Posts

बस संचालकों द्वारा साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों से वसूला जा रहा अधिक शुल्क

Image
देवास। शासकीय तुकोज़ीराव पवार नवीन विज्ञान महाविद्यालय का स्थानांतरण भोपाल रोड से मेंढकी धाकड़ में कर दिया गया है, जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगरमंत्री विजय वर्मा ने बताया कि जहां विद्यार्थियों को 8 किमी दूर मेंढक़ी धाकड़ में बने नवीन महाविद्यालय में पढ़ाई के लिए जाना पड़ रहा है। वहीं विद्यार्थियों को जाने व आने के लिए अतिरिक्त भार भी देना पड़ रहा है। नगर निगम द्वारा चलाई जा रही सिटी बस संचालक द्वारा विद्यार्थियों से 20 रूपए जाने व 20 रूपए आने के इस प्रकार 40 रूपए वसूल किए जा रहे है। इस विषय को लेकर अभाविप साइंस कॉलेज इकाई ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि विद्यार्थियों से एक तरफ का किराया 10 रुपए लिया जाए। यदि उक्त मांग शीघ्र पूरी नही होती है तो परिषद द्वारा आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान कॉलेज इकाई अध्यक्ष आयुष मिश्रा एवं मंत्री पलक मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे।

बयान दर्ज करने के बहाने प्रधान आरक्षक ने किया महिला के साथ कुकर्म, पुलिस का नाम खराब करने वाले को मिली ऐसी सजा ! On the pretext of recording the statement, the head constable misbehaved with the woman, the one who maligned the name of the police got such punishment!

Image
प्रधान आरक्षक ने किया था महिला के साथ बलात्कार, अब मिला 10 वर्ष का सश्रम कठोर कारावास ....  भारत सागर न्यूज, नीमच। सत्र न्यायाधीश, श्री सुशांत हुद्दार, नीमच द्वारा महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी भरत पिता सोहनलाल घावरी, उम्र-50 वर्ष, निवासी-28 पुरानी नगर पालिका, जिला नीमच को धारा 376(2)(ए) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 5,000रू अर्थदण्ड, धारा 366 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 5 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्ड, धारा 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्ड व धारा 342 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 6 माह का सश्रम कारावास व 500रू अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले अपर लोक अभियोजक श्री ईमरान खान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना 29 जनू 2019 को शाम के लगभग 4 से 7 बजे के बीच थाना नीमच सिटी क्षैत्र में स्थित स्वर्णसागर फार्म हाऊस की हैं। पीडित महिला जिला मंदसौर में रहती हैं तथा उसका विवाह नीमच में हुआ था। पीडिता को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था, जिस कारण पीडिता ने वर्ष 20

विवाह होने के बाद ससुराल वालों ने भी किया सहयोग, सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर बेटी ने किया नाम रोशन

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास। अनाज मंडी व्यापारी महेश कुमावत की बेटी मनीषा कुमावत ने अथक परिश्रम के बाद सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को इस नारे को दो परिवारों ने चरितार्थ कर दिया है। महेश कुमावत ने बताया कि उनकी बेटी जब सी.ए. की तैयारी कर रही थी, तभी उसका विवाह हो गया, किंतु ससुराल वालों ने मनीषा की पढ़ाई में सहयोग किया और उन्हीं के प्रोत्साहन की वजह से आज मनीषा सी.ए. बनी है। मनीषा की इस उपलब्धि पर स्नेहीजनों ने बधाई प्रेषित की है। यह एक उदाहरण है कि मायके में जाने के बाद भी अगर बहू को बेटी की तरह रखा जाए तो वह बहुत कुछ कर सकती है  ।     यह भी पढ़ें 👉🏻  किसान के परिवार में अचानक आई खुशियाँ ! एक साथ 3 भाई बहनों को मिला सरकारी नौकरी का मौका !  यह भी पढ़ें 👉🏻  पहली बार किसी बेटी का हुआ पुलिस में चयन, एक वर्ष के लिए गई ट्रेनिंग पर

पहले तो किया अपहरण फिर लालच में तीन युवाओं ने मिलकर बुजुर्ग महिला को ....? युवाओं में से एक महिला की बहन का पौता ! First kidnapped then three youths together in greed to an elderly woman....? Grandson of the sister of one of the youths!

