Posts

कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर ने दिए प्रतिबंधात्मक आदेश

Image
कोरोना वायरस बीमारी सूची में हुई अधिसूचित खरगोन :- चीन के वुहान प्रांत से कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। आज तक की स्थिति में विश्व के 150 देश इससे प्रभावित हो चुके है। इन 150 देशों में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित है। हमारे देश में भी इस वायरस के प्रकरण सामने आए है। खरगोन के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में 47 व्यक्ति इससे प्रभावित हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस रोग के फैलने की गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए महामारी घोषित कर दिया है। मप्र शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा गत 7 मार्च को मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के तहत नोवेल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न स्थितियों एवं इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने आवश्यक बचाव के निर्देश व स्कूल, कॉलेज आंगनवाड़ियों तथा 20 से अधिक लोगों के एकत्रित न होने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है।   महाराष्ट्र की बसें जिले की सीमा में नहीं करेंगी प्रवेश   कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने दंड प्रक्रिय

कलेक्टर सुन्द्रियाल ने जिला अस्पताल व लेडी बटलर अस्पताल का निरीक्षण किया

Image
खंडवा:- कलेक्टरतन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूवार को बैठक के बाद लेडी बटलर अस्पताल जाकर वहां महिला मरीजों के लिए औषधि विरतण व्यवस्था देखीं तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को 2-3 दिन के स्थान पर 7-8 दिन की दवा एक साथ दी जाये, ताकि मरीज बार बार अस्पताल न आयें। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में बनाए गए आइसोलेषन वार्ड व क्वारेटाइन वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा वार्डो में शौचालय की साफ सफाई के निर्देश दिए।

कोरोना वायरस संबंधी जागरूकता हेतु ब्लॉक लेविल अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

  खंडवा:- वर्तमान में विष्व में फैल रही नोवल कोरोना वायरस बीमारी के प्रति जन सामान्य जागरूकता के लिए गुरूवार को शासकीय जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर खंडवा में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड परियोजना प्रबंधकों, बीईई व बीसीएम को उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया। ये अधिकारी अपने ब्लॉक स्तर के मास्टर टेªनर बनाये गए है तथा इनके द्वारा अपने अपने विकासखण्ड में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आषा ओर आषा सहयोगी कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस जागरूकता के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। गुरूवार को आयोजित प्रषिक्षण में महामारी विषेषज्ञ डॉ. योगेष शर्मा द्वारा प्रजेंटेषन के माध्यम से नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव कीे जानकारी दी । इस कार्य में लगे चिकित्सक पेरामेडिल स्टॉफ को स्वयं का बचाव करने के लिए किट का उपयोग कैसे करना उसकी विस्तृत जानकारी दी गई ।  प्रशिक्षण में बताया गया कि विष्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगो से सावधानियां बरते को कहां है, कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथो को साबुन व पानी से धोये । खासते व छींकते समय नाक और मुहँ को ढकें, ढकने में प्रयोग किये ग

20 से 31 मार्च तक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा

Image
भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रहेगा प्रतिबंध ओम्कारेश्वर:- ओंकारेश्वर में स्थानीय पंडितों समाज के गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु रणनीति एवं उपायों पर चर्चा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुनासा डॉक्टर ममता खेड़े की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश पांडे भी उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 से 31 मार्च तक ओंकारेश्वर मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा तथा मंदिर में पूजा एवं आरती का क्रम नियत किए गए पुजारी यथावत करते रहेंगे। इसके अलावा बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि आगामी 23 से 25 मार्च के बीच भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर कोई भी बाहरी श्रद्धालु स्नान हेतु ओंकारेश्वर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। जिला प्रशासन द्वारा आसपास के जिलों से आगामी दिनों में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे आगामी 15 दिवस के दौरान ओंकारेश्वर की यात्रा नहीं करें। एसडीएम डॉ. खेड़े ने बताया कि इस अवधि में ओंकारेष्वर में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए समुचित उपा

कोरोना वायरस संक्रमण रोकने हेतु अधिकारियों का प्रशिक्षण 20 मार्च को

  खड़वा:- स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के उद्देष्य से मीडिया प्रतिनिधियों, नागरिकों व अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में 20 मार्च को जिला पंचायत के सभाकक्ष में महिला बाल विकास, शिक्षा, कृषि विभाग के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोषन कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रातः 10:30 बजे से आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद प्रशिक्षित अधिकारी अपने विकासखण्ड में जाकर अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु आवष्यक प्रशिक्षण देंगे।

