झाड़ियों के बीच मिला नवजात, इलाज के दौरान बच्चे की मौत
खंडवा - रविवार को झाड़ियों के बीच एक नवजात बच्चा रोता हुआ मिला। यह घटना मांधाता थाना क्षेत्र की मोरघड़ी कालोनी की है। मोरघड़ी कालोनी स्थित शनि मंदिर के पास से जब बड़वाह निवासी अजय पिता मोहन कौशल बाइक से गुजर रहे थेए तो उन्हें नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि झाड़ियों में नवजात कपड़े में ठंड से ठिठुरते हुए बिलख रहा था। इसे भी पढे - जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज जी के सानिध्य में संपन्न हुआ 101 जोड़ो का दहेज मुक्त विवाह,482 यूनिट रक्त का हुआ महादान इस दौरान आसपास से लोग भी यहां पहुंच गए। बच्चे को देखकर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुचीऔर नवजात बच्चे को इलाज के लिए इंदौर पहुचाया गया लेकिन बच्चे कि 10 घंटे बाद मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और जांच शुरू की है कि बच्चा झाड़ियों मे कहा से आया और उसे कौन छोड़ कर गया। पता चला है कि बच्चे को जन्म के बाद ही माँ ने बच्चे को झाड़ियों में छोड़ दिया। इसे भी पढे - राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी से आए अक्षत कलश का किया पूजन इसे भी पढे - बैंक नोट प्रेस में मनाया गया संविधान दिवस