Posts

ईश्वर सुयोग्य व पात्र भक्त व उपासकों की प्रार्थना स्वीकार करता है 

Image
मनुष्य अपने पूर्वजन्म के कर्मों वा प्रारब्ध के अनुसार इस सृष्टि में जन्म लेता है। उसने जो कर्म किये होते हैं उनका सुख व दुःख रुपी फल उसे अवश्य ही भोगना होता है। जाने व अनजानें में मनुष्य जो कर्म करता है उसका कर्म के अनुसार परमात्मा की व्यवस्था से फल अवश्य मिलता है। मनुष्य को सुख व दुःख मिलने का एक अन्य कारण आधिदैविक, आधिभौतिक तथा आध्यात्मिक सुख व दुःख भी होते हैं। मनुष्य सुख की कामना तो करता है। दुःखों, रोगों व प्रतिकूल परिस्थितियों से सभी लोग बचना चाहते हैं। इसका प्रथम उपाय तो यही होता है कि हम सब सद्ज्ञान अर्थात् ईश्वर, आत्मा व सृष्टि विषयक ज्ञान प्राप्त करें और उस ज्ञान के अनुसार उन कर्मों का सेवन करें जिनका परिणाम दुःख न हो। हमें ऐसे कर्म करने चाहियें जिनके करने से दुःख होने की सम्भावना न हो। हम ऐसे कर्मों को करें जिनसे हमें सुखों की प्राप्ति हो। प्रायः अधिकांश लोग ऐसा ही करते हैं। इसके साथ ही मनुष्य अज्ञानतावश राम व द्वेष में फंस कर दूसरों से द्वेष करता है। उसमें लोभ की प्रवृत्ति भी होती है। इन लोभ व द्वेष के वशीभूत होकर कर्म करने से उसे कई बार दुःख प्राप्त होता है। लोभ में मनुष्य

"षष्टम देवी माँ कात्यायनी की वंदना"

Image
  अमोघ फलदायिनी पुत्री हैं कात्यायन की दुख शोक विनाशिनी हैं मात पराम्बा , सिंह की सवारी करतीं चार हैं भुजाएँ मातु की स्वर्ण सी दमकती हैं मात पराम्बा , संताप भय रोग शोक दूर करती जन्मों के पाप से भी तारती हैं मात पराम्बा , धर्म अर्थ काम मोक्ष के फल देतीं षष्ठम स्वरुपिणी कात्यायनी हैं मात पराम्बा ।। आरती अक्षय गोस्वामी देवास मध्यप्रदेश 

आखिर कब तक होते रहेंगे पत्रकारों पर हमले, फिर हुआ पत्रकार पर जान लेवा हमला,

Image
ताजा मामला देवास जिले की कन्नौद तहसील का गम्भीर हुवे  घायल पत्रकार  को राजी नामे के लिये पुलिस बना रही दबाव  कन्नौद थाना प्रभारी की तानाशाही आई सामने पुलिस की छवि कर रहे धूमिल ! घायल को मिल रही जान से मारने की धमकी    जहा एक ओर खाकी वर्दी के कई रूप देखने को मिल रहे हैं , पुलिस इस भीषण दौर में भी अपने और अपने परिवार की परवाह किये बगैर सभी की रक्षा के लिए जगह जगह तैनात हैं , और  लॉक डाउन में भूखे मजदूर परिवारों को भोजन करा रही है वहीं देवास के कन्नौद में खाकी वर्दी का मानवता को शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया। दरअसल  कन्नौद जिले में प्रशासन की आंख में धूल झोंक रहे पंप संचालक मैसर्स आरसी कुंडल एंड कंपनी पेट्रोल की कालाबाजारी कर पेट्रोल बेच रहे हैं  जिस  पर कई बार पत्रकार चंचल भारतीय द्वारा आवाज उठाई गई और सम्बंधित पंप संचालक को दंड भी मिला लेकिन इस लॉक डाउन  के दौरान भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड मैसर्स आरसी कुंडल एंड कंपनी के सेल्समैन  की मौजूदगी में उनके पंप परिसर में नाप से महंगे दामों में प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर महंगे दामों में ब्लैक पेट्रोल बेचने की शिकायतें आ रही थी। दे

दैनिक उपयोग की वस्तुओं के संबंध में  संशोधित प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी 

