Posts

ट्रेफिक अमला कर रहा है कैलादेवी चौराहे पर बड़े हादसे का इंतजार

देवास। देवास का कैलादेवी चौराहा हादसों का चौराहा बनता जा रहा है कैलादेवी चौराहे पर पिछले एक माह से अधिक समय से नालों,पुलियाओं और सर्विस रोड निर्माण के चलते यातायात इस कदर अस्त व्यस्त है कि राहगिरों का निकलना मुश्किल है । इस रोड के दोनों तरफ दर्जनों कालोनियां बसी है उनके यातायात का दबाव, उसपर इन्दौर,देवास के एबी रोड के यातायात का दबाव तो अपनी जगह है ही यहाँ स्थित शराब दुकान के कारण और आसपास बनी व्यवसायिक इमारतों के कारण इस चौराहे पर लोगों और वाहनों की हर समय मारामारी बनी रहती है। इस चौराहे पर न तो यातायात नियंत्रक ट्रेफिक सिपाही नजर आते है और न ही कोई बेरीकेट्स लगे है । ट्रेफिक के शहर में चल रहे प्रयोगों के चलते अभी पिछले दो तीन दिनों से इस चौराहे को बंद कर जवाहरनगर चौराहे को चालू किया गया है । कहने को यहाँ पुलिस चौकी भी है मगर अधिकांश समय वो खाली ही नजर आती है । इधर मिश्रीलाल मेन रोड पर भी यातायात का दबाव और रोड पर पार्क किये गये वाहनों से आये दिन लोग एक दूसरे से उलझते नजर आते है । इस चौराहे पर ट्रेफिक सिग्नल बेहद जरूरी हो गया है साथ ही त्वरित कदम के रूप में ट्रेफिक जवान की तैनाती और

लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया ध्वजारोहण

Image
जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस देवास जिले में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गयाराष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया गयास्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गईं तथा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। ___मुख्य अतिथि व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने विशेष रूप से सुसज्जित सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा भी उनके साथ थे। परेड के निरीक्षण उपरांत मुख्य अतिथि व मंत्री श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत परेड कमांडर श्री जगदीश पाटिल के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट में एसएएफ 32वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होम गार्ड, एनसीसी की सीनियर व जूनियर विंग, रेडक्रास स्काउ

अगर वेटी ही नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे, इसलिए भ्रूण हत्या नहीं होने दें

Image
  बड़वानी। शहर के लखन नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आंगनवाड़ी के बालिकाओं के साथ आदर्श महिला मंडल स्कूल की बालिकाएं शामिल हुई। बालिकाओं की माताओं को अभियान की जानकारी देकर उनकी पूरी पढ़ाई करवाने की बात कही गई। आंगनवाड़ी परिसर से कॉलोनी में विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार के निर्देश पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें किशोरी बालिकाओं एवं अधिकारी दुर्गा गुप्ता ने महिलाओं से कहा बेटियों को अवश्य शिक्षित करें। जिससे उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। बेटा तो एक ही परिवार का सहारा होता है लेकिन बेटी दो घरों को संवारती है। मायके में माता-पिता और भाई- बहनों का सहारा होती है। ससुराल में सांस-ससुर और पति का सहारा बनती है। बेटी दोनों घरों की शान बनती है। भ्रूण हत्या कहीं पर भी ही पर भी नहीं होने दें। अगर बेटी को मार देंगे तो बहू कहां से लाएंगे। गर्भपात का कोई मामला सामने आए तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को तुरंत इसकी सूचना दें। बेटियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। जिससे की वह परिवार के साथ देश का नाम रोशन क

लोककला की आकतियों से सजा नजर आएगा खंडवा जंक्शन

खंडवा। मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण खंडवा जंक्शन से गुजरने वाले यात्री अब निमाड़ की संस्कृति और कला से परिचित हो सकेंगे। इसके लिए स्टेशन परिसर की दीवारों पर लोककला से जुड़ी आकृतियां बनाई जा रही हैं। यहां लोकचित्रों के साथ गणगौर, सांझाफूली और जिरौती के चित्र भी नजर आएंगे। खंडवा जंक्शन से रोजाना लगभग 100 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें 20 हजार से अधिक लोग गुजरते हैं। अब ये यात्री खंडवा सहित निमाड़ की संस्कृति से परिचित हो सकेंगे। रेलवे के सिविल विभाग ने स्टेशन की दीवारों पर लोकचित्र बनवाने की शुरुआत की है। चित्रकार बैजनाथ सराफ यहां दीवारों पर चित्र उकेर रहे हैं। सबसे पहले यहां लोककलाओं को दर्शाया जा रहा है। इसके बाद यहां गणगौर, सांझाफूली और जिरौती के चित्र भी बनाए जाएंगे। पहले चरण में प्लेटफॉर्म की दीवारों पर चित्र बनाए जाएंगे। इसके बाद जंक्शन के मुख्य द्वार के पास चित्र उकेरेंगे। चित्रकार सराफ ने कहा कि लोकचित्रों के बाद निमाड़ की बहू कहां तीर्थनगरी और पर्यटन केंद्रों के चित्र भी दीवारों पर बनाए जाएंगे। इसमें मां नर्मदा के तट पर बसे ओंकारेश्वर तीर्थक्षेत्र और महेश्वर के किले को चित्रों के माध्यम

