Posts

लॉक डाउन 2.0 ! अब 3 मई तक बढ़ा लॉक डाउन , प्रधानमंत्री का राष्ट्र संबोधन

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढाया जा रहा है। 20 अप्रैल तक कुछ स्थानों  को परखा जाएगा, जिन स्थानों पर स्‍थिति सही होगी, वहां सशर्त छूट दी जाएगी। अगर कोरोना के पैर उन स्थानों पर पडता है जहां अभी तक इससे प्रभावित नहीं है, तो वहां इसे समाप्त भी किया जा सकता है। कल सरकार की ओर से एक एडवाजरी जारी की जाएगी जिसको गरीब भाई बहनों को आजीविका को देखते हुए किया गया है। मोदी ने आगे कहा कि भारत में कोरोना की लडाई कैसे आगे बढे, इस पर हर राज्‍यों से सुझाव लिया है हर तरफ से ये सुझाव आया कि लॉकडाउन बढाया जाए। भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढाना पडेगा और यह पहले से और सख्‍त होगा। मोदी ने नौजवान वैज्ञानिकों से आगे आने का आहवान भी किया और कहा कि वह आगे आएं और वैक्‍सीन बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 बातें - - -  1. घर के बुजुर्गों का विशेष ख्‍याल रखें।  2. लॉकडाउन और सोशल डिस्‍टेंसिंग की लक्ष्‍मण रेखा का पूरी तरह पालन करें। 3. घर में बने मास्‍क का उपयोग करें। 4. अपना इम्‍यूनिटी सिस्‍टम बढाने के लिए आयुष मंतालय की तरफ से दिए गए सुझाव का पा

एक और कोरोना संक्रमित पॉजीटीव, देवास में कुल संख्या बढ़कर हुई 07 

Image
देवास । कोरोना पॉजीटीव संक्रमितों की संख्या में दिनो दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देवास जिले के लिए यह अच्छी खबर नही है। देवास के सिल्वर कालोनी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटीव आई हैं। व्यक्ति का नाम धर्मेन्द्र बताया जा रहा है। आज तक देवास में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है। जिनमें एक हाटपिपल्या के व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। साथ ही मृत व्यक्ति की माताजी की भी मृत्यु हो गई। उन्हें भी कोरोना संक्रमण का संदिग्ध बताया जा रहा है हालांकि अभी इनकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। ज्ञात हो आज सुबह देवास में दो नये मरीज कोरोना पॉजीटीव मिले थे जिनका उपचार इन्दौर में चल रहा है। वहीं ताजा मामले में सिल्वर कालोनी के धर्मेन्द्र का भी उपचार इन्दौर में ही चल रहा है । देवास में अचानक से कोरोना के संक्रमितों के प्रकरण सामने आने से जनता में हड़कंप मचा हुआ है।  जनता नही कर रही लॉक डाउन का पालन, जनधन खातों से पैसा निकालने निकली महिलाओं की भीड़  एक ओर जिले में लगातार आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी ओर शहर की महिलायें बैंकों से पैसा निकालने के चक्कर में सड़कों पर भ्रमण कर रही हैं। तपती दोपहरी में

शहर में फिर 2 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव , जिले की संख्या हुई 6

Image
देवास के स्वास्तिक नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला का इंदौर में उपचार किया जा रहा है महिला इसी माह के शुरुआत में उपचार के लिए गयी थी। साथ ही लोहारपिप्लीया गाँव के रहने वाले व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनका भी उपचार इंदौर में चल रहा है। बताया जा रहा है वे एक सरकारी कार्यालय में पदस्थ हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही दोनों स्थानों पर प्रशासन की टीम पहुंची और एरिया को सील कर संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। देवास जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव की संख्या 6 हुई दोनों पोजिटिव महिला और पुरुष सहित देवास जिले में कोरोना पॉजिटीव मरीजो की संख्या अब 6 हो गई है। 1 मरीज इक़बाल मन्सूरी निवासी हाटपिपलिया की पहले ही मौत हो चुकी है। जिले में अब तक टोंक खुर्द में एक, एक हाटपिपलिया और देवास शहर में कुल 4 कोरोनावायरस पॉजिटिव केस आए हैं।  

