Posts

Showing posts with the label Khandwa

झाड़ियों के बीच मिला नवजात, इलाज के दौरान बच्चे की मौत

Image
खंडवा -  रविवार को झाड़ियों के बीच एक नवजात बच्चा रोता हुआ मिला। यह घटना मांधाता थाना क्षेत्र की मोरघड़ी कालोनी की है। मोरघड़ी कालोनी स्थित शनि मंदिर के पास से जब बड़वाह निवासी अजय पिता मोहन कौशल बाइक से गुजर रहे थेए तो उन्हें नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि झाड़ियों में नवजात कपड़े में ठंड से ठिठुरते हुए बिलख रहा था।  इसे भी पढे -  जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज जी के सानिध्य में संपन्न हुआ 101 जोड़ो का दहेज मुक्त विवाह,482 यूनिट रक्त का हुआ महादान इस दौरान आसपास से लोग भी यहां पहुंच गए। बच्चे को देखकर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुचीऔर नवजात बच्चे को इलाज के लिए इंदौर पहुचाया गया लेकिन बच्चे कि 10 घंटे बाद मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और जांच शुरू की है कि बच्चा झाड़ियों मे कहा से आया और उसे कौन छोड़ कर गया। पता चला है कि बच्चे को जन्म के बाद ही माँ ने बच्चे को झाड़ियों में छोड़ दिया।  इसे भी पढे -  राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी से आए अक्षत कलश का किया पूजन इसे भी पढे -  बैंक नोट प्रेस में मनाया गया संविधान दिवस

लापरवाही पूर्वक कार चला रहा था चालक, वाहनों और लोगों को मारी टक्कर

Image
खंडवा - शनिवार को 3 बजे के करीब एक कार चालक ने बीच शहर में वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी। जिसमे एक एक 14 वर्षीय बालक घायल हो गया। घायल बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया गया। यह घटना शनिवार को दोपहर मे हुई। कोतवाली थाना क्षेत्र के  केवलराम पेट्रोल पंप चौराहे पर कार चालक लापरवाही पूर्वक कर चल रहा था जिसमे उसने वाहनों और लोगों को टक्कर मारी।  इसे भी पढे -  सोनकच्छ विधानसभा के गांव में असफल रहे प्रत्याशी और प्रशासन, मात्र 3 वोट पर सिमटा मतदान ! जिसमे श्रीयांश पिता अर्जुन निवासी भंडारिया को गंभीर चोट आई। मौजूद लोगों ने बालक जिला अस्पताल पहुचाया और श्रीयांश को अस्पताल मे भर्ती करवाया। वहीं बाइक को टक्कर मारने के मामले में धर्मेंद्र यादव ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया जा रहा है कि इस घटना में अन्य लोगों को थोड़ी बहुत चोटें आई है। कुछ वाहन की भी हानी हुई है।  इसे भी पढे -  पहले मतदान सामग्री जमा करने वाले मतदान दल का पुष्प माला से किया स्वागत इसे भी पढे -  जिले में मतदान के प्रति सभी वर्ग के मतदाताओं में दिखा उत्‍साह, मतदान के बाद सेल्‍फी पाईंट पर ले रहे है सेल्‍फी

खेत मे बिजली के तार जोड़ रहे किसान की करंट लगने से मौत

Image
खंडवा - किसान की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना किल्लौद के ब्लायापुर ग्राम की है। किसान खेत मे पानी दे रहा था। यह हादसा तब हुआ जब किसान बिजली के तार जोड़ रहा था और लाइट नहीं थी जब किसान तार को जोड़ रहा था। किसान ने जैसे ही तर हाथ मे लिया वैसे ही लाइट आ गई और उसे करंट लग गया। किल्लौद पुलिस के मुताबिक बलियापुर निवासी मोखम पिता अदल सिंह राठौर किसान है। बताया जा रहा है कि मोखम खेत में बिजली के तारों को खंबे से खींचकर मोटर से जोड़ा था।  इसे भी पढे -  मारपीट कर महिला की नाक तोड़ने वाले आरोपी को 2 वर्ष का सश्रम कारावास। 14 नवंबर को मोखम खेत पर पानी दे रहा था तब लाइट बार बार जा रही थी ओर मोटर के तार का जॉइन्ट भी खुल गया था। मोखम ने देखा लाइट नहीं है तो वह तार को जोड़ने लगा जैसे उसने तयार क हाथ मे लिया वैसे ही लाइट आ गई और उसे करंट लग गया। मोखम खेत मे पानी दे रहा था उसके  कपड़े हाथ पैर गीले थे जिस वजह से उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मोखम को मार्ग कायम किया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुचाया। इसे भी पढे -  डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पल्टी खा गया..... इसे भी पढे -    पिकनिक

