बस और बाइक में हुई टक्कर : बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत !

खंडवा - जिले में बाइक और बस में टक्कर हो गई । इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई । यह हादसा तेज रफ़्तार बस के ओवेरटेक के दौरान हुआ । यह घटना गुरूवार की दोपहर 2 बजे के करीब डुल्हार फाटे से पंधाना रोड के बीच का है । पुलिस घटनास्थल पर पहुची । बस ड्राईवर को छोटे लगी है । जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया गया । मृतक बाइक सवार पति पत्नी है जो रुस्तमपुर गाँव के रहने वाले है । जानकारी के मुताबिक भाटिया बस पंधाना से खंडवा की तरफ आ रही थी । तभी डुल्हार और पंधाना के बीच इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास मोटरसाइकिल से भिडंत हो गई । बाइक की टक्कर भयंकर थी कि वह बस के पहियों में जा घुसी । हादसे में भाटिया बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । वाही बाइक पर सवार पति पत्नी की मौत हो गई । उनकी पहचान हौसिलाल पिता रामलाल महाजन व संजुबाई पति हौसीलाल निवासी ग्राम रुस्तमपुर के रूप में हुई । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । हादसे की जाँच भी कर रही है । इस खबर को पढ़े - ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : ड्राइवर हुआ घायल ! इस खबर को पढ़े - बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई : युवक की मौके