भण्डारे के लिए एकत्रित सामग्री से श्री मारुति नंदन रामायण मंडल सोनकच्छ अब गरीबो को उपलब्ध करा रहा है भोजन

Image
देवास । प्रतिवर्ष श्री मारुति नंदन रामायण मंडल सोनकच्छ के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर भंडारे का0 आयोजन किया जाता रहा है, जो इस वर्ष लॉक डाउन के चलते सम्भव नही हो पाया। इस हेतु मण्डल के द्वारा भन्डारे में उपयोगी वस्तुओं को 1 माह पूर्व ही एकत्रित कर लिया जाता है। मंडल द्वारा लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये की सामग्री एकत्रित की गई थी। अब मंडल द्वारा इस सामग्री से प्रतिदिन भोजन पैकेट बनाकर सोनकच्छ क्षेत्र में गरीब एवम् बेसहारा लोगों को वितरित किए जा रहे हैं।  मंडल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह पुण्य कार्य प्रतिदिन चल रहा है और करीब 1400 पैकेट भोजन प्रतिदिन वितरण किया का रहा है। यह कार्य मारुति नन्दन रामायण मण्डल के सम्माननीय सदस्य श्री बबलू यादव ,राजेन्द्र राठौर, प्रफुल्ल शर्मा, राजेन्द्र पाटीदार, धीरजसिंह राजपूत, रविन्द्र नायक हरिओम सोनी, सचिन शर्मा, उमेश, दीपक मेहता  पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रतिदिन चल रहा है। आज मण्डल द्वारा दाल बाफले के पैकेट बनाकर वितरित किए गए। देशभक्ति और जनसेवा की भावना से कार्य करते हुए, मंडल के ये लोग समय समय पर पुलिस और प्रशासन की मदद हेतु तत्पर रहते हैं

लॉकडाउन में छलक रहे जाम, ब्लैकरों में कैसे पंहुचाई जा रही शराब की पेटियां ?

Image
शराब दुकानें बंद होने के बावजूद ब्लैकरों की सक्रियता, शहर के हर कोने में बिक रही अवैध रुप से शराब राहुल परमार, देवास । शहर सहित जिलें में शराब माफिया कई समय से अपनी उपस्थिति सक्रियता से दर्शाते आ रहे हैं। इस समय कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों को बंद करने के आदेश जिला प्रशासन ने दे रखा है। वहीं शराब माफिया इन आदेशों को हवा कर रहा है। शराब माफिया लॉकडाउन में अत्यधिक सक्रिय है। एक ओर प्रशासन कोरोना के गंभीरता में व्यस्त हैं वहीं दूसरी ओर शराब के ब्लैकर मोटे तौर पर पुराने स्टॉक को ब्लैक मार्केट में तीन से चार गुना दाम पर शराब को बेच रहे हैं। वहीं सुत्रों की माने तो कुछ ठेकेदारों के माल को भी पीछे के दरवाजे से ठिकाने लगाया जा रहा है। जब शराब की दुकानें पिछले कई दिनों से लॉकडाउन के चलते बंद हैं तो शहर सहित शहरी सीमा के आसपास के ग्रामीण इलाकों में शराब का व्यवसाय कर रहे इन ब्लैकरों को किनके सहयोग से व्यवस्था प्राप्त हो रही है ? इन ब्लैकरों को कौन इतनी मात्रा में शराब प्रदाय कर रहा है ? और यह परिवहन किन क्षेत्रों में और कैसे हो रहा है

देवास की इस कोरोना योद्धा को cm शिवराज सिंह ने किया ट्वीट, भाई की मृत्यु होने के बाद भी मैदान में डटी हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ता

