Posts

कांग्रेस जनो ने धूमधाम से मनाया वर्मा का जन्मदिन,प्रवेश अग्रवाल कार्यक्रम में रहें मुख्य रूप से उपस्थित

Image
     देवास। पूर्व मंत्री, विधायक सज्जन सिंह वर्मा का जन्मदिन 24 अगस्त को कांग्रेस जनों ने धूमधाम से उत्साह के साथ मनाया एवं श्री वर्मा के दीर्घायु जीवन की कामना की। सर्वप्रथम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के नेतृत्व में केक काटा गया पश्चात शहर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह मोंटू एवं एजाज शैख के नेतृत्व में वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनो को भोजन कराया गया एवं नीलेश वर्मा एवं मुकेश मुखिया द्वारा पौधारोपण किया गया । पश्चात काग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा के द्वारा भगवान हनुमान जी की आरती हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया।                      इस अवसर पर नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे इसी के साथ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री, भगवान सिंह चावड़ा, रेखा वर्मा, नजर शेख़, विक्रम मुकाती, रमेश व्यास, कैलाश पटेल, विक्रम पटेल, नरेंद्र यादव, आबिद खान, अजित भल्ला, विजय सिंह ठाकुर, योगेंद्र भारतीय, कमल, रामेश्वर मुकाती, प्रह्लाद मिस्त्री, कन्हैया पटेल, जाकिर उल्ला शेख, संतोष

ठेकेदार ही करवा रहे क्षेत्रों में अवैध शराब का परिवहन और विक्रय ? Transportation and sale of illicit liquor in the areas being done by the contractor?

Image
राहुल परमार, देवास। जिले में आबकारी विभाग के कप्तान के बदलने के बाद कार्यवाहियों से जुड़े पारंपरिक प्रेस नोट तो आ रहे हैं लेकिन शराब के अवैध परिवहन और विक्रय पर लगाम फिर भी नही लगाई जा सकी है। इसका प्रमाण आपको आबकारी विभाग द्वारा मिलने वाले पारंपरिक प्रेस नोट के समाचार हैं। आये दिन विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले प्रेस नोटों में उन क्षेत्रों में दबिश का समाचार होता है जहां पूर्व में भी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा चुकी होती है। प्रश्न का विषय तो यह है कि जब कार्रवाईयों की पुनरावृत्ति हो रही है तो अवैध काम करने वालों को अवैध परिवहन और विक्रय की अनुमति आखिर कहां से मिलती है ? इनमें सीधे बनने वाले ठेकेदार भी शामिल हैं। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार तो कुछ अहाते तक शहर में अवैध संचालित किये जा रहे हैं। खैर बात हम परिवहन और विक्रय में ठेकेदारों की भूमिका की कर रहे थे तो बता दें यदि ठेकेदार के क्षेत्रों में शराब का अवैध परिवहन और विक्रय हो रहा है तो ठेकेदार उन पर आपत्ति क्यों नही ले रहे हैं ? जबकि इस प्रकार अवैध शराब के विक्रय और परिवहन से सर्वाधिक नुकसान ठेकेदार का ही होना है क्योंकि आसपास

अज्ञात कारणों के चलते महिला की हुई मौत......

Image
खाने खाते-खाते अचानक से हुई थी बेहोश देवास। नाहर दरवाजा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेवाबाग क्षेत्र में एक युवती की अपने घर पर अचानक तबीयत खराब हुई उसके बाद उसका पति उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने युवती को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार अलका पति राजकुमार मालवीय उम्र 24 वर्ष निवासी रेवाबाग की अपने घर पर अचानक तबीयत खराब हुई। हालत बिगड़ती देख उसका पति उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर शैलेन्द्र ओरिया ने बताया की अलका पति राजकुमार को मेरे पास मृत अवस्था में लाया गया था। पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी की युवती की मौत कैसे हुई। बताया गया है कि बालगढ़ की रहने वाली अलका की शादी करीब 1 साल पहले सोनकच्छ के समीप एक गांव में रहने वाले राजकुमार से हुई थी। राजकुमार निजी स्कूल की बस में कंडक्टर है। राजकुमार

सडक़ हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल......

