Posts

Showing posts with the label khargone

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम

Image
  खरगोन:-   मप्र सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय खरगोन द्वारा राधा वल्लभ मार्केट स्थित निजी होटल में संगोष्ठी आयोजित की गई। मीडिया के लिए आयोजित यह संगोष्ठी जन सरोकार और मीडिया विषय पर रखी गई। इस संगोष्ठी में इंदौर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी संयुक्त संचालक आरआर पटेल ने संगोष्ठी का उद्देश्य और इसकी उपयोगिता को लेकर स्वागत संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना एक वर्ष पूर्ण किया है। इस एक वर्ष में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए है। मीडिया खासकर समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जन सरोकार से जुड़ी खबरों को स्थान मिलना चाहिए। विभाग द्वारा यही प्रयास किए जाते है कि संचार प्रतिनिधि ऐसे मुद्दों पर निरंतर समाचार प्रकाशित करें। संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों में आशुतोष पुरोहित, सुनील शर्मा और मनोज रघुवंशी ने भी विषय पर अपना-अपना वक्तव्य रखा। संगोष्ठी में 70 से अधिक पत्रकार शामिल रहे। कार्यक्रम का आभार जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक पुष्पेंद्र वास्कले ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन पत्रकार नीरज जोशी ने किया।   सच को सच बोलने का साहस पत्रकार के पास

खरगोन जिले की पहली शासकीय गौ-शाला लोकार्पित

Image
खरगोन :-  प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष व संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ तथा प्रदेश के लोक निर्माण व जिले के प्रभारी मंत्री  सज्जनसिंह वर्मा ने इदारतपुरा में खरगोन की पहली शासकीय गौशाला का लोकार्पण किया। इस दौरान संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो बात घोषणा पत्र में कही गई है, वो एक-एक करके पूरी कर रहे है  हमारी संस्कृति में वचन का बड़ा महत्व है और सरकार इस बात को अच्छे से समझती है। सरकार के लिए आम नागरिकों की मांग और उनको सुविधाएं देना आता है। संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने ग्रामीणों को जिले की पहली गौशाला उनके गांव में बनने की बधाई व शुभकामनाएं भी दी।   गौ माताओं के लिए सुविधायुक्त गौशाला बनकर हुई तैयार   प्रभारी मंत्री वर्मा ने कहा कि आप सब जानते है। सरकार को अभी एक वर्ष ही हुआ है और एक वर्ष में आपके गांव में गौ माताओं के लिए ये सुविधायुक्त गौशाला बनकर तैयार हुई है। ये सरकार के वचन है, जो आपके सामने है और दिखाई दे रहा है। खरगोन विधायक  रवि जोशी ने कहा कि प्राकृतिक वातावरण में बनी ये गौशाला गौ माताओं के लिए पूर्ण सुविधा वाली है। इसके लिए आप सभी को गौशाला की

राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Image
खरगोन :- अभिभाषक संघ खरगोन द्वारा आयोजित के द्वारा पांच दिवसीय राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ।  इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग अलग बीस जिलों से अभिभाषक संघ की टीमों ने हिस्सा लिया। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी, कलेक्टर  गोपालचंद्र डाड एवं पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय ने किया। इस अवसर पर विधायक रवि जोशी ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे हर कोई खेलना पसंद करता है। विधायक जोशी ने बाहर से आए आप सभी खिलाड़ियों का खरगोन में स्वागत करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खरगोन में कुछ दिन अवश्य रूके और निमाड़ के पावनधरा के मनमोहन पर्यटन स्थलों का आनंद लेकर उसकी यादें अपने साथ ले जाएं। इस दौरान विधायक जोशी, कलेक्टर डाड व पुलिस अधीक्षक पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 20-20 ओवर के मैच खेले जाएंगे। पहले दिन चार मैच खेले गए, जिसमें से दो मैच पीजी कॉलेज तथा दो मैच स्टेडियम मैदान पर आयोजित हुए।

कलेक्ट्रेट परिसर के विवेकानंद सभाग्रह विशेष बैठक, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के निर्देशन में अधिकारियों को धारा 144 दिशा निर्देश दिए 

