Posts

68 के खिलाफ एफआईआर, 15 पर रासुका की कार्यवाही !

Image
खाद्यान्न सामग्री में मिलावट करने वाले मिलावटखोर माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। मिलावट से मुक्ति अभियान में अब तक 68 मिलावटखोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और 15 को रासुका में कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है। खाद्यान्न सामग्री के निर्माण से लेकर आम आदमी तक पहुँचाने की प्रक्रिया में जहाँ भी मिलावट करने वाले पाये गये हैं, उन्हें बख्शा नहीं गया है। अभियान के तहत हुई कार्यवाही में खाद्यान्न सामग्री निर्माण करने वाले 21 लोगों के लायसेंस सस्पेंड कर दिये गये हैं। खाद्यान्न सामग्री का निर्माण और विक्रय करने वाले 25 प्रतिष्ठानों को सील कर बंद कर दिया गया है। मिलावट कर खाद्यान्न बनाने वाले 5 खाद्य प्रतिष्ठान के संचालक माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इनके खाद्य प्रतिष्ठानों को तोड़कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई है। अब तक अभियान के दौरान 4 करोड़ 71 लाख 40 हजार 200 रुपये मूल्य की मिलावटी खाद्यान्न सामग्री को जप्त किया गया है। मिलावट से मुक्ति अभियान में 4680 रेग्युलेटरी नमूने लिये गये हैं और 11 हजार 234 स्थानों पर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया गया है। खाद्य प्रशासन

नगरीय निकाय निर्वाचन 20 फरवरी और पंचायत निर्वाचन फरवरी-2021 के बाद होंगे

Image
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण में निरंतर वृद्धि तथा जन-स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित किये जाने की स्थिति वर्तमान में नहीं है। अत: भारत के संविधान के अनुच्छेद 243-K एवं 243-ZA में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय निकायों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन, नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी को छोड़कर (माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार), 20 फरवरी 2021 के बाद कराये जायेंगे। इसी तरह इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर त्रि-स्तरीय पंचायतों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन माह फरवरी-2021 के बाद कराये जायेंगे।

Breaking News- सीहोर के एक रिसोर्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

Image
ब्रेकिंग-सीहोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान जिलाध्यक्ष के बाद विधायकों का भी होगा  प्रशिक्षण वर्ग सीहोर के एक रिसोर्ट में प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम  भाजपा जिला अध्यक्ष का प्रशिक्षण वर्ग का आज अंतिम दिन भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित पंकजा मुंडे भी पहुंची

Crime - वाहन चोरी कर निकाल देते थे नंबर प्लेट ! शातिर चोर के पास से मिले लगभग 2 दर्जन वाहन !

Image
कोतवाली पुलिस ने किया शातिर वाहन चोर गिरफ्तार  दो दर्जन चोरी की मोटरसायकले जप्त लगभग 12 लाख रुपये का मश्रुका बरामद  देवास । देवास शहर एंव शाजापुर से आरोपी मोटरसायकलो के लाक तोड़कर वाहन चोरी करता था । देवास शहर के चार थानों में वाहन चोरी के पंजीबद्ध प्रकरणो से संबंधित वाहन जप्त पुलिस ने किए ।  देवास शहर मे हो रही वाहन चोरी पर शिकंजा कसते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एवं उपपुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) किरण शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली देवास द्वारा ए.बी. रोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर को चोरी की मोटरसायकल चलाते पकड़ा । जिसके कब्जे से शहर देवास मे थाना कोतवाली के अपराध क्र .798 / 20,905 / 20,800 / 20 धारा 379 भा.द.वि . थाना बी.एन.पी.के अप.क्र .582 / 20,565 / 20 धारा 379 भादवि थाना नाहरदरवाजा के अप.क्र . 335/20 धारा 379 भादवि थाना सिविल लाईन के अप . क्र . 462/20 धारा 379 भादवि व थाना कोतवाली जिला शाजापुर के अप.क्र . 384/20 धारा 379 भादवि एंव आसपास के क्षेत्र से चोरी की गई दो दर्जन विभिन्न कंपनियो की मोटरसाकले बरामद हुई है । आरोपी के अन्य साथियो की तलाश जारी है ।  प

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सोनकच्छ क्षेत्र में राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

