Posts

Showing posts from May, 2024

ट्यूबवेल मोटर,स्टाटर,केबल सहित 7 लोगो के खेतों पर चोरी, किसानो ने दिया भौरासा थाना पर आवदेन

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास/भौरासा।  ग्राम कुलाला के सादीखेडा रोड स्थित किसानो के खेतों पर अज्ञात चोरों ने करीबन 7 से 8 किसानो के यहां चोरी की ! किसानों द्वारा भौरासा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम एक आवदेन दिया! आवदेन में बताया की कुलाला में एक साथ अलग अलग जगह 7 से 8 लोगों के यहां चोरों ने धावा बोल दिया! किसानों ने बताया की हमारे खेत के ट्यूबवेल की मोटर, केबल,स्टाटर सहित अन्य सामग्री चोर चौरी कर ले गए !  आवेदन देने के दौरान दुले सिंह यादव, मुकेश चौधरी, मेरवान यादव, कांतिलाल चौधरी, दिनेश चौधरी, विनोद यादव, सुभाष चौधरी सहित अन्य किसान मौजूद रहे ! भौरासा थाने के एएसआई ए. एम .पठान द्वारा बताया गया की कुलाला के किसानो द्वारा चौरी को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर कार्यवाही की जाएंगी !

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिश्र ने जिला जेल देवास का किया औचक निरीक्षण

Image
      भारत सागर न्यूज़/देवास। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्‍य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री मधुसूदन मिश्र के द्वारा जिला जेल देवास का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती अभिलाषा एन. मवार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. रविकांत सोलंकी एवं जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे उपस्थित थे।      जेल निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मिश्र ने बैरक में जाकर बंदियों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया तथा जेलबंदियों से जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं जैसे-भोजन, पेयजल, वस्त्र, मनोरंजन के साधन एवं साफ-सफाई के बारे में चर्चा की। जेल परिसर में स्थित खाद्यान्न कक्ष का भी निरीक्षण किया जिसमें रखी हुई खाद्यान्न जैसे-दाल, आटा, मसाले व अन्य खाद्य पदार्थों का अवलोकन किया। जेल में महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, टीकाकरण, आहार के संबंध में भी जानकारी ली।      प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मिश्र ने

विप्पी इंडस्ट्री कर्मचारी साख सहकारी संस्था में हुए गबन एवं त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के घोटाले की जाँच को लेकर मिला संचालक मण्डल

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।  मानव अधिकार ब्यूरो के पदाधिकारी मानव अधिकार आयोग भोपाल, प्रमुख सचिव-सहकारिता विभाग वल्लभ भवन भोपाल, आयुक्त कार्यालय सहकारिता एवं पंजीकरण सहकारी संस्थाएं विंध्याचल भवन भोपाल एवं आयुक्त कार्यालय सहकारिता विभाग उज्जैन में पहुंचे और विप्पी इंडस्ट्री कर्मचारी साख सहकारी संस्था मर्यादित देवास में हुए 70 लाख रुपए राशि के गबन एवं त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था देवास में पूर्व अध्यक्ष एवं संचालक मंडल द्वारा की गई आर्थिक अनियमित्ता के काऱण 124 प्लाट मालिकों की रजिस्ट्री 18 वर्ष बाद भी न होने पर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए मंत्रालय, सचिवालय एवं सहकारिता विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की।  इसे भी पढ़े -  अमलतास में सफलतापूर्वक बड़ी आंत से कैंसर की गांठ निकाल बचाई मरीज की जान मानव अधिकार ब्यूरो की ओर से प्रदेश महासचिव संदीप उपाध्याय, प्रदेश सचिव विशाल गुजेवार एवं जिला संयोजक दिलीप सिंह राठौड़, विप्पी इंडस्ट्री के कर्मचारी एवं त्रिलोक नगर के रहवासी उपस्थित थे। इसे भी पढ़े -  बाईक पर रैकी कर चोरी करने वाले नकाबपोश पुलिस की गिरफ्त में, 2 धराये, 1

