Posts

Showing posts with the label Hatpipliya

USA लास एंजेलिस के बिजनेस मैन रफीक खान ने पितृहीन छात्राओं को वितरित किए पचास हजार रुपए।

Image
हाटपीपल्या/ संजू सिसोदिया:- पीएम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पितृहीन छात्राओं व बोर्ड परीक्षा में टापर छात्राओं को पूर्व प्राचार्य आत्माराम पटेल के सहयोग से उनके पढ़ाए गए छात्र USA के बिजनेस मैन रफीक खान द्वारा स्वतंत्रता पर्व पर‌ पितृहीन व होनहार छात्राओं को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रूकावट नहीं आए,‌ इस हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान कर 50 छात्राओं को 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की । इसे भी पढे -  हिन्द फौज ने ध्वजारोहण कर निकाला फ्लैग मार्च, प्रतिभाओ का किया सम्मान!    ‌      रफीक खान के इस सराहनीय कार्य के लिए प्राचार्य एन.पी. सिंह, शिक्षक मुफीद एहमद मंसूरी, जाकिर हुसैन पठान, अनिल कुंभकार, प्रेमनारायण पाटीदार,उषा दुबे, मालती कारपेंटर, दीपिका विश्वकर्मा, बसकंया पचोरीया, कैलाश अटाड़िया, घनश्याम कारपेंटर, सुरेन्द्र गोस्वामी,अनिल सोलंकी,‌‌रामसिंह चौहान, अशोक सोलंकी,‌ भंवरसिंह गेहलोत, दिनेश गंगराड़े, महेश वर्मा, खुशबू राठौर , जयन्ति‌श्रीवास्तव, अमिषा घोड़ेपड़े , सुशीला कनासिया, गीता उईके, गंगा पंचोली, निर्मला आकेन आदि ने प्रशंसा की । इसे भी पढ़े -  आयुक्त द्वारा विभिन्न व

मुनिदंर धर्मार्थ ट्रस्ट के बैनर तले हुवा संत रामपाल महाराज का सत्संग सम्पन्न!

Image
हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया - जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय सत्संग समारोह का आयोजन LED टीवी के माध्यम से हाटपिपल्या राधा कृष्ण मांगलिक भवन में किया गया। सत्संग में बताया गया कि हमें किन देवी देवताओं की भक्ति करने से शारीरिक सुख व पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति होगी। संत रामपाल महाराज हमारे सभी सद्ग्रंथों से प्रमाणित करके भक्ति साधना करवाते हैं। संत रामपाल महाराज किसी भी देवी देवता की निंदा नहीं करते हैं व उनके सभी श्रद्धालु इस ब्रह्मांड के 33 करोड़ देवी देवताओं का आदर सत्कार असुरनिकंदन रमैनी के माध्यम से करते हैं। इसे भी पढे -  Video : विजयागंज मंडी में निकली तिरंगा यात्रा, नवयुवकों में देशभक्ति का जज्बा बढ़े - श्रवण सिंह सन्त रामपाल महाराज के अनुयायियों ने बताया कि संत रामपाल महाराज के मुख्य उद्देश्य समाज से सभी तरह की कुरीतियों को समाप्त करके मानव समाज को सतभक्ति व पूर्ण मोक्ष प्रदान करना, दहेज मुक्त भारत का निर्माण करना, धरती को स्वर्ग बनाना, समाज में भाई चारा स्थापित करना, विश्व में सत्य ज्ञान की आध्यात्मिक क्रांति लाना है। सत्संग के बाद 17 मिनट की असुर

विगत 27 वर्षों से निकाली जा रही नर्मदा नदी के धारा जी घाट से महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए जा रही विशाल कावड़ यात्रियों का नगर हाटपिपलिया में भव्य स्वागतकिया गया!

Image
देवास/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया -  धारा जी से लेकर उज्जैन जाने वाली पैदल कावड़ यात्रियों का नगर हाटपिपलिया में राजनीतिक गैर राजनीतिक वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एवं मुस्लिम समुदाय द्वारा पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। कावड़ यात्रियों में कम उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कावड़ यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया। इसे भी पढे -  ऑनलाइन ठगी ! देश के अलग-अलग कोनों से बच्चों को बुलाकर जॉब के नाम पर ...... ? एक पकडाया बाकी फरार ! धारा जी से 8 अगस्त को 1500 के करीब कावड़िये कावड़ नर्मदा जी का जल भरकर यात्रा प्रारंभ की जो 15 अगस्त मंगलवार को महाकाल का जलाअभिषेक मां नर्मदा जी के जल से करेंगे उठाकर यात्रा शुरू हुई जो आज नगर हाटपिपलिया पहुंची एवं 15 तारीख को उज्जैन पहुंचेगी। इसे भी पढे -  सतपुड़ा एकेडमी में अलंकरण समारोह आयोजित - छात्र समिति को शपथ दिलाकर दायित्व सौंपे गए! इसे भी पढे -  भाजपा सोनकच्छ नगर मण्डल की महत्वपूर्ण बैठक नेवरी फाटा पर सम्पन्न हुई! इसे भी पढे -  बागली जिले के समर्थन में उमड़ा हुजूम, आदिवासी समाज ने भी किया समर्थन :

BJP के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने थामा AAP का दामन !