Image
राष्ट्रीय सुशासन दिवस विजेंद्र नागर,  9111148214 सोनकच्छ:- सोनकच्छ में शुक्रवार को  विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम मंडी व्यापारी धर्मशाला में आयोजित किया गया जहां पर सभी लोगों ने लाइव स्ट्रीम के माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में देश का विकास बड़ी तेजी से हुआ है यह उनकी ही देन है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हर गांव मे सड़के  बन गई है जो कि लोगों के लिए यातायात का बेहतर साधन बना हुआ है। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी संबोधन किया कार्यक्रम का संचालन राजेश  बारोड एवं आभार प्रदर्शन सोनकच्छ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पीलवानी ने किया। कार्यक्रम में अनुभव विभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया, तहसीलदार जी एस पटेल, कृषि अधिकारी बीएल ठाकुर, नायब तहसीलदार सुनील पीडियार, आर आई राजभान सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, सोनकच्छ जनपद अध्यक्ष दीपशिखा दशरथ यादव, माया पुरी गोस्वामी, भाजपा सोनकच्छ मंडल अध्यक

पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की जयंती पर हुई मेराथन दौड , विधायक पटेल ने दिखाई हरी झण्डी

Image
 दौड मे अव्वल आने वाले प्रतिभागियो को किया सम्मानित , स्वच्छता का संदेश देने के लिये हुई मेराथन दौड नगर परिषद और अम्बेडकर सेवा मंच के तत्वावधान मे सम्पन्न हुआ आयोजन, विधायक ने कहा अटलजी की प्रतिमा स्थापित करायेंगे मूंदी:- पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी  की जयन्ती पर नगर परिषद मूंदी और अम्बेडकर सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान मे अटल चौक मूंदी से मेराथन दौड आरम्भ हुई जो नर्मदा मंदिर शिवपुरी मोहल्ला गांधी चैक  मेन रोड तालाब मोहल्ला होकर अटल चौक मे समाप्त हुई । स्वच्छता के संदेश देने के उद्देश्य से यह मेराथन दौड आयोजित की गई थी इसमे बडी संख्या मे विभिन्न आयु वर्ग के बालक बालिकाओ ने उत्साह से भाग लिया । अटल चौक पर सुबह आठ बजे मांधाता विधायक नारायण पटेल ने दीप प्रज्वलित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रधासुमन अर्पित किये । उन्होने अटलजी को महान नेता बताते हुये कहा कि उनके जीवन हमे आज भी प्रेरणा देता है । विधायक पटेल ने मेराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । बालक वर्ग मे कुलदीपसिह चौहान प्रथम  प्रियांशु चौहान व्दितीय आयुष शर्मा तृतीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग मे काजल प

सीहोर एसपी एसएस चौहान ने एक मां से किया वादा पूरा किया। एक और परिवार में खुशी लौटाई ।

Image
 सीहोर एसपी एसएस चौहान ने एक मां से किया वादा पूरा किया।  एक और परिवार में खुशी लौटाई । रायसिंह मालवीय / जिला ब्यूरो 7828750941 , 9399715340  सीहोर - जब एक माँ अपने बेटे के साथ 16 वर्षीय लापता बालिका की खोजने की गुहार लगाने सीहोर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान के पास पहुंचती है तो एसपी एसएस चौहान ने रोती हुई माँ को  कहा कि आप चिंता ना करे आपकी बेटी हमारी बेटी और भांजी है जल्द खोज निकालेगे चिंता न करे ।   और आज एसपी एसएस चौहान ने एक मां से किया वादा पूरा किया । दअरसल पूरा मामला आष्टा थाना क्षेत्र का है। कोठरी निवासी बुजुर्ग महिला केसर बाई अपने बेटे के साथ रोते हुए जब सीहोर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान कार्यालय में आई थी केसर बाई ने रोते हुए जब अपनी 16 वर्षीय बेटी के लापता होने की पीड़ा सुनाई तो एसपी एसएस चौहान ने एक माँ के दर्द को समझते हुए कहा कि चिंता ना करे आपकी बेटी हमारी बेटी,भांजी है जिसे हम तत्काल खोजेंगे । तीन सदस्यीय टीम गठित की और 5000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था,इस दौरान संवेदनशील पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने माँ के दर्द और मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी एसएस चौहान ने सीहोर से त

प्रशिक्षण वर्ग को बनाया प्रचार वर्ग,भाजपा नेताओं को लगी जमकर फटकार, वर्ग में लगाये बेनर,होर्डिंग पोस्टर,फटकार के बाद हटाये।

