Posts

बेहतर प्रदर्शन करें,कुछ नया सीखने के लिए खेलेंगे तो आपकी जीत पक्की- यादव !

Image
स्केटिंग खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना देवास। जिला रोलर स्केट्स सेक्रेटरी संदीप जाधव ने बताया की रोलर स्केट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 27 अप्रैल से 2 मई 2023 तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता मोहाली (चंडीगढ़) में आयोजित जा रही है। प्रतियोगिता हेतु देवास में स्केटिंग खिलाडिय़ों का चयन किया गया। सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज ट्रेन से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।इस अवसर पर चेतन राठौड़ सेकेट्री प्रेस क्लब देवास, हेमेंद्र निगम (काकू), मेहता, पवन यादव रोलर बास्केटबॉल सेक्रेटरी, संदीप जाधव जिला रोलर स्केट्स सेक्रटरी ने स्टेशन पहुँच कर खिलाडिय़ों को मोटिवेट किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतियोगिता में टीम का प्रतिनिधित्व कोच तन्मय मेहता देवास जिला सह सचिव व किरण राठौर मैनेजर  रहेंगी। इस खबर को पढ़े -  देवास में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए निकाली गई वाहन रैली ! इस खबर को पढ़े -  देवास नर्सिंग कालेज में विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित !

मास्टर माइंड अबेकस का 15वां दीक्षांत समारोह संपन्न !

Image
देवास।  डॉ. पोरवाल मास्टर माइंड अबेकस जो कि पिछले 18 वर्षों से बच्चों के मानसिक विकास में वृद्धि में सहायक क्लासेस को संचालित कर रही है द्वारा 15 वां दीक्षांत समारोह स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया। कार्यक्रम में 94 विद्यार्थियों जिन्होंने अपना मानसिक गणित आधारित अबेकस का कोर्स पूर्ण किया है। उन बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों ने पारंपरिक पगड़ी एवं उत्तरा धारण किया हुआ था। साथ ही शहर में बच्चों की मानसिक दक्षता के परीक्षण हेतु मैथ्स ओलंपियाड भी आयोजित किया गया था। उसके भी 10 हजार रुपए नगद पुरस्कार विद्यार्थियों को वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, नगर निगम सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, गुरु चरण सिंह सलूजा, अजय जी गुप्ता, भजन सम्राट द्वारका मंत्री, डॉ नीरज,संध्या खरे, डॉक्टर चेतन गुप्ता, राजेंद्र संघवी सहित लगभग बड़ी संख्या में गणमान्य जनों की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम हुआ। जिसमें विद्यार्थिय

श्री कृ.प. शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति गठित !

Image
देवास।  विधायक गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन में समिति अध्यक्ष मनीष पारीक ने महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति का गठन किया। जनभागीदारी समिति में राजेश खत्री, राधेश्याम सोनी, विशाल अग्रवाल, नवीन सिंह सोलंकी, गिरीश अग्रवाल, धर्मेन्द्र सोनी, सुमेर सिंह जादौन, अरविन्द महाजन, महेश मीठे, अजीत सिंह पंवार, प्रेम चावड़ा, संजय शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह झाला, लोकेन्द्र शुक्ला, संतोष पंचोली, विजय बाथम, प्रो. संजय घाडगे, डॉ. दीप्ति बदले, गुरुचरण चौधरी, मीना भवालकर, आर. के. मराठा, संग्राम सिंह साठे, हिमांशु राजोले, संकेत राय आदि गणमान्य लोगों को दायित्व सौंपा गया। गठन पर सदस्यों को ओम जोशी  मिलिंद्र सोलंकी, विशाल शिंदे, नयन कानूनगो, अजय देशमुख, आनंद गुप्ता ने बधाई दी। इस खबर को पढ़े -  देवास में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए निकाली गई वाहन रैली ! इस खबर को पढ़े -  देवास नर्सिंग कालेज में विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित !

राष्‍ट्रीय क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी के मामलो में कमी लाने पर देवास जिले को मिला रजत पदक !

