Posts

10 जून को जबलपुर से होगा लाडली बहना का लाईव प्रसारण ! Ladli Bahna will be telecast live from Jabalpur on 10th June!

Image
लाईव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री करेगें लाडली बहनो को संबोधित ! देवास मे भी होगा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण ! देवास। मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की महत्कांक्षी लाडली बहना योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राही बहनो को प्रतिमाह मिलने वाली 1 हजार की राशि के स्वीकृति प्रमाण पत्रो का वितरण 10 जून शनिवार को उनके वार्ड क्षेत्रो मे ही किया जावेगा। जिसके अन्तर्गत 10 जून को वार्ड 1 मे शासकीय विद्यालय बिलावली, वार्ड 2 मे सतपुडा ऐकेडमी आवास नगर, वार्ड 3 एवं 4 मे कम्युनिटी हाल आवास नगर, वार्ड 5 मे एसजीएम स्कुल, वार्ड 6, एवं 8 मे जीडीसी कॉलेज ईटावा, वार्ड 9 मे त्रिभुवन कॉलेज, वार्ड 10 एवं 11 मे ज्ञानसागर स्कुल मुखर्जी नगर, वार्ड 12 एवं 13 मे कुमकुम गार्डन मुखर्जी नगर, वार्ड 14 एवं 15 मे शासकीय स्कुल अमोना, वार्ड 16 एवं 17 मे शासकीय स्कुल संजय नगर, वार्ड 18 मे मन्नत गार्डन गॉधी चौक बावडिया, वार्ड 19 एवं 20 मे जीतमल गार्डन, वार्ड 21, 24 एवं 25 मे किंगजार्ज स्कुल, वार्ड 22 मे सरस्वती ज्ञानपीठ स्कुल, वार्ड 23, 26, 37, 38 एवं 39 मे मल्हार स्मृति मंदिर ऑडिटोरियम, वार्ड 27 एवं 28 मे नूतन स्कुल

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृत फार्मो का किया वितरण !

Image
देवास।  मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत स्वीकृत फॉर्म का वितरण वार्ड क्रमांक 23 कालानी बाग आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व पार्षद पूर्णिमा खंडेलवाल व क्षेत्रीय पार्षद आलोक साहू के मुख्य अतिथि में किया गया। इसे भी पढ़े -  नेपाल से स्वर्ण पदक जीतकर आई खिलाड़ी मानवी बैरागी का किया सम्मान ! इस अवसर पर जगदीश पंवार,,कुसुम नवगोत्री,प्रमिला चौधरी,देवेंद्र नवगोत्री,मनोज डोंडिया,प्रतिक सोलंकी,संतोष श्रीवास्तव,अंशुल चौधरी,अनमोल साहू एवं वार्ड की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  एवं सहायिका उपस्थित  थे। फार्म स्वीकृति पर सभी लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसे भी पढ़े -  वार्ड 9 में लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किए ! इसे भी पढ़े -  अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत ! इसे भी पढ़े -  देवास ज़िले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत एक दिवसीय रीफ़्रेशर कार्यशाला हुई आयोजित !

नेपाल से स्वर्ण पदक जीतकर आई खिलाड़ी मानवी बैरागी का किया सम्मान !

Image
देवास।   नेपाल के काठमांडू मे संपन्न हुई अंतर्राष्ट्रीय स्पीड स्केटिंग, रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देवास एवं भारत का नाम रोशन कर स्वर्ण पदक जीतकर आई खिलाड़ी मानवी बैरागी का भाजपा महाराजा मंडल नगर उपाध्यक्ष सुरेश सिलोदिया मित्र मंडल द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। साथ ही सम्मान स्वरूप रोलर स्केट्स भेंटकर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर योगेश शर्मा (नगर मंत्री जूनियर मंडल भाजपा), सुरेश व्यास, रविन्द्र जीनवाल, अनिल नगर, आनंद शर्मा, रितेश वर्मा, दक्षेश राणा, मुकेश चौधरी, अर्जुन प्रजापति, सुरेश प्रजापत, कमल ठेकेदार, विशाल जाधव, अरविंद धोनी, विजय चौहान आदि सदस्यों ने स्वागत किया। उक्त जानकारी हर्ष सिलोदिया ने दी। इसे भी पढ़े -  वार्ड 9 में लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किए ! इसे भी पढ़े -  अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत ! इसे भी पढ़े -  देवास ज़िले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत एक दिवसीय रीफ़्रेशर कार्यशाला हुई आयोजित !

वार्ड 9 में लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किए !

