Posts

देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता,भजनो पर जमकर झूमें श्रद्धालु , कृषि मंत्री कमल पटेल भी हुए शामिल

Image
सीहोर (रायसिंग मालवीय) मानस भवन में सुन्दरकाण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में महिला मण्डलीयों ने भी दी सुंदर भजनो की प्रस्तुति,शाजापुर की मण्डली विजेता तो भोपाल की मण्डली रही उपविजेता आष्टा -मानस सम्मेलन के तीसरे दिन मंगलवार की रात्रि को आयोजन स्थल मानस भवन में सुन्दरकाण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में भोपाल,सीहोर, शाजापुर, शुजालपुर, इच्छावर, कोठरी, बदलपुर, बफापुर की सुन्दरकाण्ड मण्डलीयों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया! सुंदरकांड प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र भजनो पर महिला मंडल की शानदार प्रस्तुति रही । मानस सम्मलेन समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को शाम 7 बजे से संगीतमय सुंदरकांड प्रतियोगिता शुरू हुई जो देर रात 2 बजे तक चलती रही । जिसमें बड़ी संख्या में शहर सहित ग्रामीण इलाकों के लोग सुंदरकांड का आंनद लेते रहे! आयोजन समिति अध्यक्ष दिनेश सोनी ने आगे बताया की कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए! वही देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता में दूर दराज से आई 9 भजन मण्डलीयों ने हिस्सा लिया था! इसके बाद परिणाम

महिला से छेड़छाड़ करके मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास।

Image
भारत सागर न्यूज, मनासा। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा महिला से छेड़छाड़ करके उसकी लज्जा भंग करके उसके साथ मारपीट करते हुवे जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी इंदरसिंह पिता बिहारी बंजारा, उम्र-50 वर्ष, निवासी-झिकरियारूण्डी ब्लॉक मालाहेड़ा, मनासा, जिला नीमच को धारा 354 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड, धारा 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 01 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड एवं धारा 323 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 06 माह के सश्रम कारावास व 1000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओ रमेश नावडे़ द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 8 वर्ष पूर्व दिनांक 10.07.2014 दिन के लगभग 12 बजे की होकर थाना मनासा क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झिकरियारूण्डी की हैं। घटना दिनांक को जब पीड़िता आरोपी को पानी देने के लिये घर से बहार आई तो आरोपी ने उसका बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा, जब पीडिता ने उसको मना किया तो आरोपी उसके साथ लात-घूंसो से मारपीट करने लगा, ज

डोडाचूरा व अफीम की तस्करी करने वाले पंजाब के दो तस्करों को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास।

Image
जावद । श्रीमान अनुज कुमार मित्तल, विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985) जावद के द्वारा 4 कट्टों में 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व 300 ग्राम अफीम की तस्करी करने वाले दो आरोपीगण (1) हरप्रीतसिंह पिता पालासिंह, उम्र-22 वर्ष, निवासी-काजला 52 धूरी, थाना व जिला संगरूर (पंजाब) एवं (2) रिखीसिंह उर्फ रिक्कीसिंह पिता जग्गासिंह, उम्र-54 वर्ष, निवासी-ग्राम सारोन थाना व जिला संगरूर (पंजाब) को एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 की धारा 8/15(सी) के अंतर्गत 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,00,000-1,00,000रू. अर्थदण्ड एवं धारा 8/18(सी) के अंतर्गत 03-03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25,000-25,000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया। यह भी पढ़िए - मुख्यमंत्री जी वादा निभाओ..., संविदा शोषण से मुक्त कराओ का नारा लिए संविदा कर्मियों ने निकाली रैली प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के विशेष लोक अभियोजक  सुशील ऐरन द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 20 माह पूर्व दिनांक 01.05.2021 दोपहर के लगभग 2 बजे की सिंगोली-तिलस्वा रोड़ की हैं। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के निरीक्षक

किसान से रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा....!

