Posts

करगर कानून का कान कौआ ले गया

  कविता   हिंसा, आग, हैवानियत, हवस हावी हो गई अपराधि बुद्धि आरोपी हथकड़ी छोटी पड़ गई ईस्लामिक जमात रक्त रंजीष असमंजस हो गई वाम पंथी पार्टी भी भ्रांति हवा बारूद बन गई संवेदनषील, सहानुभूति स्वाहा हो गई है कारगर कानून का कान कौआ ले गया है मुद्दत से हुड़दंगी अज्ञात कौवे को तलासते रहे अकल के अंधे आंखे खोल पुलिस पर पत्थर फेंक रहे भांति-भांति भड़काउ, भ्रमित मंत्र से कान फूंकते रहे भय, भ्रम, भीड़ भड़काने, घीनोनी घात हरकते करते रहे आक्रामक उन्माद चिराग से देष बचाना है कारगर कानून का कान कौआ ले गया है निर्दोष तोड़फोड़ आरोपी जबरजस्ती कर  उपद्रव, भय, भ्रम, झूठ बदस्तूर जारी कर  हिंसा, आगजनी में यूनिवर्सिटी को मिलाकर जाबांज जादूगर, जख्मी आदर्ष विसर्जन कर विकास के मार्ग, नाष बदगुमान मिटाना है कारगर कानून का कान कौआ ले गया है उग्रवादी, आतंकवादी, वर्दी, छाती पे मारे लाती रक्त, रंजीत की अभिव्यक्ति दामन पे दाग लगाती चालाक हकारे भड़काते शांति में भ्रांति फैलाते  हंसी में हुड़दंग भीड़ में भगदड़ मचाते रूलाते चल अचल संपत्ति नुकसानी की पूर्ति होना है कारगर कानून का कान कौआ ले गया है कपटी, दुष्टी, पापी, जख्मी,

इनरव्हील क्लब मंडल 304 की डिस्ट्रिक चेयरमतेन की आधिकारिक यात्रा

Image
देवास। इनरव्हील क्लब मण्डल 304 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन दीपा कचोलिया अधिकारिक यात्रा पर देवास आई। उन्होंने क्लब के सदस्यों केे साथ वृद्धाश्रम बसेेरा में कंबल भेंट किए। साथ ही हैप्पी स्कूल शासकीय प्राथमिक विद्यालय कालूखेडी में अलमारी भेंट की व बच्चों को स्कूल बेग वितरित किए। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। तत्पश्चात खेड़ापति इंटरनेशनल होटल में क्लब के पदाधिकारियों से क्लब द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी ली गई। इस अवसर पर रोटरी क्ल्ब अध्यक्ष सुधीर पंडित, जी.एस. चंदेेल, श्री तिवारी, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रेखा पांचाल, सचिव सुनीता पाटिल, सायरा कुरेशी, नीला तिवारी, पुष्पा शर्मा, तला सोनी, राजेश्वरी जोशी, रूपाली पुरोहित, निर्मला दसानिया, दुर्गा पोरवाल, सरोज तिवारी, गीता मूंदड़ा, मीना वर्मा, सावित्री जायसवाल, मनोरमा बर्मन, नीलू सक्सेना, ममता गुप्ता, चंद्रकला शर्मा, शीला श्रीवास्तव, प्रज्ञा कानूनगो आदि उपस्थित थे। 

पं.मदनमोहन मालवीय श्रीगौड ब्राह्मण समाज ट्रस्ट ने मनाया महामना का जन्मदिवस

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पं.मदनमोहन मालवीय श्रीगौड ब्राह्मण समाज ट्रस्ट बंधुओं ने 25 दिसम्बर को भारत रत्न पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी के जन्म उत्सव पर महामना की प्रतिमा का माल्यार्पण किया ।  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवनारायण पाठक, सचिव नरेन्द्र कुमार जोशी, कोषाध्यक्ष मुकेश पंड्या, प्रचार सचिव डॉ. सचिन जोशी, सदस्य जगदीश दुबेे, उपाध्यक्ष के.के. नाईक, नरेन्द्र शर्मा, महेश कुमार शर्मा, सुभाष व्यास, ब्रजेन्द्र जोशी, पंकज पाठक, ओ.पी. तिवारी आदि ब्रह्म बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एन.के.जोशी ने किया तथा आभार डॉ. मुकेश पंड्या ने माना। 

