Posts

Crime : ढाबा संचालक की चाकू मारकर हत्या करने वाले मामले का खुलासा ! मुख्य आरोपी सहित अन्य दो गिरफ्तार , एक आरोपी अभी भी फरार

Image
मुख्य आरोपी सहित दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, मामला ढाबा संचालक की हत्या का

आपदा में अवसर ही नहीं हाथ की सफाई भी, फर्जी रूप से #आयुष्मान_योजना के कार्ड बनाने का मामला

Image
शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन व पुलिस ने रंगे हाथों धरदबोचा  फर्जी रूप से आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने का मामला देवास। कोरोना काल में आम जनता से चार सौ बीसी के काम में कईयों ने हाथ साफ किये। किसी ने राशन औने पौने दाम पर बेचे तो किसी ने दवाईयों को उंचे दाम पर बेचकर जनता को लूटा। कोरोना महामारी में एक नया मामला सामने आया है। इस बार महामारी में हाथ साफ तो नही किये गये हैं लेकिन हाथ की सफाई जरुर दिखाई गई है।  आपकी जानकारी के लिए सबसे पहले बता दें भारत सरकार की महती योजना आयुष्मान भारत निरामय के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा किया जाता है। जिसके चलते आयुष्मान कार्ड सीएससी केन्द्रों के जरीए बनाए जा रहे हैं। वहीं वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते राज्य शासन ने कोरोना का उपचार निःशुल्क कराने के लिए भी इस योजना का लोगों को लाभ मिले इसका प्रयास किया है। वहीं इसी के चलते आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोग भी जागरूक हुए हैं।  अब यह कार्ड भी फर्जीवाड़े की भेंट चढ़ गया । इसी के तहत कोरोना की आपदा में अवसर तलाशता एक युवक फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बना रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने

नेवरी - माताजी की स्मृति में पुत्र ने कोरोना से लड़ने की सामग्री वितरित की..

Image
ठा.सुरेश राजपूत नेवरी ।  नेवरी में आज हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दीपक जोशी के पुत्र जयवर्धन जोशी ने अपनी स्वर्गीय माताजी विजया जोशी की स्मृति मे नेवरी पुलिस चौकी पर सभी पुलिस जवान, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मी एवं मीडिया पत्रकार को भी  सैनेटाइजर हैंड वास मार्क्स, क्रिस्टल भाप मशीन इम्यूनिटी बढ़ाने की टेबलेट का किट वितरण किया गया। जोशी ने बताया कि मेरी पूज्य माता जी का निधन 5 मई को हो गया था।  उनकी इच्छा थी कि हमारा पूरा परिवार चार धाम की तीर्थ यात्रा पर जाएं इसी के तहत उन्होंने कुछ राशि तेय की  थी उनकी इच्छा अनुसार हमने 7 चीजें  मुख्य रूप से खरीदी जिसमें मार्क्स सैनिटाइजर,  हैंड वॉस , वेपुल लाईजर मशीन, ऑक्सीमीटर, बीपी किट है अभी जहां जैसी जैसी जरूरत पड़ रही है उस हिसाब से हम दे रहे हैं और इसी प्रकार आगे भी हर प्रकार की मदद करते रहेंगे इस अवसर पर चौकी प्रभारी एसएस मीणा, अशोक शर्मा, देवेंद्र रघुवंशी, दीपक पाटीदार, मुरली पटेल ,दीवान गिरी गोस्वामी, हरिशंकर लोधी, बाल किशन परमार, एनएम उर्मिला सिसोदिया ,रमेश घावरी, मीडिया कर्मी सुरेश राजपूत , नरेंद्र चौहान,दिलीप सोलंकी आदि

Sonkatch : अनाज मंडी के नाले से मिला अर्धनग्न शव, स्वजन की जानकारी ना होने पर जय हिंद सेवा समिति ने किया अंतिम संस्कार

