Posts

अमलतास हॉस्पिटल द्वारा जिला जेल देवास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन...!

Image
 अमलतास हॉस्पिटल द्वारा जिला जेल देवास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन... देवास- अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया की जिला जेल देवास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे व जेल उप अधीक्षक जे आर मंडलोई के निर्देशन पर कराया गया।यह विशाल स्वास्थ्य शिविर अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया के सौजन्य से संपन्न हुआ। अमलतास हॉस्पिटल की टीम द्वारा 7 महिला 4 बच्चो सहित 100 से अधिक बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।श्रीमती मनवारे द्वारा बताया गया कि पहले देवास के रहवासियो को गंभीर बिमारियो के लिये इंदौर के हॉस्पिटल में जाना पड़ता था लेकिन जबसे अमलतास हॉस्पिटल की शुरुआत हुई है तब से देवास में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो गई है।  शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र पुरोहित पहुंचे। स्वास्थ्य शिविर में अमलतास हॉस्पिटल के प्रबंधक विजय जाट के नेतृत्व में डॉ. योगेश लोक्ष ,डॉ. दिया वर्मा डॉ.अंतिम बाला कुमावत,डॉ आलोक सिंह,डॉ. मोबिन मंसूरी,डॉ.सल्तनत खान,डॉ ताहिर खान,डॉ.अपूर्व गुप्ता ,डॉ. शगुफ्त

सीएमएचओ ने पैथोलॉजी सेंटरों का किया निरीक्षण, अनिमियतता को देखते बंद करने के दिये निर्देश.......

Image
  राम रहीम डे केयर सेंटर का नवीन पंजीयन आवेदन निरस्त की कार्यवाही अबीर हेल्थ केयर क्लीनिक पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन नहीं होने पर की कार्यवाही देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि चामुंडा काम्पलेक्स स्थित किरण पैथोलॉजी सेंटर द्वारा विगत दिनों पैथोलॉजी सेंटर के नवीन पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन सीएमएचओ को प्रस्तुत किया गया था। सीएमएचओ डॉ.एमपी शर्मा द्वारा पैथोलॉजी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर संचालित पाया गया। पैथॉलॉजिस्ट डॉ.नरेन्द्र राज अनुपस्थित थे लैब टैक्नीशियन संजय मुलेवा भी नहीं थे लैब संचालित पाई गयी पैथोलॉजी सेंटर में बायोमेडिकल वेस्ट का उचित तरीके से शासन कि गाइडलाइन अनुसार प्रबंधन नहीं किया जा रहा था। सेंटर में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कु. दीपा और अरविंद उपस्थित थे। पैथोलॉजी सेंटर में पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए सीएमएचओ ने तुरंत पैथोलॉजी को बंद करने के निर्देश दिए एवं नर्सिंग होम एक्ट नियम के तहत समस्त मापदण्डो कि पूर्ति करने के पश्चात पुन: निरीक्षण किया जावेगा, तब तक पैथोलॉजी सेंटर को बंद करने के निर्देश दिये। चिकित्स

एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान

Image
 एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान      देवास। श्रम कल्याण केंद्र नीति समिति एवं यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा पांचवी एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप आबू धाबी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देवास की बेटियों द्वारा 5 पदक प्राप्त करने पर बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि दीपक जोशी पूर्व शिक्षा मंत्री, देवास महाराज श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, बैंक नोट प्रेस देवास के मुख्य महाप्रबंधक  राजेश बंसल की उपस्थिति में खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम आयोजक श्रम कल्याण केंद्र निधि समिति के महासचिव कमल चौहान ने बताया कि एशियन प्रतियोगिता भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच विजेंद्र खरसोदिया, बैंक नोट प्रेस देवास के खिलाड़ी रोहिणी कलम एवं वैदेही शर्मा का अतिथियों द्वारा शॉल श्रीफल एवं साफा बांधकर भारतीय संस्कृति अनुसार स्वागत किया गया। इन खिलाडिय़ों को अतिथियों द्वारा कई पुरस्कार भी दिए गए, वही संस्था के अनेक पदाधिकारी, खिलाड़ी पदाधिकारी, पालकगण

जन साहस संस्था द्वारा मजदूर एवं जरूरतमंद परिवार को किया गया निशुल्क राशन वितरण...!

Image
संजू सिसौदिया/ हाटपीपल्या जन साहस संस्था द्वारा देवास जिले मे प्रवासी मजदूर एवं जरूरतमंद परिवार को संस्था द्वारा 150 परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया गया जिसमे कनेरिया, टप्पा सुखलिया, गोला, काझर, डोकरखेड़ा, बारौली,इकलेरा, धर्मपुरी, बिंजुखेड़ा, नंदाखेड़ा, पानीगांव, बधावा, सुंदरेल, बोरानी, बिजवाड़, कन्नौद, बहेड़ी, आदि गाँवो मे प्रवाशी मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, बंधुआ मजदूर, वृद्धा, विधवा, विकलांग,एवं जरूरतमंद परिवारों को शामिल किया गया संस्था ने इससे पूर्व देवास जिले मे 134 परिवारों को निशुल्क राशन कीट वितरण कर चुकी है!  संस्था द्वारा मज़दूरों की सहायता के लिए चलाया जा रहा हेल्पलाइन 18002000211 की भी जानकारी दी गई! साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर एव वैक्सीन के लिए प्रेरित किया गया.. संस्था सदस्य- पदमा पवार, रवि सोलंकी, प्रकाश बकोरे, संदीप अंजनिया, फुलसिंह गोड, मनीशा धुर्वे आदि ने रासन वितरण मे सहयोग दिया..                     इस उम्र में भी कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर भर रही हैं फर्राटे... ( वीडियो खबरों को सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे

परियोजना प्रबन्धको द्वारा सडक निर्माण नही कराने पर ग्रामीणजन नाराज...!

