Posts

हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव में मनोज चौधरी के विजय होने पर सोनकच्छ में निकला विजय जुलूस

Image
सोनकच्छ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दशरथ यादव के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214 हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव में मनोज चौधरी के विजय होने के बाद सोनकच्छ में विजय जुलूस निकाला गया। जैसे ही भाजपा समर्थकों को यह जानकारी मिली कि मनोज चौधरी जीत की ओर बढ़ रहे हैं उन्होंने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दशरथ यादव के नेतृत्व में जुलूस की तैयारी शुरु कर दी।  जैसे ही मनोज चौधरी ने 12000 का आंकड़ा पार गया वैसे ही कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ गया और वहां ढोल ढोल नगाड़ों पर नाचने लगे।   पुलिस बल भी सुरक्षा के लिए बस स्टैंड पर पहुंचना शुरू हो गए एवं जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात रहे। जैसे ही भाजपा समर्थकों को मनोज चौधरी के जीत की खबर मिली वैसे ही उन्होंने ढोल नगाड़ों एवं फटाको के साथ पूरे सोनकच्छ शहर में जुलूस निकाला एवं एक दूसरे को जीत की बधाई दी।  

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मंडल जावर द्वारा मनाया गया जश्न

Image
रायसिंह मालवीय, 7828750941 जावर मंडल द्वारा भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मनाया जश्न भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं  कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर सभी को मिठाई खिलाकर मनाया । जश्न प्रमुख रूप से भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केशव भाजपा वरिष्ठ नेता बाबूलाल पटेल ,कल्याण सिंह  ,कृपाल सिंह एडवोकेट ,मान सिंह पटेल ,ज्ञान सिंह पटेल, कृपाल सिंह ,असलम कुरेशी ,भाजपा मंडल महामंत्री मनोज  वैद्य , महामंत्री विजेंद्र ठाकुर, मदन विश्वकर्मा ,विजेंद्र ठाकुर ,तेज सिंह कप्तान, वीरेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर , राजेंद्र सिंह सेंधव, विजेंद्र सरदार, गोविंद राम  मालवीय, हरेंद्र विश्वकर्मा ,दयाराम परिहार ,कल्लू खान, आशिक अली, सलीम भाई ,सुनील लोधी ,राहुल ठाकुर हेमंत गोयल ,राजेंद्र परिहार आदि उपस्थित थे।  

हाटपिपलिया उपचुनाव में मनोज चौधरी फिर विजेता .... !

Image
देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव में काफी कांटे की टक्कर बताई जा रही थी लेकिन पिछली बार के जीत के आंकड़ों के समकक्ष आंकड़ों से भाजपा से प्रत्याशी मनोज चौधरी ने अंततः जीत हासिल की है। प्रारंभिक पांच चरणों तक यह लग रहा था कि दोनों में बड़ी टक्क्र होगी। बीच में एक दो चरणों के परिणामों को छोड़ दिया जाए तो मनोज चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से प्रत्याशी राजवीरसिंह बघेल को लगभग हर चरण के परिणाम में बढ़त की थी। आखिर 13719 वोटों से भाजपा के मनोज चौधरी ने विजय प्राप्त की फिलहाल अधिकृत घोषणा शेष है इसमें जीत का आंकड़ा कम या ज्यादा हो सकता है। विधानसभा का यह उपचुनाव का परिणाम कुल 21 चरणों में संपन्न हुआ। आपको बता दें मनोज चौधरी पूर्व में कांग्रेस से भी उम्मीदवार रहे हैं  और उस समय भी अपने प्रतिद्वंदी से  इसी आंकड़े के लगभग जीत दर्ज की थी।   

भारत सागर न्यूज़- देखिये हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव के सबसे पहले आंकड़े ----

Image
🚨 भारत सागर न्यूज़ किसी भी विधानसभा के ताजा आंकड़े जानिए हमसे ----- हमें कीजिये 9425070079 पर मैसेज ---- लिखिए अपनी विधानसभा क्षेत्र का नाम --- प्रदेश का नाम -----  लगातार Updates के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ Join Our News Group ---  👇🏻👇🏻👇🏻 https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF ☎️ Toll Free 18008896785 अपने मोबाइल📲 पर पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें - 👉🏻 https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA?   बीजेपी 13719 जीत मतगणना पूरी हुई अधिकृत घोषणा बाकी                  

कमलनाथजी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की  फिर बनेगी सरकार.... भाजपा को दो -तीन सीट से ज्यादा नहीं आने वाली.....

