Posts

किसी भाई की कलाई सुनी ना रहे इसलिए रविवार राखी के दिन भी डाक बाटेंगे डाकिये....

Image
किसी भाई की कलाई सुनी ना रहे इसलिए रविवार राखी के दिन भी डाक बाटेंगे डाकिये.... देवास- रक्षाबंधन पर्व पर किसी भाई की कलाई सुनी ना रहे इसलिए रविवार राखी के दिन डाक के आने वाले पत्र जिसमें राखी होगी उनका वितरण देवास मुख्य डाकघर के द्वारा किया जावेगा डाक विभाग के माध्यम से प्राप्त होने वाली वह डाक जो दूरदराज व अन्य शहरों से बहनो  द्वारा शहर व जिले में अपने भाइयों के लिए डाक से भेजी गई है उनका वितरण रविवार को छुट्टी के दिन भी किया जावेगा !  विशेष प्रबंधन किए-  सहायक अधीक्षक डाकघर देवास अजीत सिंह डामोर ने बताया कि डाक विभाग बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर भी है राखी का त्यौहार रविवार के दिन आ रहा है देवास जिले के किसी भी भाई की कलाई सुनी ना रहे इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए डाक से प्राप्त होने वाली राखी का डाक वितरण दिनांक 22 अगस्त 2021 रविवार के दिन भी किया जाएगा।                                  15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सज्जन सिंह मीणा, नेवरी चौकी प्रभारी .......................................................... 15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की

कीचड़ से परेशान सांवेर लक्ष्मीनगर के लोग, समस्या हल करने विधायक वर्मा को बुलाया....!

Image
कीचड़ से परेशान लोग, समस्या हल करने विधायक वर्मा को बुलाया... .! सोनकच्छ से विजेंद्र नागर की रिपोर्ट सोनकच्छ के ग्राम सांवेर स्थित लक्ष्मीनागर कॉलोनी के लोग रोड व कीचड़ की समस्या से काफ़ी समय से मुसीबत का सामना कर रहे है और बारिश मे लोगो का निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे मे लक्ष्मीनगर निवासी एवं कांग्रेस युवा नेता रविन्द्र दंगीया के निवेदन पर शुक्रवार को विधायक सज्जन सिंह वर्मा ग्राम सांवेर लक्ष्मीनगर मे रहवासियों के बिच पहुँचे। रविंद्र दंगीया ने विधायक वर्मा को रोड, नाली व बिजली के खम्बो कि समस्या बताई। उन्होंने यह भी बताया कि लक्ष्मीनगर मे बिजली का खम्भा भी नहीं है मकानों के सहारे से बिजली लाई गयी है। कीचड़ की समस्या हल करवाने के लिए जनपद पंचायत सीईओ ब्रजेश पटेल से बात की एवं विधायक वर्मा ने सांवेर पंचायत के सरपंच पप्पी यादव व सचिव अम्बाराम मालवीय को भी समस्या हल करने व कार्ययोजना बनाने को कहा।    इस बारे मे विधायक वर्मा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी का कालोनाइजर प्लाट बेचकर भाग गया है इस कॉलोनी की सड़क न तो ग्राम पंचायत बना सकती है और ना हीं विधायक। क्योंकि पंचायत के पास भ

मूसलाधार बारिश के चलते नाला पार कर रहे दो लोग बहे.....एक की मौत...!

Image
 नाला पार कर रहे दो लोग बहे......एक को बचाया, दूसरे का शव आज सुबह खेत में मिला.....! देवास। कल दोपहर से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ था जो देर रात तक जारी था। इसी बीच कल रात को भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जामगोद के पास एक नाला है जो कि मूसलाधार बारिश के चलते उफान पर था। कल रात करीब 9 बजे के दो व्यक्ति नाला पार कर रहे थे, उसमें से एक व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया वहीं दूसरा नाले में बह गया जिसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक दूसरे व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया था, जिसका शव आज सुबह नाले के किनारे खेत में मिला है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हुई है, मृतक के हाथ पर ओम लिखा हुआ है, साथ ही एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर का जैकेट पहना हुआ है। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया है। कल दोपहर से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी था, बारिश से कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति भी बन गई थी। कई स्थानों पर नाले भर गए, साथ ही आवागमन भी बाधित हुआ था। वहीं भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जामगोद के समीप बने एक नाले को दो लोग पार

मुस्लिम समाज द्वारा इमाम हुसैन की याद में धूमधाम से निकाला ताजिये का जुलूस...!

Image
 इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकाला जुलूस...! मन्नत पूरी होने पर हुसैन की चौकी पर होता है तुलादान...! ठा. सुरेश कछावा/नेवरी ग्राम नेवरी में आज शुक्रवार शाम 5 बजे मुस्लिम समाज द्वारा इमाम हुसैन की शहादत की याद में डोल, बाजे, तासे के साथ ताजिये का जुलूस निकाला गया। ताजिये हाटपुरा मोहल्ले में स्थित इमाम चौकी से शुरू हुए यहाँ पर मन्नते पूरी होने पर लड्डू, जलेबी, फलों से बच्चो को तोला गया। जुलूस के दौरान हिंदू भाईयो ने मन्नत मांग कर ताजियों पर लोबान, जलेबी चढ़ाई गई।  इसके बाद या हुसैन के नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग से होते हुए, कचहरी मैदान पहुंचे। यहां पर हिंदू मुस्लिम समाज के लोग ताजिये देखने कचहरी मैदान पहुचे। यहां पर हिंदू भाइयों का रेवड़ी खिलाकर स्वागत किया गया। मोहर्रम कमेटी द्वारा मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र सोनी का साफा बांधकर स्तकबाल किया गया। जिसके बाद जुलूस महंत चौक, चक्की चौराहा, अंबे माता चौक, गणेश चौक, बस स्टैंड होते हुए मस्जिद ए मुस्तफा ईदगाह पहुँचें। ताजियों के इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम की एकता की मिसाल कायम रही सभी ने भाई चारे के साथ जुलूस निकाला गया। इस मौके पर सद

सुरक्षा सम्मान व स्वाभिमान की अगस्त क्रांति पदयात्रा पहुंची सोनकच्छ, जगह-जगह किया गया स्वागत...!

Image
अगस्त क्रांति पदयात्रा पहुंची सोनकच्छ, जगह-जगह किया गया स्वागत.....                        विजेंद्र नागर/सोनकच्छ महंगाई, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, युवाओं को रोजगार दिलाने जैसी मांगों को लेकर म.प्र. अल्पसंख्यक आयोग एवं अ. भा. कांग्रेस कमेटी की सदस्य नूरी खान द्वारा सुरक्षा सम्मान व स्वाभिमान को लेकर 15 अगस्त को उज्जैन से भोपाल के लिए निकली जा रही  अगस्त क्रांति पदयात्रा बुधवार को नगर सोनकच्छ में पहुंची। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समीपस्थ गांव सांवेर पहुंचकर यात्रा की अगवानी की और  खान एवं क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा का पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया। सांवेर से लेकर सोनकच्छ तक जगह जगह खान का स्वागत किया गया  एवं नगर के जैन मंदिर परिसर पर आयोजित आमसभा आयोजित कि गयी। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नूरी खां ने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं एक विचारधारा है एक ऐसी विचारधारा जिसने देश के लिए लड़ाई हीं नहीं लड़ी बल्कि जीती भी।  खान ने यह भी कहा कि  आज पूरे प्रदेश में मासूम बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है। खान ने नेमावर जघन्य हत्याकांड की याद दिलाते हुए कहा कि बड़े शर्म की बात है जो खुद