अमलतास में सफलतापूर्वक बड़ी आंत से कैंसर की गांठ निकाल बचाई मरीज की जान

Image
- मरीज शांताबाई को मिली नई जिंदगी भारत सागर न्यूज़/देवास। अमलतास अस्पताल द्वारा सफलतापूर्वक बड़ी आंत से कैंसर की गांठ निकाली गई। महिला मरीज कई अस्पतालों में इलाज करवा चुकी थी, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। सभी दूर से निराश होकर परिजन मरीज को लेकर अमलतास अस्पताल आए। यहां मरीज को चिकित्सकों ने एक नई जिंदगी प्रदान की। अमलतास के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दक्षता और नवीनतम तकनीक का उपयोग करके एक महत्वपूर्ण सर्जिकल प्रक्रिया के माध्यम से मरीज शांताबाई की बड़ी आंत में पाई गई कैंसर की गांठ को सफलतापूर्वक निकाला। मरीज काफी लम्बे समय से वजन कम होने की शिकायत के साथ मल नहीं आना, गैस न निकलना , आंतों में रुकावट आदि बीमारियों से ग्रसित थी। कई अस्पतालों में भटकने के बाद भी उन्हें निराशा हाथ लगी, फिर मरीज को अमलतास अस्पताल लाया गया। यहां मरीज की उचित जांचें की गई उक्त जांच में उनकी दांयी तरफ की बड़ी आंत में कैंसर की गठान पाई गई।  अमलतास अस्पताल के सर्जरी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. एके पीठवा ने अग्रणी भूमिका निभाई। सफल प्रक्रिया के बाद मरीज के स्वास्थ्य में सुधार है। इस महत्वपूर्ण सर्जिकल प्रक्रिया में

अहमदपुर पुलिस ने दो टीम बनाकर एक साथ दी दो स्थानो पर दबिश

Image
सीहोर पुलिस थाना अहमदपुर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जुआरियों की फड पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए 11 जुआरियो को दबोचा   भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो मे संलिप्त अपराधियों की धरपकड एव जुआरियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु लगातार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों/चौकी प्रभारीयो को समय –समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे थे । इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग / अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर शुश्री पूजा शर्मा मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अहमदपुर उनि अविनाश भोपले की पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए कुल 11 जुआऱियो को पकङने में  बडी सफलता मिली।                   थाना प्रभारी अहमदपुर उनि अविनाश भोपले ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कलारी के पीछे ग्राम बरखेङा हसन के पास कुछ लोग अवैध रुप से हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे है। मुखबिर सुचना पर हमराह बल को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान कलारी के पास ग्राम बरखेङा पह

बाईक पर रैकी कर चोरी करने वाले नकाबपोश पुलिस की गिरफ्त में, 2 धराये, 1 फरार

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास। शहर में लगातार हो रही चोरियों के बाद पुलिस ने नकाबपोशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। थाना औद्योगिक क्षेत्र एवं थाना सिविल लाईन देवास क्षेत्र में 6 अलग-अलग कॉलोनियों के सुने घरों में अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। गौरतलब है कि बदमाशों के रेकी करने वाले सीसीटीवी भी सामने आये थे । बदमाश लगातार पुलिस के लिये चुनौती बने हुए थे। पुलिस ने इन मामलों में टीम गठित कर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था। जिसके बाद अब पुलिस को बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है।  भारत सागर न्यूज ने इन खबरों को लगातार प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद पुलिस ने तत्परता के साथ 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है वहीं इससे जुड़ा एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बता दें बदमाशों ने एक बाईक से क्षेत्रों में रैकी कर चोरी की वारदातें की थी। चोरी में प्रयुक्त की गई बाईक भी चोरी की ही थी।  फिलहाल पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, और मुखबिर की सूचना से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कुंदन, समित, और गुरदीप सिकलीकर के रूप में हुई। एक खुफिया टीम ने सादे कपड़ों म

पुलिस को मिली सफलता, लूट की वारदात का 7 दिन में खुलासा, इंदौर से घाट क्षेत्र में लूट को दिया अंजाम

