Posts

स्कूटर से जा रही महिला को बस ने रौंदा, मौके पर मौत

Image
एबी रोड पर एलएनबी क्लब के समीप हुआ हादसा, आक्रोशित भीड़ ने फोड़ी बस , बाल-बाल बची मासूम  • देवास एबी रोड पर एलएनबी क्लब के समीप ताराणी कॉलोनी तिराहे पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। मासूम बेटी को स्कूटर पर स्कूल छोड़ने जा रही एक महिला को बस ने रौंद दियाहादसे में बच्ची छिटककर दूर जा गिरी जबकी महिला की बस के पहिए में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बस के कांच फोड़ डाले। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चालक को गिर्रतार कर लिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रिया पिता दिनेश वर्मा (25) निवासी भगतसिंह मार्ग मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे स्कूटर पर तीन वर्षीय बेटी मनस्वी को रामनगर स्थित निजी स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान एलएनबी क्लब के समीप ताराणी कॉलोनी तिराहे पर पीछे से आ रही चौहान ट्रेवल्स की बस (एमपी-41, पी-1068) ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से मनस्वी तो दूर जा गिरी लेकिन प्रिया बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद पहले उसे संस्का

चुनाव से पहले तैयार हो जाएगा ईवीएम मशीन का नया गोदाम

Image
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में ली पत्रकार वार्ता पहले तैयार हो जाएगा ईवीएम मशीन का नया गोदाम • देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन2019 के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार चुनाव में अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रशिक्षण विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि पीठासीन व मतदान अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में पारंगत हो सके और किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संभाग स्तर पर 13 व 14 फरवरी 2019 को रखा गया है। देवास जिले से चार जिला स्तरीय व 45 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण हेतु उज्जैन भेजा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तर पर 18 फरवरी से प्रशिक्षण शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए ट्रेनिंग कलेण्डर तैयार कर लिया गया है। इस बार नोडल अधिकारी, चुनाव कार्य में तैनात अधिकारियों, विभिन्न प्रका

पृथ्वी पर पाए जाने वाले 10 जहरीले पौधे

 1.विस्टेरिया ___यह बैंगनी फूल हैं जो जापान से, संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ हिस्सों के साथ-साथ चीन से उत्पन्न होते हैं, लेकिन आज दुनिया भर में सभी जगह पाये जाते हैं। विस्टिरिया एकरेंगने वाली बेल है और यह संयंत्र मोटी ट्रंक और बेल की शाखाओं के साथ काफी बड़ा हो सकता है जो कि 60 फीट तक बढ़ा सकते हैं। जबकि उस पर फूल काफी संदर दिखते हैं। यह माना जाता है कि यह पौधा हानिकारक है। इस पौधे के किसी भी हिस्से को खाने से बीमारियाँ हो सकती हैं।  2.गुलाबी मटर यह एक बारहमासी पौधा होता है जो आमतौर पर 20 फीट की ऊंचाई तक पेड़ों के आसपास लगा होता है। पौधे 1.5 इंच लंबे फली से परिभाषित होते हैं जो मटर के आकार के होते हैं और साथ ही सामान्य रूप से लाल बीज प्रकट करने के लिए खुले होते हैं। पौधे के बीज अत्यंत जहरीले होते हैं। वास्तव में, एक एकान्त बीज एक मानव को खत्म करने के लिए पर्याप्त विष पैदा कर सकता है। बीज अबरिन उत्पन्न करते हैं, जो मनुष्य के लिए मान्यता प्राप्त सबसे प्रभावी जहरीले पदार्थों में से एक है। विषाक्तता के लक्षणों में शामिल हैं। 3.ओलेडर यह एक फाणरोफाईट झाड़ी है जो 13 फीट के परिपक्व होने वाले स्

सक्रियता और जन संस्कृति के प्रसार के संकल्प के साथ हुई प्रलेस की राज्य कार्यकारिणी बैठक

Image
देवास। साहित्य, संस्कृति और कला के प्रश्नों पर निरंतर सक्रिय मप्र प्रगतिशील लेखक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक देवास के चामुंडा कॉम्प्लेक्स में स्थित ईटी कोचिंग के सभागृह में आयोजित की गई। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने की। बैठक में संगठन की इकाई से लेकर राज्य तक निरंतर सक्रियता बढ़ाने, राज्य के साथ सम्बन्ध, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, मानव अधिकार कार्यकर्ताओं के राज्य द्वारा उत्पीडन, अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों आदि पर गहन विचार किया गया तथा महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गएप्रादेशिक सचिव शैलेंद्र शैली ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन द्वारा महत्वपूर्ण साहित्यकारों राहुल सांकृत्यायन, रजिया सज्जाद जहीर, कैफी आजमी और रंगकर्मी नेमीचंद जैन के जन्मशती वर्ष के अवसर पर इस साल पूरे प्रदेश में इकाई स्तर पर इनके साहित्यिक अवदान को याद करने हेतु परिचर्चाएं आयोजित की जाएंगी तथा प्रमुख शहरों में बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि ठहराव-प्रस्ताव कर एक महत्वपूर्ण निर्णय संगठन की मुखपत्रिका और साहित्यिक पत्रिका प्रगतिशील वसुधा के संबंध में भी ल

