Posts

Showing posts from May, 2024

सक्षम ने किया दृष्टि बाधितों का सम्मान

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। सक्षम की देवास जिला इकाई ने सूरदास जयंती पर खेड़ापति होटल में दृष्टि बाधितों के सम्मान समारोह का आयोजन किया। अध्यक्षता दृष्टि बाधित कन्या छात्रावास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मूंदड़ा ने की। मुख्य वक्ता मालवा प्रांत के सह सचिव एवं युवा आयाम प्रमुख हर्ष शर्मा तथा जिला संघ चालक विमल अग्रवाल उपस्थित थे।  मंचासीन अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 11 दृष्टि बाधितों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता हर्ष शर्मा ने संत सूरदासजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन्मांध होते हुए भी दोहावली जैसे काव्य ग्रंथों की उन्होंने रचना की। कृष्ण लीलाओं व गोपियों के वीरह का अद्भुत वर्णन उन्होंने किया है। राजेंद्र मूंदड़ा ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में दिव्यांग क्षेत्र में बहुत अधिक कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर जिला संघ चालक ने अपने आशीर्वचन सक्षम को दिए तथा नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की।  इसमें  दारा सिंह वशिष्ठ जिला अध्यक्ष, दीपाली मिराचकर उपाध्यक्ष, लक्ष्मणजी उपाध्यक्ष, अमित पीठवे सचिव, रि

सीहोर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरो को किया गिरफ्तार एक डम्फर सहित 64 लाख का सामान किया जप्त

Image
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। पूरा मामला इछावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नादान के पास का है। नादान के पास से बीते दिनों एक डंपर चोरी हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तात्पर्यता दिखाते हुए डंपर चुराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया और आज इस पूरे मामले का सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने खुलासा किया और कहा कि यहां लोग हरियाणा और सीहोर के बीच विभिन्न स्थानों से वाहन चुराकर हरियाणा ले जाकर बेचते थे। गिरफ्तार हुए चोरों के पास से एक डंपर सहित अन्य सामानों के लगभग 64 लाख का सामान जब तक किया।

वृद्धाश्रम में गर्मी को देखते हुए पंखा किया भेंट

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । मई माह की चिलचिलाती गर्मी में वृद्धजनों को गर्मी से राहत के लिए कथक के कई विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी कुं. काव्या प्रवीण जैन, इंदौर ने अपनी स्वयं की अर्जित राशि का सदुपयोग कर वृद्धाश्रम बसेरा में वृद्धों के लिए पंखा भेंट किया।  इस अवसर पर अनिल जैन (नेहरू युवा केंद्र), डॉ. अनुपम जैन (शिशु रोग विशेषज्ञ), जगदीप पन्नालाल जैन एवं अरुण जैन (पल्लीवाल) उपस्थित थे।

किराया जमा नहीं करने पर नगर निगम ने दो दुकानों पर लगाया ताला

Image
एक दुकानदार ने हाथोंहाथ जमा करवाए दुकान किराए के 80 हजार रुपए भारत सागर न्यूज/देवास । स्टेशन रोड पर नगर निगम के स्वामित्व का 52 दुकान मार्केट है। यहां पर ऐसे दुकानदार, जिन्होंने समय पर दुकान किराया जमा नहीं किया था, उनकी दुकानों पर सोमवार को नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने तालाबंदी कर दुकानें सील की।  आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने हेमंतकुमार अर्जुन दास पर 77 हजार 623 रुपए बकाया होने पर उनकी दुकान पर ताला लगाया था। दुकानदार ने हाथोंहाथ चालू माह तक के 80 हजार रुपए चेक के माध्यम से जमा किए। इस पर उनकी दुकान का ताला खोल दिया गया। इसी प्रकार राजेंद्रकुमार छोटेलाल पर 33 हजार 588 रुपए, भेरूसिंह पिता गोरीलाल पर 37 हजार 217 रुपए बकाया थे। इन्होंने लंबे समय से नगर निगम को किराया जमा नहीं करवाया था। इस पर कार्रवाई के दौरान दुकानों को ताला लगाकर सील किया गया।  इस प्रकार की कार्यवाही समस्त बकाया दुकानदारों पर जारी रहेगी। नगर निगम देवास ऐसे समस्त बकाया दुकानदारों से आगह करता है कि वह भी अपनी बकाया राशि निगम कार्यालय में आकर जमा करावे। अन्यथा की अवस्था में तालेबंदी की कार