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावा  पीपलरावा के वार्ड क्रं 1 में हो रही भागवतकथा को सुनने पहुंचे  कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री तथा सोनकच्छ के वर्तमान विधायक सज्जन सिंह वर्मा ।वहीं पूर्व मंत्री वर्मा ने शनिवार को जारी हुए एक्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के साथ मध्यप्रदेश की जनता ने चुनाव लड़ा है। वहीं सोसायटी में यूरिया की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले साल कमलनाथजी मुख्यमंत्री थे ,तब यूरिया की बिलकुल भी कमी नहीं आई थी।उन्होंने कहा कि जब जब भाजपा की सरकार आई है।तब तब किसान खून के आंसू रोता है।किसानों को न तो समय पर खाद मिल पाता है और न ही बीज।दरअसल रविवार को पूर्व मंत्री नगर पीपलरावां में चल रही भागवत कथा में शामिल होने आए थे।जहां उन्होंने कथावाचक पंडित राजेश्वर  नागर से आशीर्वाद प्राप्त किए।          

सोनकच्छ के ग्राम सांवेर पुलिस द्वारा दबिश मे पकड़े सटोरिये,  मोबाइल सट्टा एवं नगदी की जब्त

  सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 देवास जिले के तहसील सोनकच्छ थाना के अंतर्गत ग्राम सांवेर में  शनिवार को पुलिस द्वारा दबिश डालकर सटोरियों को पकड़ा।   यहां स्टोरियों कि तादाद बढ़ती जा रही है छोटे एवं बड़े सभी को सट्टे कि लत लगी हुई है।  लेकिन इसकी भनक पुलिस को अभी तक नहीं लगी।    जब मीडिया ने थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती जी को अवगत कराया थाना प्रभारी महोदय ने अपनी टीम को तत्काल रवाना किया और  बीट अधिकारी राजेश बाघेला एवं कुछ आरक्षक अपने वाहन से गए एवं  सटोरियों को धर दबोचा। सटोरियों से 1650 मोबाइल सट्टा पर्ची आदि प्राप्त की है एवं  सांवेर में कई महीनों से काफी तादाद में गांजा बिक रहा है लेकिन इसके भी पुलिस को भनक नहीं है मीडिया ने थाना प्रभारी को अवगत कराया,  उनका कहना है कि इसकी जाँच कि जाएगी अगर  जांच के उपरांत कोई दोषी  पाए गए तो उस पर  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

उज्जैन एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही ! पप्पू एण्ड़ पप्पू रिसोर्ट से पकड़ा करोड़ों का आईपीएल सट्टा

Image
सोनकच्छ में इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित पप्पू एण्ड़ पप्पू रिसोर्ट से शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को दबिश देकर 6 सटोरियों को धर दबोचा साथ ही 26 लाईन का हाईटेक ब्रीफकेस जंक्शन, 45 मोबाइल और 2 लैपटाॅप जब्त किये एवं एक लाख पाँच हजार नकदी समेत दो कार भी बरामद   विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214 आबूधाबी में खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर नीमच के सटोरिये करोड़ों के दांव लगवा रहे थे। मुखबिर से खबर मिलने पर एसटीएफ उज्जैन की टीम ने देवास जिले की सोनकच्छ में इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित पप्पू एण्ड़ पप्पू रिसोर्ट से शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को दबिश देकर 6 सटोरियों को धर दबोचा साथ ही 26 लाईन का हाईटेक ब्रीफकेस जंक्शन, 45 मोबाइल और 2 लैपटाॅप जब्त किये एवं एक लाख पाँच हजार नकदी समेत दो कार भी बरामद कर जब्त की। मामले में एसटीएफ उपनिरीक्षक जेएस परमार व उनकी टीम द्वारा पकड़े गए सभी सटोरियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहाँ एसटीएफ पुलिस की पूछताछ की मांग को लेकर प्रथम श्रेणी न्यायाधीश श्रीमती रूचितासिंह गुर्जर ने दो दिन का पीआर दिया। एसटीएफ उप-निरीक्षक जेएस परमार ने बताया कि पकड़े गए सभी सटोरिये नीमच न