Image
हरणगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गिरफ्तार सभी आरोपी इंदौर क्षेत्र के लूट की घटना के एक सप्ताह के अंदर पर्दाफाश सभी 7 आरोपी इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्र से गिरफ्तार   भारत सागर न्यूज़/खातेगांव/देवास। जिले के हरणगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की वारदात का एक सप्ताह के अंदर ही पर्दाफाश कर सभी सातो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार व लूटी गई राशी बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी इंदौर क्षेत्र के रहने वाले हैं।               अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि फरियादी राजदत्त पिता गंगाप्रसाद शर्मा (65 ) निवासी 50 ऋषि नगर हवा बंगला इंदौर थाना हवा बंगला जिला इंदौर ने रिपोर्ट मे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरकारी से तलाश की थी ।              आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने तलाशी के दौरान 818 सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला घटना मे प्रयूक्त टेक्सी कार क्रमांक MPO9ZR2502 को ज्ञात कर कार मलिक अशोक पिता सिंघाराम भुंडारी जाति धाकुड उम्र 44 साल निवासी ग्राम पिपलियामाला थाना भवर

कलेक्‍टर ने जिले में संदिग्ध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखने के प्रतिबंधात्‍मक आदेश किये जारी

Image
मकान/दुकान मालिक थाने में जानकारी देने के बाद ही किरायेदारों को रखे होटल, लॉज, रेनबसेरा, धर्मशाला आदि में रूकने वाले व्यक्तियों से पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाये ऑनलाइन शॉपिंग/होम डिलेवरी/कोरियर का कार्य करने वाली कंपनीयों के व्यक्ति जो घर-घर जाकर पार्सल वितरित करते है, उनकी जानकारी थाने पर दी जाये भारत सागर न्यूज़/देवास । कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री ऋषव गुप्‍ता ने देवास जिले में वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों तथा विध्वंस गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए मकान मालिकों को अपने किरायेदारों तथा किरायेदारों को मकान किराये से लेते समय अपनी पहचान प्रमाण उपलब्ध कराये जाने के लिए संपूर्ण देवास जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के तहत प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किये है। कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री गुप्‍ता ने आदेश दिये है कि जिले में किरायेदारों की सूचना मकान/दुकान मालिक द्वारा संबंधित थाने में संलग्न विहित प्रारूप में दिये जाने के पश्चात् ही किरायेदारों को रहने की अनुमति दी जाये इसके पूर्व मकान/ दुकान किराये से

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि नगर कांग्रेस कार्यालय पुराना बस स्टैंड आष्टा पर आयोजित की गई

Image
भारत सागर न्यूज/ आष्टा/सीहोर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि नगर कांग्रेस कार्यालय पुराना बस स्टैंड आष्टा पर आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम स्वर्ग श्री जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कैलाश परमार द्वारा अपने उधबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू की एक दूरगामी सोच के कारण देश तेजी से आगे बढ़ा और भाईचारा देश में कायम किया गया।  बड़े-बड़े कल कारखाने सिंचाई परियोजना का काम तेजी से चला जिस देश आज मजबूती के साथ विकास कर रहा है वहीं उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू जी जो भी बोलते थे उसका असर पूरे विश्व में होता था लेकिन आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि एक राजनीतिक भावना को पूरा करने के लिए सोची समझी रणनीति के साथ देश पर थोपना चाहते है। वही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा की नेहरु जी एक स्वतंत्रता सेनानी थे, उन्हें पाता था कि हमे केसे संघर्षों के बाद आजादी मिली है इस आजादी को कायम रखने के लिए और देश को सक्ष

प्रधानमंत्री को लिखा पत्र: व्यक्ति की मृत्यु उपरांत आधार कार्ड पूर्ण रूप से बंद किया जाए