Image
इंदौर से देवास लौटते समय हुआ था हादसा देवास। मंगलवार रात हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। शिप्रा-देवास के बीच कपिल ढाबे के समीप दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां एक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया, वही दूसरे का उपचार जारी है।  जानकारी के अनुसार त्रिलोक नगर इटावा के रहने वाले तुषार पिता ओमप्रकाश पांचाल उम्र 21 वर्ष व उमेश पिता देवीलाल उम्र 21 वर्ष दोनों मंगलवार रात्रि बाइक पर इंदौर से देवास आ रहे थे तभी शिप्रा देवास के बीच ब्रिज के समीप ढाबे के पास अज्ञात वाहन को औवरटेक करने पर हादसा हो गया। घायलों को वहां से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां तुषार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही उमेश का प्राथमिक उपचार कर उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक तुषार दूध डेरी संचालित करता था। मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम करके प्रकरण को जांच में लिया है। 

Dewas Crime -14 बीघा जमीन के विवाद को लेकर की थी BNP (Bank Note Press) के Retired कर्मचारी की हत्या, आरोपियों ने हत्या कर बाइक के साथ शव को 300 फीट गहरी खाई में फेंका

Image
दुर्घटना दिखाने के लिए आरोपियों ने हत्या कर बाइक के साथ शव को 300 फीट गहरी खाई में फैंका था, पुलिस ने दो कार सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार देवास। शहर के आदर्शनगर में रहने वाले बीएनपी के सेवानिवृत्त कर्मचारी की विगत दिवस हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को खुलासा कर बताया कि मृतक को मुख्य आरोपी अपने चार साथियों के साथ हत्या वाले दिन उज्जैन रोड़ आवेर ब्रिज से कार में बैठाकर सिया घाट ले गया था। जहां बीच रास्ते में आरोपियों ने मृतक की गला दबाकर हत्या कर शव को जिले के कन्नौद के जंगल में 300 फीट गहराई में इस ताह फैंक दिया था जिससे दुर्घटना प्रतीत हो। प्रकरण की जांच के दौरान यह बात सामने आई की मृतक ने एक महिला रिश्तेदार को 28 वर्ष पूर्व 1994 में एक मकान दिलवाया था, जहां मृतक का आना-जाना रहता था। महिला के ससुर के नाम एक 14 बीघा जमीन थी उस जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद भी चल रहा था। उस विवाद के कारण ही हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या करने में प्रयुक्त कार सहित गमछा, बेल्ट व मृतक की बाइक जब्त की है

दोस्तों के साथ सेल्फी लेने गया बालक करंट की चपेट में आया.....

Image
जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद किया रैफर  देवास। औद्योगिक क्षेत्र के बीराखेड़ी रेलवे क्रासिंग के समीप पटरी पर मोबाइल से सेल्फी लेने अपने दोस्तों के साथ गया बालक विद्युत पोल के करंट की चपेट में आ गया। जिसमें उसका पिछला हिस्सा झुलस गया। इस घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने बालक को रैफर कर दिया था। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में पंकज पिता मुकेश मालवीय उम्र 15 वर्ष निवासी इंद्रानगर कॉलोनी बीरखेड़ी रेलवे क्रासिंग के समीप पुल के पास अपने दो-तीन दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान रेलवे ट्रेक के समीप विद्युत पोल के संपर्क में आने से वह लगभग 30 प्रतिशत झुलस गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर आसिफ शेख ने बताया कि करंट से झुलसी हुई अवस्था में बालक पंकज को जिला अस्पताल लाया गया था। पीछे का हिस्सा उसका झुलसा हुआ था जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद रैफर कर दिया गया। इस मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस जांच कर रही है।

दो दिनों से लापता व्यक्ति की हुई हत्या, शव जिले के वन परिक्षेत्र में मिला.....

Image
तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, दो आरोपी फरार  देवास। दो दिन पहले अपने घर से लापता हुए एक व्यक्ति का शव जिले के कन्नौद क्षेत्र में कुसमानिया वन परिक्षेत्र से मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां शाम के समय मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा बताया गया है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला नजर आ रहा है। वहीं देर शाम को पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच की जिसके चलते इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही दो आरोपी फरार है। पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक संभवत: कल प्रेस वार्ता में खुलासा कर सकते हैं।   जानकारी के अनुसार जिले के कुसमानिया के जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त हुकुमसिंह पिता देवीलाल सोलंकी उम्र 64 वर्ष निवासी 40 बी आदर्शनगर देवास के रूप में हुई है। मृतक अपने घर से 20 अगस्त से लापता था। बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली पर 21 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी को लेकर आवेदन भी दिया था। सोमवार को

जनपद पंचायत टोंकखुर्द की ग्राम पंचायत खेडा माधोपुर के सरपंच के विरूद्ध की गई कार्यवाही......