थोक सब्जी मंडी को छोड़कर शेष सभी स्थानीय सब्जी मंडियां बंद रहेंगी, थोक सब्जी मंडी प्रातः 6  बजे से दोपहर 12 तक खुली रहेगी ----------  किराना दुकानें, उचित मूल्य की दुकानें तथा आटा चक्कियां प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी ---------- शासकीय अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के निजी चौपहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे  -----------          देवास 29 मार्च 2020/ कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए दैनिक उपयोग की वस्तुओं के संबंध में  प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी किये हैं।         जारी आदेशानुसार थोक सब्जी मंडी को छोड़कर शेष सभी स्थानीय सब्जी मंडियां बंद रहेंगी । थोक सब्जी मंडी प्रातः 6  बजे से दोपहर 12 तक खुली रहेगी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा ।अनाधिकृत रूप से कोई भी फुटकर सब्जी विक्रेता एक स्थान पर खड़े होकर या बैठकर या दुकान लगाकर सब्जी विक्रय नहीं कर सकेगा । सभी फुटकर सब्जी विकेता ठेले या स्वीकृति प्राप्त पिकअप या अन्य लोडिंग वाहनों से क्षेत्र में घूम - घूम कर प्रातः 8  बजे से दोपहर 12  बजे तक ही स

प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में जनता से मांगी माफी ! पढ़े ये खबर

Image
कोरोना वायरस की गंभीरता और दुनियाभर के विकसित देशों की त्रासदी को देखते हुए सरकार ने रिस्क लेते हुए लॉकडाउन का बड़ा फैसला लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में जनता से इसके लिए माफी भी मांगी है। हालांकि दुनियाभर के उदाहरण को देखकर लगता है कि यह कदम उठाना बेहद जरूरी था। फिर भी प्रधानमंत्री ने संवेदना जताते हुए कहा कि लोगों की परेशानी के लिए वह देशभर की जनता से माफी मांगते हैं। मोदी ने कहा, 'दुनिया के हालात देखने के बाद लगता है कि आपके परिवार को सुरक्षित रखने का यही एक रास्ता बचा है। बहुत से लोग मुझसे नाराज भी होंगे कि ऐसे कैसे सबको घर में बंद कर रखा है। आपको जो असुविधा हुई है, इसके लिए क्षमा मांगता हूं। लॉकडाउन के बात देशभर से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो कि किसी का भी दिल पिघला सकती हैं। शहरों में दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाले लोग गांवों की तरफ पलायन कर रहे हैं। लोग हजार किलोमीटर की भी दूरी की परवाह किए बिना छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ पैदल ही निकल पड़े हैं। ऐसे में मीडिया में लगातार ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं जो बेहद संवेदनशील हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'मै

तो ऐसे हो सकता है शहर के लोगों पर नियंत्रण का तरीका ! प्रशासन का डंडा हो रहा ठंडा ! 

Image
देवास (राहुल परमार )। शहर सहित देश में कर्फ्यू और लॉकडाउन घोषित है। प्रशासन भी कोरोना के चलते सख्त है। लेकिन जनता प्रशासन की ऑखों में धूल धोके जा रही है। जिन स्थानों पर पुलिस की कड़ी पाबंदी है वहां तो पुलिस अपने अनुसार नियमों के पालन में सख्त है किंतु शहर की गलियों में जनता पुलिस की गाड़िया देखकर अंदर हो जाती है तो वही जनता गाड़ी के जाने के बाद पुनः बाहर आ जाती है। ऐसे में जागरुक जनता स्वयं को ही धोखा दे रही है। कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। पुलिस प्रशासन कितना ही सख्त हो जाए, जनता उनके नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नही हट रही है जबकि सभी नियम जनता के हित के लिए ही है। वहीं कर्फ्यू में दिये गए छूट के समय में जनता नियमों का उल्लंघन कर अपनी ही जान से खिलवाड़ कर रही है। ऐसा करने से वह अन्य लोगों की भी जान से खिलवाड़ कर रही है। जैसे ही लोगों को कर्फ्यू में ढील का सुवसर मिला सभी बिमारियों के स्वागत के सुअवसर पर निकल पड़ें। यहां प्रशासन को अत्यधिक सोचने की आवश्यकता है कि दोबारा इस प्रकार की स्थिति न बने।   प्रायः देखा गया है कि जनता में लगभग नागरिक राजनीति से जुड़े हो

इन्दौर से आये दम्पति की जांच की शंका होने पर, आइसोलेशन में रहने के निर्देश

Image
रोहित सोलंकी , टोंक खुर्द टोककला। टोककला में इन्दौर से आये परिवार की जांच कर उसे आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिये। टोककला के पुरानी ग्राम बस्ती में रहने वाले दंपत्ति बच्चो सहित खजराना इन्दौर से पिछले दिनों आये थे। ग्रामीणों की  सूचना पर शनिवार रात्रि में चौकी प्रभारी चांदनी पाटीदार सहित चिकित्सक उनके घर पहुंचे और परिवार सहित टोकखुर्द सामुदायिक केंद्र पर जांच की। बीएमओ डा महेश धाकड़ के अनुसार डा सुनानिया ने परिवार का चेक अप किया था। कोरोना वायरस जैसे लक्षण नहीं पाये गये। फिलहाल परिवार को घर पर ही आईशोलेशन में रहने तथा किसी से  नहीं  मिलने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने आदी समझाईश दी गई। चूकी परिवार खजराना इन्दौर से आया था खजराना में कोरोना का मरीज मिला था इसलिए ऐहतियात के तौर पर परिवार का चेक अप कर आईलोशन में रहने के निर्देश दिये। परिवार टोककला का ही रहने वाला है काम करने के सिलसिले में  इन्दौर रहते थे। कोरोना बिमारी के डर से इन्दौर से टोककला आ गये थे।    