अवैध दुकानें, गार्डन और गोदाम जमींदोज

भारत सागर, देवास सोमवार को नगर निगम, पुलिस और जिल प्रशासन की संयुक्त टीम ने राधागंज में अवैध दुकानें, गार्डन और एक गोदाम ध्वस्त कर दिया। दुकानें और गार्डन एमआईसी सदस्य बाबू यादव के भाई ब्रजसिंह उर्फ नाना बागरी की है, जिसे पुलिस ने लिस्टेड गुंडा भी माना है। गार्डन के ठीक पीछे राजू जोशी का गोदाम बना हुआ था, उसे भी तोड़ दिया गया। गुंडे नाना बागरी के पास ही बने आलीशान मकान को लेकर भी नगर निगम ने नोटिस दिया हुआ है। सुबह से ही अधिकारियों की टीम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ राधागंज क्षेत्र में पहुंची। यहां कुछ दिन पहले ही नगर निगम ने नाना बागरी को अवैध निर्माण के संबंध में नोटिस दिया था। इसी वजह से लगभग आठ दुकानदारों ने अपना-अपना सामान पहले ही समेट लिया था। यह दुकानें नाना ने किराए पर दी हुई थी। तीन जेसीबी की मदद से दुकानें तोड़ी गई। इस दौरान कलेक्टर श्रीकांत पांडेय, एसपी चंद्रशेखर सोलंकी भी मौजूद थे। कार्रवाई शुरू होने के कुछ देर बाद कलेक्टर- एसपी चले गए। इसके बाद यहां की कमान एडिशनल एसपी जगदीश डावर, सीएसपी अनिलसिंह राठौर, एसडीएम अरविंद चौहान ने संभाली। __ लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद ती

दूसरे की जमीन पर कब्जा कर पीएम आवास योजना से अनुदान लेकर मकान बना दिया, जमीन मालिक नेे पुलिस में कराया मामला दर्ज

Image
देवास। निशिथ पटेल पिता उमेश पटेल की बावडिया स्थित भूमि सर्वे नं. 235/मिन-4/2, 241,242/2,243 कुल रकबा 0.975 हेक्टेयर जमीन पर समंदरसिंह, जसवंतसिंह और दौलतसिंह ने कब्जा कर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवा दिए। जब श्री पटेल अपनी जमीन पर गए तो समंदरसिंह ने उनके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। जमीन मालिक ने 18 दिसम्बर को औद्योगिक थाने पर समंदरसिंह पिता पर्वतसिंह के विरूद्ध धारा 420, 447, 341, 294, 506, 34 में मामला दर्ज कराया। पटेल ने बताया कि इन तीनों की जमीन भी हमारी जमीन के पास ही है इन्होंने खुद के सर्वे नम्बर पर रजिस्ट्री कर हमारी जमीन पर प्लाटों का कब्जा दे दिया जिस पर लोगों ने प्रधानमंत्री अवासा योजना के तहत अनुदान प्राप्त कर मकान बना लिए। जब जमीन मालिक द्वारा इन्हें सीमांकन का पाठ पढ़ाया गया तो इन्होंने अपनी रजिस्ट्री दिखा दी। उसके बाद जमीन मालिक को पता चला कि समंदरसिंह व उसके दोनों भाईयों ने मिलकर दूसरे सर्वे नं. की जमीन कागजो में प्रदर्शित करते हुए उस पर कब्जा दिलाकर मकान बनाने के लिए हरी झंडी दे दी। क्योंकि कार्यो की व्यस्तता के कारण वे जमीन पर कभी कभी

तीन जनवरी को जल महोत्सव का करेंगे शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ 

Image
 हनुवंतिया:- आगामी 3 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने हनुवंतिया में जल महोत्सव आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।  बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ  कलेक्टर सुन्द्रियाल ने निर्देश दिये कि जल महोत्सव के दौरान वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था , सफाई व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, अस्थायी चिकित्सालय व एंबूलेंस की व्यवस्था, गोताखोरों की व्यवस्था करें। उन्होंने मूंदी हनुवंतिया मार्ग की रिपेयरिंग कराने के लिये भी कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ हनुवंतिया में हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया तथा टेंट सिटी की व्यवस्थाएं भी देखीं। कलेक्टर सुन्द्रियाल ने जल महोत्सव शुभारंभ के लिए निर्माणाधीन स्टेज एवं बैठक व्यवस्था की भी समीक्षा इस दौरान की। कलेक्टर सुन्द्रियाल ने यातायात प्रभारी को पर्यटन स्थल हनुवंतिया के बाहर वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के लिए भी निर्देश दिए। कलेक्टर सुन्द्रियाल ने अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए कि हनुवंतिया में जल महोत्सव के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति व्

मालवीय अभा बलाई महासंघ के नगर अध्यक्ष बने

Image
देवास। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार की अनुशंसा व सहमति पर कुंदन मालवीय पह. को महासंघ का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। मालवीय के मनोनयन पर मदनलाल सोलंकी, मनीष सोलंकी, राम परमार, विजेन्द्रसिंह राणा, मनीष डांगी, राजेश मालवीय, प्रमोद डोंगलिया, बाबूलाल सोलंकी, राजेश गोंदिया, राहुल परमार, विजय कटेसरिया, निरपेश चौहान दादू, प्रवीण सोलंकी, महेन्द्र सोलंकी, गौरव सोलंकी, धर्मेन्द्र परमार सहित समाजजनो व ईष्टमित्रो ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।   

