Posts

पतंजलि जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 23 जनवरी को पिपरी में

Image
देवास।  पतंजलि युवा भारत एवं भारत स्वाभिमान के तत्वधान में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन  23 जनवरी को पिपरी (उदयनगर) में रखा गया है ।  भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी राकेश सेगवा ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में यह तय किया गया कि योग सोसाइटी के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता नर्मदा मंदिर पिपरी में आयोजित की जाएगी ।  जिसमें एकल योगासन, सामूहिक योगासन स्पर्धा, जूनियर व सीनियर वर्ग एवं बालक बालिकाओं के साथ सामूहिक प्रतियोगिता भी होगी। योगासन स्पर्धा जूनियर वर्ग 9 से 14 वर्ष 15 से 25 वर्ष की आयु के युवक-युवती इस स्पर्धा में भाग लेंगे । प्रतियोगिता में जीतने वाले  प्रतिभागी  को राज्य लेवल व उसके आगे की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा । इसका  पंजीयन फार्म 20 जनवरी तक लेकर पतंजलि चिकित्सालय स्टेशन रोड देवास पर जमा कराना आवश्यक है । जिले की अन्य तहसील में वहां की पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी को भी जमा करा सकते हैं। प्रतियोगिता 23 जनवरी  को सुबह 10 बजे से 2बजे तक सनातन विचार मंच नर्मदा मंदिर ,पिपरी में आयोजित की जाएगी ।

एमपीपीएससी के गद्यांश से पंहुची आदिवासी समाज के सम्मान को ठेस,संस्था श्री एकलव्य ने सौंपा राज्यपाल के नाम से ज्ञापन

Image
देवास- म.प्र लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में भील जाति के संबंध में पुछे गये आपत्तिजनक गद्यांश के सम्बन्ध  में  राज्यपाल  के नाम से  ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया। संस्था श्री एकलव्य के द्वारा राज्यपाल के नाम से सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि आदिवासी समाज प्रकृति प्रेमी होता है, उसके द्वारा जल, जंगल, जमीन की रक्षा करता है। एम पी पी एस सी के  गद्यांश एवं प्रश्रो से आदिवासी समाज के सम्मान को ठेस पंहुचाई गई है। यह कृत्य मप्र लोक सेवा आयोग की संकुचित मानसिकता को दर्शाता है। आदिवासी समाज मांग करता है कि भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृति नहीं हो। इस अवसर पर  संस्था के सदस्य एवं समाज गण तुफान सिंह यादव, शुभम यादव, आकाश धायना, माखन रावत, श्याम दायमा, हिरालाल जी यादव, बनेसिंह रेटवा, गोलु यादव, सुनिल खेरिया, अनिल यादव, नारायण सिंह बरला, जगदीश, मेहरबान सिंह रेटवा, सालाग्राम रेटवा, आनंद कटारा, अभिषेक देवड़ा, शुभम देवडा समस्त समाज गण उपस्थित रहे। 

प्रशासन द्वारा स्वीकृति नहीं देने से सांई पालकी यात्रा निरस्त

  देवास। संस्था श्री आओ साई परिवार के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निकलने वाली 27 जनवरी को साई बाबा की पालकी यात्रा 144 धारा लागु होने एवं परमिशन नही मिलने के कारण नही निकाली जा रही है । 6 दिवसीय भंडारा भी परमिशन नही मिलने के कारण 3 दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। साई पालकी यात्रा की 2 से 3 महीने बाद तारीख तय की जायेगी। 3 दिवसीय भंडारा जो 21 जनवरी से 23 जनवरी को होगा। यह जानकारी  साई भक्त रवि सांगते ने दी।

बीएनपी फुटबॉल टीम को स्वागत कर किया कोलकाता में टूर्नामेंट के रवाना

Image
देवास। बैंक नोट प्रेस की फुटबॉल टीम का भव्य स्वागत कर रवाना किया गया।  एसपीएमसीआईएल की इंटर यूनिट टूर्नामेंट कोलकाता में संपन्न होने जा रहे हैं। इस अवसर पर बैंक नोट प्रेस देवास से भी महाप्रबंधक श्री राजेश बंसल के नेतृत्व में एक टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने कोलकाता जा रही है। टीम मैनेजर विजय माल्या, वी जी मेहरिया, विकास सिंह, कप्तान संतोष मिश्रा, कोच एवं सपोर्ट सेक्रेटरी आशीष दत्त, गोविंद इब्ने, अभिषेक अवस्थी, विनय जैन आदि पूरी टीम का श्रम कल्याण समिति और भारतीय मजदूर संघ के द्वारा पुष्पमाला कर मिठाई खिलाकर विदा किया। इस अवसर पर विशेष रूप से कमल सिंह चौहान, रूपराम मिश्रा, ईश्वर सिंह बारोट, घनश्याम पंडित,  इरफान शेख एक आदि बड़ी संख्या में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।   