Image
भाई की मृत्यु होने के बाद भी मैदान में डटी हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ता  नीलिमा परमार   देवास।  वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया संक्रमित हो रही है। इस संक्रमण से वर्तमान में लाखों लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं दुनिया में हजारों लोगों की जान चली गई। इस महामारी से लड़ने के लिए जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर समझाईश दे रहे हैं कि आप अपने घरों में ही रहे, आपकी सुरक्षा के लिए हम बाहर हैं तथा आपकी हर प्रकार की मदद करेंगे। साथ ही आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे। “आप घर पर रहे, सुरक्षित रहे”। कोरोना वायरस की इस लडाई के हीरो को हमारा सलाम।      जिले के ग्रामीण क्षेत्र शिप्रा की एएनएम और आयुष्मान  की कोऑर्डिनेटर नीलिमा परमार और उनकी टीम कोरोना वायरस से लड़ने में अहम भूमिका निभा रही है। वे इस कार्य के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और कोरोना वायरस की इस लड़ाई में एक योद्धा के रूप में आगे बढ़कर कार्य कर रही है।                    कोऑर्डिनेटर नीलिमा परमार की ड्यूटी ग्रामीण क्षेत्र शिप्रा में लगाई गई। उसी दौरान उनके भाई की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई । किंतु नीलिमा परमार दु

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में कलेक्टर डॉ पांडेय कुशल प्रशासक व फ्रंटलाइन वारियर की भूमिका में 

Image
जिले के नागरिकों को संक्रमण से बचाने के लिए कर रहे हर जतन   ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की कर रहे हैं हौसला अफजाई  ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रशासन व पुलिस के अधिकारियो सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ,सफाई कर्मियों से निरंतर  कर रहे हैं संवाद ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------   देवास । आज समूचे विश्व के साथ हमारा देश भी  कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। नागरिकों को इस संक्रमण से बचाने के लिए लॉक डाउन और कर्फ्यू जैसे कदमों के साथ  कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ जहां फ्रंटलाइन वारियर के रूप में भूमिका है वहीं प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है।               कोरोना वायरस संक्रमण की इस लड़ाई में जहां व्यक्ति को एक दूसरे से सं

वेदोक्त ध्यान व साधना का प्रसिद्ध स्थान तपोवन आश्रम-

Image
‘वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून का आगामी ग्रीष्मोत्सव स्थगित वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून आर्यसमाज के प्रसिद्ध विद्वान संन्यासी महात्मा आनन्द स्वामी जी की प्रेरणा से अमृतसर के बावा गुरमुख सिंह जी द्वारा स्थापित यज्ञ, योग, साधना तथा वेदप्रचार का वैदिक धर्म का एक प्रमुख केन्द्र है। यहां वर्ष में दो बार वार्षिकोत्सव के रूप में ग्रीष्मोत्सव तथा शरदुत्सवों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष आश्रम का पांच दिवसीय ग्रीष्मोत्सव 13 मई से 17 मई, 2020 तक आयोजित करने का निश्चय किया गया था। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। इसके अनेक कारण हैं। कुछ लोगों के अन्धविश्वासों व मिथ्या धारणाओं के कारण इस रोग का अधिक प्रसार हुआ है जिससे देश के सभी लोगों को कष्ट पहुंचा है। हमारी व्यवस्था में रोग फैलाने वाली मानसिकता के लोगों का उपचार करने का कोई उपाय दिखाई नहीं देता। सारा देश लाकडाउन है। आशा थी कि यह लाकडाउन आगामी 14 अप्रैल, 2020 तक जारी रहेगा और उसके बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी परन्तु दिल्ली में निजामुद्दीन स्थित मरकज के लोगों ने सारे देश की आशाओं पर पानी फेर दिया। यह लोग आज भी अपनी गलत

बेखौफ चोर,व्यापारी लाचार, पुलिस बेबस, लॉक डाउन में भी चोरो के हौसले बुलंद !

