Posts

मप्र लिपिको को अतिशीघ्र वेतन विसंगति का लाभ मिलेगा

देवास। मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारियो की वर्षाे से चली आ रही पुरानी वेतन विसंगति को दूर करवाने हेतु कई बार मांग पत्र के ज्ञापन दिए गए व हड़ताल की गई। लेकिन तत्कालीन सरकार द्वारा आश्वासन दिया जाता रहा। लिपिक की अेार कोई ध्यान नही दिया गया व मांग पूरी नही हुई। आज की स्थिति में लिपिको को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो से भी कम वेतन प्राप्त हो रहा है। सभी सरकारो द्वारा अन्य वर्ग के कर्मचारियो की मांग पूरी की गई है, परंतु लिपिको के हित में कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया गया। वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 47.20 में लिपिको के वेतन विसंगति (सापेक्षता बहाली) शिक्षको के समान वेतनमान करने की घोषणा पत्र में दिया गया। किंतु वर्तमान सरकार ने भी आज दिनांक तक लिपिको के हित में मांगो पर कोई ध्यान नही दिया।  जिसके तहत देवास में दिनांक 24.06.2019 को नवनिर्वाचित मप्र लिपिक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष एसएस राजपूत के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सज्जनसिंह वर्मा को बुलाया था। मंत्री वर्मा द्वारा कर्मचारियो को संबोंधित करते हुए मांगे पूरी करवाने हेतु पूर्ण रूप से आश्वासन दिय

150वी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गॉधी - संवाद कार्यक्रम

Image
देवास श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवास के संस्कार हॉल में व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ द्वारा महात्मा गॉधी की 150वी जन्म शताब्दी के अवसर पर दिनांक 23.11.2019 को उच्च षिक्षा विभाग के निर्देषानुसार युवा पीढ़ी को नैतिक मूल्यों से जोडने के उद्देष्य से 'गॉधी  - संवाद कार्यक्रम' आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. बह्मदीप अलूने (समन्वयक, मध्यप्रदेष व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ) रहें। प्राचार्य डॉ. एस.एल.वरे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ. मंजू सक्सेना, डॉ. आर.के.मराठा, डॉ. एस.पी.एस.राणा, डॉ. लता धुपकरिया, डॉ. ममता पथरोडे, डॉ. मोहन वर्मा - वरिष्ठ पत्रकार ने मंच साझा किया। मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। प्राध्यापकों द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया गया। अतिथि परिचय डॉ. लता धुपकरिया ने दिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. अलूने ने कहा कि आज की पीढ़ी राष्ट्र की एकता व अखण्डता के महत्व को भूलती जा रहीं  हैं। ऐसे दौर में गॉधी के विचारों की महति प्रासंगितकता है। गॉधीजी ने स्वतंत्रता आंदाीलन को जन आंदोलन बनाया। उन्हो

विद्यार्थियो ने खान-पान में मिलावट खोजने का बनाया यंत्र 

Image
सतपुड़ा एकेडमी में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन   देवास। सतपुड़ा एकेडमी में विज्ञान महोत्सव मनाया गया, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियो द्वारा बनाए गए विभिन्न विषयो पर चलित माडल, प्रोजेक्ट इत्यादि बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यार्थियो में विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर भारी उत्साह दिखा। विज्ञान प्रभारी श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं श्रीमती रसिका निगम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियो ने चलित माडल प्रोजेक्ट को अपनी कलाओ से उन्हें मूर्तरूप दिया। इस दौरान अवलोकन हेतु पधारे अतिथि ईश्वरलाल मण्डलोई, जनशिक्षक एवं भौतिकी व्याख्याता मीनी थामस, शासकीय राधाबाई स्कूल संकुल केन्द्र एवं मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने विद्यार्थियो के द्वारा बनाए गए चलित माडलो को बखुबी निहारा। प्रत्येक विद्यार्थियो से माडल् एवं प्रोजेक्ट के विषय पर चर्चा कर उसके उद्देश्य, उपयोग एवं सामाजिक संदेश को बखूबी जाना। अतिथियो ने विद्यार्थियो की कलाओ की सराहना की। व्याख्याता श्रीमती थामस ने बताया कि विद्यार्थियो ने स्वच्छता के लिए वैल्यू क्लीनर, पानी बचाने हेतु रेन वाटर, हार्वेस्टींग डेम के पानी द्वारा विद्यु

नूतन नगर में प्रभु श्रीराम की आरती कर आतिशबाजी की , श्रीराम लिखी हुई ईंटे अयोध्या पहुंचाएगी श्रीराम सेना