जिला अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में ताला, डेढ़ माह में 3 लोग आए चपेट में, 1 की मौत 

Image
खरगोन। जिले में स्वाइन फ्लू की दस्तक फिर से शुरू हो गई है। डेढ़ माह में तीन लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। जबकि एक व्यक्ति इलाज से ठीक हो गया। ताजा मामला अब जिले के महेश्वर का सामने आया है। इसमें 30 वर्षीय महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। वह पांच दिन से बीमार थी। परिजन उसे धामनोद अस्पताल ले गए थे। यहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया। महिला अस्पताल पहुंचे तो कोई डॉक्टर नहीं मिला। परिजनों महिला को निजी अस्पताल ले गए। परिजनों ने बताया सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। शरीर में जकड़न थी। स्थानीय डॉक्टर ने स्वाइन फ्लू के लक्षण बताए। इसके बाद मंगलवार को धामनोद अस्पताल गए। यहां भी डॉक्टरों ने लक्षण माने। इसके बाद खरगोन में निजी डॉक्टर ने स्वाइन फ्लू के लक्षण बताए। शुरुआती इलाज किया है। जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू के बनाए वार्ड में ताला लगा रहता है। नोडल अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने बताया इस साल दो लोगों में पॉजिटिव मिला है। इसमें एक लेवल-फोर बुजुर्ग की मौत हुई है। जबकि 10 से ज्यादा संदिग्ध मामले भी आए हैं। वह पॉजिटिव नहीं आए। नागझिरी के 60 वर्

जमाने भर में मिलते है आशिक कई, जमाने भर में मिलते है आशिक कई, मगर मेरे वतन से खुबसूरत कोई सनम नहीं है...

26 जनवरी हम सभी देशवाशियों के लिए बहुत ही पवित्र पर्व है जो हमें याद दिलाता है कि हम सब विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र देश के नागरिक हैं और स्वतंत्र हैं. गणतंत्र अथवा प्रजातंत्र का मतलब जिसमें राजकीय सुविधाओं के लिए सब सामान है। हम सब स्वतंत्र रहना चाहते हैं, प्रजातंत्र चाहते हैं. लेकिन यह प्रजातंत्र और स्वतंत्रता बहुत ही कठिन परिश्रम के बाद मिला है। भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की कई वर्षों के संघर्ष, कड़ी मेहनत और कई जीवन न्योछावर करने के बाद भारत को 15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिली. स्वतंत्रता के ढाई वर्ष बाद भारत सरकार ने स्वयं का सविधान लागु किया और भारत को एक प्रजातात्रिक गणतंत्र घोषित किया।  15 अगस्त 1947 में स्वतंत्रता मिलने के बाद संविधान सभा की घोषणा हुई और इसके लिए 9 दिसम्बर 1947 से कार्य आरम्भ कर दिया गया था. भारत के राज्यों की सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा संविधान सभा के सदस्य चुने गए थे. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीमराव आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे. संविधान निर्माण में कुल 22 समितीयां थी, जिसमें प्रारू

बने रहना होगा जिम्मेदार नागरिक

Image
एक गीत बहुत प्रचलित है - देश हमे देता है सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखें । हम सब घर परिवार समाज और देश से जुड़े है और इन सबके प्रति जिम्मेदार भी है। भले हमारी प्राथमिकताओं में घर परिवार पहले है मगर समाज और देश के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी कम नही है । एक नागरिक के रूप में हम अपने आसपास, और समाज में चल रही गतिविधियों को अनदेखा कर उनसे अनजान नही बने रह सकते । जिम्मेदारियों का निर्वहन और कानून का पालन भी हमारी जवाबदेही है । कई बार परिस्थितिवश नकारात्मक स्वभाव वालों की गतिविधियों को देखकर लोग निराशा से भर उठते है और होठों पर आता है - क्या हमने ही सारा ठेका ले रखा है ? मगर सतत सकारात्मक बने रहने की तरह हमे सतत जिम्मदार भा बन रहना होगा। बरसों पहले की एक घटना याद आती है । एक बार इंदौर में क्लाथ मार्किट में स्कूटर पार्क कर खरीदी करने गये और लौटकर देखा कि स्कटर पर ट्रेफिक पुलिस की एक पर्ची लगी है कि गलत पार्किंग करने पर तीस रूपये जुर्माना अन्नपूर्णा थाने पर जमा करवाईये । एक पत्रकार मित्र से सलाह ली तो उसने कहा जमा करना चाहिए । अन्नपूर्णा थाने पहुंचा तो वहाँ एक परिचित पुलिसकर्मी नजर आ गये । पूछा कै

गणतंत्र दिवस अमर रहे.........

