Posts

शिक्षक दिवसः कहीं शिक्षकों का सम्मान तो कईं शिक्षक उतरें सड़कों पर ...

Image
अभाविप ने शिक्षकों का सम्मान कर लिया आशीर्वाद   देवास। अखिल भारतीय विद्याथी परिषद ने शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर अपनी गुरूवे देवो नम: की परम्परा को कायम रखते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरूजनों का सम्मान कॉलेज परिसर में पहुंचकर किया। कॉलेज मंत्री राज यादव ने बताया कि भोपाल चौराहा श्री कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय प्राचार्य एसएल वरे एवं समस्त शिक्षकों का सम्मान मिठाई खिलाकर, श्रीफल एवं पेन भेंटकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान नगरमंत्री राजवर्धन यादव ने कहा कि किसी भी छात्र के लिए सबसे पहले स्थान पर उसके माता-पिता और फिर दूसरे स्थान पर शिक्षक होता है। शिक्षक एक छात्र के भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान देता है। एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है। परिषद ने हमेशा गुरूजनों का सम्मान किया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।  ------*------*--------*--------- ------*------*--------*--------- ------*------*--------*---------   सेल्समैन के साथ मारपीट किए जाने को लेकर खातेगांव एसडीएम को सौंपा ज्ञापन https://bharatsagar.in/?p=2108   विभागीय परीक्षा लेकर न

हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों का निकाला जुलूस

Image
  देवास। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजाराम नगर में स्मोकिंग कैफे पर एक युवक की हत्या के मामले में देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल ने प्रेस वार्ता कर हत्या के आरोपियों का खुलासा किया। मीडिया से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 4 आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया है,साथ ही हत्या में उपयोग किये गए हथियार बरामद किए।एक आरोपी की पुलिस अभी तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक ने टीम बना कर आरोपियों को महज 48 घण्टे में गिरफ्तार किया।उक्त भूमिका सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह,उनि.विजेंदर सिंह सोलंकी,सउनि. राकेश शर्मा,प्र.आर. संतोष रघुवंशी, ठाकुर लाल पटेल,आर. संतोष रावत,विनय सिंह, रवि पटेल,लोकेश मुकाती, शिवप्रताप सेंगर सायबर सेल,धर्मवीर सिंह,राहुल चावड़ा, पंकज अजनोंदिया, कुलदीपसिंह सिकरवार आदि की भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम -  1. शिवम चौहान पिता संतोष चौहान,जाति माली उम्र 24 वर्ष,निवासी रानी बाग देवास (म.प्र.) 2. शैलेंद्र उर्फ मंगल शर्मा पिता कमल किशोर शर्मा,जाति सुतार उम्र 24 वर्ष,निवासी मुखर्जी नगर देवास (म.प्

देहरिया साहू गांव मे हुआ दो चचेरे भाइयों के बीच खुनी संघर्ष.... दोनों की हुई मौत !

Image
प्रथम दृष्टि में जमीन विवाद का मामला आ रहा सामने.... सुबह खेत पर गए थै दोनों वही हुआ विवाद हाटपिपलिया से संजू सिसोदिया की रिपोर्ट : देवास। जिले के हाटपिपलिया क्षेत्र के देहरिया साहू में चचेरे भाइयों के बीच विवाद इस कदर हुआ कि दोनों ने खूनी होली खेल ली। एक चचेरा भाई तो मौके पर ही मर गया और दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसने कीटनाशक पीकर मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।  जानकारी के अनुसार ग्राम देहरिया साहू में कुलावड़ के पास खेत पर सुखराम व अंबाराम पाटीदार दोनों सगे भाई हैंl दोनों भाई के लड़के संतोष पिता अंबाराम उम्र 40 वर्ष और प्रभु लाल पिता सुखराम उम्र 45 वर्ष निवासी देहरिया साहू दोनों आपस में दराते व फावड़े से आपस में मवेशियों के मकान में आपस में दोनों का झगड़ा हो गया जिसमें प्रभुलाल व संतोष दोनों की मौत हो गई। सबसे पहले संतोष पिता अंबाराम की मौत हो गई और प्रभु लाल कि सांस चल रही थी और वह तड़प रहा था l प्रभुलाल ने पने जीजा को छतरपुरा में फोन लगाकर बताया कि संतोष मर गया है और मैंने भी कीटनाशक दवा पी ली है। मैं भी मरने वाला हूंl फिर उसके जीजा ने प्र

