Posts

पलातिय प्रदेश मीडिया प्रभारी (युथ मोर्चा) नियुक्त

Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र यादव और राष्ट्रीय संस्थापक अभिषेक कुमार पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष सोनूजाट, प्रदेश प्रभारी पंडित अजय दुबे की अनुशंसा पर चेतन पलातिय को राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी का प्रदेश मीडिया प्रभारी (युथ मोर्चा) नियुक्त किया गया।  इनकी नियुक्ति पर इष्ट मित्रो द्वारा बधाई दी गई। 

डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की जयंती मनाई

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी ग्राम एनाबाद में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुवे और उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित  की गई। ग्रमीणों ने इस अवसर पर  डॉ. भीम राव अंबेडकर साहब की जयंति पर  अपने-अपने घरों में ही अंबेडकर साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्पांजलि अर्पित कर और देश के प्रति डॉ.  अंबेडकर साहब  के योगदान को याद करें.उनके विचारों पर चलने की शपथ ली। भारत सहित सम्पूर्ण विश्व अभी कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस हेतु सभी से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहें और सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करने का निवेदन किया । 

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरो के क्षेत्रों को किया कंटेनमेंट एरिया घोषित, समस्त निवासियों का होम कोरेंटाईन में रहना होगा आवश्यक

Image
कंटेनमेंट ऐरिया के अंतर्गत आवागमनपूर्ण रूप से  प्रतिबंधित, कंटेनमेंट ऐरिया के समस्त निवासियों का होम कोरेंटाईन में रहना आवश्यक    आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित    देवास / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की विभिन्न धाराओं में निहित शक्तियों का उपयोग  करते हुए कंटेनमेंट एरिया घोषित करने  का आदेश  जारी किया है।          जारी आदेशानुसार देवास तहसील  क्षेत्र में  सस्पेक्टेड केस पाए गए तीन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।  इनमें राम बक्श पटेल निवासी लोहार पिपल्या देवास, धर्मेंद्र वर्मा निवासी सिल्वर पार्क कालोनी क्षिप्रा तथा शहनाज बी निवासी स्वास्तिक नगर देवास क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया में शामिल हैं ।उक्त क्षेत्र के घरों को   एपिसेंटर घोषित करते हुये सभी घरो की 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया  है| इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में अनिवार्यत किया जावेगा । इससे लगे 2 किलोमीटर की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफर जोन भी घो

जिले के भीतर तथा प्रदेश के एक जिले से दूसरे जिले में एवं प्रदेश के एक जिले से अन्य राज्य में आवागमन के संबंध में पास जारी करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी

Image
देवास /   प्रमुख सचिव गृह विभाग श्री एस.एन. मिश्रा ने सभी   कलेक्टरों को  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लाॅक डाउन अवधि में नागरिको/संस्थाओं से जिले के भीतर, प्रदेश के एक जिले से दूसरे जिले में एवं प्रदेश के एक जिले से अन्य राज्य में आवागमन हेतु अनुमति प्राप्त करने पर पास जारी करने के संबंध में निर्देश जारी किए है।          जिले के भीतर आवागमन के संबंध में         आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के प्रदाय में सहभागी व्यक्तियों/संस्थाओं को जिले के भीतर आवागमन हेतु पृथक से पास/अनुमति-पत्र प्राप्त किये जाने की आवश्यकता नही होगी। जब ऐसे व्यक्ति/संस्था के प्रतिनिधि जिले के भीतर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएं तो उनसे सामान्य पूछ-ताछ/परिचय-पत्र (जैसे कार्यालय का आर्इकार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रार्इविंग लार्इसेंस, पासपोर्ट, अन्य कोर्इ कार्ड आदि) देखने के बाद समाधान होने पर उन्हे गन्तव्य स्थान हेतु प्रस्थान करने दिया जाए। इस व्यवस्था को करने के लिए जिला कलेक्टर्स स्थानीय आवश्यकताओ और कोविड-19 के संबंध के संबंध में जारी निर्देषों के तारतम्य में अधिकृत होंगे।    प्रदेश के एक जिले से दूसरे ज

