Posts

एक वर्ष से हैण्डपम्प खराब, गंदा पानी पीने को मजबूर रहवासी

Image
-सालभर से हैंडपंप तक नहीं सुधार पाई ग्राम पंचायत     देवास। जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पंचायत दूधलाई में लोग सालभर से भी अधिक समय से पानी की समस्या से परेशान हैं। गांव का हैंडपंप खराब हो गया है। ऐसे में हरिजन मोहल्ले की महिलाएं और बच्चे पीने के पानी की व्यवस्था गांव में स्थित नाले से करते हैं। विजय कटेसरिया ने बताया कि एक वर्ष से हरिजन मोहल्ले के रहवासी पानी के लिए तरस रहे हैं और गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। महिलाएं नाले पर बने बंधान की पाल पर खड़े होकर अपनी जान जोखिम में डालकर पानी भरने को मजबूर हैं। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कई बार सरंपच-सचिव से शिकायत की, लेकिन हैंडपंप नहीं सुधारा गया। रहवासियों ने मांग की है कि या तो हैंडपंप सुधारा जाए या मोहल्ले में एक ट्यूबवेल की व्यवस्था अलग से की जाए। 

मरने के बाद भी सुकुन नही इस गाॅंव में !

Image
पीपलरावां से साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम देहरिया पेठ शमशान घाट तो करवा दिया ,परंतु अभी शमशान घाट तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बन सका जिसके कारण अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पीपलरावाँ ग्राम देहरिया पेटी मैं ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए तत्कालीन सरपंच द्वारा मनमानी करते हुए नजर आ रहा है लोगो परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परेशानी उस समय ज्यादा बढ़ जाती है जब खेतों में फसल लगी हो या फिर बरसात का मौसम हो मुक्तिधाम तक रास्ता बनाए जाने के लिए ग्रामीणों कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक रास्ता नहीं बन सका जब गांव के पास बने मुक्तिधाम पर अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए जाने वाले लोगों को काफी संभलकरनिकलना पड़ता है क्योंकि मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को खेत से होकर निकलना पड़ता है कई बार तो अर्थी के गिरने की स्थिति बन जाती है, रास्ते में अर्थी न गिरे इसके लिए अर्थी के आसपास लोगो को ध्यान रखने के लिए चलना पड़ता

मरने के बाद भी सुकुन नही इस गाॅंव में !

Image
  पीपलरावां से साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम देहरिया पेठ शमशान घाट तो करवा दिया ,परंतु अभी शमशान घाट तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बन सका जिसके कारण अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पीपलरावाँ ग्राम देहरिया पेटी मैं ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए तत्कालीन सरपंच द्वारा मनमानी करते हुए नजर आ रहा है लोगो परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परेशानी उस समय ज्यादा बढ़ जाती है जब खेतों में फसल लगी हो या फिर बरसात का मौसम हो मुक्तिधाम तक रास्ता बनाए जाने के लिए ग्रामीणों कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक रास्ता नहीं बन सका जब गांव के पास बने मुक्तिधाम पर अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए जाने वाले लोगों को काफी संभलकरनिकलना पड़ता है क्योंकि मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को खेत से होकर निकलना पड़ता है कई बार तो अर्थी के गिरने की स्थिति बन जाती है, रास्ते में अर्थी न गिरे इसके लिए अर्थी के आसपास लोगो को ध्यान रखने के लिए चलना पड़

कोरोना के चलते नहीं निकला जुलूस तालाब पर  सीधे  किया विसर्जन

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ नगर पीपलरावा में नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व का रविवार को समापन हो गया इस अवसर पर मालीपुरा अंबेडकर मोहल्ला मीठी कुंडी कंजरडेरा मैं स्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं का नर्मदीय तालाब मैं विसर्जन किया वही नगर के कुछ मंदिरों में से जुलूस निकालने की कोशिश की गई तो पुलिस प्रशासन ने सभी मंदिरों के समिति सदस्य के हाथ जोड़कर विनती की अभी इस साल कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा क्योंकि कोरोना कॉल चल रहा है फिर सभी मंदिरों के सदस्यों समझ गए और जुलूस बिना निकाले सीधे ही ट्रैक्टर में बिठाकर प्रतिमाओं को नर्मदिय तालाब तक ले जाया गया वहां पर मां दुर्गा की महा आरती करने के बाद महा प्रसादी बाटी गई उसके बाद मां दुर्गा का विसर्जन किया गया पुलिस जवान तथा पटवारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर मौके पर उपस्थित थे .