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर {9111148214} सोनकच्छ:- बुधवार सुबह-सुबह मिली लाश की खबर ने नगर में खलबली मचा दी। कृषि उपज मंडी स्थित किसान विश्राम गृह के पीछे बह रहे नाले में एक अर्धनग्न शव देखा गया, जिसकी सूचना व्यापारियों द्वारा पुलिस को दी।कुछ ही देर बाद पुलिस कृषि मंडी स्थित घटना स्थल पर पहुँची।लाश की खबर सुन काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई पुलिस ने नपं कर्मचारियों की मदद से शव को नाले से निकाला।  पूछताछ पर शव की शिनाख़्त वीरेंद्रसिंह पिता सज्जनसिंह खिंची (वर्ष 46) निवासी राजेन्द्र मार्ग (ठाकुर सेरी) होना पाई गई। मृतक वीरेंद्र के पिता वन विभाग में नाकेदार की पद पर पदस्थ थे। माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई था जो माता पिता की मौत के बाद बाहर काफी समय पहले चला गया था।जिसकी भी कोई जानकारी नहीं थी मृतक वीरेंद्र लम्बे समय से अकेला दुकानों पर मजदूरी कर अपना गुजारा करता था। वीरेंद्र को बचपन से मिर्गी बीमारी की शिकायत थी।   जय हिंद सेवा समिति ने किया अंतिम संस्कार - नगर की सामाजिक संस्था ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए जानकारी मिलते ही घटना स्थल ओर पहुँचे,

कोरोना से परिवार के मुखिया की मुत्यु हुई ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आया जैन परिवार !

Image
 21 जरूरतमंद परिवारों को 3 माह के लिए गोद लेने का लिया दृढ़ संकल्प राशन एवं आवश्यक दवाइयों की करेंगे व्यवस्था  'जिन शासन स्थापना दिवस पर लिया प्रेरक संकल्प " देवास । भगवान महावीर स्वामी जी द्वारा 2577 वर्ष पूर्व वैशाख सुदी 11 को जिन शासन की स्थापना की गई थी। इस पावन दिवस पर कोरोना महाआपदा के नाजुक दौर में मानव सेवा को ही सच्ची प्रभु सेवा मानते हुए समाजसेवी श्रीमती सुशीला बागमल जैन (कायथा वाला परिवार)  ने ऐसे जरूरतमंद 21 परिवारों को 3 माह के लिए गोद लेने का अभूतपूर्व संकल्प लिया है,जिनके परिवार में ऐसे सदस्य जो परिवार के मुखिया थे । जिनकी कोरोना के कारण मृत्यु हो गई हैं। इन परिवारो को जरूरत का पूरा राशन और आवश्यक दवाईयां देने का निश्चय किया है। मनीष जैन ने बताया कि इस वर्षाकाल में विभिन्न प्रकार के वृक्षों के 2577 बीजों ( मिट्टी की बॉल के रूप में ) को जंगलों और पहाड़ियों पर रोपने का भी संकल्प लिया है। दिनेश सांखला ने बताया कि समाजसेवी मनीष जैन ने कोरोना की भयावह दूसरी लहर के दौरान अनेक पीड़ित परिवारों को ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर,आवश्यक इंजेक्शन, दवाइयाँ निःश

MP Lockdown: एक जून से शुरू होगी कोरोना अनलॉक की प्रक्रिया, कोरोना कर्फ्यू से मिलेगी निजात ...?

Image
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी आ रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य को अनलॉक करने की प्रक्रिया के बारे में ऐलान किया। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया एक जून से शुरू होने जा रही है। इस हिसाब से मध्य प्रदेश में जल्द ही लोगों को लंबे समय ले लागू लॉकडाउन से निजात मिल जाएगी।  कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है, जिसमें लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। पिछले कई बार यह एक-एक हफ्ते करके बढ़ाया जा चुका है। राज्य सरकार का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से मध्य प्रदेश में कोरोना की संक्रमण रोकने में मदद मिली है। कुछ समय में ही पॉजिटिविटी रेट और रोजाना के मामले तेजी से कम हुए हैं। कैबिनेट मीटिंग में बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मध्य प्रदेश कोविड -19 पर नियंत्रण पाने के कगार पर है। साथियों, यह आपकी मेहनत के साथ-साथ जनता के प्रयासों, संकट प्रबंधन समिति और प्रशासन के कारण संभव हो पाया है।'' चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश ने मंगलवार को केवल 2424