ECI formally welcomes Election Commissioner Shri Rajiv Kumar

Image
Chief Election Commissioner, Shri Sunil Arora, and Election Commissioner Shri Sushil Chandra, formally welcomed Election Commissioner Shri Rajiv Kumar in the Commission meeting today. Other officers of the Commission, including Secretary General Shri Umesh Sinha, DECs, Directors and Senior Principal Secretaries were also present on the occasion.             Welcoming Shri Rajiv Kumar, the CEC recalled his rich administrative experience across a range of sectors, especially DoPT, Banking and Finance. He appreciated the path-breaking work done by Shri Rajiv Kumar in his earlier assignments. He said the Commission will be immensely benefited by his rich experience.               CEC described the Election Commission as a unique family, which seamlessly co-opts the required support from Central and State Governments for the smooth conduct of elections, even while maintaining its distinctive identity. He reiterated the Commission’s resolve to uphold and strengthen the lofty objectives enshr

नई विनिर्माण इकाइयों को प्रोत्साहन के साथ भारत को बनाया जा रहा है दुनिया में सबसे कम कर वाला देश : पीएम

Image
प्रधानमंत्री ने यूएस-आईएसपीएफ के अमेरिका-भारत 2020 शिखर सम्मेलन में विशेष संबोधन दिया कहा, विदेशी निवेश के लिए प्रमुख स्थल के रूप में उभर रहा है भारत .... इस साल भारत को 20 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश हासिल हुआ : पीएम भौगोलिक क्षेत्र की सामर्थ्य, विश्वसनीयता और राजनीतिक स्थायित्व की पेशकश करता है भारत : पीएम भारत पारदर्शी और पूर्व अनुमानित कर व्यवस्था की पेशकश करता है; ईमानदार करदाताओं को देता है प्रोत्साहन और समर्थन : पीएम नई विनिर्माण इकाइयों को प्रोत्साहन के साथ भारत को बनाया जा रहा है दुनिया में सबसे कम कर वाला देश : पीएम हाल में हुए हैं दूरगामी सुधार, जिससे कारोबार करना आसान हुआ और लालफीताशाही कम हुई है : पीएम भारत सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में भरपूर अवसरों वाला देश हैं : पीएम   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अमेरिका-भारत 2020 शिखर सम्मेलन में विशेष संबोधन दिया। यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएस-आईएसपीएफ) एक गैर लाभकारी संगठन है, जो भारत और अमेरिका के बीच भागीदारी के लिए काम करता है। 31 अगस्त से शुरू हुए इस 5 दिवसीय सम्मेलन

उपचुनाव को लेकर विधायक राजे सघन जनसंपर्क कर ले रही बैठकें

Image
  देवास। हाटपिपलिया विधानसभा में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार राजमाता द्वारा सघन बैठक व सेक्टर प्रभारियों से चर्चा की जा रही है और साथ ही सेक्टर प्रभारियों को यह निर्देशित किया जा रहा है कि अपने-अपने सेक्टर में हर एक कार्यकर्ता हर एक मतदाताओं को घर से निकाल कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी  के समर्थन में मतदान कराने की अपील की तथा हाटपिपलिया विधानसभा की सह प्रभारी श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा बैठक शिप्रा मंडल के ग्राम चंदाना, शिप्रा, टिगरिया गोगा, राजोद, खटांबा, सिया, सिगावदा में सेक्टर प्रभारियों की बैठक ली। जानकारी लखन पवार ने दी।  