मोटर चोरी के मामले में किसान ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत, चौकी प्रभारी पर लगाये गंभीर आरोप

Image
देवास / राहुल परमार एक ओर शहर में चोर सरेआम रेकी करते दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिले का ग्रामीण ईलाका भी इससे अछूता नही है। देवास जिले में चोरी के मामलों में जैसे बाढ़ सी आ गई है। जिले के हाटपिपल्या थाना क्षेत्र की नेवरी चौकी के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे हैं जिनमें उनके द्वारा चोरों को छोड़ने का मामला सामने आया है।  महुखेड़ा निवासी संतोष पाटीदार ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत की है। आवेदन में बताया कि मेरे खेत से विगत दिनों चोरो ने मोटर चोरी की थी, जिसकी शिकायत नेवरी चौकी पर की, किंतु स्थानीय पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। खेत पर दूसरी बार चोर जब मोटर चुराने के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों के आ जाने के कारण अपना वाहन छोडक़र भाग गए थे। जिसे ग्रामीणों ने नेवरी चौकी पर पुलिस को दिया था, लेकिन पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की। हमें सूत्रों से जानकारी लगी है कि उक्त चोरी की गई मोटरों को बेचा गया है। वहीं खरीदने वालों पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी, हमारें द्वारा सवाल पूछने पर नेवरी चौकी पर पदस्थ एसआई व होमगार्ड सैनिक ने फरियादी को उल्टा धमकाते हुए कहा कि सवाल जव

देवास में 18 पटवारियों और 2 लिपिकों की सेवा समाप्त, अमानत में खयानत और धोखाधड़ी के साथ वित्तीय अनियमितता की थी शिकायत

Image
- फसलक्षति मुआवजा राशि मामला,  - कन्नौद खातेगांव सोनकच्छ अनुविभाग में पदस्थ 18 पटवारियों की सेवा समाप्त,  - कार्य में लापरवाही के चलते की गई कार्रवाई,  - फसलक्षति मुआवजा वितरण राशि में धांधली की थी शिकायत,  - पूर्व में 2 लिपिक व 2 पटवारियों की सेवा समाप्त की गई थी, अब एक साथ 16 सहित 18 पटवारी की समाप्ति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा की गई  - 1.26 करोड़ की राशि की राहत राशि का वितरण नही किया था पटवारियों ने राहुल परमार/ देवास -    फसलक्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता करने पर कन्‍नौद-खातेगांव-सोनकच्‍छ अनुभाग में पदस्‍थ 16 पटवारियों की संबंधित अ‍नुविभागीय अधिकारी द्वारा सेवा समाप्त की गई है। जिसमें बंशीलाल डाबर, प्यारसिंह सोलंकी, अमित कुशवाह, दिनेश सिसोदिया, दिलीप यादव, भैयालाल नरगावे, महेन्‍द्र मण्‍डलोई, नंद किशोर शर्मा, अनिरूद्ध यादव, अनिल धुर्वे, रायसिंह देवड़ा, विकास सरोठिया, नवीन धीमान, अर्जुन वर्मा, रामोतार जोनवाल, अजय चौधरी की सेवा समाप्त की गई है। उल्‍लेखनीय है कि वित्तीय अनियमितता पर पूर्व में पटवारी अनिल मालवीय तहसील टोंकखुर्द, पटवारी समरथलाल जांगडे तहसील टोंकखुर्द तथा

अवैध माइनिंग, ओवर लोडिंग ट्रेक्‍टर ट्राली पर कार्यवाही करें - कलेक्टर गुप्‍ता

Image
कलेक्टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित जल संरक्षण कार्य के लिए दलों का गठन करें        भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री प्रवीण प्रजापति सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।       बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जल संरक्षण पर कार्य करें, जल संरक्षण के लिए दलों का गठन करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिले में अवैध माइनिंग रोकने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कन्‍नौद, खातेगांव और बागली एसडीएम को विशे