INDORE : हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन को अपने फैसले में संशोधन करना पड़ा, आदेश में ये दिए गए निर्देश

Image
इंदौर । जिला प्रशासन द्वारा रातों रात 20 मई को पारित किये आदेश से हुई शहरबंदी के खिलाफ उच्च न्यायालय में अधिवक्ता अभिनव मल्होत्रा ने याचिका दायर की थी। अपनी याचिका मे उन्होंने किराना, फल सब्जियों और रोज मर्रा के जरूरत की चीजों को 21 मई से 28 मई तक बंद रखने के आदेश से ना केवल लोगों को हो रही परेशानी साथ ही छोटे दुकानदारों को हो रहे नुकसान की दलील दी थी। इंदौर शहर के लोगों को बुधवार से किराना, फल और सब्जी मिलने लगेगा। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बैंच के आदेश के बाद मंगलवार रात इंदौर जिला प्रशासन को अपने फैसले में संशोधन करना पड़ा और जरूरी वस्तुओं के विक्रय की अनुमति देनी पड़ी। कलेक्टर मनीष सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि इंदौर में खेरची श्रेणी के किराना, ग्रोसरी दुकानों के संचालक सोमवार से शुक्रवार (पांच दिन) तक सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक फोन पर ग्राहकों से आर्डर लेकर होम डिलीवरी कर सकेंगे। दुकानों पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासन के पुराने आदेश में 28 मई तक किराना, फल-सब्जी के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया था ।  आदेश में ये दिए गए निर्देश - किराना-ग्रोसरी के सभी थोक बाजार

कोरोनावायरस के आंकड़ों में कमी लेकिन पिछले 4 दिनों में 4 मौतें ? स्वस्थ हुए मरीज भी बढ़े ! ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ?

Image
राहुल परमार, देवास। कोरोनावायरस का प्रकोप हेल्थ बुलेटिन के अनुसार लगातार कम होता जा रहा है। इनमें उन मरीजों को शामिल नही किया गया है जिनका घर पर आसपास के क्षेत्रीय चिकित्सकों के पास ईलाज किया जा रहा है और अभी तक किसी भी प्रकार का कोरोनावायरस का टेस्ट नही करवाया जा सका है। स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बढ़ रहा है। साथ ही रोजाना कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों के आंकड़ों में भी कमी आई हैं। इन्हीं के विपरीत पिछले समय आये आंकड़ों में सैकड़ों मरीजों के पॉजिटीव आने के बाद भी मौतों के आंकड़ों पर प्रश्न चिन्ह लग गया था। वहीं उस दौरान सोशल मिडिया पर श्रध्दांजलि का दौर अत्यंत भयावह था। क्षेत्रीय लोगों ने तो प्रशासन पर मौतों के आंकड़े छिपाने तक का आरोप लगाया था। संभवतः प्रशासन ने उन मौतों को कोरोनावायरस नेगेटिव मानकर आंकड़ों में शामिल नही किया था। लेकिन यहां प्रश्न का विषय है कि अत्यधिक पॉजिटीव मरीजों के होने के बावजूद मौतों का आंकड़ा शून्य रहा लेकिन पिछले 4 दिनों का आंकड़ा यदि देखा जाए तो कोरोनावायरस से कुल 4 मौतें हेल्थ बुलेटिन में दर्शायी गई हैं। वहीं अन्य सकारात्मक आंकड़ो

10 वर्षों से पानी की सप्लाईमेन्ट है बंद ! इधर नगर पालिका मांग रही टेक्स ?