Image
अतिथि वक्ताओं ने की नाराजगी व्यक्त । रायसिंह मालवीय  की रिपोर्ट आष्टा में शुरू हुआ भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग प्रचार वर्ग  बनकर सीमित रह गया  बताया जा रहा है कि बाहर से आए अतिथियों ने स्थानीय नेताओं को वर्ग में लगे होर्डिंग,फ्लेक्स को लेकर  जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। वही भाजपा नेताओ की पड़ी फटकार पूरे नगर में चर्चा का केंद्र बनी रही ।बताया जा रहा है गीतांजलि गार्डन दो दिवसीय वर्ग में स्थानीय नेताओं ने अपने फ्लेक्स,बोर्डिंग लगा कर रखे थे जिस कारण बाहर से आए अतिथियों ने स्थानीय नेताओं को जमकर फटकार लगा कर खिंचाई की । दअरसल प्रदेश संगठन पूरे प्रदेश में संघ विचारकों ओर पार्टी वक्ताओं को सादगी पूर्ण तरीके से सभी जगह स्थानीय मंडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर आगामी नगरीय चुनाओ को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है । पर आष्टा भाजपा नगर मंडल ने तो पार्टी विचारों और निर्देशो को ताक पर रख कर प्रशिक्षण शिविर को प्रचार प्रसार का माध्यम ही बना डाला ।जिसे देख प्रदेश स्तर से आये वक्ताओं ने बहुत नाराजगी व्यक्त की । और नगर मंडल को सीधे सीधे खरी खरी सुनाई । दो टूक,हम टिकिट वितरण करने नही आये , नगर म

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन।

Image
 सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन। साजिद पठान की रिपोर्ट   सुशासन दिवस पर ली स्वच्छता की शपथ पीपलरावाँ । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एक दिन पूर्व गुरुवार को नप कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई । सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों द्वारा वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया । संस्था पहल के समन्वयक गौरव जायसवाल द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । स्वच्छता पर्यवेक्षक शिवनारायण कुलेथिया , लेखापाल राजेंद यादव , के शियर वकिल मंसुरी , पंकज जायसवाल , प्रहलाद शिंदे , रामलाल अंगोरिया , अजेश डुमाने , राधेश्याम बैरागी ,  धर्मेद डुमाने उपस्थित थे ।   सोनकच्छ भोरसा नगर में भी  भाजपा ने आज सुबह से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का काम सेवा कार्य के रूप में शुरू किया |  कई जगह सेवा कार्य शुरू हुए वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संदेश को भी भाजपाई सुन रहे हैं अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण पर पुष्पांजलि दी गई और अटल जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा भी की गई और किसानों

घंसौर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन*

Image
  पेसा एक्ट को धरातल पर लागू किया जाये - गोगपा   तरुण जैन की रिपोर्ट  घंसौर -  तहसील मुख्यालय के घंसौर मंडला तिराहे स्थित खैरमाई में पेसा एक्ट और वनाधिकार को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में बिगत दिवस को जिला स्तरीय विशाल जनांदोलन का आयोजन किया गया, जहां आयोजित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार पीयूष दुबे एवं नायब तहसीलदार रविन्द्र पारधी को सौंपा गया जहां सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पेसा एक्ट कानून आदिवासियों के लिए बनाया गया है लेकिन सरकार ने अब तक इस कानून को धरातल पर लागू नहीं किया है, वन अधिकार अधिनियम 2006 का पूर्ण परिपालन कर वन भूमि पर काबिज वनवासियों को पट्टा दिया जाए, प्रत्येक ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के चांदा, मुनारा को सुव्यवस्थित कर सीमांकन कराया जाए,  भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है इसलिए जनजातियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए ग्रामों में विकास कार्य किए जाएं, अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में ग्रामों की खनिज संपदा संसाधनों के खनन व्यापार में अनुसूचित जनजाति क्षेत्र की जनजातियों के द्वारा होना चाह

राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर का सीधा प्रसारण टोंक खुर्द में

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई टोंकखुर्द द्वारा आज दिनांक 25 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर का सीधा प्रसारण टोंक खुर्द में रखा गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष सोलंकी, कन्हैया विश्वकर्मा, अर्जुन सिंह चावड़ा, पूर्व जिला संयोजक संदीप गुर्जर, रायसिंह सेंधव, श्याम गालोंदिया, नगर अध्यक्ष टोंकखुर्द रवि राठौर, अश्विनी व्यास, हरिओम, हर्ष, अजय, शिवम(भगत), अरविंद, लखन, राजकुमार, गौरव, उदित, सुमित, मनीष, देवराज, सनी जैन, मोहन, निखिल विशाल, विष्णु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।