Posts

बुजुर्ग दम्पत्ति ने देहदान का लिया संकल्प, अमलतास हॉस्पिटल में करेंगे देहदान !

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास। अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट ने बताया गया कि मोतीबंगला निवासी रघुनाथ सोलपुरकर उम्र 97 वर्ष व उनकी पत्नी रंजना सोलपुरकर उम्र 93 वर्ष ने अपने मरणोपरांत देहदान करने का संकल्प लिया। इस नेक काम को कर बुजुर्ग दम्पत्ति ने समाज के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की है। अमलतास हॉस्पिटल में अपनी मृत्यु के पश्चात शरीर का दान करने का संकल्प कर न सिर्फ समाज में प्रेरणा देने का काम बल्कि एक मिसाल पेश की है। चिकित्सा जगत के लिए मृत देह अमूल्य है सिर्फ पढ़ाई लिखाई ही नहीं बल्कि आगे के शोध ओर जटिल ऑपरेशन के लिए भी यह देह रोशनी का काम कर कई जिंदगी बचाती है। अमलतास हॉस्पिटल की कॉउंसलर दीपा सिंह व मेघा सोनी के द्वारा इनके घर जाकर देहदान सहमति पत्र भरवाया गया तथा इनकी बहु से जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों अपनी इच्छा से देह दान करना चाहते है। कोरोना काल के इस दौर ने अपने व परायो की पहचान करा दी इसी को दृष्टिगत रखते हुए एक बुजुर्ग दम्पत्ति जिन्होंने अपने 9 दशक पूर्ण कर देहदान का संकल्प लिया है। 

जरुरतमन्दां को राशन वितरण कर रही संस्था जनसाहस

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया कोरोना महामारी में लोकडाउन के कारण कई लोगो के काम काज पर प्रभाव पड़ा है व आर्थिक स्थिति ठीक नही चल रही है वही ऐसे में जनसाहस संस्था लगातार हाटपिपल्या तहसील व बागली तहसील के गांवों में राशन वितरण का अभियान चला रही है। गरीब मजदूर परिवार को 15 दिन की खाद्द सामग्री घर-घर जाकर वितरण कर रही है जिसमे आटा, दाल, तेल, चावल, शक्कर आदि सामग्री सम्मिलित है। सोमवार को जनसाहस संस्था के दुवारा गुरिया, नेवरी, इकलेरा, बागली, उदयनगर में 15  गरीब परिवार को राशन प्रदान किया गया । संस्था के जिला समन्वयक दिनेश राठौर ने बताया गया कि हम लोग जरुरतमंद परिवारों को राशन का सपोर्ट कर रहे है। आगे भी हम लोग जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण करते रहेंगे । राशन वितरण में अखिल अहमद, जीवन मथानिया, जितेन्द्र चौहान भी विशेष योगदान दे रहे हैं। 

यह नही है लापरवाही यह है कर्मचारी की कलाकारी ? जिला अस्पताल में एक ही मरीज के ब्लड की रिपोर्ट ?

Image
देवास जिला अस्पताल बड़ी लापरवाही, एक मरीज को दे दी दो ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट ?  लापरवाही के बाद महिला लैब टेक्नीशियन की बत्तमीजी ? ब्लड ग्रुप की जांच लेने पहुंचे मरीज के अटेंडर से लैब टेक्नीशियन बोली चांटा मार दूंगी तुम्हें ?  जिला अस्पताल में हीमोग्लोबिन कम होने पर महिला मरीज को लेकर आया था उसका बेटा  सीएमएचओ बोले बड़ी लापरवाही है, जांच का विषय, लापरवाही मिलने पर की जाएगी कार्यवाही ? राहुल परमार, देवास  देवास का जिला अस्पताल लापरवाहियों में अब प्रसिध्द हो चुका है। जहां यदि कर्मचारियों से काम सही करने का बोल दो तो कर्मचारी चांटा मारने तक की तैयारी कर लेते हैं और जब काम में लापरवाही का भंडाफोड़ हो जाये तो कर्मचारी काम से ही गायब हो जाते हैं।  ताजा मामला देवास जिले के जिला अस्पताल का हैं जहां सोमवार को जिला अस्पताल में एक महिला मरीज को उसका बेटा हीमोग्लोबिन कमी के चलते ब्लड चढ़वाने पहुंचा था अस्पताल में जांच कराने पर कर्मचारी मरीज के ब्लड ग्रुप ही अलग बता दिये । यही नही इसके लिए मरीज के परिजन को ब्लड की रिपोर्ट की दोनों कॉपी भी दी गई।       आप देख सकते हैं एक रिपोर्ट में मरीज का ब्लड ग्रुप बी

सद्गुरु शीलनाथ भक्त मंडल द्वारा धूनी संस्थान में योग शिविर प्रारंभ !