बड़वाह की कलाकार ने नारी सशक्तिकरण को लेकर बनाया प्रेरक वीडियो , हाथरस की घटना से आहत होकर बनाया वीडियो 

Image
रितिश शर्मा की रिपोर्ट बड़वाह - नगर में इन दिनों नारी सशक्तिकरण के लिए बनाया गया एक प्रेरक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो नगर की कलाकार अंकिता अंकुश विश्वकर्मा ने तैयार किया है। नारी शक्ति को समर्पित इस वीडियो के द्वारा दिए जा रहे प्रेरक संदेश की चारो और सराहना की जा रही है। वीडियो को सोशल मिडिया फ्लेटफार्म युट्यूब, फेसबुक एवं वाट्सएप पर रिलीज किया गया है। 24 घंटे में दो हजार से अधिक लोगों ने इसे देख लिया। इस वीडियो को तैयार करने के पीछे सोच को लेकर अंकिता ने बताया की हाथरस की नृशंस वारदात ने उन्हें झकझोर के रख दिया था। इसके बाद भी पुरे देश से लगातार नाबालिग एवं युवतियों के साथ हो रही इन घटनाओं से आहत होकर उन्होंने अपराधो के प्रति जागरूक करने के लिए यह वीडियो बनाया है। चार मिनट के इस वीडियो में दर्शाया गया है की किस तरह नारी के प्रति घृणित सोच रखने वाले उसे केवल भोग वस्तु मानते हैं। लेकिन वे भूल जाते हैं कि नारी में लक्ष्मी एवं सरस्वती के साथ दुर्गा का भी वास होता है। वह स्वयं को मानसिक रूप से मजबूत कर डरने के बजाय डटकर मुकाबला करे, तो ऐसी अभद्र हरकत करने से पहले असामाजिक तत

हिन्दू उत्सव समिति जावर के तत्वाधान में राम बारात निकाल कर 31 फिट ऊँचे रावण का दहन किया गया।

Image
रायसिंह मालवीय / जिला ब्यूरो  सीहोर  7828750941,9399715340 जावर नगर में प्रतिवर्ष दशहरा पर्व के दौरान एक भव्य मेला लगता है ,लेकिन इस बार कोविड 19 के चलते दशहरा पर्व के दौरान मेले का आयोजन नही किया गया राम बरात में कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर दशहरा पर्व बड़े ही हर्ष उल्लाश के साथ हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में मनाते हुए, सर्व प्रथम सन्त रामदास जी महाराज की पूजा आरती कर राम बारात निकाली गई । राम बारात में जगह जगह भगवान श्री राम के भजन पर श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए एवं जगह जगह हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष लखन सिंह ठाकुर सचिव राजपाल ठाकुर एव कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापत सहित समिति के पदाअधिकारियों का सामाजिक एव धार्मिक संगठनों ने साफा पहनाकर पुष्प हारो से स्वागत किया गया । जब  स्थानीय बस स्टैंड जावर पर राम बारात पहुँची जहाँ राम रावण युद्ध का सुंदर दृश्य देखने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के आमजन मौजूद रहे । अन्त में 31 फिट रावण का दहन किया गया उसके बाद नगर के सभी लोगों ने दशहरा पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी इस दौरान प्रशासन की व्यवस्था भी चाकचौबंद रही हैं।

धनवंतरी हेल्थ केयर सेंटर पर अधिकारियों का किया गया स्वागत

Image
Sehore : रायसिंह मालवीय  7828750941                     जावर : दुर्गा विसर्जन व रावण दहन स्थलों के निरीक्षण पर आए पुलिस अधिक्षक शशेंद्र सिंह चौहान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ,एसडीएम विजय कुमार मंडलोई और एसडीओपी मोहन सारवान जी इंदौर भोपाल अरनिया चौराहा अटारिया मार्केट डोड़ी  स्थित  धनवंतरी हेल्थ केयर सेंटर पर रुके जहां (हेल्थ एडवाइजर) भारत सागर न्यूज़ संवाददाता रायसिंह मालवीय ,सतीश सेन,दिनेश पवार और बनवारी पवार ने सभी को माला पहनाकर तथा साफा भेट कर स्वागत किया गया। जहां अधिकारियों ने धन्वंतरी आयुर्वेद के प्रोडक्ट के बारे में चर्चा की ।

वाहनों व विजयदशमी पर हुआ थाना पीपलरावाँ में शस्त्र पूजन

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ-  नगर के पीपलरावाँ थाना परिसर में बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार दशहरा पर्व मनाया गया। जिसमें परम्परा अनुसार थाने के शस्त्रों का विधि विधान से पूजन किया गया, साथ ही वाहनों का भी पूजन कर सजाया गया। पंडित द्वारा सभी को रक्षा सूत्र बांधे गए पीपलरावाँ टीआई अमितसिंह जादौन ने पूजन किया व समस्त क्षेत्र वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाए दी, साथ ही पीपलरावाँ टीआई  ने कहा कि आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक दिन माना जाता है इसलिए हमें सभी बुरे कार्यो का त्याग कर अच्छे कार्यो की ओर कदम उठाना चाहिए, जिससे आज का दिन सार्थक हो। एसआई  धनसिंह पँवार,विकास पटेल, देवेंद्र गोस्वामी , सहित थाने के आरक्षक मौजूद थे।  

कंटेंटमेंट जोन में सभा ? कोरोना को मुंह चिढ़ाती राजनीति, आखिर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ क्यों ? 