कोरोना संक्रमण के खिलाफ महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा 

Image
सेवा कार्य के साथ-साथ अपने कर्त्तव्यों के प्रति सजग है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवास महिला बालविकास विभाग के वॉरियर्स के जज्बे के आगे हारेगा कोरोना- गांव - गांव में विभाग की टीम ने की किलेबंदी देवास / वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रति सजगता के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इन गंभीर परिस्थितियों में भी निर्बाध रूप से सेवा प्रदाय करने व महामारी से सुरक्षा हेतु जागरूकता लाने का अथक प्रयास किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला देवास द्वारा जिले में पूरी सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ कर रही है। उनके द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति सजग किया जा रहा है, वही वे ग्राम के आने-जाने वाले मार्गों में प्रहरी बनकर चौकीदारी भी कर रही है तथा नागरिकों रोककर मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित करने का भी कार्य कर रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की पूछताछ तथा अन्य जानकारियों एकत्रित करने का कार्य भी कर रही है।    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रेलम

चाहती तो छुट्टी लेकर आराम करती लेकिन कर्तव्य को दिया पहला महत्व, प्रेगनेंसी के बावजूद मैदान में डटी जिला आपूर्ति अधिकारी

Image
    देश में कोरोना वायरस महामारी संकट की इस घड़ी में अपनी प्रेगनेंसी के नौवे महीने में भी जिला आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मैदान में डटी है। वे चाहती तो सरकारी नियमों के अनुसार छह महीने का मातृत्व अवकाश लेकर घर पर आराम करती लेकिन, उन्होंने पूरे समर्पण भाव से अपने कर्तव्यों को महत्व दिया।   जिला आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा लॉकडाउन शुरू होने के पहले अवकाश लेने का निर्णय ले चुकी थी, लेकिन अचानक आई कोरोना की आफत में उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया। देवास जिले के खाद्य विभाग की मुखिया होने के नाते जरूरतमंदों को भोजन और अन्य खाद्यान्न सामग्री भेजना उनकी जिम्मेदारी में शामिल है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी, लेकिन देश के साथ देवास पर आई इस आपदा की घड़ी में उनका मन घर बैठने के लिए नहीं माना। उन्होंने अपने पति अंशुमन पांडे, पांच वर्ष के बेटे अविघ्न पांडे और अन्य परिवार जन से सलाह मशविरा की। उनके सेवा के जज्बे को जानकर परिवार जनों ने सहर्ष ही निर्णय लेने का अधिकार उन्हीं पर छोड़ दिया। शालू वर्मा ने बताया आज जब समाज और देश को मेरी जरुरत है तो भला घर कैसे बैठ सकती

किसी को इलाज के लिये मना नहीं कर पाएंगे निजी चिकित्सालय, भारत सागर ने पूर्व में प्रकाशित की थी खबर ..

Image
समस्त निजी नर्सिंग होम चिकित्सालय में पृथक से Triage OPD संचालित करने के निर्देश    प्रतिदिन उपचारित किए मरीजों की सूची जिला चिकित्सालय को भी उपलब्ध कराये      देवास /  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास डॉ आर के सक्सेना ने समस्त निजी नर्सिंग होम को  निर्देशित किया  है कि पूर्व  में समस्त निजी नर्सिंग होम को निर्देश दिये थे कि वे अपने चिकित्सालय में पृथक से Triage OPD संचालित करेगें एवं इलाज के लिये आये समस्त हितग्राहियों को उपर्युक्त ईलाज देगें। किसी को इलाज के लिये मना नहीं करेंगे । परंतु शिकायतें प्राप्त हो रही है कि निजी नर्सिंग होम द्वारा ईलाज के लिये आये हितग्राहियों को मना किया जा रहा है ।  उन्होंने निजी नर्सिंग होम को पुनः निर्देशित किया  है कि कोविड - 19 ( कोरोना वायरस ) की इस वैश्विक महामारी को देखते हुए आप पृथक से Triage OPD में सर्दी - खांसी , बुखार के मरीजों का इलाज अनिवार्यतः किया जाना सुनिश्चित करें । साथ ही पूर्ववत अन्य मरीजों का उपचार भी पूर्ववत करेगे । साथ ही प्रतिदिन   उपचारित मरीजों की सूची से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को अवगत करायेगे।