Image
गहनों के लालच में तीन युवाओं ने बुजुर्ग महिला को अगवा कर मार डाला सीहोर  से रायसिंह मालवीय  बुधनी के रेहटी में तीन युवाओं ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रेहटी तहसील के ग्राम दिगबाड़ से 3-4 जनवरी की दरमियानी रात को अचानक गायब हुई 75 वर्षीय बलिया बाई पति हजारीलाल यदुवंशी का हत्यारा उनकी बहन का पौता ही निकला। जेवरों के लालच में बहन के पौते धर्मेंद्र यदुवंशी निवासी बड़ी बाबरी शिवपुर ने अपने गांव के ही दिलीप यदुवंशी उर्फ भूरा उम्र 20 वर्ष, नीलेश यदुवंशी उम्र 27 वर्ष के साथ मिलकर 75 वर्षीय बलिया बाई यदुवंशी को रात में घर से उठाया था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि दिगबाड़ निवासी बुजुर्ग महिला के घर से गायब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद टीमें बनाकर मामले की गहन जांच-पड़ताल की। इसमें सामने आया कि बुजुर्ग महिला को घर से उठाकर कुछ लोग बाबरी नर्मदा नदी की तरफ ले गए। इसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा लगातार नर्मदा नदी के किनारे एवं नदी में वृद्ध महिला की खोज भी की गई।  यह भी पढ़े -  मंदिर दर्शन करने गई मंदबुद्धि महिला के साथ बलात्का

सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद ने मनाया आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस...

Image
हाटपिपलिया । सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस मनाया गया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आचार्य चाणक्य के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं उनके नीतियों के संदर्भ में अपने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के अवसर पर सुरेश शर्मा, मनोज जोशी, राजेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश दुबे, पार्षद विनोद जोशी, आशीष व्यास, विकास जोशी, तेज प्रकाश शर्मा, संतोष तिवारी, अमित व्यास, ओम प्रकाश शर्मा, युवा अध्यक्ष पंडित आर्य भूषण शर्मा, कुंदन शर्मा, चेतन शर्मा, अंकित शर्मा, अभिषेक व्यास, विनय शर्मा आदि उपस्थित थे  ।  

गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराये ट्रक में लगी आग ! मौके बाहर निकले चालक व साथी वरना ....? In order to save the cow, the truck collided with the divider and caught fire.

Image
भारत सागर न्यूज, देवास । अलसुबह एबी रोड चिड़ावद और टोंककलां के बीच पुल पर एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक झारखंड से करीब 25 टन माल जिसमें लोहे से बनी सीट थी, इंदौर की तरफ जा रहा था। करीब सुबह 5ः00 बजे टोंक कला के पास गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर से जा टकराया जिससे ट्रक पलटी खा गया। सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण रहवासी, पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची करीब 6 घंटे के मशक्कत के बाद ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर को गैस कटर से केबिन काटकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल दोनों को देवास जिला चिकित्सालय में भेजा गया हैं, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।  डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई थी और इस दौरान ड्राइवर और क्लिनर दोनों ही ट्रक के कैबिन में बुरी तरह फंसे हुए थे। हालांकि आसपास के किसानों ने उनके स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किये थे और दमकल तथा पुलिस भी समय रहते मौके पर पंहुच गई, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवर रंजीत पिता राजेन्द्र ठाकुर उम्र 30 वर्ष तथा क्लिनर पप्पू पिता ऋषि पासवान, उम्र 26 वर्ष, दोनों ही झारखंड निवासी हैं।  यह भी पढ़े -  मंदिर दर्

मंदिर दर्शन करने गई मंदबुद्धि महिला के साथ बलात्कार !

Image
आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास  नीमच। सत्र न्यायाधीश, नीमच द्वारा 21 वर्षीय मंदबुद्धि महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी मुकेश पिता मुरली बावरी, उम्र-35 वर्ष, निवासी सावन, नीमच को धारा 376(2)(जे) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 5,000रू अर्थदण्ड, धारा 376(2)(एल) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 5000रू अर्थदण्ड व धारा 341 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 15 दिवस के कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।       प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले अपर लोक अभियोजक ईमरान खान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना अक्टुबर 2017 में शाम के लगभग 7 बजे की थाना नीमच सिटी क्षैत्र की हैं। घटना दिनांक को 21 वर्षीय मंदबुद्धि पीडिता मंदिर दर्शन करने गई थी, जो बहुत देर तक वापस नहीं आई तो पीडिता के परिवार के सदस्यों द्वारा उसकी तलाश करते हुए बीस भुजा माता मंदिर के पास पहुंचे जहॉ पीडिता के चिल्लाने की आवाज आई तो पास के खेत में जाकर देखा तो आरोपी पीडिता के साथ बलात्कार कर रहा हैं। पीडिता के परिवार के सदस्यों द्वारा आरोपी के कब्जे से पीडिता को बचा