Image
खरगोन:- प्रदेशभर में रैली जुलुस और धरना प्रदर्शन पर अंकुश लगाने के नाम पर मुख्यमन्त्री कमलनाथ ने प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किये है इसी को लेकर कलेक्टर परिसर के विवेकानन्द सभागृह में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड के निर्देशन में आला अधिकारियो को धारा 144 को लेकर सही दिशानिर्देश जारी हुये है। इस दौरान खरगोन कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड ने बताया की समाज में अमन चैन शान्ति भाव से शासन के दिशानिर्देशानुसार प्रदेशभर में रैली जुलुस और धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई है। वही मकर सक्रांति पर पतंगबाजी करनेवाले लोगो सहित व्यापारियो को भी प्रशासन ने इस बात से अवगत कराया है की मांजे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया गया है अगर पतंग खरीदी बिक्री में मांजे का उपयोग दिखाई दिया तो दण्डात्मक कार्यवाही करेगे।

दिसम्बर माह के शुरू होते ही स्कूलों में वार्षिक सम्मेलन शुरू

Image
खरगोन:-   शहर में इन दिनों दिसंबर माह के शुरू होते ही विभिन्न स्कूलों में चाहे वह शासकीय हो या निजी विद्यालय हो। वार्षिक सम्मेलन शुरू हो चुका है।इसी के तहत शहर के वैष्णव विघ्या मंदीर सस्था द्वारा तिन दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है ।पहला दिन बाल मैले का आयोजित किया गया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के के डोगंरे वंदावन बजाज श्री भंडारी ,सहित आनेक सस्था के मेम्बर ओर बडी सख्या मे स्कुली बच्चो मौजुद थे ।इस अवसर पर स्कुली बच्चो ने विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी साथ ही शिक्षा आधिकारी के के डोगंरे ने फिता काटकर मेला का शुभारंभ किया ।शिक्षा अधिकारी ने सस्था के कमेटी मेम्बरो ओर स्कुली बच्चो को धन्यवाद देते हूए कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरुरी हे । संस्था के वाईस प्रिंसिपल सुकुमार ने बताया की आयोजित तीन दिवसीय आयोजन मे खेलकुद के साथ ही विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम ओर पुरुस्कार वितरण भी आयोजित किये जाएगे।

युद्ध की दास्तां सुनते ही आँखों से निकलने लगे सैनिको की आखों से आंसू 

Image
  खरगोन:- 16 दिसंबर विजय दिवस की इसी की याद के लिए मप्र शासन द्वारा पूरे प्रदेशभर में जिला स्तरीय और प्रत्येक शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय नपा टॉउन हॉल में आयोजित किया गया। जिले की स्कूलों में 1971 के युद्ध पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भीकनगांव विधायक सोलंकी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश वाचन किया। इससे पूर्व विधायक श्रीमती सोलंकी ने 1971 में शहीद हुए अमर सैनिकों को याद करते हुए श्रृद्धांजलि दी। वहीं इस युद्ध में जिले के सेवानिवृत्त सैनिकों का शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री संदेश वाचन में 16 दिसंबर को 48 वर्ष पूर्व भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करने पर शहीद जवानों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ  डीएस रणदा, अपर कलेक्टर एमएल कनेल, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। युद्ध की दास्तान सुनाते आजाद खान  सन् 1971 में लड़े गए भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपनी महत

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए न्यायाधीशों ने गाड़ियों पर लाल पीले रंग के स्टिकर्स लगाने की दी समझाईश 

Image
खरगोन:- जिले में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नेशनल लोक अदालत में न्यायाधीशों ने सामुहिक रूप से आने वाले नागरिकों को इसके बारे में समझाईश भी दी तथा वाहनों पर लाल स्टीकर लगाने का आग्रह भी किया। न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने वाहनों पर लाल व पीले रेडियम से बने स्टीकर भी लगाएं। एडीजे  सोलंकी ने बताया कि दुर्घटनाओं के कई प्रकरणों में ऐसे हालात सामने आते है, जिससे महसुस होता है कि थोड़ी सी सावधानी बरती जाए, तो दुर्घटनाएं रूक सकती है। उन्हीं में से एक यह संकेतक भी है, जो वाहन के खड़ा होने या गतिमान होने की जानकारी देता है। यह जानकारी या संकेत किसी भी वाहन चालक के लिए बड़ा महत्वपूर्ण होता है। इस स्टीकर को वाहन पर अवश्य लगाएं।