कोरोना वायरस के विरूद्ध इस युद्ध में  आप भी बन सकते है सहभागी, जरूरत मंद लोगो की मद्द के लिए आप भी दे सकते है खाद्य सामग्री

Image
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन पेकेट का किया जा रहा है वितरण देवास /  आयुक्त नगर निगम द्वारा सभी स्वयंम सेवी संस्थाओं और गणमान्य नागरिको से अपील की गई है कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन की मद्द करने के लिए सूखा राशन जैसे- चावल, दाल, आटा इत्यादि, तेल, नमक एवं मसाले उपलब्ध कराये ताकि जिले में अधिक से अधिक जरूरत मंद लोगो की मद्द कर खाद्य सामग्री पहुचाई जा सकें। सभी मद्द के इच्छुक समाज सेवी श्री ब्रजेश पटेल (9977096916), श्री प्रवीण पाठक (9826601235) से संपर्क कर सकते है। नगरिय क्षेत्र बागली में प्रति दिन चलने वाले कचरा वाहनों के माध्यम से अपील की जाकर लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। नगर के मुख्य मार्गो एवं गलियों में फॉगिन मशीन द्वारा धुआं एवं दंवाई का छिडकाव किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी बागली के निर्देशानुसार नगर में 20-20 बेड के 2 क्वारटाइन सेन्टर स्थापित किये गये जिन्हे सेनिटाईज किया गया है। नगरिय क्षेत्र बागली में 75-80 परिवारों को प्रति दिन दोनो समय 200 पेकेट भोजन का वितरण जन सहयोग एवं मध्यान्ह भोजन के माध्यम से किया जा रहा है। मुख्य कार्यपाल

"पंचम देवी माँ स्कंदमाता की वंदना"

Image
चेतना निर्माण करतीं भक्ति देती ज्ञान देती शक्ति का वरदान देतीं हैं स्कंदमाता , अधिष्ठात्री देवी हैं सूर्यमण्डल की , कांति तेज का अभयदान देतीं हैं स्कंदमाता , शुभ्र वर्ण और कमल है आसन माँ का इसलिए पद्मासना कही जाती स्कंदमाता , स्कंददेव पुत्र इनके पंचम माता कहाती  जगतजननी जगपालिका स्कंदमाता ।। - आरती अक्षय गोस्वामी देवास 

"चतुर्थ देवी माँ कुष्मांडा की वंदना"

सिंह की सवारी करतीं अष्ट हैं भुजाएँ जिनकी मुस्कान मधुरिम माता आदिशक्ति की , हर रोग और शोकों का समूल नाश कर देती निर्मल भक्ति माता आदिशक्ति की , दसों दिशाएं और दिनकर भी आलोक पाते जिससे वह शक्ति है माता आदिशक्ति की , चौथी देवी कहलाती माता कुष्मांडा हैं महिमा अपार जग में माता आदिशक्ति की ।।  - आरती अक्षय गोस्वामी देवास मध्यप्रदेश 

आटा चक्की, फ्लोर मिल निश्चित समयावधि के लिये खुलेंगी

गंभीर बीमारी, निधन, डिलेवरी प्रकरण में आवश्यक अनुमति के आदेश राज्य शासन ने सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किये हैं कि सभी आटा चक्कियों और फ्लोर मिलों को निर्धारित समयावधि में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुला रखने की अनुमति प्रदान करें। इसी तरह, जिस शहर/कस्बे में डेयरी उपलब्ध नहीं है, वहाँ ग्रामीण क्षेत्र अथवा अन्य स्थानों से आकर दूध वितरण करने वाले दूध वालों के आवगमन के लिये प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया जाये। इस अवधि में दूध वालों को अनावश्यक रूप से न रोका जाये। साथ ही, अत्यावश्यक सेवा के रूप में दूध का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान्य रूप से कराया जाये। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि ऐसे परिवार, जिनमें किसी सदस्य का निधन हो गया हो अथवा किसी महिला की डिलेवरी होने वाली हो अथवा कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित हो, तो उन्हें अपने परिवार तक पहुँचाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक अनुमति प्रदान की जाये। ऐसे प्रकरणों में मरीज/प्रसूता को अस्पताल जाने-आने में रोक-टोक न की जाये। सोशल डिस्टेंसिं