प्रेक्षक जैन ने पंधाना क्षेत्र का दौरा कर पुनरीक्षण कार्य देखा

  खंडवा:-   नगरीय निकाय निर्वाचन एवं पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी के.सी. जैन को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जैन ने गुरूवार को जनपद पंचायत पंधाना एवं नगर परिषद पंधाना तथा जनपद पंचायत खण्डवा, नगर निगम खण्डवा क्षेत्र का दौरा कर वहां नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए तैयार की जा रही मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायतों एवं नगरीय निकायों की मतदाता सूची, जांच सूची, शिफ्टिंग सूची , विलोपन व सत्यापन सूची एवं संशोधन वेरिफिकेशन सूची का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में प्रेक्षक जैन 20 मार्च तक खण्डवा जिले की विभिन्न तहसीलों का दौरा कर समीक्षा करेंगे एवं द्वितीय चरण में 29 अप्रैल से 4 मई तक जिले का भ्रमण कर समीक्षा करेंगे। खण्डवा प्रवास के दौरान प्रेक्षक जैन सर्किट हाउस खण्डवा में रूकेंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के संबंध में कोई भी जानकारी के लिए खण्डवा में विश्राम की अवधि में  जैन से मोबाइल नम्बर 94254-58816 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

मास्क और सेनिटाइजर की उपलब्धता, कीमत व गुणवत्ता पर नियंत्रण रखें

    खंडवा:-  राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं कि नोवल कोरोना वायरस से बचाव में उपयोग किए जाने वाले मास्क एवं हैंड सेनिटाइजर की गुणवत्ता, उपलब्धता और कीमतों की नियमित समीक्षा करें। प्रमुख सचिव, खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री शिव शेखर शुक्ला ने कलेक्टरों को पत्र भेजकर निर्देषित किया है कि भारत सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों में तहत मास्क (2 प्लाई एवं 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क) और हैंड सेनिटाइजर को नवीन अनुसूची में सम्मिलित किया है। सभी जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि जिले में कार्यरत मास्क और हैंड सेनिटाइजर निर्माताओं तथा व्यापारियों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के संशोधित प्रावधान तथा चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम, 1980 के प्रावधान से अवगत कराएं। साथ ही, उन्हें इन वस्तुओं की सामान्य उपलब्धता बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएं। जिले में मास्क और हैंड सेनिटाइजर की उपलब्धता एवं कीमतों की नियमित समीक्षा एवं निगरानी की जाए। प्रमुख सचिव ने कहा है कि सूचना तंत्र

नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 विषय पर सजीव फोन-इन कार्यक्रम आज

  खण्डवा:-  नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 विषय के संबंध में आशा कार्यकर्ताओं के लिए सजीव फोन-इन कार्यक्रम ‘‘हैलो आषा‘‘ 19 मार्च को आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर 1.15 बजे 2.15 तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा । इस दौरान राज्य स्तरीय विषय विषेषज्ञों द्वारा ‘‘नोवल कोरोना वायरस कोविड-19’’ में आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता दूरभाष क्रमांक 0755-2660902, 2660903 पर फोन कर सवाल पूछ सकती है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले की सभी आशा व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम को अपने गांव के ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर अवश्य सुने तथा स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को भी सुनने के लिए प्रेरित करें।

जिले के महू में अनुसूचित जाति जनजाति उत्थान महासंघ ने लिया संकल्प 

Image
चंचल भारतीय, महू जिले के महू में अनुसूचित जाति जनजाति उत्थान महासंघ ने लिया संकल्प  अनुसूचित जाति - जनजाति के आर्थिक सामाजिक जनकल्याणकारी व सांस्कृतिक उत्थान के लिए महासंघ की बैठक में, निर्विरोध प्रदेश, संभाग जिला व  स्तर पर नियुक्ति की गई व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप धावरी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में पिछड़ी जातियों का हर स्तर पर शोषण हो रहा है हर तबके की लड़ाई लड़ने व न्याय के लिए जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा संगठन संगठित होकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगा इस अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर, खरगोन, महेश्वर, भोपाल, हो गई विभिन्न जिलों से समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली प्रतिमा पर समस्त पदाधिकारियों ने संगठित होकर समाज के हर तबके को न्याय को लेकर संकल्पित हुए।  इस दौरान महेश पथरोड, ब्रजकिशोर डांगरे, राहुल डांगर, विजय मेवाती, समस्त पदाधिकारियों ने समाज के उत्थान को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। अनुसूचित जाति जनजाति उत्थान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष लोड ने जानकारी देते हुए बताया कि दलित कि कोई समाज नहीं होती जिसके प

कोरोना : जिला न्यायालय तहसील न्यायालय एवं अनुविभागीय न्यायालयों में अति आवश्यक कार्यो को छोड़कर सभी कार्य आगे बढ़ाये जायेंगे

जिला अभिभाषक संघ के सचिव प्रवीण शर्मा के अनुसार बताया गया है माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के पत्र क . 345 / 2020 दिनांक 17 . 03 . 2020 के परिपालन में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा उपरोक्त पत्र के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिला न्यायालय तहसील न्यायालय एवं अनुविभागीय न्यायालयों में दिनांक 31 . 03 . 2020 तक केबल अति आवश्यक प्रकरणों जैसे जमानत , आवश्यक स्थगन इन्जनशन को छोडकर सभी प्रकरणो को आगे बडा दिया जाये | सभी न्यायालयों में कोरोना बायरस की रोकथाम हेतु सेनेटाईजर आवश्यक रूप से उपलब्ध रखे जाये । किसी भी कर्मचारी की बायोमेट्रिक उपस्थिति दिनांक 31 . 03 . 2020 तक न ली जाये । जिला न्यायालय जिले के प्रशासनिक विभाग , स्वास्थ विभाग अधिवक्ता संघ एवं अन्य विभागो के तालमेंल से कोरोना बायरस ( कोविड 19 ) की रोक थाम हेतु आवश्यक कदम उठाये जाये । जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल, संघ पदाधिकारी चंद्रपाल सिंह राजपूत , प्रवीण शर्मा, लोकेश जोशी,चंद्रपाल सिंह राठौड़,पंकज मगरोलिया व संघ के सदस्यों से उक्त पत्र के परिपालन में निर्देषित दिशा निर्देशों को पालन कर कोराना बायरस से बचाव करने का आहवान क