36 वर्ष पुरानी मांग, आयोग का गठन औचित्यहीन, लिपिक कर्मचारियों से धोखा

Image
देवास। राज्य सरकार द्वारा गठित किये गये कर्मचारी आयोग पर प्रदेश के लिपिको ने सवाल उठाये है। आरोप लगाया है कि वचन पत्र के परिपालन में सीधे शिक्षको के समान वेतनमान देने हेतु आदेश किये जाने थे, पर आयोग का गठन कर एक बार फिर अंधेरे में रखकर धोखा देने की कोशिश की गई है।  मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एसएस राजपूत, सरंक्षक के के जोशी, विधि सलाहकार एम एल मिश्रा, महामंत्री आर एस माझी, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष परमानंद, प्रांतीय सचिव सुभाष शर्मा, जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत, सत्यनारायण वर्मा, राजेन्द्र टांडी, के के शर्मा, नरेश गांगुुड़े, मोरेश्वर देशमुख, महेन्द्र जोशी, जिला महामंत्री श्री पाटीदार (स्वास्थ्य विभाग),  कैलाश मालवीय, राजेन्द्रसिंह मकवाना, विनोद मुरेला, गोवर्धनसिंह माली, प्रदीप पांडे, श्रद्धा शर्मा, ममता नायडे ने बताया कि एक बाल लिपिको से छल करने की तैयारी की जा रही है। सरकार ने जो आयोग गठित किया है, वह किसी बड़े धोखे से कम नहीं  है। वचन पत्र में शिक्षको के समान वेतनमान देने का वादा किया गया है। इस प्रावधान का पालन न करते हुए प

अभा सर्व ब्राह्मण महिला मंडल का हल्दी कंकू कार्यक्रम सम्पन्न

Image
देवास। अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा श्री  जवेरी राम मंदिर में मकर सक्रती  पर्व पर  हल्दी कंकू का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुंकु करके उपहार दिए,  भजन करे और सक्रांति स्पेशल गेम भी खेले। जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष यशोदा शर्मा, प्रतिभा शर्मा, विनीता व्यास, आशा शर्मा, रोशनी उपाध्याय, ममता शर्मा, मंगला दुबे, सपना पाठक, हंसा जोशी, रिंकी व्यास, कुसुम शर्मा, पुष्पा पेशकार, भारती पाठक, आशा पांडे, रजनी शर्मा,  मीनाक्षी त्रिवेदी, शीला जोशी,  इंद्रा मेहता, कृष्णा शर्मा सहित बड़ी संख्या में  महिलाएं उपस्थित थी। यह जानकारी विनीता व्यास ने दी।

निगम कर्मियों की हड़ताल स्थगित, स्वच्छता सर्वेक्षण के कारण शहर हित में लिया निर्णय

Image
देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांगे्रस ट्रेड यूनियन की बैठक शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे के नेतृत्व में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने के कारण नगर निगम प्रशासक जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था एवं 24 घंटे का समय दिया था कि 24 घंटे के अंदर कर्मचारियों का वेतन दिया जाए अन्यथा समस्त कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। परंतु शहर हित एवं स्वच्छता सर्वेक्षण को देखे हुए युनियन के सभी कर्मचारियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार पिछले वर्ष हमारा शहर हम सब कर्मचारियों के कारण स्वच्छता में देश में 10 वां स्थान प्राप्त किया था। इस स्थान को आगे बढ़ाने के लिए कर्मचारियों ने कहा कि हमें वेतन नहीं मिलेगा तब भी हम सब शहर हित में सफाई कार्य करेंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण खत्म होने तक होने वाली हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सांगते, अशोक कल्याणे, अनिल खरे, विजय सांगते, पारस कलोसिया, विक्की सांगते, राजेश गौसर, कमल नवरले, मांगीलाल फतरोड, महेश लोट, बसंत कल्याणे, लोकराज गिल्लोरे, वीरेन्द्र शिंदे, मंगल घारू, राजकुमा