जब भी हमारे देश के आजादी की बात होती है आजादी शब्द सुनते ही सभी भारतीयों के मन में एक गजब की स्फूर्ति और उर्जा का संचार हो जाता है और बात जब देश की हो भला कौन अपने देश से देशप्रेम नही करता है जब हमारा देश भारत 15 अगस्त 1947 के पहले अंग्रेजो के अधीन था तो देश के लाखो लोगो ने अपने इस प्यारे देश भारत को आजाद कराने के लिए देश की आजादी पर कुर्बान हो गये लाखो लोग अंग्रेजो के क्रूरता के शिकार हुए, समाज का हर तबका अपने देश की आजादी के लिए सक्रीय हो गया और हमारे देश भारत को 15 अगस्त 1947 आजादी मिली फिर 15 अगस्त को भारत देश का स्वंत्रता दिवस मनाया जाने लगा और फिर देश को चलाने के लिए भारत देश का सविंधान डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में लिखा जिसे लिखने में 1 साल 11 महीने 18 दिन लगे और फिर हमारा सविंधान 26 जनवरी 1950 को हमारे देश पर लागू हुआ फिर उसी दिन से हमारे देश में सविंधान लागू होने के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 7 Republic Day मनाया जाने लगा तो आईये गणतंत्र दिवस / Republic Day के बारे में जानते है और धूमधाम से हम सभी 26 जनवरी - गणतंत्र दिवस 7 Republic Day को Celebrate करते है ह

छात्रों के गणवेश के कपड़ों की गुणवत्ता की समिति गठित कर जांच कराने के निर्देश

Image
प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न देवास जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री  सज्जनसिंह वर्मा, विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक देवास गायत्रराजे पवार, खातेगांव आशीष शर्मा, विधायक बागली पहाड़सिंह कन्नौजे, महापौर सुभाष शर्मा, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा के अलावा जिला योजना समिति के अन्य सदस्यगण व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। प्रभारी मंत्री पटवारी ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि योजना में ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिले। उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी की या पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी के वि

जिले की विभिन्न शैक्षणिक समस्याओ को लेकर अभाविप ने उच्च शिक्षा मंत्री पटवारी को दिया ज्ञापन

Image
देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देवास प्रवास पर आए मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री जीत पटवारी को विभिन्न शैक्षणिक समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपाजानकारी देते हुए नगर मंत्री सावन कौशल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले की विभिन्न शिक्षा संबंधित समस्या जैसे शासकीय पुष्पमाला राजे कन्या महाविद्यालय देवास को पी.जी बनाया जाए। जिले के अधिकांश महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संचालित हो रहे है। अतः सभी महाविद्यालयो मे स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की जाए। शास. महाविद्यालय हाटपीपल्या मे बीकॉम एवं एमए विषय जनभागीदारी द्वारा संचालित किए जा रहे है, जिन्हे पारम्परिक कोर्स में शामिल किया जाए सोनकच्छ मे शास. राजाभाऊ महाँकाल महाविद्यालय की भवन बहुत ही जर्जर हो चुका है जो कि कभी गिर सकता है और बढ़ा हादसा होने की संभावना है, जिसको ध्यान में रखते हुए नवीन भवन का निर्माण कराया जाए। शा. विद्यालय भौंरासा मे कामर्स संकाय होने के कारण कई छात्र-छात्राओ को कॉमर्स की पढ़ाई हेतु देवास मे आना पढ़ता है। अतः शीघ्र ही विद्यालय मे मे छात्र अनुपात को देखते हुए कॉमर्स सं

पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे ग्राम पटलावदा, खेतो मे पहुंचकर किसानो की समस्याएं सुनी

Image
देवास ।  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार को विधानसभा के ग्राम पटलावदा में पहुंचे और किसानो के बीच पहुँचकर पाला वाली फसलो को खेत पर जाकर देखा। साथ ही महाराणा प्रताप चौराहा पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप चिंता न करें आपके हक की लड़ाई में लगा। पहले भी पाला पड़ते ही मैने आपके बीच पहुँचकर किसानों को मुआवजा दिया है। मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। कार्यक्रम का संचालन भारत सिंह पटलावदा ने कहा कि श्री चौहान ने देवास विधानसभा में बहुत सी सौगाते दी है चाहे वह 58 करोड़ का देवास विजयागंज मंडी सीमेंट कांक्रीट रोड हो या 5 करोड़ अकालिया में पुलिया स्वीकृति, कटी पालडेम आदि हो।