Posts

भारत स्काउट/गाइड जिला संघ देवास द्वारा जल सेवा शिविर प्रारंभ !

Image
देवास।  मध्यप्रदेश भारत स्काउट/ गाइड जिला संघ देवास के सचिव हेमेन्द्र निगम ने बताया की जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला कमिश्नर स्काउट हीरालाल खुशाल सर के निर्देशन में सर्वप्रथम सभी स्काउटर गाइडर शा. उ. मा. वि. नूतन देवास में एकत्रित हुए। जहां वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त विष्णु प्रसाद वर्मा तथा सुरेन्द्र गायधने रेलवे इंजीनियर थे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मंडलोई ने किया व सभी का आभार श्रीमती संगीता वाटसन ने माना इसके पश्चात शा.नूतन उ मा वि देवास से मनोज पटेल जिला संगठन आयुक्त स्काउट के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंची, इसे भी पढ़े -  कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने अपने कार्यालय में बुलाकर आयशा फातिमा को दी बधाई ! जहां पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जल सेवा शिविर का उद्घाटन जिला मुख्य आयुक्त विष्णु प्रसाद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा,स्टेशन मास्टर मनोहरलाल डाबी और आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव आदि अतिथियो द्वारा यात्रियों को शीतल जल

कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने अपने कार्यालय में बुलाकर आयशा फातिमा को दी बधाई !

Image
देवास - रामनगर में रहने वाली आयशा फातिमा ने यूपीएससी की एग्जाम में 184 रन का हासिल की देवास कलेक्टर देवास के रामनगर में रहने वाली आयशा फातिमा ने यूपीएससी की एग्जाम में 184 रन का हासिल की देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने अपने कार्यालय में बुलाकर आयशा को गुलदस्ता भेंट कर बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।  इसे भी पढ़े -  आयशा फातिमा का यूपीएससी में 184 रैंक मिली ! वही कहा कि देवास की बेटियों को भी आयशा से सीख लेना चाहिए पढ़ लिखकर मां-बाप का  नाम  रोशन करना चाहिएअपने कार्यालय में बुलाकर आयशा को गुलदस्ता भेंट कर बधाई हो शुभकामनाएं दी वही कहा कि देवास की बेटियों को भी आयशा से सीख लेना चाहिए पढ़ लिखकर मां-बाप का  नाम  रोशन करना चाहिए।  इसे भी पढ़े -  समर कैंप से खिलाड़ियों की प्रतिभा में होता है निखार- महाराज श्रीमंत विक्रमसिंह पवार ! इसे भी पढ़े -  महाकाल का पूजन और ध्यान अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला होता है - पं. दीपक महाराज !

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर अ.भा. चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज की बैठक सम्पन्न!

Image
देवास।  अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज की बैठक भगवान जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर मेंढकी रोड स्थित कलश गार्डन मे सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष डालचंद कलमोदिया के नेतृत्व में हुई बैठक में समाजजनों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर अपने-अपने विचार रखे। वहीं  20 जून  को निकलने वाली रथयात्रा की तैयारियों पर चर्चा करते हुए रूपरेखा बनाई गई।  इसे भी पढ़े -  महाकाल का पूजन और ध्यान अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला होता है - पं. दीपक महाराज ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह चौधरी, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बहादुर मुकाती, जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र पटेल, गोरवा जनपद अध्यक्ष हुकुम मुकाती, अशोक पटेल चंदाना, हरिद्वार धर्मशाला अध्यक्ष रमेश चंद्र पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश चंद्र पटेल, राजोदा समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर लाल मंडलोई, जिला पंचायत सदस्य शिवम चौधरी, जिला पंचायत सदस्य रविंद्र चौधरी आदि उपस्थित हुए। सभी ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए सफल आयोजन पर चर्चा की। इसे भी पढ़े -  एक और युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत ! Another youn

आयशा फातिमा का यूपीएससी में 184 रैंक मिली !

Image
देवास। स्कूल संचालक रेहाना शेख और नजीरुद्दीन शेख की पुत्री आयशा फातिमा यूपी एससी के  परीक्षा में ऑल इंडिया में 184 रैंक लगने पर बड़ी उपलब्धि अर्जित की की है। लगातार 12 13 घंटे पढ़ाई करने के बाद  इस मुकाम तक पहुंचने पर आयशा फातिमा ने कहा कि  मेरे माता पिता का आशीर्वाद  और मेरी लगन मेहनत और शिद्दत से इस उपलब्धि को अर्जित किया है।  इसे भी पढ़े -  समर कैंप से खिलाड़ियों की प्रतिभा में होता है निखार- महाराज श्रीमंत विक्रमसिंह पवार ! आयशा फातिमा के रामनगर स्थित निवास पर बधाई देने वालों की कतार लगी हुई है। आयशा फातिमा  प्रारंभिक शिक्षा  देवास में रहकर की ओर यूपीएससी परीक्षा भी घर पर रहकर ही की इसके लिए कोई ट्यूशन या कोचिंग ज्वाइन नहीं की। आयशा फातिमा ने 2019 में बी टेक ऑनर्स में ग्रेजुएट करने के बाद सिविल सर्विसेस की परीक्षा  की तैयारी की  जिसमें आज मुझे बड़ी सफलता मिली है।  इसे भी पढ़े -  एक और युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत ! Another young man died after being hit by a train! इसे भी पढ़े -  इटावा निवासी व्यक्ति की संदिग्ध स्थित में मौत, सौतेली माँ पर बेटे ने लगाया आरोप, महिला बोली मुझे नहीं