Image
- आधार कार्ड बंद (निष्क्रिय) होने पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने का नियम लागू हो भारत सागर न्यूज़/देवास । भाजपा के पूर्व जिला योजना समिति सदस्य सतीश उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर मांग की है कि भारत में व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत उसका आधार कार्ड डी-एक्टिवेट (निष्क्रिय) किया जाए। श्री उपाध्याय ने अपने पत्र में बताया कि भारत में किसी भी व्यक्ति के पहचान के संबंध में आधार कार्ड एक मूलभूत दस्तावेज के रूप में माना जाता हैं। व्यक्ति की किसी भी प्रकार से कोई पहचान करना हो तो उसमें उस व्यक्ति का आधार कार्ड सहायक होता है।  देश व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके परिजन इस बात का ध्यान नहीं देते हैं कि उस मृत व्यक्ति का आधार कार्ड उसकी मृत्यु के उपरांत भी प्रचलन में हैं अथवा नहीं क्योंकि वे तो केवल उस मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची या संपत्ति में जहां उसका उसे ही हटवाने का प्रयास करते हैं, क्योंकि मतदाता सूची में नाम कम करना भारत सरकार के नियमों के अधीन हैं। साथ ही साथ परिजन संपत्ति में महज इस लिये नाम कम करते हैं कि मृत व्यक्ति के बाद आने वाले वारिसान का नाम अंकित

मुस्कान ड्रीम्स संस्था व एसबीआई फाउंडेशन की ओर से जिले की 50 शालाओं को दो-दो 55 इंच के स्मार्ट टीवी वितरित

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । मुस्कान ड्रीम्स एवं एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से जिले के शासकीय स्कूलों को स्मार्ट टीवी वितरित की गई। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि मुस्कान ड्रीम्स एक सामाजिक संस्था है, जिसका उद्देश्य डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है। यह देश के अन्य राज्यों में भी अपना योगदान दे रही है। मुस्कान ड्रीम्स का उद्देश्य 2025 तक 10 लाख बच्चों को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ना है। संस्था के जिला प्रभारी अभिषेक वैष्णव एवं देवास बीआरसी किशोर वर्मा के अनुसार संस्था 2014 से डिजिटल एजुकेशन पर काम कर रही है। संस्था की शुरुआत ग्वालियर से हुई। जिसका हेडक्वार्टर नोएडा में है। संस्थापक अभिषेक दुबे हैं। देवास जिले में मेरा स्कूल, स्मार्ट स्कूल जैसी महत्वपूर्ण योजना में कलेक्टर ऋषव गुप्ता के विशेष प्रयासों से एसबीआई फाउंडेशन और मुस्कान ड्रीम्स संस्था के सहयोग से 50 शालाओं को विशेष स्मार्ट शाला में विकसित करते हुए डिजिटल क्लासरूम बनाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत देवास विकासखण्ड में 14 स्मार्ट शाला एवं 5 माॅडल शाला के साथ, सोनकच्छ के 13 विद्यालय, टोंकखुर्द के 11 विद्यालय, बागली विकासखंड के 7 विद्यालयों को स

अपर कलेक्टर ने भैरूंदा तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

Image
कार्य में कमियां पाए जाने पर अधिकारियों को दी हिदायत                    भारत सागर न्यूज़/सीहोर। आमजन के सभी राजस्व संबंधी प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा जिले की सभी तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और राजस्व कोर्ट का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान कर राजस्व प्रकरणों में चल रही कार्यवाही के सभी दस्तावेजों का सूक्ष्म निरीक्षण किया जा रहा है तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।        कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह ने भैरूंदा तहसील कार्यालय और राजस्व कोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील कोर्ट में प्रचलित, लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित सभी राजस्व प्रकरणों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि तहसील में आने वाले सभी राजस्व मामलों का नियमानुसार और समय-सीमा में निराकरण किया जाए। इसके साथ ही राजस्व अभिलेखों का व्यवस्थित रूप से संधारण किया जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारिय

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Image
संयुक्त दल की छापामार कार्रवाई में 6 पोकलेन मशीन तथा 17 डम्पर जब्त अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने चलेगी निरन्तर छापामार कार्यवाही                 भारत सागर न्यूज़/सीहोर। खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध बीती रात खनिज, पुलिस एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 06 पोकलेन मशीने तथा 17 डम्पर जब्त किए गए । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए संयुक्त दल की छापामार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।       कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले से किसी भी प्रकार के खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। संयुक्त टीम प्रतिदिन अवैध रेत के भंडारण, अनुमति और उत्खनन, परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों की जांच करेगी। इसके साथ ही डम्परों में निर्धारित माप से अधिक रेत परिवहन को रोकने के