भूतिया बंगले में मिलीं 2 तिजोरियां, देखने के लिए उमड़ पड़े लोग

Image
करीब वर्ष 1920 में बना यह बंगला काफी समय से वीरान है। खंडवा। गणेश तलाई क्षेत्र में भूतिया बंगले के नाम से पहचाने जाने वाले अंग्रेजों के लाल डाक बंगले में रविवार को दो तिजोरियां मिलने से सनसनी फैल गई। तहसीलदार के नहीं आने से तिजोरी को नहीं खोला जा सकापुलिस ने मैथोडिस्ट संस्था को तिजोरी सौंपी है। करीब वर्ष 1920 में बना यह बंगला काफी समय से वीरान है। लाल बंगले से तिजोरियों को निकालकर पास में मैथोडिस्ट संस्था के पदाधिकारी ने अपने बंगले में रख दिया था। पता चलने पर लोगों ने कोतवाली में सूचना कर दी थी। इसके बाद एसआई लखनलाल मालवीय पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और तिजोरियों को बंगले से बाहर ले आए। तिजोरियों के बाहर लाते ही लोग इन्हें देखने के लिए उत्सुक रहे और बड़ी संख्या में लोग इन तिजोरियों को देखने के लिए पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे भीड़ को दूर किया। इसके बाद तहसीलदार को फोन कर तिजोरियों के बारे में जानकारी दी। पुलिसकर्मी शाम करीब 5.20 बजे तक तहसीलदार का इंतजार करते रहे। उनके नहीं आने पर तिजोरियों को मैथोडिस्ट संस्था के एवनजे डिवाइन के सुपुर्द किया गया। ___ इसके साथ ही संस्था के

निमाड़ उत्सवः महेश्वर में पहली बार गंगा मैया की तरह हुई नर्मदाजी की आरती

Image
महेश्वर। सोमवार रात से तीन दिनी निमाड़ उत्सव की शुरुआत हुई। चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने नर्मदा पूजन कर दीप जलाया। पहली बार नर्मदा तट पर गंगा मैया की तरह शंख ध्वनि के साथ नर्मदा अष्टक पर 21 छोटी-बड़ी आरतियों से आरती उतारी गई। पांच बड़ी आरती, 5 कपूर आरती व अन्य 11 आरती लेकर मंत्री के अलावा फिल्मी गायक उदित नारायण व नर्मदा भक्त शामिल हुए। काकड़ा आरती के लिए 3 घाट सजाए गए। होशंगाबाद के प्रशांत दुबे व टीम ने व्यवस्था देखी। पूजन व अभिषेक पं. घनश्याम शर्मा ने कराया। शुभारंभ अवसर पर डॉ. साधौ ने कहा कि यह मां नर्मदा का आशीर्वाद ही है निमाड़ उत्सव की शुरुआत में संस्कृति विभाग की कमान मेरे पास थी और 25 साल बाद रजत जयंती वर्ष में विभाग मेरे पास है। पहले निमाड़ विंध्याचल की तलहटी में छिप जाता था। भाजपा की सरकार में पिछले 15 साल में उत्सव की दुर्गति हुई। उत्सव में आज जनपदीय काव्य पाठ व नौका दौड़ होगी। बाबूलाल परिहार का निमाड़ी गायन, साधना उपाध्याय का गणगौर नृत्य, प्रतिभा रघुवंशी व साथियों का मालवा नृत्य, मीनल यू सेवक का डांडिया रास व गरबा नृत्य और जया सक्सेना व साथिय

नेता नहीं, सजेता चाहिए

विनोद पटेल (मुंदी, खंडवा)/ जनसमूह को गृहस्थ के झंझट मे इतना अवकाश नही रहता कि वे अपने सामाजिक जीवन का संचालन कर सके। यह कार्य समूचे समाज की ओर से उसका एक अग्रणी या नेता करता है। वह अपने स्वभाव सिद्ध गुणो से तथा अपने मे उपयोगिता के कारण पूजनीय होता है वास्तव मे वह गणपति होता है, पर गणपति बनने के लिए, गणानां त्वा गणपति होने के लिए उसमे कई गुणो का समुच्चय होना चाहिए। नेता बड़ा पुराना शब्द है, किंतु जिस समय यह शब्द बना था उस समय पुरोहित ही नेता होता था। आज तो हर गली कूँचे मे, जिस कंकड़ पत्थर को उठा लीजिए वही नेता होगा। वर्षा मे मेढकों की बाढ आती है, प्रजातंत्र मे नेताओ की बाढ़ आ गई हमारे देश मे स्वराज्य हो गया , पर हम स्वराज्य का सुख नही भोग पाते है इसका कारण है कि हमारा नेता हमको चैन से नही बैठने देता। जहाँ समस्या नही है वहाँ कोई न कोई समस्या उत्पन्न कर देगा। यदि हम लेश मात्र भी सुख की सॉस लेना चाहेगें तो वह नई नई उलझने पैदा कर देगा। देश तथा समाज का उत्थान नेता पर निर्भर करता है। नेता यदि पथभ्रष्ट हुआ देश भी पतन की ओर अग्रसर हो जाता है, इसलिए और किसी विचार से नही अपनी रक्षा के विचार से ही