नीमच-मंदसौर की संयुक्त मेज़बानी में संत रामपाल जी महाराज का सत्संग सफलतापूर्वक संपन्न।
भारत सागर न्यूज/नीमच -मंदसौर ( संजू सिसोदिया 95848 28190) । नीमच जिले की तहसील जावद के ग्राम नई बावल में 6 जुलाई 2025 को जगद्गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का जिला स्तरीय सत्संग अनुयायियों द्वारा उनके गुरु की कृपा से भक्ति भाव के साथ संपन्न कराया गया। सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मनुष्य जीवन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मनुष्य जन्म अत्यंत दुर्लभ है और इसका उद्देश्य केवल भगवत प्राप्ति है। उन्होंने कहा कि जैसे वृक्ष से गिरा पत्ता दोबारा नहीं लगता, वैसे ही मनुष्य जीवन बार-बार नहीं मिलता, इसलिए इसे मौज-मस्ती में नष्ट न कर सच्ची भक्ति में लगाना चाहिए। इस आयोजन में जावद क्षेत्र के पुराणमल अहीर सहित जिला सेवादार सुरेंद्र दास, प्रकाश दास, भरत दास भी उपस्थित रहे। यह भी पढ़े : गरीबों के मसीहा बने संत रामपाल जी, मोरुखेड़ी में दिखाई सेवा की मिसाल..... सत्संग के उपरांत निशुल्क नाम दीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें चार श्रद्धालुओं ने संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा प्राप्त की और बुराइयों को त्यागकर स...