भ्रूण हत्या घोर अपमान, बेटियों की कमी से बिगड़ेगा संतुलन :- जया किशोरी

Image
मूंदी (निप्र):-  पुत्र जन्म लेने पर उत्सव और बेटी के जन्म पर शोक होता है, इस देश में जन्म के पहले ही भ्रूण हत्या करके बेटियों को मार दिया जाता है, यह घोर अपमान है। इसके परिणाम भयंकर से भयंकर रुप में सामने आयेंगे। यदि बेटिया ही नही होंगी तो ब्याह कैसे होंगे। जीवन चक्र कैसे चलेगा। संतुलन बिगड़ जायेगा। उक्त बात राधास्वरुपा जया किशोरी जी ने नानी बाई के मायरो के तीसरे दिन समापन अवसर पर कही उन्होंने कहा कि भगवान पर विश्वास करो और सब कुछ भगवान पर छोड दो । हमारा काम तो बस इतना है कि बेटियो को प्यार दे, स्नेह दे, उच्च शिक्षा प्रदान करे, बेटी बेटा में कोई भेद नही रखे। सब काम अच्छा होगा। यह विश्वास मन में रखे। प्रेम और भक्ति का प्रतिक है    नानी बाई का मायरा नानी बाई रो मायरो कथा का शुक्रवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। इस दौरान अनेक मनोहरी झांकियां सजाई गई, जिनके दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर कथावाचक जयकिशोरी जी ने कहा भगवान को अगर सच्चे मन से हम याद करते है तो भगवान स्वयं हमारे पास चले आते है। नानी बाई रो मायरो की कथा भी भक्त और भगवान के आपसी प्रेम व भक्ति का प्रतीक है। इस

भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ भक्तो ने मनाया फागोत्सव, बालकृष्ण ने फोड़ी मटकी

Image
देवास। क्षिप्रा नदी के तट कालिका मंदिर पर चल रही श्रीमद्  भागवत कथा के पांचवे दिन पंडित राजेंद्र जोशी ने व्यासपीठ से कहा कि नारी धर्म में नारी धर्म की शिक्षा माता अनुसुइया से लेनी चाहिए। पृथ्वीलोक पर नारी धर्म को कम नहीं समझना चाहिए। बालकृष्ण की अनेक लीलाओं का वर्णन हुआ। कथा में कृष्ण जन्मोत्सव, मटकी फोड़, फागोत्सव उत्साह के साथ भक्तो ने मनाया। आयोजक मनोज मित्तल परिवार सहित उपस्थित भक्तो ने बड़े धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाते हुए आरती की और माखन-मिश्री की प्रसादी का वितरण किया गया। आज शनिवार को छठवे दिन गोवर्धन पूजा, श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह का सचित्र प्रसंग होगा। इस अवसर पर रमेशचंद्र गोयल, राजेश बराना, आशीष मित्तल, बंटी बंसल, प्रदीप गुप्ता, सौरभ गुप्ता, आकाश पांडे, चाहत सिंगल, रमेश सोलंकी, लक्ष्मणसिंह राठौर, कमल अग्रवाल, श्रीमती बरखा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, सोनल बंसल, इंदु सेठिया, इंदिरा अग्रवाल, ज्योति जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। 

एक दिवसीय डोनर मोटिवेटर्स प्रशिक्षण आयोजन

देवास / सिविल सर्जन डॉ. ए.के.बिडवई के मार्गदर्शन में जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई देवास द्वारा 1 दिवसीय डोनर मोटिवेर्टस प्रशिक्षण का आयोजन आज  डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा जिला एड्स नोडल अधिकारी जिला देवास की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम कामाक्षी दुबे विशेष रूप से उपस्थित थी। जिला चिकित्सालय देवास में जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई देवास द्वारा 1 दिवसीय डोनर मोटिवेटर्स प्रशिक्षण का आयोजन एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, आरआरसी, रोटरी, लाइंस क्लब, एजुकेशन इंस्टिट्यूट, बैंक हेतु किया गया । डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा एवं डॉ. खदीजा शेख द्वारा ब्लड डोनेशन से संबंधित तथ्य एवं मिथ्या भ्रान्तियों से संबंधी प्रश्नोत्तर के समाधान किये गये एवं प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। प्रशिक्षण में कुल 52 एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, आरआरसी, रोटरी, लाइंस क्लब, एजुकेशन इंस्टिट्यूट, बैंक के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला रक्तकोष अधिकारी डॉ. खदीजा शेख ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रतिभागियों को स्वैच्छिक रक्तदान पर विस्तृत जानकारी पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्

लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की अनुशंसा पर दो निर्माण कार्यों के लिए 3 लाख 40 हजार रुपए स्वीकृत

देवास विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा सोनकच्छ विकासखंड के ग्रामों में निर्माण कार्यों के लिए 03 लाख 40 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जारी आदेश अनुसार सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम बावई में चबूतरे पर शेड निर्माण (अपूर्ण पूंजीगत निर्माण योजनाओं को पूरा करने) के लिए 01 लाख 50 हजार रुपए तथा ग्राम पटाड़िया नजदीक में सीमेंट कांक्रिट मार्ग निर्माण के लिए 1 लाख 90 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।