Image
कन्नौद नगर परिषद चौराहे मुख्य मार्ग पर बीती रात चोरों ने चटकाए ताले, कछावा किराना व फेमस हार्डवेयर दुकान में चोरी चंचल भारतीय✍️  कन्नौद- बेखौफ चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शनिवार रात्रि में नगर परिषद चौराहा कन्नौद की किराना -हार्डवेयर दुकानों के ताले चटकाए ओर चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया। पुलिस चोरों के सामने बेबस नजर आ रही है.  व्यपारियो की मेन रोड पर बढ़ती चोरियों से डर का माहौल बना हुआ  मेंन मार्केट में ताले तोड़ना पुलिस की गस्त को लेकर बड़ी चूक ओर नाकामी सामने आ रही है। थाना प्रभारी की अनदेखी ओर लचर पद्धति से में बेखौफ चोरों ने एक बार फिर लॉक डाउन तालाबंदी के चलते चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए अौर पुलिस सोती रही। पुलिस की धीमी गति से चोर सक्रिय हो रहे। शनिवार की रात को बेखौफ चोरों ने कन्नौद में एक बार फिर ताले चटका कर नगर की जनता और पुलिस की नींद उड़ा डाली। पुलिस की बेबसी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।  लेकिन पुलिस फिर भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। थाना प्रभारी की चोरियों को रात्रि कालीन गस्त को लेकर बड़ी लापरवाही दिख पुलि

महात्मा ज्योतिबा फुले जयन्ती मनाई

Image
कन्नौद (चंचल भारतीय ✍️) मध्य प्रदेश माली समाज प्रदेश अध्यक्ष  राजेश  चौहान ने अपने कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसीन का पालन करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर माल्यार्पण किया एवं सभी समाज बन्धुओ से आग्रह किया कि घर में ही रहकर जयंती मनाए । इस अवसर पर अनोखी चौहान विजय बिंजवा कमल तिलाडीया धर्मेद्र चौहान  निलेश चौहान मनीष कुशमाकर अंकुश बानिवाल प्रदीप चौहान सभी समाज बन्धु उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौहान के आह्वान पर गृह नगर देवास जिले के ग्रामीण अंचल विक्रमपुर   हरणगांव ,जियागांव , आमला गनोरा ,कमलापुर, आदि ग्रामीण क्षेत्र में भी महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म दिवस मनाया गया व जरूरतमंद लोगों को प्रदेश अध्यक्ष चौहान की ओर से राशन, फल सब्जी  सामग्री वितरण की गई।

अनुविभागीय दंडाधिकारी सोनकच्छ ने टोंकखुर्द में सस्पेक्टेड केस के घर से 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया  

Image
कंटेनमेंट ऐरिया से लगे 2 किलोमीटर की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र  बफर जोन  घोषित  ------------   कंटेनमेंट ऐरिया के अंतर्गत आवागमनपूर्ण रूप से  प्रतिबंधित, कंटेनमेंट ऐरिया के समस्त निवासियों का होम कोरेंटाईन में रहना आवश्यक  ------------- आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित  ------------- देवास/ अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोनकच्छ अंकिता जैन ने मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की विभिन्न धाराओं में निहित शक्तियों का उपयोग  करते हुए कंटेनमेंट एरिया घोषित करने  का आदेश  जारी किया है।          जारी आदेशानुसार  टोंकखुर्द शहरी क्षेत्र में  सस्पेक्टेड केस पाए गए  इमरान निवासी वार्ड क्रमांक 1 ,  ईदगाह मोहल्ला टोंकखुर्द को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।  इस घर को एपिसेंटर घोषित करते हुये घर से 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया  है| इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में अनिवार्यत किया जावेगा । इससे लगे 2 किलोमीटर की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफर जोन भी घोषित किया है ।           कंटेनमेंट ऐरिया के अं