Posts

देवास एसडीएम के बागली स्थानांतरण के बाद सोशल मिडिया पर लोग नाराज  ?

Image
देवास । कल देवास एसडीएम अरविदं चौहान को बागली तथा प्रदीप सोनी को देवास का चार्ज सौंपे जाने के बाद शहर के सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर देवास में जमकर नाराजगी व्यक्त की जा रही है। देवास के कुछ समाजसेवकों ने तो उनकी व्यवस्थाओं को लेकर काफी प्रशंसा की । देवास की व्यवस्थाओं का अनुभव और कोरोना महामारी में चौहान के स्थानांतरण से लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि नवीन एसडीएम प्रदीप सोनी से भी लोगों ने उसी प्रकार कार्य करने की अपेक्षा भी कर रहे हैं।     पिछली बार एसडीएम रहे जीवनसिंह रजक के समय भी लोगों ने उनके बेहतर कार्य को सराहा था तथा लगातार कार्यवाहियों के चलते उनके स्थानांतरण पर तीखी प्रतिक्रिया जनता द्वारा व्यक्त की गई थी। देवास में बढ़िया कार्य कर रहे प्रशासकीय अधिकारियों को अक्सर राजनीति विचारधाराओं का शिकार होते देखा गया है। इस बार भी जनता ने इसे राजनीतिक दांव पेंच से जुड़ा होना बताया है। जिम्मेदारों शर्म करो ! आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बांट रही थी गोलियां, आ गई मौत ! कोरोना में योध्दा के परिवार पर टूटा यह कैसा पहाड़ ? - Bharat Sagar News - https://bharatsagar.page/article/-jimmedaar

पूर्व विधायक चौधरी ने भोजन पैकेट बांट रहे ग्रामीण युवाओं का बढ़ासा हौंसला 

Image
देवास । बरोठा से ग्रामीण युवा दिन प्रतिदिन शहर के क्षेत्रों में भोजन और अन्य सेवाएं दे रहे है। उनके हौसले को बढाने के लिए हाटपिपल्या विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज चौधरी ग्रामीणों के बीच पंहुचे। साथ ही उनका उत्साहवर्धन करने के लिए युवाओं की संस्था को आर्थिक सहायता भी की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि समाजसेवा में शहर के समाजसेवी तो कार्य कर ही रहे हैं उनके साथ ग्रामीण क्षेत्र के समाजसेवी भी किसी भी प्रकार की सेवा में पीछे नही हट रहे हैं। ग्राम बरोठा के युवाओं ने मिलकर पलायन कर रहे मजदुरों के लिए सेवा करने का संकल्प लिया है। उनके द्वारा रोजाना सैकड़ों पैकेट भोजन के जरुरतमंदों तक पंहुचाये जाते हैं।    For Regular update ...... Join our News Group  https://chat.whatsapp.com/BZAuWqrHfhIIdQXKWBqhFS

कोरोना का कहरः बिगड़ रहे देवास के हालात, आज फिर मिले 5 नए मरीज, 73 हुई संक्रमितों की संख्या

Image
भारत सागर। शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने रात में 7 से सुबह 7 बजे तक लोगों के घरों में रहने का समय निश्चित किया है। वहीं दिन में लॉक डाउन में ढील के नतीजे आने वाले दिनों में गंभीर हो सकते हैं। वैसे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या से थोड़ी राहत मिली है।  -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- आज टोटल कोरोना वायरस(कोविड-19) प्राप्त सैंपल रिपोर्ट(रिजल्ट)संख्या -124 आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में  नेगेटिव रिपोर्ट संख्या-117 आज  प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में  पॉजिटिव रिपोर्ट संख्या-05 आज  प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-02   -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- आज कुल-05 न्यू पॉजिटिव (नऐ )मरीजों की जानकारीः- 01-पता- पठानकुआं देवास, पुरूष- उम्र 55 वर्ष 02-पता-अमौना , देवास महिला-उम्र 28 वर्ष 03-पता-अमौना, देवास महिला-उम्र 9 वर्ष 04-प