खातेगांव अनुभाग में बिना मुंढेर के कुएं होने पर 9 FIR दर्ज

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। खुले बोरिंग और बिना मुंढेर कुएं होने से जन हानि होने संभावना होती है। देवास जिले में खुले बोरिंग और बिना मुढेर के कुएं होने पर संबंधित स्‍वामी पर कार्यवाही की जा रही है। खातेगांव अनुभाग में बिना मुंढेर के कुएं होने पर 09 व्‍यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसे भी पढे -  घर में घुसे जहरीले कोबरा सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोडा जिसमें दुदवास निवासी गुड्डु पिता फेज अली, दिनेश पिता रामचन्‍द्र, शिवलाल पिता हजारी, लाड खां पिता इज्‍जत खां, सुनील पिता बद्री, जुब्‍बो बी पति नसीब निवासी गोलपुरा, रमेश पिता बद्रीनाथ निवासी रंथा, कैलाशदास पिता ब्रदीदास निवासी रंथा, ओमप्रकाश पिता जगदीश ऊइके निवासी रंथा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

नगर निगम देवास द्वारा अभियान चलाकर की जा रही बावडियों की सफाई

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  नगर निगम देवास द्वारा अभियान चलाकर बावडियों की सफाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत सोमवार को कालानी बाग़ बावड़ी (शीतला माता मंदिर) और वार्ड क्रमांक 23 हटेसिंग गोयल कालोनी में बावडी की सफाई की गई। नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर देवास शहर में बावडियों को साफ किया जायेगा। इसे भी पढे -  घर में घुसे जहरीले कोबरा सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोडा

घर में घुसे जहरीले कोबरा सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोडा

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । संस्था अभिरंग के सदस्य शहरभर में विभिन्न माध्यमों से जनसेवा का कार्य कर रही है। संस्था सदस्य ने अपनी जनसेवा के कार्य को आगे बढाते हुए एक जहरीले सांप को पकडा। बीमा अस्पताल के पास स्थित एक मकान में एक जहरीला कोबरा दिखा। जिसकी सूचना संस्था के सदस्य शिवराज सिंह चौहान को दी। शिवराज तुरंत मौके पर पहुंचे और जहरीले कोबरा को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर पकडा। शिवराज अपना एक यूट्यूब पर चैनल भी चलाते हैं।  संस्था अभिरंग के सदस्य शिवराज सिंह ने बताया कि यह सांप भारत का सबसे जहरीला सांप है। जिसके काटने से आदमी लगभग 25 से 30 मिनट में मर जाता है। शिवराज ने बताया की ठीक समय पर इलाज न मिल पाने के कारण व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। इस सांप के काटने से भारत में मरने वालों का आंकड़ा 35 हजार से भी ज्यादा होता है। सांप को रेस्क्यू कर पुन: जंगल में छोड़ दिया गया। उक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष बसंत वर्मा ने दी।

70 प्रतिभागियों ने 24वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में लिया भाग

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास । जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन देवास जिला तैराकी संघ द्वारा किया गया। संघ सचिव ओ.पी. जगावत ने बताया कि देवास जिले की 24 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता 18 मई 2024, शनिवार को वीर सावरकर तरूण पुष्कर कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर हुई।  जिसमें लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ी 9 से 13 जून 2023 तक ग्वालियर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

धूमधाम से निकली भगवान परशुराम जी की शौर्य यात्रा, जगह जगह समाजजनों ने किया स्वागत, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी हुए शामिल

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ब्राह्मण समाज द्वारा शहर के मुख्य मार्गो से शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा में महिलाएं संगीत के साथ और पुरुष जयघोष के साथ शौर्य यात्रा में शामिल हुए। कई झांकियों से सुसज्जित शौर्य यात्रा का कई समाजजनों ने मंचो के माध्यम से स्वागत किया।  शहर में सयाजी द्वार से आरती के साथ प्रारंभ हुई इस यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। यात्रा का समापन मंडी धर्मशाला में हुआ।

भौरासा में शिव शक्ति महायज्ञ व भागवत कथा का चल रहा आयोजन

Image
रविवार को म.प्र. शासन के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे भौरासा उतारी आरती भौरासा निप्र/चेतन यादव)। भौरासा नगर के खेड़ापति हनुमान गढी मंदिर पर दिनांक 17 मई से 23 मई तक चलने वाले महायज्ञ के यज्ञ आचार्य श्री पंडित दिनेश शास्त्री द्वारा संपन्न करवाया जा रहा है यह यज्ञ श्री श्रीधरानंद सरस्वती जी के सानिध्य में भौरासा नगर के खेड़ापति गढ़ी मंदिर पर चल रहा है।  रविवार को म.प्र. शासन के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल से देवास जाते समय भौरासा पहुंचे यज्ञ शाला व भगवान श्री राम की आरती की। वही रुद्राक्ष स्विमिंग पुल भौरासा द्वारा सभी भक्तो को खिचड़ी का वितरण किया गया! इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे !

टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास।  कुंड में नहाने गये युवक की नहाने के दौरान मौत हो गई। रुपेन्द्र पिता दशरथसिंह की नहाते समय कुंड में डूबने से मौत हुई। यह घटना देवास के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र की है।  टोंकखुर्द के ग्राम कनेरिया झरनेश्वर महादेव मंदिर के पास यह कुंड है। अपने भाई के साथ देव मुंडला से नहाने आये थे। ग्रामीणों ने काफी देर तक बॉडी ढूंढने का प्रयास किया। पुलिस और ग्रामीणों ने मशक्कत से शव को निकाला। फिलहाल पुलिस ने बॉडी का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

निगम ने हटाया मीठा तालाब से अस्थायी अतिक्रमण

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । नगर निगम की टीम ने आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में शनिवार को मीठा तालाब के आसपास से अस्थायी अतिक्रमण हटाया। यहां कुछ स्थानों पर वर्षों से अतिक्रमण था। लोगों ने ओटले बना लिए थे और फेंसिंग कर ली थी, जिसे नगर निगम ने जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटाया। नगर निगम सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती ने बताया, कि मीठा तालाब क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाना है। यहां पाथ-वे का निर्माण किया जाना है। इसके साथ ही अन्य कार्य भी किए जाएंगे। निर्माण कार्य में अस्थायी अतिक्रमण बाधक बन रहे थे, जिन्हें नगर निगम की टीम ने प्रशासन के सहयोग से हटाया। अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी सहित अन्य साधनों का उपयोग किया गया। कार्रवाई में तहसीलदार सपना शर्मा, तहसीलदार रवि शर्मा, नायब तहसीलदार पूजा भाटी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, उपयंत्री श्यामसुंदर रघुवंशी, प्रतीक शर्मा, दरोगा अबरार पठान एवं उनकी टीम साथ रही।

सौतेली बेटी ने दुष्कर्म के आरोप में पिता को भिजवाया जेल, सगी नाबालिग ने मजदूरी कर लड़ा केस, डीएनए रिपोर्ट निगेटिव आई तो कोर्ट ने किया बरी...

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले की बागली एडीजे कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट में बड़ा फैसला सुनाते हुए एक सौतेली बेटी द्वारा पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया गया था। बाद में सगी नाबालिग बेटी ने मेहनत-मजदूरी कर लगातार पिता को न्याय दिलाने के लिये लगी रही। बागली थाना अंतर्गत फरवरी 2021 में पीड़िता ने सौतेले पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज करवाया था। इसमें बताया था कि सौतेला पिता दस साल से दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। इस मामले में आरोपी की सगी नाबालिग ने पिता को झूठे केस से बाहर निकालने के लिए लोगों के घरों में झाड़ू-पौछा किया और मजदूरी भी की। साढ़े छह हजार रुपए इकट्‌ठा कर इंदौर हाईकोर्ट में जमानत की अपील की।  बागली एडीजे कोर्ट में विचारण में पीड़िता, पुलिस, डॉक्टर व परिजन सहित 12 गवाहों के बयान हुए। जब मेडिकल परीक्षण हुआ तो पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर 2020 में मुझे 24 माह का गर्भ था लेकिन डॉक्टरों ने जब सूक्ष्मता से जांच की तो पता चला कि 24 माह का गर्भ सितंबर 2020 में होगा। यही से पूरी कहानी बदल गई। ब

घायल बछडे का मौके पर पहुंचकर कराया इलाज

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । गौ सेवा के लिए समर्पित राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी गौ रक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सांगते भय्या को सूचना प्राप्त हुई कि कैलादेवी मंदिर के सामने एक गाय का बछड़ा घायल अवस्था में पड़ा है। पशु चिकित्सालय और नगर निगम को सूचित करने के बाद भी तीन घंटे तक कोई नहीं आया।   तब राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सांगते भय्या को सूचना दी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल गौवंश का इलाज कराया। उन्होंने बताया कि वाहिनी द्वारा लगातार निराश्रित गौवंश की सुरक्षा और सहायतार्थ लगातार कार्य किए जा रहे हैं। गौ वंश की किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए हिंदू युवा वाहिनी से संपर्क किया जा सकता है।।