इंडस्ट्रियल एरिया की जानकी आइल मिल में लगी आग।

Image
खंडवा - जहा हर तरफ गणेश विसर्जन का माहौल था आज सुबह  इंदौर रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की जानकी आइल मिल में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया। आसपास के कारखानों पर भी  उस आग का   संकट गहरा गया। स्थानीय लोगों को पता लगा कि मिल मे आग लग गई है वेसे ही उन्होंने  पदम नगर थाने से पुलिस और फायरफाइटर को सूचना दी और  पुलिस और फायरफाइटर  ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने का प्रयास शुरू किया। आग में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।  मिल में कपास का काकड़ा और आइल बड़ी मात्रा में था।  आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है। आसपास के लोगों की मदद से और पुलिस  द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया जांच कि जा रही है कि आग कैसे लगी। बताया जा रहा है कि अगर समय पर दमकल नहीं पहुचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।  इसे भी पढे -    खेत दिवस कार्यक्रम में किसानों को खेती से संबंधी जानकारी दी। इसे भी पढे -  कांग्रेस कमेटी द्वारा राजोद लाबरिया व बंरमडल का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न।

विश्व को शांति और एकता का संदेश देगी एकात्मता की प्रतिमा : मुख्यमंत्री चौहान

Image
मुख्यमंत्री चौहान ने ओंकारेश्वर में संत समुदाय के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊँची प्रतिमा का किया अनावरण! लगभग 2 हजार 200 करोड़ रूपये लागत से बनने वाले अद्वैत लोक का शिलान्यास! खण्डवा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर संत समुदाय के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की अष्टधातु 108 फीट ऊंची एकात्मता की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने मांगलिक अनुष्ठान के साथ 2 हजार 200 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले अद्वैत.लोक का शिलान्यास किया । इस अवसर पर खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री एवं संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुरए स्वामी अवधेशानंद जी गिरी महाराज परमात्मानंद जीए स्वामी स्वरूपानंद जी स्वामी तीर्थानंद जी महाराज सहित देश भर से आए लगभग 5 हजार साधु.संत उपस्थित थे। इसे भी पढे -  सोनकच्छ पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा, सभा का हुआ आयोजन! ओंकारेश्वर में संतजनों के आगमन पर केरल की पारंपरिक पद्धति से अतिथियों का स्वागत किया गया। विभिन्न राज्यों से आये सांस्कृतिक नृत्य दलों के कलाकारों ने शैव परंपरा के नृत्यों की प्रस्तुति देते हुए

मुख्यमंत्री चौहान ने ओंकारेश्वर में किया पौधा रोपण!

Image
ओंकारेश्वर - ओंकारेश्वर जिला खंडवा में एकात्मता प्रतिमा के अनावरण, संत समागम और अन्य कार्यक्रमों के लिए आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एनएचडीसी विश्राम गृह परिसर में पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने आम का पौधा लगाया। इसे भी पढ़े -  दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड का स्थापना दिवस समारोह संपन्न! इसे भी पढ़े -  जिले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक मैसेज, संबंधी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी!

बस और बाइक में हुई टक्कर : बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत !

Image
खंडवा - जिले में बाइक और बस में टक्कर हो गई । इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई । यह हादसा तेज रफ़्तार बस के ओवेरटेक के दौरान हुआ । यह घटना गुरूवार की दोपहर 2 बजे के करीब डुल्हार फाटे से पंधाना रोड के बीच का है । पुलिस घटनास्थल पर पहुची । बस ड्राईवर को छोटे लगी है । जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया गया । मृतक बाइक सवार पति पत्नी है जो रुस्तमपुर गाँव के रहने वाले है । जानकारी के मुताबिक भाटिया बस पंधाना से खंडवा की तरफ आ रही थी । तभी डुल्हार और पंधाना के बीच इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास मोटरसाइकिल से भिडंत हो गई । बाइक की टक्कर भयंकर थी कि वह बस के पहियों में जा घुसी । हादसे में भाटिया बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । वाही बाइक पर सवार पति पत्नी की मौत हो गई । उनकी पहचान हौसिलाल पिता रामलाल महाजन व संजुबाई पति हौसीलाल निवासी ग्राम रुस्तमपुर के रूप में हुई । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । हादसे की जाँच भी कर रही है । इस खबर को पढ़े -  ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : ड्राइवर हुआ घायल !  इस खबर को पढ़े -  बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई : युवक की मौके