ग्रीन जोन में खुलेंगे सैलून और पार्लर, गृह विभाग द्वारा SOP जारी

Image
प्रदेश में कोविड-।9 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए हेयर कटिंग सैलून और पार्लर संचालित करने के लिये स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटॉकॉल (SOP) जारी कर दिया गया है। अभी सैलून और पार्लर मात्र ग्रीन जोन में ही खोले जायेंगे। संचालक अपनी हेयर कटिंग सैलून और पार्लर सावधानियों का ध्यान रखते हुए चालू कर सकेंगे। गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो। प्रमुख सचिव गृह एस. एन. मिश्रा ने बताया कि सेलून एवं पार्लर में बुखार, जुकाम, खॉसी एवं गले में खराश वाले व्यक्तियों का प्रवेश निषेध होगा। प्रवेश द्वारा पर हैण्ड सेनेटाईजर की उपलब्धता एवं उसका उपयोग करना अनिवार्य होगा। सभी केश शिल्पियों एवं स्टाफ के लिये फेस मास्क, हेड कवर एवं एप्रान का उपयोग हर समय जरूरी होगा। प्रत्येक ग्राहक के लिये अलग से डिस्पोजेबल तौलिया और पेपर उपयोग में लाना होगा। हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर में उपयोग किये जाने वाले सभी औजारों एवं उपकरणों को एक बार उपयोग करने के बाद सेनेटाईज करना आवश्यक होगा। प्रत्येक हेयर कट के उपरांत स्टॉफ को अपने हाथों को सेनेटाईज करना होगा। क

शाम को 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर होगी कार्यवाही !

Image
कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने आज भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉक डाउन के पालन की स्थिति का लिया जायजा  लोगों को घरों में  रहने व अनावश्यक ना घूमने की दी समझाइश    देवास 21 मई  2020/ कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने आज गुरुवार को देर शाम देवास शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर  लॉक डाउन के पालन की स्थिति का जायजा लिया ।  इस दौरान अधिकारियों ने अनावश्यक घूमने वाले लोगों को समझाइश दी कि वे  अपने घरों में रहे व अनावश्यक रूप से ना घूमे। अनावश्यक रूप से घूमने वालो पर चलानी कार्यवाही भी की भ्रमण के दौरान एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, एडिशनल एसपी श्री जगदीश डाबर तथा सीएसपी श्री अनिल सिंह व अन्य अधिकारी भी साथ में थे।           कलेक्टर डॉ पाण्डेय ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए अनावश्यक रूप से ना घूमे तथा अपने घरों में रहे ।  उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शाम को 7 बजे से सुबह 7 बजे  तक किसी भी प्रकार की मूवमेंट नही होगी और दिन में भी सिर्फ अति आवश्यक सेवा वालो और जिन्हें प्रशासन ने अनुमति दी है उन्हें ह

ब्रेकिंग न्यूज ! देवास एस डी एम चौहान बागली  स्थानांतरित, प्रदीप कुमार सोनी नये एसडीएम

Image
देवास । देवास के अनुविभागीय अधिकारी अरविंद चौहान को कार्य संपादन के लिए कलेक्टर देवास ने आगामी आदेश तक बागली में स्थानांतरित किया है। वहीं बागली के अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप सोनी को देवास के अनुविभागीय अधिकारी के पद पर कार्य संपादन के लिए आगामी आदेश तक स्थानांतरित किया है। देखें आदेश -    

HD VIDEO | मैजिक फाउंडेशन कर रहा सतत जरूरतमंदों की मदद, देखिये खास बातचीत राहुल परमार के साथ

Image
देवास।   कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से लॉक डाउन व मजदूरी न मिलने से परिवार का पालन पोषण व उदरपूर्ति करने में असमर्थता से जूझ रहे परिवारों का हाथ थामते हुए देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा ऐसे सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों की सेवा करते हुए इनकी मदद की जा रही है। खटाम्बा टोल स्थित परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सीएसआर मैनेजर उमाशंकर पाण्डेय व मैजिक बस संस्था एम.बी. मनीष पटेल द्वारा बीएनपी थाना उपनिरीक्षक आर सी कलथिया खटाम्बा सरपंच विवेक सिंह राहपुत के सहयोग से कोरोना वायरस महामारी में लॉक डॉउन से प्रभावित गरीब परिवारों को जो फोरलेन से लगे हुए पंचायतों के है, उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। आज खटाम्बा पंचायत में 80 परिवार मजदूरों व गरीबों के लिए 3 सपताह  का राशन वितरित किया गया।  जिसमे प्रति परिवार 10 किलो बासमती चावल, 3 किलो दाल, 3 किलो सोया तेल, 3 किलो आलू, 100 ग्राम हल्दी, 1 किलो नामक, 3 डिटॉल साबुन , दो बड़ा रिन साबुन आदि शामिल था। सी.एस.आर. मैंनेजर उमा शंकर पाण्डेय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानी से आम जनता को अवगत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्प डेस्क द्वारा लगातार तीसरे दिन प्रवासी श्रमिकों  की जा रही मदद