Image
कलेक्टर ने सरपंच के पद से तत्काल किया निलंबित   देवास। जिले की जनपद पंचायत टोंकखुर्द की ग्राम पंचायत खेडा माधोपुर के सरपंच मो. मुजाहिद उर्फ मंजूर पिता रफीक खान के विरूद्ध उपरोक्त प्रकरण न्यायालय में लंबित/विचाराधीन होने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किये जाने से मप्र पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 39 (1) (क) के तहत मो. मुजाहिद खान को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने सरपंच के पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि कार्यालय कलेक्टर, जिला इन्दौर के पत्र 21 अगस्त से उनको पुलिस विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार सरपंच, ग्राम पंचायत खेडा माधोपुर जनपद पंचायत टोंकखुर्द, के मो. मुजाहिद उर्फ मंजूर पिता रफीक खान के विरूद्ध आपराधिक धाराओं में विभिन्न प्रकरण न्यायालय में लंबित/विचाराधीन होने से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अंतर्गत 16 अगस्त से निरूद्ध करने की कार्यवाही की गई है। उनके पत्रानुसार संबंधित सरपंच के विरूद्ध मप्र पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत द्वारा कार्यवाही की गई है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विहित प्राधिकारी एवं अनुविभागीय

दोस्तों ने दुश्मनी का बदला लेने के लिए चाकू से वार कर की थी हत्या.....

Image
आरोपियों की सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान, एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा  देवास। शहर के विजयनगर क्षेत्र में 18 अगस्त की शाम को किराए के मकान में रहने वाले एक युवक की हत्या उसके घर पर ही अज्ञात आरोपी द्वारा कर दी गई थी। इस मामले का खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में किया। उन्होनें बताया कि हत्या दोस्तों ने की थी जिनमें पुराने विवाद के कारण दुश्मनी हो गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है जिसमें एक नाबालिग है। उन्होनें बताया कि मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से कई प्रकरण सिविल लाइन थाने में दर्ज हैं। शहर के विजयनगर क्षेत्र में तीन दिन पूर्व अंकित बैस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 18 अगस्त की शाम को विजयनगर में किराए के मकान में रहने वाले अंकित ठाकुर का शव पलंग पर खून से लथपथ मिला था। इसका पता तब चला था जब क्षेत्र के कुछ बच्चे चंदा मांगने के लिए अंकित के घर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची थी और कई घंटे की जांच, डॉग स्क्वॉड आदि की प्रक्रिया शुरू की थी। मामले में देर रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करके

डकैती की योजना बनाते हुए कोहिनूर गैंग को पुलिस ने धरदबोचा......

Image
6 आरोपियों के पास से हथियार व कार पुलिस ने की जब्त  देवास। जिले के कांटाफोड़ में डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात को पेट्रोल पंप के पीछे से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी क्षेत्र के व्यापारी के घर पर डकैती की योजना बना रहे थे। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली और आरोपियों को पुलिस ने मौके से धरदबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, खूकरी, खटकेदार चाकू, लोहे की राड़, लोहे की टामी, हथोड़ी, लठ एवं काले नकाब सहित सफेद रंग की एक कार बरामद की है। इस संबंध में शनिवार को प्रेस वार्ता लेकर पुलिस अधीक्षक ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों पर कई थाना क्षेत्रों में पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है, सभी आरोपी इंदौर के कोहिनूर नगर के रहने वाले हैं, जो कोहिनूर गैंग के नाम से एक गैंग चलाकर लूट व डकैती जैसे अपराध करते हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। जिले के कांटाफोड़ में पेट्रेाल पंप के पीछे शुक्रवार व शनिवार रात को 6 आरोपी व

चिकित्सकों व पत्रकारों को किया सम्मान

Image
हाटपिपल्या। नगर परिषद द्वारा आयोजित गरीमा मेय शपथ ग्रहण समारोह व सम्मान समारोह में नगर हित में अपनी सेवा प्रदान कर रहे नगर के चिकित्सकों व समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व पत्रकारों का नगर परिषद के द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज जी चौधरी ,जिला बीजेपी अध्यक्ष राजीव जी खंडेलवाल, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ,नगर मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह उदावत, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष कपिल तंवर की उपस्थिति में सभी को पुष्प माला पहनाते हुए वह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।