओर होली पर्व मनाया गया। साथ ही जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08) ने शासन के द्वारा जनहित में  निकली योजनाओं से अवगत करा सभी शासन की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने कि बात कही। इसे भी पढे -   उज्जैन कलेक्टर सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात, मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), समाजसेवी चंद्रप्रकाश ...