Image
देवास, 21 मई 2020/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश श्री डीके पालीवाल के मार्गदर्शन में देवास-इंदौर रोड स्थित अरगस गार्डन पर स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्पडेस्क द्वारा कोरोना महामारी की स्थिति में प्रवासी श्रमिकों की लगातार तीसरे दिन सहायता की जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हेल्पडेस्क पर दो पैरालीगल वालंटियर नियुक्त कर प्रवासी श्रमिकों के लिए सैनिटाइजर  पेयजल एवं मास्क की व्यवस्था की गई है।  पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा उक्त सुविधाएं आवश्यकता अनुसार आगंतुकों को उपलब्ध कराई जा रही है।       सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री शमरोज़ खान ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्धन बेसहारा लोगों की सहायता और उन्हें जागरूक करने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने, कोरोना वायरस से बचाव के उपायों एवं उन्हें प्रदत्त सहायताओं एवं विधिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी बताया गया।      सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शमरोज़ खान ने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्र

हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक के शेष विषयों की परीक्षा 9 जून से

Image
देवास 21  मई 2020/ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक परीक्षा- 2020 की शेष विषयों की परीक्षाओं का (सामान्य एवं दिव्यांग छात्रों के लिये) परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षाएँ 9 जून से 15 जून तक संचालित की जाएंगी। सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित विद्यार्थियों को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी परीक्षा की तिथि एवं समय मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मंडल द्वारा 20 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाएँ स्थगित कर दी गई थीं।

पढ़िए रिपोर्ट का पूरा विश्लेषण : देवास में 3 नये कोरोना पॉजिटीव मरीज, 2 मरीजों की हो सकती है आज छुट्टी

Image
देवास । देवास में 3 नये कोरोनावायरस के पॉजिटीव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी अनुसार 47 लोगों की रिपोर्ट में कुल 39 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वहीं पहले से भर्ती 3 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई हैं इस रिपोर्ट में कुल 6 लोग पॉजिटीव पाये गए हैं। जिनमें 3 नये और 3 पुराने कोरोनावायरस के संक्रमित मरीज हैं। वहीं रिपीट टेस्ट में 2 पूर्व में भर्ती मरीजों के सैम्पल नेगेटिव भी आये हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आने से इन दो मरीजों की अस्पताल से छूट्टी होने की आज संभावना है।  जिले में एक्टीव मरीजों की संख्या अब 24 हो चुकी है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट से अब तक 8 मौतें भी हो चुकी हैं।  आज आये पॉजिटीव मरीजों की जानकारी -  1. (नये मरीज) मेंढ़कीचक निवासी महिला उम्र 43 वर्ष, तथा 21 वर्षीय महिला निवासी मेंढकीचक तथा एक व्यक्ति उम्र 60 वर्ष निवासी मिर्जा बाखल देवास की रिपोर्ट पॉजिटीव हैं। 2. (पूर्व में भर्ती कोरोनावायरस पॉजिटीव मरीज) एक महिला उम्र 26 वर्ष तथा दो पुरुष उम्र क्रमशः 23 वर्ष तथा 40 वर्ष की रिपीट रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं।   नेगेटीव रिपोर्ट मरीजों में पूर्व में भर्ती विजय नगर निवासी महिल

पान दुकान को अज्ञात व्यक्ति ने किया आग के हवाले, सीसीटीवी कैमरे मे मुह पर कपडा बांधे युवक हुआ कैद