Image
हाटपिपलिया(संजू सिसोदिया)  - हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के संगठन का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है ।  हर गांव में 10 लोगों की कमेटियां लगभग तैयार हो गई है।  पार्टी की रीति नीति से खुश होकर भाजपा के पुर्व जिला उपाध्यक्ष (मप्र विमुक्त घुमक्कड़\अर्ध घुमक्कड़ समाज सेवा समिति) कैलाश सिंह चौहान और विकलांग जिला अध्यक्ष  बलराम नायक ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा ।  इसे भी पढे -  उज्जैन बायपास से पम्प चौराहा तक 1.52 की लागत में बनी सडक़ 3 माह में हुई जर्जर! सेंट्रल टीम सोनी, डॉक्टर भंवर सिंह जागीरदार, ठाकुर हुकम सिंह  एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज कंठाली के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के हाथों आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी हाटपिपलिया से बड़े नेता भी पार्टी के संपर्क में है वह भी जल्द आप का  दामन थाम सकते हैं।    इसे भी पढे -  पिता के साथ मारपीट करने वाले बेटे को 2 वर्ष का सश्रम कारावास हुआ। इसे भी पढे -  मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्डो से आए दिन हो रही दुर्घटना, स्कूली बच्चे भी परेशान! इसे भी पढे -  विधायक वर्मा के द्वारा

संत श्री रविदास जी महाराज की समरसता यात्रा को लेकर हुआ बैठक का आयोजन।

Image
  हाटपिपल्या(संजू सिसोदिया) -  हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में संत श्री रविदास जी महाराज की समरसता यात्रा को लेकर  बैठक आयोजित की गई । जिसमें 5 तारीख को राजोदा से 5:00 बजे यात्रा का प्रारंभ होगा, और यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा । सिरोलिया, बरोठा , नेवरी, अरलावदा, मनासा ,लिंबोदा फाटा होते हुए यात्रा हाटपिपलिया पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा ।  6 तारीख सुबह 9:00 से राधा-कृष्ण मांगलिक भवन से संत श्री रविदास जी महाराज की पूरे नगर में बजरंग चौराहा से नेताजी सुभाष मार्ग, महावीर मार्ग, महाकाल मार्ग, देवगढ़ चौराहा से होते हुए यात्रा कृषि उपज मंडी प्रांगण में भव्य जनसंवाद कार्यक्रम होगा । इसे भी पढे -  सरनेम में सिंह लगाने पर गांव के दबंगों ने दलित परिवार को दी जान से मारने की धमकी! जनसंवाद संतो द्वारा संत श्री रविदास जी महाराज के जीवन चरित्र पर व्याख्यान होगा, साथ ही आसपास के गांव से एवं नगर से  अलग-अलग छोटी-छोटी यात्रा निकलेगी जो मुख्य यात्रा में सम्मिलित होगी । बैठक में यात्रा से संबंधित व्यवस्था को लेकर अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां तय की गई है । नगर में यात्रा को लेकर सभी समाज जनों ने

पांच प्रमुख वादे कांग्रेस पार्टी द्वारा वचन पत्र में लिये गये : किसानों के ऊपर लगे प्रकरण होंगे वापस !

Image
हाटपीपल्या -  हाटपीपल्या प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के वचन पत्र जारी किया गया जिसके सम्बंधित ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से पांच जनहितकारी कार्यों को घोषणा पत्र में प्रमुखता से लिया गया है ।प्रमुख - 5 हॉर्स पावर का बिल माफ! बिजली का बकाया माफ! किसानों का क़र्ज़ा माफ! आंदोलनों के मुक़दमे माफ! 12 घंटे बिजली का रास्ता साफ! इसे भी पढे -  दो समाज के लोगों ने शंकरगढ़ पहाड़ी पर संयुक्त रूप से किया पौधारोपण!     पांच प्रमुख वादे कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषणा पत्र में लिये गये है । 2023 मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर पुरे किए जायेंगे। साथ ही पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जाने की बात पर कहा कि भाजपा द्वारा झुठा प्रचार किया जा रहा है । करोड़ों रुपए के विकास कार्य बताने वालो का धरातल पर विकास दिखाई तक नहीं दे रहा है। देवास से हाटपीपल्या की मुख्य सड़क पर बनी प