मजदूरों के परिवहन के लिए अधिग्रहित की गई बसों का तीन माह बीत जाने पर भी नहीं किया भुगतान बस मालिकों नेे दिया जिलाधीश को ज्ञापन

Image
देवास। देवास जिला बस मालिक संघ ने मजदूरों के परिवहन के लिए अधिकृत की गई बसों के भुगतान के लिए जिलाधीश को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते श्रमिक मजदूरों को दवेास से गुना, मालथोन, यात्री बसों द्वारा छोडा गया था समस्त यात्री बसें का अधिग्रहण शासन द्वारा किया गया था। यात्री बसों में स्वयं वाहन मालिकों द्वारा डीजल भरवाया गया और अपने अपने बस स्टाफ को वेतन दिया गया । बस मालिकों द्वारा अपने अपने बिल जिला परिवहन अधिकारी को प्रस्तुत कर दियेे गए थे। जिसे तीन माह से उपर हो चुके है, यात्री बसों को प्रतिमाह का टेक्स बकाया हो गया है व बस मालिक आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। बस मालिक अपने पैसे के लिए कलेेकटर ऑफिस, आर.टी.ओ. ऑफिस के चक्कर लगा कर परेशान हो गए है। फिर भी भुगतान नही हो रहा है। समस्त बस मालिकों ने मांग की है कि अतिशीघ्र उनका भुगतान किया जाए जिससे कि पुन: बसों का सुचारू संचालन किया जा सके। इस अवसर पर महेन्द्र व्यास, राजु पुराणिक, मोहनदादा, अफसर, अकिल, बबलू शर्मा, अबरार शेख आदि बस मालिक उपस्थित थे।

पत्रकार को धमकाने वाले के विरुद्ध  बनाया पुलिस ने प्रकरण !

Image
    देवास। देवास में पत्रकारों के विरूद्ध धमकियों के मामले लगातार सामने आ रहे है। पिछले दिनों एक व्यक्ति ने नवभारत के पत्रकार जीतेन्द्र पुरोहित को धमकी दी थी जिस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियो को इस पर कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया था।  घटना बीते ज्यादा समय भी नहीं हुआ था और एक ग्रामीण क्षेत्र से नया मामला सामने आया है हालाँकि इस बार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।  पत्रकार नितेश नगर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति जो कि अपने आप को दिनेश बता रहा था और बोल रहा था कि मैं बरोठा फाटे से बोल रहा हूं सट्टा लिखता हूं  जो और फिर मिलने का बोला जब पत्रकार नितेश नागर ने कहा कि तुम मुझे जानते हो तो बोला नहीं जानता तब पत्रकार ने बोला की में भी आपको नहीं जानता तो फिर आपको मुझसे क्या काम है तो बोलने लगा तुम सट्टे की खबर छापते है इसलिए मिलना तो मैने मिलने से मना किया तो बोलने लगा कि में बरोठा फाटे नेवरी में कलाली के सामने सट्टा लिखता हूं आप में दम हो तो मेरा सट्टा लिखते हुए फोटो वीडियो बना के बता देना और फिर गाली गल

जून माह की समर्थन मूल्य की राशि अब तक नहीं मिली !

Image
  टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी  (9827364049) टोकखुर्द जून माह में समर्थन मूल्य पर तुलाये गये चने की राशि किसानों को अब तक नहीं मिली,टोकखुर्द तहसील के गाँव आलरी के किसानों ने जून माह में समर्थन मूल्य पर चना तुलवाया था,जिसकी राशि अब तक नहीं मिली, किसान पिराग बाई हरिसिह भंडारी 43875 रूपये,हिम्मतसिंह पिता उमराव सिह 39000 रूपये, मानकुंवर बाई सरदार सिंह भंडारी 92625 रूपये, जयसिंह कुमार  70687 रूपये, चरण सिंह  92625 रूपये, आशीष भण्डारी 44000 रूपये अब तक खातों में जमा नहीं की गई।  किसानों ने बताया की हमने 1 से 3 जून के बीच सुचित्रा वेयर हाऊस पाड़ल्या में चना समर्थन मूल्य पर तुलवाया था जिसका बिल 4 जून को बनाया गया था, क ई बार सबंधित कर्मचारियों से पूछा परन्तु अब तक पेमेंट नहीं आया,किसानों ने बताया की हमने इसके लिए सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की परंतु समस्या का हल नहीं हुआ, किसानों के अनुसार इतनी मेहनत से खाद,बीज,खेतों में बोया था . सोचा था फसल बेचकर कर्ज चूका देगें परंतु फसल बेचने के तीन माह बाद भी फसल विक्रय की राशि नहीं मिली  उपज आने के बाद कर्ज चूकाना था,सोयाबीन फसल भी खराब हो गई, और कर्ज केआगे त

