Posts

एक दिन पूर्व निजी भूमि से हटाया था अतिक्रमण......

Image
कांग्रेसी नेताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे रहवासी, नारेबाजी कर दिया ज्ञापन देवास। शहर से कुछ दूरी पर ग्राम नागदा में पहाड़ी के आसपास राजपरिवार की निजी भूमि पर कुछ लोगों ने वर्षो से अतिक्रमण कर अपने कच्चे मकान बना लिए थे। इसे हटाने की सूचना रहवासियों को भू-स्वामी के माध्यम से गत दिनों जिला प्रशासन के द्वारा दी गई थी। जिस पर सोमवार को जिला प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भू-स्वामी के द्वारा जेसीबी से अस्थाई बनाए गए कच्चे-पक्के मकानों को जमींदोज कर दिया गया था। इसके विरोध में मंगलवार को नागदा के रहवासी कांग्रेस नेताओ के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।  मंगलवार दोपहर में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे नागदा के लोगों ने बताया कि हम 45 साल से रविदास मोहल्ले में रह रहे हैं। प्रशासन ने पहले नोटिस दिया था लेकिन उस समय कोई कार्यवाही नहीं की ओर मकान तोड़ दिये गए। जिससे राशन, बिस्तर सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पर नाराज कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी साहित कई कांग्रेस नेताओं ने रविदास नगर के रहवासियों के साथ रैल

आइशर वाहन का टायर फटा, बाइक सवार को मारी टक्कर......

Image
बाइक पर खेत से घर लौट रहे युवक की हुई मौत.... देवास। जिले के ग्राम भौंरासा के पास आइशर वाहन ने बीती रात को बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक खेत से घर की और जा रहा था, उसी दौरान ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ था। मृतक का आज सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जिले के ग्राम भौंरासा में कब्रस्तान के समीप बीती रात को एक आइशर वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 4178 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें सतीश पिता सुभाष यादव उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सतीश खेत से अपने घर की लौट रहा था, कब्रस्तान मार्ग पर ट्रक का टायर अचानक से फट गया था उसी दौरान यह हादसा हुआ था। वाहन की चपेट मेें आ जाने से उसकी मौत हो गई थी। परीजनों ने बताया कि मृतक युवक के दो बच्चे है, एक 12 वर्ष का लडक़ा व 8 वर्ष की लडक़ी है। आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  टोल टैक्स बचाने के लिए गांव से गुजरते है भारी वा

आप अध्ययन कीजिए बाकी जिम्मेदारी विद्यालय की : पिपलोदिया

Image
हाटपिपल्या(संजू सिसोदिया)। शासकीय सेटेलाइट शाला भोपापुरा में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी जब प्रधानाध्यापक परमानंद  पिपलोदिया की पहल पर हाटपीपल्या के प्रतिष्ठित गारमेंट्स व्यावसायी मणि श्री कलेक्शन महेंद्र बम ने सभी बच्चों को स्वेटर, लोकेश कांठेड़ की तरफ से सभी बच्चों को मौजे, तेल, टूथपेस्ट, ब्रश भेंट किये।  पिपलोदिया विक्रम सोलंकी  ने स्वंय की तरफ से सभी बच्चों को जूते ठंड को देखते हुए बॉडी लोशन एवं कोविड को देखते हुए मास्क और सेनेटाइजर दिया। यदि दान की यही परंपरा चलती रहे तो कोई अभावों में नहीं जीयेगा। विद्यालय की इस नर सेवा ही नारायण सेवा जैसे परोपकार के कार्य पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह, बी आरसी अर्जुनसिंह मालवीय, संकुल प्राचार्य रवींद्र मालवीय, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी हर्षवर्धन प्रजापति, जनशिक्षक राजेश कुमार चक्रवर्ती कमल सिंह बागडिय़ा ने हर्ष व्यक्त किया। सभी दानदाताओं का आभार विक्रम सोलंकी ने व्यक्त किया।

बगैर मास्क वालों पर पुलिस दिखी सख्त वसूला जुर्माना........

Image
  खंडवा(शाहरुख मंसूरी)। जिले के मुंदी नगर में मंगलवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसी को देखते हुए मुंदी पुलिस प्रशासन एक्टिव नजर आया। मंगलवार शाम को मुंदी बस स्टैंड पर मुंदी थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे अपनी टीम के साथ पहुंचे और रोको-टोको अभियान के अंतर्गत बिना मास्क वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ब्रजभूषण हिरवे ने बताया कि तीन स्थानों पर चालानी कार्रवाई की गई थी। खंडवा रोड़ बस स्टैंड ओर माता चौक पर, उन्होंने कहा कि खंडवा में तो केस बढ़ते जा रहे हैं वहीं मुंदी में भी पॉजिटिव केस मिलने के  बाद भी लोग इसे मजाक में ले रहे हैं और बेझिझक बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे है। इसी को लेकर रोको टोको अभियान चलाया गया। जिसमें बिना मास्क वालो पर चालानी कार्रवाई की गई। वही थाना प्रभारी श्री हिरवे ने लोगो को मास्क लगाने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि बिना मास्क के अब जो भी घूमता हुआ दिखाई देगा उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। वही माता चौक में सभी दुकानदारो को मास्क लगाने को कहा गया चालानी कार्रवाई होते देख सभी इधर उधर छुपते तो कोई मास्क खरीदते हुए नजर आए। बताया गया है कि कुल 3

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चूना लगाकर बदमाश ने की ऑनलाइन ठगी ..........