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया हाटपिपल्या नगर के वार्ड क्रमांक 12 एवं 15 में बीते 10 वर्षों से नल द्वारा पानी की सप्लाईमेन्ट बन्द है। नल से पानी तो नही लेकिन रह रहवासियों को नगर परिषद के कर्मचारी जलकर लेने वार्ड में पहुंच गये एवं नये कनेक्शन लेने की जानकारी दे रहे हैं । क्षेत्रीय लोगों के अनुसार कर्मचारी उन्हें बता रहे हैं कि नये कनेक्शन पर 1500 रु का भुगतान करना पढ़ेगा। वार्ड 12 व 15 के रहवासियों ने मिलकर नगर परिषद में लेखपाल बाबूलाल नागर को ज्ञापन दिया व ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हमारे वार्ड में पिछले 10 वर्षों नल नही आ रहे हैं तो नल टेक्स किसलिए ? साथ ही कहा कि यह नल टेक्स माफ किया जाये व कोविड 19 के कारण वार्डवासियों की स्थिति भी ठीक नही है इसलिये नये नल कनेक्शन में छूट दी जाये।  इस दौरान संदीप मालवीय,गाबूलाल मालवीय,लक्ष्मण भील,यशवंत बागवान , सुभाष कदम , राहुल सिसोदिया , कमल चौहान मौजूद थे।

आपदा में बढ़ी मुसीबत ! संविदा के बाद आयुष चिकित्सक और पैरामेडिकल कर्मचारी हड़ताल पर !

Image
देवास। संविदा स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों के बाद अब 25 मई से कोविड 19 की रोकथाम में लगे आयुष चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ ने भी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल शुरु कर दी है। आयुष चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के हड़ताल पर चले जाने से कोरोना परीक्षण के लिए सेम्पलिंग का कार्य, कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों की सेवाएं, किल कोरोना अभियान सहित कोविड-19 से जुड़ी सभी सेवाएं प्रभावित हुई है। वहीं हड़ताली कर्मचारियों ने मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल एवं देवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा   को ज्ञापन भी सौंपा है। इधर, हड़ताल में जाने से पूर्व ही सोमवार को आयुष चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।       डॉ. भाटी  ने बताया कि प्रदेश के सभी अस्थाई चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा में संविलियन किया जाए। वहीं प्रदेश के सभी अस्थाई चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को नियमित चिकित्सकीय व पैरामेडिकल स्टाफ की तरह समान कार्य समान वेतन की तर्ज पर वेतन दिया जाए।  डॉ भाटी ने बताया कि

करोड़ों रूपए की लागत से कुछ माह पूर्व बने एबी रोड़ को पुनः खोदा जा रहा, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Image
देवास। कुछ माह पूर्व शहर के बीच में गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई हाईवे का करोड़ों रूपए खर्च कर नवीनीकरण किया गया था, लेकिन वर्तमान में पुनः रोड़ को खोदा जा रह है। जिससे करोड़ो का नुकसान होना स्वभाविक बात है। इस संबंध में वार्ड क्रं. 14 के पूर्व पार्षद राजेश गोकुल डांगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। डांगी ने पत्र के माध्यम से बताया कि शहर में मधुमिलन चैराहा से लेकर एलएनबी क्लब तक करोड़ का रोड़ डामर का 2 माह पहले बनाया गया था। लेकिन उस रोड़ को पूर्ण रूप से खोदकर सीसी रोड़ निर्माण किया जा रहा है। जब देवास के अधिकारियों को पता था कि हम डामर का रोड़ निर्माण कर रहे है उसे आने वाले कुछ दिनों में दोबारा उखाड़ना पड़ेगा तो हम करोड़ों का निर्माण नहीं कर हमें शासन के पैसे की बचत करने के बारे में स्थानीय अधिकारियों को सोचना चाहिए। देवास के पीडब्ल्यूडी विभाग के शहरभर में कई निर्माण अधूरे पड़े हैं एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के ऐसे कहीं रोड़ है जो आज तक डीपीआर तक नहीं बना पाए हैं। शहर के अंदर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जितने भी रोड़ पूर्व में बनाए गए हैं सब घटिया सामग्री से बनाए गए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की