Posts

जिला अस्पताल में चार दिन के नवजात बच्चे की उपचार के दौरान हुई मौत.......

Image
बच्चे की माँ व परिजनों ने लगाए आरोप : देवास जिला चिकित्सालय बहुत खराब है  देवास। पिछले कुछ दिनों पूर्व दो दिन की बच्ची जिला चिकित्सालय से चोरी हो गई थी, जो अभी तक नहीं मिली है। बच्ची के परिजनों ने उस दौरान भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को जिम्मेदार बताया था। अब चार दिन के एक बच्चे की शुक्रवार दोपहर में अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए। वहीं अस्पताल के मुख्य द्वार पर काफी देर तक मृत बच्चे को लिए उसकी माँ व परिजन काफी देर तक बैठे रहे थे। इस बीच मृत शिशु कि माँ की तबीयत भी खराब होने लगी लेकिन अस्पताल की व्यवस्थाओं से नाराज महिला ने उपचार कराने से मना कर कहा कि मैं और कहीं उपचार करा लूंगी लेकिन देवास के जिला चिकित्सालय में नहीं कराऊंगी। सूचना मिलते ही मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक व डीएसपी पहुंचे और परिजनों को समझाईश देकर एंबुलेंस से उनके गांव रवाना कर दिया था।    गत 9 मई को जिला अस्पताल में उषा पति राकेश कुशवाह निवासी कुसमानिया तहसील कन्नौद ने शाम करीब 6.27 मिनट पर ऑपरेशन से एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। मृ

देवास के औद्योगिक क्षैत्र में सट्टा-जुआ अड्डा संचालकों द्वारा पत्रकार पर हमला !

Image
भारत सागर न्यूज़ की खबर को स्वयं पुलिस ने ही आठ खंबा  व पत्ती बाजार व अन्य अड्डों पर कार्रवाई कर प्रमाणित की है। भारत सागर न्यूज़ /देवास/पंडित अजय शर्मा/-। भारत सागर न्यूज़ और अदम्य समाचार पत्र ने पूर्व में ही औद्योगिक क्षेत्र स्थित आठ खंबा पर चल रहे जुआ सट्टा अड्डे के बारे में स्पष्ट रूप से स्थान व संचालक के नाम सहित जिम्मेदारी से खबर प्रकाशित की थी। इतना ही नहीं समाचार में आठ खंभा सहित पति बाजार नई आबादी सहित शहर व जिले के तमाम जुआ सट्टा अड्डों के ठिकाने और संचालकों के नाम व संरक्षण भी उजागर किए थे। जिसे पत्रकार बैस के साथ हुई निंदनीय घटना के बाद पुलिस ने खुद  आठ खंबा , पत्ती बाजार व अन्य अड्डों पर छापामार कार्यवाही कर सटोरियों का जूलूस निकालकर, अड्डे को जेसीबी मशीन से तोड़कर समाचार को सही सत्यापित व प्रमाणित कीया है। यहां ये बताना भी अति आवश्यक है कि पुलिस सटोरियो, जुंआरियों की धरपकड़ कार्यवाही की इतिश्री करती है। क्योंकि कुछ घंटों बाद या ज्यादा से ज्यादा कुछ ही दिनो बाद जमानत पर छुटकर वही सटोरीये  फिर से सट्टे, जुंऐ  के अवैध कारोबार में लिप्त हो जाते है। इतना ही नहीं वहीं अड्डा उस

युवाओं को जोड़ने हेतु भाजयुमो 15 मई से 15 जून तक चलाएगा "यूथ कनेक्ट अभियान" BJYM's Youth Connect Campaign !

Image
देवास। भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार युवा मोर्चा जिला देवास भी भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल के मार्गदर्शन में एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सोनी के नेतृत्व में 15 मई से 15 जून तक "युवा जोड़ो अभियान" चलाएगा जिसके अंतर्गत यूथ कनेक्ट अभियान ,विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिताएं, सोशल मीडिया अभियान एवं युवा सम्मेलन सहित कई आयोजन होंगे।  जिला मीडिया प्रभारी सतीश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यूथ कनेक्ट अभियान के अंतर्गत 15  से 22 मई तक भाषण प्रतियोगिता, 23 मई से 27 मई तक सोशल मीडिया अभियान एवं 1 जून से 15 जून तक संभाग स्तर पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा ।भाषण प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरण में होगा सबसे पहले विधानसभा स्तर , जिला स्तर और अंत में संभागीय स्तर पर आयोजन किया जाएगा। इस इस प्रतियोगिता में 10 विषय के 10 वक्ता जिसमें इंजीनियर ,डॉक्टर, अधिवक्ता, युवा व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि जो भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होंगे उन्हें आमंत्रित किया जाएगा ।  सोशल मीडिया अभियान के अंतर्गत 23 से 27 मई तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गैर राजनीतिक य

बाबा साहब डा.भीम राव अंबेडकर जी की भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण/ Unveiling of the grand statue of Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar

Image
भारत सागर न्यूज,  हाटपिपलिया । डा. अंबेडकर प्रतिमा (स्टेच्यू ) निर्माण समिति के तत्वाधान में नगर हाटपिपल्या में भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रतिमा अनावरण किया गया । शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होकर प्रतिमा स्थल अंबेडकर चौक तक पहुची । शोभा यात्रा का अलग अलग स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। नगर के प्रमुख चौराहा बस स्टैंड पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी एवं पूर्व विधायक राजवीर सिंह बघेल के तत्वाधान में शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया स्वागत के इस अवसर पर निसार पटेल, वकील मंसूरी, इरशाद मंसूरी, कान्हा मिस्त्री, पिंटू जमोडीया, बंटी गरौठिया एवं बजरंग चोराहे पर भीम आर्मी नगर अध्यक्ष सुरेश सिसौदिया के तत्वावधान में शोभायात्रा का स्वागत फटाके की आवाज एवं फूलों से किया गया व देवगड़ चौराहे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान की उपस्थिति में शोभा यात्रा का स्वागत किया गया, स्वागत में महेश अंडेरिया महबूब मंसूरी, आदि उपस्थित रहे । प्रतिमा स्थल पर क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी, अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, वरिष्ट समाज सेव

बांबू मिशन 2022 के अंतर्गत कृष्को के साथ बैठक सम्पन्न Bamboo Mission 2022

Image
हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया) ! - म.प्र. शासन की महत्ती योजनान्तर्गत देवास का चयन " एक जिला एक उत्पाद " योजनान्तर्गत वन संरक्षक पी.एन. मिश्रा के निर्देशन में एवं उपवन मण्डल अधिकारी सन्तोष शुक्ला व रेन्ज आफिसर डी. एस. चौहान के मार्गदर्शन में हाटपिपलिया के आसपास के किसानों के साथ परिक्षेत्र सहायक कैलाश सिंह मालवीय , राजेन्द्र सिंह चुण्डावत की उपस्थिति में बैठक का आयोजन रेंज ऑफिस परिसर में किया गया । बैठक में किसानो को बांस से होने वाले लाभ की जानकारी के साथ शासन द्वारा किसान को अनुदान स्वरूप दी जाने वाली राशि से सम्बंधित जानकारी भी दी गई । किसान को प्रथम वर्ष 60₹ एवं 80 % पौधे जीवित रहने पर क्रमश : 36₹ एवं 24₹ की अनुदान राशि शासन द्वारा दी जायेगी । बैठक में अरलावदा, बरोठा , झिकडाखेडा , नानुखेडा , मानकुंड, डेहरिया साहू , बोरखेडा , मनासा , राघोगढ़ , चिलखी, सिग्कोडा आदि गांव के कृषक सम्मिलित हुये । इस अवसर पर सुनील रावत, अमन मिश्रा, पवन ध्रुवे, बंटी सारनिया हिम्मत सिंह चौहान, राकेश शर्मा, शिवप्रताप सिंह, सुरेश नहरनीया, राहुल धाकड़, सन्तोष जोशी, केवलदास बैरागी, निहाल सिंह, अजाब सिंह, वि

गौवंश हत्या व मिले अवशेष मामले में पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में.......

Image
मामले को लेकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ग्रामीण देवास। जिले में टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली के एक खेत में अज्ञात आरोपियों ने कई गायों की हत्या कर उनके अवशेष खेत में फैंक दिए थे। इस प्रकरण के बाद पुलिस ने क्षेत्र के ही तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया और उन्हें हिरासत में ले लिया था। इस मामले को लेकर सोमवार देर रात को वर्ग विशेष कुछ लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया कि प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। पिछले दिनों जिले के ग्राम देवली में कई गौहत्या का मामला सामने आया था। जिसमें कुछ अज्ञात आरोपियों ने गायों की हत्या कर उनके अवशेष खेत में फैंक दिए थे। जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने उन अवशेषों को जमीन में दफनाया था। इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। इस मामले में पुलिस ने क्षेत्र के कुछ वर्ग विशेष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले को लेकर सोमवार देर रात को क्षेत्र के कुछ लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते

घोष की उपयोगिता व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के महान लक्ष्य में सहायक है : जितेन्द्र सिंहजी

Image
देवास। समाज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम आते ही, संघ की छवि उसके घोष (बैंड) के द्वारा सहज रूप से बन जाती है। संघ की देवास नगर ईकाई द्वारा नगर में पहली बार संघ के घोष का प्रात्यक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पचास से अधिक कार्यकर्ताओं ने पिछले एक माह से विभिन्न वाद्यों प्रणव, आनक, शंख, झल्लरी, वंशी एवं तूर्य पर विभिन्न रचनाओं का सामूहिक अभ्यास किया। तत्पश्चात आज मुखर्जी नगर में इन स्वयंसेवकों ने घोष का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी वाद्यों पर न्यूनतम बीस रचनाओं में सिद्ध एवं प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने अनुशासित एवं प्रभावी घोष वादन किया। चालीस मिनिट से अधिक चले अवनरत घोष वादन ने सभी को मुग्ध कर दिया।     कार्यक्रम में जिला संघचालक मनोहरजी विश्वकर्माजी के साथ कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय तोमर मंचस्थ थे। मुख्य वक्ता के रूप में संघ के क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख जितेन्द्र सिंह ने कहा कि संघ ने भारतीय संगीत को घोष के माध्यम से जनसामान्य में प्रचलित करने का अनुपम प्रयोग किया है। भारतीय संगीत मन, आत्मा और शरीर को आनंद और शांति प्रदान करता है। संघ की 1939 की सिंदी बैठक में घोष का वर