गैर कानूनी तरीके से संचालित हो रहा पहचान नशा मुक्ति केंद्र हुआ बंद

Image
-शिवसेना की शिकायत पर कलेक्टर ने जांच में पाई अनियमित्ताएं भारत सागर न्यूज/देवास।  भोपाल रोड स्थित ग्राम पंचायत जामगोद में पहचान नशा मुक्ति केंद्र के नाम से नशा छुड़वाने का सेंटर कई वर्षो से संचालित हो रहा था। नशा छुड़वाने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा था। ठगे हुए लोगों की शिकायत सुनने वाला कोई नहीं था। जिसकी सूचना शिवसेना को लगी। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि शिवसेना नेता रोहित शर्मा,ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह बैस ने नशा मुक्ति केन्द्र की सम्पूर्ण जानकारी निकाल कर 20 फरवरी 2024 को इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से की। मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सामाजिक न्याय विभाग के जिला अधिकारी संगीता यादव को जाँच हेतु निर्देशित करते हुए जाँच दल गठित किया। तहसीलदार रवि शर्मा के नेतृत्व में पहचान नशा मुक्ति केंद्र की जाँच की गई। जिसमें पाया गया कि संस्था को विभागीय मान्यता प्राप्त नहीं है। फर्म एवं सोसायटी का पंजीयन नही पाया गया। जिसकी जाँच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई। जिसे देख कलेक्टर ने पुनः: जाच दल गठित कर विस्तृत जाँच करवाई। जिसमें अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे,

एक सकोरा - एक प्राण अंतर्गत पक्षियों के लिए लगाए सकोरे

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, द्वारा  एसएफडी स्टूडेंट का डेवलपमेंट के माध्यम से भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए एक सकोरा - एक प्राण (सकोरा अभियान) चलाया जा रहा है। नगरमंत्री अमन चौहान ने बताया कि अभियान के अंतर्गत देवास नगर के शासकीय कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट महाविद्यालय एवं यातायात थाना बस स्टेण्ड पर महाविद्यालय स्टाफ एवं पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर पक्षियों के लिए जल ही जीवन को ध्यान में रखते हुए पानी के सकोरे पक्षियों के लिए लगाए गए।  महाविद्यालय स्टाफ एवं पुलिस स्टाफ को संकल्प दिलाते हुए प्रतिदिन सकोर में पानी भरने का आग्रह किया। उक्त अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। अभाविप नगर वासियों से मांग की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए हर घर के बाहर सकोरे अवश्य लगाए।

हाटपिपलिया में गामी क्रिकेट ग्राउंड पर हाटपिपलिया प्रीमियर लीग के नाम से रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुआ

Image
  भारत सागर न्यूज/हाटपिपलिया। नगर हाटपिपलिया में गामी क्रिकेट ग्राउंड पर.. हाटपिपलिया प्रीमियर लीग के नाम से रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच विजेता टीम सोनी इलेवन हाटपिपलिया को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर, वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद बंसी तंवर, वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद हारून मंसूरी तथा  भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना की ओर से 44,444 का प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार टूर्नामेंट की उपविजेता बादशाह इलेवन पुंजापुरा को 22,222 रुपये प्रॉपर्टी ब्रोकर वसीम मंसूरी की ओर से दिया गया।  आपको बता दें कि 15 मई 26 में तक 12 दिन चले इस  टूर्नामेंट में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मैच बादशाह इलेवन पुंजापुरा और सोनी इलेवन हाटपीपल्या के बीच बहुत ही रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें सोनी इलेवन हाटपिपल्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 171 रन बनाएं जवाब में बादशाह इलेवन हाटपिपलिया 10.3 औवरो मे केवल 113 रन ही बना सकी। इस तरह फाइनल मैच सोनी इलेवन. हाटपीपल्या ने 58 रानो से जीत कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। बादशाह इलेवन पुंजापुरा

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिश्र ने उपजेल बागली का औचक किया निरीक्षण