Image
जहां आया आज कोरोना पाॅजिटीव, वही होगी सभा ?  राहुल परमार , देवास। आज सुबह की हेल्थ विभाग की कोरोना बुलेटिन में कुल 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटीव आई है। जिसमें से एक 32 वर्षीय व्यक्ति ग्राम सिंगावदा में भी कोरोना से संक्रमित मरीज पाया गया है। कोरोना काल में जहां कोई मरीज संक्रमित पाया जाता था उसके आसपास के क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया जाता था। लेकिन बाद में यह व्यवस्था बदलकर गली और घर तक कर दी गई। प्रशासन ने कोरोना के नियमों का हवाला लगभग हर क्षेत्र में दिया लेकिन राजनीति पर यह अनुशासन लागू करवाने में असफल रहा।    सिंधिया के दौरों से पहले सभाओं पर कुछ न कुछ होते ही रहता है। पिछले दिनों सिंधिया के रोड शो के पहले गद्दारों का आना मना है जैसे पोस्टर एक गांव के बाहर लगाये गये थे लेकिन इस बार उनकी सभा जहां होना है उसके नजदीक ही कोरोना संक्रमित मरीज का घर भी है तथा घर के बिल्कुल पास ही सभा आयोजित की जा रही है। हालांकि यह सभा पहले ही निश्चित की गई होगी। गौरतलब है कि सिंगावदा में आज दोपहर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा होना है। लेकिन सवाल यह है कि जब शासकीय गाइडलाइन में कोविड

बुराई पर अच्छाई की हुई जीत, रावण के पुतले का हुआ दहन,  नगरवासियों ने एक दूसरे दी शुभकामनाएं

Image
कोरोना गाइडलाइन अनुसार इस बार नहीं निकला जुलूस                         सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ- नगर में विजयदशमी के पावन अवसर पर सोमवार  शाम को नगर के मंडी परिसर में 31 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया l नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष सुबह से ही मंडी परिषद की साफ-सफाई दरोगा मुकेश सिंह गौतम एवं जमादार सुरेश धौलपुरे के द्वारा करवाई गई, इस वर्ष भी विजयदशमी के अवसर पर कोरोना गाइडलाइन अनुसार जुलूस नहीं निकाला गया। कोरोना गाइडलाइन अनुसार नगर के आम नागरिक इस बार सीधे मंडी परिसर पहुंचे एवं  कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल दूरी एवं मास्क पहनकर दशहरे स्थल पर पहुंचे।  नगर मे रावण दहन के पूर्व शमी के पौधे का पूजन किया गया जिसके उपरांत रावण के पुतले को आग लगाकर दहन किया गया। रावण दहन के आयोजन को देखने के लिए नगर के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। दशहरा स्थल पर प्रशासनिक व्यवस्था हेतु तहसीलदार जी एस पटेल,  नयाब तहसीलदार राजभान सिंह कुशवाह, मुख्य   नगरपालिका अधिकारी रोहित कुमार मनोरिया, दरोगा मुकेश सिंह गौतम, मानसिंह मनोरिय

Sonkatch | विजयदशमी पर हुआ थाना सोनकच्छ में शस्त्र पूजन

Image
  सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ - नगर के सोनकच्छ थाना परिसर में बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार दशहरा पर्व मनाया गया। जिसमें परम्परा अनुसार थाने के शस्त्रों का विधि विधान से पूजन किया गया, साथ ही वाहनों का भी पूजन कर सजाया गया। पंडित द्वारा सभी को रक्षा सूत्र बांधे गए, एसडीओपी प्रशांत भदौरिया ने पूजन किया व समस्त क्षेत्र वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाए दी, साथ ही एसडीओपी प्रशांत भदौरिया ने कहा कि आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक दिन माना जाता है इसलिए हमें सभी बुरे कार्यो का त्याग कर अच्छे कार्यो की ओर कदम उठाना चाहिए, जिससे आज का दिन सार्थक हो। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह मुकाती, एसआई राजेश बारेला, नरेंद्र सिंह भदौरिया, सुषमा भास्कर, सहित थाने के आरक्षक मौजूद थे।