नगर परिषद सोनकच्छ ने घर-घर जाकर की गणेशजी की प्रतिमाएं एकत्रित, अस्थाई कुंड में किया विसर्जन

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर 9111148214     सोनकच्छ कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष गणेश विसर्जन उत्सव साधारण तरीके से मनाया गया एवं प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन की देखरेख में किया गया । कोविद 19 के चलते नगर में सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमा की स्थापना नहीं की जा सकी थी तो लोगों ने घरों व दुकानों में गणेश जी की स्थापना की थी। मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर सोनकच्छ  प्रशासन ने लोगों के घरों व दुकानों से गणेश प्रतिमाएं एकत्रित कर नगर परिषद के द्वारा बनाए गए सर्व धर्म कुंड में विधिवत विसर्जन किया गया। अनंत चतुर्दशी को संपन्न बनाने के लिए नगर परिषद ने विशेष इंतजाम किए एवं पुलिस प्रशासन भी नदी व तालाबों के किनारे तैनात रहा।    नगर परिषद सीएमओ रोहित कुमार मनोरिया ने बताया कि पूरे नगर में प्रशासन द्वारा प्रतिमाओं को घर-घर से एकत्रित करने के लिए 10 वाहनों की व्यवस्था की गई है  जिसमें 7 वाहन नगर के मुख्य चौराहे पर खड़े रहेंगे एवं 3 वाहन चलीत  थे  जो नगर के विभिन्न वार्डों से प्रतिमाएं एकत्रित कर रहे थे।  प्रतिमा विसर्जन के मौके पर तहसीलदार जीएस पटेल,  टीआई शैलेंद्र मुकाती,  नगर परिषद सीएमओ रोहित कुमार

खाचरोद तहसील के गांव घिनोदा में बैंक शाखा घिनोदा के बाहर लग रही कतार और सोशल डिस्टेंस की उड रही धज्जिया, मौके पर आम जन ने प्रशासन को किया अवगत 

Image
खाचरौद/उज्जैन (कान्हा चौधरी)।  बारिश में फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है इसलिए किसान अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए बैंक पहुंच रहे है। इस कारण सोमवार को घिनोदा में एक बैंक में किसानों की लंबी लाइन लग गई पेंशन निकालने आए वृद्ध एवं पैसे जमा करने के लिए आए लोगों को भी लाइन में लगकर कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा था। एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और आम जनता को इसकी भनक नहीं हो रही है ऐसा लग रहा है कि इन्हें कोरोना महामारी से डर नहीं लगता बैंक शाखा के कर्मचारियों ने किसानों को टोकन भी दे दिए और कहा की जब किसी का नंबर आएगा तो उन्हें बुला लिया जाएगा व यूको बैंक मे  एक दिन मे 100 टोकन दिये जाते हैं जब की एक दिन मे सिर्फ कम से कम 50 टोकन ही लिये जाते हैं जब 51वे टोकन वाला दूसरे दिन सुबह 6 बजे बैंक पहुंच जाता हैं तब भी बैंक द्वारा उसे अंदर नहीं लिया जाता व उन लोगो से कहा जाता हैं कि आपका टोकन कल का हैं आज फिर 1 से ही लिया जायेगा व इस तरह लोग 4 5 दिन से यहा लोग परेशान हो रहे हैं।