Image
      भारत सागर न्यूज/देवास।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) के कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा जिले में स्थापित समस्त जेलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट चाही गई है। जिसके पालन में मध्‍य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर (सालसा) के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री मधुसुदन मिश्र द्वारा उपजेल बागली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुश्री सरिता वाधवानी, जिला न्यायाधीश बागली श्री चंद्रकिशोर बारपेटे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अभिलाषा एन. मवार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. रविकांत सोलंकी, व्यवहार न्यायाधीश श्री राकेश कुमार जाटव एवं अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित रहे। इसे भी पढे -  तिलक नगर स्थित सांसद के सूने मकान में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा      जेल निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मिश्र ने प्रत्येक बैरक में जाकर बंदियों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया तथा जेलबंदियों से जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं जैसे-भोजन, पेयजल, वस्त्र, मनोरंजन क

किसानो के अनाज की राशि की बेईमानी करने वाले व्यापारी को 6 वर्ष का कारावास व 2 लाख के अर्थदण्ड की सजा

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास । कृषि उपज मंडी देवास में मेसर्स विद्या ट्रेडर्स के नाम से अनाज का व्यापार करने वाले दिलीपसिंह ठाकुर ने दिसम्बर 2018 में कृषि उपज मण्डी देवास में निलामी में लगभग 50 किसानो से 22 लाख रूपए का सोयाबीन क्रय किया व किसानो को सोयाबीन की राशी का भुगतान आर टी जी एस करने का आश्वासन दिया। जिस पर किसान अपने घर चले गये आरोपी दिलीप सिंह ने किसानो से क्रय सोयाबीन मंडी के स्टाप को गुमराह करके विभिन्न फर्मो को विक्रय कर दिया। परन्तु किसानो को उनके अनाज की राशि का भुगतान नही किया था। जिस पर किसानो द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को अनाज की राशी का भुगतान प्राप्त नही होने की शिकायत की गई थी। अनाज मंडी देवास द्वारा किसानो की राशी का भुगतान किया गया था। आरोपी ने जब किसानो के अनाज की राशी का भुगतान नही किया तो किसानो की शिकायत पर कृषि उपज मण्डी सचिव ने पुलिस थाना बैक नोट प्रेस देवास में एक लिखित आवेदन किया। जिस पर अभियुक्त दिलीपसिह के विरुद्ध अपराध क्रं. 5/2019 धारा 406 भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। अनुसंधान के दौरान किसानो व अन्य साक्षियों के कथन लेकर अ

शासन द्वारा अनसुटेबल घोषित राजोदा में संचालित देवास नर्सिंग शिक्षा महाविद्यालय को किया सील

Image
      भारत सागर न्यूज़/देवास। शासन द्वारा अनसुटेबल घोषित नर्सिंग महाविद्यालय के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत जिले के ग्राम राजोदा में संचालित देवास नर्सिंग शिक्षा महाविद्यालय को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवेन्द्र मिश्रा ने और देवास तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा की उपस्थिति में टीम द्वारा सील किया गया।

कलेक्‍टर गुप्‍ता ने आरोपी इमरान गनी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत की कार्यवाही

Image
आरोपी को तीन माह तक की अवधि के लिए निरूद्ध कर केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ उज्जैन में रखने के आदेश        भारत सागर न्यूज़/देवास । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के तहत आरोपी इमरान गनी उर्फ नवाब कुरैशी पिता अब्‍दुल गनी कुरैशी उम्र 38 साल निवासी देवास पर कार्यवाही की है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गुप्ता ने आरोपी को तीन माह तक की अवधि के लिए निरूद्ध किया जाकर केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ उज्जैन में रखे जाने के आदेश दिये हैं। इसे भी पढे -  तिलक नगर स्थित सांसद के सूने मकान में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

तिलक नगर स्थित सांसद के सूने मकान में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