Image
राजभवन भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल ने कलेक्टर श्री गुप्ता को रजत पदक और प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित देवास 25 अप्रैल 2023 -  राष्‍ट्रीय क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी के मामलो में कमी लाने पर देवास जिले को रजत पदक मिला है। राजभवन भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्रसिंह सिसोदिया द्वारा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता को रजत पदक और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा, डीटीओ डॉ शिवेंद्र मिश्रा उपस्थित थे।सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य है। विगत दिनों देवास जिले का सब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए राज्य स्तर पर चयन किया गया। टीबी मुक्त भारत मिशन के अंतर्गत देवास जिले की सब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए विगत दिनों 10 टीमों द्वारा क्षय रोग सर्वे कार्य किया गया। सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा ने बत

देवास में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए निकाली गई वाहन रैली !

Image
देवास 25 अप्रैल 2023 - मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए देवास में वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली को एसडीएम श्री प्रदीप सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्‍टर कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई संयाजी द्वार पहॅुची। जहॉं रैली का समापन किया गया।   जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल ने रैली संबोधित करते हुए बताया कि योजना अंतर्गत मध्‍यप्रदेश की 23 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं को लाभ मिलेगा। प्रत्‍येक पात्र महिला को 01 हजार रूपये प्रतिमाह आधार लिंक्‍ड डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में जमा की जायेगी। रैली में महिलाओं ने बढचढ कर भाग लिया, रैली लगभग 200 वाहनों के साथ प्रारंभ हुई।इस अवसर पर सहायक संचालक श्री जे.सी. वर्मा, सहायक संचालक श्रीमती सौदामिनी शिवहरे, सहायक संचालक श्री लवनीत कोरी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती नेहा कलचुरी, परियोजना अधिकारी सुश्री प्रियंका जायसवाल एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। इस खबर को पढ़े -  देवास जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना म

पानी की मोटर चालू करने गए युवक को करंट लगा : करंट लगने से युवक की मौत !

Image
हरदा - जिले में आज सुबह सिराली थाना क्षेत्र के गाँव भटपुरा में एक युवक को करंट लगा जिसे उस युवक की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार कोटवार ओमप्रकाश पिता मोतीलाल पटनारे निवासी भटपुरा बुधवार को सुबह 7 बजे अपने खेत पर बने घर में पानी की मोटर चालू करने गये थे । मोटर चालू करने गये तो उन्हें करंट लगा और वे चिपक गए । परिवार वालो ने देखा तो दौडकर गये और लकड़ी से वायर को हटाया । परिवार वाले उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये । लेकिन वहां पहुचने से पहले ओमप्रकाश की मौत हो गई । डॉक्टर ने ओमप्रकाश को मृत घोषित किया । शव को पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया भेजा । पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । अभी तक ये पता नही चल पाया है कि  करंट पानी की मोटर के स्विच को चालू करने से लगा है या फिर कूलर सुधारने के दौरान। पुलिस का कहना है कि जांच करके करंट लगने की असली वजह का पता चल पाएगा। इस खबर को पढ़े -  देवास नर्सिंग कालेज में विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित ! इस खबर को पढ़े -  डांस, स्पोर्ट्स, रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग का सफलतापूर्वक आयोजन !

देवास नर्सिंग कालेज में विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित !

Image
मलेरिया होने पर मरीज को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत बुखार, सिर दर्द, उल्टी आना, ठंड लगना, थकान होना, चक्कर आना और पेट में दर्द होना मलेरिया के सामान्य लक्षण देवास, 25 अप्रैल 2023 -  विश्व मलेरिया दिवस पर देवास नर्सिंग कालेज में कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यशाला में बताया गया कि जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी वाहक जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इन बीमारियों के बचाव के लिए अधिक से अधिक जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ रश्मि दुबे ने बताया कि मलेरिया मादा मच्छर एनोफिलीज के काटने से होता है। बरसात के मौसम या वातावरण में नमी होने पर मलेरिया के मच्छर पनपने लगते हैं और बीमारी फैलाते हैं। बुखार, सिर दर्द, उल्टी आना, ठंड लगना, थकान होना, चक्कर आना और पेट में दर्द होना मलेरिया के कुछ सामान्य लक्षण हैं। आमतौर पर मलेरिया दो सप्ताह में ठीक हो जाता है, लेकिन बीमारी को नजरअंदाज करना रोगी के लिए जानलेवा हो सकता है।  मलेरिया होने पर मरीज को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। एमपीडब्ल्य