पानी की समस्या से त्रस्त बालगढ वासी, निगम अधिकारी सोए गहरी निंद में

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । वार्ड क्रं. 43 में स्थित कॉलोनी गणेशपुरी, हाउसिंग बोर्ड, नई आबादी, मिल रोड, मल्टी आदि अन्य कालोनियों के रहवासी इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से परेशान है। वार्ड में सप्ताह में दो बार भी नलों से पानी नही आता। वार्ड पार्षद दीपक राजा अकोदिया ने बताया कि बालगढ की जनता पानी की समस्या से परेशान है। वही निगम गहरी निंद में सोया है। जनता त्रस्त है और अधिकारी मस्त है। आचार संहिता का बहाना बनाकर वार्डवासियों को पानी के लिए तरसाया जा रहा है। पार्षद का कहना है कि जब निगम अधिकारियों से पानी की समस्या के संबंध में चर्चा करते है तो कई बहाने बनाते हुए कहते है कि टंकी में पानी नही है, क्षिप्रा डेम का लेवल कम है आदि कई बाते कहते है। नलो से पानी आता भी है तो स्पीड काफी कम होती है। वार्डवासियों को समय पर पीने तक का पानी नसीब नही हो रहा है।  पार्षद अकोदिया ने बताया कि वार्डवासी मेरे पास पानी की समस्या लेकर आते है तो मैं निगम अधिकारियों से चर्चा करता हूँ। लेकिन निगम अधिकारियों की बेबसी के कारण मेेंं वार्ड में पानी उपलब्ध नही करा पा रहा हूँ। मुझे वार्ड की जनता ने चुना है और उनकी

कलेक्टर गुप्ता ने टोंकखुर्द विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में नल जल योजना का किया निरीक्षण, ग्राम चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्‍याएं

Image
       भारत सागर न्यूज़/देवास। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने टोंकखुर्द विकासखंड के विभिन्न ग्राम पाडलिया, कराडिया, भंवरा, पांदा, गोरवा, बालाखेड़ा, बीसलखेड़ी, झारखेड़ी, हरनावदा का भ्रमण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्‍हैयालाल तिलवारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।      कलेक्टर श्री गुप्ता ने टोंकखुर्द विकासखंड के ग्रामों में ग्रामीणों से नल जल योजना के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने कहा कि नल जल योजना से हम सब खुश है, अब हमें घर में नल से जल मिल रहा है।      कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि ग्राम में पेय जल के लिए वॉटर रिचार्जिंग पर कार्य करें। सरपंच, सचिव और जीआरएस को निर्देश दिये कि ग्रामों में नल जल योजना में जल कर भी वसूल करें। योजना पूर्ण होने पर हेण्‍ड ओवर लें। कलेक्टर श्री गुप्ता ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

सलकनपुर मंदिर परिसर में देवी लोक निर्माण कार्य के चलते वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

Image
सलकनपुर मंदिर परिसर तक वाहनों के आवागमन पर 30 जून तक प्रतिबंध        भारत सागर न्यूज़/सीहोर। सलकनपुर में वाहनों के प्रतिबंध के संबंध में पूर्व में 13 मई 2024 को जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। अब मंदिर परिसर तक वाहनों का आवागमन 30 जून 2024 तक प्रतिबंधित रहेगा।       मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्माण कार्य किये जाने के तहत सलकनपुर मंदिर पर देवी लोक का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो कि प्रगति पर है। निर्माण कार्य में प्रगति लाने के लिए मटेरियल शिफ्टिंग, पत्थरों की मूर्ति, कॉलम इत्यादि भी लगातार परिवहन हो रहे हैं।       अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वृंदावन सिंह द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जन सामान्य के हित, जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से सलकनपुर मंदिर सड़क पहुंच मार्ग मे प्रतिबंध लगाया गया है। रेहटी-बुदनी मार्ग पर स्थित सलकनपुर मंदिर प्रवेश द्वार क्रमांक 01 से मंदिर तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। केवल निर्माण कार्य में संलग्न एवं शासकीय वा