खेल का महत्वपूर्ण योगदान हॉकी व बेटमिटन खेल के खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए भोपाल रवाना  

Image
खरगोन:- भोपाल में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जो 9 से 13 दिसम्बर तक चलेंगी। जिसमे अलग अलग नगर से खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एकलव्य विद्यालय खरगोन के छात्रो का दल भोपाल के लिए रवाना हुआ। बस को आदिम जाति विभाग के सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर  प्राचार्य आरपी रखोलिया ने बताया कि प्रतियोगिता में एकलव्य विद्यालय के हॉकी के जूनियर वर्ग से 18 खिलाड़ी व बैटमिंटन में सीनियर व जूनियर वर्ग 4 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। और दल के साथ प्राचार्य रखोलिया, कोच योगेश वाघ, इकबाल खान व रेखा पंचोली भी सम्मालित रहेंगे।

दात साफ होंगे तो शरीर और स्वास्थ्य भी स्वस्थ्य होगा

Image
खरगोन:- शरीर सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है दाँत को अगर ये कमजोर है तो किसी भी प्रकार की खाने की सामग्री को चबा नही सकते इसलिए दाँतो की सफाई जरूरी है  प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं सस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने खरगोन में पहली बार आयोजित हुए तीन दिवसीय राज्य दंत सम्मेलन में कहा कि दात साफ होंगे तो शरीर और स्वास्थ्य भी स्वस्थ्य होगा। राज्य स्तरीय दंत सम्मेलन का यह पहला आयोजन खरगोन तथा रिमोट क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉक्टरों को भी प्रोत्साहित करेगा। अब समय आ गया है कि बड़े शहरों के बजाय छोटे शहरों व गांवों में सेवा देने वाले डॉक्टर भी नई-नई तकनीकों से अपडेट रहें। संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि प्रतिभाएं हर जगह होती है। जरूरत है सिर्फ उनकों सही फ्लेटफार्म मिलने की। इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 39वें दंत सम्मेलन में डॉ. प्रकाश दीक्षित ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश भी पढ़ा। कार्यक्रम में निमाड़ के कई प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में बड़वानी व खरगोन क्षेत्र में दंत चिकित्सा के तौर पर अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया गया।   ईश्व

होमगार्ड दिवस पर मनाया 73 वा  स्थापना दिवस, देश की रक्षा में दिन रात ड्यूटी पर 

Image
खरगोन:- देश के इन जवानों ने देश के लिए दिन रात अपना फर्ज निभाते ना कोई त्यौहार का मजा लेते। इनके कारण ही आज हम हमारे घर पर सुरक्षित रह पाते है वही होमगार्ड ने बिस्टान रोड स्थित होमगार्ड लाइन पर 73 वा नागरिक सुरक्षा व आपदा प्रबंधन स्थापना दिवस बनाया। इस दौरन होमगार्ड के जिला सेनानी एसके लश्करी द्वारा प्रदेश के गृहमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। और साथ ही होमगार्ड के जवानों के द्वारा परेड व मार्च पास्ट भी की गई।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने दी उपलब्धियों की जानकारी

Image
खरगोन:- खरगोन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति में बदलाव लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा है कि हम मध्यप्रदेश को देश का खेल हब बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही नई खेल नीति लाया जाएगा। इसके साथ ही खेलों का महत्व बढ़ाने के लिए स्पोटर्स कोर्स कम्पलसरी होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की खेल प्रोत्साहन योजनाओं और भविष्य की योजनाओं की केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिज्जू ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षिकों का चयन ऑनलाइन किया जाएगा।   खिलाड़ियों के लिये चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा   खेल मंत्री जीतू पटवारी जानकारी दी कि प्रदेश के खिलाड़ियों को अब चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश अब खिलाड़ियों का बीमा कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में विभिन्न खेल अकादमियों के लगभग 822 खिलाड़ियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। चिकित्सा बीमा के अन्तर्गत खिलाड़ी देश के चुनिन्दा अस्पतालों म