समर कैंप से खिलाड़ियों की प्रतिभा में होता है निखार- महाराज श्रीमंत विक्रमसिंह पवार !

Image
देवास। शहर की विभिन्न खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु नगर निगम द्वारा निःशुल्क समर कैंप 1 से 20 मई तक श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्टस पार्क एबी रोड पर आयोजित किया गया। समापन अवसर पर समर कैंप में शामिल हुए प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराज श्रीमंत विक्रमसिंह पवार उपस्थित थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समर कैंप से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार होता है। देवास में खेल प्रतिभाओं को श्रेष्ठ अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इस प्रकार के अवसर से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने में सहयोग प्राप्त होगा। मैं खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करता हूं। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने उद्बोधन में कहा कि देवास में दो स्पोर्टस पार्क की सौगात विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा देवास शहर को प्राप्त हुई। देवास के खिलाड़ी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर शहर का नाम गौरवान्वित करेंगे। इसे भी पढ़े -  नगर निगम की टीम त्वरित गति से कर रही है सुधार कार्य ! The Municipal Corporation team is doing the improvement work a

महाकाल का पूजन और ध्यान अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला होता है - पं. दीपक महाराज !

Image
रामनगर में कलश यात्रा के साथ श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का शुभारंभ देवास।  रामेश्वर धाम मंदिर एवं समस्त भक्तगणों के सहयोग से रामनगर में मंगलवार से पांच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। 27 मई तक चलने वाली श्री शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस रामनगर स्थित रामेश्वर धाम मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा का विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। व्यासपीठ से इंदौर से पधारे पं. दीपक महाराज ने अमृतमयी शिव महापुराण कथा के महात्म्य से श्रद्धालुओं को जीवन का मर्म समझाया। इसे भी पढ़े -  देवास एबी रोड पर रामाश्रय में श्री राम जी के मंदिर में मनाया 10 वा स्थापना दिवस महोत्सव ! उन्होंने श्रीरामचरित मानस में वर्णित शिव की महिमा को बताते हुए कहा कि जिसके साथ शिव हैं, शक्ति भी उसी के पास होती है। महाकाल का पूजन और ध्यान अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला होता है। उन्होंने शिव पूजन किए जाने की वजह, विधि और पूजन के लिए प्रयोग किए जाने वाले जल, बेलपत्र, धतूरा आदि के बारे में विस्तार पूर्वक

देवास एबी रोड पर रामाश्रय में श्री राम जी के मंदिर में मनाया 10 वा स्थापना दिवस महोत्सव !

Image
स्लग राम मंदिर में मनाया स्थापना दिवस देवास - शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर एबी रोड पर बना श्री राम भगवान का भव्य मंदिर की विशेषता है । यह मंदिर वास्तु के हिसाब से बना हुआ है ।  मंदिर पूरे मार्बल से निर्मित है ।  यह मंदिर देवास के रमेश अग्रवाल ने अपने निजी खर्चे पर अपनी जमीन पर बनवाया है ।  श्री राम जी के मंदिर को आज 10 साल पूर्ण हो गए हैं ।  मंदिर के स्थापना दिवस के रूप में हर साल श्री राम जी के मंदिर में श्री राम जी का अभिषेक पूजन पाठ हवन होता है इसके पश्चात शाम को मंदिर को फूल बंगला एवं विद्युत सज्जा से सजाया जाता है ।   इसे भी पढ़े -  पटवारियों पर की गई कार्यवाही वापस लेने एवं समस्याओं को लेकर पटवारी संघ ने दिया ज्ञापन ! Patwari Sangh gave a memorandum regarding the withdrawal of the action taken on the Patwaris and the problems! चारों तरफ लाइट लगाई जाती है शाम को भजन संध्या के साथ ही श्री राम जी के गुणगान गाए जाते हैं ।  इसके पश्चात भोजन प्रसादी भंडारे के रूप में आयोजन होता है ।  विगत 10 वर्षों से यहां पर पूजन पाठ एवं भजन भंडारा नियमित होता है ।  हजारों की संख्या में प्रभु श्री राम क