Image
क्यूआर कोड स्केन करते ही बैंक के दो खातों से गायब हो गए 1 लाख 48 हजार रुपए देवास। एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने ओएलएक्स पर चेयर बेचने का विज्ञापन दिया था। जिसमें आफिस की चेयर बेचने की जानकारी लिखी थी। एक ऑनलाईन ठग से एक क्यूआर कोड भेजा और चेयर खरीदने की बात कही उसके बाद संबंधित ने क्यूआर कोड स्केन कर दिया तो उसके दो अलग-अलग खातों से करीब 1 लाख 48 हजार रुपए उड़ गए। पीडि़त ने कोतवाली थाने पर ऑनलाईन ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ओजस पिता राजेन्द्र सोहनी उम्र 25 वर्ष निवासी 142 एलआयजी जवाहर नगर ने पुलिस को बताया कि विगत दिवस अपने ऑफिस की चेयर बेचने के लिए फोटो व जानकारी उसने ओएलएक्स पर डाली थी। उसके बाद उसे एक नंबर से कॉल आया और चेयर खरीदने की बात कही गई। उसके बाद मुझे मेरे नंबर पर एक क्यूआर कोड स्केन करने के लिए कहा जैसे मैंने क्यूआर कोड स्केन किया उसके बाद मेरे दो अलग-अलग खातों से 1 लाख 48 हजार रुपए कट गए। उक्त रुपए 30 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के बीच में निकल गए। अब फरियादी ने थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने

पहले करते थे ट्रक चोरी, फिर मालिक से फिरोती के रूपए मिलने पर छोड़ देते.......

Image
पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले एक बदमाश को किया गिरफ्तार, एक फरार देवास। शहर में पिछले दिनों से चोरी की कई वारदातें सामने देखने को मिली है। वैसे अभी तक चोरी के आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। वहीं पिछले दिनों नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में ट्रक चोरी की वारदात हुई थी। इसके एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व एक आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चोरी करके उसे पुन: फिरोती मांगकर सौदेबाजी करके फरियादी को ही सौंप दिया करते थे।  नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र से गत 3 जनवरी सुबह 5 बजे भोपाल रोड़ से ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3689 चोरी हुआ था। फरियादी ने नाहर दरवाजा थाने पर प्रकरण भी दर्ज करवा दिया था। मामले में नाहर दरवाजा पुलिस ने उक्त चोरी हुए ट्रक को 11 जनवरी को टोंकखुर्द के रणायर से जब्त करके आरोपी रोहित पिता हिरालाल नागर उम्र 23 निवासी रणायर टोंकखुर्द को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी माखन सिंह गुर्जर निवासी समंसखेड़ी फरार है। पुलिस ने बताया कि ट्रक की अनुमानित किमत लगभग 10 लाख रूपए है। पहले भी ट्रक चोरी की वारदात कर चुका है आरोपी पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा पूर्व में

अनुमति के विपरीत बन रहे नवनिर्मित भवन पर चली निगम की जेसीबी......

Image
निगम अधिकारी ने भवन मालिक को दिया चार दिनों का समय  देवास। शहर के विजया रोड़ स्थित बन रहे तीन मंजिला भवन को भवन मालिक के द्वारा अनुमति के विपरीत बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत गत दिनों नगर निगम को की गई थी। जिस पर आज दोपहर में नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और अनुमति के विपरीत बन रहे भवन को जेसीबी से तोड़ा गया था। इस बात की सूचना मिलते ही भवन मालिक यहां पहुंचे और उनकी कुछ देर तक निगम इंजीनियर के साथ बहसबाजी भी हुई। निगम इंजीनियर ने चार दिनों का समय देते हुए कहा कि अनुमति के विपरीत किए कंस्ट्रक्शन को खुद हटा ले। अन्यथा निगम का अमला सख्त कार्रवाई करेगा। शहर में बगैर एमओएस के कई भवनों का निर्माण किया जा चुका है, जिनमें कुछ स्थानों पर निगम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। इसी के तहत आज विजया रोड़ स्थित नवनिर्मित तीन मंजिला भवन पर निगम का अमला कार्रवाई करने पहुंचा। इस संबंध में निगम कार्यपालन अधिकारी नागेश वर्मा ने बताया कि अभिषेक झंवर का तीन मंजिला भवन विजया रोड़ पर बन रहा है जो अनुमति के विपरीत है। उसे तोडऩे के लिये टीम पहुंची थी।  भवन को तोडऩे के दौरान भवन मालिक ने काफी देर तक निगम