Posts

Showing posts with the label Sonkatch

सेंधव क्षत्रिय समाज जागरूकता मंच एवं समाज के नवयुवक द्वारा 15 सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में 17 अप्रैल को बैठक !

Image
  सोनकच्छ -  सेंधव क्षत्रिय समाज जागरूकता मंच एवं समाज के नवयुवक द्वारा 15 सूत्रीय मांगों के  सम्बन्ध में अधिक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन दिनांक 17 अप्रैल को सेंधव समाज धर्मशाला उज्जैन में बैठक आयोजित की जा रही है उक्त बैठक में सेंधव समाज के देवास सोनकच्छ हाटपिपलिया आष्टा इछावर शाजापुर आदि ब्लॉकों से सैकड़ों की संख्या में समाज जन बैठक में पधार रहे हैं बैठक में सामाजिक चुनाव करवाने संस्थाओं की वित्तीय अनियमितताओं हेतु समिति गठित करने सामाजिक संस्थाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने हिसाब ऑनलाइन करने आदि अनेक मांगों को लेकर बैठक किया जाएगा एवं केंद्रीय कमेटी की सद्बुद्धि हेतु सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया जाएगा इस खबर को पढ़े -  दो बाइकों में भिड़ंत हुई, एक युवक की मौत दो गंभीर ! इस खबर को पढ़े -  साफ सफाई व्यवस्था एवं सीवरेज कनेक्शन को लेकर आयुक्त ने ली बैठक !

पांच दिवसीय पशु सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन !

Image
सोनकच्छ - आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा व एन सी एच एस ई संस्था के सहयोग से सोनकच्छ ब्लॉक में दिनांक 16/03/2023 से 20/03/2023 तक पांच दिवसीय पशु सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया ।  इस प्रशिक्षण  कार्यक्रम में सोनकच्छ ब्लॉक के 21 ग्रामों की 21 महिला पशु सखी को गोट ट्रस्ट लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का भी सहयोग रहा ।  प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुक पशु सखीयो को बकरी पालन तथा उनके रखरखाव प्रारंभिक इलाज एवं बीमारी की दशा में प्राथमिक उपचार करने के संदर्भ में प्रशिक्षित किया गया ।  यहां प्रशिक्षण का प्रथम चरण रहा जो कि सफल रहा ।  इस खबर को पढ़े -  विद्युत पोल निर्माण की जाँच कर कार्यवाही एवं मेंढकी ब्रिज पर स्थाई लाईट लगाई जाए !

निजी भूमि पर अतिक्रमण बताकर फसल को कर दिया नष्ट, कलेक्टर व सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

Image
देवास।  शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान बनाकर खेती करने वाले पर कार्यवाही नही करते हुए प्रशासन द्वारा निजी भूमि से अतिक्रमण हटाकर फसल को नष्ट किए जाने की शिकायत ग्राम सांवेर तहसील सोनकच्छ निवासी मांगीलाल मालवीय ने जिलाधीश से आवेदन देकर की।  शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरी कृषि भूमि सर्वे नं. 126/1 रकबा 1.4200 हेक्टेयर जो कि शासकीय गोहा सर्वे नं. 79 के दक्षिण की सीमा से लगी हुई है। जिस पर मेरे पुर्वज उनके जीवनकाल से काबिज होकर कृषि कार्य करते आ रहे है। लेकिन ग्राम के ही नानूराम जाट और अन्य लोगों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे है। लेकिन स्थानीय प्रशासन तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण कर्ताओं का कब्जा हटाने की बजाय मेरी निजी भूमि से अतिक्रमण हटाते हुए मेरी फसल को जेसीबी से नष्ट कर दिया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि नानुराम के इशारे मेरी कृषि भूमि की दो बार नपती की गई, जिसके अंतर्गत पहले वाली नपती सही की गई थी, परन्तु फिर दोबारा नपती कर मेरी कृषि भूमि पर अतिक्रमण बताकर कब्जा कर लिया।   राजस्व विभाग ने शासकीय गोहा सर्वे नं. 79 को रोड से अतिक्रमण हटाए हुए नही लाया गय