देवबड़ला में 6 मार्च से शुरू होगा महाशिवरात्रि मेला
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय/7828750941 - मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान में यूं तो साल भर अनेक आयोजन होते रहते हैं परंतु महाशिवरात्रि का आयोजन सबसे बड़ा आयोजन होता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह भगत जी ने बताया 6 मार्च से मेला प्रारंभ होगा जिसमें बाबा विल्वेश्वर महादेव का अभिषेक पूजन प्रतिदिन होगा एवं प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक सुश्री पूजा शर्मा के मुखारविंद से शिव कथा होगी व 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा विल्वेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। इसे भी पढे - अ.भा. आयुर्वेद महासम्मेलन की जिला कार्यकारिणी गठित, तकझरे संवरक्षक एवं वर्मा अध्यक्ष बने मंदिर समिति व मेला समिति की ओर से मेले में किसी प्रकार की कोई परेशानी श्रद्धालुओं को न उठानी पड़े इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। क्षेत्र की सबसे बड़ी धरोहर होने के बावजूद भी यह स्थान पक्की सड़क से आज तक वंचित है। इसे भी पढे - पार्षद प्रतिनिधि पर प्रताडना का आरोप लगाते हुए वार्डवासी