Image
माता चौक मे पान दुकान को अज्ञात व्यक्ति ने किया आग के हवाले पान दुकान और उसमे रखी सामग्री जलकर हुई राख  सीसीटीवी कैमरे मे मुह पर कपडा बांधे युवक हुआ कैद  नुकसान पहुचाने की नियत से वारदात को अंजाम देने का शक  मूंदी तरूण गुप्ता/ माता चोक मे एक पान दुकान का बीती रात 11से 12 के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोडा और उसे आग के हवाले कर दिया । पान टप  और उसमे रखी सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई । यह पान दुकान अर्जुन चौधरी की है । बताया जाता है कि रात को थर्मल पावर के दो सुरक्षा गार्ड डयूटी से लौट रहे थे तब उन्होने देखा कि पान दुकान मे से धुंआ निकल रहा है उन्होने आसपास के रहवासियो को इकटठा किया लोगो ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन इसके पहले ही दुकान म रखे सिगरेट गुटखा सुपारी सौफ पान मसाला पूरी तरह जल गया ।  सूचना पाकर दुकान मालिक अर्जुन चौधरी और उनके परिवार के सदस्य मौके पर आये । प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि पडोस की मशीनरी दुकान को खुलवाकर सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी तो पता चला कि एक युवक जींस पहने हुये रात मे मौके पर आया था उसने पान दुकान के पास मे खडे ट्रेक्टर मे से लोहे क

अशासकीय विद्यालयों द्वारा प्रवासी राहगीरों को अल्पाहार वितरण कार्यक्रम जारी

Image
देवास। कोरोना वायरस महामारी के इस भीषणतम समय में, अन्य प्रदेशों से मध्य प्रदेश होते हुए अपने परिवार जनों के पास जाने वाले प्रवासी राहगीरों का  आवागमन  देवास बाईपास से जारी है। अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ इस वितरण कार्यक्रम के प्रभारी सुरेश चव्हाण एवं प्रकाश चव्हाण ने बताया कि संघ का प्रयास है कि प्रवासी यात्रियों को जहां तक हो सके बेहतर सुविधा प्राप्त हो। संगठन द्वारा यात्रियों के लिए स्वल्पाहार वितरण कार्यक्रम प्रतिदिन भोपाल बायपास स्थित गोल्डन नास्ता पॉइंट पर प्रात: 6.30 से 10.30 तक किया जा रहा है। अन्य प्रदेशों से पलायन कर देवास बाईपास से गुजरते प्रवासी राहगीरों को विगत एक सप्ताह से संगठन के द्वारा पोहे/फरियाली खिचड़ी, बिस्किट, पानी की बोतल, इलेक्ट्रोल के पाउच वितरित किये जा रहे है। साथ ही आज 1.5 क्विंटल पोहे ए बी रोड से गुजरने वाले राहगीरों एवं आर्गस गार्डन में ठहरे प्रवासी राहगीरों के लिए पहुंचाया गया है। वितरण कार्यक्रम अभी लगातार जारी रहेगा। शासन द्वारा बसों में भेजे जाने वाले यात्रियों को भी संघ के द्वारा स्वल्पाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ

देवास जिले में अब तक कुल 37 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 21

Image
अमलतास अस्पताल में भर्ती कुल 10 कोरोना पाजीटिव मरीजों के स्वस्थ होने पर दी छुटटी मरीजों ने कलेक्टर डॉ. पाण्डेय व जिला प्रशासन का माना आभार देवास 20 मई 2020/   कोविड-19 कोरोना वायरस के पाजीटिव मरीजों का उपचार अमलतास अस्पताल देवास में चल रहा था, जिनमें से 10 पाजीटिव मरीज तथा 02 संदिग्ध मरीज को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सक्सेना ने बताया कि आज बुधवार 20 मई 2020 को रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 12 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी दी गई। इस प्रकार आज दिनांक तक देवास जिले में कुल 37 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है, एवं मात्र 21 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद हैं। सभी मरीजों ने जाते समय जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर डॉ. श्रीकान्‍त पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ शीतला पटले सहित अमलतास अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डाक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।     सीएमएचओ डॉ. सक्सेना ने बताया कि आज जिले के लिए डबल खुशी की बात है कि आज एक साथ 10 पाजीटिव मरीज