Image
देवास शाजापुर लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के निज निवास में चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार पिता पुत्र की जोडी ने की सुने मकान में रेकी कर चोरी की वारदात सोने चांदी एवं नगदी सहित लगभग 20 लाख से अधिक की मश्रुका जप्त  भारत सागर न्यूज/देवास। 24 मई की दरमियानी रात को तिलक नगर थाना सिविल लाईन अंतर्गत सुने मकान की रेकी कर अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।जिसके बाद देवास पुलिस हाशिए पर आ गई थी। घटना के बाद देवास पुलिस ने ताबड़तोड़ टीमों के माध्यम से जांच शुरू की । गौरतलब है कि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के निज सहायक राहुल व्यास द्वारा थाना सिविल लाईन पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई घर से सोने चांदी के आभूषण के आलावा नगदी कुल मधुका कीमती लगभग 20 लाख रुपए चोरी होना बताया गया था । उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। आज पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने प्रेस वार्ता कर चोरी के मामले का खुलासा किया।  इसे भी पढे -  सांसद के घर में चोरी, पुलिस के फूले हाथ-पांव, मौके पर पहुंचे आला-अफसर पुलिस

बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने पर हो सकता है 3 वर्ष तक का कारावास

Image
भारत सागर न्यूज। यदि किसी उपभोक्ता को मीटर, उसकी रीडिंग, बिलिंग या बिजली व्यवधान जैसी कोई शिकायत हो तो वे तुरंत कालसेंटर के फोन नंबर 1912 पर, उपाय एप एवं आनलाइन वेबसाइट  https://portal.mpcz.in/web/   पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसे भी पढे -  इंदौर भोपाल मार्ग पर डोडी के समीप चार्टेड बस दुघर्टना का शिकार हुईं बिजली वितरण केन्द्र/जोन कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण की माकूल व्यवस्था की गई है। उपभोक्ता शरारती तत्वों के बहकावे में आकर मीटर में तोड़फोड़ या उखाड़कर अन्यत्र स्थापित करने या सर्विस लाइन को नुकसान पहुंचाने का कृत्य करते हैं तो उनके विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत कार्रवाही होगी। बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने पर 3 वर्ष तक का कारावास अथवा 10 हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों सजाओं से दण्डित करने का प्रावधान है। इसे भी पढे - देवास-बरोठा मार्ग पर विगत दिवस अनाधिकृत रूप से जाम लगाकर नारेबाजी करने, कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को बिगाडने, अतिक्रमण हटाने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने पर 10 व्‍यक्तियों के विरूद्ध FIR दर्ज

इंदौर भोपाल मार्ग पर डोडी के समीप चार्टेड बस दुघर्टना का शिकार हुईं

Image
भारत सागर न्यूज/आष्टा से रायसिंह मालवीय की रिर्पोट।  इंदौर भोपाल मार्ग पर डोडी के समीप चार्टेड बस दुघर्टना का शिकार हुईं। घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं आई है। चार्टेड बस के चालक बस में फसा। दुघर्टना के बाद से चालक के पैर फसे। आधे घण्टे की मशक्कत के बाद चालक को निकाला गया। इसे भी पढे - देवास-बरोठा मार्ग पर विगत दिवस अनाधिकृत रूप से जाम लगाकर नारेबाजी करने, कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को बिगाडने, अतिक्रमण हटाने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने पर 10 व्‍यक्तियों के विरूद्ध FIR दर्ज इंदौर से भोपाल जा रही थी बस  100 डायल मौके तत्काल पहुंचें एसडीओपी आकाश अमलकर भी घटना स्थल पर पहुंचे। चालक को जेसीबी की मदद से निकाला गया। चालक के पैर में आई चोट है। इसे भी पढे - अड़ीबाजी और तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

अवैध कॉलोनियों पर रोक लगाने कलेक्टर ने SDM - तहसीलदार को दिए निर्देश

Image
कलेक्टर सिंह ने की विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा छात्रों की शिकायतों का त्वरित निराकरण कर छात्रवृत्ति शीघ्र भुगतान के दिए निर्देश भारत सागर न्यूज/सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा वाले शासकीय पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करें और इसकी जानकारी को पोर्टल पर भी दर्ज कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसे भी पढे - देवास-बरोठा मार्ग पर विगत दिवस अनाधिकृत रूप से जाम लगाकर नारेबाजी करने, कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को बिगाडने, अतिक्रमण हटाने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने पर 10 व्‍यक्तियों के विरूद्ध FIR दर्ज बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने भू अर्जन के प्रकरण