सफाईकर्मचारियों के पास नहीं है मास्क एवं हाथ के मोजे नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ ने दिया जिलाधीश के नाम ज्ञापन

Image
देवास। नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ (सम्बद्ध भामस) ने जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रांगवे के नेतृत्व में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिक निगम में पदस्थ समस्त सफाई कर्मचारी जो कि शहर की सफाई व्यवस्था करते हैं। उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। शहर में कोरोना का भय व्याप्त है। हर कोई व्यक्ति इससे बचाव के लिए मास्क का उपयोग कर रहा है। ऐसे में सफाई कर्मी जिन्हें कि इस वायरस का ज्यादा खतरा है उनके लिए न तो मास्क है न हाथ के मौजे की व्यवस्था है। सफाईकर्मी गंदगी को साफ करते हैं जिनमें कि कई प्रकार केे कीटाणु मौजूद रहते हैं। संघ ने मांग की है कि सफाईकर्मियों के लिए मास्क एवं हाथ के मोजे तथा सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए एवं जो सफाइकर्मी 10 वीं एवं 12 वीं पास है और जिन्हें सफाई कार्य दे रखा है उन्हें आफिस वर्क दिया जाए। इस अवसर पर सुरेश वेद  एडवोकेट, अनिल घारु ,लालचंद डागर, सुरेश डुमाने,  मनोहर टाक, महेंद्र घारु, शैलेंद्र मकवाना, विक्की लाला, विकास पचरोले, सुनील सीहोते, विपिन बाली, अमन टाक आदि उपस्थित थे।

देशी/विदेशी एकल समूह के लिए रु 2395100000/- की लगी अंतिम बोली, देवास जिले में शराब दुकानों का निष्पादन,

वित्तीय वर्ष 2020 -21 हेतु देवास जिले की मदिरा दुकानों का टेंडर द्वारा क्लोज बिड एवं  ऑक्शन से निष्पादन संपन्न हुआ । देवास जिले में  उत्तरप्रदेश स्थित  वाइन वर्ल्ड की बोली अंतिम हुई । इस ग्रुप द्वारा देवास देशी/विदेशी एकल समूह के लिए रु 2395100000/- की बोली अंतिम हुई जो देवास जिले के लिए वर्ष 2020-21  हेतु आरक्षित मूल्य   रु 2075134269से  लगभग 15.42 प्रतिशत  अधिक है  तथा वर्ष 2019-20 के वार्षिक मूल्य रु 1660107384  से 44.27 % अधिक  प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि देवास जिले में कुल 6 कंपनी/व्यकितयों द्वारा इस प्रक्रिया में भागीदारी की गई थी ।    

कावड़िया पहाड़ : ज्वालामुखी की चट्टानें या महाभारत कालीन कलाकारी ?

Image
Rahul Parmar देवास । भारत की संस्कृति और पुरातत्व धरोहर अत्यंत प्राचीन मानी जाती है। भारत के विभिन्न राज्यों के जिलों में भारतीय संस्कृति और कला के अनोखे नजारे सामने आते रहे हैं। इस बार हम देवास जिले के अंतिम छोर पर पहुंचे हैं। जहां एक नही बल्कि सात पहाड़ पत्थर की चट्टानों के बने हुए हैं। देखने में ऐसा लगता है मानो किसी ने यह पत्थर व्यवस्थित ढंग से रखकर इन पहाडों का निर्माण किया है। यहां स्थित पत्थर आयताकार, त्रिकोण और विभिन्न आकारों में हैं। वहीं यहां एक प्राचीन हनुमानजी की मूर्ति भी है। वन विभाग ने इसे इको पर्यटन के रुप में स्थापित करने का प्रयास किया है।  नर्मदा नदी के किनारे स्थित इस पहाड़ को कावड़िया पहाड़ कहा जाता है। इस पहाड़ के इतिहास की अलग अलग मान्यताएं और कहानियां है।  बताया जाता है कि इन पत्थरों को महाभारत के समय बलशाली भीम ने यहां रखा था और इनके द्वारा यहां महल का निर्माण किया जाना था। लेकिन अभी तक ऐसे कोई ठोस प्रमाण सामने देखने को नही मिले हैं।  वहीं विज्ञान की बातें मानी जाएं तो उक्त चट्टानों का निर्माण ज्वालामुखी से हो सकता है। ज्वालामुखी से निकले लावा में बेसाल्ट के कई समय