Image
सरपंच ने दे दी थी एनओसी, सचिव एनओसी के लिए मांग रहा था रिश्वत उज्जैन। महांकाल की नगरी उज्जैन में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत कड़छा के सचिव राकेश सोनगरा को किसान से 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। किसान से एनओसी के लिए पौसों की मांग की थी। लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार ने बताया कि किसान विजय जाट ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि खेत को समतल कराने के लिए उसका एग्रीमेंट ठेकेदार से हुआ था। जिसकी एनओसी सरपंच से उन्होंने प्राप्त कर ली थी, लेकिन सचिव राकेश सोनगरा एनओसी के एवज में 8 हजार रूपए की मांग कर रहा था, फिर 6 हजार रूपए में बात तय हो गई। ग्राम पंचायत कड़छा के सचिव राकेश सोनगरा बुधवार को नरवर कस्बे में पैसे लेने आया। जैसे ही सचिव ने रुपये लिए तो तत्काल लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से रिश्वत के रुपये भी बरामद हुए है। आरोपी सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। यह भी पढ़िए - मुख्यमंत्री जी वादा निभाओ..., संविदा शोषण से मुक्त कराओ का

मुख्यमंत्री जी वादा निभाओ..., संविदा शोषण से मुक्त कराओ का नारा लिए संविदा कर्मियों ने निकाली रैली

Image
देवास।  मुख्यमंत्री जी वादा निभाओ..., संविदा शोषण से मुक्त कराओ का नारा लिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारि यों ने बुधवार को रैली निकाली। जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर एवं एवं सीएचओ संगठन जिलाध्यक्ष हिमांशी सिंह ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की मण्डुक पुष्कर में चल रही हड़ताल के 14वें दिन रैली निकालकर मप्र सरकार को जगाने का प्रयास किया। संविदा के समस्त कर्मचारी हर जोर जुर्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है..., मदहोश प्रशासन होश में आओ..., संविदा नीति लागू करो... आदि नारो के बैनर, पोस्टर हाथों में लिए धरना स्थल से सयाजी द्वार पहुंचे। जहां प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि शासन समय रहते हमारी मांगे नही मानती है तो हमें कठोर कदम उठाना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। शासन क्या हमारी मांगे मरने के बाद पूर्ण करेगी। हमारी दो सूत्रीय मांग नियमित किया जाए। साथ ही बाहर किए स्वास्थ्य कर्मियों को वापस बुलाया जाए। जब तक ये मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक हम यह आंदोलन जारी रहेगा। संविदा कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुरेश शिंदे का समर्थन प्राप्त हुआ। यह भी पढ़ि

हाथ जोड़ो अभियान के तहत विश्वजीत सिंह चौहान ने किया जनसंपर्क

Image
हाटपिपल्या। नगर हाटपिपल्या में आगमी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर हाटपिपलिया में शेलंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में  व विश्वजीत सिंह चौहान प्रदेश चेयरमेन म.प्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क किया।  इस अवसर पर कन्हैयालाल सोनी जी, पार्षद पिंटू जमोडीया, रमाकांत जी गोयल, बंटी गरोठिया, सोनू भेरवे पुर्व पार्षद, प्रकाश जाट, मुकेश मालवीय, पप्पू श्रीनाथ, शांतिलाल  पांचाल, कैलाश सोलंकी, महेश पाटीदार, बृजपाल सिंह राजावत, मदन पांचाल, वीरेंद्र ठाकुर, विजय पाटीदार (गांधी), मुकेश वर्मा, गोलू जाट, पियूष सोलंकी, चतरबुज मिस्त्री, दिनेश लखेरा, कैलाश कौशल, रजत यादव, निमेचन डाबी, आशीष पवार, रवि गुर्जर, सोहन मिस्त्री, ईश्वर पाटीदार, प्रेमचंद सोलंकी, दीपक आदि उपस्थित हुए। यह भी पढ़िए - बाबा रामदेव मंदिर निर्माण के लिए दान किए 10 हजार रूपए

बाबा रामदेव मंदिर निर्माण के लिए दान किए 10 हजार रूपए

Image
   हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया)। हाटपिपलिया के वार्ड क्रमांक 11 राजेंद्र नगर में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर निर्माण के लिए वार्ड के पार्षद पिंटू जमोडिया द्वारा 10 हजार रूपए मंदिर निर्माण के लिए दान की गई एवं वार्ड क्रमांक 11 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों को बैठने के लिए कुर्सी अपने निजी खर्च से वितरित की।  इस अवसर पर पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह राजावत, दूध डेरी डायरेक्टर बाबूलाल जी अजमेरा, युवक नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंटी गरोठीया, गौरी शंकर नागर, शिवाजी वेल्डर, जितेंद्र धोसरीया, पप्पू श्रीनाथ, सुनील धोसरीया, कन्हैया माली, विशल माली सहित सभी वरिष्ठ जन एवं वार्डवासी उपस्थित रहे। यह भी पढ़िए - 20 दिन की उमरा यात्रा के लिए 9 हाजियों का जत्था हाटपिपलिया से मक्का मदीना के लिए हुआ रवाना.....