Image
देवास। सुप्रीम कोर्ट का फैसला श्रीराम मंदिर के पक्ष में आने से समस्त देशवासियो में खुशी की लहर है। इसी के चलते श्रीराम सेना ने वार्ड क्रमांक 32 में 108 बार प्रभु श्रीराम की आरती करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके अंतर्गत श्रीराम सेना ने शुक्रवार को रात्रि 8 बजे नूतन नगर में प्रभु श्रीराम की आरती कर मिठाई बांटी एवं आतिशबाजी के साथ घर-घर जाकर दीपक लगाए। संयोजक सूरज वर्मा ने बताया कि अयोध्या में अयोध्या में शीघ्र ही भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण होने जा रहा है। इसमें हम मंदिर से जुड़कर अपनी भागीदारी निभाए, इस हेतु श्रीराम सेना द्वारा मंदिर निर्माण के लिए 1001 श्रीराम लिखी हुई ईंटे देवास से अयोध्या पहुंचाई जाएगी। प्रभु श्रीराम की आरती में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र पंड्या, सुरेन्द्र कुमावत, हर्षक घढिय़ा, अंकिता द्विवेदी, शिवमसिंह डाबी, राकेश पासवान, आशीष परमार, कुलदीप सोलंकी, मनोज नागर, कमल पटेल, मुकेश पासवान, हेमंत कलेसरिया, राजकुमार रेकवाल, विशाल माली आदि उपस्थित थे। 

एसबीआई द्वारा देशव्यापी टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन हुआ 

Image
देवास। एसबीआई द्वारा देशव्यापी टाउनहाल मीटिंग का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक में देश भर में अपने ग्राहकों के लिए 500 से अधिक केन्द्रों पर टाउनहाल मीटिग विगत दिनों को आयोजित की गई भोपाल सर्कल में ये बैठके 32 केन्द्रों ( मध्यप्रदेश में 23 और छत्तीसगढ़ में 9 ) पर आयोजित की गई हैं । देवास में टाउनहाल मीटिंग का आयोजन मोती बंगला शाखा में किया गया । जिसकी अध्यक्षता एसबीआई के उप महाप्रबंधक राकेश यादव ने की । भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपनी सेवाओं और उत्पादों को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से अपने सम्मानीय ग्राहकों से फीडबैक प्राप्त करने और समझने के लिए पूरे भारत में अपने व्यापक ग्राहक आधार तक पहुंचने के प्रयास के रूप में ही इस टाउनहाल मीटिंग का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अपने संबोधन में राकेश यादव ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक 43 करोड़ से अधिक ग्राहकों की सेवा कर रहा है । ये ग्राहक विभिन्न सेगमेंट्स से आते हैं । यादव ने कहा कि भिन्न भिन्न चैनलों के माध्यम से विविध प्रकार की सेवाएं और उत्पाद उपलब्ध कराते हुए एसबीआई टेक्नोलॉजी के उपयोग में अग्रणी है । डिजिटल मोड के माध्यम से और विशेष रूप से योनों के

दिल्ली में ईडीयू प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे प्राचार्य मानेकर का किया स्वागत

Image
परिश्रम ही सफलता की कुंजी है- श्री मानेकर देवास। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। सच्ची लगन और मेहनत ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। परिश्रम के द्वारा हम वे सभी वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं जिनकी हमें आवश्यकता है। इसके द्वारा कठिन से कठिन कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है। एक प्राचीन कहावत है की जो मनुष्य अपने पुरुषार्थ पर यकीन रखकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मन, वचन और कर्म से कठिन परिश्रम करता है, सफलता उसके कदम चूमती है। परिश्रम के द्वारा मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। उक्त बात शासकीय महारानी चिमनाबाई उ.मा.वि. प्राचार्य प्राचार्य एफबी मानेकर ने स्वागत समारोह में कही। विद्यालय शिक्षक डीएम खान ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार माइक्रोसाफ्ट द्वारा ईडीयू का राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण दिल्ली में आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त कर मय दल के साथ लौटे श्री मानेकर का विद्यालय प्रांगण में स्वागत पुष्पमाला पहनाकर किया गया। उप प्राचार्य ने स्वागत समारोह में कहा कि विद्यालय को विश्व स्तर की श्रेणी में लाना है तो प्राचार्य श्री मानेकर से प्रेरणा ले। प्राचार्य एवं वि

निःशक्त को मिली सहायता राशि 

Image
नर्मदानगर :-   नर्मदानगर के रहवासी निःशक्त दीपक गोड़े को मान्धाता विधायक नारायण पटेल  ने विधायक निधि से दस हजार रुपये की सहायता राशि दी। दीपक गोड़े के घर सरपंच प्रतिनिधि अजय सांड , ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा मसातकर, नगर अध्यक्ष बाबूलाल केवट ने निःशक्त दीपक गोड़े को सहायता राशि प्रदान की । आर्थिक सहायता राशि मिलने से मान्धाता विधायक का निःशक्त ने आभार प्रकट किया। नर्मदानगर के दौरे के समय दीपक ने अपनी समस्या विधायक को बताई थी।