Image
देवास।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 9 में किया गया। भाजपा जूनियर मण्डल उपाध्यक्ष अशोक झीनीवाल ने बताया कि वार्ड क्रं. 9 रानी बाग स्थित दुर्गेश्वरी मंदिर प्रांगण में लाडली बहना योजना के स्वीकृत प्रमाण पत्र करीबन 60 महिलाओं को वार्ड पार्षद पं. दीपेश कानूनगो, जूनियर मण्डल कार्यालय मंत्री संजय राखे, मनोज पटेल, घनश्याम कटारिया, बाबू बंजारे एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी की उपस्थिति में वितरित किए गए।  इसे भी पढ़े -  निगम का सफाई कर्मचारी पहुंचा महापौर जनसुनवाई में, चक्कर लगाने के बाद भी नही मिल रही पीएफ राशि ! साथ ही योजना संबंधित जानकारी महिलाओं देते हुए बताया कि जो महिलाएं छूट गई है उन पात्र लाडली बहनो को स्वीकृति प्रमाण पत्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दिए जायेंगे। जिन लाडली बहनों के खातो मे शासन द्वारा एक रुपये की राशि चेकिंग हेतु डाली गई है उनके खातों में शीघ्र शासन द्वारा योजना की स्वीकृत राशि डाली जाएगी। इसे भी पढ़े -  कौशल में दक्षता से ही समग्र विकास संभव है- गरिमा जुलानिया ! A

रेल दुर्घटना के मृतकों को युवक कांग्रेस ने कैण्डल जलाकर दी श्रद्धांजलि !

Image
देवास।  भारतीय युवक कांग्रेस ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कैण्डल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पंकज वर्मा के नेतृत्व में सयाजीद्वार स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समीप आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रेल दुर्घटना के मृतकों एवं नवनिर्मित ब्रिज पर हादसे का शिकार हुए पुलिस जवान के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए दो मिनिट का मौन रख एवं कैण्डल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  इसे भी पढ़े -  अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत ! इस दौरान जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर ठा. जयसिंह, शौकत हुसैन, नजर शेख मामू, मनोज हेतावल, युकां जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़, लुकमान अली, संतोष मोदी, डॉ. रितेश शर्मा, संदीप चौधरी, अखिलेश मल्होत्रा, साधना प्रजापति, तनवीर भाई, मुकेश झारेवाला, चिंटू धारू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस एवं राहगिरों ने मृतकों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसे भी पढ़े -  देवास ज़िले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत एक दिवसीय रीफ़्रेशर कार्यशाला हुई आयोजि

अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत !

Image
गौ सेवकों ने किया अंतिम संस्कार  देवास। श्री कुबेर राज गौ सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष सचिन प्रजापति ने बताया कि हमें सूचना मिली कि किसी अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मार दी है जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। इसके पश्चात गौ सेवकों ने विधि विधान से गाय का अंतिम संस्कार किया। प्रजापति ने मीडिया के माध्यम से नगर निगम से मांग की है कि इस प्रकार की घटना होने पर निगम की ओर से जेसीबी उपलब्ध करायी जाए तथा गायों के अंतिम संस्कार के लिए शासकीय भूमि उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर हम जल्द ही जिलाधीश से मुलाकात करेंगे।  इसे भी पढ़े -  देवास ज़िले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत एक दिवसीय रीफ़्रेशर कार्यशाला हुई आयोजित ! इस अवसर पर मीडिया प्रभारी जीवन पांचाल, जिला संयोजक संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री गोलू प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष राहुल दायमा, जि़ला सचिव पियूष बैरागी, सोनू प्रजापति, गोतम प्रजापति आदि उपस्थित थे। इसे भी पढ़े -  खेल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर वॉलीबॉल खिलाड़ी अक्षत शर्मा ने किया देवास का नाम रोशन ! इसे भी पढ़े -  निगम का सफाई कर्मचारी पहुंचा महापौर जनसुनवाई में, चक्कर लगाने के ब

देवास ज़िले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत एक दिवसीय रीफ़्रेशर कार्यशाला हुई आयोजित !

Image
देवास - देवास ज़िले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत एक दिवसीय रीफ़्रेशर कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत की रिसोर्स सेंटर विभावरी संस्था द्वारा आयोजित की गयी। कार्यशाला का शुभारंभ जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार से पधारे विशेष अतिथि अपर सचिव  संतोष कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देशय पूर्व में संपन्न जल जीवन मिशन प्रशिक्षण का फ़ॉलोअप करना और प्रशिक्षण के बाद इस के लिए की गई कोशिशों और अनुभवों को जानना तो है ही साथ ही साथ इस कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु समन्वय और मार्गदर्शन करना भी है। इसे भी पढ़े -  खेल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर वॉलीबॉल खिलाड़ी अक्षत शर्मा ने किया देवास का नाम रोशन !      कार्यशाला में जल जीवन मिशन के विजन मिशन और गतिविधियों पर एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से चर्चा हुई।  तत्पश्चात् प्रतिभागियों ने ग्रामवार समूह चर्चा करके हर घर जल कार्यक्रम के सफल संचालन और रखरखाव के लिए किए गए प्रयासों का दस्तावेज़ीकरण किया और उसकी प्रस्तुति की। कार्यशाला में 9 ग्रामों से आये 52 प्रत