Image
 सडक निर्माण नही कराने पर ग्रामीणजन नाराज..... शाहरुख मंसुरी की रिपोर्ट खण्डवा- जिले की सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना से सटे ग्राम शिवरिया मे मंदिर से सरकारी स्कूल तक सडक पर आवागमन का दबाव है । परियोजना की आवासीय कालोनी मे आने जाने वाले मजदूरो का ,तथा स्कूली विदयार्थियो तथा किसानो का इस सडक से आवागमन है लेकिन परियोजना प्रबन्धको व्दारा इस सडक का निर्माण नही कराया जा रहा है इससे ग्रामीण नाराज है । सडक पर पानी जमा हो गया है स्कूल बच्चियो को महिलाओ को आवागमन मे काफी परेशानी हो रहा है ग्रामीणो का  कहा कहना है कि मप्र0पावर जनरेटिंग कम्पनी सिंगाजी ताप परियोजना मे मुख्य अभियन्ता को बार बार समस्या से लिखित रूप से अवगत करवाया लेकिन अधिकारी ध्यान नही दे रहे है । जबकि परियोजना प्रबन्धको ने परियोजना के सीएसआर फण्ड से अन्य गावो मे स्कूली संस्थाओ विकास कार्यो के लिये काफी पैसा खर्च किया है लेकिन परियोजना से सटे गांव शिवरिया मे वे ध्यान नही दे रहे है ।  ग्राम के पूर्व सरपंच नहारू पटेल ने बताया कि दस साल से मांग के बावजूद पावर जनरेटिंग कम्पनी ने ध्यान नही दिया  कुछ दिन पूर्व पंचायत ने सडक निर्माण करने का

पचमढ़ी से इंदौर जा रही ट्रेवलर की खातेगांव के समीप हुई डंपर से भिड़त....सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया...!

Image
 खातेगाँव में डंपर और ट्रेवलर गाड़ी की हुई आपसी टक्कर,  पचमढ़ी से इंदौर जा रही ट्रेवलर की खातेगांव के समीप हुई डंपर से भिड़त....                             खातेगांव: राष्ट्रीय राज्य मार्ग 59 पर डंपर और ट्रेवलर गाड़ी की आपसी भिड़त होने से 10 व्यक्ति घायल हो गये है! 100 डायल चिकित्सा वाहन और थाना मोबाइल द्वारा सभी घायलों को शासकीय अस्पताल खातेगाँव पहुँचाया। दुर्घटना में डंपर एवम् ट्रैवलर वाहन का आमने सामने भिड़ंत हो जाने सभी यात्रियों को चोटे आई है। स्थानीय रहवासियों  ने दुर्घटना की शिकार सवारी को गाड़ी से निकाला है। खातेगांव थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार को सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर थाना पुलिस मोबाइल से दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालय भेजा है।   गौरतलब रहे कि रेत परिवहन कर रहे डंपरो ने कई परिवार का घर उजाड़ दिए। हर बार बड़ी दुर्घटना होने पर प्रशासन अपनी औपचारिक नाटक करने लगता है। परिवहन अधिकारी, खनिज अधिकारी, पुलिस अधिकारी, राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों से रेत परिवहन करने वाले डंपर पर स्पीड नियंत्रण करने के लिए स्पीड गवर्नर की मांग ल

हाइवे पर कार दौड़ाती 90 साल की बुज़ुर्ग दादी... मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से की सराहना...!

Image
 दादी जी देवास जिले के बिलावली की रहने वाली 90 साल की दादी रेशम बाई तंवर ने अपने जज़्बे से उम्र को हराया... इस उम्र में भी कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर भर रही हैं फर्राटे...  दादी दे रही है प्रेरणा- उम्र चाहे कितनी भी हो,जिंदगी जीने के लिए चाहिए ऐसा ही जज़्बा... देवास- आपने देखा और सुना होगा कि लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ाते है। कोई शौक के चलते वाहन चलाता है तो कोई अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए वाहन चलाता है, लेकिन 90 बरस की उम्र में यदि कोई बुज़ुर्ग दादी हाइवे पर कार चलाए तो आप इसे उम्र के इस पड़ाव पर जज़्बे की दाद देकर ज़िंदगी जीने के लिए ऐसे ही जज़्बे को आत्मसात करना चाहेंगे... जी हाँ, देवास शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर ग्राम बिलावली में दौड़ाती रेशम बाई तंवर कार को हाइवे पर इस तरह दौड़ाती है कि जैसे कोई परिपक्व चालक अपने वाहन को चला रहा है... जी हाँ, बुज़ुर्ग दादी रेशम बाई तंवर के कार चलाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही है। रेशम भाई आज के युग की तरह एंड्राइड मोबाइल चलाने के साथ गाय