Image
देवास। सद्गुरु शीलनाथ भक्त मंडल के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को 1 सप्ताह का योग शिविर प्रारंभ हुआ। प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से 7:30 बजे तक यहां शिविर 26 जून तक चलेगा। सर्वप्रथम श्री शीलनाथ जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात शिविर प्रारंभ हुआ। योगाचार्य डॉक्टर वीके तिवारी, संत श्री इंदर सिंह नागर के मुख्य आथित्य में योगाचार्य रमेश चंद्र सोनी ने योग का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत भक्त मंडल अध्यक्ष पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा, अजीत भल्ला, प्रवीण जोशी, आनंद गुप्ता, जय विपट, भगवान सिंह चावड़ा, महेंद्र सिंह, श्रीमती लता ने किया। अंत में अतिथियों ने योग और अध्यात्म पर अपने विचार रखते हुए कहा कि योग की आवश्यकता निरोगी शरीर के लिए जरूरी है। जीवन में योग एवं अध्यात्म दोनों ही आवश्यक है  अंत में आभार सुरेंद्र वर्मा ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते हुए योग शिक्षात्री भाई-बहन उपस्थित थे।

पीपलरावां के शासकीय अस्पताल में शुरू हुआ टीकाकरण महाअभियान......

Image
नायब तहसीलदार ने माल्यार्पण कर  अभियान की शुरुआत की साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ कोरोना संक्रमण को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरे प्रदेश में सोमवार से 6 दिवसीय टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है।पीपलरावां में नायब तहसीलदार रूचि गोयल,प्रभारी सीएमओ जितेंद्र राणा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रभुशंकर राठौर एवं डाक्टर प्रदीप व्यास ने  भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए महाअभियान की शुरुआत की गई।साथ ही टीका लगवाने आए लोगों को शपथ भी दिलाई।अस्पताल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदर रंगोली भी बनाई गई।नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ राणा तथा लेखापाल राजेंद्र यादव द्वारा भी टीके लगवाए गए।पहले दिन पीपलरावां में केवल 150 टीके भेजे गए।जिसके कारण आधे लोगों को बिना टिका लगवाए ही वापस जाना पड़ा। इसी प्रकार ग्राम खुंटखेड़ा में भी सरपंच जितेंद्र राणा तथा घट्टियाकला में सरपंच महेश धाकड़ की उपस्थित में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए लोगो को किया जा रहा जागरुक !

Image
सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वॉटर वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्गत नालछा तथा उमरबन ब्लाक  के कई गांवों में ट्रेनर और मॉबलाइजरो के द्वारा गांवों के एलजी के महिला और पुरुषों को  वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। और नारो और वाल राइटिंग के द्वारा, वैक्सीन के फायदो के बारे बताया जा रहा है। साथ ही साथ स्वच्छता रखने और कोरोना से बचाओ के तरीको के बारे में भी बताया जा रहा है। धीरे धीरे वैक्सीन लगाने वाले की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। जन्हा लोग वैक्सीन के डर से छुप जाया करते थे और तरह तरह की भ्रांतियां बनाकर बैठे थे । अब वे लोग भी आगे आकर वैक्सीन लगा रहे है। कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचूरे के द्वारा जानकारी दी गई।

टोल पर यह कैसा रोल ! टोलनाके पर हुई मारपीट, घटना का विडियो हुआ वायरल !

Image
देवास। भोपाल रोड़ पर भौंरासा के समीप बने टोल नाके पर आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। पूर्व में भी कई बार यहां वाद-विवाद हो चुके हैं। इसी के चलते कल रात को भी एक कार चालक ने बेरिकेट्स गिराकर लाइन अटेंडर से गालियां देते हुए मारपीट की थी। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कार चालक अटेंडर को मारते हुए दिखाई दे रहा है। उक्त घटना को लेकर अटेंडर ने भौंरासा थाने पर कार चालक के विरूद्ध रिपोर्ट कराई है।  कल देर रात करीब 8.30 के दरमियान भौंरासा टोल नाके पर देवास की ओर से लाल रंग की कार आई और बेरिकेट्स को गिरा दिया था। जानकारी अनुसार टोलनाके पर मौजूद अटेंडर केसरसिंह पिता दूल्हे सिंह ने इसको देखा और वहां गया तो कार चालक से पूछा कि कार कहां की है ? फिर कार में से विजय बना कार से बाहर आया और केसरसिंह को कहा कि तुझे बताता हूं और कार से निकलकर गाली-गलोच कर अपशब्द कहे और मारपीट करने लगा। वहीं कार चालक विजय ने अटेंडर को कहा कि उसकी कार की पहचान कर ले नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी विडियो भी वायरल हुआ है। इस मामले की रिपोर्ट केसर सिंह ने पुलिस थाने पर दर्ज कर